Loading

07 February 2017

संस्कृत गीत गायन में कुरुक्षेत्र की टीम ने लहराया परचम


सिरसा। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में भारत विकास परिषद शाखा सिरसा व संस्कार भारतीय सिरसा के सहसौजन्य में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर दत्त ने की जबकि महिला विकास निगम की चेयरपर्सन रेणु शर्मा हरियाणा संस्कृत अकादमी के सदस्य ऋषिराम व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। सर्वप्रथम भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा इस सामूहिक प्रयास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संस्कार भारती की ओर से जिलाध्यक्ष संजीव शाद ने मंच संचालन के माध्यम से संस्कृत के विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में सिरसा, डबवाली, कालांवाली, भूना, टोहाना, कुरुक्षेत्र आदि से 16 स्कूली टीमों ने भाग लिया।

 निर्णायक मंडल में संगीतकार नरेश शर्मा, संस्कृत विद्वान द्रोण प्रसाद कोइराला शामिल थे। डीएवी स्कूल कुरुक्षेत्र की टीम ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया जबकि डीएवी स्कूल टोहाना की टीम ने दूसरा स्थान पाया। जीआरजी स्कूल सिरसा की टीम तीसरे स्थान पर रही। डीएवी स्कूल सिरसा व नव प्रगति स्कूल डबवाली की टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। एसएस जैन स्कूल सिरसा व श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल की विशेष टीमों ने संस्कृत में गिद्दा प्रस्तुत करने के लिए प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता केा 7100 रुपए, द्वितीय को 6100 रुपए व तृतीय स्थान के लिए 5100 रुपए के साथ-साथ 2100 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद मोहन गौतम व हरिओम भारद्वाज ने सारे कार्यक्रम का खूबसूरत संयोजन किया। विशिष्ट अतिथि ऋषिराम ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से विदेशों में संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रभावी काम हो रहा है। डॉ. सोमेश्वर दत्त शर्मा ने संस्कृत के विकास में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। विद्यालय की प्राचार्या अनीता यादव ने आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओं और अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कस्तूरी छाबड़ा, सुशील गुप्ता, सुरेन्द्र जोशी, दीपक शर्मा, एसपी ग्रोवर, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, सर्वोत्तम शर्मा, रमेश जिंदगर, गंगाधर वर्मा सहित परिषद सेवा भारती के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment