Loading

07 February 2017



विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता सम्पन्न

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव घुकांवाली से हैप्पी सिंह ने गीत मैं फैन भगत सिंह दा, जंडवाला के जश्न सिंह ने गीत किन्ने डॉलर कमाये बाकी सारे पूछदे, रोटी खाहदी है के नहीं कल्ली मां पूछदी, पन्नीवाला मोटा से विजय लक्ष्मी ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी कुर्बानी, पन्नीवाला मोटा से सुनील ने गीत कच्ची छल्ली कदे ना पटिये पर दिलकश नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर पूजा ने हरियाणवी डांस तथा राजबीर ने छल्ला सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
ओढ़ां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खंड ओढ़ां के 37 गांवों के विशेष आवश्यकता वाले सभी बच्चों ने भाग लिया।
 रावमावि ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन ने मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए विशेष बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश अन्य प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकते वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर न केवल स्वयं को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सकते हैं बल्कि आकर्षक उपहार के हकदार भी बन सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष अध्यापक देशराज और रचना, महावीर मल्हान, संदीप अरोड़ा, सरदूल सिंह, बूटा सिंह, सुशील सारस्वत, रिछपाल और हेमराज अरोड़ा सहित अन्यों ने सार्थक सहयोग दिया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव घुकांवाली से हैप्पी सिंह ने गीत मैं फैन भगत सिंह दा, जंडवाला के जश्न सिंह ने गीत किन्ने डॉलर कमाये बाकी सारे पूछदे, रोटी खाहदी है के नहीं कल्ली मां पूछदी, पन्नीवाला मोटा से विजय लक्ष्मी ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी कुर्बानी, पन्नीवाला मोटा से सुनील ने गीत कच्ची छल्ली कदे ना पटिये पर दिलकश नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर पूजा ने हरियाणवी डांस तथा राजबीर ने छल्ला सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित सुशील कुमार, रिछपाल गोदारा और सरोज रानी आदि के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ख्योवाली से मनीषा प्रथम, टप्पी से दीपिका द्वितीय एवं रोहिडांवाली से हरदीप तृतीय, एकल गीत में कक्षा छठी से आठवीं तक में राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली से हैप्पी प्रथम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोटा से विजयलक्ष्मी द्वितीय एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय जंडवाला जाटान से जश्न तृतीय, एकल गीत के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली से शेर सिंह प्रथम और उसी विद्यालय की लवली द्वितीय तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक समूहगान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली से अभिषेक ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार कक्षा पहली से पांचवीं तक सोलो डांस में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हस्सू से सर्वजोत प्रथम एवं चकेरियां से पूजा द्वितीय, कक्षा छठी से आठवीं तक एकल नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा से सुनील प्रथम, मिठडी से जसप्रीत द्वितीय एवं मिठडी से ही हर्षमीत तृतीय, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक एकल नृत्य में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां से सुशीला प्रथम तथा संदीप द्वितीय स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment