Loading

14 April 2017

समाचार

  • कृतज्ञ राष्ट्र की भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 126वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिये कई नयी योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
  • भारत का निर्यात पिछले वर्ष मार्च की तुलना में इस मार्च में 27 दशमलव छह प्रतिशत बढ़ा।
  • अमरीका ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन ज़िले में इस्लामिक स्टेट के सुरंग परिसर पर अपना सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया।
  • देश के कई हिस्सों में नववर्ष की धूम।
  • ईसा मसीह को सलीब पर लटकाने की स्मृति में दुनियाभर में आज गुडफ्राइडे।
  • औरसिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पी.वीसिंधुकेश्रीकांतसाईं प्रणीत का मुकाबला आजमिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय चुनौती रहेगी।
------------------
राष्ट्र आज डॉक्टर बी आर आम्बेडकर की 126वीं जयंती मना रहा है। आज सुबह संसद भवन परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। महू का नाम अब डॉक्टर आम्बेडकर नगर है। बाबा साहेब भारत के पहले विधि मंत्री भी थे।
------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम्बेडकर जयंती पर आज नागपुर जा रहे हैं। हवाई अड्डे पहुंचने के तुरंत बाद वे पावन दीक्षा भूमि जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्‍न डॉक्‍टर बाबा सा‍हेब आम्‍बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भीम ऐप्प के साथ जोड़कर व्यापारियों के लिए आधार परिचय व्यवस्था से संबंधित नई प्रणाली का आरंभ इस समय होगा। जिससे केवल आधार क्रमांक को लेकर भुगतान करना संभव होगा। भीम ऐप्प के माध्यम से भुगतान करने वाले ग्राहकों को बोनस तथा व्यापारियों को संबंधित व्यवहारों पर कैसबैक सुविधा देने का प्रावधान इसमें होगासाथ ही इस 100वें तथा अंतिम डिजिधन मेले में भाग्यशाली ग्राहक एवं डिजिधन व्यापार योजना में घोषित विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में विभिन्न जगहों पर बनाए जाने वाले निवासी संकुल निर्माण परियोजनाओं का भूमि पूजन श्री मोदी के कर-कमलों द्वारा होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए नागपुर से सुनील डबीर।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक अन्य कार्यक्रम में दो विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। एक डाक टिकट में दीक्षा भूमि तथा दूसरे में भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहेब आम्बेडकर के चित्र होंगे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सीविद्यासागर रावमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और कई केन्द्रीय मंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
------------------
नागपुर में आज 100वें डिजीधन मेले के समापन समारोह  का आकाशवाणी नागपुर से 12 बजकर 15 मिनट से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी दिल्ली और आकाशवाणी के सभी एफ एम रेनबो चैनलों से किया जाएगा। आकाशवाणी के सभी मल्टी चैनल केन्द्र अपने एक चैनल पर इसे रिले करेंगे।
------------------
डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के जन्मस्थल मध्यप्रदेश में इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
इ्ंदौर के समीप स्थित यह छावनी आज यहां स्थापित अम्बेडकर स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आ रहे अनुआयियों का स्वागत कर रहा है। दलित और पिछड़े वर्गो के कल्याण के लिए सामाजिक क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इस महान हस्ति को याद करने के लिए देश भर से लोगों के आने का तांता लगा हुआ है। प्रशासन ने स्मारक और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मध्य प्रदेश में आज का दिन सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। महू में आयोजित होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमति सुमित्रा महाजनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत भी उपस्थित रहेंगे। सुनील कुमार तिवारीआकाशवाणी समाचार, इंदौर।
-------
भुवनेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह बैठक जनता मैदान में कल से शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीभाजपा अध्यक्ष अमित शाहगृहमंत्री राजनाथ सिंहवित्तमंत्री अरूण जेटली और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।
-----
भारत ने इस वर्ष मार्च में 29 अरब 23 करोड़ डॉलर की चीज़ों का निर्यात किया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 27 दशमलव 6 प्रतिशत अधिक है। पेट्रोलियमवस्त्रअभियांत्रिकी उत्पादरत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों में जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण निर्यात बढ़ा।
वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान निर्यात में 4 दशमलव 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 274 अरब 64 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ। वर्ष 2015-16 में262 अरब 3 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ।
-----------------
अमरीकी सेना ने कल पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सीमा के निकट इस्लामिक स्टेट की भूमिगत सुरंग पर अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया। 21 हजार 600 पाउंड का जीपीएस निर्देशित यह बम अमरीका का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम है। पेंटागन प्रवक्ता एडम स्टंप ने बताया कि भारी नुकसान पहुंचाने वाला जीबीयू-43/बी बम अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस-खोरासान सुरंग वाले परिसर पर गिराया गया।
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में इस बम के इस्तेमाल की अनुमति दी। श्री ट्रम्प ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इससे उत्तर कोरिया को कोई संदेश मिला या नहीं। उन्होंने उत्तर कोरिया को समस्या बताते हुए इससे निपटने की बात कही।
दैनिक संवाददाता सम्मेलन में वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अफगानिस्तान में यह बम स्थानीय समय के अनुसार शाम के करीब सात बजे गिराया गया।
-------------------
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बम गिराए जाने के अमरीका के फैसले की निंदा की है। उन्होंने कल ट्विटर पर इस बमबारी की कड़ी निंदा की। श्री करजई ने आरोप लगाया कि अमरीकी सेना नए हथियारों के परीक्षण स्थल के रूप में अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रही है।
------------------
देश के कई हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। असमपश्चिम बंगालकेरल और तमिलनाडु में आज नववर्ष मनाया जा रहा है।
असम में यह दिन रोंगली बिहू के रूप में मनाया जाता है। हमारे संवाददाता ने बताया कि नववर्ष समारोह सप्ताह भर चलेंगे।
पूरे असम में रोंगाली बिहू का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह गाय और भैंसों को तालाब या नदी में नहलाया गया है। शाम को बिहू नृत्य का आयोजन किया जाएगा। रोंगाली बिहू के अवसर पर औरतें  लाड़ूपीठा जैसे पकवान बनाते हैं। असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहितमुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने रोंगली बिहू के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी है। मानस प्रतीम शर्मा आकाशवाणी समाचारगुहावटी।
पश्चिम बंगाल में पोला बैशाख के अवसर पर सवेरे से ही दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
तमिलनाडु में भी पारंपरिक उल्लास के साथ नववर्ष मनाया जा रहा है।
केरल में विशु के अवसर पर विशुकणि के पावन दर्शन के लिए कृष्ण मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
------------------
आज गुडफ्राइडे है। इस दिन ईसा मसीह को सलीब पर लटकाया गया था।  इसके दो दिन बाद रविवार को ईसा मसीह पुनर्जीवित हो उठे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसा मसीह की सेवाओं और बलिदान को याद करते हुए ट्वीट संदेश में कहा कि उनका जीवन मानवीय पीड़ाओं को कम करने के लिए समर्पित था।
------------------
सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज भारत की पीवीसिंधूकिदांबी श्रीकांतबीसाई प्रणीत तथा अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के मैच होंगे।
महिला सिंगल्स में पी.वीसिंधू का सामना कैरोलिना मारिन से होगा।
मिक्स्ड डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी की जोड़ी चीन के लु काई और च्नुआंग याकीओंग से खेलेगी।
-----------------
समाचार पत्रों से
धन्यवादलवलीन- दिल्ली समेत आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों में से पांच पर भारतीय जनता पार्टी के परचम लहराने को सभी अखबारों ने पहली खबर बनाया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है-दिल्ली में खिला कमल। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त। अमर उजाला ने इसे फिर से मोदी मौजिक बताया है। देशबंधु को लगता है-भाजपा का डंका, आप को झटका।
कुलभूषण जाधव को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट बढ़ी- को जनसत्ता ने प्रमुखता देते हुए लिखा है। सिंधु जल संधि पर सचिव स्तरीय वार्ता टली। नवभारत टाइम्स ने गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट को छापा है-गुमराह कर कश्मीरियों को भड़का रहा है पाकिस्तान।
अगले साल से उर्दू में भी कराना होगा नीट का आयोजन। दैनिक जागरण सहित कई अखबारों में है। पत्र लिखता हैफिलहाल इसका आयोजन दस भाषाओं में हो रहा है।
राष्ट्रपति ने किया 44 हस्तियों को सम्मानित। तीन को पदम विभूषणचार पदम भूषण और 37 को पदम श्री पुरस्कार से नवाजे जाने को राष्ट्रीय सहारा सहित लगभग सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। हरी भूमि की सुर्खी हैपदम से मिली गुमनाम चेहरों को पहचान।
भारतीय ने जीता संयुक्त राष्ट्र चैलेंज का शीर्ष पुरस्कार। इंजीनियर अब्दुल कादर राशिद बने ओपन सोर्स टूल प्रतियोगिता के विजेता को दैनिक जागरण ने उपलब्धि शीर्षक से प्रकाशित करते हुए लिखा है कि प्रोटोटाइप टूल से दुनिया देखेगी हमारी मेधा।
---------------