Loading

07 February 2017

सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति होने से लोगों में रोष

सिरसा, 7 फरवरी। शहर के वार्ड नंबर 18 और 19 की गलियों में पिछले कई दिनों से सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति होने से लोगों में काफी रोष पनप रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ेने वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी से मिलकर उन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया।

लोगों ने बताया कि गली ग्रोवर स्कूल, खालसा स्कूल वाली गली, मिनर्वा स्कूल वाली गली, राजपूताना मोहल्ला, बड़ौदा बैंक की 18 और 19 वार्ड की संयुक्त गली, वर्मा बिस्तर भंडार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिश्रित होकर आ रहा है। इस पानी में दुर्गंध आती है और मटमैले रंग का पानी आपूर्ति हो रहा है जिसकी वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस शिकायत को देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता केके वर्मा से फोन पर बात की और उन्हें लिखित में भी शिकायत की। अधीक्षण अभियंता के आदेश पर मंगलवार सुबह विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाशवीर राजौरिया, कनिष्ठ अभियंता कालूराम व अन्य कर्मचारी मौके का मुआयना करने पहुंचे। यहां लोगों ने विभाग के अधिकारियों को आपूर्ति होने वाला पानी दिखाया। अधिकारियों ने देखा कि सीवरेज बंद पड़े हैं जबकि कर्मचारी यह कहते रहे कि सीवरेज की नियमित सफाई की जाती है। क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों से कर्मचारियों की कार्यकुशलता की जांच करवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही यहां सीवरेज प्रणाली दुरुस्त न की गई और पेयजल आपूर्ति सही नहीं हुई तो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, वार्ड 18 की पार्षद रेणु बरोड़, पार्षद प्रतिनिधि भूषण बरोड़, वार्ड 23 के पार्षद राजेश गुज्जर, वार्ड 21 के पार्षद रोहताश वर्मा, राजा शर्मा, गुरबचन सिंह, मनोहर ग्रोवर, मोनू वधवा, भीम सिंह ठाकुर आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment