Loading

09 January 2011

बिजली विभाग के खुले दरबार में आई 36 शिकायतें


 ओढ़ां  न्यूज.
    कम्यूनिटी हाल ओढ़ां में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने व उनका निपटारा करने हेतु खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस खुले दरबार में उपभोक्ताओं की कुल 36 शिकायतें आई इन 36 शिकायतों में से मीटर डैड होने और बिल ज्यादा आने जैसी 18 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जिन उपभोक्ताओं के मीटर डैड थे उन्हें क्ज्यूमर मीटर दे दिए गए और जिन उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटियां थी उन्हें लेजरकीपर ने मौके पर ही ठीक कर दिया तथा बाकी शिकायते जैसे ट्रांसफर के बारे में, बिजली के तार नीचे होने के बारे में या जो अन्य शिकायतें थी उन्हें अधिकारियों ने सुना और उपभोक्ताओं को उनके शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिजली वितरण निगम के हिसार के चीफ आरके सहगल, एसई सिरसा आरके सोडा, डबवाली के कार्यकारी अभियंता वीके रंजन, एसडीओ कालांवाली पंकज गंडा, एक्सईएन सिरसा एमआर सचदेवा, कनिष्ठ अभियता विनोद कुमार, जंटा सिंह, रमन कुमार, रणवीर बाना, एलडीसी संजय, हरप्रीत, सुरेश, ईश्वरदत्त शर्मा, एएलएम चुनीराम सिहाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बनसुधार को हराकर बनी ने ट्राफी जीती

विजेता टीम
विजेता टीम के कप्तान को सम्मानित करते हरलाल सहारण
ओढ़ां न्यूज
    खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हरलाल सहारण ने प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी के कप्तान और उपविजेता टीम बनसुधार के कप्तान को ट्राफी के साथ क्रमश: 11000 रुपए और 7100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी टीमों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को विजय दिलाई। अन्य टीमों को उन्होंने कड़ी मेहनत करने और अगली प्रतियोगिता में विजेता बनने को प्रेरित किया।
    इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गांव बनी और बनसुधार की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें बनसुधार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जिसमें शेट्टी के 4 चौकों सहित 34 गेंद में 36 रन, कृष्ण के 15 रन, रवींद्र के 11 रन और विकास के 8 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनी की टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच की अंतिम गेंद पर लक्ष्य प्राप्त कर 2 विकेट से मैच जीत लिया और साथ ही प्रतियोगिता भी जीत ली। बनी की ओर से बल्लेबाज भीम ने 20 रन, बंसी ने 15 रन, विनोद ने 15 रन और विक्रम ने 13 रन का योगदान दिया। मैन आफ दी मैच का खिताब भीम को दिया गया जबकि मैन आफ दी सीरीज का खिताब मनोज को मिला।
    इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दाताराम, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार डुडी, कमेटी प्रधान महेंद्र सहारण, संजय कस्वां, विनोद गहलौत, हरलाल सहारण, अनिल कस्वां, रोहताश सहारण और कुलदीप सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

 

धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व


लोहड़ी का अलाव तापते विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य
ओढ़ां न्यूज
    दशमेश सीनियर सैकंडरी स्कूल गुरुद्वारा चोरमार खेड़ा में प्रशासन द्वारा घोषित 16 जनवरी तक अवकाश के कारण शनिवार को विद्यार्थियों ने अलाव जलाकर लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरदेव सिंह ने विद्यार्थियों को लोहड़ी के पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सदियों से चली आ रही इस परंपरा की याद दिलाते हुए विद्यार्थियों को मूंगफलियां व रेवडिय़ां बांटकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने लोहड़ी से संबंधित गीत गाते हुए सुंदर नृत्य पेश किया। इस प्रकार सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने इस खुशी के मौके का जमकर आनंद उठाया और आपस में मिल जुलकर खुशियां बांटी। इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर, मैनेजर तेजा सिंह, कृष्ण कुमार गुलाब सिंह, सुखमंद्र सिंह, छिंद्रपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह और सर्वजीत कौर सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

स्वयंसेवकों ने जगह को समतल किया

जगह को समतल करते स्वयंसेवक।

 ओढ़ां  न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर में दूसरे दिन खंड ओढ़ां के सहायक खंड संसाधन समन्वयक राजकुमार कसवां मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्म ही जीवन है। उन्होंने स्वयंसेवकों को काम के प्रति प्रेरित किया तथा शीत लहर के मध्य कड़ाके की सर्दी में उनके कार्य की प्रशंसा की। स्वयंसेवकों ने आज दीवारों के साथ मिट्टी लगाई, उबड़ खाबड़ जगह को समतल किया, मिट्टी की पटरी बनाई और खोर खप्पे को उठाते हुए पेड़ पौधों की गुडाई की। सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के गीत व चुटकुले सुनाए। इस अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी में पर्यावरण संतुलन विषय पर पवन देमीवाल ने स्वयंसेवकों को समझाते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, पवन कुमार, राजकुमार, अजीत सिंह और हनुमान परिहार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर सोमवार को


 ओढां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार से होगा। रेडक्रास क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रैस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया कि समाज में लड़कियों को प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान करना अतिआवश्यक है। कॉलेज प्राचार्या सुनीता स्याल ने बताया कि इस प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता सिरसा के ट्रेनिंग आफीसर गुरमीत सिंह होंगे जो छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में अनेक जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे।

बाबा भूमनशाह का सत्संग 19 को

डिंग मंडी , अशोक अरोड़ा 
    डेरा बाबा भूमनशाह संगर सरिस्ता में पूर्णिमा उत्सव पर 19 जनवरी को सत्संग का आयोजन किया जायेगा | सत्संग में डेरा बाबा भूमनशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रहम्दास महाराज डेरे में उपस्थित श्रधालुओं के समक्ष प्रवचन फरमाएंगे | सत्संग में पूर्व डेरे में उपस्थित गुरूद्वारे में अखंड पाठ का भोग डाला जायेगा इसके अलावा  श्रधालुओं द्वारा भजनों द्वारा बाबा भूमनशाह का गुणगान भी किया जायेगा | सत्संग के पश्चात गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा |