Loading

09 July 2012

समाचार News 09.07.2012

दिनांक : ९ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • सदानन्द गौड़ा का कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा। जगदीश शेट्टर होंगे नये मुख्यमंत्री।
  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए तिमाही लक्ष्य निर्धारित किये गए। प्रधानमंत्री कार्यालय सहित तीन स्तरों पर होगी परियोजनाओं की निगरानी।
  • तोक्यो घोषणा में अफगानिस्तान को फिर से वैश्विक आतंकवाद का गढ़ बनने से रोकने का संकल्प।
  • भारत और कोलंबिया आपसी व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत करने के प्रति वचनबद्ध।
  • विम्बलडन टैनिस में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर सातवीं बार पुरूष सिंगल्स खिताब जीता। मिक्स्ड डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलिना वेसनिना की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही।
.....................................
श्री जगदीश शेट्टर, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कल नई दिल्ली में यह घोषणा की। उन्होंने  बताया कि श्री सदानंद गौड़ा ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है।श्री गडकरी ने बताया कि राज्य की राजनीतिक स्थिति पर विचार के लिए शनिवार को पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरुण जेटली आज बंगलौर जाएंगे। उनकी देखरेख में पार्टी विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए श्री शेट्टर का विधिवत चुनाव करेंगे। श्री सदानंद गौडा ने कहा है कि वे केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करते हैं।हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य में ग्यारह महीनों के दौरान नेतृत्व में यह तीसरा परिवर्तन है।
.....................................
कर्नाटक बीजेपी के प्रभावी नेता येदियुरप्पा और उनके समर्थकों के दबाव में आकर सदानंद गौड़ा का ११ महीने का शासन समाप्त हो गया है। कहा जा रहा है कि कल सुबह विधायकों की बैठक होगी जहां नए नेता का चयन होगा। इस विधि विधान की देख रेख के लिए वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और राजनाथ सिंह आज शाम बैंगलौर प्रधार रहे हैं। नय नेता के चयन के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर जगदीश शेट्टर अपनी सरकार बनाने की मांग रखेंगे। वे कर्नाटक के २१वें मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। देखना यह है कि मंत्रीमंडल बनाते वक्त फिर से एक बार आंतरिक विद्रोह न उठ जाए। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बेंगलौर।
.....................................
इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि नये सिरे से चुनाव कराने पर ही राज्य की समस्या का समाधान हो सकता है। पार्टी महासचिव बी के हरिप्रसाद ने नई दिल्ली में कहा कि भाजपा की सरकार वाले इस राज्य में शासन कार्य लगातार ठप्प है। उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को भ्रष्टाचार की जीत बताया।
.....................................
भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार का जीत होता है। ये बदलाव  भ्रष्टाचार का जीत है। कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी, केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी को ब्लैकमेल करके यह बदलाव लाया है।जनता दल - यूनाइटेड प्रमुख शरद यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री बदलकर सही फैसला लिया है, क्योंकि इससे वह अपना लिंगायत वोट बैंक सुरक्षित रख सकेगी।
.....................................
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि विभिन्न मंत्रालयों के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए, पहली बार तिमाही लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। इन परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय सहित तीन स्तरों पर नजर रखी जाएगी। लुधियाना में कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि खासतौर पर परिवहन, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों के लिए यह लक्ष्य तय किये गये हैं। विकास परियोजनाओं पर नजर रखने का काम - योजना आयोग, मंत्रालय स्तर और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जायेगा। श्री आहलूवालिया ने कहा कि कई परियोजनाओं के काम में विभिन्न मंत्रालयों से मंजूरी न मिलने की वजह से देरी होती है।
.....................................
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ आपसी संबंध, आतंक से मुक्त वातावरण में ही  सामान्य हो सकते हैं। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल जापान की राजधानी तोक्यो में पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ आधे घण्टे की बातचीत में दो हजार आठ के मुंबई आतंकी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने पर जोर दिया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान को इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ ठोस सबूत भी दिए हैं।पाकिस्तान की विदेश मंत्री ने भारत को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज+ा गिलानी के मकसद को पूरा करने के प्रति बचनबद्ध है।
.....................................
भारत तथा दुनिया के  अन्य  प्रमुख देशों ने कहा है कि वे अफगानिस्तान को फिर से  आतंकवाद का गढ़ नहीं बनने देंगे। प्रमुख दानदाता देशों ने युद्धपीड़ित अफगानिस्तान को १६ अरब डालर की सहायता का भी वचन दिया ताकि २०१४ में विदेशी सेनाओं की वापसी के बाद वहां  फिर से अशांति न फैले।अफगानिस्तान पर दिन भर चले सम्मेलन के अंत में पारित तोक्यो   घोषणा में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सहित अन्य नेताओं ने अफगानिस्तान की प्रभुसत्ता, एकता, क्षेत्रीय अखण्डता और स्वतंत्रता के प्रति सम्मान व्यक्त किया। अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने अपने उद्घाटन भाषण में भ्रष्टाचार से लड़ने का पक्का इरादा व्यक्त किया।अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि इस राशि से अफगानिस्तान के विकास में मदद मिलेगी।
.....................................
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काफी प्रयास करने के बाद जापान ने अगले चार वर्षों में अफगानिस्तान में विकास के लिए १६ अरब डॉलर की सहायता देने का वायदा किया है। विश्व बैंक की अनुमान की तुलना में यह राशि बहुत अधिक है।सम्मेलन में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि पारंपरिक दानदाता देश न  होने के बावजूद भारत ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए हैं।अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने अपने उद्घाटन भाषण में भ्रष्टाचार से लड़ने का पक्का इरादा व्यक्त किया।
.....................................
अफगानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी प्रांतों में कल विद्रोहियों के हमलों में अंतर्राष्ट्रीय सेना के सात सैनिक मारे गये। नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के मुख्यालय की ओर से कल देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार ६ सैनिक पूर्वी अफगानिस्तान में देसी बम के विस्फोट में मारे गये. इसी तरह की एक अन्य घटना में एक अन्य नैटो सैनिक मारा गया। अंतर्राष्ट्रीय सेना अपनी नीति के अनुसार मृत सैनिकों की च्चिनाख्त हो जाने तक घटना का ब्यौरा और उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताती।इसके अलावा अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक ही स्थान पर सड़क पर छिपा कर रखे गये बमों और बारूदी सुरंगों के विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में १८ से ज्यादा अफगान नागरिक भी मारे गये।
....................................
भारत और कोलंबिया ने आपसी व्यापार, निवेश संबंधों तथा आपसी सहयोग को और मज+बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। वाणिज्य राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ६ जुलाई से अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान कोलंबिया के वाणिज्य उपमंत्री कार्लोस द हार्त के साथ बगोटा में शिष्टमंडल स्तर पर व्यापक विचार विमर्श किया। श्री सिंधिया ने डॉ. हार्त से दोहरे कराधान से बचने के समझौते के अनुमोदन की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया क्योंकि ऐसे उपायों से दोनों पक्षों के निवेशकों का विश्वास बनाने में मदद मिलेगी।
.....................................
केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री विन्सेंट पाला ने कहा है कि चीन, पाकिस्तान और भूटान, भारत में आने वाली नदियों के जलस्तर के बारे  में सूचना देने पर सहमत हो गए हैं। इस सूचना से बाढ़ से  होने वाला नुकसान कम करने में मदद मिल सकती है। श्री पाला ने कहा कि इन देशों में नदियों के जलस्तर का हमारे देश में बाढ़ की स्थिति से सीधा संबंध है इसलिए मंत्रालय ने इन के साथ सम्पर्क स्थापित करने का निर्णय किया।उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने केंद्रीय जल आयोग के ज+रिये चीन, पाकिस्तान और भूटान के सीमावर्ती हिस्सों में ब्रह्मपुत्र सहित विभिन्न नदियों की सहायक नदियों पर बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र स्थापित किये हैं।
.....................................
भारत-चीन सीमा के नजदीक लद्दाख क्षेत्र में लेह-पांगोंग झील मार्ग पर चांग्ला दर्रे के निकट त्सोलताक में भूस्खलन में फंसे सभी पर्यटकों को बचा लिया गया है। जि+ला पुलिस, प्रशासन और सेना ने साझा बचाव कार्रवाई में मोटर बाइक समेत डेढ़ सौ वाहनों में सवार ३०० पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया।
.....................................
भारत के एक प्रमुख दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में कई महत्वपूर्ण जनजातीय समूह है। वर्ष २००१ की जनगणना के अनुसार राज्य की जनजातीय आबादी देश की कुल आबादी का एक दशमलव शून्य चार प्रतिशत थी। इन जनजातियों के सामाजिक आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए अनुकूल महौल बनाने के वास्ते राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर कई कदम उठाए हैं।
.....................................
धर्मापुरी जिले की हारूर और पपिरेद्दिपट्टी तालकुओं में राज्य की दो प्रतिशत जनजातीय आबादी रहती है। जिलाधिकारी श्रीमती लिलि ने कहा है कि बच्चों के विकास के लिए स्कूलों और गांवों में आयाजित किए जा रहे जागरूकता शिविर काफी सफल साबित हो रहे हैं।हम शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों को जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के जरिए हमने १२ किलोमीटर की ५ सड़कों को जोड़ने का काम लिया है। हम आवासीय योजनाओं को जनजातीय क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं। सोलर लाइट से दूर दराज के इलाकों में बिजली दी जा रही है।राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जनजातीय महिलाओं के प्रसव से पहले और बाद में देखभाल के लिए चिकित्सा दल जांच करते हैं जिससे उनको काफी लाभ पहुंच रहा है। चेन्नई से जॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अंजुम आजम।
.....................................
मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने नवनिर्वाचित संसद को भंग करने का उच्चतम संवैधानिक न्यायालय का आदेश रद्द कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी मिना ने खबर दी है कि राष्ट्रपति मुर्सी ने पीपल्स असेम्बली को भंग करने का फ़ैसला रद्द करते हुए सदन की बैठक बुलाने और उसके विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है।
.....................................
मिस्र में नए राष्ट्रपति के रूप में सत्ता में आने के एक हफ्ते के बाद ही मोहम्मद मुर्सी ने आदेश जारी कर सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय के संसद के भंग करने के निर्देश को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव से पहले संसद की एक तिहाई सीटों पर चुनाव को खारिज कर दिया था कि निर्दलीय उम्मीदवारों की सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार खड़े किए गए थे। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन सैनिक शासकों ने  संसद को भंग कर विधायी शक्तियां अपने हाथ में ले ली थी। जानकारों की राय में ताजा विवाद सैनिक शासकों और इस्लामिक पार्टियों के बीच के तनाव को और भी गहरा सकता है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।  
.....................................
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज का विषय है : रेल टिकट आरक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपाय यानी  ैजतमंउसपदपदह त्ंपस ज्पबामज त्मेमतअंजपवदेण् यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नंबर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच-सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
.....................................
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सातवीं बार विम्बलडन खिताब जीत लिया है। कल रात लंदन में  पुरुष सिंगल्स फाइनल में फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को ४-६, ७-५, ६-३ और ६-४ से हराकर १७वां ग्रैंड स्लैम जीता। इसके साथ ही फेडरर एक बार फिर से विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी बन गए हैं।मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी माइक ब्रायन और लीज+ा रेमण्ड से हार गई।
.....................................
भारतीय वायुसेना के तैराकी दल डेल्फिनस ने इंग्लिश चैनल को एक वर्ष में दो बार पार कर अपना ही रिकॅार्ड तोड़ दिया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तैराकी दल ने २६ जून को ब्रिटेन और फ्रांस के बीच इंग्लिश चैनल १२ घंटे १४ मिनट में पार कर एशियाई रिकार्ड तोड़ा था और पांच जुलाई को ११घंटे २५ मिनट में पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
.....................................
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
तोक्यो में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात पर राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-एस एम कृष्णा ने हिना रब्बानी से दो-टूक कहा-आतंक रोकें, तभी बनेगी बात। बकौल जनसत्ता-भारत ने फिर दबाव बनाया।   
कर्नाटक के लम्बे राजनीतिक गतिरोध की समाप्ति पर दैनिक भास्कर के शब्द हैं-गौड़ा के साथ ही खत्म हुआ, कर्नाटक का नाटक।
नैशनल दुनिया ने मनरेगा के आकलन पर संपादकीय टिप्पणी की है-इसका प्रभाव देखने के लिए गैर-सरकारी अर्थशास्त्रियों के सहयोग से एक स्वतंत्र प्रणाली अपनाई जानी चाहिए, अध्ययन होना चाहिए कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर इसका क्या और कैसा असर पड़ा है।
पहले से आवंटित खाद्यान्न का पूरा कोटा नहीं उठाने के कारण ११ राज्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अतिरिक्त आवंटन रोकने का केन्द्र का फैसला-दैनिक भास्कर में प्रमुखता से है।
राष्ट्रीय सहारा ने राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से एक विस्तृत बातचीत छापते हुए लिखा है-महिलाओं और किसानों के हालात से राष्ट्रपति चिंतित।   
गृहविभाग की रिपोर्ट के हवाले से हरिभूमि में है - जम्मू कश्मीर में पिछले २२ वर्षों के दौरान आतंकवादियों से बरामद हथियार और गोला-बारूद एक सौ पचास देशों के संयुक्त राष्ट्र की सेना से भी बड़ी सेना खड़ी कर सकते हैं।
सूचना का अधिकार कानून-आरटीआई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने पर केन्द्र सरकार का विचार सभी अखबारों में प्रमुखता से है।
भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित लोगों से बातचीत के आधार पर हादसे के २७ साल बाद भी उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के गंभीर बने रहने का उल्लेख देशबंधु में है।
जनसत्ता की ये खबर ध्यान खींचती है-बच्चों की गर्भनाल से होगा अब असाध्य रोगों का उपचार। इसके संरक्षण के लिए गर्भनाल रक्त बैंक स्थापित किए जा रहे हैं।
0815 HRS
9th July, 2012

THE HEADLINES
  • Sadanand Gowda resigns as Chief Minister of Karnataka; Jagdish Shettar to be the new Chief Minister.
  • Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia says quarterly targets for major development projects fixed; Projects to be monitored at three levels, including the PMO.
  • Tokyo Declaration pledges to secure Afghanistan from becoming a sanctuary for global terrorism.
  • India and Colombia reiterate mutual desire and commitment to further strengthen existing trade and investment relations.
  • and in sports
  • Roger Federer clinches the Wimbledon men's singles title for the seventh time defeating Britain's Andy Murray; Indo-Russian duo of Leander Paes and Elena Vesnina ends runners up in the mixed doubles event.
{}<><><>{}
Jagdish Shettar will be the new Chief Minister of Karnataka. Announcing this in New Delhi yesterday, BJP President Nitin Gadkari said, that Sadanand Gowda has submitted his resignation to the party and he has accepted it. Gadkari said that a meeting of the Party's core committee was held on Saturday to discuss the political situation in the State. Meanwhile, Sadanand Gowda said that he has accepted the decision of the central leadership. Our correspondent reports that this marks the  third change of leadership in the State in 11 months.

"Due to pressure mounted by Yeddyurappa and his supporters, the 11 month rule of Sadanand Gowda has come to an end. The BJP sources say that the Legislature Party meet will be held tomorrow to formally elect Jagadish Shettar as its new leader. The Senior party leaders Arun Jaitley and Rajnath Singh, will arrive today to begin the process of leadership change. It is said that a one-line resolution will be passed at the Legislative Party meet declaring Jagadish Shettar as its new leader. Sadananda Gowda will then meet Governor H.R.Bhardwaj and submit his resignation as chief minister. Shettar is expected to accompany Gowda along with a copy of the resolution of the Legislative Party meet and officially stake claim to form the government. Shettar will be sworn in as the State’s 21st chief minister. The tenure of this Government ends in May next year. Sudhindra, AIR News,
Bangalore."
{}<><><>{}
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia  has said  that quarterly targets  for the progress of development works  have been fixed for the first time for various ministries and that the projects will be monitored at three  levels, including the PMO. Talking to reporters in Ludhiana  yesterday, Mr. Ahluwalia said  that targets have been fixed, especially in the areas of transport, energy and infrastructure.  He said  there  would be three phases to monitor the progress of development projects - at the Planning Commission level, at the ministry level and with overall monitoring in the PMO.  He also asserted that several effective steps are being taken to improve the economy which is in some difficulties.
{}<><><>{}
The monsoon session of the Maharashtra Legislature begins in Mumbai today. The three week long monsoon session is likely to be a stormy affair for the ruling Congress and the NCP government, against the backdrop of the Mantralaya fire incident and the ongoing proceedings in the Adarsh Housing Society scam. Addressing a press conference on the eve of the session yesterday, Chief Minister Prithviraj Chavan said that seven new proposed bills will be put before the session.

{}<><><>{}
India and other key world powers vowed never to allow Afghanistan to become a sanctuary for global terrorism again. The major donors also pledged 16 billion US dollar in aid to the war-torn country to prevent it from sliding back into turmoil after the foreign forces leave in 2014. US Secretary of State Hillary Clinton said that the aid is enough to meet the estimated requirements of Afghanistan.

"After intensive efforts with the International community
Japan has announced 16 billion dollars has been pledged to support Afghanistan's development over the next 4 years more than enough to meet the world bank's estimated requirements."

 The Tokyo Declaration adopted at the end of the day- long conference on
Afghanistan yesterday said the participants, including External Affairs Minister S M Krishna and Ms Clinton reaffirmed their respect for the sovereignty, unity, territorial integrity and independence of Afghanistan.

{}<><><>{}
India has said that normalisation of bilateral ties with Pakistan can  only occur in an atmosphere free from terror. External Affairs Minister S M Krishna, who held a 30-minute meeting with his Pakistani counterpart Hina Rabbani  Khar in  Tokyo yesterday underlined the importance of taking action to bring the perpetrators of 26/11 to justice, maintaining that New Delhi has given additional concrete evidence against those involved. Mr Krishna, who met Khar on the sidelines of the conference on Afghanistan, also raised the issue of LeT founder Hafiz Saeed's continued anti-India propaganda. The External Affairs Minister also raised issues related to Sarabjit Singh, currently on death row, and other Indian prisoners in Pakistan. Official sources said the two ministers had a candid and constructive discussion  in a cordial atmosphere.
{}<><><>{}
India and Colombia reiterated their mutual desire and commitment to further strengthen the existing trade and investment relations and all-round bilateral cooperation. Union Minister for State for Commerce and Industry Mr Jyotiraditya Scindia, held delegation level talks with Dr. Carlos de Hart , Vice Minister of Commerce, Government of Colombia, during his two day visit to Bogota in Colombia. Mr Scindia urged Dr. Hart to expedite the ratification of the Double Taxation Avoidance Agreement from the Colombian side as such measures will help build investor confidence on both sides.

{}<><><>{}
In Egypt, the new President Mohammaed Mursi has issued a Presidential decree to  revoke the Supreme Constitutional Court’s order to dissolve the Islamist dominated parliament. The official news agency MENA reported that Egypt’s military council, held an emergency meeting yesterday to review and discuss the consequences of the Presidential decree. More from our West Asia Correspondent-

"President Mohammed Mursi has reconvened the meeting of People’s Assembly and called for fresh parliamentary elections within 60 days of the adoption of a new constitution The Supreme court had ordered the lower house of parliament to be dissolved last month on the ground that party candidates were elected against one third seats earmarked for independents. The ruling military then implemented the court orders and took over the legislative powers. Muslim Brotherhood had rejected the military’s decision at that time, accused the Generals of grabbing power by disbanding the Islamist-dominated parliament and demanded a referendum. ATUL TIWARI, AIR NEWS."
{}<><><>{}
In Nigeria, at least 115 people, including a federal senator and a state parliamentarian, have been killed in the last two days, with herdsmen from the Fulani tribe raiding Christian villages near the conflict-prone city of Jos. Those killed yesterday were attending the funeral of 63 other people killed earlier on Saturday in Karkuruk village in Barakin Ladi local government area when the assailants returned to kill more people with guns and machetes.
{}<><><>{}
 In Assam, flood condition in Dhemaji continues to be grim.  Flood water affected around 1 lakh 80 thousand people of 330 villages in the district. People have taken shelter at high embankments and relief camps. So far 124 people have died in flood and landslides.
{}<><><>{}
In the Ladakh region near the Indo- China border, all the stranded tourists who were trapped due to landslide at Tsoltak near the Changla pass have been safely rescued. Our Leh correspondent reports that the three hundred tourists were rescued yesterday.

"The tourists were returning  to Leh from Pangong lake  when they struck with landslide around late afternoon on Saturday. The rescue operation was started late evening  on the same day and continued till yesterday. For rescue operation , the district administration under extreme emergency has opened a separate route Chusul-Stagala pass to Nyoma route, which is protected area.
Pangong Lake situated at Indo- china border is famous tourists attraction in Ladakh. The road is presently closed for traffic due to restoration work which has started from yesterday. Yangchan Dolma AIR News from Leh Ladakh."
{}<><><>{}
The Tamil Nadu, Government along with the Central government has taken various steps to create a favourable environment to ensure speedy growth in the socio - economic development of tribals. Our correspondent has filed this report:

"Harur and Pappireddipatti are two taluks in the Dharmapuri district which have 2 percent tribal population in the state. The District Collector Mrs. Lily said that awareness camps on education and health in schools and villages have been successful in putting children right on the track towards development. 30 residential schools have been set up in tribal areas and child marriages have been stopped by the authorities.

(We concentrate more on education, health and connectivity of the tribal hamlet. We have ensured all the housing schemes to the tribal areas. Remote areas are illuminated with solar lights and EB Connections are ensured.)

Under National Rural Health Mission, mobile out reach health teams with doctors are attending to ante and neo natal care which have been beneficial to the tribals. With Dhandapani from Dharmapuri, Joy reporting from Chennai"
{}<><><>{}
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight will bring you a discussion on "Streamlining Rail Ticket Reservations." This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies at 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme  is also available on Doordarshan DTH.
{}<><><>{}
Swiss Tennis star Roger Federer won a record equalling 7th Wimbledon title and 17th Grand Slam crown by beating Britain's Andy Murray 4-6, 7-5, 6-3 and 6-4 in the Men's Singles final in London last night. Federer, joined the ranks of Pete Sampras and William Renshaw as a seven time champion. The Swiss great, who regained the world number one ranking with this win is the third man over 30 to win Wimbledon following Rod Laver in 1969 and Arthur Ashe in 1975. Federer expressed happiness at his achievement.

I could not be more happy. So, it feels great being back here you know as a winner. It feels so familiar.  I obviously missed playing in the finals. It's a great moment.
Leander Paes and Elena Vesnina lost the closely fought
Wimbledon mixed doubles summit clash to Mike Bryan and Lisa Raymond. The fourth seeded Indo-Russian pair suffered a 3-6, 7-5, 4-6 defeat at the hands of the second seed Americans last night.  
{}<><><>{}

 NEWSPAPERS HEADLINES
India asking Pakistan, to get serious about tackling terror, when S M Krishna met Hina Rabbani Khar in Tokyo, and Roger Federer becoming a seven-time Wimbledon Champion, are the top stories in the papers this morning. "Stop terror for better ties, Krishna tells Khar", reads the headline of the Times of India. "Britain, Murray weep, as Federer lifts 7th wonder and becomes world No. 1", writes the Pioneer.
"UPA now focuses on Vice Pres nominee; Ansari has edge", writes the Tribune. The Hindu says that Dr. Manmohan Singh, yesterday, telephoned Janata Dal (S) President H.D. Deve Gowda, seeking his support for Mr. Ansari.
Indian stocks have emerged as the seventh best performer for global investors since the start of 2012, outshining the likes of the US, UK, China and Japan, writes the Pioneer.
For years, the army was blamed for the Chhattisinghpora massacre, in
Jammu and Kashmir,  but Abu Jundal has now revealed that it was  Lashkar leader Muzammil Butt who led a dozen men in army fatigues and killed 35 sikhs in the village in the year 2000, reports the Times of India.
"FDI-Hungry Government set to ease Single Brand Policy", local sourcing  and brand ownership norms may be relaxed, reads a headline in the Economic Times.
And finally, Hindustan Times reports - The government has struck a six crore rupee deal with auction house Sothebys, to bring home thousand's of largely unpublished documents and photographs - of correspondence between Mahatma Gandhi and a German Jewish friend - Hermann Kallenbach.
०९ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • गृह मंत्री ने एक पत्रिका में आलेख पर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के कामकाज की आलोचना को अनुचित बताया। श्री चिदम्बरम ने कहा-यूपीए सरकार फिर से उच्च विकास दर हासिल करेगी।
  • बम्बई उच्च न्यायालय ने बेस्ट बेकरी मामले में सबूतों के अभाव में पांच आरोपियों को बरी किया, चार को दोषी ठहराया।
  • पाकिस्तान में आपात स्थिति में उतारे गए एयर इंडिया के विमान के सभी यात्री नई दिल्ली लौटे।
  • विश्व बैंक बिहार के ग्रामीण इलाकों में गरीबों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान  के लिए लगभग पांच अरब ६० करोड़ रुपये देगा।
  • सेंसेक्स एक सौ २९ अंक गिरकर १७ हजार तीन सौ ९२ पर बंद। रुपया पचास पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५५ रुपये ९२ पैसे।
-----
गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि सरकार को भरोसा है कि देश मौजूदा आर्थिक हालात से बाहर निकल आएगा और फिर से उच्च विकास दर हासिल कर लेगा।

हमें विश्वास है कि हम मौजूदा स्थिति से बाहर निकल जाएंगे और हम उच्च विकासदर हासिल कर लेंगे। टाइम मैग्जीन के लेख का हमारा यही जवाब है।

श्री चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री के काम-काज की भारतीय जनता पार्टी की आलोचना को अनुचित बताया। श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पत्रिकाओं के आलेखों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। गृह मंत्री, टाइम पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद +द्वारा की गई आलोचना का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका ने यूपीए की पिछली सरकार की शानदार उपलब्धियों का भी उल्लेख किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी पत्रिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी आलोचना की गई थी। श्री रविशंकर प्रसाद ने इस आलेख के प्रकाशित होने के बाद प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने सरकार का जोरदार ढं+ग से बचाव करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश शीघ्र ही उच्च विकास दर के रास्ते पर लौट आएगा।


उस आर्टिकल को अगर कोई ध्यान से पढ़े तो जानेगा कि उन्होंने इस सब चीज के बावजूद ये प्रश्न किया है कि क्या भारत इस आर्थिक स्थिति से उभर सकेगा। तो हमें विश्वास और यकीन है कि हम इस मुश्किलात स्थिति से निकलेंगे और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत फिर वही चमत्कार दिखायेगा जो २००९ में दिखाया था।
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने भी टाइम पत्रिका में छपे आलेख की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह, डॉक्टर मनमोहन सिंह पर जान-बूझकर किया गया हमला है और यू पी ए सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश है। उन्होंने कोच्चि में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसा लगता है कि यह रिपोर्ट, निवेशकों को निरुत्साहित करने के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के एक वर्ग की साजिश है और इसका सम्बन्ध वोडाफोन कर मामले से है।
-----
बंबई उच्च न्यायालय ने बेस्ट बेकरी मामले में पांच अभियुक्तों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया, जबकि निचली अदालत द्वारा चार अन्य लोगों को दी गई आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति वी. एम. कनाड़े और न्यायमूर्ति पी. डी. कोडे+ की खंडपीठ ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अभियुक्तों की अपील की सुनवाई के बाद तीन जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने संजय ठक्कर, बहादुर सिंह चौहान, सनाभाई बारिया और दिनेश राजभर की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। उच्च न्यायालय में मार्च से इस मामले की रोजाना सुनवाई हो रही थी।
मुम्बई की एक विशेष अदालत ने इस मामले के १७ आरोपियों में से नौ को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इन्हीं लोगों ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील की थी।
-----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार से २००२ के दंगों के दौरान नष्ट और क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों का पूरा ब्यौरा देने को कहा है। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने राज्य सरकार से यह बताने को भी कहा है कि इन धर्मस्थलों के पुनरूद्धार और मरम्मत के लिए कितनी राशि की जरूरत है। न्यायालय ने यह आदेश गुजरात सरकार की उस अपील पर दिया, जिसमें नष्ट और क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों का मुआवजा देने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।
-----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. सम्पत के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के दल ने आज गुजरात  विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अहमदाबाद का दौरा किया। उन्होंने प्रमुख राजनीतिक दलों, राज्य के सचिवों, सभी जिला कलेक्टरों तथा अन्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों  के साथ बैठकें की।
-----
पाकिस्तान में आपात स्थिति में उतारे गए आबू धाबी से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान के सभी एक सौ २२ यात्री सकुशल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। एयर इंडिया की ए-३१९ एयर बस को हाइड्रॉलिक प्रणाली में कथित गड़बड़ी के कारण आज सुबह आपात स्थिति में नवाबशाह हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने हमारे संवाददाता को बताया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कॉकपिट के इंडिकेटर ने गलत अलार्म दे दिया था। उन्होंने बताया कि एयर बस ए-३१९ भी वापस आ गया है।
-----
केन्द्र और बिहार सरकार ने आज विश्व बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते के अनुसार बिहार में चलायी जा रही जीविका परियोजना को  लगभग पांच अरब साठ करोड़ रुपये और दिये जाएंगे। परियोजना का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों का सामाजिक और आर्थिक संशक्तिकरण करना है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अतिरिक्त वित्तीय सहायता से परियोजना के अंतर्गत शामिल छह जिलों और उनके सभी ब्लॉकों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सकेगा। इससे बिहार में गरीबी दूर करने की दिशा में व्यापक तौर पर सहायता मिलेगी।
-----
कांग्रेस ने आज कहा कि उप-राष्ट्रपति पद के लिए उसने अपने उम्मीदवार के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी इन खबरों के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि सरकार उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को दोबारा उप-राष्ट्रपति बनाने के बारे में विचार कर रही है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अगले उप-राष्ट्रपति का चुनाव सात अगस्त को होगा।
-----
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता जब उनसे बात करने को तैयार होंगी तब वे अपनी उम्मीदवारी के लिए उनसे समर्थन मांगेगे। कोलकाता में संवाददाताओं से बातचीत में श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि  राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए ने उनके नाम की घोषणा की है इसलिए वे चाहते हैं कि उन्हें यूपीए  के सभी दलों का समर्थन मिले।
-----
केंद्र ने गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को गेहूं और चावल सहित पचास लाख टन अतिरिक्त अनाज का आबंटन किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, तीस लाख ७८ हजार नौ सौ नौ टन चावल और १९ लाख बीस हजार ९१ टन गेहूं की मंजूरी दी गई है।
-----
कर्नाटक में श्री जगदीश शेट्टर के नये मुख्यमंत्री का पदभार संभालने से पहले राजनीतिक हलचल जारी हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने आज सवेरे से कई महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठकें कीं। उन्होंने श्री सदानंद गौड़ा, पार्टी की  राज्य इकाई के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा, कई मंत्रियों और विधायकों के साथ विचार- विमर्श किया। भाजपा सूत्रों ने बताया कि नई सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर विभिन्न गुटों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयास किये जा रहे है। पार्टी के केन्द्रीय नेता अरूण जेटली और राजनाथ सिंह आज बंगलौर जा रहें हैं। वे पार्टी विधायक दल के  नये नेता के विधिवत चुनाव के लिए विधायकों की बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे। यह बैठक कल सवेरे होने की आशा है।
-----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एयर इंडिया प्रबंधन और उसके पायलटों को आपसी सहमति के लिए प्रयास करने को कहा है। न्यायालय ने कहा है कि बर्खास्त पायलटों की बहाली और उनकी सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दों को उप श्रमायुक्त के साथ बैठकर शीघ्र ही हल किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत की प्रगति के बारे में समझौता अधिकारी द्वारा दाखिल रिपोर्ट को मंजूर करते हुए, न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल ने पायलटों और प्रबंधन अधिकारियों को कल न्यायालय में पेश होने को कहा।
-----
रुपये के अवमूल्यन और दुनिया के शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते शेयर बाजार में आज भी गिरावट रही। आर्थिक जगत की खबरों का ब्यौरा अम्बरीष सक्सेना से।

बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स १२९ अंक गिरकर १७ हजार ३९२ पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४२ अंक की गिरावट के साथ पांच हजार २७५ पर बंद हुआ। रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी तथा वो ५२ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर का मूल्य ५५ रुपये ९२ पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने का दाम ३० हजार तीस रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। लेकिन चांदी साढ़े तीन सौ रुपये बढ़कर ५३ हजार दो सौ रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची। कच्चा तेल साठ सेंट बढ़कर ८५ डालर पांच सेंट प्रति बैरल पर पहुंच गया।
-----
असम में बाढ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सात सदस्यों का एक केन्द्रीय दल कल रवाना हो रहा है। आकाशवाणी से बातचीत में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव वी के पीपरसेनिया ने बताया कि ये दल राज्य के बाढग्रस्त जिलों का दौरा करेगा। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास कार्यो के लिए ११ हजार ३१६ करोड रूपये का वित्तीय पैकेज प्रदान करने का आग्रह किया है। इस बीच धेमाजी जिले में बाढ की स्थिति गंभीर बनी हुर्इ्र है। हाल की बाढ से धेमाजी जिले में ३३० गांव प्रभावित हुए हैं।
-----
भारतीय रेलवे आम यात्रियों के तत्काल टिकटों को दलालों द्वारा हथियाने की समस्या से निपटने के लिए कल से नए नियम लागू करने जा रही है। कल से अगले दिन की यात्रा के लिए तत्काल टिकट कम्प्यूटर वाली आरक्षण खिड़कियों और बिना आरक्षण वाली टिकट खिड़कियों से सिर्फ दिन में दस से साढ़े दस बजे के बीच हासिल किए जा सकेंगे।
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने आज कोलकाता में बताया कि इस विशेष समय-सीमा में इंटरनेट पर कोई तत्काल टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा।
-----
ओडिशा के नयागढ़ जि+ले मे आज सौनसिया में रानपुर के आंगनवाडी केन्द्र की दीवार गिरने से पांच बच्चे मारे गये और सात घायल हो गये। भुवनेश्वर से लगभग ८० किलोमीटर दूर एक प्राइमरी स्कूल परिसर में चलाये जा रहे आंगनवाडी केन्द्र में दोपहर के भोजन के समय यह दुर्घटना हुई।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता की घोषणा की। घायलों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। राज्य सरकार ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
-----
मिस्र में बहाल की गई संसद के स्पीकर साद अल-कतात्नी ने कल संसद का सत्र बुलाया है। यह कदम राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के उस आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय के संसद बहाली के आदेश को रद्द करने के निर्देश को खारिज कर दिया गया था। राष्ट्रपति मुर्सी ने संसद का अधिवेशन बुलाने के निर्देश भी दिए हैं। शीर्ष न्यायालय ने राष्ट्रपति के आदेश की समीक्षा के लिए कल आपात बैठक बुलाई है।
-----
सीरिया में जारी हिंसा को खत्म करने के बारे में अन्तर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान ने आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से बातचीत की। अन्नान ने बताया कि बातचीत रचनात्मक रही और इसका मुख्य मुद्दा हिंसा से निपटने के लिए उनके छह सूत्रीय योजना को लागू करने के तरीके थे। श्री कोफी अन्नान ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र का निगरानी दल फिलहाल सीरिया में ही रहेगा।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के  साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज का विषय है : रेल टिकट आरक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपाय।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नंबर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूंछ सकते हैं।
2100 HRS.                                   
09-07-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Home Minister terms BJP's criticism of Prime Minister's performance in the wake of a magazine article as extremely distasteful; Chidambaram says UPA government confident of putting the country back on high growth.
  • Bombay High Court acquits five accused in Best Bakery case for lack of evidence; Four convicted.
  • All stranded passengers of Air India plane that made an emergency landing in Pakistan return to New Delhi.
  • World Bank to give a credit of about 560 crore Rupees for social and economic empowerment of the rural poor in Bihar.
  • Sensex sheds 129 points to close at 17,392; rupee weakens 50 paise, to 55.92 against the dollar.
<><><>
Home Minister P. Chidambaram today said the UPA-II is confident that it will put the country  back on higher economic growth.  He termed the BJP's criticism of the Prime Minister's performance as distasteful.  Mr. Chidambaram asked the BJP leaders not to make too much of magazine articles,adding that the Government will prove all criticism wrong through concrete achievements.
We are confident that we will get out of this trough and we will get back to the high growth that's the answer to the time magazine article.
Mr. Chidambaram was responding to the BJP's criticism of the Prime Minister's performance in an article carried in the Time Magazine.  Mr. Chidambaram said that the magazine had also recalled the splendid achievements of UPA-I and had criticised the then Prime Minister, Mr. Atal Behari Vajpayee.  The BJP spokesperson, Mr. Ravi Shankar Prasad demanded resignation of the Prime Minister following the article in the magazine. 
Also a point for him to introspect does it register any concern in him to change the cause to rectify the things.
The Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni strongly defended the Government exuding confidence that the country will bounce back to higher economic growth under the leadership of the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh,adding that the magazine article should be taken in the right perspective.
If anybody reads that article carefully, he would realise that inspite of everything, it has posed a question, whether India can come out of the current economic situation, we believe and  are confident that we will come out of this difficult situation.
Union Minister of Overseas Indian Affairs Vayalar Ravi today termed the report on the Prime Minister as a deliberate attack on Dr. Manmohan Singh and an attempt to malign the UPA government. Addressing a press conference in Kochi this evening, Vayalar Ravi said the report appears to be instigated by a section of  multinationals in a bid to frighten investors and is linked to the Vodafone tax case.
<><><>
The Bombay High Court today acquitted five accused in the 2002 Best Bakery case for want of evidence but upheld the conviction of four others sentenced to life term by the trial court. A division bench comprising Justices V.M. Kanade and P.D. Kode, who had on July 3 reserved the judgment on the appeals filed by the accused against the trial court verdict, upheld the life sentence of Sanjay Thakkar, Bahadur Singh Chauhan, Sanabhai Baria and Dinesh Rajbhar.
The judges relied on the statements of four injured witnesses, all workers of the Best Bakery, who had identified the accused and said they were present at the place of the incident armed with swords and other lethal weapons during the post-Godhra communal riots.
The division bench had commenced day-to-day hearing in the appeals filed by the nine convicted accused in March this year. Of the 17 accused, nine were convicted and sentenced to life by a special court in Mumbai in 2006. The nine had then approached the High Court challenging the order.
<><><>
The Supreme Court today directed the Gujarat government to file a survey report of the religious sites which were damaged and destroyed during the 2002 riots in the state. A two judge Bench also asked the state government to quantify the amount needed for building and repairing those sites that were affected by the riots.
The apex court gave the directions on an appeal filed by the Gujarat government challenging a Gujarat High Court order directing it to pay compensation for damage and destruction of the religious sites.
At the very start of the proceedings, the Gujarat government said that the state exchequer could not be used for building and repairing religious sites. The Bench, however said, it would look into the issue.
The Court posted the matter for further hearing on July 30.
<><><>
The Congress today said that the party has not yet decided its candidate for the post of Vice President. The party spokeperson Manish Tewari was reacting on the reports that the Government is discussing the continuance of Vice-President Hamid Ansari in the coming Vice Presidential polls. The Vice Presidential polls are scheduled to be held on 7th of next month.
<><><>
All the passengers of New Delhi-bound Air India airbus A-319 flying from Abu Dhabi have arrived at Delhi's Indira Gandhi International Airport  on a special Air India flight.
Air India airbus A-319 had to make an emergency landing at Pakistan's Nawabshah airport today following a reported problem in its hydraulic system.
Air India spokesperson Praveen told our correspondent that it was due to a technical fault in the indicator of the cockpit which had given a false alarm.
Earlier, in the wee hours today, the captain of Air India airbus-319 contacted Pakistani authorities and sought permission for landing after detecting some problem with the hydraulic system. The plane landed at Nawabshah airport in southern Sindh province at 3.37 am.
<><><>
The Delhi High Court today directed the Air India management and its pilots to hold a conciliation process on a day-to-day basis before the Deputy Labour Commissioner to expeditiously resolve issues relating to reinstatement of sacked pilots and career progression. Accepting the interim report filed by the Conciliating officer about the progress of ongoing negotiations between the parties, Justice Reva Khetrapal directed the pilots and management officials to appear before the officer tomorrow.
Seeking final report from the conciliator after the talks between the parties, the court posted the matter for July 13 for further hearing.
<><><>
The Centre and the Bihar Government today signed an agreement with the World Bank  for  560 crore Rupees additional credit to scale-up the ongoing Bihar Rural Livelihoods Project,  Jeevika.The Project is aimed at enhancing the social and economic empowerment of the rural poor in Bihar. According to a release issued by the Ministry of Finnace, the  additional financing will not only allow the Project to cover all the villages in the existing districts, but also provide a comprehensive district wide model for poverty alleviation in Bihar.
The Project has initiated a number of interventions on a pilot basis through convergence with other government programs and enabled access to public entitlements for the poor.These include access to social security pensions for nearly 29,000 households in partnership with the social welfare department and access to wage employment under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act in partnership with the rural development department for nearly 5000 Self Help Group women.
<><><>
A 7-member Central team will reach Assam tomorrow to assess the damage caused by the floods and landslides. Talking to AIR,V.K Peepersenia, Principal Secretary of the Revenue and Disaster Management department today said that the team will visit the flood hit districts of the state.
330 villages in Dhemaji district of the state, are still reeling under flood. Flood water affected around 1 lakh, 80 thousand people who have taken shelter at the embankments and in relief camps.
<><><>
In Odisha, five children have been killed and seven others injured after a wall of an anganwadi centre collapsed at Suansia in Ranpur of Nayagarh district today. The incident occured when the 14  were having their lunch at the anganwadi centre premises of a primary school, about 80 km from Bhubaneswar. Two of them succumbed to their injuries.
<><><>
In West Bengal, the hostel warden in Vishwa Bharati University who reportedly forced a young girl student to drink her own urine as a punishment has been arrested and suspended.  The arrest was made following a complaint lodged with the Police by the girl's father. 
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 129 points, or 0.7 percent, to close at 17,392, amid a falling rupee, and weakness in the global stock markets, today. The Nifty lost 42 points, or 0.8 percent, to 5,275. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore dropped between 1.2 percent and 2.4 percent.  Falling for the fourth day in a row, the rupee weakened 50 paise, to 55.92 against the dollar. Gold ended flat, at 30,030 rupees per ten grams in Delhi. But silver rose 350 rupees, to 53,200 rupees per kilo. And Brent crude oil futures stood above 98 dollars a barrel, while US crude climbed 60 cents, to 85.05 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
Gross direct tax collections during April to June in the current fiscal have registered a 6.77 per cent growth at 1,11,182 crore rupees as against 1,04,135 crore rupees in the same period during the last year. Gross collection of corporate taxes showed an increase of 3.48 per cent and stood at 70,594 crore rupees which was 68,223 crore rupees in the same period last year. Gross collection of personal income tax was up by 13 per cent and stood at 40,520 crore rupees as against 35,858 crore rupees in the same period last year. Net direct tax collections were up by 47.16 per cent and stood at 84,273 crore rupees compared to57,267 crore rupees in the same period in the last fiscal.
<><><>
The Centre has allocated fifty lakh tonnes of additional foodgrains, including wheat and rice, to the states and union territories for below poverty line, BPL, families. An official release says, thirty lakh seventy eight thousand nine hundred nine tonnes of rice and nineteen lakh twenty one thousand ninety one tonnes of wheat have been sanctioned.
<><><>
In Egypt, the Speaker of the reinstated parliament, Saad al-Katatni, has convened the parliament session tomorrow. The move follows a Presidential decree by Mohammed Mursi on Sunday which revoked the Supreme Constitutional Court’s order to dissolve the parliament and reconvened the People’s Assembly.More from our West Asia Correspondent:
A day after the issue of Presidential decree, the speaker of the Egyptian parliament Saad Al Katatani has convened the meeting of reinstated parliament tomorrow. Katatni welcomed President Mursi's decision and said that the assembly will perform its legislative and supervising duties once it  reconvenes. President Mursi on Sunday annulled Field Marshal Mohammed Hussein Tantawi's decision to dissolve the Islamist dominated parliament and ordered a recall of the People’s Assembly. He has also ordered for fresh parliament elections within 60 days of the adoption of new constitution. The Supreme Constitutional Court had dissolved the parliament after declaring the parliamentary elections law as unconstitutional.  Atul Tiwary, air news,DUBAI
<><><>
In Pakistan, six military personnel and a policeman were killed when armed miscreants attacked the camp of security forces near the river Chanab in the eastern district of Gujarat, early this morning. According to the police, three officials were also injured in the attack. The camp was set up a month ago to search the body of a Major, who had drowned in the river.
<><><>
NATO has confirmed that the seven service members killed in insurgent attacks in eastern and southern Afghanistan yesterday were US soldiers. Addressing a press conference in Kabul today the spokesman of the NATO-lead International Security Assistance Force Brigadier General Günter Katz told this to reporters . <><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight, will bring you a discussion on "Streamlining Rail Ticket Reservations." This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies at 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.