Loading

07 February 2017

गोरीवाला में डिजी बसंत मेला 2017 आयोजित 

गोरीवाला, 7 फरवरी। आज जिला के गांव गोरीवाला के स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई ताकि लोग अधिक से अधिक इन योजनाओं को व्याप्त स्तर पर लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों से उनकी योजनाओं से संबंधित जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।
 इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।


 इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने,




 एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी गई।



आज के इस मेले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें भंगड़ा, गतका प्रदर्शन, हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, एक्शन सांग, कोरियोग्राफी आदि प्रस्तुत किए गए। इस मेले को देखने के लिए महिलाओं का हजुम उमड़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत की, जिनके बोल 'हम घर-घर में इंकलाब जलाना चाहते हैं तथा हरियावी  नृत्य 'आज्या बहु आंगणे मैं, कांगणा सजै, बैटया तै भी प्यारी लागै, ला ल्यू गलै
। इसी प्रकार इंटरनेशनल अकेडमी दमदमा साहिब के छात्रों ने गतका प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सेंट जोशन स्कूल डबवाली के बच्चों ने एक्शन सांग 'दुनियां में सबसे प्यारा मेरा इंडिया तथा एमपी कॉलेज डबवाली की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य 'आई रे सखी, गलियारा सज्या, भाती आवंगे, चुंदड़ ल्यावंगै


'
 की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली के बच्चों ने भंगड़ा प्रस्तुत किया जिसके बोल 'सच श्याणे बोल गए, तेन्न रंग नईयों लबणें


'
 तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल गोरीवाला की छात्राओं ने 'जोगियां वे जोगियां, कोई विषयर नाग लड़ा गया

'
 गिद्दा प्रस्तुत किया।
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली ने गिद्दा 'जागो आईया वे जागो आईया

'
 प्रस्तुत किया। रवि कुमार की ढोल पार्टी ने कच्ची घोड़ी पर आधारित ढोल बजा कर अपनी प्रस्तुति दी। इंटरनेशनल अकेडमी दमदमा साहिब की गतका टीम को उपायुक्त ने 2100 रुपये तथा एसडीएम डबवाली ने 1100 रुपये की राशि ईनाम के तौर पर दी।
इस अवसर पर एसडीएम डा. संगीता तेत्रवाल ने उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में उपमंडल अधिकारी ना. डबवाली, तहसील कार्यालय डबवाली, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, नेकी की दीवार, फैफेड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, स्टैट बैंक ऑफ पटियाला, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, नेहरु ग्रुप संस्था, शिक्षा विभाग, नेवा कंपनी सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं।

 विभिन्न स्कूलों की विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। मिट्टी के बर्तन बनाने की कला भी दर्शाई गई जिसको उपायुक्त ने बड़ी उत्सुकता से देखा और सराहना की।
इस अवसर पर रामधन प्रेमी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैंकड़ों रक्तदानियों ने रक्तदान किया। 
इस मौके पर तहसीलदार श्री वजीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा, तहसीलदार चुनाव श्री चंद्रभान नागपाल, नायब तहसीलदार श्री जगदीश राय, सचिव जिला रैडक्रॉस श्री प्रदुम्र कुमार, सरपंच गोरीवाला श्रीमती कौशल्या देवी, पटवारी श्री पुरुषोत्तम, हिमांशु, सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित भारी संख्या में भारी संख्या में अधिकारीगण, सरपंच, पंच, महिलाएं आदि उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment