Loading

09 January 2011

स्वयंसेवकों ने जगह को समतल किया

जगह को समतल करते स्वयंसेवक।

 ओढ़ां  न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर में दूसरे दिन खंड ओढ़ां के सहायक खंड संसाधन समन्वयक राजकुमार कसवां मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्म ही जीवन है। उन्होंने स्वयंसेवकों को काम के प्रति प्रेरित किया तथा शीत लहर के मध्य कड़ाके की सर्दी में उनके कार्य की प्रशंसा की। स्वयंसेवकों ने आज दीवारों के साथ मिट्टी लगाई, उबड़ खाबड़ जगह को समतल किया, मिट्टी की पटरी बनाई और खोर खप्पे को उठाते हुए पेड़ पौधों की गुडाई की। सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के गीत व चुटकुले सुनाए। इस अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी में पर्यावरण संतुलन विषय पर पवन देमीवाल ने स्वयंसेवकों को समझाते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, पवन कुमार, राजकुमार, अजीत सिंह और हनुमान परिहार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment