Loading

07 February 2017



विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता सम्पन्न

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव घुकांवाली से हैप्पी सिंह ने गीत मैं फैन भगत सिंह दा, जंडवाला के जश्न सिंह ने गीत किन्ने डॉलर कमाये बाकी सारे पूछदे, रोटी खाहदी है के नहीं कल्ली मां पूछदी, पन्नीवाला मोटा से विजय लक्ष्मी ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी कुर्बानी, पन्नीवाला मोटा से सुनील ने गीत कच्ची छल्ली कदे ना पटिये पर दिलकश नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर पूजा ने हरियाणवी डांस तथा राजबीर ने छल्ला सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
ओढ़ां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खंड ओढ़ां के 37 गांवों के विशेष आवश्यकता वाले सभी बच्चों ने भाग लिया।
 रावमावि ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन ने मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए विशेष बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश अन्य प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकते वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर न केवल स्वयं को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सकते हैं बल्कि आकर्षक उपहार के हकदार भी बन सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष अध्यापक देशराज और रचना, महावीर मल्हान, संदीप अरोड़ा, सरदूल सिंह, बूटा सिंह, सुशील सारस्वत, रिछपाल और हेमराज अरोड़ा सहित अन्यों ने सार्थक सहयोग दिया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव घुकांवाली से हैप्पी सिंह ने गीत मैं फैन भगत सिंह दा, जंडवाला के जश्न सिंह ने गीत किन्ने डॉलर कमाये बाकी सारे पूछदे, रोटी खाहदी है के नहीं कल्ली मां पूछदी, पन्नीवाला मोटा से विजय लक्ष्मी ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी कुर्बानी, पन्नीवाला मोटा से सुनील ने गीत कच्ची छल्ली कदे ना पटिये पर दिलकश नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर पूजा ने हरियाणवी डांस तथा राजबीर ने छल्ला सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित सुशील कुमार, रिछपाल गोदारा और सरोज रानी आदि के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ख्योवाली से मनीषा प्रथम, टप्पी से दीपिका द्वितीय एवं रोहिडांवाली से हरदीप तृतीय, एकल गीत में कक्षा छठी से आठवीं तक में राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली से हैप्पी प्रथम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोटा से विजयलक्ष्मी द्वितीय एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय जंडवाला जाटान से जश्न तृतीय, एकल गीत के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली से शेर सिंह प्रथम और उसी विद्यालय की लवली द्वितीय तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक समूहगान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली से अभिषेक ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार कक्षा पहली से पांचवीं तक सोलो डांस में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हस्सू से सर्वजोत प्रथम एवं चकेरियां से पूजा द्वितीय, कक्षा छठी से आठवीं तक एकल नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा से सुनील प्रथम, मिठडी से जसप्रीत द्वितीय एवं मिठडी से ही हर्षमीत तृतीय, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक एकल नृत्य में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां से सुशीला प्रथम तथा संदीप द्वितीय स्थान पर रहे।

बीएड व डीएड की छात्राध्यापिकाओं का इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप शुरू

जिला संगठन आयुक्त कमलजीत शर्मा ने बताया कि सन 1913 में प. श्रीराम वाजपेयी ने शाहजहांपुर में भारतीय बच्चों के लिये स्काउटों का स्वतंत्र दल खोला तथा 1916 में पूना में लड़कियों को पहली बार गर्ल स्काउट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 

