Loading

08 July 2011

प्रादेशिक समाचार 08.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कैथल जिले के
विकास के लिये इस वित्त वर्ष में चार अरब 68 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
* केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी अपशमन मंत्री कुमारी शैलजा ने गरीबों के लिये
शहरी आवास नीति बनाने की वकालत की है।
* इंडियन नैशनल लोकदल ने कहा है कि देश में गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों
के सहयोग से तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना बढ़ रही है।
* माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी सुनीता सिंह गुर्जर को 10 जुलाई को पंचकुला में
सम्मानित किया जायगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि कैथल जिले के विकास के लिये इस वित्त
वर्ष में 468 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। जबकि इनैलो के 2000 से 2005
तक के पूरे कार्यकाल में केवल 443 करोड़ 63 लाख रूपये खर्च किये गये थे ओर हमारी
सरकार ने गत 6 वर्षों में कैथल जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर 2 हजार 93
करोड़ 20 लाख रूपये की धनराशि खर्च की है। आज कैथल जींद राज्य राजमार्ग संख्या
11 पर कैथल नरवाना रेलवे क्रंासिग पर 24 करोड़ रूपये से नवनिर्मित रेलवे उपरगामी
पुल का लोकार्पण कर पुराने बस स्टैंड पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पुल
की लंबाई एक हजार 50 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में
जब मैने इस पुल का नींव पत्थर रखा था तब भी ओर आज भी श्री शमशेर सिंह
सुरजेवाला यहां से विधायक और श्री नवीन जिंदल सांसद है। मुख्यमं?ी ने लोकनिर्माण व
उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला की मांग पर कैथल में निर्माणाधीन महर्षि वाल्मीकि मैरिज
कम पार्टी कॉम्प्लैक्स तथा श्री राम उत्सव स्थल के लिये नगर पालिका को एक करोड़
रूपये देने की घोषणा की। अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री
ष्शमशेर सिंह सुरजेवाला ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को उत्तरी भारत का नेता बताते
हुये उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि गेहॅू की खरीद प्रबंधन के मामले में इस
वर्ष हरियाणा को बेस्ट प्रफोमर्स सटेट आका गया है और प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शीघ्र ही इसके लिये एक करोड़ रूपये की धनराशि
का पुरस्कार देंगे।
------------------------------------
केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी शैलजा ने हरियाणा व अन्य
सरकारों से कहा है कि वे शीघ्र शहरी हाउसिंग एवं आवास नीति बनाये जिसके तहत
गरीब तथा कम आय वाले लोगों को शहरों में आवासीय सुविधा मिल सके। इसके लियं
पंजाब , हरियाणा , दिल्ली बैंक आफ कामर्स द्वारा हरियाणा के एक ब्लू पॉउट बनाया
गया है। सुश्री शैलजा आज अंबाला में ससते योग्य आवास ए ब्लू प्रिट आफ हरियाणाद
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथ्रि बोल रही थी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत
विकसित भूमि में से 20 से 25 प्रतिशत भूमि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों व कम आय
वालों के लिये आरक्षित होगी और नगर निगम व पालिकायें बजट का 25 प्रतिशत गरीबों
की सुविधायें जुटाने पर खर्च करेंगी।
------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता पहल
के अंतर्गत स्कूलों के लिए साफ सफाई के व्यावहारिक पहलू पर ध्यान देना अनिवार्य
बनाया जायेगा। कल राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता की वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए श्री
सिब्बल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है के व्यवहार में बदलाव लाना। उन्होंने आशा
व्यक्त की कि इस कार्यक्रम ये देश के सभी नागरिकों को खुले में शौच की आदम से
छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्तिगत सफाई , सुरक्षित
पेयजल और हरियाली के संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा।
-----------------------------------
दूरवर्ती शिक्षा परिषद डेक के निदेशक ड भारत भूषण ने कहा है कि किसी भी
विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा में कोर्स संचालित करने के लिये परिषद से मान्यता लेना
वैधानिक रूप से जरूरी है। इसके बगैर दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली से दी गई उपाधि या
प्रमाणपत्र मान्य नही होगा। ऐसा दूरवर्ती शिक्षा को स्तरीय बनाये रखने के लिये किया
गया है। डा भारत भूषण ने यह टिप्पणी , रेडियों सिरसा के कार्यक्रम हैलो सिरसा में
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में एक भेंटवार्ता में की और स्पष्ट किया कि सरकार व
कानून की निगाह में नियमित कोर्स से मिली डिग्री और दूरवर्ती प्रणाली से मिली डिग्री
दोयम दर्जे की नहीं बल्कि एक समान अहमियत रखती है।
------------------------------------
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा है कि गैर भाजपा और गैर
कांग्रेसी दलों के सहयोग से तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना बढ़ रही है और वे
सक्रियता से इस दिशा में काम कर रहे हैं आज कैथल में पत्रकारों से बातचीत में
उन्होंने कहा कि वे रिनंर इस बात के पक्षधर रहे है कि देश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगे
और भ्रष्ट राजनीतियों का सफाया है। कांग्रेस के नेताओं व अधिकारियों को प्रदेश की
आर्थिक स्थिति की चिंता नहीं है और गलत नीतियों के कारण प्रदेश को 52 हजार
करोड़ से अधिक का कर्ज अदा करना है जोकि किसी भी राज्य के आर्थिक ढांचे के लिये
खतरे की घंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने सोनिया गांधी के दामाद
को राज्य के विभिन्न मागंो में करोड़ों रूपये की भूमि न्यूनतम रेट पर दिलाई है जिससे
राजस्व में करोड़ों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व श्री चौटाला ने कैथल के व्यापारियों
व छोटे बड़े दूकानदारों को संबोधित करते हुये वादा किया कि सत्ता में आने पर उनकी
सरकार फार्म 38 खत्म कर देगी।
------------------------------------
गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकुला द्वारा माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी सुनीता सिंह
गुर्जर को परसों गुर्जर भवन पंचकुला में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया
जायगा। परिषद के प्रधान एस पी सिंह ने बताया है कि कुमारी सुनीता सिंह के माता
पिता भी इस मौके पर सम्मानित होंगे। जिन्होंने कर्ज लेकर अपनी बेटी को पर्वतारोहण
अभियांन के लिये भेजा। राजस्व एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री महेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि होंगे।
------------------------------------
गत चौदह महीनों से सुर्खियों में रहा खोखरी तिहरा हत्याकांड की गुत्थी जीद पुलिस ने
सुलझा ली है। जींद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस मींिटंग में बताया कि दो
वर्ष पूर्व खेत में पानी लगाने को लेकर हुई कहासुनी और बदले की भावना के चलते गत
वर्ष नौ दस मई की रात को जिया हुक ने राजेश के परिवार के तीन लोगें की हत्या कर
घटना को अंजाम दिया था।
‘-----------------------------------
राज्य का समाज कल्याण विभाग प्रदेश में चलाई गई सोशल नेटवर्किग स्कीम के महम
विभिन्न क्षेत्रों , राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान के लिये वरिष्ठ नागरिकों की सेवायें लेगा।
स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में 65 लाख 60 हजार रूपये खर्च किये जायेंगे। विभागीय
प्रवक्ता के अनुसार सिरसा में योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सुविधायें देने के
लिये तीन लाख 60 हजार रूपये खर्च किये जायेंगे।
------------------------------------
प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा 18 से 22 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन
सप्ताह मनाया जायगा। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य , उच्च या उच्चतर
माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों तथा
प्रशिक्षण की जानकारी देना और उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाने में
मदद करना है। इस दौरान अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्याख्यान भी देंगे और व्यवसाय
संबंधित सामग्री प्रदर्शित की जायगी।
------------------------------------

local sirsa news सिरसा समाचार

10 जुलाई तक पेंशनधारकों को पेंशन बांट दी जाएगी
सिरसा
, 8 जुलाई।         जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, बेसहारा पेंशन, विकलांग पेंशन, लाडली सुरक्षा पेंशन, एफएडीसी पेंशन, बौना, किन्नर व स्कूल न जाने वाले एमआर बच्चों की पेंशन आदि का वितरण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा शेष बचे गांवों व शहरों में 10 जुलाई तक पेंशनधारकों को पेंशन बांट दी जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. यद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, बेसहारा पेंशन, विकलांग पेंशन, लाडली सुरक्षा पेंशन, एफएडीसी पेंशन, बौना, किन्नर व स्कूल न जाने वाले एमआर बच्चों की पेंशन का कार्य एक्सिस बैंक के माध्यम से एमसी ऐलनाबाद, एमसी रानियां, एमसी सिरसा, बीडीपीओ नाथूसरी चौपटा, बीडीपीओ बड़ागुढ़ा तथा बीडीपीओ सिरसा के 70 से अधिक गांवों की पेंशन वितरित की जा चुकी है तथा सभी शेष गांवों व शहरों की पेंशन 10 जुलाई तक वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को सुविधाजनक पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए पेंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक द्वारा फीनो कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है जिन पेंशन धारकों के खाते नहीं खोले गए हैं वो अपने खाते ब्लॉक अनुसार व नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी, नगरपालिका के अनुसार एजेंटों से संपर्क करके खुलवा सकते हैं। प्रार्थी अपना राशन कार्ड व पहचान पत्र साथ लेकर जाए।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने, समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने, पेंशन गड़बड़ी रोकने के लिए पेंशन लाभ पात्रों के बैंक खाते में हर महीने की 10 तारीख को पेंशन जमा करवाने की योजना बनाई गई है। सभी लाभ पात्र अपने बैंक में खाता खुलवाकर शहर के वार्ड/गांव में ही पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भत्तों व विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली नकद राशि अब पेंशनधारकों के  बैंक खाते में  सीधी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि बैंक में खाता खुलवाने व लाभार्थियों की सहायता के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। लाभार्थी को बैंक में जाने की जरूरत नहीं है। बैंक आपके द्वार खुद पहुंचेगा। हर ब्लॉक व नगरपालिका के कार्यालय में मौजूद रहेंगे बैंक के प्रतिनिधि जो खोलेंगे लाभार्थियों का खाता।
    उन्होंने बताया कि किसी के बहकावे में न आए। पेंशन योग्य व्यक्तियों की बकाया महीनों की पेंशन खाता खुलवाने पर इक_ी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंशन प्राप्त करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आपके गांव में ही आकर बैंक का प्रतिनिधि देगा आपकी पेंशन राशि जोकि आपके खाते में हर महीने की 10 तारीख को सरकार द्वारा जमा करवा दी जाएगी। लाभार्थी आवश्यकतानुसार बैंक से पेंशन की सारी या आंशिक राशि निकलवा सकते हैं। बची जमा पेंशन की राशि पर बैंक ब्याज भी देगा। उन्होंने बताया कि 700 पेंशनधारकों पर खोला है बैंक ने एक  ग्राहक सेवा केंद्र, उस केंद्र पर हर दिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) उपलब्ध रहेगा। बैंक का प्रतिनिधि जो करेगा आपके खाते से लेन-देन एवं रखेगा पूरा हिसाब।
    उन्होंने यह भी बताया कि जिन गांवों में पेंशन धारकों की संख्या 700 से कम है वहां दो या दो से अधिक गांवों के लिए खोला जाएगा एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र। हर गांव के लिए बैंक का प्रतिनिधि नियत दिनों को रहेगा उपलब्ध। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को पेंशन व भत्तों के लिए किसी व्यक्ति या बैंक को कोई कमीशन नहीं देना होगा। बैंक में जमा पेंशन व ब्याज राशि पेंशनधारक की होगी। उन्होंने बताया कि अब नहीं होगी पेंशन मिलने में कोई देरी, बैंक में खाता खुलवाने से होगी खत्म हेराफेरी। यदि बैंक में खाता खुलवाने में कोई दिक्कत आती है तो संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी या उपायुक्त कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
    इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्विनी मदान ने बताया कि लाभार्थियों को खाते खुलवाने में किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत आती है तो वे संबंधित एजेंट जैसे सतबीर शर्मा के मोबाइल नं. 98121-94995 ब्लॉक एमसी सिरसा से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार ब्लॉक सिरसा अमरीक सिंह जिसके मोबाइल नं. 90689-09577, बड़ागुढ़ा रोहताश कुमार के नंबर 99920-24471, एमसी कालांवाली सुखविंद्र सिंह 93154-75160, ब्लॉक डबवाली कालूराम के मोबाइल नं. 97287-93584, एमसी डबवाली रामचंद्र के मोबाइल नं. 94665-94689, एमसी रानियां मुकेश के मोबाइल नं. 97287-68257, ब्लॉक रानियां जसवंत के मोबाइल नं. 98961-36661, एमसी ऐलनाबाद सुनील शर्मा के मोबाइल नं. 94679-11992, ब्लॉक ऐलनाबाद पितांबर के मोबाइल नं. 98138-62840, ब्लॉक नाथूसरी चौपटा संदीप के मोबाइल नं. 99927-19009, ब्लॉक ओढां जयवीर के मोबाइल नं. 90687-22087 पर संपर्क कर सकते हैं।
    श्री मदान ने बताया कि पेंशनधारकों को पेंशन संबंधी कोई समस्या है तो वे निजी कंपनी के ब्लॉक कॉर्डिनेटर पाले राम जिसका मोबाइल नं. 98127-13268, अमरजीत 94161-66545, सुनील कुमार 94163-81076 से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके संपर्क नंबर ये हैं उषा रानी मोबाइल नं. 99924-84555, ओमप्रकाश 94169-22655, दलीप सिंह 94164-91236, अक्षय कुमार 92532-91317, विजय पाल 94161-92384 आदि।

23 व 24 जुलाई को पंजुआना में कानूनी जागरूकता शिविर तथा ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 8 जुलाई।    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 23 व 24 जुलाई को जिले के गांव पंजुआना में कानूनी जागरूकता शिविर तथा  ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि इस कानूनी जागरुकता शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जनता को विस्तार से जानकारी दी जाएगी और लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मामलों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि इसके उपरांत गांव पंजुआना में ही 24 जुलाई को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोगों के विभिन्न प्रकार के मुकद्दमे जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े है, को मौके पर ही निपटाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस ग्रामीण लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।    

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत 1527 लाभपात्रों को 3 करोड़ 71 लाख 10 हजार 100 रुपए की राशि देकर लाभांवित किया गया
सिरसा
, 8 जुलाई।    जिला कल्याण विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत अब तक 1527 लाभपात्रों को 3 करोड़ 71 लाख 10 हजार 100 रुपए की राशि देकर लाभांवित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में गत तीन मास में 687 परिवारों को एक करोड़ 78 लाख 95 हजार रुपए का लाभ दिया गया है।  प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मानवीय मूल्यों को तर्जी देते हुए विकास कार्य किए है। प्रत्येक क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सरकार ने सामाजिक दायित्व भी बेखूबी निभाते हुए अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हंै। 
    उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व विधवा औरत की लड़की की शादी हेतु 31000 रुपए, अन्य जातियों की लड़की की शादी के लिए 11000 रुपए की राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थी का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए तथा लड़की की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
    उपायुक्त ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समाज के अन्य लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति की विधवाएं, निराश्रित महिलाएं, लड़कियां व मेधावी छात्र-छात्राओं के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी का परिणाम है कि आज इन वर्गों में सामाजिक एवं आर्थिक संपन्नता आई है और विकास की मुख्य कड़ी का हिस्सा बन गए है।
    श्री ख्यालिया ने बताया कि सरकार ने इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों व सभी वर्गों की विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के समय दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 31 हजार रुपए व 11000 रुपए के रूप में वितरित की जाती है।  उन्होंने बताया कि तलाकशुदा महिला स्वयं के पुनर्विवाह  हेतु आवेदन प्राप्त कर सकती है, पर वह इस योजना की अन्य शर्ते पूरी करती हो तथा पहले अनुदान प्राप्त न किया हो। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवार आवेदन करने के लिए जिला तहसील कल्याण अधिकारी से ओवदन पत्र नि:शुल्क प्राप्त करके पूर्ण रूप से भरे तथा उसके साथ आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची एवं सरपंच/पटवारी की रिपोर्ट व शादी कार्ड सहित उपरोक्त कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई सोशल नेटवर्किंग स्कीम के तहत विभिन्न क्षेत्रों, राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सेवाएं ली जाएंगी
सिरसा
, 8 जुलाई।         प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई सोशल नेटवर्किंग स्कीम के तहत विभिन्न क्षेत्रों, राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सेवाएं ली जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में 65 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सिरसा जिला में इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी ताकि सुविधानुसार वरिष्ठ नागरिक अपनी बेहतर सेवाएं दे सके। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों की रिर्सोस पर्सन के रूप में सेवाएं ली जाएंगी।
    उक्त जानकारी उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में दी। इस स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों को हॉलनुमा कमरे के रूप में स्थान भी प्रदान किया गया जहां बैठकर जिला के वरिष्ठ नागरिक प्रशासन के सहयोग और जनसमस्याओं को दूर करने के  लिए गहराई से चिंतन कर परियोजनाएं तैयार करते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा कंप्यूटर से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
    उन्होंने बताया कि सोशल नेटवर्किंग योजना के तहत सिरसा जिला में वरिष्ठ नागरिक समिति ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। हिसार के बाद सिरसा प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन समिति का गठन किया गया  है। उन्होंने बताया कि योजनानुसार सभी सीनियर सिटीजनों में से उनकी रूचि एवं अनुभव अनुसार कमेटियां गठित की जाएंगी जिस प्रकार से जिन वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया है, शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया है, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में, ग्रामीण विकास के  क्षेत्र में, शहरी विकास के क्षेत्र में, सड़क-भवन निर्माण या अन्य क्षेत्रों में लंबे कार्य का अनुभव रहा हो उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि सरकार द्वारा 2007 में एक्ट बनाया गया जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने का प्रावधान किया गया। जब वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे तो उन्हें सम्मान मिलेगा और वे राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्गों को भी चाहिए कि वे अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे।    उन्होंने यह भी सलाह दी कि वे परिवार व समाज में अपना सम्माननीय स्थान बनाए रखने के लिए  परिवार व आसपास के क्षेत्र के लोगों व समाज का भी ख्याल रखे और पूरी जागरूकता के साथ अच्छे कार्यों के लिए आगे आएं जिससे उन्हें समाज में और ज्यादा सम्मान मिलेगा और युवा पीढ़ी भी उनके अनुभवों का लाभ उठा पाएगी।
    समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला में वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर गतिविधियां जारी हैं। हुडा सैक्टर में डे-केयर सेंटर खोला हुआ है जहां सैंकड़ों बुजुर्ग आ रहे हैं और विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं। इसके साथ-साथ शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में बुजुर्गों के लिए जगह उपलब्ध करवाई गई है जहां फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की गई है और काफी संख्या में बुजुर्ग यहां आ रहे हैं। स्टेडियम होने के कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ बुजुर्ग यहां स्टेडियम में आने वाले लोगों को योग, आयुर्वेदिक, प्राणायाम व व्यायाम के बारे में बता रहे हैं।
    इस बैठक में हिसार से आए डा. मनबीर सिंह, श्री लालचंद गोदारा, श्री ज्ञान चंद, एसके मित्तल, जेके जैन, डा. सुरेंद्र सिंह व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने विचार रखे और संबंधित क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने की पेशकश की।
   
गांव अरनियांवाली के सरपंच साहब राम लांबा जहां जनहित कार्यों में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं
सिरसा
। गांव अरनियांवाली के सरपंच साहब राम लांबा जहां जनहित कार्यों में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं, वहीं वह कोई भी परोपकारी कार्य करने से नहीं चूकते तथा गरीब व असहायों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सरपंच साहब राम लांबा ने गांव अरनियांवाली निवासी बलवंत नायक की लड़की के विवाह हेतु 11 हजार रुपये की राशि अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाकर कन्यादान के रूप में दी है। उन्होंने बताया कि वह गांव के किसी भी गरीब परिवार की कन्या के विवाह हेतु कन्यादान रूपी 11 हजार की नकद राशि उपलब्ध करवाने का  संकल्प लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि वह इससे पूर्व भी अनेक गरीब परिवारों को कन्यादान राशि के रूप में जरूरतमंदों की सहायता कर चुके हैं। आज इस कन्यादान के अवसर पर उनके साथ बनवारी लांबा, हरदत डूडी, बनवारी खोथ, रामप्रताप लांबा, भीम डूडी, राजेन्द्र कड़वा, सुरजीत कस्वां, भगत राम बराला व अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

बाल भवन के प्रांगण में लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया
सिरसा,
8 जुलाई।        भारतीय ग्रामीण महिला समिति द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में बाल भवन के प्रांगण में लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशु सिंगला एडवोकेट उपस्थित हुई।
    उन्होंने उपस्थित महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों व घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कौन-कौन से पात्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस कैंप में परामर्शदात्री श्रीमती मुकुल गुप्ता एवं परामर्शदाता श्री रविंद्र मोंगा ने भी महिलाओं को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को पारिवारिक झगड़ों को पंचायती स्तर पर या परामर्श केंद्रों की सहायता से सुलझाने के प्रति जागरूक किया।
    कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने भाग लिया। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। श्रीमती चाहर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही नि:शुल्क सेवाओं की सराहना की।  उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन आयोजित होने रहने चाहिए ताकि महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके।

दूरवर्ती कोर्सों की वैधता के लिए डेक की मान्यता होना जरूरी : डा. भारतभूषण
गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती
सिरसा
। दूरवर्ती शिक्षा परिषद(डेक) के निदेशक डा. भारतभूषण ने कहा है कि किसी भी विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा में कोर्स संचालित करने के लिए परिषद से मान्यता हासिल करना एक वैधानिक आवश्यकता है। इसके बगैर उसके द्वारा दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली से दी गई कोई भी उपाधि या प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। यह प्रावधान देश में दूरवर्ती शिक्षा को स्तरीय बनाए रखने के लिए किया गया है। डेक के निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार व कानून की निगाह में नियमित कोर्स करके हासिल की गई डिग्री और दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली से प्राप्त डिग्री एक समान अहमियत रखती हैं। डा. भारत भूषण ने यह टिप्पणी रेडियो सिरसा के कार्यक्रम हैलो सिरसा में केंद्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ भेंटवार्ता में की। उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरस्थ शिक्षा परिषद(डेक) का गठन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्रू)अधिनियम के तहत किया गया है और यह परिषद देश में मुक्त व दूरवर्ती शिक्षा की दशा व दिशा को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत है।
    डा. भारत भूषण ने स्वीकार किया कि भारत में कुछ नियोक्ता दूरवर्ती शिक्षा पद्धति से प्राप्त उपाधि को रेगुलर प्रणाली से की गई डिग्री की तुलना में दोयम दर्जे का मानते हैं। यह दृष्टिकोण सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यूरोपीय देशों में दूरवर्ती शिक्षा से मिली डिग्री को अपेक्षाकृत बेहतर ामना जाता है और विश्वास जताया कि भारत में भी आने वाले समय में इस मामले में संबंधित पक्षों के नजरिए में सकारात्मक बदलाव आ जाएगा। एक सवाल के जवाब में डा. भारतभूषण ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा में शिक्षक का स्थान अध्ययन सामग्री (सेल्फ लर्निग मेटीरियल) ले लेता है। इसलिए अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता पर दूरवर्ती शिक्षा की गुणवत्ता निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि आज भारत में दूरवर्ती शिक्षा के सामने सबसे बड़ी चुनौती अच्छी व कारगर अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों को मुहैया करवाना है। बकौल डा. भारतभूषण इस समय देश में वैज्ञानिक पद्धति से तैयार की गई अध्ययन सामग्री अपने विद्यार्थियों को मुहैया करवाने वाले विश्वविद्यालयों की  की तादात बहुत अधिक नहीं है। उन्होंने कहा कि इग्रू की अध्ययन सामग्री नितांत वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती। इसलिए गुणवत्ता के लिहाज से इसे बेहतरीन माना जाता है। इसका एक प्रमाण यह है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में यह अध्ययन सामग्री खासी लोकप्रिय है।
    एक सवाल के जवाब में डा. भारत भूषण ने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा परिषद दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए शिक्षा प्रदान कर रहे विश्वविद्यालयों को अध्ययन सामग्री तैयार करने में आर्थिक मदद के साथ साथ इसके अन्य पक्षों में मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा से संबंधित किसी पक्ष को यदि किसी संस्थान की कार्यप्रणाली से कोई शिकायत है तो वह सीधे परिषद के अध्यक्ष के साथ पत्रव्यवहार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में नवीनतम संचार प्रोद्योगिकी और खासकर इंटरनेट,रेडियो व वीडियोकॉंफ्रेंसिंग आदि ने दूरवर्ती शिक्षा को अधिक प्रभावी बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में दूरवर्ती शिक्षा में नई प्रोद्योगिकी का उपयोग फिलहाल पश्चिमी देशों की तुलना में कुछ कम हो रहा है मगर डेक इसके अधिकाधिक उपयोग के लिए शिक्षण संस्थानों को प्रेरित कर रही है। इसके अलावा परिषद के बजट में दूरवर्ती शिक्षा के विकास और उससे जुड़े अन्य पक्षों पर शोध के लिए भी धन का प्रावधान है।
डा. भारतभूषण ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों ने जो अध्ययन केंद्र स्थापित कर रखें हैं उनके लिए भी परिषद ने कुछ नियम कायदे निर्धारित कर रखे हैं और इन नियमों की अवहेलना पर इन केंद्रों के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेक ऑनलाइन कोर्सों की गुणवत्ता व संचालन को भी निर्देशित व नियंत्रित करता  और आने वाले दिनों में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति भी लोगों की अभिरूचि में इजाफा अवश्यंभावी है चूंकि देश में इंटरनेट का प्रसार बहुत तेज गति से हो रहा है।  डेक के निदेशक ने कहा कि भारत में आने वाले समय में दूरवर्ती शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा। उन्होंने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प00त्रकारिता विभाग के मीडिया सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन करने के बाद कहा कि विभाग में आधुनिक प्रोद्योगिकी का जिस पैमाने पर उपयोग हो रहा है, वह अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।

भुपिन्द्र विर्क बने प्रधान, सोभा सिंह कोषाध्यक्ष
रानियां
, 8 जुलाई (विर्क): खंड के गांव चक्क रत्न सिंह वाला में स्र्पोटस युवा क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान भुपिन्द्र सिंह विर्क द्वारा की गई।
     इस बैठक में क्लब द्वारा किए गए कार्यो का विवरण पेश किया गया और आगामी कार्यो को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति   भुपिन्द्र सिंह विर्क को दौबारा प्रधान, मक्खन सिंह वडवाल को महासचिव व सोभा सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।  इस अवससर पर नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि क्लब पिछले दो वर्षो से गांव में समाज सेवा अनेक काम कर चुका है। इसके साथ क्लब द्वारा युवाओं को नशों से बचाने व खेलों की और बढऩे के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब नशा, कन्या भ्रुण हत्या, दहेज जैसी अनेक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का भी काम करेगा।  इस अवसर पर राम सिंह, गुरमख सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरत सिंह, गुरमीत सिंह, राजविन्द्र विर्क, बलिहार सिंह, दया सिंह, जरनैल सिंह, गुरलाल सिंह सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ठग्गी व धोखाधड़ी के मामले में 9 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया
सिरसा
। जिला की रानियां पुलिस ने ठग्गी व धोखाधड़ी के मामले में 9 वर्ष से फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को राजस्थान के संगरियां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर पूछताछ हेतू दो दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक व जांच अधिकारी छाजू राम ने बताया कि आरोपी हरीकृष्ण पुत्र संतलाल निवासी रत्तेरा जिला भिवानी तथा कुलवन्त कौर पत्नि जसवन्त सिंह निवासी कोटली(पंजाब) के विरूद्ध 24 दिसम्बर 2002 में भादसं की धारा 420/34 के तहत रानियां थाना में ठग्गी व धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज हुआ था। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायत कर्ता गांव बणी निवासी नत्थू राम पुत्र लालचन्द ने आरोपियों के विरूद्ध फोज में भर्ती करवाने के नाम पर 28 हजार रूपए की ठग्गी व धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कुलवन्त कौर पत्नि जसवन्त सिंह निवासी कोटली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
सिरसा। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शमेशर सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी रोड़ी को 10 बोतल देशी शराब के साथ जबकि सदर सिरसा पुलिस ने रामचन्द्र पुत्र निगाया राम निवासी सलारपुर को 10 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है।

समाचार News news on air (all india radio) 08.07.2011

 ०८.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-

  • केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर में विशेष उद्योग पहल योजना लागू करने को मंजूरी दी, ४० हजार युवकों को रोजगार प्रशिक्षण।
  • सरकार ने देश में निजी एफ.एम. रेडियो नेटवर्क के तीसरे चरण के विस्तार को स्वीकृति दी।  २२७ नए शहरों में एफ एम सेवाएं शुरू होंगी। निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचारों को प्रसारित करने की अनुमति।
  • भारतीय स्टेट बैंक ने आधार ब्याज दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर साढ़े नौ प्रतिशत की।
  • भारत और बंगलादेश के बीच आपसी निवेश संरक्षण और संवर्द्धन समझौते पर हस्ताक्षर। एक-दूसरे को सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश का दर्जा देने पर सहमति।
  • और-डोमिनिका में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी २०४ रन पर समेटी। हरभजन सिंह ने लिया ४००वां टेस्ट विकेट।
------
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने जम्मू-कश्मीर में विशेष उद्योग पहल नाम से एक योजना लागू करने की मंजूरी दी है। यह योजना राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उद्योग जगत के सहयोग से चलाई जाएगी और इसके लिए शत प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत चुनी हुई कम्पनियां राज्य से छात्रों का चयन करके उनमें कौशल की कमियों का पता लगाएंगी और कम्पनियों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण देंगी। इन लोगों को नौकरी देने वाली कम्पनियों को प्रोत्साहन दिए जाएंगे। इस योजना पर कुल एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। केन्द्र सरकार अगले पांच वर्ष में पांच सौ करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी और हर वर्ष राज्य के ४० हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाएगी।

-----
 सरकार ने निजी एफ एम नेटवर्क के विस्तार को स्वीकृति दे दी है। यह फैसला कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री, अंबिका सोनी ने बताया कि एक लाख और उससे अधिक आबादी वाले सभी शहरों में निजी एफ एम रेडियो चैनल सेवा देने लगेंगे।

 कैबिनेट अपनी बैठक में देश में एफ एम प्रसारण सेवा के विस्तार को भी मंजूरी दी। तीसरे चरण के इस विस्तार से इसके दायरे में २२७ और शहरों को लाया जायेगा। से मौजूदा शहरों के अलावा है कुल ८३९ नए एफएम चैनल २९४ शहरों में शुरू किए जायेंगे।
 निजी एफ एम रेडियो स्थानीय प्रशासन की ओर से नागरिक सुविधाओं के बारे में दी गई सार्वजनिक घोषणाएं भी प्रसारित कर सकेंगे। इन चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। सरकार ने सांसद क्षेत्र स्थानीय अधिकार निधि की राशि चालू वित्त वर्ष में दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए करने का भी फैसला किया है। इस मद में खर्च दो हजार तीन सौ ७० करोड़ बढ़ जाएगा।

---
 भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधार ब्याज दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर साढ़े नौ प्रतिशत कर दी है। आई. सी. आई. सी. आई. बैंक ने भी पिछले सप्ताह आधार दर में इतनी ही वृद्धि की थी। स्टेट बैंक ने छोटे निवेशकों को कुछ राहत देते हुए सभी प्रकार की जमा पर ब्याज दर में एक प्रतिशत की    बढ़ोतरी भी की। नई दरें ग्यारह जुलाई से लागू होंगी। आधार दर बढ़ने से आवास और वाहन ऋण भी मंहगा हो सकता है। आर्थिक विशेषज्ञ जयंतो राय चौधरी से हमने आधार दर बढ़ने से पड़ने वालें प्रभावों पर बात की।

 पिछले एक साल में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने करीबन दस बार अपने इंट्रस्ट की दर बढायी है और साथ ही साथ बैंको ने भी अपनी इंट्रस्ट की दर बढ़ायी है। पर इस बढ़त से पैसा जो है वो और मंहगा हो गया है। हमारे यहां पर इस वक्त इंफलेशन की दर काफी ऊंची है कुछ हद तक इंफलेशन ऊंची इसलिए है क्योंकि चीजें कम मिल रही है। खाद्यान्न जो है उतना नही है जितना शायद डिमांड है उसकी, पर काफी हद तक इसलिए भी है क्योंकि हमारी जो अर्थव्यवस्था है उसके अंदर पैसा ज्यादा घूम रहा है। 

----
 केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच कल प्रधानमंत्री मंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। खबरों में कहा गया है कि श्री मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन में अपनी कथित भूमिका के मद्देनजर त्यागपत्र दे दिया है। लेकिन इसकी अभी तक सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले की जांच कर रही सी बी आई द्वारा उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद श्री मारन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आ गए हैं।

----
 उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह की हत्या के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा दाखिल आरोप-पत्र का संज्ञान लेने से इन्कार कर दिया है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि मजिस्टे्रट ने मामले से जुड़े जांच अधिकारी को जांच पूरी होने के बाद ही आरोप-पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया।

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लखनऊ पुलिस के जल्दी बाजी में किए गए कामकाज पर सख्त टिप्पणी करते हुए केस डायरी और आरोप पत्र वापस कर दिये हैं। जांच अधिकारियों ने केस डायरी में स्वयं लिखा है कि आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन का प्रयास जारी है। आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई. एस सचान ने डॉ. वी पी सिंह की हत्या के लिए कथित हत्यारों को पैसे दिये थे। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि डॉ. वी पी सिंह की हत्या इसलिए की गई कि वह विभागीय धन की घपलेबाजी में अपना हिस्सा मांग रहे थे। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

-----
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण की नीतियां किसानों को विश्वास में लेकर तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने अलीगढ़ में किसानों को आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार जो भूमि अधिग्रहण विधेयक तैयार कर रही है, उससे किसानों को लाभ होगा।
 श्री गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बहुत खामियां हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे कल होने वाली किसान पंचायत में आकर खुलकर अपनी राय दें।

----
 भारत और बांग्लादेश में आपसी निवेश संरक्षण और संवर्धन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने निवेश के मामले में एक-दूसरे को सबसे अधिक वरीयता वाले देश का दर्जा देने का भी फैसला किया। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी के बीच ढाका में बातचीत के बाद समझौते की पुष्टि के दस्तावेज एक-दूसरे को सौंपे गए।
 दोनों पक्षों ने भारत की जमीन पर सीमा चौकियों से गुजरते हुए बांग्लादेश जा रहे भूटान के वाहनों के लिए सामान्य संचालन प्रक्रिया के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।
 बांग्लादेश ने अपने मुक्ति संग्राम में योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को सम्मानित करने का फैसला किया है।

-----
 उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज सवेरे जूबा के लिए रवाना हो रहे हैें। वे अफ्रीका के नये देश दक्षिण सूडान के अस्तित्व में आने के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
 हमारी संवाददाता ने बताया है कि सूडान में गृहयुद्ध के बाद कराये गए जनमत संग्रह के परिणाम स्वरूप दक्षिण सूडान का गठन हुआ है।

 वो एक ऐतिहासिक पल होगा जब दक्षिण सूडान अफ्रीकी महाद्वीप के ५४वें राष्ट्र के रूप में उदय होगा। वास्तव में सूडान के साथ भारत के सहयोग का इतिहास बहुत पुराना है। सुडान में संयुक्त राष्ट्र के मिशन और दक्षिण सूडान सरकार के लिए भी भारत पाक अपने सुरक्षाकर्मी भेजे थे। सूडान में व्यवासियक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण टैक्नोलॉजी जैसी पाक जैसी परियोजनाओं के लिए भी भारत मदद देगा। भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रमों का बहुत बड़ा लाभ सूडान को मिला। दक्षिण सूडान के साथ भी यह सिलसिला जारी रहेगा। समुचे अफ्रीकी देशों में भारत की ई नेटवर्क परियोजना के तहत भारत के टेलीमेडिसन और टेलीएजुकेशन जैसे कार्यक्रमों में दक्षिणी सूडान को भी फायदा मिलने लगेगा।
आकाशवाणी समाचार के लिए मैं देवप्रीत सिंह


-----
 बिहार में प्रमुख नदियों का जल स्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार बागमती को छोड़कर सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि पूर्व-मध्य रेलवे के नरकटिया गंज-रक्सौल सेक्शन पर रेल यातायात बहाल हो गया है। बाढ़ के पानी में रेल पटरियों के डूब जाने के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात स्थगित कर दिया गया था।
 इस बीच, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

------
 मुम्बई की एक अदालत ने पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या काण्ड में गिरफ्‌तार वहां के एक भवन निर्माता विनोद असरानी की  पुलिस हिरासत १३ जुलाई तक बढ़ा दी है। उसे तीन जुलाई को गिरफ्‌तार किया गया था और उसकी पुलिस हिरासत की अवधि कल समाप्त हो रही थी। पुलिस के अनुसार विनोद असरानी ने ज्योर्तिमय डे को मुम्बई के उपनगरीय इलाके के एक होटल में मिलने के बहाने बुलाया जहां उसने हमलावरों को भी अपना निशाना पहचानने के लिये बुला रखा था।

----
 डोमिनिका में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पहले खत्म हो गया। उस समय भारत ने वेस्ट इंडीज के २०४ रन के जवाब में पहली पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए थे। अभिनव मुकुन्द छह और मुरली विजय एक रन पर नाबाद थे।
 इससे पहले, ईशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी २०४ रन पर समेट दी। हरभजन सिंह ने कार्लटन को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपना ४००वां विकेट हासिल किया। 

-----
 केन्द्रीय युवा और खेल मंत्रालय ने डोपिंग से सम्बद्ध मुद्दों की छानबीन के लिए एक समिति गठित की है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल इस समिति के एकमात्र सदस्य हैं। समिति अन्य बातों के अलावा,  खेलों में बड़े पैमाने पर डोपिंग के चलन और प्रशिक्षण शिविरों में तथा उनके आसपास निषिद्ध पदार्थों की उपलब्धता सहित डोपिंग के कारणों की जांच करेगी। समिति से इस समस्या से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में सुझाव देने को कहा गया है।

-------
 शेखर अग्रवाल ने कल रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन सचिव का कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार १९७७ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अग्रवाल को केन्द्र और राज्य सरकार में प्रमुख विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है।

-----
समाचार पत्रों से 

 सांसद विकास निधि प्रतिवर्ष दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये करने के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की मंजूरी और उत्तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले में हुई एक बस-टे्रन दुर्घटना में ३८ लोगों की मृत्यु आज के लगभग सभी समाचार पत्रों की सुर्खियों में है।
 जमीन अधिग्रहण पर एक और रोक - इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टे, सात साल पहले बुलंदशहर में राज्य सरकार ने किया था अधिग्रहण, इस खबर को हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
 सफाई का सलीका सिखाएंगे स्कूली बच्चे- मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शुरू किया कार्यक्रम, यह खबर राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है। खबर के अनुसार स्कूलों में छात्रों को स्वच्छता और सफाई के गुर भी सिखाए जाएंगे तथा घर से लेकर स्कूल तक उनपर अमल करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
 पाकिस्तान के कराची शहर में हुई हिंसा में कम से कम २५ लोगों की मौत आज के जनसत्ता में है।
 वोट के बदले नोट पर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली पुलिस को जांच स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश पंजाब केसरी के मुखपृष्ठ पर है।
 देशभर में फैली सैंकड़ों चिट फंड कंपनियों ने छोटे निवेशकों को पचास हजार करोड़ से अधिक का चूना लगाया है, इस समाचार को आज समाज ने विस्तार से प्रकाशित किया है।
 राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय के फर्जी मार्कशीट और परिवहन विभाग के  फर्जी आर सी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने को नई दुनिया ने महत्व दिया है।
 जच्चा-बच्चा मृत्युदर मामले में पिछड़े हिन्दी भाषी राज्य, शिशुओं के मृत्युदर मामले मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा और केरल में सबसे कम-यह खबर देशबंधु ने बॉक्स में दी है।
 दैनिक ट्रिब्यून के पहले पृष्ठ पर छपे समाचार की सुर्खी है-हरियाणा के पैंसठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर निर्वाचन आयोग की रोक।
 नवभारत टाइम्स के बॉटम स्प्रेड में छपी यह सुर्खी भी ध्यान अपनी ओर खींचती है-१५ को हैरी पॉटर की आखिरी लड़ाई, दुनिया दीवानी।



MORNING NEWS

0815 HRS
08 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Centre approves implementation of Special Industry Initiative Scheme in Jammu & Kashmir; 40 thousand youths to be trained for employment opportunities.
  • Government decides to go ahead with the third phase expansion of private FM Radio network in the country; 227 new cities to get FM Radio service; Private FM Channels permitted to carry ALL India Radio news.
  • State Bank of India raises its base rates by 0.25 per cent to 9.5 per cent.
  • India and Bangladesh sign agreement to protect and promote investments in both countries and to give most favoured nation status to each other.
  • India restrict West Indies to 204 in first innings in the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica; Harbhajan Singh achieves his 400th Test wicket.
<><><>
The Cabinet Committee on Economic Affairs has approved the implementation of the Special Industry Initiative Scheme in Jammu & Kashmir . The Scheme will get 100 per cent Central assistance in partnership with the National Skill Development Corporation and the Corporate Sector. 40,000 youth of the state are proposed to be trained over a period of five years under the scheme. It proposes to cover all the districts of the State. Under the scheme, the identified companies will select students from the State and after assessing the skill gap of the trainees and the need of the Corporates, the trainees will be trained suitably by the Corporates. The Corporates will be incentivised to absorb the trainees. A total expenditure of 1000 crore rupees is proposed to be incurred under the Scheme. The Central Government will make a provision of 500 crore rupees over the next five years.
<><><>
The government has decided to go ahead with the expansion of private FM networks in the country. The decision was taken by the Union Cabinet in New Delhiyesterday. Briefing newsmen after the meeting, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said the third phase of expansion policy extends FM radio services to about 227 new cities, in addition to the present 86 cities, with a total of 839 new FM radio channels in 294 cities. It has also been decided to allow the private FM channels to carry All India Radio news bulletins.
"The cabinet in its meeting approved policy guidelines on expansion of FM radio broadcasting services. FM Phase III policy will extend FM radio services to about 227 new cities. There are going to be special incentives for North East region, Jammu and Kashmir and island territories. "
<><><>
Union Textiles Minister Dayanidhi Maran met the Prime Minister Dr Manmohan Singh ysterday amidst reports that he has resigned for his alleged role in the 2G spectrum allocation. However, there is no official confirmation of the resignation. Mr Maran has come under the Supreme Court's scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court on Wednesday.
<><><>
The Congress core group will meet in New Delhi today to formalise the party's stand on the Lokpal issue. Our correspondent reports, the party’s top leadership will work out the contours of the issue as the government has already committed to introducing the bill in the coming monsoon session beginning next month. Though the all party meeting saw a consensus on a strong Lokpal bill there was no consensus on the scope and ambit of the Lokpal. The Congress had earlier said the party is opposed to bringing the Prime minister and the higher judiciary under the Lokpal bill.
<><><>
The State Bank of India, SBI, has raised its base rates by 0.25 per cent to 9.5 per cent. SBI's move to raise rates comes on the back of the ICICI Bank raising rates by the same percentage last week. SBI has also hiked the savings deposit rate by 1 per cent across all deposits giving some relief to small investors. The new rates will be effective from Monday.
The base rate is the minimum rate at which banks can lend. We spoke to economic journalist J.R. Choudhary on the impact of the rate hike by SBI:
"The quarter per cent hike in interest rate affected by State Bank of Indiaobviously follows the policy rate hike by the Reserve Bank of India itself. This will make all kinds of loans - housing loans, car loans, industrial loans, costlier by about a quarter per cent. The whole aim of this exercise of increasing interest rate is to suck up excess money from the economic system so that prices do not rise beyond a certain level."
<><><>
The annual performance of public sector banks and financial institutions will be reviewed by the Finance Minister Pranab Mukherjee in a meeting with their heads inNew Delhi today. An official statement said that Mr Mukherjee will also review the flow of agriculture credit, micro, small and medium enterprises credit, disbursement of housing loans and education loans.
Issues related to infrastructure lending, implementation of interest subsidy schemes for housing the urban poor and lending to minority communities will also be discussed during the meeting. The Government has set a target of 4 lakh, 75 thousand crore rupees for agriculture credit for this financial year.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Chief Judicial Magistrate of Lucknow has refused to take cognizance of the charge sheet filed by the state police, in connection with the murder case of the Chief Medical Officer Dr BP Singh. Our Lucknow correspondent reports that in its charge sheet the police said that the Deputy CMO Dr. YS Sachan had hired shooters to kill Dr. Singh as he was asking for a cut in the money swindled off the National Rural Health Mission funds.
"Taking Lucknow police to task for its hasty way of functioning the Chief Judicial Magistrate has returned the case diary and charge sheet. He has stated that charge sheet was inconclusive and lacked concrete substance to corroborate the finding with the evidences. The investigating officer has himself accepted in the case diary that evidences against accused are being collected. The Court has expressed serious concern that the investigation officer filed the charge sheet even before he was through with the probe. The court has directed the investigation officer to file the charge sheet only after the probe is complete.
Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
Congress leader Rahul Gandhi has said that land acquisition policies should be framed after taking farmers into confidence. He assured farmers in Aligarh that the Land Acquisition Bill prepared by the centre will be in favour of farmers.
Our correspondent reports that on the third day of his foot march, Rahul met groups of farmers from different villages including Kirpalpur, Jahangarh, and Kansera villages in Tappal area of Aligarh district.
<><><>
India and Bangladesh have signed an agreement to promote and protect investments in both the countries. They also decided to give most favoured Nation status to each other in terms of investment. The instruments of ratification were exchanged in Dhaka following the discussions between External Affairs Minister S.M. Krishna and Bangladesh Foreign Minister Dr.Dipu Moni. Our Dhaka correspondent reports that the agreement which will be in effect for ten years, provides for repatriation of capital investment, non operating profits, loan repayments, royalty payments and services fee without delay on non discriminatory basis.
"The visit of External Affairs Minister S.M Krishna to Bangladesh has helped both sides in reviewing bilateral relations and finalizing the agenda for Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Dhaka in September. Mr. Krishna asserted that there is absolutely no deficit of trust in relations between India andBangladesh and added that Bangladesh-India relations could be a role model for relations among other countries. Reflecting the same spirit Bangladesh Foreign Minister Dr. Dipu Moni said that India and Bangladesh are probably witnessing the best periods of bilateral relations. With the spirit of co-operation very high between the two sides, India and Bangladesh are hoping to reach some mutually beneficial agreements on issues related to transit, sharing of water resources, land boundary issues, power sector co-operation and on security matters to make Prime Minister Manmohan Singh’s visit a historic one.  C.Senthil Rajan, AIR News, Dhaka,."
Bangladesh has decided to honour former Prime Minister Indira Gandhi for her contribution to the liberation of Bangladesh.
<><><>
The Vice President Mohammad Hamid Ansari is leaving this morning to Juba to witness the historic occasion of the birth of the new state of South Sudan asAfrica’s newest nation, tomorrow. The birth of the state was the result of a civil war in Sudan followed by a referendum. The residents of this land-locked territory voted overwhelmingly to part ways with the rest of Sudan on the 9th of July, 2011. More from our Correspondent:
"It will be a moment to remember when we witness the birth of South Sudan, the 54th nation of the African continent. The cooperation between India andSudan goes a long way. India has been one of the largest contributors of troops to the United Nations Mission in Sudan in addition to the notable contribution of our Police officers to both the UN Mission and the Government of South Sudan. We have recently pledged US$ 5 million for development assistance to South Sudan and capacity building projects like Vocational Training Centre and a Rural Technology ParkSudan is a major beneficiary under India’s Technical and Economic Cooperation programme. To continue our engagement with South Sudan under this programme, 75 additional seats have recently been announced.
Devpreet Singh for AIR."
The Vice President would also be paying a transit visit to Kampala on his journey. During his stay in Kampala, he will meet the Ugandan President, Mr. Yoweri Museveni.
<><><>
Denmark has decided to stand by its High court ruling to not extradite the Purulia arms drop main accused, Kim Davy to India. The Danish attorney general said in a statement in Copenhagen yesterday that he has decided not to file an appeal against the Danish High Court's refusal to extradite him. He said this means the High Court verdict not to extradite Kim Davy stands.
Meanwhile India has termed the development as disappointing.
<><><>
On day two of the third and final Cricket Test between India and the West Indies inDominica last night, play was called off due to rain and bad light. India were eight for no loss in reply to the West Indies' 204 all out when play was called off. Abhinav Mukund was unbeaten on six while Murali Vijay was at one when it started raining. Only 49.2 overs were bowled on the second day, leading to a loss of a total of ninety-seven overs in the last two days.
Earlier, Harbhajan Singh achieved his 400th Test wicket while Ishant Sharma grabbed a five-for 77 to bundle out the West Indies for 204 in the first inning. This is Harbhajan's 96th Test and he follows Anil Kumble and Kapil Dev in the exclusive club of 400-wicket takers for India. He is the second off-spinner ever in the history of the game to take 400 scalps after Muthiah Muralitharan who took (800).
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The resignation of Union Textiles Minister Dayanidhi Maran from the Union Cabinet is the highlight on the front pages of all the papers. "Maran shown the door: Day after CBI stricture, textiles minister quits over Aircel sellout" writes the Hindustan Times. The Asian Age reports the DMK chief M Karunanidhi as saying "Media behind Maran ouster". Commenting on the impact of the resignation the Tribune writes" Tension increases between DMK and Congress".
Most papers take note of the impact of the Supreme Court order quashing the forcible acquisition of 156 hectares of land in Noida Extension in UP. "Noida realtors make a killing : Supreme Court barb on Gr Noida pushes home seekers to neighbouring city" reports the Pioneer on its front page. The Times of India observes "Home loan hitch in Greater Noida, Noida Extension : SBI stops fresh lending, others tighten norms".
Congress General Secretary Rahul Gandhi's comments on the Mayawati Government in UP during his ongoing padyatra in the state are widely covered. The Pioneer quotes him as saying "UP Govt run by dalals". The Indian Express highlights the BSP's reaction under the caption " Rahul's dalal remark childish, anti-dalit".
The recommendation of the Ministry of Minority Affairs to the Home Ministry to rejig the 27% OBC reservation for education and jobs to accommodate poor Muslims is widely noticed. "Govt stirs quota pot to woo Muslims" says the Mail Today on its front page. The Statesman notes " For backward minorities: Decision on job reservation soon".
In international news, Pakistan nuclear scientist A Q Khan's revelation that North Korea paid three and a half million dollars to high ranking Pakistani Generals to obtain nuclear technology is prominently noticed in all the papers.

 ०८.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय ने तिरूवनंतपुरम में श्री पद्मनाभ स्वामी मन्दिर के  तहखानों को खोलने से रोका।
  • सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक करोड़ विद्यार्थियों को वजीफा देने का लक्ष्य रखा।
  • देश के ४३ हजार से अधिक गांवों को अगले वर्ष मार्च तक बैकिंग नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।
  • उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी युगान्डा और सूडान यात्रा पर रवाना। नये देश दक्षिण सूडान के स्थापना समारोह में वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • बिहार सरकार द्वारा उद्योगों और लोक निर्माण कार्यों के लिए नई भूमि अधिग्रहण नीति स्वीकृत।
  • डोमिनिका क्रिकेट टैस्ट में वेस्टइंडीज के दो सौ चार रन के जवाब में आज तीसरे दिन भारत बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे खेलेगा।
  • जापान में १९वीं एशियाई एथेलिटक्स चैम्पियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
----
 उच्चतम न्यायालय ने आज सात सदस्यीय समिति को तिरूअनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के तहखानों को खोलने से रोक दिया। इस मंदिर से हाल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का खजाना मिला था। न्यायमूर्ति आर वी रवीन्द्रन और ए के पटनायक की पीठ ने याचिकाकर्ता .त्रावनकोर के पूर्व युवराज राजा मार्तंड वर्मा और केरल सरकार से इस प्राचीन मंदिर की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उचित सुझाव देने को कहा है। यह मंदिर अपार सम्पत्ति मिलने के बाद प्रकाश में आया है। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले बृहस्पतिवार का दिन तय किया है।
 पूर्व युवराज की तरफ से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ए के वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि यह मंदिर सार्वजनिक सम्पत्ति है और शाही परिवार का कोई भी सदस्य इस अपार सम्पत्ति पर किसी तरह के मालिकाना हक का दावा नहीं कर रहा है। उन्होंने पीठ से कहा कि यह सम्पत्ति भगवान पद्मनाभ स्वामी की है।
 मंदिर के ट्रस्टी इस शाही परिवार ने मंदिर का प्रशासन अपने हाथ में लेने के केरल सरकार के फैसले को चुनौती दी है जिसे पहले केरल उच्च न्यायालय ने सही ठहराया था। आज की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा कि मंदिर से अपार संपत्ति मिलने के बाद मंदिर और उसके आसपास की अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

केरल सरकार ऐतिहासिक श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर रही है, जिसमें आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इसके लिए हर वर्ष लगभग ३० करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। वित्तमंत्री के.एम माणि ने आज विधानसभा में पेश बजट में इसके लिए एक करोड़ रूपये रखे है। इस समय दो सौ पुलिसकर्मियों के अलावा एनएसजी द्वारा प्रशिक्षित कमांडो २४ घंटे मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मंदिर की सदियों से चली आज रही रस्में और परम्परायें बनी रहें। तिरूअंनतपुरम में आर.के. पिल्लई की रिपोर्ट के साथ मैं आशा निवेदी आकाशवाणी समाचार।
---
 सरकार ने अगले दो वर्षो में अल्पसंख्यक समुदायों के एक करोड़ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इन समुदायों के साठ लाख विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने राज्यों की मांगों के अनुरूप योजनाएं तैयार कीं हैं। राज्यों को ये योजनाएं सुचारू ढंग से लागू करनी चाहिए ताकि इन समुदायों को समुचित लाभ मिल सके।
 वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में श्री खुर्शीद ने कहा कि इस विधेयक के संसद में पारित हो जाने के बाद राज्य वक्फ बोर्डो के लिए जारी परामर्श और निर्देशों की निगरानी का वैधानिक अधिकार केन्द्रीय वक्फ परिषद के पास होगा। संसद की चयन समिति फिलहाल इस विधेयक की समीक्षा कर रही है।
---
 वित्तमंत्री  प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि अगले वर्ष मार्च तक ४३ हजार से अधिक गांवों को बैंकिंग नैटवर्क में लाया जाएगा। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि २०११-१२ के लिए निर्धारित कृषि ऋण का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चालू वित्त वर्ष में कृषि ऋण के लिए चार लाख ७५ हजार करोड़ रूपये निर्धारित किए गए हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि २०११-१२ में बैंकों के मुनाफे में १४ दशमलव तीन आठ प्रतिशत वृद्धि हुई। एक प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री ने कहा कि नंदन नीलकेनी की अध्यक्षता वाले कार्यदल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट दे दी है और अब बैंकों को समग्र विकास तथा बैंक सुविधाओं के विस्तार में प्रमुख भूमिका निभानी होगी।
--
 देश में खनन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के लिए जल्दी ही लाभ में हिस्सेदारी की व्यवस्था शुरू होगी। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले १० मंत्रियों के समूह ने नए खनन विधेयक को मंजूरी दी, जिसके अनुसार कोयला कंपनियों को अपने लाभ का २६ प्रतिशत स्थानीय लोगों के विकास कार्यो के लिए देना होगा। लौह अयस्क, बॉक्साइट और चूना पत्थर जैसे अन्य खनिजों के मामले में खान मालिकों को इससे पहले के वर्ष में दी गई रॉयल्टी के बराबर राशि स्थानीय लोगों के साथ बांटनी होगी। खान मंत्री दिंन्शा पटेल ने कहा कि यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए केबिनेट के सामने रखा जाएगा। नए खनन विधेयक के तहत हर वर्ष सरकारी खजाने में करीब १० हजार करोड़ रूपये रखे जाएंगे जो जनजातीय इलाकों के करीब ५० प्रमुख जिलों में वितरित किए जाएंगे जहां आम तौर पर खनन कार्य होता है।
----
 सरकार ने निजी एफ एम नेटवर्क के विस्तार को स्वीकृति दे दी है। यह फैसला कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री, अंबिका सोनी ने बताया कि विस्तार के तीसरे चरण में करीब दो सौ २७ नये शहर और ८६ मौजूदा शहरों में एफ एम रेडियो सेवा श्ुारू की जाएगी। कुल मिलाकर २९४ शहरों में ८३९ नए एफ एम रेडियो चैनल खोले जाएंगे। इस तरह एक लाख और उससे अधिक आबादी वाले सभी शहरों में निजी एफ एम रेडियो चैनल सेवा देने लगेंगे।
 निजी एफ एम रेडियो स्थानीय प्रशासन की नागरिक सुविधा संबंधी सार्वजनिक घोषणाएं भी प्रसारित कर सकेंगे। उन्हें आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की स्वीकृति भी दे दी गई है।
---
 डी एम के सूत्रों ने पुष्टि की है कि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री मारन ने कल प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकात की। खबरों में कहा गया है कि श्री मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अपनी कथित भूमिका के मद्देनजर त्यागपत्र दिया है। टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही सी बी आई द्वारा उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद श्री मारन सुप्रीम कोर्ट की नजर में आ गए थे।  न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की खंडपीठ में दायर स्थिति रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि चेन्नई के एक  प्रोमोटर को एयरसेल में अपने शेयरों को मलेशिया की एक कंपनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।
---
 देश के निर्यात में जून के महीने में ४६ दशमलव चार प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई और यह २९ अरब २० करोड़ डॉलर हो गया। ऐसा पश्चिमी बाजारों की बढ़ती मांग के कारण हुआ। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि इस दौरान आयात में भी ४२ दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह ३६ अरब ९० करोड़ डॉलर हो गया। श्री खुल्लर ने कहा कि २९ अरब २० करोड़ डॉलर का निर्यात बहुत ही अधिक है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर सभी क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि निर्यात में जिन क्षेत्रों में इस तिमाही में जबरदस्त वृद्धि देखी गई, उनमें इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, हीरे जवाहरात, सिले-सिलाए वस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल हैं।
----
 बिहार सरकार ने उद्योगों और लोकनिर्माण कार्यो के लिए एक नई भूमि अधिग्रहण नीति को मंजूरी दी है। इसके अनुसार राज्य सरकार निवेशकों और जमीन के मालिकों के बीच सिर्फ एक संपर्क सूत्र के रूप में कार्य करेगी। उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा ने आकाशवाणी को बताया कि ÷÷आओ बिहार'' नाम की इस नई नीति का उद्देश्य निवेशकों को आश्वस्त करना है कि राज्य में उनके लिए जमीन उपलब्ध होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार सीधे जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी। इस नई नीति में व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से जमीन बेचने के इच्छुक किसानों को पूरा विवरण संबंिधत जिलाधिकारी के पास जमा कराना होगा। जिलाधिकारी कानूनी दस्तावेजों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीन विवादित न हो। हमारे संवाददाता का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की यह नई नीति बांका जिले में निजी क्षेत्रों के विद्युत ऊर्जा संयंत्र के लिए जमीन की खरीद में काफी कारगर रही है, जहां सात सौ एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी थी।
     ----
 केन्द्र ने झारखंड में छह से अधिक सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें राजधानी रांची में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण भी शामिल हैं। यह फ्लाईओवर व्यस्त पिस्का मोड़ से कचारी चौक तक बनाया जाएगा। इस सूची की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में साहेबगंज में गंगा नदी पर चार लेन का पुल और चार लेन वाला रांची टाटा राजमार्ग शामिल है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री सी. पी. जोशी ने कल नई दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुडा से मुलाकात के बाद यह औपचारिक मंजूरी दी।
     ---  
 झारखंड में गढ़वा जिले में साधुकुटी गांव में पुलिस ने जे पी सी गुट के नक्सल एरिया कमांडर को गिरफ्‌तार कर लिया है। उसके पास से हथियार और गोलाबारूद भी मिला है। पुलिस सूत्रों ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि यह नक्सली कई मामलों में शामिल है। इनमें वर्ष २००१ का मामला भी है, जिसमें इसने एक अन्य एरिया कमांडर के साथ मिलकर जिला पुलिस अधीक्षक अमलेश कुमार की बारूदी सुरंग बिछाकर हत्या कर दी थी।
---
 उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा आज चौथे दिन भी जारी है। पदयात्रा का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण तथा अन्य मुद्दों पर किसानों से सीधे मिलकर उनकी तकलीफों को समझना है। श्री राहुल गांधी ने फिर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के बदले बिल्डर्स को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को विश्वास में लेने के बाद ही भूमि अधिग्रहण नीतियां बनाई जानी चाहिए। श्री गांधी ने अलीगढ़ में किसानों को भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार उनके पक्ष में भूमि अधिग्रहण विधेयक तैयार करेगी।

 लाखों किसानों की जमीन ली जा रही है और उनको बहुत कम पैसा दिया जा रहा है। पिछले गांव में लोगों ने मुझसे कहा कि देखिये कानून बदलना चाहिये।  कानून में कमी है। जरूर कानून में कमी है और लोकसभा में हम एक नया कानून आने वाले समय में लाएंगे।  गौतमबुद्ध नगर से अलीगढ़ के रास्ते में श्री गांधी ने कई बैठकें और किसान पंचायतें कीं।

 पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भट्टा परसौल में चार दिनों पहले शुरू हुई कांग्रेस महासचिव की पद यात्रा ने भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों और किसानों के दूसरे मुद्दों को एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में ला दिया है। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के एक बड़े केन्द्र टप्पल का दौरा भी पूरा कर लिया है और अपनी ६० किलोमीटर की अब तक की पदयात्रा में जगह-जगह छोटी जनसभाओं और बैठकों में न सिर्फ किसानों के साथ राज्य में हो रहे  भेदभाव के मामले को बार-बार उठाया है, बल्कि किसानों को उनके हक की लड़ाई में अपना साथ देने का भी वायदा किया है। राहुल गांधी के तमाम सवाल जहां मायावती सरकार को झेलते दिखाई पड़ रहे है। वहीं राज्य के राजनीतिक मौसम का रूख भी बदला हुआ नजर आ रहा है। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
---
 उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह की हत्या के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा दाखिल आरोप-पत्र का संज्ञान लेने से इन्कार कर दिया है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि मजिस्टे्रट ने मामले से जुड़े जांच अधिकारियों को जांच पूरी होने के बाद ही आरोप-पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया।

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लखनऊ पुलिस के जल्दी बाजी में किए गए कामकाज पर सख्त टिप्पणी करते हुए केस डायरी और आरोप पत्र वापस कर दिये हैं। जांच अधिकारी ने केस डायरी में स्वयं लिखा है कि आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन का प्रयास जारी है। आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई. एस सचान ने डॉ. वी पी सिंह की हत्या के लिए कथित हत्यारों को पैसे दिये थे। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि डॉ. वी पी सिंह की हत्या इसलिए की गई कि वह विभागीय धन की घपलेबाजी में अपना हिस्सा मांग रहे थे। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने बेहतर प्रशासन में लोगों की भागीदारी पर बल दिया है। वे आज मुम्बई में यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान के नगर रत्न पुरस्कार समारोह में बोल रही थी। राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी शहर अपने योजनाकारों और प्रशासकों के साथ साथ उसमें रहने वाले लोगों पर भी निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सरकार अकेले सबकुछ नहीं कर सकती, बल्कि नागरिकों को भी स्वच्छता, ऊर्जा और पर्यावरण में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने शहरों में बढ़ रही तंग बस्तियों पर भी चिन्ता व्यक्त की।  राष्ट्रपति ने देश के बेहतर नगर निगमों को नगर रत्न पुरस्कार प्रदान किये।
----
 मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के सिलसिले मे गिरफ्तार सभी आठ अभियुक्तों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून-मकोका लगा दिया है। इस कानून के तहत एक अभियुक्त का बयान दूसरे अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सकता है।
अभियुक्तों को आज दोपहर मकोका अदालत में पेश किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की पिछले महीने की ११ तारीख को पवई में हत्या कर दी गई थी।
---
 केरल में वित्तमंत्री के एम मणि ने आज राज्य विधानसभा में वर्ष २०११-१२ का संशोधित बजट पेश किया। एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश से ÷÷उद्यम विकास मिशन'' की स्थापना बजट की मुख्य बातों में है। दो लाख रुपये तक के चिकित्सा खर्च पर व्यापक बीमा सुरक्षा मुहैया कराने के लिए राजीव स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की जाएगी।
---
 ग्रामीण विकास मंत्रालय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के बेहतर कार्यान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करेगा। कार्यशाला इस महीने की १८ तारीख से पुणे में होगी। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार सभी राज्य सरकारों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार ने हाल में मनरेगा के लिए योजना लेखा-परीक्षण नियम-२०११ को अधिसूचित किया है। सभी राज्यों को इस कानून के तहत किये जाने वाले कार्यों का सामाजिक लेखा- परीक्षण करना होगा। प्रत्येक छह महीने में कम से कम एक बार ऐसा करना जरूरी होगा। मनरेगा कार्यकर्ताओं में उनके अधिकार और पात्रता के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र सस्थागत तंत्र की शुरूआत भी की जाएगी।
----
 उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी युगांडा और दक्षिणी सूडान की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वे कल अफ्रीका के नए राष्ट्र दक्षिणी सूडान के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगें। विमान में संवाददाताओं से बातचीत में श्री अंसारी ने भारत और अफ्रीका के सदियों पुराने संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नए राष्ट्र के गठन के ऐतिहासिक मौके पर भारत का शामिल होना महत्वपूर्ण है।

 वो एक ऐतिहासिक पल होगा जब दक्षिण सूडान अफ्रीकी महाद्वीप के ५४वें राष्ट्र के रूप में उदय होगा। वास्तव में सूडान के साथ भारत के सहयोग का इतिहास बहुत पुराना है। सुडान में संयुक्त राष्ट्र के मिशन और दक्षिण सूडान सरकार के लिए भी भारत अपने सुरक्षाकर्मी भेजे थे। सूडान में व्यवासियक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण टैक्नोलॉजी पार्क जैसी परियोजनाओं के लिए भी भारत मदद देगा। भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रमों का बहुत बड़ा लाभ सूडान को मिला। दक्षिणी सूडान के साथ भी यह सिलसिला जारी रहेगा। समुचे अफ्रीकी देशों में भारत की ई नेटवर्क परियोजना के तहत भारत के टेलीमेडिसन और टेलीएजुकेशन जैसे कार्यक्रमों में दक्षिणी सूडान को भी फायदा मिलने लगेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं देवप्रीत सिंह।
 श्री अंसारी ने कहा कि अफ्रीका के सभी देशों को अपनी क्षमता और बुनियादी सुविधाओं का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत इन देशों के विकास में अपने अनुभवों को बांटकर सहयोग देगा। श्री अंसारी अपनी यात्रा के पहले चरण में आज शाम युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मुलाकात करेंगे।
----
 विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत और  बंगलादेश के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज ढाका में बंगलादेश इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज में व्यख्यान देते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों को बढ़ती धार्मिक कट्टरता, उग्रवाद और आतंकवाद के कारण सुरक्षा संबंधी नई चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए जरुरी है कि वे अपनी स्थिरता, प्रगति, शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग करें।
---
 पुरुलिया में हथियार गिराने के आरोपी किम डेवी को भारत लाने के लिए सरकार द्वारा डेनमार्क के साथ नए सिरे से राजनयिक प्रयास शुरू किए जाने की संभावना है। डेनमार्क ने अपने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने से इंकार कर दिया है। सीबीआई किम डेवी पर मुकदमा चलाने के अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है। इनमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऐसा करना शामिल है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि किम डेवी के प्रत्यर्पण की भारत की उम्मीदों को कल रात धक्का पहुंचा जब डेनमार्क के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी ने कहा कि वे किम डेवी के प्रत्यर्पण का मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं ले जाएंगे।

डेनमार्क की अदालत द्वारा भारत के जेलों के हालात पर की गई टिप्पणी पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है। डेनमार्क के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाकर कह दिया गया है कि भारत के मानवाधिकार  और जेल की हालात पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। गृहमंत्री पी.चिदम्बरम ने भी डेनमार्क के उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा है कि इस बात को कतई नहीं माना जा सकता कि जेल में कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है। बावजूद इसके कि भारत ने पूरा भरोसा दिलाया था कि किंग डेवी को मृत्युदंड नहीं दिया जाएगा और दोषी पाने पर डेनमार्क की जेल में उसे कारावास की सजा भुगतनी होगी। डेनमार्क की अदालत ने इसे खारिज कर दिया है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
---
 नेपाल में वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए सरकार की नीतियां और कार्यक्रम कल साधारण बहुमत से पारित कर दिये गये। विपक्ष की तरफ से एक दर्जन संशोधन प्रस्तावों के बावजूद अध्यक्ष सुभाष नेमबांग ने इस महीने की १४ तारीख को सदन में बजट पेश किये जाने का रास्ता साफ हो जाने की घोषणा की।
----
 बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ५३ अंक की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले सूचकांक  ११४ गिरकर १८ हजार ९६५ पर था।
 नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३७ अंक की गिरावट के साथ ५ हजार ६९० हो गया है।
 आज सुबह के कारोबार में रूपये की कीमत डॉलर के मुकाबले १३ पैसे मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ३० पैसे बोली गई।
---
 डोमिनिका में तीसरे और अंतिम किकेट टेस्ट मैच के आज तीसरे दिन भारत पहली पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। अभिनव मुकुुंद ६ और मुरली विजय १ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले, कल वेस्ट इंडीज की पहली पारी २०४ रन पर सिमट गयी। कार्लटन बा ने ६० और डेरेन ब्रावो ने ५० रन बनाए। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने पांच, प्रवीण कुमार और हरभजन सिंह ने दो-दो तथा मुनाफ पटेल ने एक विकेट हासिल किया। हरभजन सिंह कार्लटन बा को आउट करने के साथ ही टेस्ट किक्रेट में ४०० विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेदंबाज बन गये।

कल कार्लटन बा को बोल्ड करने के साथ ही टर्बनेटर हरभजन सिंह ४ सौ टेस्ट विकेट लेने वालों के एलीट क्लब में शामिल हो गये। ये महान उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनियां के ११वें और तीसरे भारतीय गेंदबाज है। भज्जी से पहले अनिल कुम्बले ने ६१९ और कपिल देव ने ४३४ विकेट अपने नाम किये थे। हरभजन ने यह मुकाम अपने ९६वें टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल किया। फिलहाल हरभजन खराब फार्म से जूझ रहे है। ऐसे में चार सौ का आंकडा उनके मनोबल को जरूर बढ़ायेगा। जिसका फायदा उन्हें आगामी इग्लैंड दौरे में मिलना चाहिए। खास बात ये है कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे वर्तमान गेंदबाजों में हरभजन सबसे आगे है। उनके पीछे न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ३४५ विकेट ले चुके हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वालों में मुतैया मुरलीधरन आठ सौ विकेट लेकर शीर्ष पर है। शेनवॉर्न सात सौ आठ विकेट के साथ दूसरे, अनिल कुम्बले तीसरे और कपिल देव छठे स्थान पर है।
 शशांक कुमार की रिपोर्ट के साथ आकाशवाणी समाचार दिल्ली से मैं विमलेन्दु पांडे ।
----
 जापान में १९ वीं एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में कल पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण समेत कुल तीन पदक अपने नाम किये। लम्बी कूद में मयूखा जॉनी ने स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में विकास गोैड़ा ने रजत और दस हजार मीटर दौड़ में प्रीजा श्रीधरन ने कांस्य पदक हासिल किया।

डोपिंग का दंश झेल रही भारतीय एथलेटिक्स के लिए एशियाई चैंपियनशिप का पहला दिन कई अच्छी खबरें लेकर आया। लोंग जम्पर म्यूखा जॉनी ने छह दशमलव पांच छह मीटर लम्बी छलांग लगाते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय पदक जीता। गोल्ड मैडल जीतने के साथ ही राष्ट्रीय रिकार्डधारी म्यूखा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। वैसे म्यूखा की नजर छह दशमलव छह पांच मीटर पर थी, जो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन का न्यूनतम स्तर है। अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद लम्बी कूद में एशियाई चैंपियन बनने वाली म्यूखा दूसरी खिलाड़ी हैं। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता एम प्रजूशा छठें .स्थान पर रही। इससे पहले दिन की शुरुआत डिस्कस थ््राोवर विकास गौड़ा ने ६१ दशमलव पांच आठ मीटर का थ््राो कर रजत पदक जीत कर की। हालांकि विकास ओलम्पिक क्वालीफिकेशन बी स्तर ६३ मीटर और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ६४ दशमलव नौ एक मीटर तक नहीं पहुंच सके। दस हजार मीटर दौड़ में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता प्रीजा श्रीधरन ३३ मिनट १५ दशमलव पांच-पांच सैकेंड का समय निकाल कर तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं कविता राउत को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। पुरूषों की दस हजार मीटर दौड़ में सुरेश कुमार पांचवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में आज सबकी निगाहें ट्रिपल जम्प में कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले रंजीत माहेश्वरी पर रहेंगी। भारत का ३५ सदस्यीय दल चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
08 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Supreme Court restrains opening of remaining closed vaults of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram.
  • Government sets target for providing scholarships to one crore students from minority community.
  • More than forty-three thousand villages to be brought under the banking network by March next year says, the Finance Minister.
  • Vice President Mohammad Hamid Ansari on a three-day state visit to Uganda and Sudan beginning today; He would represent India at the proclamation of the new state of South Sudan.
  • Bihar Government adopts a new land acquisition policy for industry and other public works.
  • India to resume their first innings at the overnight score of 8 for no loss against the West Indies on Day 3 of the Dominica Cricket Test today.
  • In 19th Asian Athletics Championship at Kobe in Japan, India bag one Gold, one Silver and one Bronze medals.
{}<<>>{}
The Supreme Court today restrained the seven-member committee from opening the vaults of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram, where a treasure trove worth over one lakh crore rupees was discovered recently. A bench of justices R V Raveendran and A K Patnaik asked the petitioner Raja Marthanda Varma, the erstwhile Prince of Travancore, and the Kerala government to come out with appropriate suggestions for ensuring sanctity and security of the ancient temple which has come to the limelight following the discovery of the huge wealth. The apex court while restraining the opening of vault (B) and also the vault (A) posted the matter for further hearing on next Thursday. Senior counsel K K Venogopal, appearing for the erstwhile prince, clarified that the temple was a public property and no member of the royal family claims any ownership or right over the huge property. He told the bench that the property belongs to Lord Padmanabhaswamy.
The royal family which is the trustee of the temple has challenged the Kerala government's decision to take over the administration of the temple which was earlier upheld by the Kerala High Court. During today's arguments, the bench observed that utmost security should be ensured in and around the temple in view of the discovery of the huge wealth. We have more from our Correspondent:
The Kerala government is fine tuning details of a permanenet security apparatus using latest technology at the historic Sreepadmanabha Swamy temple. Reliable sources indicated that close to 30 crore rupees will be required annually for this. Finance minister K.M.Mani has allocated 1 crore rupee for the security of the temple in the state budget presented in the assembly today. As of now, apart from 200 police men, NSG trained commandos are on guard round the clock. However, it is ensured that the age old customs and tradition of the shrine is intact. Ramkrishna Pillai/AIR NEWS/Thiruvananthapuram
<<>>
The government has set a target for providing the benefit of scholarship schemes to one crore minority communities students in the next two years. Talking to reporters on the sideline of a function in New Delhi, the Minority Affairs Ministry Mr Salman Khursid said that 60 lakhs students of such community have availed the benefit of scholarship scheme run by the Minority Ministry so far. He said that the ministry creates the projects and extends assistance for minority communities according to the demands of states. He said that the states should implements these projects smoothly so that such communities can get the benefit. In reply to a question on Waqf Amendment bill, Mr Khursid said that the Central Waqf Council will have statutory powers of monitoring and issueing directives and advice to state Waqf Boards once the Bill is passed in Parliament. The Bill is currently being reviewed by a select committee of Parliament.
<<>>
The Finance Minister Mr.Pranab Mukherjee said that more than 43,000 villages will be brought under the banking network by March 2012. Addressing the media in New Delhi, he said that the farm credit target for 2011-12 has been more than met. Our correspondent reports that four lakh 75 thousand crore rupees have been year-marked as farm credit in the current fiscal.
Mr.Mukherjee said that the net profit of banks grew by 14.38 per cent in 2011-12. He, however, expressed concerned over the increase in non-performing asset last fiscal. In reply to a question the Finance Minister said that the task force headed by Nandan Nilekani has submitted an interim report and now banks have to play a major role for inclusive growth and expansion of banking facilities.
<<>>
The country will soon have a benefit-sharing mechanism for those affected by mining project. The new mining bill approved by ten member group of Ministers headed by the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee says that coal companies will have to share 26 percent profit with the local population. In case of other minerals such as iron-ore, bauxite and lime stone, the miners will have to share with the locals and amount equal to the royalty paid in the previous year. Mines Minister Dinsha Patel said that the proposal is being put before the Cabinet for approval. The new mining bill will put around 10,000 crore rupees at the disposal of the exchequer per year for distribution in nearly 50 top districts of the travel areas where mining activities generally takes place.
<<>>
Government today released the voluntary guidelines on social, environment and economic responsibilities of corporates. Releasing the guidelines, Corporate Affairs Minister Murli Deora expressed the hope that these will strengthen and enable the Indian corporate sector to evolve into a global leader in responsible business. He said the public sector undertakings have been undertaking Corporate social responsibility (CSR) activities in a big way. The minister said that it has been mandated from them to spend 2 per cent of their profit after tax on CSR activities and their contribution has been noteworthy in this field.
<<>>
Country's exports registered a robust growth of 46.4 per cent in June to 29.2 billion US dollar on account of increasing demand in Western markets. Speaking to reporters in New Delhi, Commerce Secretary Rahul Khullar said Imports, too, grew at a high rate of 42.4 per cent to 36.9 billion US dollar. Mr Khullar said export figure of 29.2 billion US dollar is a very, very high number for exports. He said virtually all sectors grew well. He said the exporting sectors that registered strong growth during the quarter include engineering, petroleum products, gems and jewellery, readymade garments and electronics.
<<>>
The Government is likely to make a fresh diplomatic move with Denmark after it refused to file an appeal in its Supreme Court for the extradition of Purulia arms drop accused Kim Davy, to India. The CBI is also mulling other options to bring Davy to trial, including through video conferencing. Official sources said in New Delhi that Davy alias Niels Holck had admitted before a Danish court about his involvement in the Purulia arms drop case. Our correspondent reports, India's hopes of extraditing Davy were dashed last night when the Danish Director of Public Prosecutions said that the Prosecution Service will not to seek permission to bring the question of extradition of Davy to India before the Supreme Court.
India has lodged a strong protest with Denmark over the remarks made by the Danish court .The External Affairs Ministry summoned the Charge d'Affaires on Monday and conveyed in no uncertain terms that such remarks about India's human rights records and prison conditions were unacceptable.Home Minister P Chidambaram also termed the Danish High Court's observation as disappointing and rejected the argument that prisoners are subjected to torture in India.Indian authorities had assured the Danish Justice Ministry that Davy would not be given death penalty and if found guilty he would be allowed to serve sentence term in a Denmark prison.The Danish High Court had rejected the assurances given by Indian government that no harm will befall Davy once he is in custody in India.
Official sources said post-9/11 attacks, Denmark had amended its Constitution thereby agreeing to extradite any person involved in any act of terror. The arms dropping was aimed at fomenting terror activities mainly in Purulia in West Bengal.
<<>>
In Uttarpradesh, Congress General Secretary Rahul Gandhi's Padyatra to understand the greivances of farmers on Land acquisition and other issues directly from them continues for the fourth day today. Rahul Gandhi reiterated that the UP government is benefiting the builders and colonizers rather than the farmers. He said the land acquisition policies should be framed after taking the farmers into confidence. Mr. Gandhi assured the farmers in Aligarh that the Land Acquisition Bill prepared by the centre will be in favour of farmers. Our correspondent reports, the Padyatra went through Gowrala village in Tappal, the epicentre of the farmer’s agitation on the land acquisition issue and will culminate in a Kisan Mahapanchayat in Aligarh tomorrow.
Rahul Gandhi Padyatra for last four days in Western UP has brought land acquisition another policing issues in centre state. The footmarch begin from Bhattaparsol area has also covered Tapple of Aligarh. While on way to venue for tomorrow Kisan Panchayat his small meeting and one to one interaction with farmers giving him opportunities to raise question or farmers issues. Sanjay Pratap Singh/AIR NEWS/Allahabad
<<>>
Veteran Congress leader N D Tiwari was rapped by the Delhi High Court for flouting its orders to undergo a DNA test to decide the paternity suit of a 31-year-old man claiming to be his biological son. Justice Gita Mittal said that it will not allow the impression to gather momentum that one can flout the court orders in this manner and asked Tiwary's counsel to produce medical records of the 85-year-old leader on July 11. The Court said, unless there were some medical reasons because of which he is not giving blood samples, Tiwari cannot be allowed to act in this manner. The court was hearing two applications of Rohit Shekhar, seeking prosecution of Tiwari for non-compliance of the high court order, duly endorsed by the Supreme Court, asking him to give his blood sample to ascertain the man's claim of being his biological son.
<<>>
The Bihar government has adopted a new land acquisition policy for Industry and other ventures of public good, where the state government would act merely as a link between investors and landowners. Besides, the government has also been creating its own land bank. The industry Minister Renu Kushwaha told AIR that the new policy called ‘Aao Bihar’ meaning "Come to Bihar" is aimed at giving investors sense of certaininty that land would be available for them in the state. AIR Patna correspondent reports that the government will not directly acquire land. In this policy ,farmers, either individually or in group, willing to sell their land would have to submit the details to the DM concerned, who, in turn ,would check the legal papers to ascertain that they are not disputed. The DM, then ,would forward the verified details of the chunk of land to Bihar Industrial Area Development Authority( BIADA), which would put the details on its website showing the price quoted by the farmers concerned. The investors would have a reference pool of chunks of land to acquire them for their ventures. Our correspondent reports, the new method of land acquisition had worked wonders in buying of land for thermal power plant in private sectors in Banka district, where 700 acres of land had been acquired.
<<>>
In Jharkhand, the police arrested one naxal area commander of JPC faction from Sadhu Kuti village in Garhwa district. Arms and ammunition has also been recovered from him. Police sources told our Ranchi Correspondent that the arrested naxal was wanted in many cases, including a famous case of 2001 in which the accused, in association with another area commander of CPI (Maoist) had killed a DSP Amlesh Kumar by triggering a landmine explosion.
<<>>
Mumbai Police today invoked the stringent Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA) MCOCA against all the eight accused arrested in connection with the murder of senior crime journalist Jyotirmoy Dey. This was confirmed by Joint Police Commissioner (Crime) Himanshu Roy. According to police, MCOCA provisions can be applied, if at least two members of an organised crime gang have at least two charge sheets registered against them. MCOCA will help police build up a stronger case. Under this act, statement of one accused can be held as evidence against another. Last week, police arrested gunman Satish Kalya and his associates Abhijeet Shinde, Arun Dake, Sachin Gaikwad, Anil Waghmode, Nilesh Shendge and Mangesh Agawane in connection with Dey's murder.
<<>>
DMK sources have confirmed that Union Textiles Minister Mr.Dayanithi Maran had tendered his resignation yesterday. Union Textiles Minister Dayanidhi Maran had met Prime Minister Dr Manmohan Singh yesterday amidst reports that he has resigned for his alleged role in 2G spectrum allocation. Mr Maran had come under the Supreme Court's scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court . Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a Bench of Justice G S Singhvi and A K Ganguly, said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel Telecom Company to a Malaysian firm in 2006.
<<>>
The President Smt. Pratibha Devisingh Patil has emphasised citizens participation in ensuring good governance and better administration of our cities. She was speaking at the All India Institute of Local Self-Government Nagar Ratna Awards ceremony at the Yashwantrao Chavan Pratishthan in Mumbai today. The President stated a city depends as much upon its planners and administrators as on the people dwelling in it. She said that government alone cannot take action, it is also the citizens who should show civic sense in areas of waste management, energy and water conservation and protection of the environment. She expressed concern over the growing number of slum dwellers in the country.
<<>>
The Vice President Mohammad Hamid Ansari has left for Uganda and South Sudan on a three day visit. The main function to be attended during the visit is the inauguration of the new state of South Sudan tomorrow. Addressing an onboard press conference, Mr.Ansari highlighted the importance of the age old ties between India and Africa and said that it is only appropriate that India is part of the historic moment when the new state takes birth. He mentioned that capacity building is the requirement of all countries in Africa and this include infrastructure- both human and physical. India will contribute to this need to these nations by sharing its experience in this field. To a specific question he answered that India is looking for energy resources across the world and hydrocarbon would be a priority area. Mr.Ansari will be meeting the President of Uganda Mr. Yoweri Museveni this evening. More from our Correspondent:
It will be a moment to remember when we witness the birth of South Sudan, the 54th nation of the African continent. The cooperation between India and Sudan goes a long way. India has been one of the largest contributors of troops to the United Nations Mission in Sudan in addition to the notable contribution of our Police officers to both the UN Mission and the Government of South Sudan. We have recently pledged US$ 5 million for development assistance to South Sudan and capacity building projects like Vocational Training Centre and a Rural Technology Park. Sudan is a major beneficiary under India’s Technical and Economic Cooperation programme. To continue our engagement with South Sudan under this programme, 75 additional seats have recently been announced for South Sudan. The Pan-Africa E-Network Project undertaken by India in Africa has been a huge success. India will be extending the entire package of Pan-Africa E-Network, including its tele-medicine and tele-education components, to South Sudan. Devpreet Singh for AIR
<<>>
External Affairs Minister S.M. Krishna today stressed on the need for India and Bangladesh to have good cooperation in the fight against terrorism. Delivering a lecture at the Bangladesh Institute of International and Strategic Studies in Dhaka, Mr.Krishna said the two countries faced new challenges and non-traditional security threats due to the rise of religious fundamentalism, extremism and terrorism. He said that it is imperative for the two countries to join hands to fight terrorism in all its forms and manifestation to ensure stability, development, peace and prosperity in both the countries Responding to a question about whether India would be using the transit facility to be provided by Bangladesh for transport of arms and ammunition required for security operations in the North East, Mr. Krishna asserted that India will be using the transit facility only for peaceful purposes.
<<>>
Egypt braces for a huge protest today in view of growing frustration due to acquittal of three former ministers charged with corruption along with the release of several police officers accused of killing protesters. The acquittals triggered a series of riots that turned up the heat on Egypt's leaders this week. More than 20 political parties and groups have said that they will participate in the 10-lakh person march called as ‘Friday of Determination.
<<>>
The Rural Development Ministry will organise a national workshop on better implementation of social audits in Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme. A Rural Development Ministry's release said, representatives from all State governments and union territories have been invited to attend the workshop to be held at Pune in Maharashtra from the 18th of this month.
<<>>
The Center has approved more than six roadways related projects of Jharkhand, which includes a 3.4 km long flyover in its capital town Ranchi. The flyover will be from busy Piska More to Kachari Chowk. Other important projects from the list include four-lane bridge over river Ganga at Sahebganj and a four-lane Ranchi-Tata highways.
<<>>
In Kerala, Finance Minister K M Mani presented the revised budget for 2011-12 in the state assembly today. Setting up of Enterpernship Development Mission to provide employment to one lakh youth with an investment of 500 crore rupees is one of the major highlights of the budget. The budget also aims at starting Rajiv Health Scheme to give comprehensive insurance coverage for medical expenses upto two lakh rupess.
<<>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 53 points, or 0.3 per cent, to 19,132 in opening trade, this morning, on renewed buying by investors, amid positive regional bourses. But the Sensex later surrendered all its initial gains, on profit-booking after a recent strong rally, and stood a modest 36 points, or 0.2 percent in negative territory, at 19,042, in afternoon deals, a short while ago.
<<>>
With a Gold Medal in Long Jump, a Silver in Discus Throw and a Bronze in 10,000 metre race, the Indian contingent yesterday got off to a ballistic start on the opening day of the 19th Asian Championships in Kobe, Japan. A desk report:
Rattled by a dope scandal, Indian athletics finally has something to cheer about. In the on-going 19th Asian championships in Kobe Japan, India has made a promising start. In the Long Jump event, Mayookha Johny leapt 6.56 metres in her second jump to open India's gold medal account on a rain-hit opening day. China's Lu Minjia won the silver while the bronze went to Japan. Commonwealth Games silver medallist MA Prajusha finished sixth. Vikas Gowda bagged a Silver Medal for India in the Men's Discus throw event as he finished second with an effort of 61.58 metres, behind Iran's Ehsan Hadadi who recorded 62.27 metres to claim the coveted yellow metal. Indian runner, Preeja Sreedharan settled for a bronze in the Women's 10,000 metre race. Preeja, who has been struggling to reach her peak form, clocked 33 minutes 16.55 seconds. The Gold and Silver Medals in this event went to Bahrain while another Indian Kavita Raut ended sixth. SAVVY HASAN KHAN, SPORTS DESK.
<<>>
Team India will resume their first innings at the overnight score of 8 for no loss against the West Indies on Day 3 of the third and final cricket test at the Windsor Park in Dominica today. On a rain-affected second day yesterday, the hosts West Indies managed to compile a modest 204 in their first innings after starting the day's proceedings at 75 for 3.

08.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा - रिलायंस कम्युनिकेशन्स पर जुर्माना कम करने के बारे में उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामा स्वार्थ से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण।
  • विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा - भारत और बंगलादेश को हर तरह से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना होगा।
  • वित्तमंत्री ने कहा - सरकार को इस साल के बजट में निर्धारित राजस्व का लक्ष्य प्राप्त करने का विश्वास।
  • उच्चतम न्यायालय ने सात सदस्यीय समिति को तिरूअनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के बाकी तहखानों को खोलने से रोका।
  • सेंसेक्स 220 अंक लुढ़क कर 18 हजार 858 पर बंद।
  • डोमिनिका क्रिकेट टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी।
  • वी संतोष कुमार ने 21वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
--
संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि रिलायंस कम्युनिकेशन्स आर-कॉम पर जुर्माना कम करने के बारे में उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामा स्वार्थ से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण है। श्री सिब्बल ने आज नई दिल्ली में बताया कि सरकार ने आर-कॉम और यूनिवर्सल सर्विस आब्लीगेशॅन फण्ड के बीच अनुबंध का समुचित अध्ययन करने के बाद ही जुर्माना लगाया।
एक गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका में कहा है कि अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन्स पर साढ़े छह सौ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की बजाय श्री सिब्बल ने इस कंपनी को केवल पांच करोड़ रुपए जमा कराने को कहा। 2007 में आर-कॉम ने गांवों में फोन सुविधा प्रदान करने के लिए यूनिवर्सल सर्विस ओब्लीगेन फंड से सब्सिडी मांगी। बताया जाता है कि 2010 में रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने ये सेवाएं बंद कर दी। ओब्लीगेन फंड ने इस पर आपत्ति करते हुए आर-कॉम को नोटिस भेजा कि 13 मंडलों में प्रत्येक के लिए उस पर 50 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया जाए। आर-कॉम ने बाद में ये सेवाएं बहाल कर दीं।
---
भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण - ट्राई - के पूर्व अध्यक्ष एम एस वर्मा आज लगातार दूसरे दिन संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश हुए। समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने पत्रकारों को बताया कि श्री वर्मा ने उन्हें जानकारी दी कि एनडीए सरकार ने 2002 में कुछ निजी कंपनियों को अतिरिक्त स्पैक्ट्रम देने के मामले में ट्राई की सलाह नहीं ली। श्री वर्मा मार्च 2000 से मार्च 2003 तक ट्राई के अध्यक्ष रहे थे।
श्री चाको ने बताया कि वास्तव में श्री वर्मा के तीन साल के कार्यकाल में ट्राई ने अपनी ओर से सरकार को किसी भी मामले में कोई सिफारिश नहीं की।
---
कंपनी मामलों के मंत्री मुरली देवड़ा ने फिर कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी एस्सार की, लूप कपनी में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत की स्वीकृत सीमा में थी। आज नई दिल्ली में एक समारोह से अलग उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई को बता चुकी है कि 2007 में टू जी-स्पैक्ट्रम का लाइसेंस देते समय एस्सार कंपनी की लूप कंपनी में हिस्सेदारी थी। श्री देवड़ा पत्रकारों के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि सीबीआई का दावा है कि उस समय एस्सार की, लूप कंपनी में हिस्सेदारी दस प्रतिशत से अधिक थी। आरोप है कि एस्सार ने लूप कंपनी को आगे रख कर टू जी स्पैक्ट्रम का लाइसेंस लिया जो दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।
---
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज स्पष्ट किया कि जेल में बंद राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाड़ी के संसद के मॅानसून सत्र में भाग लेने के बारे में फैसला अदालत ही करेगा। श्रीमती कुमार ने आज नई दिल्ली में कहा कि कलमाड़ी ने उन्हें पत्र लिखकर संसद के मॉनसून सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है।
---
उच्चतम न्यायालय ने आज सात सदस्यीय समिति को तिरूअनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के तहखानों को खोलने से रोक दिया। इस मंदिर से हाल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का खजाना मिला था। न्यायमूर्ति आर वी रवीन्द्रन और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता .त्रावनकोर के पूर्व युवराज राजा मार्तंड वर्मा और केरल सरकार से इस प्राचीन मंदिर की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उचित सुझाव देने को कहा है। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले बृहस्पतिवार का दिन तय किया है।
---
मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के सिलसिले मे गिरतार सभी आठ अभियुक्तों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून-मकोका लगा दिया है। मकोका से पुलिस को मुकदमा और मज+बूत करने में मदद मिलेगी। इस कानून के तहत एक अभियुक्त का बयान दूसरे अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सकता है।
---
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रियासी और किश्तवाड़ जिलों में आतंकवादियों के दो ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं और वहां से भारी मात्रा में गोली बारूद बरामद किया है।
बताया जाता है कि यह ठिकाना हिजबुल मुजाहिद्दीन का था।
सेना और पुलिस के दस्तों ने आज सवेरे किश्तवाड़ जिले के चनकोट जंगल में भी आतंकवादियों का एक अड्डा बर्बाद कर दिया।
---
मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में आज दिन भर भारी वर्षा हुई। वर्षा से मुम्बई से लगे ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर दीवार के अचानक गिर जाने से दस मजदूर दबकर मर गये। दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा ठाणे के मीरा भयन्दर क्षेत्र के कश्मीरा में हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
-------
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत और बंगलादेश आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ढाका में बगलादेश अंतर्राष्ट्रीय तथा सामरिक अध्ययन संस्थान में ''भारत और बंगलादेश, प्रगति में साझीदार'' विषय पर व्याख्यान देते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि भारत और बंगलादेश पड़ोसी होने के नाते प्राकृतिक रूप से एक दूसरे के साझीदार हैं। धार्मिक कट्टरता, उग्रवाद और आतंकवाद बढ़ने के कारण पैदा हुई नई चुनौतियों का जिक्र करते हुूए श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों को हररूप में आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग करना होगा। उन्'होंने आशा व्यक्त की कि दोनों देश अपना सीमा विवाद समुचित तरीके से निपटा लेंगे। तीस्ता और फेनी के पानी के बटवारे के बारे में भी समझौता हो जाएगा।
---
उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज शाम उगांडा की राजधानी कम्पाला पहुंच गए। वे आज रात उगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मिलेंगे। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है।

युगांडा के साथ भारत के बहुत मजबूत संबंध रहे हैं। युगांडा में भारतीय मूल के निवासियों की बहुत बड़ी आबादी इन संबंधों की प्रतीक है। भारत और युगांडा के बीच संबंधों के कई आयाम भी हैं। दोनों देशों के बड़े नेता एक दूसरे के यहां आते जाते रहे हैं। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नवम्बर 2007 में टोगम में शामिल होने राजधानी कम्बाला आए थे। युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी अप्रैल 2008 में भारत में आए थे और नई दिल्ली में पहले भारत अफ्र्रीका मंच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। युगांडा के व्यापार में भारत सबसे बड़ा साझेदार है। दोनों देशों के बीच लगभग 16 करोड़ डालर का व्यापार होता है। युगांडा में कई भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं। भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्र्रम के तहत तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के छात्रवृतियों के अंतर्गत युगांडा के विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी तथा इस सहयोग को और बढ़ाने की कोशिशे की जा रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए कम्पाला मैं देवप्रीत सिंह।
---
अगले चार वर्षो के दौरान देश में गरीबी पचास प्रतिशत कम करने के पथ पर उचित कदम उठाने के लिए संयुक्तराष्ट्र ने भारत की प्रशंसा की है। नई दिल्ली में सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य पर आज जारी संयुक्तराष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में गरीबी दर 1990 के 51 प्रतिशत से गिरकर वर्ष 2015 तक 22 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2015 तक एक डालर प्रति दिन से कम आय वाले व्यक्तियों का अनुपात आधा हो जाने का लक्ष्य है।
------
मिस्र में काहिरा के तहरीर चौक, स्कन्दरिया और स्वेज सहित विभिन्न शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रदर्शनकारी हुस्नी मुबारक को हटाने के आंदोलनों के दौरान हुई हत्या के आरोपी पूर्व मंत्रियों तथा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई और सुधारों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं।

इन प्रदर्शनों को पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोपी 3 पूर्व मंत्रियों के बरी किये जाने और मुबारक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों को छोड़े जाने की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। इन लोगों को बरी किये जाने के तुरंत बाद लोग सड़कों पर आ गए थे। विश्लेषकों का कहना है कि आरोपियों के अपराध मुक्त करार दिये जाने से मिस्र में लोगों द्वारा व्यक्त की जा रही इन आशंकाओं को बल मिला है कि वर्तमान सैनिक सरकार मुबारक शासन के लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने से गुरेज कर रहे हैं । एक जांच दल के रिपोर्ट के अनुसार मुबारक के खिलाफ जन आंदोलन में कम से कम 846 लोग मारे गए थे और 6 हजार से अधिक जख्मी हुए थे। धीरेन्द्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
----

सरकार को विश्वास है कि इस साल के बजट में निर्धारित राजस्व का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि जून तक की राजस्व प्राप्ति काफी संतोषजनक रही है।
श्री मुखर्जी ने आशा व्यक्त की कि इस साल नौ करोड़ 32 लाख करोड़ रुपए का राजस्व वसूल हो जाएगा। ये पिछले साल से लगभग 25 प्रतिशत अधिक होगा।
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा ऋण की वापसी का समय पांच से सात साल बढ़ाया जा सकता है। सभी सरकारी बैंकों को इस बारे में नियम संशोधित करने को कह दिया गया है।
श्री मुखर्जी ने बताया कि 2011-12 के लिए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य कहीं अधिक पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल किसानों को ऋण देने के लिए चार लाख 75 हजार करोड़ रुपए रखे गये हैं।
श्री मुखर्जी ने कहा कि मार्च 2012 तक दो हजार से ज्यादा की आबादी वाले 43 हजार से अधिक गांवों में बैंकों की शाखाएं खोल दी जाएंगी।

इक्तीस मार्च दो हजार बारह तक जिन तिहत्तर हजार गांवों में जहां बैकिंग सुविधा जहां मुहैया करवाई जानी है। उनमें से 29 हजार गांव में यह सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और उन्होंने मुझे यह आश्वासन दिया है कि बचे हुए 43 हजार गांवों में इस साल यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।
----
सरकार ने कहा है कि यदि देश का कुल निर्यात स्थाई रूप से बढ़ता रहा तो वर्ष 2014 तक यह दोगुना होकर चार सौ अरब डॅालर तक पहुंच जायेंगा। जून में भारत का निर्यात 46 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 29 दशमलव दो अरब डालर दर्ज हुआ। निर्यात के आंकड़े जारी होने के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि यदि अप्रैल से जून की अवधि की तरह निर्यात 79 अरब डालर से अधिक के स्तर पर बढता रहा तो भारत वर्ष 2014 तक अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है।
------
डोमिनिका में तीसरे और अंतिम किकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक .....2......... विकेट पर ..........71...... रन बना लिए हैं। मुरली विजय और राहुल द्रविड़ पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए। आज भारत ने बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे खेलना शुरू किया। वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे।
---
जकार्ता में वी संतोष कुमार ने 21वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। संतोष के अलावा तीन भारतीय मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीते। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता संतोष ने 64 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में रूस के अलेक्सांद्र मालिनिन को पराजित किया। 69 किलो में लखबीर सिंह को और 81 किलो में जसवीर अहलावत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले 18 वर्षीय गौरव बिधुड़ी ने 49 किलो में कांस्य पदक हासिल किया था।
--
जापान में 19वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज भारत ने तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। हरवंत कौर ने डिस्कस थ्रो में, भरत इंदर सिंह ने डेकाथलन में और ओ पी जैशा ने पंद्रह सौ मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।
भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल छह पदक जीते हैं।
---
जयंत तालुकदार ने व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्द्धा में 2012 लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इटली में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में आज तीसरे दौर में जयंत ने फिनलैंड के एंट्टी टेकोनेमी को 6-4 से हराकर ओलंपिक खेलों का कोटा स्थान हासिल किया। लेकिन अगले दौर में लक्जमबर्ग के जैफ हेंकेल्स से हार गए। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बल्या देवी और चेकरोवोलु स्वोरो की रिकर्व महिला टीम पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
------
लखनऊ में समीर वर्मा एशियाई यूथ अंडर 19 चैंपियनशिप के सिंगल्स फाइनल में पहुंच गए हैं। समीर ने सेमीफाइनल में चीन के कई ल्यू को 21-19, 15-21, 21-9 से पराजित किया। वहीं महिला सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधू को हार का सामना करना पड़ा।
---

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दो सौ बीस अंक लुढ़ककर 18 हजार आठ सौ 58 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी 68 अंक टूट कर पांच हजार 661 हो गया।

-----
एक डालर की तुलना में रूपया 9 पैसे मजबूत होकर 44 रूपये 33 पैसे के स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45 रूपये गिरकर 22 हजार 385 रूपये प्रति दसग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 350 रूपये बढ़कर 54 हजार पांच सौ रूपये प्रति किलोग्राम हो गया। न्यूयार्क मकेर्ंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत 51 सेंट कम होकर 98 डालर 16 सेंट प्रति बैरल हो गई। ग्रेंट क्रुड का मूल्य गिरकर 118 डालर प्रति बैरल से नीचे दर्ज हुआ।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ''करन्ट अफेयर्स'' में आज रात ''अनमैन्ड रेलवे लेवल क्रासिंग एंड सेफ्‌टी मिजर्स'' विषय पर अंगे्रजी में परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
 
NEWS AT NINE
2100 HRS
08th July, 2011
THE HEADLINES:
  • Communications and Information Technology Minister Kapil Sibal says, the affidavit filed in the Supreme Court on reducing the penalty against Reliance Communications is motivated and malicious.
  • India wants Bangladesh to join hands with it to fight terrorism in all its forms and manifestations.
  • Finance Minister, Pranab Mukherjee asserts that revenue target set in the budget for current financial year will be achieved.
  • Supreme Court restrains opening of remaining closed vaults of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram.
  • Sensex drops 220 points to settle at 18,858.
  • India were 73 for 2 in their first innings against the West Indies on Day 3 of the Dominica Cricket Test a shortwhile ago.
  • V.Santosh Kumar wins lone gold for India at the 21st President's Cup Boxing Tournament at Jakarta.
<><><>
Telecom Minister Kapil Sibal today dismissed allegations against him  as malicious, motivated and defamatory. He said, PILs should not be used to settle personal scores. He was referring to a petition filed by an NGO in Supreme Court against him alleging favour to Reliance Telecom services by imposing less penalty amount. Addressing a press conference in New Delhi today Sibal insisted that the penalty of five crore rupees imposed on  RCom for interrupting services briefly was as per the agreement between USO Fund and the private operator and questioned the basis of the NGO's claim that the company should have been fined 650 crore rupees. He termed as unfortunate the allegations that he had over-ruled officials of his ministry, saying the government could not function this way that a minister cannot take a decision because he would be labelled as dishonest and wanting to favour private parties.
<><><>
The Ministry of Corporate Affairs has reiterated that private sector telecommunication company Essar Group's share holding in Loop telecom is within the permissible limit of 10 per cent. Talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today, Corporate Affairs Minister Murli Deora said that the government has already informed CBI about Essar's holding in Loop at the time of award of 2G spectrum licence in 2007. The minister was replying to a question by mediapersons on CBI's claims that Essar Group had more than 10 per cent stake in the Loop Telecom at the time of award of the 2G spectrum licence.
<><><>
The Supreme Court today restrained the seven-member committee from opening the vaults of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram, where a treasure trove worth over one lakh crore rupees was discovered recently. A bench of justices R V Raveendran and A K Patnaik restrained the opening of vault (B) and also the vault (A) while posting the matter for further hearing on next Thursday. The royal family which is the trustee of the temple has challenged the Kerala government's decision to take over the administration of the temple which was earlier upheld by the Kerala High Court.
<><><>
In Uttar Pradesh, Congress National General Secretary Rahul Gandhi continued his padayatra for the fourth day today.  He has visited several villages in Aligarh and Mathura districts affected with Yamuna Expressway project. 
<><><>
Mumbai Police today invoked the stringent Maharashtra Control of Organised Crime Act  MCOCA against all the eight accused arrested in connection with the murder of senior crime journalist Jyotirmoy Dey.  According to police, MCOCA provisions can be applied, if at least two members of an organised crime gang have at least two charge sheets registered against them. MCOCA will help police build up a stronger case.
<><><>
In Jammu and Kashmir, security forces today busted two militant hideouts in Reasi and Kishtwar districts and recovered a huge quantity of arms and ammunition. Police said, acting on a tip off, State Police launched a search operation in Ghajna forest area near Arnas in Mahore tehsil of district Reasi and recovered arms and ammunitions from the hideout believed to be of Hizbul Mujahideen. A huge cache of arms and explosives was also recovered from a cave hideout busted by the Army and the Police in Kishtwar district this morning .
<><><>
External Affairs Minister SM Krishna has said that India and Bangladesh have the potential to play a greater role in regional and global affairs in the years ahead and the two countries cannot afford to miss this historic opportunity to work together to be a part of the new future. Mr. Krishna said that geographical proximity makes India and Bangladesh natural partners and the two countries need a framework for co-operation on development to enable building of physical and institutional infrastructure to meet the aspirations of the people of both countries. He was delivering a lecture on 'India and Bangladesh: Partners in Progress' at the Bangladesh Institute of International and Strategic Studies in Dhaka today. Referring to the new challenges and non-traditional security threats for both countries due to the rise of religious fundamentalism, extremism and terrorism, he said that it is imperative for the two countries to continue to join hands to fight terrorism in all its forms and manifestation. He was hopeful that both countries would be able to resolve the outstanding land boundary issues in a fair, reasonable and mutually acceptable manner. Earlier in the morning, Mr.Krishna inaugurated the newly built Kalabhavan complex of Dhaka University with financial assistance from India. Later, Mr. Krishna held discussions with the Leader of the Opposition and BNP leader Begum Khaleda Zia before leaving for Delhi on the completion of his three day visit to Bangladesh.
<><><>
The government is confident of achieving revenue targets set in the Budget for current financial year. Talking to media after addressing Chief Executive Officers of public sector banks and financial institutions, the Finance Minister Pranab Mukherjee said growth of revenues upto June this year is reasonably satisfactory. Mr. Mukherjee said, the government  expects to collect over 9.32 lakh crore rupees tax revenues this fiscal, about 24.98 per cent up from the previous year. Mr. Mukherjee said, period of 5 to seven years for repayment of Education Loan may be increased and all public sectors banks have been asked to modify the rules. Mr. Mukherjee said the farm credit target for 2011-12 has been more than met. He said, government is committed to the cause of farmers and four lakh 75 thousand crore rupees have been ear-marked as farm credit in the current fiscal.
  <><><>
Government has completely rejected the charge that there is any rush in coal allotments, prior to the auction route being enacted. A clarification issued by the Union Coal Ministry says, all allotments were done in the national interest in a fair manner and the Ministry  has been monitoring strictly the progress made by companies in developing the allotted coal blocks. It said, certain issues have been raised by MPs in Parliament with regard to the allotment of coal blocks,which were fully responded to by the Minister of Coal but despite that these issues are being raked up again, which are completely baseless allegations. The statement said, not a single coal block was allotted without the consent of the State Government, where it is located.
<><><>
Mumbai and its suburbs today experienced heavy and persistent rain through the day. The rain took its toll in Mumbai’s neighbouring Thane district where ten workers were buried alive when the protection wall at a construction site collapsed suddenly. Two other seriously injured workers were rushed to a local hospital.
<><><>
The Fifth Conference of the Association of SAARC Speakers and Parliamentarians begins in New Delhi tomorrow. Nearly 130 delegates, observers and accompanying persons from the eight SAARC countries are attending the four day Conference. Afghanistan, which became the eight member of SAARC in 2007, will be formally joining the Conference for the first time. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh will inaugurate the Conference. The Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar will deliver the Welcome Address in her capacity as the President of the Conference. The Conference will deliberate on two subjects - Strengthening Trust between Parliament and People and Sustainable Development in SAARC countries.
<><><>
The Vice President Mohd Hamid Ansari arrived in Uganda's capital Kampala this evening on his way to Juba for the inauguration of Africa's newest country - South Sudan tomorrow.  The Vice President will meet Ugandan President Yoweri Museveni later tonight. Strengthening bilateral ties  between the two countries and regional and international issues are likely to figure prominently during their meting. 
 <><><>
In Egypt, huge protests were organised in various cities in the country including Cairo’s Tahrir Square, Alexandria and Suez. The protester are demanding swifter reforms and speedy trials of former tainted ministers and police officers accused of killing protesters during protests that ousted Hosni Mubarak from power. More than 20 political parties and groups have supported the protests, which has been named as ‘Friday of Determination’.
<><><>
Syria has accused the United States of inciting unrest in the country, saying the US Ambassador's unauthorized trip to the city of Hama proved Washington has a hand in a four-month uprising.  According to Syria’s official news agency Sana, the presence of the US ambassador in Hama city without obtaining a prior permission from the Foreign Ministry is clear evidence of the US involvement in the ongoing events in Syria and its bids to aggravate the situations, which destabilize the country.
<><><>
Asian Games silver-medalist V Santosh Kumar fetched India its lone gold at the 21st President's Cup Boxing Tournament in Jakarta, Indonesia today. Beating Russia's Alexander Malinin, 20-year-old Santhosh won the light welterweight 64kg final 10-8 to clinch his maiden senior international gold medal.
<><><>
Resuming their first innings at the overnight score of 8 for no loss against the West Indies on the third day today at Windsor Park in Dominica, India lost the wickets of Murli Vijay and Rahul Dravid, who scored 5 runs each.