Loading

28 February 2012

समाचार News 28.02.2012

दिनांक : २८.०२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जारी।
  • उच्चतम न्यायालय का केन्द्र सरकार को नदियों को जोड़ने की परियोजना निश्चित समय सीमा में लागू करने का निर्देश।
  • रक्षा मंत्री ए के एंटनी का समुद्री डकैतियों की चुनौती खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों पर जोर।
  • यूरोपीय संघ ने सीरिया पर नए प्रतिबंध लगाए। नए संविधान के जनमत संग्रह पर जोरदार उत्साह।
  • तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में होबार्ट में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज ६८ सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि सहारनपुर, मेरठ, आगरा, और अलीगढ़ मण्डल के १३ जिलों के दो करोड़ पन्द्रह लाख से अधिक मतदाता ८६ महिलाओं सहित एक हजार एक सौ तीन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

छठे दौर के चुनाव के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग ने सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के अलावा दूसरे राज्यों के ९ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था पर निगाह रखने के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड से लगने वाली सीमाएं सील हैं। हिंसा की आशंका वाले जिले सहारनपुर, मेरठ, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, मुजफरनगर, अलीगढ़ और बुलंदशहर में बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग ने मतदान में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इन इलाकों में पिछले विधानसभा चुनावों में मात्र ४७ प्रतिशत मतदान हुआ था। राष्ट्रीय लोकदल के सांसद जयंत चौधरी, भारतीय जनता पार्टी विधान मंडल दल के उपनेता हुक्कम सिंह, मायावती सरकार के छह मंत्री, ३२ वर्तमान विधायकों और कई पूर्व मंत्रियों सहित कई महत्वपूर्ण नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला आज के मतदान में होना है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

गोआ में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दलों का प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं। विधानसभा की चालीस सीटों के लिए २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर गोवा की सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है।

उत्तर गोवा जिले के २० विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादातर बहुकोणीय मुकाबले हो रहे हैं। सालेगांव क्षेत्र में सर्वाधिक दस उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ६ निर्दलीय भी शामिल हैं। साथ ही सांकलिप तथा पोरियम में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों का सीधा मुकाबला हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह राणे पोरियम से चुनाव लड़ रहे हैं तथा पणजी में विरोधी पक्षी नेता श्री मनोहर परिकर का मुकाबला मुख्य रूप से शहर के महापौर श्री यतिन पारिख से होने जा रहा है। पणजी से बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मैं सुनील डबीर।
-
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना एक निश्चित समय सीमा में लागू की जाए। परियोजना लागू करने में हो रही देरी से इसकी बढ़ती लागत को देखते हुए न्यायमूर्ति एस. एच. कापड़िया की अध्यक्षता वाली ं तीन न्यायाधीशों की पीठ ने एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति की नियुक्ति की है, जो इसे लागू करने के तौर-तरीके तय करेगी।केन्द्रीय जल विकास एजेंसी के महानिदेशक ए बी पांड्या ने  कहा है कि नदियों को आपस में जोड़े जाने  का सपना देश के नीति निर्माताओं की दूरदर्शी सोच थी। इस प्रकार राजनीतिक और सामाजिक सोच के साथ नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजनाओं से राष्ट्रहित में इनके पानी का सदुपयोग किया जा सकेगा।

इस योजना से हमारा इरिगेशन पोटेंशियल है, जो कि ये इंटरलिंकिंग परियोजना के बगैर १४० मिलियन हैक्टियर्स है, वो हमारा १७५ मिलियन हैक्टियर हो जाएगा, तो एक तरीके से ३५ मिलियन हैक्टियर इसमें इरिगेशन हो जाएगा। इसके सिवाय जो है इसमें करीब-करीब ३४ हजार मेगावाट एडिशनल पावर में इसमें से मिल सकता है और इससे पीने के पानी वगैरा की भी काफी अच्छी सुविधा हो जाएगी, खेती की सुविधा हो जाएगी और जिसकी वजह से उनमें काफी फायदा होगा।
-
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने समुद्री डकैतियों की चुनौती ख़त्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों की जरूरत बताई है। कल नई दिल्ली में वार्षिक राष्ट्रीय समुद्री प्रतिष्ठान सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस बारे में कुछ प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को पहले ही सौंप चुका है। श्री एंटनी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र में २००८ से समुद्री डकैतियों को रोकने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।श्री एंटनी ने हिन्द महासागर क्षेत्र में विश्व की प्रमुख शक्तियों की सैन्य मौजूदगी पर भी चिंता व्यक्त की।
-
सरकार ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एनसीटीसी की पहली मार्च से निर्धारित शुरूआत फिलहाल स्थगित कर दी है। आतंकवाद निरोधक यह संगठन मार्च के दूसरे सप्ताह में होने वाली राज्य पुलिस प्रमुखों की बैठक के बाद ही अस्तित्व में आ सकेगा।
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा दस मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे जाने के बाद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के निदेशक और तीन संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति भी स्थगित कर दी गई है। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया था कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में अगला क़दम राज्य पुलिस महानिदेशकों की बैठक के बाद ही उठाया जाएगा।
-
सरकार ने एशियाई विकास बैंक के साथ पैंतीस करोड़ डॉलर मूल्य के तीन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। कल नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय और एशियाई विकास बैंक के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। बीस करोड़ डॉलर का पहला ऋण मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दस करोड़ डॉलर के दूसरे ऋण समझौते में गुजरात में सौर ऊर्जा प्रणाली विकसित की जाएगी। जिससे गुजरात में चारंका सौर ऊर्जा पार्क से पांच सौ मेगावाट सौर ऊर्जा का वितरण किया जा सकेगा। पांच करोड़ डॉलर के तीसरे ऋण समझौते के तहत असम में बिजली पारेषण और वितरण क्षमता बढ़ाई जाएगी।
-
भारतीय स्टेट बैंक ने शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर एक प्रतिशत कम करने का सिद्धांत रूप में निर्णय ले लिया है। इस बारे में अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। चार लाख रुपये से अधिक लेकिन साढ़े सात लाख रुपये से कम के शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर अब आधार दर से सवा तीन प्रतिशत अधिक होगी, जबकि अब तक यह सवा चार प्रतिशत अधिक है।
साढ़े सात लाख रुपये से अधिक के शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर में भी चौथाई प्रतिशत कमी की गई है। बैंक छात्राओं के ऋणों पर ब्याज दरों में भी आधा प्रतिशत की रियायत दे रहा है।
-
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने सीरिया पर नये प्रतिबंध लगा दिये हैं। इसमें सीरिया के केन्द्रीय बैंक की परिसंपत्तियों को सील किया जाना शामिल है। नये प्रतिबंध आज से लागू हो जाएंगे। प्रतिबंधों के तहत, सीरिया के स्वास्थ्य, शिक्षा, राष्ट्रपति से संबंधित मामलों, संचार और प्रौद्योगिकी, तेल और खनिज संसाधन, उद्योग और परिवहन विभाग के मंत्रियों की यात्राओं पर रोक लग जाएगी, और उनकी संपत्तियां सील कर दी जाएंगी। इन मंत्रियों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप हैं। यूरोपीय संघ की कल ब्रसेल्स में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।इस बीच, सरकारी समाचार एजेंसी साना ने ख़बर दी है कि सीरिया में नये संविधान के लिए रविवार को हुए जनमत संग्रह में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नब्बे प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने नये संविधान का अनुमोदन किया।इस बीच, सीरिया में हिंसा जारी है। सीरिया के एक नागरिक अधिकार संगठन के अनुसार पूरे देश में एक सौ पैंतीस लोग मारे गए हैं।

उधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सीरिया संकट पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। एक महीने तक चलने वाली यह बैठक कल जिनेवा में शुरू हुई। इसमें सीरिया सरकार द्वारा आम नागरिकों पर किये गए बम हमलों की भर्त्सना किये जाने की उम्मीद है।
-

नॉर्वे की अदालत दो प्रवासी भारतीय बच्चों को सौंपने से जुड़े मामले में २३ मार्च को अगली सुनवाई करेगी। इस मुद्दे पर भारत और नॉर्वे के बीच राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया है। अपने बच्चों को पाने के लिए संघर्ष कर रहे प्रवासी भारतीय दम्पति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी मुसीबत जल्द ही ख़त्म हो जाएगी। बच्चों के पिता अनुरूप भट्टाचार्य ने अदालत की सुनवाई के बाद कहा कि उन्हें आशा है कि बच्चे जल्द भारत लौटेंगे। इस बीच, इस मुद्दे का जल्द और सौहार्द्रपूर्ण हल निकालने की कोशिश में नॉर्वे भेजे गए भारत के विशेष दूत मधुसूदन गणपति ने कल वहां के विदेश मंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। दोनों की ओस्लो में हुई बातचीत रचनात्मक रही।
-
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वर्ष २०१२-१३ के लिए आम बजट पेश किया जाएगा। राज्य में पहली बार आम बजट में अलग से कृषि बजट प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।
-
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने कांगे्रस में बहुजन समाज पार्टी के छह सदस्यों के विलय को चुनौती देने वाली याचिका कल खारिज कर दी। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बावा ने यह याचिका दायर की थी। विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने आदेश में कहा कि केवल विधायक ही विलय को चुनौती दे सकता है। बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक दो साल पहले कांगे्रस में शामिल हो गये थे। 
-
केरल उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि इटली के जहाज एनरिका लैक्सी को आज शाम पांच बजे तक कोच्चि से रवाना न होने दिया जाए। न्यायालय उन दो मछुआरों के परिजनों की याचिका पर विचार कर रहा है, जिन्हें इस जहाज के सशस्त्र कर्मचारियों ने १५ फरवरी को गोली मार दी थी। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि इन याचिकाओं की सुनवाई उच्च न्यायालय की एक समुचित पीठ द्वारा की जाए।

इस बीच, मछुआरों के एक संगठन ने उच्चतम न्यायालय में कल एक याचिका दायर कर जहाज के कप्तान को भी आरोपी बनाये जाने की मांग की।
-
तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में आज होबार्ट में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं।आकाशवाणी से मैच का आंखों देखा हाल सुबह साढ़े आठ बजे से प्रसारित किया जाएगा।


भारत को न सिर्फ बोनस अंक के साथ श्रीलंका पर जीत दर्ज करनी होगी बल्कि यह दुआ भी करनी होगी कि आस्ट्रेलिया शुक्रवार को श्रीलंका को पराजित करे। भारत के स्टार बल्लेबाजों ने श्रृंखला में अभी तक कोई शतक नहीं लगाया है और न ही अभी तक किसी ने शतकीय साझेदारी की है। वहीं गेंदबाजी में भी भरोसे के कुछ गेंदबाज घायल हैं। इन हालातों में भारतीय टीम के लिए बहुत कठिन है डगर पनघट की और ऐसे में फाइनल में पहुंचने की उम्मीद करना बेइमानी होगा। हिमांशु काण्डपाल, आकाशवाणी समाचार॥
-
समाचार पत्रों से

नदी जोड़ो परियोजना को समयबद्ध ढंग से लागू करने का उच्चतम न्यायालय का निर्देश आज अधिकतर अखबारों की पहली खबर है। अखबारों ने इस परियोजना के इतिहास और भूगोल की विस्तार से जानकारी दी है।देश में कई मजदूर संधों की ओर से आज हड़ताल के आयोजन का जिक्र भी अखबारों में है। हिंदुस्तान ने सोच-समझकर निकलने की सलाह दी है।बिजनेस भास्कर ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के असर को सुर्खी दी है-बाजार में बढ़ी तेल की फिसलन। सेंसेक्स मेंगिरावट को इससे जोड़ते हुए इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है-क्रूड ऑयल की महंगाई बनी करेक्शन का बहाना।  भोपाल गैस पीड़ित आंदोलन की जासूसी कराए जाने के बारे में विकीलीक्स का ताजा खुलासा दैनिक भास्कर और नई दुनिया की पहली खबर है। अखबारों के अनुसार-कैमिकल कंपनी 'डाउ' ने इस आंदोलन पर नजर रखने की जिम्मेदारी एक निजी जासूसी कंपनी को सौंपी थी।लंदन ओलिंपिक के प्रायोजन के बारे में डाउ कैमिकल्स के साथ हुए करार को रद्द किए जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नाम खेल मंत्रालय के पत्र का जिक्र भी अखबारों ने किया है।दिल्ली में उच्च और तकनीकी शिक्षा में ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण बढ़ाने का फैसला अमर उजाला और कई अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।क्रिकेट में भारतीय टीम की बदहाली और ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली हॉकी टीम की कामयाबी पर कंपनियों की नई रणनीति के संदर्भ में इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-क्रिकेट को छोड़कर अब हॉकी को दिल देगा इंडिया इंक। पत्र ने संभावित प्रायोजकों में कारोबारी जगत के बडे+-बड़े नामों की सूची छापी है। दिल्ली में तेज रतार ड्राइविंग से हुए दो और हादसों पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-फिर किलर स्पीड।
नई दिल्ली में आयोजित २०वें पुस्तक मेले की हलचल भी चित्रों के साथ अखबारों में है। हिंदुस्तान का मानना है-सियासी सिनेमाई किताबें भायीं। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार-बुकफेयर ने खोली दुर्लभ किताबों की दुनिया। दिल्ली के राजधानी बनने के सौ साल के मौके पर स्पेशल थीम पैवेलियन में मौजूद नायाब तस्वीरें।
0815 HRS
28th February, 2012
THE HEADLINES

  • Voting for the sixth phase of Assembly elections on in Uttar Pradesh.
  • Supreme Court directs the Centre to implement the interlinking of rivers project in a time-bound manner.
  • Defence Minister A K Antony calls for global efforts to uproot the threat of piracy in the Indian Ocean Region.
  • European Union slaps fresh sanctions on Syria; Referendum for a new constitution draws overwhelming response.
  • In the tri-nation one day international series, India take on Sri-Lanka at Hobart today.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, voting for the sixth phase of Assembly elections is on and will continue till 5 in the evening. It covers 68 seats, spread over 13 districts of the Saharanpur, Meerut, Agra and Aligarh divisions. Our correspondent reports that about 2 crore 15 lakhs electorate will decide the electoral fate of 1,103 candidates, including 86 women.

"Voting for the penultimate phase is taking place under tight security. Elaborate security arrangements are in place. In addition to general and expenditure observers, the Commission has deployed 9 senior police officers from other states as police observers for keeping eyes on security. Inter-state border with Haryana, Rajasthan, Uttarakhand and
Delhi has been sealed. Heavy police deployment has been made in and around the violence-prone districts of Saharanpur, Agra, Mathura, Ghaziabad, Muzaffarnagar, Meerut, Aligarh and Bulandshahr districts. Special precautions have been taken in 24 sensitive constituencies. The election commission has taken several steps to increase poll percentage. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."

We now go over to Dugalpur village in Gautam Buddha Nagar district, where our correspondent Kamal Kulshreshth is covering the polling scenario. Kamal, do tell us how the polling is going on?

"Gunmala, right now I am standing outside the polling booth no. 276 at Dugalpur village in Gautam Buddha Nagar, which comes under the Dadri Assembly Constituency. However, polling started on the lower note but as a date progresses people especially young and first time voters are the coming to the both. Gunmala, here I want to mention that adequate security forces including personnel from UP Police has been deployed here to ensure free and fair elections,
[]<><><>[]
In Goa, campaigning for the Assembly polls is in full swing. There are 215 candidates in the fray for a total of 40 seats in the multi-cornered contests. More from our correspondent;

"Among the twenty Assembly constituencies of North Goa, the Saligao constituency has a record number of ten candidates, including six independents, while there is a direct fight between the Congress and BJP candidates in Sanquelim and Poriem constituency. Assembly Speaker Mr. Pratapsingh Rane is in the electoral contest from Poriem and Leader of the Opposition Mr. Manohar Parrikar has been engaged in the electoral battle with the Mayor of the capital city Mr.Yatin Parekh. Former Chief Minister Dr. Wilfred D’souza representing Trinamool Congress, which is making a maiden foray in the state, faces the stiff fight from Mr. Dayanand Narvekar of Congress and Mr. Ticlo De’souza of BJP in Aldona. With Sunil Dabir, this is Balaji Prabhugaonkar, repoRting from Panaji."
[]<><><>[]
The Supreme Court has directed the Centre to implement the ambitious interlinking of rivers project in a time-bound manner. Observing that the project has already been delayed resulting in an increase in its cost, a three judge bench, headed by Justice S H Kapadia, appointed a high-powered committee to chart out and to execute the project. The committee will comprise the Union Minister of Water Resources, the Secretary in the department, Secretary of Ministry of Environment and
Forest and four expert members appointed by the Water Resources Ministry, the Finance Ministry and the Planning Commission. Representatives from state governments, two social activists and senior advocate Ranjit Kumar, who has been assisting the court in the case, will also be members of the committee.
   
[]<><><>[]
The Government has put on hold launching of the National Counter Terrorism Centre, the NCTC, scheduled for the 1st of March. The anti-terror body may take shape only after a meeting of state Police Chiefs likely to be held in the second week of next month. The Union Home Secretary will invite the Chief Secretaries and Home Commissioners of all states along with the DGPs and heads of anti-terror organisations for a meeting to discuss in detail the scope and functions of the NCTC.
[]<><><>[]
Defence Minister A K Antony has called for global efforts to uproot the threat of piracy. Inaugurating the Annual National Maritime Foundation Conference in
New Delhi yesterday, Mr Antony said, India has already submitted certain proposals at the United Nations. The Defence Minister pointed out that the Indian Navy has made a significant contribution to global anti-piracy efforts in the Indian Ocean Region, the IOR, since 2008. Mr Antony said, the challenge of piracy is yet to be effectively quarantined. The Defence Minister also voiced concern at the military presence of the world’s major powers in the IOR, despite the waters being far from their shores.
[]<><><>[]
The Kerala High Court will consider a petition filed by two Italian marines and the Italian Consul General today in connection with the killing of two fishermen off the Kerala Coast on the 15th of this month. The petition seeks to quash the FIR registered in connection with the case. We have more from our correspondent;

"The petition filed by the Italians reiterates the stand already taken by them in connection with the killing of the fishermen. The petitioners contend that the incident took place not in
India's territorial waters and hence Indian laws are not applicable. Further, it states that the marines were on official duty and have functional immunity.They should be tried and prosecuted only in Italian Courts, where already an investigation has been launched. Meanwhile, considering the petitions moved by the kin of the killed fishermen, a Division Bench of the Kerala High Court yesterday extended the detention of the Italian vessel till 5 pm today. The weapons, seized from the vessel were produced before the Chief Judicial Magistrate's Court at Kollam and were later taken to the Forensic Science Laboratory at Thiruvananthapuram. Raj Mohan, AIR News, Kochi."

 []><><><[]
The European Union Foreign Ministers slapped fresh sanctions on
Syria, including a freeze on its central bank assets. The new sanctions are set to come into force today with their publication in the EU's official journal.  The sanctions include travel bans and asset freezes on the ministers of health, education, presidential affairs, communication technology, oil, mineral resources, industry, and transport. The official news agency SANA said, Sunday’s referendum for a new constitution in Syria has drawn an overwhelming response. Over 90 percent voters approved the new constitution. Meanwhile, the opposition activists said, 135 persons were killed in violence yesterday in rebel held areas in the provinces of Homs and Idlib.
[]<><><>[]
The Norwegian court has set March 23rd as the date for the next hearing of the case related to custody of two NRI children. The issue sparked a diplomatic row between
India and Norway. The NRI couple fighting for custody of their children said, they are positive that their suffering will end soon. Meanwhile India's special envoy Madhusudhan Ganapathi, who was rushed to Norway to find an expeditious and amicable solution to the custody row, met the Norwegian Foreign Minister yesterday. At home the grandparents of the two children held a sit-in near the Norwegian Embassy in New Delhi, demanding that the Norwegian government send the children back to India immediately.
 
"We are anxious and we are hopeful in our government that they are doing lawfully. We hope they must do something and we demand to
Norway government don't try to linger the process."

[]<><><>[]
The government has signed three loan agreements amounting to 350 million US dollars with the multi-lateral funding agency, the Asian Development Bank, the ADB. A memorandum of Understanding was signed between  the Ministry of Finance and the ADB in
New Delhi yesterday. Under the first loan agreement, a 200 million US dollars loan will help the Madhya Pradesh government provide 24-hour electricity to rural households in the state. Another 100-million US dollar loan agreement was also signed to develop a solar power transmission system in Gujarat. In the third loan agreement, a 50 million US dollars loan will help the Assam government enhance electricity transmission and distribution capacity in the state.
[]<><><>[]
 
India’s largest lender, the State Bank of India has taken an in-principle decision to slash interest on education loans by up to 1 percentage point. In a statement in Mumbai yesterday, SBI Managing Director and Chief Finance Officer Diwakar Gupta said that a notification to the same effect will be issued by the bank shortly. Under the revision announced, the interest rate on education loans of over 4 lakh, but under 7.5 lakh rupees, will stand at 3.25 per cent over the bank's base rate as against the 4.25 per cent of earlier.
[]<><><>[]
In Madhya Pradesh, a general budget of the state government for the year 2012-13 will be presented in the state legislative assembly in
Bhopal today. For the first time, a separate agriculture budget will be tabled as a major part of the state’s general budget.
[]<><><>[]
In the tri-nation one day international cricket series,
India will clash with Sri Lanka at Hobart today. Australia with 19 points from seven matches, now tops the table. Sri Lanka with 15 points from six matches comes next and India with 10 points from seven matches stands at the bottom of the points tally. We have a report from our sports desk;
 
"Much has been said, much has been planned and much has been tried so far, but
India’s performance has not been what many of us would have wanted. Injuries to bowlers, batsmen struggling and sloppy fielding are a bunch of reasons that have transformed the world champions into this current dismal look. Albeit an extremely difficult one, India gets a final shot today to make it to the finals, only if they beat the Lankans with a bonus point. Their fate will then hinge on the Australia-Sri Lanka match, which they can pray to be in favor of the Aussies. Not only the finals berth, but the fate of many players, especially the senior lot, will be at stake today for the upcoming Asia Cup. Even though India’s chances hang by a slender thread, we still hope that India plays great cricket, which they are capable of, and make their way to the finals. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."

All India Radio will broadcast a running commentary on the match from 8.30 AM till the end of play.
[]<><><>[]
National Science Day is being observed today across the country. It is observed to commemorate the day, on which Sir C.V. Raman discovered the 'Raman effect'. Several symposiums and seminars are being organised. The theme for this year is, 'Clean Energy Option and Nuclear Safety'.
[]<><><>[]

TODAY'S NEWS
PAPERS HEADLINES

India
stepping up renewed pressure on Norway for the release of two NRI children placed in foster care, is noticed prominently by the papers. "India rushes special envoy to Oslo, to end custody row". says Times of India.
"
Antony shows China its place", reports the Mail Today. The Asian Age writes, Defense Minister A K Antony slammed China for raising objections to his visit to Arunachal Pradesh, describing Beijing's comments as 'most unfortunate and objectionable'.
The Hindustan Times writes that the government is readying ammunition against NGO's, which it suspects are using foreign funds to sponsor the ongoing agitation against the nuclear power plant at Kudankulam in Tamil Nadu.
The Supreme Court has asked the Centre to implement the ambitious 'Interlinking of River's Project' in a time bound manner and has appointed a high powered committee for its planning and implementation, reports the Statesman.
Today's day-long nationwide strike by 11 Central Trade Unions and a host of Federation of Workers, is covered by the Press. "Unions reject Government's appeal, Strike today", writes the Indian Express. The Hindustan Times writes that the strike may hit the banking and transport services.
The Tribune writes that the Sam Pitroda Panel on Railway Modernization, in a report handed over to Railway Minister Dinesh Trivedi, has said that the organization needs 8.23 lakh crore rupees over the next five years, to give it a complete make-over.
And to conclude this press review, most papers carry photographs of triumphant Oscar winners - Meryl Streep and Jean Dujardin, happily brandishing their well-deserved awards.
[]><><><[]

The Speaker of the Rajasthan Assembly rejected a petition challenging the merger of six BSP MLAs with the Congress. The petition was filed by the state President of the BSP, Bhagwan Singh Bawa. Speaker Deependra Singh Shekhawat, in his order, said that only an MLA can challenge this merger. All six MLAs of the BSP had joined the Congress two years ago. The Rajasthan High Court will also hear this case on the 1st of March.



२८.२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज मध्यम से तेज+ मतदान। पहले ६ घंटों में ३८ प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर।
  • तमिलनाडु में कुडनकुलम विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गुट से कथित संबंधों के कारण जर्मनी का एक नागरिक नागरकोइल में गिरफ्‌तार। खुफिया एजेंसियों ने उसे जर्मनी वापिस भेजा।
  • सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में केन्द्रीय मजदूर संघों के २४ घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का मिलाजुला असर।
  • भारत समुद्री डकैती की समस्या से निपटने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों को समर्थन देगा।
  • पाकिस्तान के कोहिस्तान इलाके में एक बस पर अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी से १८ लोगों की मौत, सात घायल।
  • तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में ढ़ाई सौ अंक से अधिक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया पांच पैसे मजबूत।
  • क्रिकेट में होबार्ट में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका ने जीतने के लिए भारत के सामने ३२१ रन का लक्ष्य रखा। ताज समाचार मिलने तक भारत ने १७  ओवर में २ विकेट पर १३४ रन बनाए।
                    -----
                
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज पहले ६ घंटों में ३८ प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। इस चरण में १३ जिलों के ६८ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

जिन ६८ विधानसभा क्षेत्रों में इस समय मतदान चल रहा है। उनके से १७ में ४५ प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। वर्ष २००७ के विधानसभा चुनाव में  इन सभी जिलो में केवल ४७ प्रतिशत मतदान हुआ था और केवल सहारनपुर और मुजफ्फरनगर दो ही जिलों में ५० प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का  प्रयोग किया था। लोगों से अधिकारिक संख्या में वोट डालने की अपील के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सांसद जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल विधानमंडल दल के नेता कोकम हमीद भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल के उपनेता हुकुम सिंह और लोकवंश के नेता अमर सिंह सहित कई महत्वपूर्ण नेताओ ने भी आज मतदान किया है।  आज के मतदान में मायावती सरकार  में छह मंत्री ३२ वर्तमान विधायकों और कई पूर्व मंत्रियों सहित एक हजार १०३ उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होना है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

इस चरण में दो करोड़ १७ लाख से अधिक मतदाता एक हजार १०३ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें ८६ महिलाएं हैं। चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए एक हजार १५ वीडियो कैमरे और दो हजार ३५३ डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल सहित सभी राजनीतिक दलों ने इस चरण के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया।
गाजियाबाद जिले का दौरा कर रहे हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
  
इस समय मैं गाजियाबाद जिले में ढूढांहेडा गांव में पोलिंग बूथ नम्बर १४ के सामने खड़ा हूं। ये गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां पर मतदाताओं की लंगी कतार देखी जा सकती हैं। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मैं यहां पर जिक्र करना चाहूंगा  कि जितने भी पोलिंग बूथों का मैने दौरा किया वहां युवा वोटरों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति काफी उत्साह है।
----
इस बीच सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। सातवें चरण में तीन मार्च को पश्चिमी और तराई वाले इलाकों के दस जिलों की ६० सीटों के लिए मतदान होगा। जिन जिलों में मतदान होगा वे हैं - बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, ज्योतिबा फुले नगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और खीरी। एक करोड़ ८० लाख से अधिक मतदाताओं के लिए १७ हजार छह सौ ४० मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सौ महिलाओं सहित साढ़े नौ सौ से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
कई प्रमुख नेताओं ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल अमरोहा में चुनाव सभा में भाषण दिया और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शाहजहांपुर में रोड शो किया। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बिजनौर और मुरादाबाद में रैलियों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के नेता कलराज मिश्र और हेमा मालिनी ने बरेली तथा लखीमपुर-खीरी जिलों के विभिन्न भागों में रैलियों को संबोधित किया।
निर्वाचन आयोग मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने और मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते स्वयंसेवी संगठनों की मदद ले रहा है। राज्य में जिन इलाकों में मतदान हो चुका है, वहां की ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किया गया है।
                -----
उधर गोवा विधानसभा के चुनाव के लिए तीन मार्च को होने वाले मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है इस बीच प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख नेताओं की चुनाव रैलियां हो रही हैं। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन तथा भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमन्तक पार्टी गठबंधन के बीच है। ४० सीटों के लिए २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बहुकोणीय मुकाबला है। चुनाव मैदान में सात महिलाएं भी हैं।
                -----
तमिलनाडु में केन्द्रीय और राज्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारी गुट से कथित संबंधों के कारण जर्मनी के एक नागरिक को नगरकोइल में गिरफ्‌तार किया। हमारे संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस नागरिक को चेन्नई लाया गया और आज तड़के स्वदेश भेज दिया गया।

कुडनकुलम विरोधी आंदांेलन का नेतृत्व कर रहे इस गुट से कथित संबंधों के कारण जर्मनी के एक नागरिक की गिरफ्तारी के साथ ही इस गुट के प्रति सरकार का रूख कड़ा हो गया है। यह गिरफ्तारी केन्द्र सरकार के इन बयानों के बाद की गई है कि इन विरोधों के पीछे कुछ विदेशी स्वैच्छिक संगठनों का हाथ है। इस बीच, राज्य में चार हजार मेगावॉट बिजली की कमी को देखते हुए सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कटौती दो घंटे से बढाकर चार घंटे कर दी है। औद्योगिक इकाईयों से कहा गया है कि इस संकट से निपटने के लिए वे दो दिन बिजली का इस्तेमाल न करें। चेन्नई से संजय घोष की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं रामखिलाड़ी मीणा।

समिति के सदस्यों ने इस परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था का मौके पर जाकर जायजा लिया और कुडनकुलम विरोधी आंदोलन चला रहे गुट के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
-----
केन्द्रीय मजदूर संघों के २४ घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का मिलाजुला असर है। यह बंद, मूल्यवृद्धि और सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रखा गया है। मुम्बई में बंद से केवल वित्तीय संस्थानों के कामकाज पर असर पड़ा है, सार्वजनिक परिवहन और आवश्यक सेवायें सामान्य है। केरल में दुकानें बंद रहने और सार्वजनिक परिवहन सेवायें ठप्प होने से जनजीवन प्रभावित है।
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो और विमान सेवायें सामान्य है, लेकिन कई ऑटो और टैक्सियां नहीं चल रही है। अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस के महासचिव गुरूदास दास गुप्ता ने आकाशवाणी से कहा कि मजदूर संघ अनुबंध पर काम बंद करने और न्यूनतम मजदूरी कानून में संशोधन की मांग कर रहे है। दिल्ली सरकार ने बंद को देखते हुए सभी बिजली कंपनियों पर आवश्यक सेवायें प्रबंधन कानून-एस्मा लागू कर दिया है। पूर्वोत्तर राज्यों में बंद का बहुत कम असर है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुड्चेरी में भी बंद का जनजीवन पर कोई असर नहीं है।

रट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पुदुचेरी में सामान्य जन जीवन पर असर नहीं पडा है। दुकानें और बाजार पहले की तरह खुले हैं। बस, टैम्पो और ऑटो रिक्शा सामान्य रूप से चल रहे हैं, हालांकि बैंक, बीएसएनएल और डाकघर के कामकाज पर असर पड़ा है। किसी अप्रिय घटना की खबर नही है। कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये हैं। पुदुचेरी से वी रत्नम की रिपोर्ट के साथ मैं सैयद अफसारूल हसन।

बंद दक्षिण बंगाल के मुकाबले में उत्तरी बंगाल में ज्यादा सफल हो रहा है। चाय बागानों में काम  बंद है। कोलकाता में टैक्सी ऑटो, मेट्रो रेल और बस लगभग आम दिनों की तरह चल रहे हैं। नेताजी सुभाष बोस हवाई अडडे से भी उडानों के आवागमन सामान्य है। हल्दिया और कोलकाता कें बदरगाहों में काम आम दिनों की तरह चल रहा है। सरकारी दफ्तरों में हाजिरी कम है करीब सौ बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किसी जगह से कोई अप्रिय घटना की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है। सुदीप बनर्जी आकाशवाणी समाचार कोलकाता।
                    -----
पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी से उनकी गैर हाजिरी को उनकी सेवा में ब्रेक माना जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल है। वे निजी क्षेत्र को किए जा रहे आउट सोर्सिंग का विरोध कर रहे है। खबरों में कहा गया है कि हड़ताल से बैंकों का कामकाज प्रभावित है।
केन्द्रीय श्रममंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मजदूर संघों से अपनी हड़ताल वापिस लेने का अनुरोध किया है। इन संघों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मिलकर अपनी मांगों के बारे में बातचीत की।
----
भारत ने अफ्रीका के पश्चिमी तट के निकट गिनी की खाडी में समुद्री डकैती में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या से निपटने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों को समर्थन देने की बात कही है।न्यूयार्क में  ÷गिनी की खाड़ी में समुद्री डकैती' विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित विचार विमर्श में भाग लेते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह समस्या समुद्री यातायात, व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि भारत इस समस्या के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को लेकर भी चिंतित है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि सोमालिया में समुद्री डकैती की समस्या के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीयस्तर पर किसी निर्णायक कार्रवाई की विफलता से गिनी की खाडी में यह समस्या और बढ सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस समस्या से निपटने के अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों में सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।
                    ------
भारत और इटली ने केरल तट के पास इटली के जहाज के गार्डों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में आज अपनी स्थिति स्पष्ट की। नई दिल्ली में मीडिया के लिए जारी एक संयुक्त वक्तव्य में भारत यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री और भारत के विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों में इस मुद्दे को लेकर लोगों में रोष है।
इटली के विदेशमंत्री ने मछुआरों के मारे जाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि वे इन मछुआरों की हत्या के लिए जिम्मेदार इटली के गार्डों के खिलाफ चल रही न्यायिक कार्यवाही से संतुष्ट हैं।
श्री कृष्णा ने दोनों देशों के आपसी संबंधों के बारे में कहा कि इटली यूरोपीय संघ में भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और दोनों देश अपने आर्थिक संबंध बढ़ाने को उत्सुक हैं।
इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और आपसी मामलों पर व्यापक बातचीत की।
                    -----
केरल उच्च न्यायालय ने इटली के जहाज एनरिका लेक्सी के मालिको और इस जहाज के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारे गए दो मछुआरों के संबंधियों से मुआवजे के मुद्दे को अदालत से बाहर सुलझाने की संभावनाओं का पता लगाने को कहा है। न्यायमूर्ति टी बी राधाकृष्णन और सी टी रवि कुमार की खंडपीठ ने सम्बद्ध पक्षों से आज दिन में साढ़े तीन बजे तक इस बारे में जवाब देने को कहा है।
इन दोनों मछुआरों के संबंधियों ने अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं जिनमें जहाज के मालिक से तीन करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की गई है। उन्होंने एक जज की पीठ के आदेश में बैंक गारंटी पर्याप्त न होने के बारे में शिकायत करते हुए खंडपीठ में याचिका दी है। खंडपीठ यह भी जानना चाहती थी कि मछुआरों पर गोली चलाने के आदेश किसने दिये तथा इस जहाज को सुरक्षा देने वाले इटली के सुरक्षाकर्मियों का प्रभारी कौन है।
----
उच्च्तम न्यायालय में आज केन्द्र ने अपने पहले के रुख से पलटते हुए कहा कि समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने में कोई गलती नहीं है।
इस मामले पर अदालत में कार्यवाही शुरु होते ही अतिरिक्त महाधिवक्ता मोहन जैन ने न्यायालय की पीठ को बताया कि सरकार के फैसले के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा २००९ में दिये गए फैसले में कोई कानूनी गलती नहीं है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने इस फैसले में समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं माना था।
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को समलैंगिकता पर अपना रवैया बदलने के लिए फटकार लगाई है और सरकार से कहा है कि वह व्यवस्था का मजाक न उड़ाए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अदालत में पेश श्री जैन का यह कथन गृह मंत्रालय की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता पी पी मल्होत्रा की दलीलों के खिलाफ है।
 -----  
पाकिस्तान में आज एक बस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे १८ लोग मारे गए तथा सात लोग घायल हो गए। घटना कोहिस्तान क्षेत्र में हरबन नाले के पास हुई। बस गिलगिट से रावलपिंडी जा रही थी। बस में २६ यात्री सवार थे। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की स्थिति
                                                           -----
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री युसूफ रज गिलानी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में आज कैबिनेट सचिव नर्गिस सेठी को गवाह के रूप में बुलाया और इस मामले की सुनवाई सात मार्च तक स्थगित कर दी। कार्यवाही के दौरान गिलानी के वकील एतजाज एहसन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी भी अदालत की अवमानना नही की। उन्होंने कहा कि श्री गिलानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ मामलों को फिर से खोलने के बारे में अधिकारियों के परामर्श पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य थे। अदालत की पीठ ने कैबिनेट सचिव नर्गिस सेठी को गवाह के रूप में बुलाने की श्री एहसन की याचिका स्वीकार कर ली।
सुप्रीम कोर्ट में कल दाखिल याचिका में श्री एहसन ने कहा था कि वे इस बात को साबित करने के लिए कई सबूत और दस्तावेज पेश कर सकते है कि श्री गिलानी ने वरिष्ठ अधिकारियों की इस सलाह पर कार्रवाई की, कि श्री जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से  नहीं खोले जा सकते।
                                                               -----
संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदूज में अपने कर्मचारियों को हटा रहा है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिच्चन की ओर से कल काबुल में जारी वक्तव्य के अनुसार बगराम कुरान शरीफ की प्रतियां जलाये जाने की घटना के विरोध में पिछले शनिवार को कुंदूज+ कार्यालय पर उग्र भीड़ के हमले के मद्दे नज+र यह फैसला किया गया है। वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि कुंदूज+ कार्यालय के कर्मचारियों को अस्थायी रूप से अफगानिस्तान में ही किसी अन्य स्थान पर भेजा जाएगा और यह व्यवस्था कुछ समय के लिए होगी. शनिवार को हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। लेकिन इसमें अफगान सुरक्षाकर्मी हताहत हुए थे। अफगानिस्तान के लोगों का हमेच्चा साथ देने की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि कुंदूज में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जरूरतमंद लोगों के लिए अपने सभी जरूरी कार्यक्रम तब तक जारी रखेगा जब तक उन्हें इसकी आवच्च्यकता रहेगी। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में जलालाबाद हवाई अड्डे के गेट के पास कल एक आत्मघाती कम विस्फोट में नौ लोग मारे गये थे और बारह अन्य घायल हो गये थे। पिछले सप्ताह बगराम वायु सेना केन्द्र में अनजाने में कुरानच्चरीफ की प्रतियां जलाए जाने की घटना के बाद भड़के विरोधप्रदर्च्चनों और हिंसा में चार अमरीकी सैनिकों सहित करीब ४० लोग मारे जा चुके हैं।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में १७४ अंकों से अधिक का सुधार हुआ और यह १७ हजार ६२० अंक हो गया। अब से कुछ देर पहले यह २६७ अंक बढ़कर १७ हजार ७१५ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ९१ अंक की वृद्धि के साथ ५ हजार ३७२ पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजर में रूपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे मज+बूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपए १७ पैसे बोली गई।
                                                             ----
एशियाई कारोबार में आज तेल के दाम गिरे। न्यूयॉर्क के अप्रैल की डिलिवरी वाले लाइट स्वीट क्रूड के दाम ६१ सेंट कम होकर १०७ डॉलर ९५ सेंट प्रति बैरल हो गए। ब्रैंट नॉर्थ सी के दाम भी ४२ सेंट कम हुए और १२३ डॉलर ७५ सेंट प्रति बैरल हो गए।
-----
भारतीय स्टेट बैंक ने शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर एक प्रतिशत कम करने का सिद्धांत रूप में निर्णय ले लिया है। कल मुम्बई में जारी बयान में स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी दिवाकर गुप्ता ने बताया कि इस बारे में अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। इसके तहत, चार लाख रुपये से अधिक लेकिन साढ़े सात लाख रुपये से कम के शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर पहले के मुकाबले एक प्रतिशत कम होगी। यह दर बैंक की आधार दर से सवा तीन प्रतिशत अधिक होगी, जबकि इस समय यह सवा चार प्रतिशत अधिक है।
भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज दरों से सम्बद्ध आधार दर दस प्रतिशत है, जो कि देश के प्रमुख बैंकों की दरों की तुलना में सबसे कम है। साढ़े सात लाख रुपये से अधिक के शैक्षिक ऋणों पर ब्याज दर में भी एक चौथाई प्रतिशत कमी की गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और भारतीय प्रबंध संस्थानों जैसे महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को दिये जाने वाले ऋणों पर ब्याज में भी कटौती की है। अब यह ब्याज दर, आधार दर के ऊपर मौजूदा सवा दो प्रतिशत के मुकाबले दो प्रतिशत होगी। भारतीय स्टेट बैंक छात्राओं को दिये जाने वाले ऋणों पर ब्याज दरों में भी आधा प्रतिशत की रियायत दे रहा है।
                                                         ------
हॉबर्ट में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए ३२१ रन का लक्ष्य रखा। ताज+ा समाचार मिलने तक भारत ने २० ओवर में २ विकेट पर १६२ रन बना लिए हैं।
भारत ने टॉस जीता और श्रीलंका से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। श्रीलंका ने निर्धारित ५० ओवर में चार विकेट पर ३२० रन बनाए। तिलकरत्ने दिलशान ने सबसे अधिक १६० रन बनाए और वे आउट नहीं हुए। कुमार संगकारा ने १०५ रन का योगदान दिया। भारत के लिए जहीर खान, प्रवीण कुमार और रवीन्द्र जड़ेजा ने एक-एक विकेट लिया।
अब तक ऑस्ट्रेलिया सात मैचों से १९ अंक लेकर सबसे आगे बना हुआ है। श्रीलंका के छह मैचों से १५ अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत १० अंक लेकर सबसे नीचे है।
                                                            -----
जम्मू-कश्मीर में प्राइवेट मीडिया का विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही का बहिष्कार आज भी जारी है। वे विधानसभा अध्यक्ष की इस कथित  टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं कि मीडिया उनके नियंत्रण में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है।

विधानसभा स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन ने विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी  का स्थगन प्रस्ताव ये कहकर खारिज किया कि उन्होंने किसी ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया है। जिससे पत्रकार अहत हुए हों और वह सदन की कार्रवाई को बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो गये हों। उनका मानना था कि पत्रकारों ने खुद ही बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और खुद ही बहिष्कार समाप्त करके सदन में वापस आ सकते हैं। इस पर पीपुल्स डेमोके्रटिक पार्टी  ने सदन से वॉकआउट किया और आज की कार्रवाई में हिस्सा न लेने का  निर्णय लिया। वहीं दूसरी ओर पत्रकार इस बात पर अड़े हुए हैं कि स्पीकर को मीडिया के बारे में अपने कहे शब्द कि मीडिया उसके नियंत्रण में हैं  वापस लेना चाहिए, तभी वह बहिष्कार समाप्त कर देंगे।  हालाकि सदन की तरफ से बाद में संसदीय मामलों के मंत्री अली मोहम्मद सागर और एक विधायक हरजंय सिंह से मीडिया से बहिष्कार समाप्त करने का अनुरोध भी किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर के रैना ।
                                                                -----    
राजस्थान विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत धनराशि प्राप्त आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में कथित अनियमितता की सीबीआई से जांच की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर दिगम्बर सिंह और घनश्याम तिवारी ने प्रश्नकाल के दौरान ये मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि एक निजी कम्पनी को इस सेवा का ठेका देने के लिए बोलियों की प्रक्रिया में धांधली की गई। स्वास्थ्य मंत्री इमामुद्दीन अहमद खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वित्तीय अनियमितताओं की वजह से इस सेवा का संचालन कर रही पूर्व कंपनी के साथ समझौते का नवीनीकरण नही किया जा सका था। भारतीय जनता पार्टी के विधायक उनके जवाब से संतुष्ट नही हुये और सदन से बाहर चले गये। प्रश्नकाल के दौरान भी भाजपा और मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के सदस्यों ने उन किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए सदन का बहिष्कार किया, जिनकी फसल भीषण ठंड के कारण नष्ट हो गई थी।
                                                              -----
मध्यप्रदेश में वित्तमंत्री राघवजी ने आज विधानसभा में वर्ष २०१२-१३ का बजट पेश किया। इसमें अगले वित्त वर्ष में ८० हजार ३० करोड़ रूपये के कुलखर्च का अनुमान है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बजट में सात हजार ७१० करोड़ रूपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए रखे गए हैं, जो इससे पहले के वर्ष से ४९ प्रतिशत ज्यादा है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी बजट प्रावधानों में काफी वृद्धि की गई है।
मध्यप्रदेश में चीनी और कपडे अब मंहगे हो जाएंगे क्योंकि वित्त मंत्री ने इस पर वेट बढा दिया है वहीं उन्होंने पेट्रोल पर वेट एक दशमलव  सात पांच प्रतिशत घटा दिया है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री राघव जी ने मुख्यमंत्री शहरी फैजल मिशन मुख्यमंत्री अधो संरचना मिशन मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन सहित कई नई योजनाओ का एलान किया। उन्होंने केवल बेटियों वाले अभिभावकों को पेंशन देने की योजना की भी घोषणा की। इसके लिए बजट में तीन करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को सात प्रतिशत मंहगाई भत्ते की एक अतिरिक्त किश्त देने की भी घोषणा की। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
----
 आकाशवाणी के महानिदेशक एल.डी. मंडलोई ने संकेत दिया है कि अगले वित्त वर्ष के दौरान आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए उनकी विषय-वस्तु और प्रस्तुति के तरीकों में बड़ा बदलाव लाया जाएगा। आज कोच्ची में केंद्र निदेशकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र प्रमुखों से वर्तमान स्टूडियो सुविधाओं का भरपूर इस्तेमाल करते हुए केंद्र में ही कार्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समाचार बुलेटिनों में राज्य जन संपर्क विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए समाचारों को अधिक महत्व देने के कारण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिलता है।
सम्मेलन में समाचार प्रभाग के अतिरिक्त महानिदेशक एस.मथायस ने कहा कि समाचार प्रभाग अपने बुलेटिनों में वास्तविकता, संतुलन और स्पष्टता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल से बेहतर समाचार बुलेटिन प्रासरित करने में मदद मिलेगी।
1400 HRS
28th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Moderate to brisk polling reported in the sixth phase of Assembly elctions in Uttar Pradesh; Thirty-eight  per cent votes cast in the first six  hours.
  • In Tamil Nadu,  a German national detained in Nagercoil for his alleged links with the group heading the anti- Kooddankulam agitation; Intelligence agencies  deport him  back to Germany.
  • Nationwide strike call given by Central Trade Unions to protest against  labour policies of the government  evokes mixed response.
  • India extends support to   international efforts in dealing  with the menace of piracy at sea. 
  • In Pakistan, unidentified gunmen kill 18  people in indiscriminate firing at a passenger bus  in Kohistan area.
  • Sensex gains  more than  250  points in afternoon trade;  Rupee appreciates by 5 paise against the dollar.
  • Chasing a target of  321 set by Sri Lanka,  India were 97 for 2  in 10 overs in  the tri-nation ODI match at Hobart when reports last came in.
                                                                        <><><><>
      In Uttar Pradesh about 24 percent polling has been registered in 68 assembly constituencies during first four hours of voting in six phase of assembly elections. Polling in progress in 13 districts of the state. No untoward incident has been reported from any place in the poll bound area . Our correspondent covering the election reports from Noida, which has become an assembly seat for the first time, residents seemed enthusiastic to exercise their right of franchise.   Our Correspondent who is at booth number 14 of  Donda Harda village to give the latest update:
         More than 2.17 crore voters are eligible to cast their votes to decide the fate of 1103 candidates, including 86 women. Polling is being held at 22,137 polling stations at 12181 centers, of which 3188 centers and 4892 stations have been marked as sensitive. More from our Lucknow Correspondent:
     To keep a tight vigil on the polling process, 1015 video cameras and 2353 digital cameras have been installed. All the political parties including Congress, SP, BSP, BJP and RLD have done hectic campaigning in this phase.
    Meanwhile,  campaigning is in full swing for remaining 60 seats in the 7th and final phase of voting. Campaigning is also in full flow for the 40 member assembly in Goa.
                                                        <><><><>
    With just three days remaining for the election campaign, all the political parties are running their campaigns in full swing ahead of the State Assembly polls slated on March 3. The election rallies of the prominent leaders of various political parties are being held in different constituencies.
      The main contest in the Goa Assembly Elections this time would be between the ruling Congress-Nationalist Congress Party alliance and the Bharatiya Janata Party and Maharshtrawadi Gomantak Party combine. There are 215 candidates in fray for total 40 seats locked mostly in the multi-cornered contests. These also include 74 independents and nine women.
                                                        <><><><>
    In Tamil Nadu,  in a swift operation, officers of the Central and State Intelligence Agencies detained a German national in Nagercoil for his alleged links with the group heading the anti- Kooddankulam agitation. Our correspondent quoting police sources said the German national was brought to Chennai and deported to his country in  early hours this morning.
 "The heat has been turned on the group spearheading the Anti-kundankulam agitation with a centre cracking the whip and deporting a German national on charges of working in tandem with leaders of the protest. The deportation comes in the backdrop of assertions from the centre that some Foreign based N.G.O’s are behind the protests. The state government appointed panel will be submitting its report today and there are enough indications that committee will give a thumbs up to the power plant. With a shortage of 4000 MW of power, the government has officially implemented power cuts for domestic consumers extending from 2 to 4 hours across the state. Industrial units have been forced to have 2 day power holiday to tide over the crisis. With the central and now the state appointed committee, being satisfied with the safety mechanisms in place at the nuclear plant site, the state government may now be forced to take a call on the project. Sanjay Ghosh, Chennai, AIR News."

      The committee visited the nuclear power project site making an on the spot assessment of the safety mechanism in place besides holding discussions with representatives of the group spear   heading the anti-Kooddankulam movement.
                                                           <><><><>
    There has been partial response to the nationwide strike call given by Central Trade Unions to protest against what they called anti- labour policies of the government and rising prices.
    In Mumbai, only financial institutions have been affected by the strike with essential services specially public transport functioning as usual.
    In Kerala, the strike has affected the normal life with public transport off the roads and shops closed. 
        In Delhi, the public transport and Metro services is plying  and flight operation continues as per schedule. But a  number of autos and taxi drivers kept their vehicles off the roads. AITUC general secretary Gurudas Dasgupta speaking to AIR said,  the unions are demanding no contractorization of work -- permanent or perennial nature, and amendment of Minimum Wages Act. The city government has clamped Essential Services Maintenance Act, ESMA on all power companies in view of the strike.
    In Puducherry, normal life is not affected during the nationwide strike called by some trade unions. More from our Correspondent:
 "The Nationwide strike called by some trade unions has not affected normal life in the Union Territory of Puducherry today. All shops and markets are opened as usual. Buses, Tempos and Autos are plying normally. However, working of Banks, BSNL and Post Offices are affected. Though there has been no untoward incidents, the Police have made elaborate arrangements to maintain law and order. V.Ratnam,Puducherry, AIR News".

    In West Bengal, normal life remains largely unaffected due to the strike.  State government-run buses, taxies, trams, trains and Metro rail services were normal, though private buses were plying in fewer number.   Our Correspondent reports that the State Government had warned the employees that absence from duty will be treated as a break in service.
        
"The impact of Bandh in North Bengal districts are high than South Bengal. Normal works have been affected in tea gardens in the North Bengal. Most of the shops and establishments are closed in the areas. In Kolkata state owned buses, Metro Rail Services, Flights Operations at the Netaji Subash Chandra Bose International Airport and Cargo Operations in Kolkata and Haldia Ports are normal. However, private buses, taxies and auto rickshas are playing in lesser number. Attandence in Government officess are also low. Police arrested over 100 Bandh supporters from different parts of the state. No major untoward incident has so far been reported. Arijit Chakraborty, Kolkata,AIR News."

    There is little impact of the strike in the north eastern states. As already reported the Union Labour Minister, Mallikarjun Kharge has urged the Trade Unions to call off their strike.  The representatives also met Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and Congress Supremo, Sonia Gandhi to discuss their demands.
                                                          <><><><>
    The Centre today favoured discriminalisation of gay sex in the Supreme Court, contradicting its earlier stand.
As the proceedings began in the case, Additional Solicitor General Mohan Jain told the bench that as per the government decision there is no legal error in the Delhi High Court verdict which had decriminalised gay sex in 2009. The stand taken by Jain, who appeared for the Union Health Ministry, was contrary to the argument by Additional Solicitor General P P Malhotra, who had appeared for the Ministry of Home Affairs and had opposed decriminalisation of gay sex.
                                                        <><><><>
    India and Italy today sought to clear the air on killing of two Indian  fishermen off Kerala coast recently by Italian guards on board a commercial vessel.  In a joint media statement in New Delhi with  visiting Italian Foreign Minister Giulio Maria Terzi di Sant'Agata , the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said that the public opinions in both the countries are very strong on the issue.
       Mr. Terzi expressed his regrets on the killing of the fishermen and said that he is satisfied with the judicial trial of the two Italian vessel guards allegedly responsible for the killing of the fishermen.
     Speaking on the bilateral relationship, Mr. Krishna said  that Italy is India's the fifth largest trade partner in the EU and both sides are eager to enhance their economic ties.
    Mr. Terzi said that both the sides discussed wide range of international, regional and bilateral issues.  He said they also discussed terrorism, Afghanistan situation and bilateral cooperation at the United Nations multilateral forums.  
                                                       <><><><>
    Meanwhile, The Kerala High Court today asked the relatives of the two fishermen and the owner of the Italian vessel Enrica Lexie to explore the possibility of an out of court settlement on the compensation issue.  A Division Bench of the Court comprising Justices Thottathil B Radhakrishnan and C T Ravikumar directed the parties concerned to give a reply by 3.30 pm today in this regard.
     The relatives of the two fishermen have filed separate admiralty petitions seeking a total of three crore rupees as compensation from the vessel's owner. They had approached the Division Bench complaining about the inadequacy of the bank guarantee ordered by the single bench.
    The judges also wanted to know who had ordered the firing and who was in charge of the Italian marines providing security to the ship.
                                                        <><><><>
    The grandparents of two Indian children forcibly put into foster care in Norway today met External Affairs Minister S M Krishna in New Delhi. They were accompanied by CPI(M) Politburo member Brinda Karat. Briefing media persons after meeting, Ms Karat said the minister assured them that the children- Abhigyan and Aishwarya will be brought back to the country at any cost.
    Responding to a query about the meeting with the External Affairs Minister, the grandfather of the children Manatosh Chakraborty said they were satisfied with the government's assurance that the children will be brought back to their country.
                                                       <><><><>
    In Jammu and Kashmir the  private media  continued to boycott coverage of  Assembly and  Council proceedings today over  the Speaker's alleged remarks that 'Media is under his control.' As soon as the Question Hour began , the main opposition  Peoples Democratic Party, BJP and Jammu and Kashmir National Panthers Party members urged the Speaker to approach the Media to end the boycott . However, the Speaker denied having said anything controversial which prompted the private media to boycott the Assembly proceedings and rejected the Adjournment Motion moved by the Peoples Democratic Party to cancel the business for the day and discuss the issue of Media Boycott.
                                                       <><><><>
    In Rajasthan, the BJP has demanded a CBI enquiry of NRHM funded emergency ambulance service today in the Assembly. BJP MLAs Dr. Digambar Singh and Ghanshyam Tiwari  raised this issue during Question Hour and alleged corruption in the bidding process for allotment of this service to a private company. Health Minister Amaduddin Ahmad Khan denied charges of corruption and said that the MoU with the previous operating company was not renewed due to financial irregularities  by the company. Unsatisfied BJP MLAs walked out from the house.  During the zero hour also the BJP and CPIM walked out of the house demanding of compensation to the farmers whose crops were damaged due to severe cold. 
                                                       <><><><>

    In Madhya Pradesh, finance minister Raghav ji presented  budget for the year 2012-13 in  assembly in Bhopal today. It estimates a total expenditure of eighty thousand thirty crore rupees for the next financial year. The budget has provision of 7710 crore rupees for the energy sector which is 49 percent higher than last year.
                                                      <><><><>
      Around 304 victims of silicosis in Madhya Pradesh have been given relief and rehabilitation by the state government. The move comes in the response of the National Human Rights Commission's, NHRCs, notices to the state government on the issue. As per an official release, the state government has informed the commission that a state level Silicosis Board has been constituted to tackle the problems. A part from this Medical Examination Board at district and block level free check-up and treatment is being given to the silicosis patients every week through special camps in the state. Awareness campaigns are also being organized on time to time basis in the silicosis prone areas. The state government also informed that over 33 lakhs have been sanctioned to Shilpi Kendra of Indore by the government to provide rehabilitation to the silicosis affected persons.
                                                      <><><><>
    Information and Broadcasting Minister Ambika Soni today condoled the death of senior  journalist George Joseph, who died yesterday following  cardiac arrest. In her message, Mrs. Soni said that George Joseph was a veteran journalist whose death has caused an irreparable loss to the glorious profession of journalism. She also said  that Joseph displayed tremendous courage and commitment in reporting events, including happenings in Kashmir Valley when it was afflicted by militancy.
                                                      <><><><>
    Expressing concern over the surge in piracy in the Gulf of Guinea near the western coast of Africa, India today extended support to international efforts to tackle the threat of armed robbery at sea. Participating in a UN Security Council debate on 'Piracy in the Gulf of Guinea' in New York, India's Permanent Representative Ambassador Hardeep Singh Puri said piracy has become a major threat to maritime navigation, trade and economic activities in the Gulf of Guinea. He said India is concerned about the surge in piracy in the Gulf of Guinea, including its economic and social cost. He expressed the possibility that the failure of the international community to act decisively against piracy off the coast of Somalia could have spawned a new surge in piracy in the Gulf of Guinea. He asserted that India stands ready to contribute to international efforts aimed at increasing effective cooperation among States in the region to tackle the threat of piracy and armed robbery at sea.
                                                       <><><><>
    Pakistan's Supreme Court today summoned Cabinet Secretary Nargis Sethi as a witness in contempt proceedings against Prime Minister Yousuf Raza Gilani and adjourned the high-profile case till March the 7th.During the proceedings, Gilani's lawyer Aitzaz Ahsan said the premier's defence was that he never intended to act in contempt of court. Gilani was bound to act on advice from officials regarding the reopening of graft cases against President Asif Ali Zardari, he said. The bench accepted Ahsan's application to call Cabinet Secretary Nargis Sethi as a witness. In his application filed in the Supreme Court yesterday, Ahsan said he intended to use several "summaries" or official documents sent to the Prime Minister to prove that Gilani had acted on advice from senior officials that the graft cases against Zardari could not be reopened.
                                                       <><><><>
    In Pakistan, 18 people were killed and seven others injured when unknown gunmen fired indiscriminately at a passenger bus today. The bus was on its way to Rawalpindi from Gilgit when it came under attack near Harban Nala in Kohistan area.  There were 26 passengers in the bus when it was attacked.  The death toll is likely to go up as some of the injured are in serious condition.
                                                       <><><><>
At least seven civilians were killed in a blast at a residential compound in the southern Helmand province of Afghanistan. Local officials said today that the incident took place in Nawi district of the province and four women and three children are among the victims. Police is investigating the incident. No group has so far claimed responsibility for the blast.
                                                       <><><><>
    Back Home, The center will start a pilot scheme called, Youth to the Edge, from tomorrow in the North Eastern Region. It aims to introduce youth from rest of the country to the region and organize combined adventure activities along with the youth from this area. Under the scheme the youth will be given exposure about local culture, traditions and life style.
                                                      <><><><>
    The  Director General of All India Radio, Mr.  L D Mandloi today indicated that the pattern and the content of programmes broadcast on AIR will undergo a  change for the better during the next fiscal. Addressing the  Station Directors'  conference in Kochi today, he called upon the  Station Heads to lay emphasis on in-house production utilising the existing studio facilities.
    Additional Director General (News), S Mathias, who addressed the meet, said that  the endeavor of the News Services Division is to ensure accuracy, balance and clarity in the news bulletins broadcast on AIR. He said better cooperation among various wings of AIR will immensely help to better the news output.
                                                       <><><><>
    The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 174 points, or 1 per cent, to 17,620 in early trade, today, on fresh buying by funds and retail investors, at attractive lower levels. Later, the Sensex gained further ground, and stood a good 251 points, or 1.4 percent in the positive zone, at 17,697 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had lost over 970 points in the past four trading sessions.
    Other Asian markets in China, Hong Kong, South Korea and Singapore were up by between 0.1 percent 1.2 percent, today, after positive US economic data.
                                                        <><><><>
    The rupee appreciated by 5 paise to trade at 49 rupees 17 paise against the dollar in early trade today on increased foreign capital inflows. In the previous session yesterday, the domestic currency had lost 29 paise to close at 49 rupees 22 paise against the dollar.
                                                        <><><><>
    Chasing a victory target of 321 set by Sri Lanka, India were 118 for 2 in 15 overs in the tri-nation One Day International cricket match at Hobart, when reports last came in.
    Earlier, put to bat, Sri Lanka made 320 for 4 in the stipulated 50 overs. Tillakaratne Dilshan was the highest scorer for Sri Lanka with 160 not out while Kumar Sangakkara made 105 runs. For India Zaheer Khan, Praveen Kumar and Ravindra Jadeja took one wicket each.
India need to win this match to keep its chances alive in the series. 
                                                        <><><><>
    Some More News, Iran's foreign minister Ali-Akbar Salehi called on the international community to help the  Syrian President Bashar al-Assad. Salehi met the Special UN envoy on Syria ,Kofi Annan in Geneva on Monday. He told Annan that Syria has a strategic role in the region and it is therefore necessary to help the Assad regime to implement the reforms. Salehi said any foreign interference in Syria would only aggravate the domestic problems in the country and hence an internal dialogue on the people's reform demands should be held.
                                                         <><><><>
    The US has ruled out any change in its Afghanistan strategy in view of the recent violence in the restive country, particularly the killing of American servicemen after the burning of Qurans at a military base. The Pentagon said that it will not let recent violence lose sight of the progress and broader achievements in Afghanistan.
    Pentagon Press Secretary, George Little told reporters that the US appreciates the effort of Afghan President Hamid Karzai and other senior leaders who have called for calm and an end to violent protests.
२८ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में लगभग साठ प्रतिशत मतदान की खबर।
  • केन्द्रीय मजदूर संघों के राष्ट्रव्यापी बंद का मिलाजुला असर।
  • केरल उच्च न्यायालय का, तीन करोड़ रूपये की बैंक गारंटी जमा करने के बाद इटली के जहाज - एनरिका लैक्सी को छोड़ने का आदेश।
  • केन्द्र ने विदेशों से मिले चंदे का इस्तेमाल कुडनकुलम परमाणु परियोजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को देने के आरोप में तमिलनाडू के चार गैर-सरकारी संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज।
  • सेंसैक्स २८५ अंक उछलकर १७ हजार ७३१ पर बंद।
  • विराट कोहली के नाबाद १३३ रन की बदौलत भारत की श्रीलंका पर बोनस अंक की जीत के साथ फाइनल में बने रहने की उम्मीद बरकरार।
----
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज साठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आज तेरह जिलों के अड़सठ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये। ये जिले- सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा डिवीजन में है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। सहारनपुर में ६५ प्रतिशत से अधिक और मथुरा में ६४ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बाकी जिलों में ५६ से ६१ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चुनाव में २००७ के विधानसभा चुनाव के मुकाबले तेरह प्रतिशत अधिक वोट डाले गए।

आज छठे चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है। वर्ष २००७ के विधानसभा चुनाव की तुलना में इन इलाकों में मतदान में १४ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश के चुनावी इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव वाले ६८ विधानसभा क्षेत्रों में से ३७ में ६० से ६६ प्रतिशत वोट डाले गए हैं। सहारनपुर, मथुरा और पंचशील नगर जिलों के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में ६० प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए। अन्य ११ जिलों में ५६ से ६१ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुनील शुक्त आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----
उधर, सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस चरण में पश्चिमी और तराई वाले इलाकों के दस जिलों की ६० सीटों के लिए तीन मार्च को मतदान होगा।
कई प्रमुख नेताओं ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया हैं।
----
गोवा में विधानसभा की ४० सीटों के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख नेताओं की चुनाव रैलियां हो रही हैं। सात महिलाओं सहित २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बहुकोणीय मुकाबला है। मतदान तीन मार्च को होगा।
----
मणिपुर के दस राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरेशी से नई दिल्ली में मुलाकात की और हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों के आरोप लगाए। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट और मणिपुर पीपुल्स पार्टी के नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के नेता राधा बिनोद कोइजम ने बताया कि आयोग से, चुनाव में चोरी छिपे जारी किये गए डाक मतपत्रों को खारिज किये जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि आयोग से फर्जी वोटों को अवैध घोषित किये जाने की मांग भी की गई है।
----
केन्द्रीय मजदूर संघों द्वारा सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों और महंगाई के विरोध में की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर रहा। कुछ राज्यों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज और परिवहन सेवाओं में रुकावट आई, लेकिन आमतौर पर जनजीवन आम दिनों की तरह रहा। विमान सेवाएं सामान्य थीं जबकि पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के कुछ डिवीजनों में प्रदर्शनकारियों के धरने के कारण रेल सेवाएं बाधित रहीं।
मुंबई में केवल वित्तीय संस्थान हड़ताल से प्रभावित रहे, लेकिन विशेषरूप से सार्वजनिक परिवहन जैसी अनिवार्य सेवाएं सामान्य रहीं। केरल में जनजीवन पर हड़ताल का असर रहा क्योंकि वाहन नहीं चले तथा दुकानें बंद रहीं। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में भी बैंकिंग तथा परिवहन सेवाएं ठप्प रहीं।
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो सेवाएं जारी रहीं और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उड़ानें भी सामान्य रहीं। दिल्ली सरकार ने हड़ताल को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य सेवा अधिनियम- एस्मा लागू किया।
पश्चिम बंगाल में आमतौर से हड़ताल के कारण जन-जीवन पर कोई असर नहीं रहा। राज्य सरकार की बसें, टैक्सियां, ट्राम, रेलगाड़ियां और मेट्रो रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं। लेकिन निजी बसें कुछ ही मार्गों पर चलीं। विमान सेवाएं सामान्य रहीं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में हड़ताल का असर कम रहा।
----
केरल उच्च न्यायालय ने इटली के जहाज-एनरिका लैक्सी के मालिकों द्वारा तीन करोड़ रूपये की बैंक गारंटी जमा करने के बाद, जहाज को छोड़ने के आदेश दिए हैं। इस जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों ने जिन दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी थी, उनके संबंधियों की अपील पर यह आदेश दिया गया है। इन्होंने इस अपील में अदालत की एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें पचास लाख रूपये की बैंक गारंटी जमा करने के बाद जहाज को छोड़ने का आदेश दिया गया था। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने यह भी स्पष्ट किया है कि जहाज को छोड़ने का आदेश, केवल मुआवजे संबंधी मुकदमे के बारे में है।
----
नॉर्वे की बाल-कल्याण सेवा न,े नॉर्वे में प्रवासी भारतीय दम्पत्ति अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के बच्चों- एक वर्ष के अभिज्ञान और तीन वर्ष की ऐश्वर्य को उनके चाचा को सौंपने का फैसला किया है, ताकि उन्हें भारत वापस लाया जा सके। यह प्रस्ताव अगले महीने की २३ तारीख को नॉर्वे की एक जिला अदालत में पेश किया जाएगा और वह इस पर अंतिम फैसला देगी। नॉर्वे की बाल-कल्याण सेवा ने पिछले वर्ष मई में इन दोनों बच्चों को जबरन अपने कब्जे में ले लिया था ।
----
कुडनकुलम परमाणु परियोजना का विरोध कर रहे चार गैर-सरकारी संगठनों पर सरकार ने अपना शिकंजा कस दिया है। इन संगठनों पर दान में मिली राशि को विरोध को भड़काने में लगाने का आरोप है। आंदोलनकारियों की मदद करने के लिए जर्मनी के एक नागरिक को वापस उसके देश भेज दिया गया है। केन्द्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने आज नई दिल्ली में बताया कि इन गैर-सरकारी संगठनों के खिलाफ विदेशी चंदा नियमन कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। गृह मंत्रालय की जांच के बाद चार गैर-सरकारी संगठनों के खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
ये कार्रवाई प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के उस बयान के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ गैर-सरकारी संगठन, विदेशों से दान में प्राप्त धन का उपयोग परमाणु बिजली घर को चालू करने के खिलाफ आंदोलन के लिए कर रहे हैं।
----
इस बीच, परियोजना के सुरक्षा पहलुओं की जांच के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री जयललिता को सौंप दी।
----
मध्य प्रदेश में भोपाल में आर टी आई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने एक इंटीरियर डिजाइनर ज+ाहिदा परवेज+ को हिरासत में लिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने आज भोपाल के एम पी नगर इलाके में ज+ाहिदा परवेज+ के आवास से उसे गिरतार किया। इस मामले में यह पहली गिरतारी है। शहला मसूद की पिछले वर्ष अगस्त में भोपाल में उनके निवास के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
----
कंपनी मामलों के मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा है कि अगर १९९१ में सुधारों की शुरूआत के साथ-साथ कुछ नियामक व्यवस्थाएं और नीतियां अपना ली जातीं, तो बड़े कारपोरेट घोटालों और धोखाधड़ी से बचा जा सकता था। कल बंगलौर में भारत में कारपोरेट जगत का भविष्य'' विषय पर एक टेलीविजन चैनल के सेमिनार में श्री मोइली ने कहा कि उदारीकरण की नीतियों के साथ-साथ नियामक व्यवस्थाएं नहीं लागू होने के कारण विकास तो हुआ, लेकिन कारपोरेट क्षेत्र पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई जा सकी। उन्होंने कहा कि विकास होना एक अच्छी बात है, लेकिन उसके साथ-साथ सबको साथ लेकर चलना और नियमों का पालन भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि नये कंपनी विधेयक पर काम चल रहा है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले महीने के अंत तक केन्द्रीय मंत्रिमंडल प्रतिस्पर्धा नीति को भी मंजूरी दे देगा। इस नीति से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी तथा मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी चिंता का विषय है। श्री मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में कहा कि अभी यह कहना तो जल्दबाजी होगी कि इस बढोतरी का अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा।
ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और पश्चिमी देशों में तनाव के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है।
इस बीच, पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि भारत पर ईरान से कच्चा तेल खरीदने के बारे में किसी तरह का बाहरी दबाव नहीं है।
----

आर्थिक जगत की खबरें
मुम्बई शेयर बाजार में पिछले चार सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया और सेंसेक्स २८५ अंक बढकर १७ हजार ७३१ पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी ९४ अंक बढकर पांच हजार ३७६ पर पहुंच गया। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डालर की तुलना में रूपया १४ पैसे मजबूत होकर ४९ रूपये ८ पैसे हो गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ४५ रूपये बढकर २८ हजार ९४० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी दो सौ रूपये बढकर ५८ हजार ४५० रूपये प्रति किलो बिकी।
----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ की आहार परियोजना, दोपहर भोजन तथा एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के विलय की बात कही है। डीआरडीओ की आहार परियोजना ने दाल और रोटी के ऐसे पैकेट तैयार किये हैं, जिन्हें लम्बे समय तक संभालकर रखा जा सकता है और इनसे आम आदमी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। इसे लम्बी यात्राओं, पौष्टिक आहार कार्यक्रम और इसी तरह के अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों में उपयोग किया जा सकता है।
आज नई दिल्ली में परियोजना की शुरूआत करते हुए डॉ० आहलूवालिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के काम में महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए दाल और रोटी के इन पैकेटों की अच्छी मांग हो सकती है।
----
असम में आज शाम दिसपुर के पास गणेशगुड़ी इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा फेंके एक हथगोले से दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इन शरारती तत्वों ने पंजाब नेशनल बैंक की दिसपुर शाखा के पास काले रंग की एक स्कार्पियो कार से हथगोला फेंका।
दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गुवाहाटी शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
----
यू पी ए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बीमारी के इलाज के सिलसिले में सामान्य जांच के लिए देश से बाहर गई हैं। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीमती गांधी चार-पांच दिन में स्वदेश लौट आएंगी।
----
होबार्ट में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भारत ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ एक बोनस प्वाइंट लेकर भारत ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

धर्मेन्द्र मणि राजेश
भारत के सामने ४० से कम ओवर में जीत के लिए ३२१ रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य था, लेकिन कोहली के साथ पूरी टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर ३६ ओवर और चार गेंद में ही जीत हासिल कर ली। कप्तान धोनी ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

धोनी
विराट ने केवल ८६ गेंदों में १३३ रन बनाकर भारत की शानदार जीत में बड़ी भूमिका निभाई। कोहली को यादगार पारी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया। कोहली ने इसे अपने कैरियर का यादगार लम्हा बताया।

कोहली
इस जीत के बाद भारत के अब सीरीज में श्रीलंका के बराबर १५ अंक हो गये हैं, लेकिन अंक तालिका में वह अभी भी तीसरे स्थान पर है। भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना तभी बन सकती है, जब दो मार्च को आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबोर्न में होने वाले आखिरी लीग मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करे। धर्मेन्द्र मणि राजेश, आकाशवाणी सामाचार दिल्ली।

----
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में एक समारोह में छह प्रमुख व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार ने ये पुरस्कार विज्ञान और टेक्नालॉजी तथा संचार के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इन व्यक्तियों को प्रदान किए। श्री एन एस चिदम्बरम और अर्पण दत्ता को इस क्षेत्र में अपनी पुस्तकों और पत्रिकाओं के माध्यम से उनके योगदान के लिए चुना गया। उधर, श्री वी टी संतोषकुमार को लोकप्रिय विज्ञान और प्रौद्योगिकी साहित्य के विभिन्न भाषाओं में अनुवाद के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
डाक्टर बलराम साहू और के के वासु को भी इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

2100 HRS
28th February, 2012
THE HEADLINES:
  • About 60 percent polling reported in sixth phase of Uttar Pradesh Assembly Elections.
  • Nationwide strike by Central Trade Unions evokes mixed response.
  • Kerala High Court orders release of Italian vessel Enrica Lexie after furnishing a bank guarantee of three crore rupees.
  • Government registers cases against four Tamil Nadu NGOs for diverting foreign funds to fuel protests over Kudankulam Nuclear project.
  • Sensex jumps 285 points to close at 17,731.
  • An unbeaten 133 by Virat Kohli helps India beat Sri Lanka with bonus point in the tri-series ODI match at Hobart; Keeps hope for reaching finals alive.
<><><>
In Uttar Pradesh, over 60 percent voters have exercised their franchise in the 6th phase of Assembly elections today. Polling was held in 68 constituencies spread out in 13 districts including Saharanpur, Meerut, Aligarh and Agra divisions. More from our Correspondent:
"Record polling has been registered in today's voting and above 14 percent increase in polling has been recorded in the comparison of 2007 assembly elections in these areas. In 33 constituencies, 60 to 66 percent votes have been cast. In Saharanpur, Mathura and Panchsheel Nagar districts most of the segments have polled above 60 percent votes. Maximum 69 percent voters have exercised their franchise in Saharanpur constituency . Electorate fate of 1103 candidates including 86 women has now been sealed in Electronic Voting Machines. Sunil Shukla, AIR News "
<><><>
There was a mixed response to the nationwide strike call given by Central Trade Unions to protest against what they call anti-labour policies of the government and rising prices. Public sector Banking operations and transport services were disrupted in some states but normal life remained largely unaffected. Air services were normal while train services were disrupted in some divisions of the Eastern Railway and South Eastern Railway due to picketing by protestors. In Mumbai, only financial institutions were affected by the strike with essential services specially public transport functioning as usual.
In Kerala, the strike affected normal life with public transport off the roads and shops closed. Punjab, Chandigarh and Haryana also witnessed disruptions in the banking and transport sectors. In Delhi, the public transport and Metro service plied and flight operations continued as per schedule. In West Bengal, normal life remained largely unaffected due to the strike. There was little impact of the strike in the north eastern states as well.
<><><>
The Kerala High Court today ordered the release of Italian vessel Enrica Lexie after furnishing a bank guarantee of three crore rupees. This was on an appeal filed by the relatives of the two fishermen killed in the firing against a single Bench verdict, which ordered the release of the vessel by furnishing a bank guarantee of 50 lakh rupees. A Division Bench of the High Court, however made it clear that the order for the release of the vessel is confined to the litigations relating to the compensation case. Referring to its earlier suggestion this morning that the issue may be settled out of court, the Division Bench left that option open.
<><><>
Earlier India and Italy today sought to clear the air on the killing of the two Indian fishermen off the Kerala coast by Italian guards on board a commercial vessel. In a joint media statement in New Delhi with visiting Italian Foreign Minister, the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said that public opinion in both the countries is very strong on the issue.
"There is strong public opinion on both sides. Minister Terzi and I agreed that we need to clear the air, so that people in both countries are reassured of our will and commitment to strengthen our partnership."
Mr. Terzi expressed his regrets on the killing of the fishermen and said that he is satisfied with the judicial trial of the two Italian vessel guards allegedly responsible for the killing of the fishermen the 15th of this moth .
"I would like also to say that unfortunate has been the tragic loss of lives of 2 Indian Fisherman on the coast of Kerala. I expressed Mr. Krishna my condolences and the condolences of Italian people for this loss."
Mr. Terzi arrived in Kochi this evening to meet the two Italian marines who were arrested in connection with the killing of two fishermen on the 15th of this month.
<><><>
In a breakthrough in the NRI children custody row, the Norwegian Child Welfare Service, CWS, today decided to award the custody of the two children to the brother of their father enabling him to bring them back to India. The proposed solution will be presented on March 23 to Stavanger District Court which will take the final decision in the case.
Abhigyan (1) and Aishwarya (3), children of Anurup and Sagarika Bhattacharya, an NRI couple living in Norway, were taken away by the CWS last May on the ground of emotional disconnect and put in a foster home. The Ministry of External Affairs has been making huge efforts to impress upon the Norwegian authorities to find an amicable and urgent solution to the row.
<><><>
The Bombay High Court today slammed the Enforcement Directorate for serious lapse and failure on its part to initiate a probe into money laundering against members of the scam-tainted Adarsh housing Society in Mumbai. A division bench has summoned the Director of the investigating agency to appear before it on March 12. Asking the CBI to file a status report on what progress has been made in the probe on the next date of hearing, the court said, if it is satisfied with the status report it will grant the CBI more time to investigate.
<><><>
In Assam, two persons were injured when suspected militants lobbed a grenade at Ganeshguri area near capital Dispur this evening. The Police have launched a massive search operation to apprehend the culprits. No organization has so far claimed responsibility for the blast.
<><><>
Tightening the noose on those opposing the Kudankulam nuclear project, the government has registered cases against four NGOs for allegedly diverting funds to fuel protests and deported a German national for assisting the agitators. Union Home Secretary R K Singh told reporters in New Delhi that cases have been registered against these NGOs for violation of Foreign Contribution Regulation Act. The cases were registered by the Crime Branch of the Tamil Nadu Police and the CBI.
Bank accounts of the four NGOs have also been frozen. Earlier, a German national was picked up by the Tamil Nadu Police in Nagercoil for allegedly assisting the protests and deported in the wee hours today.
In Tamil Nadu, the state government appointed expert panel to look into the safety aspects of the Kudankulam nuclear power project, submitted its report to the Chief Minister Ms. Jayalalitha at the Secretariat this evening. The Convener of the Committee, Prof. Iniyan, however refused to divulge any details on the report.
<><><>
The government today decided to offload 5 per cent stake in the state-owned company Oil and Natural Gas Corporation- ONGC through the auction route on the 1st of next month. It may fetch the exchequer about 12,000 crore rupees. Oil Minister Jaipal Reddy said this while talking to reporters after the meeting of the Empowered Group of Ministers (EGoM) chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Snapping four days of losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange jumped 285 points, or 1.6 percent, to 17,731, today, on renewed buying by funds, amid rising Asian markets, and easing crude oil prices. The Nifty gained 94 points, or 1.8 percent, to 5,376. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea added between 0.2 percent and 1.7 percent. The rupee strengthened 14 paise, to 49.08 against the dollar. Gold rose 45 rupees, to 28,940 rupees per ten grams in Delhi. Silver gained 200 rupees, to 58,450 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 72 cents, to 107.84 dollars a barrel, while Brent crude dropped to near 123 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News."
<><><>
Corporate Affairs Minister M. Veerappa Moily has said that India would have been able to avoid corporate frauds and scams in high places, had it put in place regulatory mechanisms and certain policies along with the introduction of liberalisation regime in 1991. Mr. Moily was addressing a seminar on "the future of corporates in India," organised in Bangalore last night. The Corporate Affairs Minister said, since India had not put in place that kind of a mechanism along with the liberalisation policies, growth has happened without restrictions.
<><><>
Six eminent people were conferred National Awards on the occasion of National Science Day in various categories at a function in New Delhi today. The awards were given to them by the Minister of State for Science and Technology, Mr. Ashwani Kumar for their outstanding contribution in the field of Science and Technology Communication. The Scientists are N.S Chidambaram, Arpan Dutta, V.T Santhosh Kumar, Dr Balram Sahu and K.K Vasu.
<><><>
The UPA Chairperson and Congress President Sonia Gandhi has has travelled abroad for a routine check-up after six months of her earlier treatment. Giving this information, AICC General Secretary Janardan Dwivedi said that Mrs. Gandhi would return in four to five days.
<><><>
In Madhya Pradesh, the CBI has taken a woman interior designer in its custody in connection with the murder of RTI activist Shehla Masood. Her name is said to be Zahida Parvez. CBI officials also visited Zahida Parvez’s office situated at MP Nagar area of Bhopal. This is the first arrest in this case. Shehla Masood was shot dead outside her residence at Kohefiza locality of Bhopal on the 16th of August last year.
<><><>
Now some international news : Syrian President Bashar al-Assad today endorsed the new Constitution, which was approved a day earlier by 89 per cent of eligible voters. The state-run SANA news agency, quoting the Syrian President, said the Constitution took legal effect yesterday after the announcement of the voting results by Interior Minister Mohammad Chaar.
<><><>
In Pakistan, 18 people were killed and seven others injured when a gunman fired indiscriminately at a passenger bus today. There were 26 passengers in the bus.
<><><>
In China, 13 people have been confirmed dead and 43 others injured after an explosion ripped through a chemical plant in the northern Hebei province this morning. The blast flattened one of the factory's workshops and shattered window panes within a radius of 2,000 meters.
<><><>
India toady beat Sri Lanka by seven wickets in the tri-series ODI cricket match at Hobart, keeping their hopes alive of qualifying for the finals. Man of the Match Virat Kohli scored a sparkling unbeaten 133 off 86 balls, as India succesfully chased a mammoth 321 in 36.4 overs. With this win, India also got a bonus point by overhauling the victory target in less than 40 overs.
''Even though Team India had a tournament they completely want to forget, but their today’s performance certainly deserve a big round of applause. Courtesy a great beginning from Gautam Gambhir, followed by a Herculean effort from Virat Kohli, India overcame their batting nightmare, which had really haunted them recently. But one must not rule out Dilshan and Sangakkara, the architects of an exceptional 320 for 4. It was a heartbreak for many Indian fans, when Dilshan and Sangakkara, with a crucial 200-run stand for the 2nd wicket, thrashed the Indian bowlers to all parts of the park. But Indian batsmen battled brilliantly under pressure and steered India home with that extremely precious bonus point. Albeit a little late, India have done their part and now their fate hangs on the Australia-Sri Lanka match, which the Aussies must win for India to qualify to the finals. The lady fortune will favor who, let’s just wait and watch. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."