ओढ़ां


माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में हरियाणा स्टेट भारत स्काउटस एंड गाइडस सिरसा की टीम द्वारा जिला संगठन आयुक्त कमलजीत शर्मा के निर्देशन में बीएड व डीएड की छात्राध्यापिकाओं के इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप का शुभारंभ मंगलवार को हुआ जिसमें महाविद्यालय की 160 छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि स्काउटस एंड गाइडस संगठन विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने की पाठशाला है जिसके माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है।
जिला संगठन आयुक्त कमलजीत शर्मा ने बताया कि लॉर्ड बेडेन पावेल ने सन 1907 में मात्र 20 बच्चों के साथ बाउन सी नामक टापू पर प्रथम शिविर लगाया था। इसकी सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने इस दिशा में और अधिक उत्साह से काम करना शुरू किया। भारत में 1910 में स्काउटिंग आरंभ होने पर इसमें केवल अंग्रेज और एंग्लो इंडियन बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता था। सन 1913 में प. श्रीराम वाजपेयी ने शाहजहांपुर में भारतीय बच्चों के लिये स्काउटों का स्वतंत्र दल खोला तथा 1916 में पूना में लड़कियों को पहली बार गर्ल स्काउट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा धीरे धीरे यह समस्त विश्व में फैल गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में स्काउटस एंड गाइडस का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस मौके पर डीएड और बीएड की समस्त छात्राध्यापिकाओं सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री ने कहा नोटबंदी के निर्णय का समय सही था क्योंकि अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए भारत की जनता की अंतर्निहित शक्ति को समझने और सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा - कांग्रेस ने लोकतंत्र को वंशवाद के स्तर तक गिरा दिया।
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लोकसभा ने विपक्ष के सभी संशोधनों को नामंजूर करते हुए पारित किया।
  • लोकसभा ने मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक-2017 पारित किया। विधेयक के अनुसार अब मजदूरों को मजदूरी का भुगतान चैक द्वारा या उनके खाते में सीधे किया जाएगा।
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमांइड मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के अमरीकी प्रस्ताव का चीन द्वारा विरोध के मामले को पेईचिंग के साथ उठाया है।
  • अफगानिस्तान में राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए।
  • सौरभ वर्मा ने पटना में सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरूष सिंगल्स खिताब जीता।
-----------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश के लोगों की ताकत पहचानकर राष्ट्र को नई ऊंचाई तक ले जाने का समय आ गया है। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि जनशक्ति में फिर से विश्वास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के कारण ही संभव हुआ है कि गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति भी देश का प्रधानमंत्री बन सका है।
देश के राजनीतिक जीवन में निर्णय की अवस्था में निर्णय प्रक्रिया के भागीदार सबको आह्वान करता हूं कि हम हमारे देश की जनशक्ति को पहचानेउस सामर्थ्य को पहचाने। हम भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिएजन आंदोलन की अवधारणा लेते हुए एक सकारात्मक माहौल बनाकर के देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे है।
विमुद्रीकरण की चर्चा करते हुए प्रधानमत्री ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय का समय सही थाउस समय अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी। उन्होंने कहा सरकार हमेशा इस पर चर्चा के लिए तैयार थी लेकिन विपक्ष हमेशा टेलिविजन बाइट्स में उलझा रहा और बहस में रूचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी चीज को चुनावी चश्मे से नहीं देखतीराष्ट्रहित सर्वोपरि होता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट को समाप्त कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि विमुद्रीकरण देश को स्वच्छ करने का निर्णय था।
अब इनकम टेक्स ऑफिसर को कहीं जाना नहीं हैसिर्फ एसएमएस करके पूछना है कि जरा बताईडिटेल क्या है। आप देखिए कि किसी भी प्रकार का अफसरशाही के बिनाजिसको भी मुख्यधारा में आना है उसके लिए एक अवसर प्राप्त हो चुका है और मैं मानता हूं कि इससे बहुत क्लीन इंडियाजैसे स्वच्छ भारत का मेरा अभियान चल रहा हैवैसा ही आर्थिक जीवन में स्वच्छ भारत अभियान भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि 1975 से 1977 के दौरान लोकतंत्र गंभीर खतरे में पड़ गया था। विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और समाचार पत्रों की जबान बंद कर दी गई थी।
बहुत बड़ी कृपा करी आपने इस देश पर लोकतंत्र परइतने महान लोग उस पार्टी लोकतंत्र को देश भलीभांति जानता है। पूरा लोकतंत्र एक परिवार को आहूत कर दिया गया और 75 का कालखंड जब देश पर आपातकाल थोप दिया गया था हिंदुस्तान को खेलखाना बना दिया गया था। देश के गणमान्य वरिष्ठ नेता जयप्रकाश बाबू समेत लाखों लोगों को जेल की सलाखों में बंद कर दिया गया । 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से ऐसे सदस्य सदन में मौजूद हैं जिनका जन्म उनकी तरह स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हुआ था। स्वतंत्रता के आंदोलन में जिन के प्राण न्यौछावर नहीं हुए थे लेकिन अब वे देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह समझती रही कि देश की स्वतंत्रता का मतलब एक परिवार है और यही समस्या की जड़ है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से पूछा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में 1988 में पारित हुआ बेनामी सम्पत्ति रोकथाम कानून 26 वर्षों तक अधिसूचित क्यों नहीं किया गया। श्री मोदी ने कहा कि अब सभी को देश के विकास में योगदान करना चाहिए और इसको नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहिए।
लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के विचार पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पर जरूर सोचना चाहिए।
आज हर वर्ष पांच-सात राज्यों में चुनाव होते ही रहते हैं। एक करोड़ से ज्यादा सरकारी मुलाजिम कभी न कभी चुनावों में लगे रहते हैं। हमारे अध्यापकोंप्रध्यापकों को चुनाव के काम में जाना पड़ता है। हमारे भविष्य की पीढ़ी को नुकसान हो रहा हैबार-बार चुनाव के कारण हो रहा है और उसके कारण खर्च में भी बहुमत बड़ी वृद्धि हो रही है और इसलिए इस समस्या का समाधान हमने खोजना होगा।  
श्री मोदी ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि कुछ लोगों ने स्वच्छता को भी एक राजनीतिक मुद्दा भी बनाया है। उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।
-----------------------------------
सदन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था। धन्यवाद प्रस्ताव पर्यटन मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने पेश किया था। भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह ने इसका समर्थन किया।
-----------------------------------
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आगे शुरू हुई।
चर्चा शुरू करते हुए भारतीय जनता पार्टी के रामकुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रशंसनीय और ऐतिहासिक है। आम बजट में रेल बजट शामिल करने का फैसला अभिभाषण की एक विशेषता है।
चर्चा में राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता और कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने भाग लिया। चर्चा जारी है।
-----------------------------------
लोकसभा ने आज मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया। विधेयक के अनुसार मालिक अब मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान चेक द्वारा या उनके खाते में सीधे डाल सकते हैं। श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पेश विधेयक पिछले साल 28 दिसंबर को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा। विधेयक पर बोलते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि नये विधेयक से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का शोषण रोकने में मदद मिलेगी और उनके बैंक खाते में पूरा वेतन आयेगा। चर्चा शुरू करते हुए रेवोलेशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनकेप्रेमचन्द्रन ने अध्यादेश जारी किये जाने की आलोचना की।
चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के वीरेन्द्र कुमार और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भाग लिया।
-----------------------------------
लोकसभा ने आज विशेष बैंक नोट दायित्व समाप्ति विधेयक 2017 पर चर्चा शुरू की। विधेयक के अनुसार पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों को रखनेदूसरों को देने और प्राप्त करने को अपराध माना गया है। विधेयक से पिछले साल नवम्बर में बंद किये गये नोटों के भुगतान से सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक का दायित्व भी खत्म हो जाएगा। विधेयक पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अवैध घोषित नोटों को रखने को अपराध बनाने का उद्देश्   ऐसे नोटों को समानांतर अर्थव्यवस्था के लिए इस्तेमाल होने से रोकना है। यह विधेयक पिछले साल 30 नवम्बर को जारी अध्यादेश का स्थान लेगाजिसमें 10 से अधिक पुराने नोट रखने पर नोट के मूल्य के पांच गुना या दस हजार रुपये में से जो भी अधिक होजुर्माना लगाने का प्रावधान था। 
-----------------------------------
अफगानिस्तान में राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक बम विस्फोट में कम से कम 20लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उच्चतम न्यायालय के कर्मचारियों को उस समय निशाना बनाया जब कार्य समाप्त कर वे कार्यालय से निकल रहे थे। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले अफगानिस्तान में हाल ही के महीनों में तालिबान और अन्य आतंकवादियों ने कई बडे बम विस्फोट किए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अफगानिस्तान में ऐसे हमलों में नागरिकों के मारे जाने की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2016 में तीन हजार 498 नागरिक मारे गए थे।
-----------------------------------
भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के पाकिस्तानी मास्टरमांइड और जैश--मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के अमरीकी प्रस्ताव का चीन द्वारा विरोध करने के मामले को उसके साथ उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में मीडिया के प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी पी टी आई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमरीका ने भारत के साथ विचार-विमर्श कर ब्रिटेन और फ्रांस के सहयोग से पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 में प्रस्ताव पेश किया था। चीन ने पिछले दिसंबर में भी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव पर रोडा अटकाया था।
-----------------------------------
निर्वाचन आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लोगों से किसी अन्य पार्टी से धन लेकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के उनके कथित वक्तव्य के लिए आज फिर से नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे बृहस्पतिवार दोपहर तक जवाब देने को कहा है। इससे पहले आयोग के पहले नोटिस का जवाब देते हुए श्री पर्रिकर ने कहा था कि उनके शब्दों को गलत तरीके से लिया गया है। श्री पर्रिकर ने गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके भाषण से सम्बद्ध सीडी की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठायालेकिन आयोग ने श्री पर्रिकर के जवाब को खारिज कर दिया और कहा कि सीडी वास्तविक है।
-----------------------------------
मणिपुर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 60 सदस्यों की विधानसभा में 38 सीटों के पहले चरण का मतदान अगले महीने की चार तारीख को होगा। 14 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं तथा 18 फरवरी तक  नाम वापस लिए जा सकते हैं। मणिपुर विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान आठ मार्च को होगा।
-----------------------------------
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी पहले ही 58 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। 
-----------------------------------
ऑल इंडिया अन्ना डी एम के नेता पी एच पांडियन ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर संदेह प्रकट किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जयललिता के पोएस गार्डन आवास पर झगड़ा हुआ था जिसमें उन्हें धक्का दिया गया और वे गिर गई थीं। चेन्नई में संवाददाता सम्मेलन में पांडियन ने जयललिता की निकट सहयोगी वी के ससिकला को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने के निर्णय का विरोध किया। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पांडियन ने अस्पताल में जयललिता के निधन की परिस्थितियों की जांच कराने की मांग की। तबीयत खराब होने के बाद जयललिता को पिछले साल 22 सितंबर को चेन्नई में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया था।
-----------------------------------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
वरिष् भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मथुरा की एक रैली में अखिलेश की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि इसकेकार्यकाल में प्रदेश में लूटहत्या और दंगे की वारदातें सबसे अधिक संख्या में हुई हैं और लोग अब बदलाव चाहते हैं।
वही मायावती ने गाजीबाद में अपनी चुनावी सभा में सपा और भाजपा दोनों पर प्रहार किया।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम को संयुक्‍त रूप से संबोधित करते हुए कहाकि मोदी सरकार ने लोगों से किया हुआ अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया।
इस वक्‍त पूरा उत्‍तर प्रदेश चुनाव के चटक रंग में रंग लगाया महसूस होता हैक्योंकि अब लोग सिर्फ चौराहोंऔर नुक्‍कड़ों पर ही चुनावी चर्चा में नहीं व्‍यस्‍त हैंबल्कि इसका असर सोशल मीडिया पर भी साफ दिखाईपड़ता है। मिराजुदीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----------------------------------
उत्तराखंड में राज्य विधानसभा चुनावों के सिलसिले में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक प्रचार में जुटे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्मंत्री हरीश रावत ने कुमांऊ क्षेत्र में कई स्थानों पर रोड शो और जनसभाएं कीं।
-----------------------------------
सौरभ वर्मा ने 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। पटना में आज फाइनल में सौरभ ने लक्ष्य सेन को हराया। महिला वर्ग में रितुपर्णा दास ने रेशमा कार्तिक को हराकर खिताब अपने नाम किया। अर्पणा बालन और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी महिला डबल्स में चैंपियन बनी।

13 को ओढ़ां व 16 फरवरी को डिंग में डिजी बसंत मेला

सिरसा, 7 फरवरी। आगामी 13 फरवरी 2017 को ओढ़ां व 16 फरवरी 2017 को डिंग में डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। इन बसंत मेलों की तैयारियों हेतु उपमंडल अधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 8 फरवरी को 11 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा न. 63 में विभिन्न अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे इस बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

गोरीवाला में डिजी बसंत मेला 2017 आयोजित 

गोरीवाला, 7 फरवरी। आज जिला के गांव गोरीवाला के स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई ताकि लोग अधिक से अधिक इन योजनाओं को व्याप्त स्तर पर लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों से उनकी योजनाओं से संबंधित जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।
 इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।


 इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने,




 एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी गई।



आज के इस मेले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें भंगड़ा, गतका प्रदर्शन, हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, एक्शन सांग, कोरियोग्राफी आदि प्रस्तुत किए गए। इस मेले को देखने के लिए महिलाओं का हजुम उमड़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत की, जिनके बोल 'हम घर-घर में इंकलाब जलाना चाहते हैं तथा हरियावी  नृत्य 'आज्या बहु आंगणे मैं, कांगणा सजै, बैटया तै भी प्यारी लागै, ला ल्यू गलै
। इसी प्रकार इंटरनेशनल अकेडमी दमदमा साहिब के छात्रों ने गतका प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सेंट जोशन स्कूल डबवाली के बच्चों ने एक्शन सांग 'दुनियां में सबसे प्यारा मेरा इंडिया तथा एमपी कॉलेज डबवाली की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य 'आई रे सखी, गलियारा सज्या, भाती आवंगे, चुंदड़ ल्यावंगै


'
 की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली के बच्चों ने भंगड़ा प्रस्तुत किया जिसके बोल 'सच श्याणे बोल गए, तेन्न रंग नईयों लबणें


'
 तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल गोरीवाला की छात्राओं ने 'जोगियां वे जोगियां, कोई विषयर नाग लड़ा गया

'
 गिद्दा प्रस्तुत किया।
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली ने गिद्दा 'जागो आईया वे जागो आईया

'
 प्रस्तुत किया। रवि कुमार की ढोल पार्टी ने कच्ची घोड़ी पर आधारित ढोल बजा कर अपनी प्रस्तुति दी। इंटरनेशनल अकेडमी दमदमा साहिब की गतका टीम को उपायुक्त ने 2100 रुपये तथा एसडीएम डबवाली ने 1100 रुपये की राशि ईनाम के तौर पर दी।
इस अवसर पर एसडीएम डा. संगीता तेत्रवाल ने उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में उपमंडल अधिकारी ना. डबवाली, तहसील कार्यालय डबवाली, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, नेकी की दीवार, फैफेड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, स्टैट बैंक ऑफ पटियाला, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, नेहरु ग्रुप संस्था, शिक्षा विभाग, नेवा कंपनी सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं।

 विभिन्न स्कूलों की विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। मिट्टी के बर्तन बनाने की कला भी दर्शाई गई जिसको उपायुक्त ने बड़ी उत्सुकता से देखा और सराहना की।
इस अवसर पर रामधन प्रेमी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैंकड़ों रक्तदानियों ने रक्तदान किया। 
इस मौके पर तहसीलदार श्री वजीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा, तहसीलदार चुनाव श्री चंद्रभान नागपाल, नायब तहसीलदार श्री जगदीश राय, सचिव जिला रैडक्रॉस श्री प्रदुम्र कुमार, सरपंच गोरीवाला श्रीमती कौशल्या देवी, पटवारी श्री पुरुषोत्तम, हिमांशु, सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित भारी संख्या में भारी संख्या में अधिकारीगण, सरपंच, पंच, महिलाएं आदि उपस्थित थी।

संस्कृत गीत गायन में कुरुक्षेत्र की टीम ने लहराया परचम


सिरसा। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में भारत विकास परिषद शाखा सिरसा व संस्कार भारतीय सिरसा के सहसौजन्य में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर दत्त ने की जबकि महिला विकास निगम की चेयरपर्सन रेणु शर्मा हरियाणा संस्कृत अकादमी के सदस्य ऋषिराम व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। सर्वप्रथम भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा इस सामूहिक प्रयास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संस्कार भारती की ओर से जिलाध्यक्ष संजीव शाद ने मंच संचालन के माध्यम से संस्कृत के विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में सिरसा, डबवाली, कालांवाली, भूना, टोहाना, कुरुक्षेत्र आदि से 16 स्कूली टीमों ने भाग लिया।

 निर्णायक मंडल में संगीतकार नरेश शर्मा, संस्कृत विद्वान द्रोण प्रसाद कोइराला शामिल थे। डीएवी स्कूल कुरुक्षेत्र की टीम ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया जबकि डीएवी स्कूल टोहाना की टीम ने दूसरा स्थान पाया। जीआरजी स्कूल सिरसा की टीम तीसरे स्थान पर रही। डीएवी स्कूल सिरसा व नव प्रगति स्कूल डबवाली की टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। एसएस जैन स्कूल सिरसा व श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल की विशेष टीमों ने संस्कृत में गिद्दा प्रस्तुत करने के लिए प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता केा 7100 रुपए, द्वितीय को 6100 रुपए व तृतीय स्थान के लिए 5100 रुपए के साथ-साथ 2100 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद मोहन गौतम व हरिओम भारद्वाज ने सारे कार्यक्रम का खूबसूरत संयोजन किया। विशिष्ट अतिथि ऋषिराम ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से विदेशों में संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रभावी काम हो रहा है। डॉ. सोमेश्वर दत्त शर्मा ने संस्कृत के विकास में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। विद्यालय की प्राचार्या अनीता यादव ने आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओं और अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कस्तूरी छाबड़ा, सुशील गुप्ता, सुरेन्द्र जोशी, दीपक शर्मा, एसपी ग्रोवर, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, सर्वोत्तम शर्मा, रमेश जिंदगर, गंगाधर वर्मा सहित परिषद सेवा भारती के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति होने से लोगों में रोष

सिरसा, 7 फरवरी। शहर के वार्ड नंबर 18 और 19 की गलियों में पिछले कई दिनों से सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति होने से लोगों में काफी रोष पनप रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ेने वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी से मिलकर उन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया।

लोगों ने बताया कि गली ग्रोवर स्कूल, खालसा स्कूल वाली गली, मिनर्वा स्कूल वाली गली, राजपूताना मोहल्ला, बड़ौदा बैंक की 18 और 19 वार्ड की संयुक्त गली, वर्मा बिस्तर भंडार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिश्रित होकर आ रहा है। इस पानी में दुर्गंध आती है और मटमैले रंग का पानी आपूर्ति हो रहा है जिसकी वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस शिकायत को देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता केके वर्मा से फोन पर बात की और उन्हें लिखित में भी शिकायत की। अधीक्षण अभियंता के आदेश पर मंगलवार सुबह विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाशवीर राजौरिया, कनिष्ठ अभियंता कालूराम व अन्य कर्मचारी मौके का मुआयना करने पहुंचे। यहां लोगों ने विभाग के अधिकारियों को आपूर्ति होने वाला पानी दिखाया। अधिकारियों ने देखा कि सीवरेज बंद पड़े हैं जबकि कर्मचारी यह कहते रहे कि सीवरेज की नियमित सफाई की जाती है। क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों से कर्मचारियों की कार्यकुशलता की जांच करवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही यहां सीवरेज प्रणाली दुरुस्त न की गई और पेयजल आपूर्ति सही नहीं हुई तो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, वार्ड 18 की पार्षद रेणु बरोड़, पार्षद प्रतिनिधि भूषण बरोड़, वार्ड 23 के पार्षद राजेश गुज्जर, वार्ड 21 के पार्षद रोहताश वर्मा, राजा शर्मा, गुरबचन सिंह, मनोहर ग्रोवर, मोनू वधवा, भीम सिंह ठाकुर आदि भी मौजूद थे।

फिल्म के प्रमोशन को लेकर सिनेप्रेमियों ने निकाला रोड शो

* लोगों में देश प्रेम व भाईचारा बढ़ाएगी फिल्म: राहुल सेतिया

सिरसा, 7 फरवरी। भारतीयों के दिल में देशभक्ति के जज्बात पैदा करने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां द्वारा निर्देशित व अभिनीत फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाब' के प्रमोशन को लेकर आज मंगलवार को सिरसा में एमएसजी फैन्स द्वारा विशाल रोड शो निकाला गया। रोड शो को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल सेतिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उनके साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल, प्रेम सहगल, रोशन बजाज, मान सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। रोड शो ट्रेड टॉवर मार्केट से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ वापिस ट्रेड टॉवर मार्केट में पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
रोड शो को हरी झंडी दिखाने से पूर्व भाजपा नेता राहुल सेतिया ने कहा कि 'हिंद का नापाक को जवाब' फिल्म पूरी तरह से सेना को समर्पित है, जो लोगों में देशप्रेम व भाईचारा बढ़ाएगी। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा तो उसमें बड़ा अच्छा थीम लिया गया है कि 'बेटियां हिंदूस्तान की' हों या पाकिस्तान की, बेटियां तो बेटियां ही होती हैं जो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि फिल्म बेटियों व महिलाओं को सम्मान देने वाली है। गुरु जी ने इससे पहले भी तीन फिल्में बनाई हैं, जो युवाओं को नशों व अन्य बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी सत्संग के माध्यम से तो लोगों को बुराइयों के प्रति जागरुक कर ही रहे हैं, अब एक से बढ़कर एक फिल्में निकालकर समाज को बुराइयों से मुक्त करने में लगे हैं। राहुल सेतिया ने कहा कि 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाब' दुश्मनों को हिंदूस्तान की ताकत दिखाने के लिए काफी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देशभक्ति का संदेश देने वाली इस फिल्म को जरूर देखें।
* फिल्म के गानों पर झूमते दिखे प्रशंसक
रोड शो में शामिल वाहनों पर 'हिंद का नापाक को जवाब' फिल्म के बड़े-बड़े बैनर, झंडियां, गुब्बारे सजाए गए थे। खुले वाहनों पर डीजे पर चल रहे फिल्म के गाने 'जंग है हमरी आतंकवाद से..., 'मेरा सिस्टम हिल गया..., 'थैंक्यू फॉर दैट' पर फैन्स झूमते हुए दिखाई दिए। प्रशंसकों ने अपने हाथों में तिरंगे, गुब्बारे व फिल्म के बैनर उठा रखे थे। हाथों को हिलाते हुए एमएसजी फैन्स रोड शो में आगे बढ़ रहे थे। 
**
सेना की ड्रेस में तिरंगा उठाए फैन्स ने की रोड शो की अगुवाई
चूंकि फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाब' पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित है। फिल्म में सेना को देश का गौरव बताया गया है। इसी के मद्देनजर रोड शो की अगुवाई सेना की ड्रेस में तैयार एमएसजी फैन्स कर रहे थे। एमएसजी फैन्स ने अपने हाथों में विशालकाय तिरंगा उठा रखा था। तिरंगे को लहलहाते हुए फैन्स आगे बढ़ रहे थे। वहीं कई महिलाएं भी सेना की ड्रेस पहनकर रोड शो में शामिल हुई। महिलाओं ने हाथों में तिरंगे उठा रखे थे तथा बड़े ही जोश व उत्साह के साथ फिल्म के डॉयलॉग बोलते हुए आगे बढ़ रही थीं। क्या बच्चे, क्या युवा, क्या बूढ़े सभी की जुबां पर एक ही नाम था शेरे हिंद..., शेरे हिंद..., शेरे हिंद...।
***
यहां से होकर गुजरा रोड शो
रोड शो ट्रेड टॉवर मार्केट से शुरू होकर जगदेव सिंह चौक, शिव चौक, सूरतगढिय़ा चौक, घंटाघर चौक, शहीद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अम्बेडकर चौक, लालबत्ती चौक, सांगवान चौक होता हुआ पुन ट्रेड टॉवर मार्केट में पहुंच कर समाप्त हुआ। रोड शो का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। रोड शो में शामिल प्रशंसकों के लिए पैटीज व पानी इत्यादि की रास्ते में व्यवस्था की गई थी। वहीं रोड शो जहां से भी होकर गुजरा, हर एक देखने वाले के दिल में देशभक्ति का रंग भर गया।
****
पुलिस जवानों व प्रशंसकों ने बनाए रखी यातायात व्यवस्था
रोड शो में सैकड़ों प्रशंसकों ने भाग लिया, लेकिन रोड शो के दौरान कहीं भी यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई थी। दो पंक्तियों में सड़क के आधे हिस्से में चल रहे एमएसजी प्रशंसक बड़े ही व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़े। वहीं रोड शो के साथ-साथ एमएसजी प्रशंसकों व पुलिस के जवानों ने वाहनों की आवाजाही को सुचारू रखा। हालांकि रोड शो शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरा लेकिन रोड शो की वजह से कहीं भी रोड जाम जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई। एमएसजी फैन्स ने पुलिस प्रशासन के इस सहयोग के लिए प्रशासन का आभार भी जताया।