Loading

03 March 2011

दोपहर समाचार दिनांक : 03.03.2011

 मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय सर्तकता आयुक्त के पद पर पी० जे० थॉमस की नियुक्ति रद्द की। थॉमस का इस्तीफा।
  • हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में ४२ लोगों की मौत।
  • तेलंगाना मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार बार स्थगित।
  • खाद्य मुद्रास्फीति की दर, एक प्रतिशत से भी अधिक गिरकर १० दशमलव तीन नौ प्रतिशत।
  • सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव। डॉलर के मुकाबले रूपया १५ पैसे कमजोर।
  • लीबिया से  एक हजार से अधिक और भारतीय आज रात दिल्ली पहुंचेंगे। अरब लीग ने लीबिया में बाहरी सैन्य हस्तक्षेप का प्रस्ताव ठुकराया।
  • क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैण्ड के सामने ३५२ रन का लक्ष्य। और कोलम्बो में कनाडा के साथ मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान का पहले बल्लेबाजी का फैसला।
---
 उच्चतम न्यायालय ने पी जे थॉमस की केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्ति को आज रद्द कर दिया। न्यायालय ने कहा कि उच्च अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों में इससे संबंद्ध सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार नहीं किया गया इसलिए उसकी सलाह कानून में मान्य नहीं है।  ६० वर्षीय थॉमस पर पॉमोलीन आयात घोटाले के सिलसिले में केरल की एक अदालत में भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। थॉमस ने उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया। थॉमस को ६ महीने पहले १४वां केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया था। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया, न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि पिछले वर्ष तीन सिंतबर को की गई सिफारिशें कानून में मान्य नहीं हैं। पीठ ने थॉमस पर पॉमोलीन आयात मामले में चल रहे आपराधिक मामले और सन्‌ २००० से २००४ तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिशों सहित सभी संबंधित जरूरी दस्तावेजों पर विचार न करने के लिए समिति की आलोचना की। अदालत ने थॉमस और सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति पर अदालत में विचार नहीं हो सकता और कहा कि नियुक्ति की सिफारिश की वैधता पर अदालत में विचार किया जा सकता है। न्यायालय ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की संस्था के प्रति निष्ठा और व्यक्तिगत निष्ठा का बहुत महत्व है। न्यायालय ने कहा कि भविष्य में इस पद के लिए केवल प्रशासनिक अधिकारियों को ही नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए बल्कि अन्य क्षेत्रों के निष्ठावान और ईमानदार व्यक्तियों के नामों पर भी विचार होना चाहिए। पीठ ने कहा कि तीन सदस्यों की उच्च अधिकार समिति में अगर कोई सदस्य असहमति देता है तो उसे इसके लिए उचित कारण देना होगा और बहुमत द्वारा इस पर विचार करना होगा। साथ ही बहुमत को भी अपने फैसले का कारण बताना होगा क्योंकि ऐसा करने से प्रक्रिया पारदर्शी होगी और लोगों का विश्वास बढ़ेगा। पीठ ने कहा कि इस संस्था की निष्पक्षता बनाये रखना जरूरी है। न्यायालय ने सेंटर फॉर पब्लिक इनटेरेस्ट लिटिगेशन तथा अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की जनहित याचिका पर केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति को रद्द किया है। इन अधिकारियों में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जे एम लिंगदोह भी शामिल हैं।
------
 इस फैसले के बाद पी जे थॉमस ने त्यागपत्र दे दिया है। केन्द्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री थॉमस के त्यागपत्र की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

जब सीवीसी की रिपोर्ट में उनके नाम की मंजूरी दे दी गई उसके आधार पर  ही प्रधानमंत्री और समिति ने उनके नाम को स्वीकृति दी। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री की कोई गलती है। फिर भी जहा तक इस प्रक्रिया का सवाल है हम फैसले पर विचार करेंगे और जरूरत पडी तो कमी में सुधार करेंगे।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे मुख्य सतर्कता आयुक्त श्री थॉमस की नियुक्ति रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।
----
 भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पी जे थॉमस के बारे में उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार पर तीखी टिप्पणी है। आज राज्यसभा मे ये मुद्दा उठाते हुए विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने सरकार से इस पर वक्तव्य की मांग की। श्री जेटली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति इस बात को लेकर रद्द की है कि श्री थॉमस के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को ध्यान में नहीं रखा गया। इसके जवाब में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि वे विपक्ष की चिंताओं से सरकार को अवगत करा देंगे।
 ----
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कें नेता सीताराम येचूरी ने कहा कि यह मामला केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के त्यागपत्र से समाप्त नहीं होगा। सरकार को इसका जवाब देना होगा कि इतने विरोध के बावजूद थॉमस की नियुक्ति कैसे हुई।

 उनका इस्तीफा करने से मामला सुलझ नहीे जाता है। उनको आज ये बताना होगा कि तरीके से यह अपॉइंटमेंट हुआ जबकि सबको पता है कि बहुत सारी चीजें जिसके अन्दर जांच हो रही है। उस समय जिस ..... के बारे में उस समय टेलीकॉम संकट में यह सब के बावजूद अप्वाइंटमेंट किस तरीके से हुई। उसकी पद्यति के बारे में जवाब सरकार को देना होगा।
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को केन्द्र सरकार के लिए एक और आघात बताया है। पार्टी नेता गुरूदास दासगुप्त ने कहा कि सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री देश के लोगों की बात का सम्मान नहीं
----
 कांगे्रस ने कहा है कि विधि मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का पूरी तरह से अध्ययन करने के बाद ही सरकार इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह कहते हुए कोई और टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि श्री थॉमस ने त्यागपत्र दे चुके हैं।
-----
 हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में ४२ लोग मारे गए हैं। चम्बा जिले से साठ किलोमीटर दूर बारात ले जा रहा ट्रक खाई में गिर जाने से ३३ लोगों की मौत हो गयी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि दूसरी घटना भरमौर इलाके में हुई। एक निजी वाहन के रावी नदी में गिर जाने से नौ लोग मारे गए हैं।

प्रदेश में एक बार फिर ट्रक पर यात्रा करना ३३  लोगों की मृत्यु का कारण बना है। ये उदारहण है कि सरकार द्वारा पिछले साल ट्रकों और ट्रोलियों में यात्रा के खिलाफ कानून बनाये जाने के बावजूद लोग प्रदेश में ट्रकों को यात्रा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कानून पिछले वर्ष मंडी जिले में लगभग४० बरातियों के ट्रक  दुर्घटना में मारे जाने के बाद बनाया गया था। चंबा से लगभग सात किलोमीटर दूर हुई इस दुर्घटना में  गये सभी बरातियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है। बडमौड क्षेत्र में भी निजी वाहन को रास्ते से निकाल लिया गया है और मारे गये  सभी नौ लोगों की पहचान कर ली गई है।  
-----
 लोकसभा में आज तेलंगाना मुद्दे को लेकर शोरशराबा हुआ और सदन की कार्रवाई तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले तीन बार पहले १५ मिनट के लिए फिर १२ बजे तक के लिए और फिर दो बजे तक कार्रवाई स्थगित की गई। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सदन के बीचोबीच आ गये। तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांगे्रस सदस्य नें भी उनका साथ दिया। सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने तेलंगाना राज्य समिति के सदस्यों का समर्थन किया। उन्होंने सरकार से संसद के चालू सत्र में अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक लाने का अनुरोध किया। सदन में व्यवस्था बनाये रखने के पीठासीन अधिकारी के बार-बार अनुरोध के बावजूद यह सदस्य शोर करते रहे जिस पर सदन की कार्रवाई तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी ये मामला उठा और कार्रवाई १२ बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
----
 आंध्र प्रदेश विधानसभा में भी तेलंगाना मुद्दे पर आज नौवें दिन भी कोई काम नहीं हुआ। तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्यों ने श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट की सिफारिश के अनुसार अखंड आंध्र के फैसले को लागू करने के लिए सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए बैठक में रूकावट डाली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए काम नहीं होने दिया। शोरशराबे के बीच उपाध्यक्ष एन मनोहर ने सदन की बैठक कल तक स्थगित कर दी। आज भी सदन में कोई सूचीबद्ध विधायी कार्य नहीं हो सका। वार्षिक बजट रखा गया और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बिना बहस के पास कर दिया गया।   १७ फरवरी को बजट सत्र शुरू होने के बाद से आंध्र विधानसभा में कोई काम नहीं हुआ है।
----
राज्यसभा ने रेलवे बजट पर चर्चा शुरू कर दी है। बहस शुरू करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू ने आरोप लगाया कि बजट दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि रेलवे की वितीय स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई सुरक्षा कोष भी नही बनाया गया है।
----
 खाद्य मुद्रास्फीति की दर १९ फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में एक प्रतिशत से भी अधिक गिरकर १० दशमलव तीन नौ प्रतिशत पर आ गई। ऐसा प्याज, आलू और दालों की कीमतें कम होने से संभव हुआ, लेकिन फल-सब्जियों और दूध अब भी महंगे हैं। इससे पिछले सप्ताह खाद्य मुद्रा स्फीति ११ दशमलव चार नौ प्रतिशत थी। पिछले साल इसी अवधि में ये २१ दशमलव छह दो प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति की दर जनवरी में आठ दशमलव दो तीन प्रतिशत दर्ज की गई।
----
 २०११ -१२ के आम बजट में आर्थिक संकट से जूझ रहे हथकरघा बुनकरों की सहायता के लिए नाबार्ड को तीन हजार करोड़ रूपये उपलब्ध कराने का प्रावधान है। देश में हथकरघा विकास के लिए काम कर रही कई सहकारी समितियां आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। सोमवार को संसद में पेश आम बजट में कहा गया है कि इस आवंटन से ऐसी १५ हजार सहकारी समितियों को लाभ होगा। कपड़ा मंत्रालय योजना आयोग के मशविरे से योजना का ब्यौरा तैयार कर रहा है। बजट में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए ऋणों में १३ प्रतिशत से अधिक वृद्धि का प्रस्ताव भी है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है।
-----
 सरकार ने एयर इंडिया की आर्थिक हालत ठीक करने के लिए एक योजना बनाई है। रिजर्व बैंक और बैंक समूह की शर्त के अनुसार एक सलाहकार कम्पनी इस योजना का पूरा अध्ययन कर रही है। विमानन मंत्री वायलार रवि ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि एयर इंडिया की आर्थिक दशा सुधारने के लिए सरकार अगले वित्त वर्ष में एक हजार २०० करोड़ रूपये देगी। श्री रवि ने ये भी बताया कि एयर इंडिया  तीन हजार करोड़ रुपये की हिस्सा-पूंजी जुटाना चाहती है।
------
 सरकार ने कोयला खनन और अन्य परियोजनाओं की पर्यावरण संबंधी मंजूरी पर विचार के लिए एक मंत्री समूह बनाया है। १२ सदस्यों के इस समूह की अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगे। यह मंत्री समूह बुनियादी ढांचे और खनन से संबंधित विभिन्न विकास गतिविधियों को लेकर उत्पन्न चिंताओं पर विचार करेगा और  दो महीने के अंदर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देगा। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए विज्ञान और टैक्नॉलोजी राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि बिजली, कोयला और राजमार्गों संबंधी कुल ७५ परियोजनाएं पर्यावरण मंजूरी के इंतजार में हैं।
------
 रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज लोकसभा में बताया कि रेल मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों के लिए पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई हैं। एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि १२५ अस्पतालों और ५८८ स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा रेल कर्मचारी डेढ़ सौ से अधिक सुपर स्पैशिएलिटी निजी अस्पतालों की सेवाएं ले सकते हैं। रेल मंत्रालय की स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर रेलवे की भूमि पर स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की योजना है। इस योजना की रूपरेखा और स्वास्थ्य केन्द्रों के स्थान तय करने के लिए दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों का एक दल बनाया गया है।
------
 तमिलनाडु में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रमुख राजनीतिक दल आपस में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। कुछ राजनीतिक दलों ने मतदान की तारीखों पर असहमति व्यक्त करते हुए इन्हें बदलने की मांग की है। तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि आचार संहिता का पालन सख्ती से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नकद लेनदेन पर नजर रखने के काम में पहली बार आयकर अधिकारी भी शािमल किए गए हैं।
----
 असम में चुनाव अधिकारियों ने कानून लागू करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अगले महीने की चार और ११ तारीख को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। असम के मुख्य चुनाव अधिकारी ने गुवाहाटी में पत्रकारों को बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने की भी कड़ी व्यवस्था की गई है। एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां आम जनता तथा उम्मीदवार चुनाव से जुड़े किसी भी मुद्दे पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
----
 उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय के उन तीन प्रमुख अधिकारियों को तुरंत वापस बुलाने का आदेश दिया है, जिनका पुणे के कारोबारी हसन अली खान के विदेशी मुद्रा अधिनियम उल्लंघन मामले की जांच के दौरान ही कथित रूप से तबादला कर दिया गया था।
न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी और एस एस निज्जर की पीठ ने संकेत दिया कि अगर सरकार ने यह कार्रवाई न की तो न्यायालय को दोषियों के खिलाफ जांच के लिए मजबूरन एक विशेष निगरानी अधिकारी की नियुक्ति करनी पड़ेगी। अदालत ने ये भी जानना चाहा कि हसन अली खान और कालेधन के अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से सरकार को किसने रोका है। आरोप है कि खान ने आठ अरब डॉलर का कालाधन विदेशी बैंकों में जमा कर रखा है। आयकर अधिकारियों ने खान को ५० हजार करोड़ रूपये के कर भुगतान का नोटिस भी दे रखा है।
-----
 लीबिया की राजधानी त्रिपोली से और एक हजार से अधिक भारतीय आज रात दिल्ली पहुंच जाएंगे। लीबिया से भारतीयों को निकालने का काम तेज कर दिया गया है। कल एक हजार ४५ भारतीय स्वदेश लौटे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार लीबिया के शहर बेनगाजी से जिन एक हजार १८८ भारतीयों को मिस्र में सिकन्दरिया लाया गया था, उन्हें भी विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है। विदेश सचिव निरूपमा राव ने बताया है कि इन्हें स्वदेश लाने के लिए इजिप्ट एयर कम्पनी के चार विमान किराए पर लिए गए हैं।  भारतीय वायुसेना ने अपना एक आईएल-७६ परिवहन विमान लीबिया भेजा है। इस विमान से भारतीय नागरिकों को मिस्र में काहिरा लाया जाएगा। ऐसा एक और बड़ा विमान तैयार रखा गया है। सुश्री राव के अनुसार लीबिया में लगभग १८ हजार में से करीब ३३ फीसदी भारतीय निकाले जा चुके हैं। अगले कुछ दिन रोज तीन विमान त्रिपोली से उड़ान भरेंगे। इस कार्रवाई को और तेज किया जा सकता है। जैट एयरवेज और किंगफिशर जैसी निजी एयरलाइन कंपनियों ने भी कहा है कि वे सरकार के आदेश के अनुसार भारतीयों को दिल्ली लाने के लिए ट्यूनीशिया में दिएरबा और मिस्र में सिकंदरिया में विमान भेजेंगी।
------
 अरब लीग ने लीबिया में किसी देश के सीधे सैनिक हस्तक्षेप को रद्द कर दिया है। अरब लीग का कहना है कि वह लीबिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। अरब लीग के २२ सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों ने काहिरा में अपनी बैठक के बाद कहा कि वे लीबिया के नागरिकों की सुरक्षा के किसी भी बेहतर तरीके के बारे में बातचीत को समर्थन देंगे। अरब लीग ने कहा कि ऐसा अफ्रीकी देशों के संघ के तालमेल से किया जाएगा।
-----
 बहरीन में अनेक राजनीतिक और आर्थिक रियायतों की घोषणा के बावजूद, सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत अभी तक शुरु नहीं हो पाई है। विपक्षी दल पहले निर्वाचित सरकार के गठन का वादा किए जाने की  मांग कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बहरीन की सामाजिक विकास मंत्री फातिमा अल बलूशी ने कहा है कि सरकार विपक्ष के साथ बातचीत करना चाहती है, लेकिन कुछ तत्व इस बातचीत में रोड़े अटका रहे हैं।

जहां बहरीनी प्रदर्शनकारी दो हफ्तों से अधिम समय से राजनीतिक परिवर्तन की मांग को लेकर राजधानी के मुख्य चौक पर डेरा डाले हैं। तो यमन के साना विश्वविद्यालय के पास लोकतंत्र समर्थक इकट्ठा हैं। जो २५ सालों से राष्ट्रपति से ही मांग कर रहे है।सरकार समर्थकों ने ही बहरीन, यमन और ओमान में प्रदर्शन किये हैं। स्थिति को शांत करने के लिए सरकारों ने कुछ राजनीतिक और आर्थिक कदमों की घोषनाएं की हैं। लेकिन यह सब प्रदर्शनकारियों को संतुष्ट करने में असफल रही है। रिपोर्टो के अनुसार खाडी सहयोग परिषद बहरीन, और ओमान को भारी आर्थिक मदद देने पर विचार कर रहा है। इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आरोप लगाया है कि समस्याग्रस्त देशों में प्रभाव डालने के लिए ईरान विपक्षी गुटों से संपर्क में हैं।

इधर, यमन के दक्षिणी शहर सदरीं में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में दो व्यक्तियों के मारे जाने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शयिों ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़ी और गोलियां चलाईं। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों की तीन गाड़ियां जला दीं। तेरह लोग घायल हुए हैं। व्हाइट हाउस से मिली खबरों के अनुसार राष्ट्रपति सालेह ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से फोन पर बातचीत के दौरान यमन में राजनीतिक सुधारों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है। यमन के विपक्षी दलों ने एक रूपरेखा प्रस्तुत की है जिसके अनुसार राष्ट्रपति सालेह इसी साल त्यागपत्र देकर बड़ी सुविधा से सत्ता विपक्ष को सौंप सकते हैं। ओमान में हालांकि शांति बनी हुई है, लेकिनबेचैनी साफ नजर आ रही है। अनेक प्रदर्शनकारी रोजगार की मांग कर रहे हैं। सरकार बेरोजगारों के लिए लगभग १५ हजार रूपये के मासिक भत्ते की घोषणा कर चुकी है। सरकार प्रदर्शनकारियों को शांत करने के अन्य उपाय भी कर रही है।
----
 अन्ना डीएमके पार्टी के कुछ नेता आज संसद भवन में प्रधानमंत्री से मिले और उन्हें पार्टी प्रमुख जयललिता के फोन टैप किए जाने के मामले में एक ज्ञापन दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एम तम्बीदुरई ने संसद के बाहर पत्रकारों को बताया कि अन्ना डीएमके ये जानना चाहती है कि क्या केन्द्र सरकार की कोई एजेंसी फोन टैपिंग के इस मामले में शामिल थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस शिकायत की जांच करने का आश्वासन दिया है। श्री तम्बीदुरई ने ये भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
-----
अरूणाचल प्रदेश राज्य विधानसभा का छह दिन का बजट सत्र आज राज्यपाल जे जे ंिसंह के अभिभाषण से शुरू हुआ।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य का विकास और कानून व्यवस्था को बनाये रखना सरकार कर प्राथमिकता है। उन्होंने कहाकि अरूणाचल प्रदेश का पहला ऐसा राज्य है  जहां सबसे पहले  शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है।  श्री सिंह ने कहा कि  अरूणाचल असम सीमा मामलो को देखने के लिए राज्य सरकार ने एक अलग से सीमा निदेशालय का गठन किया है। राज्य में जलविद्युत परियोजनाओ के महत्व पर  जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में इस क्षेत्र में  अपार संभावनाओ को देखते हुए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई है। छह दिवसीय विधानसभा का बजट सत्र आगामी १८, २१, २२,२३, २४ मार्च को भी चलेंगे।
-----
 झारखंड में विधानसभा अध्यक्ष सी पी सिंह ने विपक्षी दलों के पांच विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निष्कासित कर दिया।   झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस के ये विधायक, विधानसभा की समानान्तर कार्यवाही चलाने का प्रयास कर रहे थे। वे राज्य के मुख्य सचिव डॉ. ए.के. सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में करीब १४८ की गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में बाजार में कुछ सुधार हुआ, लेकिन कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। अब से कुछ देर पहले यह --३४---अंक की गिरावट के साथ -१८--- हजार-४११- पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी --७---अंक गिरकर  --५--हजार--५१४-- पर आ गया।  मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ६ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये एक पैसा बोली गयी।     
----
 एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के दाम बढ़े। न्यूयॉर्क का लाईट स्वीट क्रूड २४ सेंट महंगा होकर १०२ डॉलर ४७ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रैंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत भी ३५ सेंट बढ़ी और एक बैरल ११६ डॉलर ७० सेंट का बोला गया।
---
 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के ग्रुप बी में मोहाली में नीदरलैंड्स ने ताजा समाचार मिलने तक १५वें ओवर में दो विकेट पर ५५ रन बना लिए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में पांच विकेट पर ३५१ रन बनाकर ३५२ रन का लक्ष्य रखा था। एबी डिविलियर्स १३४ और हाशिम आमला ११३ रन बनाकर आउट हुए।  गु्रप ए में कोलंबो में कनाडा के साथ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने पांचवे ओवर में एक विकेट पर बीस रन बना लिए हैं। हमारे संवादाता ने बताया कि पाकिस्तान आज का मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेगा।

 कागज पर दोनों टीमों की कोई तुलना नहीं है। लेकिन पाकिस्तानी कोच वकार युनूस ने साफ कर दिया है कि वह इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को हल्के में लेने की भूल हरगिज भी नहीं करेंगे। ईरादे साफ बताते हैं कि पाकिस्तान आज कनाडा पर फतेह हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा। केन्या और श्रीलंका के ऊपर जीत हासिल कर पाकिस्तान ने अपनी ताकत का सबुत भी पेश कर दिया है। टीम की सिर्फ एक कमजोरी है और वह है फिल्डिंग। बल्लेबाजी में कप्तान शाहीद अफरीदी, कमरान अकमल, उमर अकमल, मिसबा उल हक और युनूस खान की मौजूदगी पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर को एक अलग डेप्थ देती है। वहीं गेंदबाजी में शोएब अखतर, उमर गुल और खुद अफरीदी अपने आप में काफी हैं। वहीं दूसरी तरफ कनाडा के कप्तान आशिष बगई श्रीलंका और जिम्बाब्वे से हारने के बाद कम बैक तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें खुद पता नहीं है कि वह रास्ता कहा से आता है। बगई और जॉन डेविसन को छोड़ दें तो कोई ऐसा नाम नहीं है, जो टीम को इस बड़े मुकाबले के लिए मोटिवेट कर सके। ऐसे में इस बात के पूरे इम्कान है कि पाकिस्तान आज कनाडा के ऊपर एक बड़ी जीत हासिल करेगा।
----
 सरकार ने राष्ट्रीय खेल संघों और अन्य संबंद्ध पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए किसी खेल नियामक प्राधिकरण के गठन से इंकार किया है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री श्री अजय माकन ने कहा कि सरकार
खेलों से जुड़े विवादों को हल करने के लिए पहले से ही एक या उससे ज्यादा राष्ट्रीय खेल ओम्बड्समैन की नियुक्ति पर काम कर रही है।
----
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी यातायात के लिए बन्द है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जवाहर सुरंग और कई अन्य स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी के कारण चट्टानें खिसकने की वजह से इस मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं दी गयी। हमारे   संवाददाता ने खबर दी है कि सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता राजमार्ग को साफ करने में लगे  हैं।

उधमपुर से बानिहाल के राजमार्ग पर लगभग एक हजार गाड़ियां इस समय फंसी हुई हैं। ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि सड़क साफ करने का कार्य जारी है और अगर मौसम साफ रहा तो आज शाम तक यातायात हेतु सड़क को साफ कर लिया जाएगा। उधर जम्मू  किश्तवाड़ राजमार्ग भी बटोथ और डोडा के बीच कुछ स्थानो पर भूस्खलन के चलते अभी बंद हैं।कठुआ जिले के उपरी क्षेत्र में पड़ने वाली सौ किलोमीटर लंबी बनी बसौली और  बनिलोयांग सडकों पर भी यातायात स्थगित है और सफाई का काम चल रहा है।
----

THE HEADLINES:
  • Supreme Court quashes  appointment of P J Thomas as CVC;   Thomas  tenders resignation.
  • At least 42 persons killed  in two  separate road accidents in Chamba district of Himachal Pradesh.
  • Both Houses of Parliament  face repeated adjournments on  Telangana issue.
  • Food inflation declines by more than one percentage point to 10.39 per cent.
  • Sensex recovers from early losses, gains 71 points in afternoon trade;   Rupee slides further by 15 paise against the US dollar.
  • Another batch of over 1000 stranded Indians  to  reach Delhi  tonight from  Libya; Arab League rejects  any direct outside military intervention in Libya.
  • And in ICC world cup:
  • In  the  Group 'B' match at Mohali, South Africa have set a victory target of 352 runs for the Netherlands.
||<><><>||
The Supreme Court today quashed the appointment of P J Thomas as Central Vigilance Commissioner. The Apex court upheld that  the recommendation made by the high-powered panel did not consider the relevant material and therefore its advice does not exist in law. 60-year-old Thomas, facing a corruption case in a Kerala court relating to a Palmolein import scam, resigned immediately after the apex court gave its awaited verdict, just six months after the former bureaucrat was appointed as the 14th CVC. A bench comprising Chief Justice S H Kapadia and justices K S Radhakrishnan and Swatantra Kumar said, the recommendations made on September 3, 2010 does not exist in law.  The bench  criticised the committee for not considering the relevant material including the pending criminal case against Mr. Thomas in the Palmolein import case and the recommendations of the DoPT between 2000-04 for initiating disciplinary proceedings against him. The apex court said that if the selection process adversely affects the institution then it is the duty of the authority not to recommend such persons and in the present case, this vital aspect was not taken into account by the Committee. The court rejected the contention of Mr. Thomas and the government that the appointment of the CVC cannot be brought under judicial review and said the legality of the recommendation can very much be reviewed by it. The bench also rejected the government's contention that vigilance clearance given by the CVC in 2008 was the basis for empanelment of Thomas as a candidate for the post of the CVC. While observing that the touchstone for the appointment of CVC is the institutional integrity as well as the personal integrity of the candidate, the court said in future, appointments should not be restricted to civil servants alone but people of impeccable integrity from other fields should also be considered. The bench said if there is a dissent note by any of the three members of the high-power panel, it has to be given with sufficient reasons and has to be considered by the majority. Further, the majority should also give reasons for their decision as this will lead to a transparent process in public interest and also inspire public confidence, it said. Adding the impartiality of the institution has to be maintained which is envisaged in the CVC Act. The court scrapped Thomas' appointment as CVC on a PIL by civil society, Center for Public Interest Litigation (CPIL) and retired bureaucrats and police officials, including former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh, challenging his appointment in view of a criminal case pending against him in a Kerala court. Mr. Thomas was appointed CVC on September 7 the last year.
||<><><>||
 Prime Minister Dr.  Singh said that he respects the Supreme Court verdict quashing CVC Thomas's appointment.
||<><><>||
 The Central vigilance commissioner P J Thomas has resigned. The resignation has come in the wake of the Supreme Court verdict on his appointment. The Union law minister Mr Veerappa Moily told reporters outside Parliament that Mr. Thomas had tendered his resignation. He added that the Supreme Court has also termed his appointment as illegal and government will only react in detail after it gets the full order of the Supreme Court. The Law Minister in reply to a question said that the Prime Minister has done nothing wrong.
The Congress  said the Law minister has already made it clear that the government will react to the judgement of the Supreme Court on the appointment of the CVC only after going through the order. Speaking to reporters outside Parliament, party spokesperson Manish Tiwari declined to comment further saying the CVC has already resigned. The BJP today said the Supreme Court verdict on the Central Vigilance Commissioner (CVC), P J Thomas is a serious stricture against the government.  It said that Supreme Court's verdict on P J Thomas's appointment as the CVC is the biggest blow to the UPA government.  Senior BJP leader Murli Manohar Joshi today said Home Minister P Chidambaram should take moral responsibility in the CVC appointment issue. Speaking to reporters outside Parliament, Mr Joshi said as the head of the committee appointing the CVC, Mr. Chidambaram should have presented all the facts regarding P J Thomas. He said that the  government has committed an avoidable mistake.  Raising the issue in the Rajya Sabha, the Leader of the Opposition, Mr Arun Jaitley demanded a statement from the government on the issue. Mr Jaitley said the appointment of the CVC has been struck by the apex court on the fact that the criterion of corruption charges against Mr. Thomas was not considered.
Speaking to reporters outside Parliament, party spokesperson Rajiv Pratap Rudy said the leader of the opposition Sushma Swaraj who was a member in the CVC selection process had opposed the appointment from the very beginning. The CPI(M) leader Sitaram Yechury said that the matter does not end with the resignation of CVC. Mr Yechury said government must answer how the the appointment was made despite so much opposition.  
The CPI today termed the verdict of the Supreme Court on the cancellation of the appointment of the CVC as another blow to the central government. Talking to reporters outside Parliament, CPI leader Gurudas Dasgupta said the government has lost its credibility and the Prime Minister appears to be disrespectful to the people of the country.
||<><><>||
In another case, the Supreme Court has also ordered forthwith reinstatement of three key Enforcement Directorate officials allegedly transferred midway into the probe in a case of foreign exchange law violation by Pune businessman Hasan Ali Khan. A bench of justices B Sudershan Reddy and S S Nijjar also indicated that if the government fails to act, it would be compelled to appoint a special officer for supervising the probe against the offenders.
||<><><>||
The Union cabinet today cleared a bill aimed to amend the Banking Regulation Act. The clearance was given to the proposed legislation in the meeting chaired by the Prime Minister Dr Manmohan Singh in New Delhi today. Official sources said, that the cabinet also gave its nod to a bill aiming to prevent sexual offences against children. Our correspondent quoting official sources reports that the cabinet has sent some of its decisions to the Election Commission for its approval as model code of conduct has come into force in the five poll bound states.
||<><><>||
AIADMK leaders today met the Prime Minister in  Parliament house and submitted a memorandum regarding their party chief Jayalalita's phone tapping issue. Talking to reporters outside Parliament, senior party leader M Thambidurai said that they wanted to know whether any central government agency was involved in the phone tapping. He said that the Prime Minister has assured the delegation that the needful will be done.
||<><><>||
In Himachal Pradesh, at least 42 people have been killed and  seven injured in two separate road accidents in Chamba district.  In the first accident, 33 people were killed around 60 kilometres away from Chamba when a truck carrying a marriage party fell  into a gorge.  All bodies have been recovered while the injured have been admitted to the district hospital. Our Shimla Correspondent reports that  another accident, nine people were killed when a private vehicle  plunged into the Rabi river in Bharmour area. 
After the travelled last year enacted a lot against travelled by good career after 40 people glossed their life in similar accident in mandi. Dispite repeated public appiles groups of people still risk life travelling by trucks and tempos. The rescue operation is on 33 bodies have been recovered and injured have been shifted to the district hospital. Chamba area or 9 bodies have been recovered from the ravri var.
||<><><>||
The Lok Sabha has been adjourned till 2 p.m. on the Telangana issue. The house was first adjourned for 15 minutes and later till noon. As the House met after the second adjournment, members of the TRS trooped into the well of the House in support of their demand of a separate Telangana state. The Congress members belonging to the Telangana region were also on their feet. The issue figured in the Rajya Sabha also forcing the adjournment of the House till noon.
||<><><>||
Andhra Pradesh Endowments Minister Jupalle Krishna Rao has submitted his resignation to Congress Party High Command today demanding introduction of bill during Budget session over statehood for Telangana. He faxed the resignation letter to Congress High Command this morning.
||<><><>||
The proceedings of the Andhra Pradesh Legislative Assembly have been stalled for the 9th consecutive day today over the Telangana statehood issue. The TDP members from SeemandhraPradesh obstructed the Assembly proceedings demanding that the government should take immediate decision on the Srikrishna Committee report to keep the state united while the CPI members stalled business for introduction of bill in parliament for separate Telangana.
||<><><>||
Food inflation declined by more than one percentage point to 10.39 per cent for the week ended February 19. This follows a decline in prices of onions, potatoes and pulses. However, prices of fruit, milk and vegetables as a group continued to remain high. Food inflation stood at 11.49 per cent in the previous reporting week and at 21.62 per cent in the corresponding period a year ago. According to data released by the government, prices of potatoes declined by 12.66 per cent year-on-year, while pulses fell by 5.02 per cent, onions by 3.64 per cent and wheat by 2.06 per cent. The items that became dearer during the week ended February 19 vis-a-vis the corresponding period a year ago  were fruits, egg, meat, fish, vegetables  and milk.  The declining prices of certain food items will have a favourable impact on headline inflation in February. General inflation stood at 8.23 per cent in January, much above the comfort level of 5-6 per cent.
||<><><>||
The Union Budget for the next fiscal has provided three thousand crore rupees to NABAD to address the concerns of hand loom weavers facing economic crisis. Many cooperative societies working for the development of  handloom in the country have become financial unviable due to this crisis. The budget presented in Parliament on Monday says that the initiative will benefit 15 thousand cooperative societies across the country. The details of the scheme are being work out by the Ministry of Textiles in consultation with the Planning Commission. The budget has also proposed an increase of over 13 per cent for loans to the minority communities in the current fiscal.
||<><><>||
The country's first state of art laboratory to exclusively work to design an effective vaccine against HIV will be set up in Gurgaon in the outskirts of the national capital. The transnational Health Sciences and Technology Institute under Department of Bio Technology and the international AIDS vaccine initiative have signed an agreement to this effect.
||<><><>||
 The Speaker of Jharkhand Assembly C P Singh has expelled five MLAs from opposition parties for rest of period in the ongoing budget session. These opposition MLAs were trying to run a parallel Vidhansabha within the House itself. They were protesting against the state Chief Secretary Dr.A K Singh.
||<><><>||
In Jharkhand, an activist working for the implementation of the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee scheme was killed after being mercilessly beaten by a group of 12 Maoists at Jerua village in Latehar district. According to police, the activist, Niyamat Ansari, who was stated to be a close aide of noted economist Jean Dreze, died last night after the Maoists beat him up with lathis.
||<><><>||
Meanwhile, a Maoist, carrying a cash reward of 25,000 rupees on his head, was arrested last night from Kauriari village in Bihar's Rohtas district.
||<><><>||
 In Assam, the State election authority has instructed the law-enforcing agencies to strictly monitor the violation of model code of conduct in view of the two-phased Assembly polls being held in the State on 4th and 11th of the next month. The district authorities have been asked to deface all the roadside hoardings, slogan writings and removal of pictures of political figures put up by different parties  with immediate effect.
||<><><>||
 In Tamilnadu, election mood has set in as major political parties are in the process of finalizing seat sharing arrangements. The announcement of the polling dates has attracted some dissatisfaction among political parties and they have sought a review of the polling date. In this backdrop, the Chief electoral Officer Mr.Praveen Kumar today addressed the media on the various regulations to be followed by the political parties as the code of conduct is in force presently. The CEO said that for the first time Income tax department officials will also be involved in monitoring cash transactions of the candidates. He said that a district monitoring committee would be constituted in which the officials belonging to the Ministry of Information and Broadcasting will also be present to monitor all kinds of advertisements.   
With hectic political parleys grabbing the attention of the media and the common man, this time assembly elections is expected to be a different one. Students appearing for final exams this season have many things to be distracted. With books in one hand, and their eyes frantically checking the world cup cricket scores now and then, they will have to bear with the blaring speakers for the election campaigns. In Chennai, the party offices of major political parties are buzzing with activity as the filing of nominations of contestants have begun and sometimes leading to traffic jams creating an atmosphere of the festival of democracy.
||<><><>||
The Jammu-Srinagar National Highway, the only surface link between Kashmir Valley and rest of the country, was closed for vehicular traffic for the third consecutive day today. A senior official said that heavy rainfall had triggered landslides at five or six places along the 300-kms long highway and no fresh traffic has been allowed between Jammu and Srinagar due to snowfall at Jawahar Tunnel. Our Jammu Correspondent reports that workers of Border Road Organisation (BRO) are also working to clear the highway.

About 1000 vehicles are stranded at various places on the Highway from Uhampur to Banihal. Traffic officials said that the work of road clearing is going on in full swing and if there is an improvement in weather the road would be cleared for the traffic by today evening. Meanwhile, the traffic, on Jammu-Kashtwar road has also been suspended as the road is blocked at some places due to land sliding between Batote and Doha. In upper areas of district Kathua, the 100 km long. Bani-Basohli and the Bani-Loyang roads have also been closed for traffic due to lansliding and snowfall, and the work of road-clearing is going on.
||<><><>||
The Bangladesh High Court has begun the hearing on a petition filed by  Nobel Laureate Professor Mohammed Yunus challenging the Bangladesh Bank’s decision to remove him from the post of Managing Director of Grameen Bank. The Bangladesh bank had sent a letter to Grameen Bank ordering his removal from the post as his appointment violates the law which stipulates that the official retirement age of managing directors at banks is 60 years while Prof Yunus is now seventy years old.
||<><><>||
Another batch of over 1000 Indian's will reach Delhi later tonight from Tripoli in Libya as evacuation from strife-torn Libya has been intensified. 1,045 Indian nationals returned home yesterday. An MEA press release says that 1188 nationals evacuated from Benghazi Libya to Alexandria in Egypt are being flown to India. India AIR Force has sent a mega transport air craft IL-76 to Libya for taking the Evacuees to Cairo in Egypt. Another air craft is also ready. Foreign Secretary Nirupama Rao said, India has chartered four flights from Egypt Air to start bringing back 1,188 Indians, who have been evacuated by a ship from Libya to the Egyptian Black Sea resort of Alexandria. She said, nearly 33 per cent of the estimated 18,000 Indians will be pulled out of Libya by today. Three daily flights to Tripoli will continue over the coming days and may even be stepped up further. Private carriers Jet Airways and Kingfisher Airlines said they will be flying to Djerba in Tunisia and Alexandria to bring back Indians following instruction from the government. The Arab League is rejecting any direct outside military intervention in Libya, but says it would consider backing a no-fly zone. Foreign ministers from the league's 22 members said today after meeting in Cairo that  they will pursue talks on the best way to protect Libya's citizens and assure their security. The Arab League said it will do this in coordination with the African Union.
||<><><>||
Recovering from a weak start, the Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 71 points, or 0.4 percent, to 18,517, in afternoon deals, a short while ago. Earlier, in the morning, however, the Sensex had opened 148 points lower, at 18,299, as investors booked profits after three days of gains in which the Sensex had rallied more than 820 points.
||<><><>||
The Indian rupee slid further by 15 paise to 45.10 against the US dollar in early trade today. This follows fresh dollar demand from banks and corporates despite dollar weakness overseas.
||<><><>||
In the Group 'B' World Cup Cricket match at Mohali,  South Africa have set a huge victory target of 352 runs for the Netherlands. Put in to bat, the Proteas made 351 for 5 in their 50 overs, which is the highest ODI score at the venue. There were two centuries in the innings, with Hashim Amla making 113 and A B de Villiers scoring 134. In today's Day-Night Group 'A' game, Pakistan win the toss and elect to bat agaist Canada.
In the Group 'A' game which is starting in Colombo in a short while from now, the chasm between Pakistan and Canada, in terms of form and talent, is very huge.  Although no side can be taken lightly in a World Cup match, only a miracle can stop Pakistan from beating Canada. A victory today will assure a quarter-final berth for Pakistan with six points. Having received thorough drubbings in their games against Sri Lanka and Zimbabwe, Canada will now be hoping for an honourable defeat, if not an upset.
||<><><>||
In Bahrain, talks between the government and the opposition have not begun yet despite several political and economic concessions by the government. The opposition groups are first seeking a commitment to an elected government.
||<><><>||
In Pakistan, at least nine people were killed and 30 others injured in a powerful explosion near a police station in Hangu in Khyber Pakhtunkhwa province today. The blast also damaged several residential buildings in the area. Most of the victims were civilians and have been rushed to different hospitals. Security forces have cordoned off the area after the blast.
||<><><>||
India is the guest of honour at this year’s Riyadh book fair, which is underway in Saudi capital Riyadh. The book fair is described as the largest annual book exhibition in the Middle East where hundreds of publishing houses, distributors and a large number of retail booksellers are participating.
||<><><>||

समाचार संध्या 02.3.2011

मुख्य समाचार : -
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की इस्लामाबाद में हत्या। भारत ने हमले की निंदा की।
  • लीबिया से भारतीयों को निकालने का काम तेज। हजारों भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की तीन विशेष उड़ानें दिल्ली पहुंचीं।
  • पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटीं। तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी ने चुनाव न लड़ने की घोषणा की।
  • महाशिवरात्रि के पर्व पर देश भर में श्रद्धा और उल्लास।
  • बंगलौर में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में इंग्लैण्ड ने आयरलैण्ड के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखा।
---
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री शाहबाज भट्टी की आज सवेरे इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय श्री भट्टी ज्यों ही अपने घर से निकले कम से कम दो बंदूकधारियों ने उनकी कार पर घात लगाकर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाद में यह बंदूकधारी एक कार से फरार हो गए। श्री भट्टी को तुरंत इस्लामाबाद के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अभी तक किसी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तहरीके तालिबान पाकिस्तान की कुछ पर्चियां घटनास्थल पर पाई गई हैं जिनमें कहा गया है कि ईश निंदा कानून का विरोध करने वालों का यही अंजाम होगा। श्री भट्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता थे और केंद्रीय मंत्रिमंडल के एकमात्र कैथोलिक ईसाई सदस्य थे। वे पाकिस्तान में ईश निंदा कानून में संशोधन किए जाने के पक्ष में थे।
गौरतलब है कि इसी साल चार जनवरी को पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की उन्हीं के एक अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस अंगरक्षक का कहना था कि वह ईश निंदा कानून में परिवर्तन के श्री तासीर के विचारों का विरोध करता है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने घटना की निंदा करते हुए श्री भट्टी की हत्या की जांच का आदेश दिया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी श्री भट्टी पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं से कट्टरवाद और आतंकवाद समाप्त करने का सरकार का संकल्प कम नहीं होगा।
भारत ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री शाहबाज भट्टी की हत्या की निंदा की है। विदेश मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया है कि भारत इस घड़ी में श्री भट्टी के परिवार और पाकिस्तान की जनता के प्रति हार्दिक समवेदना व्यक्त करता है।
वैटीकन में पोप के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की निंदा के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। लंदन में आर्क बिशप ऑफ कैंटरबरी ने भी उनकी हत्या पर गहरे सदमे का इजहार किया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से पाकिस्तान के ईसाई तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों में दहशत बढ़ गई है।
पूर्व राजनयिक ए.एन. राम का कहना है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी तत्व उदार विचार के लोगों पर हावी होते जा रहे हैं।
ये इस बात का प्रतीक है कि वहां के जो रेटिकल एलिमेंट्स हैं.....तालिबान के एलिमेंट्स हैं। वो कभी भी यह नहीं मानने को तैयार है कि पाकिस्तान में भी दूसरे विचार के लोगों को जोकि उदार विचार रखते हैं। उनको भी कोई स्थान प्राप्त हो और ये इस बात की तलब इशारा करता है कि वहां की जो आतंकवादी घटनाएं हैं जोकि वहां के ...लोग हैं। उनका इससे ताल्लुक इसलिए भी है कि......और टेरिरिजम उसका एक प्रतिबिंब हैं। उससे लगता है कि पाकिस्तान के समाज को बहुत आंतरिक सोच-विचार करना पड़ेगा क्योंकि अगर यह नहीं होता है तो पाकिस्तान के अस्तित्व को ही इससे खतरा बन सकता है।
-----
लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेज कर दिया गया है। आज त्रिपोली से एक हजार से अधिक यात्रियों को लेकर तीन और उड़ानें नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। ये उड़ानें हर रोज जारी रहेंगी और जरूरत पड़ने पर इनमें वृद्धि की जा सकती है। आज सुबह तीन बैचों में एक हजार से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे। भारतीय जहाज एम. वी स्कोर्शिया प्रिंस कल करीब एक हजार दो सौ यात्रियों को लेकर लीबिया में बेनगाजी से रवाना हुआ। इसके आज रात मिस्र में सिकंदरिया पहुंचने की उम्मीद है। इन भारतीयों को वहां से लाने के लिए चार विशेष उड़ानें चलाई जाएंगी। कल रात लीबिया से 78 यात्रियों को लेकर एक चार्टर्ड उड़ान साईप्रस में लारनासा पहुंची। भारतीय उच्चायोग इन लोगों को कमर्शियल उड़ानों से भारत भेज रहा है। इस बीच दो सौ 67 भारतीय सीमा पार करके मिस्र में सल्लोअम पहुंच गए हैं। इनमें से एक सौ अस्सी लोग टुकड़ियों में मुंबई पहुंच गए हैं। इनके अलावा एक हजार चार सौ लोग ट्यूनिस में द्येरबा पहुंच गए हैं। उन्हें स्वदेश लाने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। अब तक लीबिया से छह हजार दो सौ भारतीयों को निकाला जा चुका है। ये , वहां मौजूद करीब 18 हजार लोगों की एक-तिहाई संख्या है।
----
लीबिया से आने वाले पंजाब वासियों की मदद के लिए पंजाब सरकार ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हैल्प डैस्क बनाया है। आपदा प्रबंधन निदेशक के अंतर्गत चंडीगढ़ में एक पुनर्वास सैल भी बनाया गया है। इसका नम्बर है 0172-2 7 4 0 1 7 3.
-----
लीबिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि सरकारी सेनाओं ने अलब्रेगा शहर के हवाई अड्डे और बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि शहर पर हुए हमले को नाकाम कर दिया गया है।
----
बहरीन की राजधानी मनामा के पर्ल स्क्वायर में हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हैं। उधर, विपक्ष भी शासन में जबर्दस्त सुधार की अपनी मांग पर अडिग है। कल मनामा की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि सुधारों के बारे में अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है, क्योंकि विपक्ष पहले निर्वाचित सरकार के गठन का वायदा करने की घोषणा सुनना चाहता है।

बहरीन में आंदोलन की शुरूआत के बाद से अब तक सरकार और विपक्ष के बीच कोई औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो सकी है। बातचीत प्रारंभ करने के उद्देश्य से राजा ने राजनैतिक कैदियों को रिहा किया है और केबिनेट में परिवर्तन के अलावा नागरिकों को आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है। इन रिपोटों के बीच की खाड़ी सहयोग परिसर के देश बहरीन और ओबाम में आर्थिक मदद पर विचार कर रहे हैं। बहरीन के युवराज का कुवैत, संयुक्त अरब अमरात और सउदी अरब का दौरा हुआ है। पड़ौसी देशों में फैलते आंदोलन को देखते हुए। संयुक्त अरब अमारात ने अपनी उत्तरी अमिरातो में आधारभूत ढ़ांचा मजबूत करने के लिए धन निवेश करने का फैसला लिया है।
---
पांच विधानसभाओं के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है और आदर्श आचार संहिता तुरंत लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने पश्चिम बंगाल में छह चरणों में, असम में दो चरणों में और तमिलनाडु, केरल तथा पुड्डुचेरी में एक ही दिन में चुनाव कराने की घोषणा की है। मतगणना 13 मई को होगी। आयोग ने पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेने के लिए दो टीमें भेजीं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण चुनाव प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। चुनावों में धन-शक्ति के खतरे पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यय निगरानी प्रभाग भी बनाया गया है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही असम में राजनीतिक दलों ने 126 विधानसभा सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-सी.पी.आई. ने राज्य से चुनाव लड़ने के लिए 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
-----
तृणमूल कांगे्रस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि वे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने आज कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि अगर उनकी पार्टी जीती तो, वे छह महीनों में विधानसभा के लिए चुनाव लड़ेंगी जैसा कि संविधान में प्रावधान भी है।
----
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को सभी दलों की बैठक बुलाई है।
---
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि चालीस मिनट की इस बैठक में संसद के बजट अधिवेशन, संयुक्त संसदीय समिति से संबंधित मुद्दों, महंगाई रोकने के उपायों, खाद्य सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और अरब देशों में वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि महंगाई का कोई दूरगामी समाधान निकालना, बजट का मुख्य उद्देश्य है क्योंकि महंगाई का आम आदमी पर असर पड़ा है। श्री मुखर्जी ने आकाशवाणी के साथ एक विशेष भेंट में बताया कि मांग और आपूर्ति में अंतर के कारण ही महंगाई ज्यादातर बढ़ी।
यद्यपि फरवरी, 2011 में कुल मुद्रास्फीति की दर 20 दशमलव 2 प्रतिशत से घटकर जनवरी, 2011 में 9 दशमलव 3 प्रतिशत हो गई है। यह अभी भी हमारे लिए चिंता की बात है। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मूल्य स्थिरता के साथ बिना कोई समझौता किए इस मुद्रास्फीति को कम करना है।
उधर, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का कहना है कि मुद्रास्फीति की दर को चार से पांच प्रतिशत के बीच लाने के लिए कई उपाय किए जाएंगे।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत केन्द्रीय बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रावधान विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ. एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
---
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बंगलूरू में इंग्लैंड ने आयरलैंड को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य दिया है। आयरलैंड ने ताजा समाचार मिलने तक 32वें ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बना लिए है।
टूर्नामेंट में कल मोहाली में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला हॉलैंड से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। एक अन्य मुकाबले में कोलंबो में पाकिस्तान और कनाडा आमने-सामने होंगे।
----
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं।
जम्मू से हमारे संवाददाता ने बताया है कि कश्मीरी पंडितों ने कल रात से ही अपने घरों में विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी।

रिहासी जिले में स्थित शिव खोरी में अभी तक 90 हजार श्रद्वालू अभी तक पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं जबकि हजारों श्रद्वालू अभी तक अपनी बारी के प्रतीक्षा में है। उधर जिला सांबा के उत्तर ..और प्रमंडल शिव स्थलों पर भी श्रद्वालूओं की भारी भीड़ देखने को आई है। कश्मीरी पंड़ित समुदाय तीन दिवसीय हेल्थ के अंतर्गत आज ...मना रहा है। त्यौहार के चलते राज्य के राज्य के प्रमुख शिवायलयों में सुरक्षा एवं अन्य सुवधिाओं के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के ंविभिन्न शहरों में मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हरिद्वार में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।
इधर, राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह से ही गौरी शंकर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर शिव पूजन के लिए पहुंच रही हैं।
-----

 THE HEADLINES
  • Pakistan's Minorities Minister Shahbaz Bhatti assassinated by Taliban. India condemns the attack.
  • Evacuation of Indians from strife torn Libya continues with over thousand returning home in three batches by Air India special flights.
  • Political parties in poll-bound states gear up to finalise candidates; Trinamool Congress Chief Mamta Benerjee says, she is not contesting.
  • Shivratri celebrated in various parts of the country with religious fervor and enthusiasm. 
  • In the ICC World Cup Cricket:
  • Ireland were 175 for5 in 31.3 overs in response to England's 327 runs at Bengaluru a shortwhile ago.
||<><><>||
Pakistan's Minorities Minister, Shahbaz Bhatti, has been assassinated. Gunmen opened fire at the Minister's car in the capital, Islamabad today when was travelling to work through a residential district. He was the only Christian Minister in the Government. The Taliban have claimed the responsibility for the assassination. Mr. Bhatti, a Roman Catholic had been calling for changes in the Pakistan's controversial Blasphemy law. According to  BBC, they received a video  recorded by the Minister requesting it  to be played if he were murdered.  In the video, the Minister said  he was ready to die for a cause and he was living for his community and suffering people.

India has condemned the assassination of the Pakistan Minister. An External Affairs Ministry release said, New Delhi is with the bereaved family and the people of Pakistan at this difficult hour. The Vatican has condemned the killing of Shahbaz Bhatti.
||<><><>||
In the Kashmir valley, a District Commander of Jais-e-Mohmad outfit was killed in an encounter in village Dadsar in Pulwama district. Police sources said that the encounter lasted for several hours and the house in which the terrorist was hiding also got damaged. AIR Correspondent reports that a security man also received injury in the encounter.
||<><><>||
As the evacuation of the Indians from strife torn Libya gathers momentum, three more flights with over  1000 passengers have left Tripoli for New Delhi. These flights will continue daily over the coming days and may be stepped up further. Over thousand Indians returned home in three batches early this morning. Indian Ship MV Scortia Prince sailed out of Benghazi, Libya with about 1200 passengers on board yesterday. It is likely to reach the Egyptian coast of Alexandria later tonight. Four special flights will be operated tomorrow to bring back these Indians from there. A charter flight carrying 78 passengers arrived at Larnasa in Cyprus from Libya last evening and the Indian High Commission is sending them through commercial flights to India. Another 126 Indians have left Libya on their own in coordination with Indian missions. Another  267 Indians have crossed over to Salloum in Egypt and 180 of them have returned home in batches to Mumbai. Besides this, 1400 persons have reached Djerba in Tunis and special flights are being scheduled to bring them back home soon. So far about 6200 Indian nationals have been pulled out of Libya which is one-third of the estimated 18,000 people from the country there.

Meanwhile, Libyan state television said Government forces now control the town of Al-Brega's air and sea ports.  But the opposition said the attack had been repulsed. Col. Gaddafi has been making a televised address to several hundred supporters.
||<><><>||
In Bahrain, thousands of protesters are camping at Pearl Square in capital Manama as country's crown prince is leading efforts to launch a dialogue with the opposition. Meanwhile, Bahrain's Social Development Minister, Fatima Al-Balooshi has said that the government is interested in dialogue but a small minority in Bahrain, prevented talks. Bahrain's opposition reiterated its demands for major reforms, which include a commitment to an elected government first while a government insists that all issues can be discussed only on negotiating table.

In Oman, anti government protests were organised in Soha while people took out rally in support of Sultan in Muscat. Government has announced 150 Omani riyals monthly unemployment allowance and made changes in cabinet. In Yemen, students and pro-democracy demonstrators have been camping at a square near Sanaa University asking President Saleh to step down who is in power for more than 32 years. Meanwhile in a press conference in Sanaa, President Saleh has accused the United States and Israel of trying to destabilize his country and the Arab world.
||<><><>||
Back home, Prime Minister Dr. Manmohan Singh today called on the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil at Rashtrapati Bhawan. According to a Rashtrapati Bhawan communique, during the 40 minute meeting, they discussed the ongoing budget session of the Parliament and issues related  to the JPC, measures to check price rise, food security, internal security and the current situation in the Arab world. The two leaders also discussed various other issues of national and international importance.
||<><><>||
Political activities gained momentum in five states after the announcement of election schedule yesterday. Model code of conduct  came into immediate effect after the Election Commission announced a six phase voting in West Bengal, a two stage poll in Assam and a single day poll in Tamil Nadu, Kerala and Puducherry. Counting of votes in all the five states will take place on May 13th. Political parties in these states have geared up their activities to finalize the lists of candidates.  The Communist Party of India (CPI) has released its first list of candidates for 22 to contest from the State. Trinamool Congress chief Mamata Banerjee has announced that  she will not contest the Assembly elections in West Bengal and campaign for her party. She said in Kolkata, in case her party wins, she would get elected to the Assembly within six months for which there is a constitutional provision.     

Tamil Nadu state units of BJP and CPM  have raised objections on the announcement of the polling date which falls on April 13th citing various reasons.The State BJP  said that as a section of people in the State would be celebrating the Tamil new year day on April 14th, the present polling date would dampen the preparations of the new year celebrations. The CPM state Unit  said that around nine lakh students  appearing for class 10 exams scheduled from March 28 to April 11 in Tamilnadu and Puducherry will also be affected due to campaigning.
||<><><>||
Prime Minister's economic advisory council said all steps will be taken to bring down inflation between 4 to 5 per cent. The chairman of the council Dr. C. Rangrajan said in New Delhi that the policy measures include rate hikes and intervention in grain markets. He said,   both fiscal and monetary policies are required to contain inflationary pressure. Expressing concern over the high food inflation, he said it has come down to 11.49 per cent. Dr. Rangrajan expressed the hope that inflation will come down to 7 per cent by the end of next month. He disagreed with the proposition that high growth rate requires high inflation. He however said that he saw inflation a short term  constraint to achieve 9 per cent growth.
||<><><>||
In a major relief for exporters, the government has slashed the minimum export price (MEP) for onions by 25 per cent to 450 US dollar per tonne from earlier 600 US dollar per tonne. In a notification, the Directorate General of Foreign Trade said,the slashed MEP of onions will not apply to Bangalore Rose and Krishnapuram onions. Last month, the government had lifted the ban on onion exports after farmers' protested a crash in domestic prices. But it  restricted overseas sales by capping the MEP at  600 US dollar per tonne as a precautionary measure to control local price.
||<><><>||
Government today said, it is making all efforts to seek the release of six Indian hostages on board an Egyptian cargo ship which was hijacked by Somali pirates in the Gulf of Aden. Speaking to reporters in New Delhi, External affairs minister S M Krishna maintained that the Shipping Ministry is the nodal authority in all cases involving Indians taken hostage by pirates . He, however, said Indian missions have been advised to help the shipping ministry  in seeking release of hostages .  He said that  he also spoke to Ambassador in Cairo to get the sailors released.
||<><><>||
Mahashivratri is being celebrated with religious fervor and devotion throughout the country today. A large number of devotes are performing special Shivratri puja at different shivalayas.

In Uttar Pradesh, a sea of devotees Chanting Har Har Mahadev thronged various temples of Lord Shiva. The pious city of Varanasi saw huge rush of devotees at Kashi Vishwanath temple one of the 12 Jyotirlingas of the country.

Religious processions known as Shiv Baraats were also taken out in various parts amid tight security. District administration deployed cops at various Ganga ghats and in and around Vishwanath temple. Lakhs of devotees performed the bathing ritual at Sangam, the confluence of holy Ganga, Yamuna and mythical Saraswati in Allahabad on this occasion. Mahashivratri is the last bath festival of month long Magh Mela.
||<><><>||
In Uttrakhand, people performed religious ceremonies in different lord Shiva temples across the state. In Haridwar devotees took holy bath  in river Ganga.
In Jammu and Kashmir,   a large number of devotees thronged  Shiva temples and performed pujas.
Reports of Shiv Ratri celebrations have also come in from other parts of the country. In neighbouring Nepal, devotees thronged the famous Pashupatinath Temple in Kathmandu.
||<><><>||
In the on-going ICC Cricket World Cup, England have set a challenging target of 328 runs for Ireland in the Group 'B'  Day-Night match at  the Chinnaswamy Stadium in Bengaluru.   Electing to bat after winning the toss, England made 327 for 8 in their 50 overs. Ireland were 205 for5 in 34 overs when the reports last came in.

Tomorrow South Africa will play Netherlands al Mohali, Chandigarh. All India Radio will broadcast the preview and running commentary on this match from 9 AM. In another match Pakistan will meet Canada  at 2.30 P.M. at the Prem Dasa Stadium, Colombo.