- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत के निर्माण के लिए लगातार सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसी सामाजिक समस्याओं को दूर करने का संकल्प लेने की अपील की। अगले पांच वर्ष के लिए संकल्प से सिद्धि महाअभियान का आह्वान।
- प्रधानमंत्री ने जीएसटी के लाभ गरीबों तक पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया।
- श्री मोदी ने कहा कि सरकारी तंत्र ने बाढ़ पीडि़त लोगों को राहत मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना में किसानों के दावों का तुरंत भुगतान होगा। श्री मोदी ने महिला क्रिकेट टीम सहित देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों की सराहना की।
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का चीन पर उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अंकुश के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने का आरोप।
- शिव थापा, मनोज कुमार और तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में उस्ती ना लाबेम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
--------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 को संकल्प वर्ष बनाने का आह्वान किया है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने इस वर्ष 15 अगस्त को संकल्प पर्व के रूप में मनाने की अपील की।
पांच साल बाद देश की आजादी के 75 साल मनाएंगे। तब हम सब लोगों को दृढ़ संकल्प लेना है आज 2017 हमारा संकल्प का वर्ष बनाना है। यही अगस्त मास संकल्पों के साथ हमें जुड़ना है और हमें संकल्प करना है- गंदगी भारत छोड़ो, गरीबी भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, जातिवाद भारत छोड़ो, संप्रदायवाद भारत छोड़ो।
श्री मोदी ने कहा कि आज करो या मरो की आवश्यकता नहीं बल्कि एक साथ होकर नए भारत के निर्माण में पूरी शक्ति और संकल्प के साथ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने संकल्प से सिद्धि महाअभियान चलाने का आह्वान किया।
आइए इस अगस्त महीने में 9 अगस्त से संकल्प से सिद्धि का एक महाअभियान चलाएं। प्रत्येक भारतवासी़, सामाजिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय की इकाइयां, स्कूल, कॉलेज अलग अलग संगठन हर एक न्यू इंडिया के लिए कुछ न कुछ संकल्प लें। एक ऐसा संकल्प जिसे अगले पांच वर्षों में हम सिद्ध करके दिखाएंगे। युवा संगठन, छात्र संगठन, एनजीओ आदि सामूहिक चर्चा का आयोजन कर सकते हैं। आइए इस संकल्प के पर्व पर हम जुड़ें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार 1942 से 1947 तक के पांच वर्ष देश की स्वतंत्रता के लिए निर्णायक वर्ष थे, उसी प्रकार 2017 से 2022 तक के पांच वर्ष भारत के भविष्य में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
देश के कुछ भागों विशेष कर असम, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में बाढ़ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार, सशस्त्र बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अर्द्धसैनिक बलों ने आपदाग्रस्त लोगों को राहत मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीमा कंपनियों के लिए, विशेषकर फसल बीमा को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई है।
खासकर के हमारे किसान भाइयों को, फसलों को, खेतों को जो नुकसान होता है इन दिनों तो हमने इंश्योरेंस कंपनियों को और विशेष करके क्रॉप इंश्योरेंस कंपनियों को भी प्रो एक्टिव होने के लिए योजना बनाई है ताकि किसानों के क्लेम्स सेटेलमेंट तुरंत हो सकें और बाढ़ की परिस्थिति को निपटने के लिए 24 बाय 7 कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर1078 लगातार काम कर रहा है। लोग अपनी कठिनाइयां बताते भी हैं।
वस्तु और सेवा कर-जीएसटी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि इसके लाभ गरीबों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार करना आसान हो गया है और व्यापारियों मे उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ रहा है।
जीएसटी जिसे मैं गुड एंड सिंपल टैक्स कहता हूं, हमारे अर्थव्यवस्था पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और बहुत ही कम समय में उत्पन्न किया है। जिस तेजी से स्मूथ ट्रांजिशन हुआ है, जिस तेजी से माइग्रेशन हुआ है, नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इसने पूरे देश में नया विश्वास पैदा किया है और कभी न कभी अर्थव्यवस्था के पंडित,मैनेजमेंट के पंडित, टेक्नॉलोजी के पंडित भारत के जीएसटी के प्रयोग को विश्व के सामने एक मॉडल के रूप में रिसर्च करके जरूर लिखेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पर्व और त्यौहार सिर्फ आनंद और उल्लास के अवसर नहीं बल्कि वे अपने आप में सामाजिक सुधार के अभियान हैं। हर पर्व का सीधा संबंध देश के निर्धनतम लोगों की वित्तीय स्थिति से है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा और दीवाली जैसे त्यौहारों में गरीबों को भी कुछ आमदनी करने का अवसर मिल जाता है और इससे पर्व का वास्तविक उल्लास बढ़ता है। उन्होंने लोगों से गरीबों के हित में प्रकाश पर्वों पर बल्ब के स्थान पर मिट्टी के दीयों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाएं भी पर्यावरण अनुकूल होनी चाहिए।
हम फिर से एक बार गणेशोत्सव के इस वर्ष में निबंध स्पर्धाएं करें, चर्चा सभाएं करें, लोकमान्य तिलक के योगदान को याद करें, और फिर से तिलक जी की जो भावना थी उस दिशा में हम सार्वजनिक गणेशोत्सव को कैसे ले जा जाएं, उस भावना को फिर से कैसे प्रबल बनाएं, और साथ साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए इको फ्रेंडली गणेश, मिट्टी से बने हुए ही गणेश। ये हमारा संकल्प रहे।
हर क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धि से देश का नाम रोशन होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया।
पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियां विश्व कप में सफल नहीं हो पाईं तो सवा सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया। मैं इसमें एक सुखद बदलाव देखता हूं और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए ऐसा सौभाग्य सिर्फ आप ही लोगों को मिला है। आप मन में से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। मैच जीते या ना जीते आपने सवा सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए लोगों से माईजीओवी डॉट आईएन या नरेन्द्र मोदी ऐप पर अपने सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जब वे लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं तो यह उनका नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का सामूहिक स्वर होता है।
--------------------------------------------
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात संबोधन से भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिलता। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज नई दिल्ली में कहा कि मन की बात संबोधन का जनता की सोच से कोई संबंध नहीं है।
--------------------------------------------
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तड़के तहाब गांव में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। इलाके की घेराबंदी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई मे दो आतंकवादी मारे गए।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं।
तहाब गांव जो पुलवामा जिला में आता है वहां कोई इंफर्मेशन मिली थी मिलिटेंट की प्रेजेन्स की तो सिक्योरिटी फोर्सेस अरजेंटली पुलिस ने उस गांव को कॉर्डन करने की कोशिश की। इसी दौरान एनकाउंटर स्टार्ट हुआ और दो टेरिरिस्ट एलीमिनेट हुए। दोनों हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखते हैं। लोकल हैं और उनकी शिनाख्त की जा रही है।
--------------------------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें चीन के रवैये से बेहद निराशा हुई है। श्री ट्रम्प ने ट्वीट संदेशों में कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के लिए चीन ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है। श्री ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती के नेताओं पर इस बात की अनदेखी का आरोप लगाया कि चीन ने अमरीका के साथ व्यापार से अरबो डॉलर कमाये लेकिन उत्तर कोरिया के मुद्दे पर उसने अमरीका से कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि अमरीका इस स्थिति को और अधिक समय तक जारी रहने नहीं दे सकता।
--------------------------------------------
इस बीच, अमरीका के बम वर्षक विमानों ने आज कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। पिछले शुक्रवार को उत्तर कोरिया के अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद अमरीका ने यह कदम उठाया है। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा था कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने पूरे अमरीका को निशाना बनाने की क्षमता हासिल कर ली है।
अमरीकी कमांडर जनरल टेरेंस ओ शॉगनेसी ने एक बयान में कहा कि प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता के लिए उत्तर कोरिया सबसे बड़ा खतरा है और अमरीका इस मामले में सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा।
--------------------------------------------
पाकिस्तान की संसद, बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जगह मंगलवार को नये प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पनामा पेपर मामले में श्री नवाज शरीफ को पद के अयोग्य ठहराया था तथा उनके और उनके परिजनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
--------------------------------------------
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए बनासकांठा के खारिया गांव पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी नौका से गांव पहुंचे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री रूपाणी बाढ़ग्रस्त बनासकांठा में पांच दिन तक रूकेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से अब अगले पांच दिनों तक राज्य सरकार के सभी काम बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से होंगे। हरिया गांव की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री रूपाणी ने बाढ़ पीडि़त लोगों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री मिल रही है या नहीं, उनकी जानकारी मांगी। श्री रूपाणी कल उत्तर गुजरात के अन्य बाढ़ पीडि़त जिला पाटन की मुलाकात करेंगे। इस बीच बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। कल वायु सेना के हैलीकॉप्टर ने बनासकांठा जिले के सांदलपुर ताल्लुका के पानी से घिरे गांव अभियाणा से एक किडनी के मरीज को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। योगेश पांडया, आकाशवाणी समाचार,अहमदाबाद ।
--------------------------------------------
ओडिशा में जाजपुर में ब्राह्मणी नदी के तटबंध में सौ से एक सौ पचास फीट चौड़ी दरार पड़ने की खबर है। इससे जाजपुर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों के 18 गांव प्रभावित हैं।
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में भी लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।
असम में बाढ़ में सुधार है लेकिन छह जिले अब भी चपेट में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को असम जाएंगे।
--------------------------------------------
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में कानून -व्यवस्था की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की है और कहा है कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा स्वीकार्य नहीं है।
कल रात तिरूअनन्तपुरम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे।
--------------------------------------------
इस बीच, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश एडावाकोडे की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ है। भारतीय जनता पार्टी ने आज इस घटना के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
--------------------------------------------
भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में ग्रां प्री उस्ती ना- लाबिम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा ने 60 किलोग्राम, मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम, अमित फांगल ने 52, गौरव बिधुड़ी ने 56 और सतीश कुमार ने 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में कल रात स्वर्ण पदक हासिल किए।
--------------------------------------------
केन्द्र ने सभी गैर-सरकारी टेलीविजन और रेडिया चैनलों से कहा है कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम - मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निदेशक अमित कटोच ने इस संबंध में सभी टी.वी और एफ.एम. रेडियो चैनलों को पत्र लिखा है।
--------------------------------------------