Loading

09 January 2011

बिजली विभाग के खुले दरबार में आई 36 शिकायतें


 ओढ़ां  न्यूज.
    कम्यूनिटी हाल ओढ़ां में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने व उनका निपटारा करने हेतु खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस खुले दरबार में उपभोक्ताओं की कुल 36 शिकायतें आई इन 36 शिकायतों में से मीटर डैड होने और बिल ज्यादा आने जैसी 18 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जिन उपभोक्ताओं के मीटर डैड थे उन्हें क्ज्यूमर मीटर दे दिए गए और जिन उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटियां थी उन्हें लेजरकीपर ने मौके पर ही ठीक कर दिया तथा बाकी शिकायते जैसे ट्रांसफर के बारे में, बिजली के तार नीचे होने के बारे में या जो अन्य शिकायतें थी उन्हें अधिकारियों ने सुना और उपभोक्ताओं को उनके शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिजली वितरण निगम के हिसार के चीफ आरके सहगल, एसई सिरसा आरके सोडा, डबवाली के कार्यकारी अभियंता वीके रंजन, एसडीओ कालांवाली पंकज गंडा, एक्सईएन सिरसा एमआर सचदेवा, कनिष्ठ अभियता विनोद कुमार, जंटा सिंह, रमन कुमार, रणवीर बाना, एलडीसी संजय, हरप्रीत, सुरेश, ईश्वरदत्त शर्मा, एएलएम चुनीराम सिहाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment