दिनांक : २५/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.०८००
- माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। भागे माओवादी सुचित्रा महतो को पकड़ने के लिए कार्यवाही जारी।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कंपनियों के संचालन मानकों को कड़ा बनाते हुए कंपनी संशोधन विधेयक को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने और जैव प्रोद्यौगिकी उद्योग अनुसंधान सहयोग परिषद गठित करने को भी मंजूरी दी।
- कल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मूल्यवृद्धि और तेलंगाना मुद्दे को लेकर बाधित।
- इराक में दक्षिणी शहर बसरा में तीन सिलसिलेवार विस्फोटों में १९ लोगों की मृत्यु।
- मुबंई में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे क्रिकेट मैच में आज भारत पहली पारी में कल के स्कोर तीन विकेट पर २८१ रन से आगे बल्लेबाजी करेगा।
----
पश्चिम बंगाल में माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी पश्चिमी मेदिनीपुर के जामबोनी में पुरीसौल जंगल में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि किशनजी का शव कल तीसरे पहर जंगल के पास से बरामद हुआ और शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शव के पास से ही एक एके-४७ राइफल भी बरामद की है। सुरक्षा बलों ने कोबरा जवान के साथ कुसबनी जंगल में किशनजी और उसके अन्य साथी कुख्यात माओवादी नेता सुचित्रा महतो के होने की खबर के बाद जंगलमहल में व्यापक कार्रवाई शुरु की थी। हमारे सुरक्षा बलों ने सुचित्रा महतो को पकड़ने के लिए आज सुबह फिर कार्रवाई शुरु की थी लेकिन वह बच कर निकल गया। किशनजी का शव झरग्राम अस्पताल लाया गया है। किशनजी की मौत के बाद राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।----
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कंपनी विधेयक को मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस विधेयक को संसद के चालू सत्र में पेश किये जाने की संभावना है। इसमें कंपनियों के संचालन के लिए कड़े मानदंडों की व्यवस्था है। संसद से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक १९५६ के कंपनी अधिनियम का स्थान लेगा। विधेयक में कंपनी के निदेशकों या प्रमुख प्रबंधकों द्वारा अन्तरंगी ट्रेडिंग पर रोक रहेगी और इस तरह की गतिविधियों को अपराध माना जायेगा। इसके अलावा कंपनियों को अपनी तीन वर्ष के मुनाफे की औसतन दो प्रतिशत राशि सामाजिक दायित्वों पर खर्च करनी होगी और प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली नीति के बारे में शेयर धारकों को जानकारी देनी होगी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रायबरेली में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान निट का स्थायी केन्द्र स्थापित करने की भी मंजूरी दे दी। इस फैसले से निट उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के उन छात्रों को फायदा होगा, जो निट का कोर्स करना चाहते हैं। मंत्रिमंडल ने जैव प्रोद्यौगिकी उद्योग अनुसंधान सहयोग परिषद बीआईआरएसी स्थापित करने की भी मंजूरी दे दी, ताकि भारतीय जैव प्रोद्यौगिकी उद्योग में रणनीतिक अनुसंधान और नयी परिवर्तन क्षमताओं को बढ़ाया जा सके। इसके अलावां छह अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी देने के लिए निर्धारित मानदंडों में छूट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।----
संसद के दोनों सदनों में कल तीसरे दिन भी मूल्य वृद्धि और तेलंगाना मुद्दे पर भारी शोर शराबा हुआ। कार्यवाही के बार बार स्थगित होने के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, टी आर एस के सदस्यों के साथ तेलंगाना क्षेत्र से कांगे्रसी सदस्य, तथा बी एस पी और आर जे डी सांसद अपनी अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाने लगे जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में बैठक दोबारा शुरू होने पर टीआरएस के सदस्य तेलंगाना राज्य के मुद्दे को लेकर सदन के बीचोबीच आ गए। दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य मूल्यवृद्धि पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे। राज्यसभा में भी ऐसी ही स्थिति बनी रही।-----
कांगे्रस ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने संबद्ध मुद्दों पर चर्चा कराने की स्वीकृति देकर आगे बढ़कर काम किया है।सरकार विपक्ष के जो दोनों मुद्दे थे मंहगाई का मुद्दा और काले धन का मुद्दा दोनों के उपर बहस करवाने के लिए तैयार थी, पर विपक्ष में आपस में ही विरोधा भाष है कि कौन-सा मुद्दा किसके लिए ज्यादा जरूरी है।''
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांगेस, संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में पूरी तरह विफल रही है, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी मूल्य वृद्धि और काले धन के मुद्दों पर ठोस चर्चा चाहती है।
भारतीय जनता पार्टी और समूचा विपक्ष काले धन और मेहंगाई के मुद्दे पर सरकार के ठोस आश्वासन और कार्यक्रम भी चाहता है और इसलिए इन दोनों विषयों पर सार्थक चर्चा हो। एडजनमेंट हो या १६८ हो जिसमें गवर्नमेंट एक तरफ से सेंसर भी करते हो और मतदान भी होता है, इस तरह की चर्चा चाहतें हैं।''
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी सरकार पर दबाव बनाने के लिए मत विभाजन पर अंतर्गत विस्तृत चर्चा चाहते हैं, ताकि वह कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस उपाय करें।
------
इराक में दक्षिणी शहर बसरा में सिलसिलेवार हुए तीन बम धमाकों में १९ लोग मारे गए और ६५ घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार पहले दो बम विस्फोट शहर के बीचोंबीच एक भीड़भाड़ वाले बाजार में मोटरसाइकिलों पर हुए। तीसरा विस्फोट उस समय हुआ जब इराकी सेना और पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे ही थे। अधिकारियों ने बताया कि हताहतों में ज्यादातर सैनिक और पुलिसकर्मी हैं। इन विस्फोटों की अभी तक किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।-----
अरब लीग ने सीरिया से कहा है कि वह आज आधी रात तक देश में पर्यवेक्षकों के शिष्टमंडल को आने की इजाजत दे अन्यथा उसे आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरब लीग ने यह फैसला सीरिया में नागरिकों पर दमन रोकने के लिए बढ़ रहे अन्तर्राष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया है।इन प्रतिबंधों में सीरिया से हवाई यातायात संपर्क तोड़ने आर्थिक कारोबार बंद करने और अरब देशों में सीरियाई सम्पत्ति को जब्त करने का प्रावधान है। इससे पहले अरब लीग ने पर्यवेक्षकों के दल के बारे में सीरिया के आपत्ति को खारिज कर दिया था और उसे संगठन की सदस्यता से मुअत्तल कर दिया था। अतुूल तिवारी आकाशवाणी समाचार।''
-----
मिस्र में सत्तारूढ़ सशस्त्र सेना की सर्वोच्च परिषद ने कमाल गंज+ौरी को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। गंज+ौरी ने कल रात काहिरा में फील्ड मार्शल तंतावी से मुलाकात की और पुष्टि की कि उन्होंने एक राष्ट्रीय अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमति दे दी है। ----
महिलाओं के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन महिलाओं के खिलाफ हर तरह की हिंसा को रोकने की जरूरत के बारे में जागरूगता फैलाने के लिए आयोजित होता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि १९९९ में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक घोषणा जारी होने के बाद से यह दिन मनाया जाता है।नारी हिंसा एक विश्वव्यापी हिंसा है। भारत में हर तीसरे मिनट नारी हिंसा से जुड़ा एक मामला दर्ज होता है। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा का मनना है कि- हम सबसे पहले एजुकेशन पर जोर देना चाहिए और एजुकेशन के बाद उनको ये एक ट्रेनिंग देनी चाहिए और इस तरह के प्रोग्राम ऑग्रेनाईज+ करने चाहिए ताकि उन्हें पता हो कि वह इससे परेशान न होके और अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करें। मेल को फिमेल को सभी को मेन्टेलिटी चेन्ज करनी पड़ेगी।'' आज लोगों की सोच में बदलाव लाकर ही महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार को बदला जा सकता है। महिलाओं ने देश के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। और वे आज हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं है। सुमिता यादव के साथ नई दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए मै दिवाकर।
----
मुम्बई में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत पहली पारी में तीन विकेट पर २८१ रन से आगे बल्लेबाजी करेगा। कल का खेल खत्म होने तक सचिन तेंदुलकर ६७ और वी.वी. एस. लक्ष्मण ३२ रन बनाकर क्रीज पर थे। इस मैच में राहुल द्रविड़ टेस्ट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद १३ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ५९० रन बनाए थे।----
गोआ में पणजी में चल रहे ४२वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के इतर फिल्म बाजार २०११ शुरु हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फिल्म समारोह का उद्घाटन करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि सरकार मडगांव में दो थिएटर बनाने के लिए १५ करोड़ रुपये की राशि जल्द ही देगी।----
समाचार पत्रों से खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश को केन्द्र सरकार की मंजूरी को अमर उजाला ने सुर्खी दी है- रिटेल क्षेत्र में खुला विदेशी निवेश का दरवाजा। बकौल राष्ट्रीय सहारा- मल्टीब्रांड रिटेल कारोबार में एफडीआई को हरी झंडी। पंजाब केसरी लिखता है - दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में विदेशी कंपनियां खोलेंगी अपने स्टोर। इसी खबर को इकनॉमिक टाइम्स, देशबंधु, जनसत्ता, दैनिक ट्रिब्यून, वीर अर्जुन और राजस्थान पत्रिका ने भी प्रमुखता दी है।अभी नहीं बढ़ने वाले पेट्रोल के दाम और न ही बढ़ेगा ट्रेन का किराया- यह समाचार नवभारत टाइम्स में है। कृषि मंत्री शरद पवार पर कल नई दिल्ली में हुए हमले की सभी राजनीतिक दलों द्वारा आलोचना किए जाने को लगभग सभी अखबारों ने महत्व दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी नई दुनिया के मुख पृष्ठ पर है। निजी भूमि के अधिग्रहण पर सख्त रूख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार पर ढाई लाख रुपए का खर्चा डाले जाने की खबर दैनिक ट्रिब्यून ने विस्तार से प्रकाशित की है।
सचिन तेंदुलकर के १०० शतक लगाने के अनूठे इतिहास की दहलीज पर पहुंच जाने को हरि भूमि ने सचित्र प्रकाशित किया है। आज हिन्दुस्तान के बॉक्स में छपी यह खबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है- रिटायरमेंट को खुशनुमा बनाएगा, संगीत का जादू, ब्रिटेन में ५० से ९३ साल के उम्र वर्ग में शामिल सैकड़ों लोगों पर हुए रिसर्च से हुआ यह खुलासा। इसके अलावा आज के
सुर्खियां हैं-
- संसदीय स्थायी समिति की बैठक में संवैधानिक दर्जा देने के मुद्दे पर बनी सहमति- पीएम को लोकपाल के दायरे में लाना मंजूर नहीं।
- मंत्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार जल्द बुलाएगी बैठक।
- सीबीआई को मिले काला धन रखने वालों के नाम।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा - २४० दिन से ऊपर काम तो पक्की करो नौकरी।
- राजस्थान में निवेशकों को ठगकर फरार गोल्ड सुख' कंपनी के दो निदेशक गिरतार।
0815 HRS
25th November, 2011
THE HEADLINES:
- Top Maoist leader Koteswar Rao alias Kisanji killed in an encounter with security forces in West Bengal; Operation on to nab the fleeing Maoist Suchitra Mehato.
- Cabinet approves amendment to the Companies Bill providing stricter corporate governance norms; It also approves setting up of National Institute of Fashion Technology at Rai Bareily in Uttar Pradesh and Biotechnology Industry Research Assistance Council.
- Price rise and Telangana issues disrupted both Houses of Parliament yesterday.
- In Iraq, 19 people killed in three serial bomb blasts in the southern city of Basra.
- India resumes their first innings at an overnight score of 281 for three against West Indies in the final cricket test at Mumbai.
<><><>
In West Bengal, top Maoists leader Koteswar Rao alias Kisanji was killed in an encounter with security forces at Purisole forest in Jamboni of West Midnapore district. Additional Superintendent of Police of the District, Alok Rajoria told AIR Kolkata correspondent Arijit Chakraborty that the body of the Maoist leader was recovered from a place near the forest yesterday and that it has been identified. Police recovered one AK-47 rifle from near his body. The security forces launched a massive operation in Kushbani forest. Our correspondent reports that the security forces have again started the operation this morning to nab Suchitra Mehato, who managed to flee from the area. The body of Kisanji has been brought to the Jhargram hospital. Security measures have been beefed up throughout the State after the death of Kisanji.
Talking to reporters in New Delhi yesterday, Home Secretary R K Singh described Kishenji's killing as a huge set back for the Naxals as he was number three in the hierarchy of the CPI(Maoists). Mr. Singh said, the West Bengal and Central forces were following Kishenji for quite some time after getting information about him and the encounter was the result of that effort. The Home Secretary said, the joint operations against the Maoists will continue in West Bengal and in other Naxal-affected states.
<><><>
The Union Cabinet has approved the Companies Bill. Top official sources said that the bill is likely to be tabled in the current session of Parliament. The Bill provides for stricter corporate governance norms. Once approved by Parliament, it will replace the Companies Act of 1956. Among other things, the bill also proposes to tighten laws for raising money from the public. Further, it proposes that companies should earmark 2 per cent of the average profit of the preceding three years for Companies Social Responsibility activities and make a disclosure to shareholders about the policy adopted in the process.
The Cabinet also approved the setting up of a full fledged permanent centre of the National Institute of Fashion Technology, NIFT at Rai Bareily in Uttar Pradesh.
The Cabinet gave its nod for the setting up of Biotechnology Industry Research Assistance Council, with a vision to stimulate, foster and enhance the strategic research and innovation capabilities of the Indian biotech industry.
<><><>
Price rise and the Telangana issues created turmoil in both Houses of Parliament for the third day yesterday. As the two Houses met in the morning, BSP, RJD and Congress members from the Telangana region along with TRS raised slogans pressing for their varied demands. This led to adjournment of both Houses. The Speaker announced in the House that as per rules the adjournment motion on price rise cannot be accepted. In the Rajya Sabha, the BSP insisted on discussion on price rise under a rule which provides for voting. This led to uproarious scenes leading to the adjournment of the House.
<><><>
The Congress strongly criticised the opposition for not letting Parliament function properly. Briefing reporters in New Delhi party spokesman Manish Tewari said that the government walked the extra-mile by accepting discussion on relevant issues.
"The government was ready to discuss both the issues of price rise and black money which were raised by opposition but there was contradiction in opposition that which issue was more important for whom. "
The BJP has accused the Congress of total failure in the floor management of Parliament resulting in repeated adjournments in both Houses. Party spokesman Prakash Javdekar said that his party wants constructive discussion on price rise and on black money issues.
"The BJP and whole opposition wanted assurance and programme from the government over the issues of black money and price rise and that is why there should be a constructive discussion over these issues. Whether it is adjournment or 168 we want a discussion in which government is censured and there is voting also."
CPIM leader Sitaram Yechuri wanted detailed discussion under the rule providing for voting.
"They have said that there will be a discussion in 193, which is a discussion without voting. We want a discussion under voting in order to put the pressure on the government, through the vote, for it to announce something tangible in what can be done to contain the price rise."
<><><>
In Iraq, at least 19 people have been killed and 65 injured in three serial bombings in the southern city of Basra. Iraqi security and medical officials said that the first two bombs placed on motorcycles, exploded simultaneously in a busy market located in the city centre. A third blast went off as the Iraqi army authorities and police arrived at the scene. The officials said most of the casualties were soldiers and policemen. There was no immediate claim of responsibility for the bombings.
<><><>
The Arab League has asked Syria to agree to allow the observers mission in the country by midnight tonight or face economic sanctions. Our correspondent reports that the decision comes close on the heels of mounting international pressure on Damascus to end the crackdown on civilians in the country.
"A final call on sanctions against Syria has been taken by the Arab League. The Foreign Ministers of the 22 member regional bloc met in Cairo on Thursday and set a deadline of 24 hours for Damascus to allow an observer mission into the country or face sanctions. The sanctions range from stopping flights to Syria, ending financial dealings with Damascus and freezing Syrian assets. In case Syria refuses , the League will meet on Saturday to decide on sanctions. The League had earlier rejected Syrian request to bring changes in the observers mission to Syria and suspended it from the membership of the organization. Atul Tiwary, AIR News."
<><><>
Film Bazar-2011 began at Panaji in Goa on the sidelines of the ongoing 42nd International Film Festival of India. Inaugurating the festival, the Minister of Information & Broadcasting, Ambika Soni said the govt. will soon release a fund of 15 crores rupees for the construction of two theatres at Margaon in commemoration of 150th birth anniversary of the Noble Laureate, Rabindra Nath Tagore. More from our correspondent:
"Inaugurating the Film Bazar hosted by the National Films Development Corporation, the I&B Minister said that India already has film co-production treaties with many countries. The latest one being with Poland and Canada and now we would like to sign such Memorandums of Understanding with countries having traditions of film making such as Czechoslovakia, Cuba and others. The Minister said the Central Govt. is trying to subsume entertainment tax on movies independently charged by each state. Mrs. Soni informed that under the 12th Five Year Plan, govt. would receive funds for upgrading facilities at the Pune based Film & Television Institute as well as Satyajit Ray Film and Television Institute at Kolkata. With Rajesh Bali, this is Balaji Prabhugaonkar, AIR News, Panaji."
<><><>
India will resume their first innings at an overnight score of 281 for three against West Indies on the fourth day of third and final Cricket Test at Wankhede stadium in Mumbai today.
Sachin Tendulkar with 67 and VVS Laxman with 32 are at the crease. Dravid scored 82 runs, Sehwag made 37 and Gambhir scored 55 runs. More from our correspondent.
"Though the third test match between India and West Indies is apparently heading towards a draw, the excitement is far from over- The euphoria is on rise as every Indian cricket fan’s dream may see the light of the day today if the nation’s greatest cricketing icon Sachin Tendulkar completes his 100th century. Tendulkar who will be starting the fourth day’s play with Laxman is expected to achieve the target on the first session of the play. In a career span of 22 years in international cricket, Tendulkar has centuries to his credit which includes 48 from one day international and 51 from test matches. Devapriyo Bhattacharjee, AIR News, Mumbai."
Earlier, the West Indies made 590 in their first innings.
<><><>
The final match of the under 17 boys Subroto Cup Football Tournament will be played at the Dr. Ambedker Stadium in Delhi today. the NCC of West Bengal & Sikkim will take on Mynkhen Christian Higher Sec School of Meghalaya in the final encounter.
All India Radio will broadcast live commentary alternately in Hindi and English of the match from 9:55 am onwards. The commentary will be available on Yuvavani Channel.
<><><>
The International Day for Elimination of Violence against Women is being observed today. The day is observed to spread awareness about the need to stop all kinds of violence against women. A report from our correspondent;
"In India a case of violence against a woman is registered every three minutes. Chairperson of the National Commission for Women Mamta Sharma says that a change in mindset is necessary to change people’s attitude towards women."
"Women have made significant contributions in different fields and proper education and skill development are the vital tools to empower them and curb violence against them. With Shiela, Sumita Yadav, AIR News, Delhi."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Govt. clearing 51% FDI in multi brand retail and the killing of Kishanji (chief of Maoist insurgency operations) are amongst the top stories in today's Press.
"Welcome to Walmart" writes the Financial Express". "Coming soon: World's Top Retailers", headlines the Times of India. The Hindustan Times adds that brushing aside political resistance, the govt. has allowed 51% Foreign Direct Investment in multi brand retail to mega discount stores such as Walmart and Carrefour and 100% FDI in single brand retail.
"Blow to Maoists: Kishanji killed in jungle encounter", is the Asian Age headline. "Killing machine Kishanji killed at last, headlines the Pioneer. The Asian Age reports that the country's most wanted Maoist leader was killed by joint forces in the biggest operation launched since the new West Bengal government of Mamata Bannerji assumed office.
Parliament remains paralysed for the third day in a row - reports the Tribune. The Asian Age writes that Parliament stays on the boil on the issue of price rise and Telangana, despite reports of an understanding reached between the governments and the BJP-led opposition, on the black money adjournment motion issue.
"Lokpal draft set to be circulated next week, writes the Times of India, with the Parliamentary Panel reaching a consensus on giving constitutional status to the proposed anti-corruption 'Lokpal'. The Mail Today writes, "No One opinion on PM under Lokpal".
"NRI's home in on property, as rupee crashes" - headlines the Economic Times, with sagging realty getting a boost as Non Resident Indians look for safe investments.
And finally, the Times of India explained" A hundred diamonds for the Lord", with a devotee dropping one hundred diamonds into a donation box at the Lord Venkateswara temple in Tirumala - thereby enriching it by well over a crore of rupees.
२५.११ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
विदेशी कंपनियों को कम से कम दस करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश करना होगा। कुल निवेश की कम से कम पचास प्रतिशत, पूंजी वस्तुओं के निर्माण, वितरण, प्रसंस्करण, भंडार तथा गुणवत्ता नियंत्रण में लगानी होगी। कम से कम तीस प्रतिशत निवेश विनिर्मित तथा प्रसस्कृत उत्पादों में करना होगा। ये उत्पाद उन छोटे उद्योगों से खरीदने होंगे जिनके प्लांट और मशीनरी में कुल निवेश दस लाख डॉलर से अधिक न हो।
सिंगल ब्रांड खुदरा व्यापार के बारे में वक्तव्य में कहा गया है कि कंपनी के उत्पाद उसी ब्रांड के नाम से भारत के अलावा किसी एक या अधिक देशों में बेचे जाते हों।
इस विदेशी निवेशक को इस ब्रांड का मालिक होना चाहिए। सिंगल ब्रांड खुदरा व्यापार में केवल वही उत्पाद शामिल होंगे जो अपने ब्रांड के नाम से बनाये जाते हों।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में मंत्रिमंडल का फैसला केवल एक नीति है और जो पार्टियां इसके खिलाफ हैं, उन्हें अपने शासन वाले राज्यों में इसे न लागू करने का अधिकार है। श्री खुर्शीद आज संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्थाओं को भारत में निवेश करने में दिलचस्पी है और खुदरा कारोबार उनकी पसंद का क्षेत्र है। श्री खुर्शीद ने बताया कि जो पार्टियां इसके विरोध में हैं, उनके साथ वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा सलाह-मश्विरा करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस उसके खिलाफ है जो घटक दल है उनको कॉन्फीडेंश में लेना चाहिए क्योंकि यह बहुत बड़ी बात है। इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा किसानों को, इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा रिटेल ट्रेडर्स को।
डीएमके नेता टी. शिवा ने खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत एफ डी आई की अनुमति देने के मंत्रिमंडल के फैसले पर अपनी पार्टी की ओर से आपत्ति प्रकट की।
संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता एस. एस. अहलूवालिया ने कहा कि खुदरा कारोबार में एफ डी आई की वजह से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैलेगी।
खुदरा व्यापार में फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट को लाकर राष्ट्र के करोड़ों खुदरा व्यापारियों को बेरोजगार बनाने की यह कोशिश है सरकार की। हम चाहते हैं कि पहले सरकार अपना निर्णय वापस लें उसके बाद इस पर चर्चा हो।
समाजवादी पार्टी के नेता मोहन सिंह ने कहा कि इस निर्णय से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम दल इस फैसले का संसद के भीतर और बाहर विरोध करेंगे।
रिटेल ट्रेड में फॉरेन कैपिटल आने का मतलब यह है कि देश के अंदर जितने बड़े तादाद में लोग आज जिसको रोजगार है आज रिटेल में उनकी नौकरियां खतरे में रहेगी।
लोकसभा में समूचे विपक्ष ने खुदरा कारोबार के क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर विरोध प्रकट किया। इनमें से कुछ सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर इस फैसले की निंदा करते हुए नारे लगाए। शोरगुल के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के० चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में आन्ध्रप्रदेश के कुछ सांसद अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सदन के बीचों बीच आ गये।
राज्यसभा में भी समूचा विपक्ष मंत्रिमंडल के इस फैसले के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गया। कुछ उत्तेजित सदस्यों ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा का इस बारे में वक्तव्य भी फाड़ कर फेंक दिया। बाद में यह वक्तव्य सदन के पटल पर रखा गया। इससे पहले इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी। बाद में उपसभापति के० रहमान खान ने शोरशराबे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसे हिंसक और अलोकतांत्रिक बताया। उनका कहना था कि अपना असंतोष जाहिर करने के लिए हिंसक और अलोकतांत्रिक रास्ता नहीं अपनाया जाना चाहिए।
लोकसभा के नेता और वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं की जा सकतीं। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और विरोध व्यक्त करने का यह कोई तरीका नहीं है। भारी उद्योग मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता प्रफुल पटेल तथा स्वास्थ्य राज्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी इस घटना की निंदा की। जनता दल यूनाईटेड के नेता शरद यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का जोरशोर से बखान नहीं किया जाना चाहिए। मार्क्सवादी पार्टी के वासुदेव आचार्य, कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता, समाजवादी पार्टी के रेवती रमन सिंह, जनता दल सेक्यूलर के एच डी देवेगौड़ा, राष्ट्रीय जनता दल के रघुवंश प्रसाद सिंह, तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य के० चन्द्रशेखर, शिवसेना के अनंत गीते, बहुजन समाज पार्टी के धनंजय सिंह तथा अन्य सांसदों ने भी इस घटना की निंदा की है।
राज्यसभा मे ंसभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने इसकी भर्त्सना की।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल जब शरद पवार एक साहित्यक समारोह में भाग लेने के बाद बाहर निकल रहे थे तो उन पर हमला किया गया था।
सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी बुनकरों को राहत मिलेगी कर्जा माफी की। हमें एक और नीति के तहत बुनकरों को क्रेडिट कार्ड देना और जो कर्जा बुनकर लेंगे उसकी मार्जिंग मनी सरकार देगी और उसकी गारंटी मनी क्रेडिट गांरटी वह भी केन्द्र की सरकार की तरफ से किया जा रहा है।
इस योजना के तहत इन समितियों को बैंकों से मिलने वाले नये कर्जों के लिए सरकार से तीन साल के लिए तीन प्रतिशत की ऋण सहायता मिलेगी। जिस तारीख से कर्ज डूब गया हो उस तारीख से यह सहायता बंद हो जायेगी। इस योजना को लागू करने के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समितियां बनाई जायेंगी। राज्य सरकारों और नाबार्ड के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद केन्द्र की ओर से अस्सी प्रतिशत राशि जारी करने को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इस बीच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपों में मरने वालों की संख्या ४१ तक पहुंच गई है। मिस्र में शासन कर रही सैन्य परिषद ने पिछले पांच दिनों में तहरीर चौक में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर माफी मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का वायदा किया है। सैन्य शासकों ने यह भी वचन दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।
इससे पहले अरब लीग ने प्रेक्षकों के दल के बारे में सीरिया की आपत्ति को खारिज करते हुए उसे अपनी सदस्यता से मुअत्तिल कर दिया था।
श्री ग्रिशचेंको कल नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने कल शाम लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत की। कल स्वदेश रवाना होने से पहले वे वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से भी मिलेंगे।
उड्डयन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि संसद का अधिेवेशन चल रहा है। लेकिन उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर सरकार में चर्चा हुई है। उद्योग मंत्रालय ने भारत की घरेलू विमानन कंपनियों में विदेशी कंपनियों के २६ प्रतिशत प्रत्यक्ष निवेश के बारे में एक कैबिनेट नोट चलाया है।
महाभियोग की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी क्योंकि सौमित्र सेन ने लोकसभा में यह मामला शुरू होने से पांच दिन पहले त्यागपत्र दे दिया था। सौमित्र सेन पर महाभियोग की कार्रवाई उनकी कथित अनियमितताओं और गलत आचरण के कारण शुरू की गई थी।
श्री रवि ने लीबिया और यमन में हाल के संकट कें समय भारतीयों को स्वदेश भेजने के बारे में भारतीय दूतों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने भारतीय दूतों से इसं वर्ष जयपुर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो दिन के इस सम्मेलन में विदेशों में रह रहे भारतीयों की विभिन्न समस्याएं हल करने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति ने पढ़ाई में सफल होने वाले छात्रों को डिग्रियां और पदक प्रदान किये।
राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश के अनेक प्रकार की शैक्षिक योग्यताओं और पेशेवर कोचरों की जरूरत पड़ती है। इसलिए एक व्यापक शिक्षा प्रणाली के द्वारा ऐसे लोग तैयार किए जाने चाहिए जो व्यवसायी की जरूरतें पूरी कर सकें। संसाधनों के बेहतर प्रयोग ज्ञानपूर्ण प्रणालियों को प्राप्त करने की अधिक क्षमता तथा कृषि को उपजाऊ बनाने के लिए उत्पादन, विपणन या मूल्यसंवर्धन हेतु उद्योग के साथ संबंधित कर सकें तथा अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों के साथ मिलकर कृषि उत्पादन कर सकें। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू कटरा से मैं योगेश शर्मा
चायकाल से कुछ ही समय पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में चार सौ ८२ रन बनाकर आउट हो गई। आर अश्विन ने टैस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने एक सौ १८ गेंदों पर एक सौ तीन रन बनाये।
वेस्टइंडीज के पहली पारी में पांच सौ नब्बे रन है।
ताजा समाचार मिलने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए --५--- रन बना लिये हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ---५२--अंक गिरकर --४--हजार--७०४---पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये २६ पैसे हो गई।
राष्ट्रीय महिला अधिकार आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि समुचित शिक्षा और कौशल विकास से ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकी जा सकती है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करे।
आज भी हम यह समझते हैं कि औरत सिर्फ घर का काम करे और कुछ न करे जबकि हम एक तरफ इंपावर की बात करते हैं, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट की बात करते हैं तो मैं समझती हूं कि हमे सबसे पहले तो एजुकेशन और एजुकेशन के बाद उनको ये ट्रेनिंग देनी चाहिए और इस तरह के प्रोग्राम्स ऑर्गेनाइज करने चाहिए ताकि उनको यह पता हो कि वो इसे परेशान न हो के और अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करें।
१४३०
मुख्य समाचार :
- सरकार की मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत और सिंगल ब्रांड खुदरा कारोबार में शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की मंजूरी।
- प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर शोरशराबे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित।
- हथकरघा क्षेत्र की दशा सुधारने के लिए सरकार ने तीन हजार आठ सौ चौरासी करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दी।
- डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में २० पैसे की गिरावट। एक डॉलर ५२ रूपये २६ पैसे का हुआ।
- मिस्र में प्रदर्शनकारियों ने सैनिक शासकों को हटाने की मांग को लेकर दस लाख लोगों का मार्च निकालने को कहा।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट मैच में आर. आश्विन का पहला शतक। सचिन तेंदुलकर छह रन से सौंवा अन्तर्राष्ट्रीय शतक बनाने से चूके।
---------
सरकार ने मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के औद्योगिक नीति तथा प्रोत्साहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिंगल ब्रांड खुदरा व्यापार में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का फैसला किया गया है। वाणिज्य तथा उद्योगमंत्री आनंद शर्मा ने आज संसद के दोनों सदनों में रखे गए अपने लिखित बयान में कहा है कि फल-सब्जियां, फूल, अनाज, दाले, ताजा मांस-मछली, जैसे कृषि उत्पाद बिना ब्रांड के हो सकते हैं।विदेशी कंपनियों को कम से कम दस करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश करना होगा। कुल निवेश की कम से कम पचास प्रतिशत, पूंजी वस्तुओं के निर्माण, वितरण, प्रसंस्करण, भंडार तथा गुणवत्ता नियंत्रण में लगानी होगी। कम से कम तीस प्रतिशत निवेश विनिर्मित तथा प्रसस्कृत उत्पादों में करना होगा। ये उत्पाद उन छोटे उद्योगों से खरीदने होंगे जिनके प्लांट और मशीनरी में कुल निवेश दस लाख डॉलर से अधिक न हो।
सिंगल ब्रांड खुदरा व्यापार के बारे में वक्तव्य में कहा गया है कि कंपनी के उत्पाद उसी ब्रांड के नाम से भारत के अलावा किसी एक या अधिक देशों में बेचे जाते हों।
इस विदेशी निवेशक को इस ब्रांड का मालिक होना चाहिए। सिंगल ब्रांड खुदरा व्यापार में केवल वही उत्पाद शामिल होंगे जो अपने ब्रांड के नाम से बनाये जाते हों।
---------
सरकार ने कहा है कि विभिन्न ब्रांडों के कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि मंत्रिमंडल ने फैसला लेने से पहले सभी सम्बद्ध पक्षों से इस बारे में व्यापक सलाह-मश्विरा किया था। खुदरा कारोबार करने वालों पर इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रतिकूल असर पड़ने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि ऐसे कारोबारियों के हितों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में मंत्रिमंडल का फैसला केवल एक नीति है और जो पार्टियां इसके खिलाफ हैं, उन्हें अपने शासन वाले राज्यों में इसे न लागू करने का अधिकार है। श्री खुर्शीद आज संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्थाओं को भारत में निवेश करने में दिलचस्पी है और खुदरा कारोबार उनकी पसंद का क्षेत्र है। श्री खुर्शीद ने बताया कि जो पार्टियां इसके विरोध में हैं, उनके साथ वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा सलाह-मश्विरा करेंगे।
--------
तृणमूल कांग्रेस खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफ डी आई को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसले का संसद में विरोध करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज संसद के बाहर संवाददाताओं के सामने यह विचार व्यक्त किये।तृणमूल कांग्रेस उसके खिलाफ है जो घटक दल है उनको कॉन्फीडेंश में लेना चाहिए क्योंकि यह बहुत बड़ी बात है। इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा किसानों को, इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ेगा रिटेल ट्रेडर्स को।
डीएमके नेता टी. शिवा ने खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत एफ डी आई की अनुमति देने के मंत्रिमंडल के फैसले पर अपनी पार्टी की ओर से आपत्ति प्रकट की।
संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता एस. एस. अहलूवालिया ने कहा कि खुदरा कारोबार में एफ डी आई की वजह से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैलेगी।
खुदरा व्यापार में फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट को लाकर राष्ट्र के करोड़ों खुदरा व्यापारियों को बेरोजगार बनाने की यह कोशिश है सरकार की। हम चाहते हैं कि पहले सरकार अपना निर्णय वापस लें उसके बाद इस पर चर्चा हो।
समाजवादी पार्टी के नेता मोहन सिंह ने कहा कि इस निर्णय से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम दल इस फैसले का संसद के भीतर और बाहर विरोध करेंगे।
रिटेल ट्रेड में फॉरेन कैपिटल आने का मतलब यह है कि देश के अंदर जितने बड़े तादाद में लोग आज जिसको रोजगार है आज रिटेल में उनकी नौकरियां खतरे में रहेगी।
---------
कांग्रेस ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह खुदरा व्यापार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के मंत्रिमंडल के फैसले पर राजनीतिक अवसरवाद का सहारा ले रहा है। संसद के बाहर आज संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि सभी पार्टियों को राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखना चाहिए और केवल राजनीतिक आधार पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को संकट का सामना करना पड़ रहा है और देश की अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किये जाने चाहिए।---------
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुददे पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा को पहले एक घंटे के लिए स्थगित किया गया था।लोकसभा में समूचे विपक्ष ने खुदरा कारोबार के क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर विरोध प्रकट किया। इनमें से कुछ सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर इस फैसले की निंदा करते हुए नारे लगाए। शोरगुल के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के० चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में आन्ध्रप्रदेश के कुछ सांसद अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सदन के बीचों बीच आ गये।
राज्यसभा में भी समूचा विपक्ष मंत्रिमंडल के इस फैसले के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गया। कुछ उत्तेजित सदस्यों ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा का इस बारे में वक्तव्य भी फाड़ कर फेंक दिया। बाद में यह वक्तव्य सदन के पटल पर रखा गया। इससे पहले इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी। बाद में उपसभापति के० रहमान खान ने शोरशराबे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
---------
इस साल अप्रैल और सितंबर के बीच पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफ डी आई में ७० फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल एफ डी आई राशि ८६ हजार दो सौ ७१ करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह पचास हजार पांच सौ ७० करोड़ थी।---------
आज संसद के दोनों सदनों में कृषिमंत्री शरद पवार के साथ एक समारोह में हुई घटना की कड़ी निंदा की गई।लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसे हिंसक और अलोकतांत्रिक बताया। उनका कहना था कि अपना असंतोष जाहिर करने के लिए हिंसक और अलोकतांत्रिक रास्ता नहीं अपनाया जाना चाहिए।
लोकसभा के नेता और वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं की जा सकतीं। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और विरोध व्यक्त करने का यह कोई तरीका नहीं है। भारी उद्योग मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता प्रफुल पटेल तथा स्वास्थ्य राज्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी इस घटना की निंदा की। जनता दल यूनाईटेड के नेता शरद यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का जोरशोर से बखान नहीं किया जाना चाहिए। मार्क्सवादी पार्टी के वासुदेव आचार्य, कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता, समाजवादी पार्टी के रेवती रमन सिंह, जनता दल सेक्यूलर के एच डी देवेगौड़ा, राष्ट्रीय जनता दल के रघुवंश प्रसाद सिंह, तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य के० चन्द्रशेखर, शिवसेना के अनंत गीते, बहुजन समाज पार्टी के धनंजय सिंह तथा अन्य सांसदों ने भी इस घटना की निंदा की है।
राज्यसभा मे ंसभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने इसकी भर्त्सना की।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल जब शरद पवार एक साहित्यक समारोह में भाग लेने के बाद बाहर निकल रहे थे तो उन पर हमला किया गया था।
---------
सरकार ने बुनकर क्षेत्र के सुधार के लिए एक केन्द्रीय योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए तीन हजार ८८४ करोड़ रूपये रखे गए हैं। वाणिज्य और उद्योगमंत्री आनंद शर्मा ने आज संसद के दोनों सदनों में इस बारे में एक वक्तव्य रखा। इसके अनुसार कुल प्रावधान में से तीन हजार १३७ करोड़ रूपये केन्द्र सरकार देगी। राज्य सरकारें सात सौ ४७ करोड़ रूपये खर्च करेंगी। इस योजना के अन्तर्गत अच्छी हालत वाली, प्राथमिक और शीर्ष स्तर की बुनकर सहकारी समितियों को, ३१ मार्च २०१० तक बकाया शत-प्रतिशत मूलधन और ब्याज की २५ प्रतिशत की अदायगी के लिए पैसा दिया जायेगा।सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी बुनकरों को राहत मिलेगी कर्जा माफी की। हमें एक और नीति के तहत बुनकरों को क्रेडिट कार्ड देना और जो कर्जा बुनकर लेंगे उसकी मार्जिंग मनी सरकार देगी और उसकी गारंटी मनी क्रेडिट गांरटी वह भी केन्द्र की सरकार की तरफ से किया जा रहा है।
इस योजना के तहत इन समितियों को बैंकों से मिलने वाले नये कर्जों के लिए सरकार से तीन साल के लिए तीन प्रतिशत की ऋण सहायता मिलेगी। जिस तारीख से कर्ज डूब गया हो उस तारीख से यह सहायता बंद हो जायेगी। इस योजना को लागू करने के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समितियां बनाई जायेंगी। राज्य सरकारों और नाबार्ड के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद केन्द्र की ओर से अस्सी प्रतिशत राशि जारी करने को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है।
---------
सरकार ने आज लोकसभा में २०११-२०१२ के लिए दूसरी पूरक अनुदान मांगे पेश कीं। इसके अंतर्गत संसद से मौजूदा वित्त वर्ष के शेष महीने में रेलवे को छोड़कर बाकी सभी मंत्रालयों और विभागों के लिए ६३ हजार एक सौ ८० करोड़ रुपये से अधिक के सकल अतिरिक्त खर्च की मंजूरी देने के लिए कहा गया है।---------
मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर आज दस लाख लोगों द्वारा प्रदर्शन का आह्वान किया गया और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी वहां एकत्रित हो गए हैं। उनकी मांग है कि सैन्य शासन तत्काल खत्म किया जाए और सत्ता अंतरिम नागरिक व्यवस्था को सौंपी जाए। उधर, सैन्य परिषद ने सत्ता छोड़ने की प्रदर्शनकारियों की मांग को ठुकरा दिया है। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने नयी सरकार के गठन के लिए कमाल गंज+ोरी को नया अंतरिम प्रधानमंत्री मनोनित किया जाना नामंजूर कर दिया है, लेकिन गंजोरी को नया प्रधानमंत्री बनाने के बारे में सरकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।इस बीच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपों में मरने वालों की संख्या ४१ तक पहुंच गई है। मिस्र में शासन कर रही सैन्य परिषद ने पिछले पांच दिनों में तहरीर चौक में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर माफी मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का वायदा किया है। सैन्य शासकों ने यह भी वचन दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।
---------
अरब लीग ने सीरिया से कहा है कि वह आज आधी रात तक देश में पर्यवेक्षकों के शिष्टमंडल को आने की इजाजत दे या आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करे। ये फैसला सीरिया में नागरिकों पर दमन रोकने के लिए बढ़ रहे अन्तर्राष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन प्रतिबंधों में सीरिया से हवाई यातायात सम्पर्क तोड़ने, आर्थिक कारोबार बंद करने और अरब देशों में सीरिया की सम्पत्ति को जब्त करने का प्रावधान है।इससे पहले अरब लीग ने प्रेक्षकों के दल के बारे में सीरिया की आपत्ति को खारिज करते हुए उसे अपनी सदस्यता से मुअत्तिल कर दिया था।
---------
भारत और उक्रेन अपने आर्थिक संबंध और बढ़ायेंगे। भारत की तीन दिन की यात्रा पर आये उक्रेन के विदेशमंत्री कोस्तियानतिन ग्रिशचेंको आज तीसरे पहर नई दिल्ली में भारत के विदेशमंत्री एस एम कृष्णा के साथ भेंट करेंगे। बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। दोनों देश वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाने के बारे में पहले ही एक समझौता कर चुके हैं।श्री ग्रिशचेंको कल नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने कल शाम लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत की। कल स्वदेश रवाना होने से पहले वे वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से भी मिलेंगे।
---------
प्रधानमंत्री ने देश की निजी विमान कंपनियों की आर्थिक कठिनाइयों तथा अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए कल इनके प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई है। नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने नई दिल्ली में एक समारोह से अलग पत्रकारों को बताया कि इन कंपनियों ने प्रधानमंत्री से इन मामलों पर बात करने का अनुरोध किया था। श्री रवि ने बताया कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र घाटे का शिकार है और प्रधानमंत्री इस पर चिंतित हैं।उड्डयन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि संसद का अधिेवेशन चल रहा है। लेकिन उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर सरकार में चर्चा हुई है। उद्योग मंत्रालय ने भारत की घरेलू विमानन कंपनियों में विदेशी कंपनियों के २६ प्रतिशत प्रत्यक्ष निवेश के बारे में एक कैबिनेट नोट चलाया है।
---------
उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सौमित्र सेन पर हुई महाभियोग की कार्रवाई को असंवैधानिक घोषित करने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली पीठ ने एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका कों रद्द कर दिया। यह वकील सौमित्र सेन का जूनियर था जब श्री सेन वकालत करते थे। इस याचिका को अस्वीकार करते हुए पीठ ने कहा कि वह संसद की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं कर सकती।महाभियोग की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी क्योंकि सौमित्र सेन ने लोकसभा में यह मामला शुरू होने से पांच दिन पहले त्यागपत्र दे दिया था। सौमित्र सेन पर महाभियोग की कार्रवाई उनकी कथित अनियमितताओं और गलत आचरण के कारण शुरू की गई थी।
---------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम की एक अपील पर सीबीआई से जवाब मांगा है। निचली अदालत ने १९९६ में एक दूरसंचार कंपनी को अनुबंध देने के मामले में रिश्वत लेने के कारण सुखराम को जेल की सजा सुनाई थी। इसी के खिलाफ सुखराम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील दायर की है। उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य के आधार पर और वृद्धावस्था को देखते हुए सजा स्थगित करने के ८६ वर्षीय सुखराम के अनुरोध के संबंध में भी उनकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति सुरेश कैट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है और उससे इस महीने की २८ तारीख तक जवाब मांगा है।---------
देश का जो धन गैर-कानूनी तौर पर विदेशों में जमा है, उसे वापस लाने की सरकार की नीति से कर चोरी से सम्बन्धित सूचनाए मिलने लगी हैं। पिछले दो वर्षों में ६६ हजार करोड़ रुपये से अधिक की ऐसी राशि का पता चला है। सीमा के आर-पार धन के लेन देन के मामलों में अन्तर्राष्ट्रीय कराधान निदेशालय ने ३३ हजार सात सौ ८४ करोड़ रुपये का टैक्स इकट्ठा किया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज लोकसभा में यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैर-कानूनी तौर पर विदेशों में जमा पैसे को वापस लाने के लिए पांच सूत्री व्यापक नीति तैयार की है। कालेधन के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे अभियान में शामिल होना, समुचित विधायी व्यवस्था कायम करना और गैर-कानूनी धनराशि के मामलों से निपटने के लिए संस्थागत व्यवस्था करना इस नीति के अंग हैं। इसके अलावा सम्बद्ध अधिकारियों को प्रभावशाली कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री मुखर्जी ने कहा है कि दोहरे कराधान से बचने के समझौते के तहत कई देश चुने हुए मामलों में भारत के साथ बैंक सम्बन्धी जानकारी में हिस्सेदारी निभाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने ८१ देशों के साथ ऐसे समझौते किये हैं।---------
प्रवासी भारतीयों ने पिछले साल लगभग ५६ अरब डॉलर स्वदेश भेजे। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने आज नई दिल्ली में भारतीय राजदूतों कें छठे वार्षिक सम्मेलन में कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों का देश के विकास में योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ने भी उनकी मदद के लिए अनेक उपाय किये हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जरूरतमंद भारतीयों की मदद के लिए सभी भारतीय दूतावासों में सामुदायिक कल्याण कोष बनाया गया है। किसी देश में मांग होने पर वहां भारतीय कामगारों को भेजने के बारे में एक समझौता भी किया गया है। कई देशों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और फ्रांस, आस्ट्रेलिया तथा यूरोपीय संघ के देशों के साथ इस समझौते के बारे में बातचीत चल रही है।श्री रवि ने लीबिया और यमन में हाल के संकट कें समय भारतीयों को स्वदेश भेजने के बारे में भारतीय दूतों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने भारतीय दूतों से इसं वर्ष जयपुर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो दिन के इस सम्मेलन में विदेशों में रह रहे भारतीयों की विभिन्न समस्याएं हल करने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।
---------
छात्र और युवा उन वर्गों में से हैं, जो देश के भविष्य का निर्माण करेंगे। वे उस पीढ़ी के सदस्य हैं, जिनके सामने भारत को दुनिया का एक प्रमुख राष्ट्र बनाने में हिस्सेदारी निभाने के जोरदार अवसर हैं। राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कटरा में आज श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युवाओं और छात्रों में यह संभावना तभी पैदा हो सकती है, जब हम उनकी योग्यता और क्षमता के निर्माण के लिए निवेश करें। राष्ट्रपति ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को खासतौर पर छह से १४ वर्ष की आयु के बच्चों का बुनियादी अधिकार बनाया जाना चाहिए, तभी सबको प्राथमिक शिक्षा के अवसर मिलेंगे। साथ ही सभी के लिए माध्यमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने की वचनबद्धता जरूरी है। इससे स्कूली शिक्षा का विस्तार संभव हो सकेगा।हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति ने पढ़ाई में सफल होने वाले छात्रों को डिग्रियां और पदक प्रदान किये।
राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश के अनेक प्रकार की शैक्षिक योग्यताओं और पेशेवर कोचरों की जरूरत पड़ती है। इसलिए एक व्यापक शिक्षा प्रणाली के द्वारा ऐसे लोग तैयार किए जाने चाहिए जो व्यवसायी की जरूरतें पूरी कर सकें। संसाधनों के बेहतर प्रयोग ज्ञानपूर्ण प्रणालियों को प्राप्त करने की अधिक क्षमता तथा कृषि को उपजाऊ बनाने के लिए उत्पादन, विपणन या मूल्यसंवर्धन हेतु उद्योग के साथ संबंधित कर सकें तथा अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों के साथ मिलकर कृषि उत्पादन कर सकें। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू कटरा से मैं योगेश शर्मा
---------
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अन्तिम क्रिकेट मैच के आज चौथे दिन सचिन तेंडलुकर के, अपने सौवें शतक से सिर्फ छह रन से चूक जाने से, उनके लाखों प्रशंसकों को बड़ी निराशा हुई है। उन्हें ९४ रन के स्कोर पर रवि रामपाल की गेंद पर डैरन सैमी ने कैच आउट किया।चायकाल से कुछ ही समय पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में चार सौ ८२ रन बनाकर आउट हो गई। आर अश्विन ने टैस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने एक सौ १८ गेंदों पर एक सौ तीन रन बनाये।
वेस्टइंडीज के पहली पारी में पांच सौ नब्बे रन है।
ताजा समाचार मिलने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए --५--- रन बना लिये हैं।
---------
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १५१ अंक की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह --१७८--अंक की गिरावट के साथ ---१५--हजार--६८०---पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ---५२--अंक गिरकर --४--हजार--७०४---पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये २६ पैसे हो गई।
---------
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल की कीमतें मिली जुली रही। जनवरी की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ४७ सेंट महंगा होकर ९६ डॉलर ६४ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में ६० सेंट की गिरावट आई और एक बैरल १०७ डॉलर ६८ सेंट को हो गया।---------
कल मारे गए कट्टर माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की सहयोगी सुचित्रा महतो को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षाबलों ने पश्चिम बंगाल के बुरीसोल जंगलों में आज सवेरे कार्रवाई शुरू की। कल की मुठभेड़ के दौरान सुचित्रा महतो भाग निकली थी।---------
पश्चिम बंगाल में कल नक्सल नेता किशनजी के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों से कहा गया है कि वे प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी कार्रवाइयों के दौरान अधिकतम एहतियात बरतें।---------
आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा-निरोध दिवस है। यह दिन महिलाओं के खिलाफ हर तरह की हिंसा को रोकने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।राष्ट्रीय महिला अधिकार आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि समुचित शिक्षा और कौशल विकास से ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकी जा सकती है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करे।
आज भी हम यह समझते हैं कि औरत सिर्फ घर का काम करे और कुछ न करे जबकि हम एक तरफ इंपावर की बात करते हैं, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट की बात करते हैं तो मैं समझती हूं कि हमे सबसे पहले तो एजुकेशन और एजुकेशन के बाद उनको ये ट्रेनिंग देनी चाहिए और इस तरह के प्रोग्राम्स ऑर्गेनाइज करने चाहिए ताकि उनको यह पता हो कि वो इसे परेशान न हो के और अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करें।
1400hrs
25th November 2011
The Headline
[]<><><>[]
लोकसभा में समूचे विपक्ष ने खुदरा कारोबार के क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर विरोध प्रकट किया। शोरगुल के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के० चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में आन्ध्रप्रदेश के कुछ सांसद अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सदन के बीचों बीच आ गये।
राज्यसभा में भी समूचा विपक्ष मंत्रिमंडल के इस फैसले के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गया। शोरगुल के बीच उपसभापति के० रहमान खान ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
संसद में बयान देने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में श्री आनंद शर्मा ने बताया कि कम से कम ५० प्रतिशत निवेश कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग और अन्य सुविधाओं में होगा। वैश्विक स्तर पर काम करने वाली खुदरा बिक्री कंपनियो को अपनी जरूरत के कम से कम ३० प्रतिशत सामान लघु उद्योगों से खरीदना होगा।
विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में तीन साल के भीतर एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे किसानों को भी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि उन्हें अच्छा दाम मिलेगा, खाद्यान्नों की बर्बादी कम होगी और खाद, बीज इत्यादि सस्ते दाम पर मिलेंगे।
''इससे छोटे व्यापारी को जो मनुफ्चरिंग में है उनको लाभ मिलेगा, रोजगार उससे होगा और पूरी एक इंटीग्रेटिव वैल्यू चैन कायम होगी। इसमें चार मिलियन नौकरी या रोजगार पैदा होंगे और जो लॉजिस्टिक सैक्टर कहा जाता है जिससे जुड़ा होगा उसमें पांच से छह मिलियन के बीच में करीब ५० से ६० लाख होगा।''
ये खुदरा बाजार देश में खेती के बाद सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है और जो आज इस खुद्रा बाजार में काम करने वाले लोग है वे मॉल्स के बिजनेस कल्चर से अछूते हैं, इसलिए वो वहां अनइन्वायबल है उनको रोजगार नहीं मिल सकता, इसलिए वो बेरोजगार हो जायेंगे और कुछ जो आईटी और कम्प्यूटर से परिचित लोग है उनको रोजगार मिल जायेगा तो ऑन बैलेंस बेराजगारी बढ़ेगी।
''रिटेल ट्रेड में फॉरेन कैपिटल आने का मतलब यह है कि देश के अंदर जितने बड़े तादाद में लोग आज जिसको रोजगार है आज रिटेल ट्रेड में उनकी नौकरियां खतरे में रहेगी।''
दिल्ली पुलिस उच्चतम न्यायालय के उस नोटिस का जवाब दे रही थी जिसमें न्यायालय ने पूछा था कि कार्रवाई करने के लिए पांच जून की सुबह तक इंतजार क्यों नहीं किया जा सका।
इस बीच, माओवादियों के प्रवक्ता आकाश और तेलगु कवि वारवरा राव ने आरोप लगाया कि किशनजी की मौत फर्जी मुठभेड़ में हुई है। एसोसिएशन ऑफ पीपुल्स डेमोक्रेटिक राइट्स ने किशनजी की मृत्यु पर श्वेतपत्र की मांग की है।
एक डॉलर की तुलना में रूपया १८ पैसे कमजोर होकर ५२ रूपये २५ पैसे के स्तर पर आ गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दो सौ रूपये घटकर २८ हजार ८९० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी १४० रूपये उछल कर ५५ हजार ३७० रूपये प्रति किलो हो गई।''
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को विश्राम दिया गया है। धोनी के स्थान पर वीरेंद्र सहवाग १५ सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे।
इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
25th November 2011
The Headline
- Government approves 51 per cent Foreign Direct Investment in Multi-Brand Retail and 100 per cent in single brand retail trading.
- Both houses of Parliament adjourn for the day following uproar over the FDI issue; Government approves 3,884 crore rupee central plan for revival of the handloom sector
- Rupee falls by 20 paise to an early low of 52.26 against the dollar
- In Egypt, protesters call for another Million-man march demanding exit of military rulers;
- Sachin Tendulkar misses the historic 100th international century by six runs in the third Cricket Test against the West Indies at Mumbai
[]<><><>[]
The government has approved the proposal of the Department of Industrial Policy and Promotion for allowing 51 per cent Foreign Direct Investment (FDI) in Multi-Brand Retail Trading. It also decided to allow 100 per cent FDI in Single-Brand Retail Trading. In his written statement laid in both the Houses today, the Commerce and Industry Minister, Mr Anand Sharma said fresh agricultural produce including fruits, vegetable, flowers, grains, pulses, fresh poultry, fishery and meat products may be unbranded. The Minimum amount to be brought in by a foreign investor would be one hundred million US Dollars. The statement said that at least 50 per cent of the total FDI shall be invested in backend infrastructure like investment in processing, manufacturing, distribution, design improvement, quality control, packaging, logistics and storage. It further said that at least 30 per cent of the procurement of the manufactured and processed products shall be sourced from small industries which have a total investment in plant and machinery not exceeding one million US Dollars. Referring to Single-Brand Retail Trading, the statement said the product should be sold under the same brand in one or more countries other than India. Also the foreign investor should be the owner of the brand. Single-Brand product-retailing would cover only products which are branded during the manufacturing.
[]<><><>[]
Both the Houses of Parliament were adjourned for the day today on the FDI issue with the opposition expressing strong resentment against the government's decision. The Lok Sabha and the Rajya Sabha were earlier adjourned for one hour till noon. In the Lok Sabha, the entire opposition shouted slogans against the government's decision allowing 51 per cent Foreign Direct Investment, FDI in the Multi-Brand Retail Sector with some of them waving banners and placards. Amidst noisy scenes, some of the MPs belonging to Andhra Pradesh, led by Telangana Rashtra Samiti Chief, Mr. K Chandrasekhara Rao, trooped into the well of the House in support of their demand for a separate state of Telangana. In the Rajya Sabha, the entire opposition trooped into the well of the House raising slogans against the government's decision allowing FDI in the multi-brand retail sector. Some of the agitating members were seen tearing the statement on FDI by the Commerce and Industry minister, Mr. Anand Sharma, which was earlier laid in the House. The House was earlier adjourned for one hour till noon on the same issue. The Deputy Chairman, Mr K Rehman Khan adjourned the House amidst noisy scenes.
[]<><><>[]
Trinamool Congress party leader and Railway Minister Dinesh Trivedi today said that the government needs to hold wider consultations on the Foreign Direct Investment issue to safeguard the interest of farmers and retailers.
BYTE - DINESH TRIVEDI
"There is a large number of small farmers as well as traders in the country. Who will lose, who will benefit the common people should benefit the most."
DMK leader T. Shiva also expressed his party’s reservation against the cabinet decision on allowing 51 percent FDI in multi brand retail. Talking to reporters outside Parliament, BJP leader S S Ahluwalia said that FDI in retail will create large scale unemployment. Samajwadi Party leader Mohan Singh said that the decision will adversely affect the small retailers and traders. CPI(M) leader Sitaram Yechury said that the Left parties will protest against the decision both inside and outside Parliament.
[]<><><>[]
Congress today accused the Opposition of engaging in political opportunism over the cabinet’s decision of allowing 51 percent Foreign Direct Investment in multi-brand retail. Talking to reporters outside parliament, Party Spokesman Manish Tewari said that all parties must keep national interest in mind and not raise objection merely on political grounds. He added that global economy is facing a crisis and all efforts should be made to boost investment in the country’s economy.
[]<><><>[]
`The Delhi High Court today sought CBI's response on former Telecom Minister Sukh Ram's appeal challenging his conviction and sentencing by a trial court for taking bribe to award a contract to a telecom firm in 1996. The court also sought 86-year-old Sukh Ram's medical report on his plea for suspension of sentence on health grounds and old age. Justice Suresh Kait issued notice to CBI and sought its response by the 28th of this month.
[]<><><>[]
Mumbai police today arrested a senior city-based woman journalist in connection with investigation of the murder of senior journalist Jyotirmoy Dey, who was working for the tabloid Mid Day. Jigna Vora who is the deputy bureau chief of English daily Asian Age was arrested as she is alleged to be in touch with fugitive gangster Chota Rajan who is one of the main accused in the case. She had allegedly provided the gangster with the registration number of Dey’s bike along with his office and residence addresses. Police said that they have arrested Jigna Vora as they suspect she played a role in the conspiracy hatched to murder J Dey. Ten persons allegedly from Chhota Rajan gang have so far been arrested in connection with the case. Dey was shot dead in suburban Mumbai on June 11.
[]<><><>[]
A security alert has been issued by the Union Government all along the Western coast following the tracking of two illegal satellite phones by the security agencies. The western coast spans from Gujarat to Kerala. Security agencies are trying to identify a possible terror link. All the state police chiefs and chief secretaries have been told about the security consequences from the calls that are being made from two satellite phones somewhere on the Western coast.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, at least five persons including a woman were killed in a road accident this morning in Mathura district. The accident happened when a car carrying the deceased collided head on with a truck coming from opposite direction. The deceased were going back to Delhi after attending a marriage function at Mainpuri.
[]<><><>[]
Seventy more districts across the country are to be covered under the National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases and Stroke or NPCDCS before March, 2012. Presently the scheme covers 30 districts. Giving this information in the Lok Sabha today, the Health Minister, Mr. Ghulam Nabi Azad said the programme aims at screening of all persons above 30 years of age including pregnant women for diabetes and hypertension. It envisages awareness generation on healthy life style and management of non-communicable diseases by setting up specialized clinics. The Centre has also initiated a health check-up programme on a pilot basis for slum dwellers in Delhi, Kolkata, Bengaluru, Mumbai, Chennai, Hyderabad and Ahmedabad. In reply to another question, the Minister said as per an estimate of the International Diabetes Federation or IDF, the number of people with diabetes in India is over five crore which is expected to go up to nearly nine crore by 2030.
[]<><><>[]
Information relating to tax evasion has started flowing in as a result of the government’s strategy to bring back national money illegally stashed abroad. Over sixty-six thousand crore rupees has been detected in the last two years. The Directorate of International Taxation has collected taxes of thirty three thousand seven hundred eighty four crore rupees from cross-border transactions. Giving this information in the Lok Sabha today, the Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee said the government has framed a comprehensive five-pronged strategy to bring back the country’s money illegally stashed abroad. The strategy includes joining the global crusade against black money, creating an appropriate legislative framework and setting up institutions for dealing with illicit funds. In addition, the officials concerned are being trained to take effective action. Mr. Mukherjee said many countries are willing to share banking information in specific cases with India under the Double Taxation Avoidance Agreement. He said, India has such an agreement with 81 countries.
[]<><><>[]
Prime Minister Manmohan Singh will hold a meeting with chiefs of all private airlines tomorrow to discuss the situation being faced by the cash-strapped carriers and other related issues. Civil Aviation Minister Vayalar Ravi told reporters on the side lines of a function that the air carriers had sought a meeting with the Prime Minister. Mr. Ravi noted that the airline sector in the country is running at a loss posing a problem and the Prime Minister is concerned about it. The Minister said that it is the major institution of connectivity, supporting the development of the country. Mr. Ravi declined to take questions about any special package for the airline indsutry. To a query about moves to go for FDI in the aviation sector, the minister said he cannot make any comments since Parliament is in session. He howver said that the issue has been discussed in the government. The Industry Ministry has moved a draft Cabinet note on allowing 26 per cent FDI by foreign airlines in the domestic carriers.
[]<><><>[]
The Supreme Court today refused to declare as unconstitutional the impeachment proceedings that had been initiated against former Calcutta High Court judge Soumitra Sen. A bench headed by Justice Aftab Alam dismissed a PIL filed by an advocate who was junior to Sen when he was a practicing lawyer. Refusing to entertain the petition the bench said that it cannot interfere with Parliament's proceedings. The impreachment process, however, could not be concluded as the high court judge had resigned five days before the matter was to be taken up in Lok Sabha. The Impeachment process against Sen was initiated for his alleged irregularities and misconduct.
[]<><><>[]
In West Bengal, security forces launched operations this morning at the Burisole forests to nab the another hardcore maoist leader Suchitra Mahato, who managed to flee from the area during yesterday's encounter. The top maoist leader Koteswar Rao alias Kishanji was killed in the encounter with the security force at the Burisole forest yesterday. The body of Kishanji has been brought to the Jhargram hospital for postmortem Our Kolkata correspondent reports that security measures has been beefed up throughout the state following the death of the top maoist leader. Additional Director General of Railways Mr. Dilip Mitra told AIR that special security measures has been taken on train services plying through Jungalmahal. The maoist have called a 48 hours bandh in the area from tomorrow in protest against the killing of their top leader.
[]<><><>[]
In Chhattisgarh, police has been put on alert following the killing of the Maoist leader Kishenji in West Bengal yesterday. The police and security forces have been asked to exert maximum caution during anti-naxal operations in the affected areas.
[]<><><>[]
Students and youth are the ones who will shape the future of the country and they are also the generation that will have the exciting possibility of being a part of India’s journey to becoming one of the leading nations of the world. This was stated by President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil while addressing the Third Convocation of Shri Mata Vaishno Devi University, at Katra today. Mrs. Patil said that this will happen if we invest in building capabilities and capacities of our youth. More from our Correspondent:-
V/C-YOGESH SHARMA-"44.44"
The President said that a nation requires a range of qualifications and professional skills and that a comprehensive education system must, therefore, produce people who can meet job requirements. She added that recognizing that Science and Technology, Research and Development and their applications require a boost in the Country we are looking at the ten years from 2010 to 2020 as the Decade of Innovation. She added this is because we need new solutions, technological and otherwise in many areas to achieve sustainable growth in agriculture, energy, renewable energy, urban development, water management, manufacturing and indeed, in every activity. That is reporting Air News Yogesh Sharma. Jammu.
[]<><><>[]
In Egypt thousands of protesters have gathered around Cairo's Tehrir Square amidst call for a million march. They are demanding the immediate exit of the military rulers and handing over power to a civilian transitional authority. The army council has rejected their demands to step down. According to reports the protesters have rejected the nomination of Kamal Ganzouri as the new interim Prime Minister to form a new Government. There has not been any official confirmation regarding Ganzouri's appointment as the new Prime Minister. Meanwhile, the death toll in the clashes between police and protesters has gone up to 41. The military council ruling Egypt apologized on Thursday for the killing of protesters in Tahrir Square over the past five days and promised quick and swift action against those responsible. The military rulers have also promised that the elections will be held as per the schedule.
[]<><><>[]
India and Ukraine are poised to further boost bilateral partnership to realise the full potential of economic relations. Foreign Minister of Ukraine, Mr. Kostyantyn Gryshchenko who is on a three day visit to India, will hold wide ranging discussions with his Indian counterpart S.M. Krishna in New Delhi later this afternoon. Several agreements are scheduled to be signed after the talks. The two countries have already signed an agreement to intensify scientific co-operation between scientists and institutions of the two countries.
Mr. Kostyantyn Gryshchenko who reached New Delhi yesterday met the Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar last evening to discuss issues of mutual interest. He will meet the Commerce Minister Mr. Anand Sharma before leaving for home tomorrow. Our correspondent reports, that Ukraine is the second largest trade partner of India in the CIS region with the bilateral trade target of 5 billion US dollars. The two countries have agreed to open new vistas of co-operation in the fields of metallurgy and power. The fourth meeting of Indo-Ukraine inter governmental commission has also decided to take forward co-operation in these areas at a faster pace.
[]<><><>[]
People in Morocco are voting today for a new lower house of Parliament, the first election in constitutional reforms which were introduced by King Mohammed in the wake of uprising throughout the Arab world. The Constitution gives more powers to the Parliament and Prime Minister, who must be appointed from the Party which wins most seats.
[]<><><>[]
In Myanmar, Democracy Leader Aung San Suu Kyi's opposition applied to register as a political party today. The move begins Suu Kyi's formal return to mainstream politics paving the way for competing in elections. The National League for Democracy announced a week ago that it would sign up as a party again, it had boycotted last year's parliamentary poll. The NLD boycotted last year's election mainly because of rules that would have forced it to expel imprisoned members. Ms. Suu Kyi was under house arrest at the time. After speaking directly to Nobel laureate Suu Kyi for the first time, US President Barack Obama said Hillary Clinton would visit Myanmar next week. Ms. Clinton would be the first US secretary of state to do so in 50 years. Obama said Clinton's trip was designed to stoke flickers of democratic reform in a country that for decades has been blighted by military rule and international isolation.
[]<><><>[]
The BSE benchmark Sensex was trading 10 points or 0.07 per cent down at 15,847 points in afternoon deals. The 30-share Sensex fell by 151 points in opening trade today as participants booked gains recorded in the previous session amid a weakening trend on other Asian bourses. The wide-based National Stock Exchange Nifty was also trading 2 points or 0.04 percent down at 4,754 points .
[]<><><>[]
The Indian rupee fell by 20 paise to an early low of 52.26 rupees per dollar today on good demand for the American currency from banks and importers in view of a higher dollar in overseas markets. It lost 15 paise to 52.21 rupees per dollar in early trade today. The rupee had closed 29 paise higher at 52.07 rupees per dollar in yesterday's trade after its eight-day losing streak was checked by fresh selling of the dollar by exporters.
[]<><><>[]
Oil prices were mixed in Asian trade today as a slump in US crude inventories was offset by economic concerns over Europe and China. New York's main contract, light sweet crude for delivery in January gained 47 cents to 96.64 dollar a barrel in the afternoon. Brent North Sea crude also for January delivery slipped 10 cents to 107.68 dollar.
[]<><><>[]
Sports News
Millions of Sachin Tendulkar fans were disappointed as the iconic batsman once again missed his 100th century only by six runs in the third Cricket Test against the West Indies at Wankhede Stadium in Mumbai today. Spectators at Tendulkar's home ground watched in silence as pacer Ravi Rampaul dismissed their favourite hero. Starting on his overnight score of 67 not out, the legendary batsman was in a mood to get the coveted ton as quickly as possible. Tendulkar's 94 off 153 balls knock contained eight boundaries and a couple of sixes. In the post lunch session, India were 478 for 9 in the first innings in reply to the rivals' score of 590.
[]<><><>[]
National Women Right Commission Chairman Mamta Sharma has said that proper education and skill development are the vital tools to curb violence against women. In an exclusive interview to All India Radio on the International Day for Elimination of Violence against Women, Mrs. Sharma said males have to change their mentality to stop violence against women. She also urged the government to take effective measures to deal with this problem.
BYTE - Mamta Shrma
"As far as domestic violence is concerned, even today we think that women should be confined to domestic work only. And on the other hand, which we talk about empowerment, growth and development. I think, first and foremost, we should focus on women's education - and after that, women should be provided training. And such programmes should be organised that they become aware that rather than being worried, they can become more independent
."
Several functions including screening of films, documentaries, street plays and seminars are being organized to highlight the adverse impact of perpetrating crime against women.
[]<><><>[]
Commerce Minister Mr.Anand Sharma charged opposition parties for disrupting the two Houses. He said he wanted to explain the rationale behind the decision. He said the government took the decision after discussing the issue with all stake-holders and later the recommendation was made by the committee of Secretaries headed by the Cabinet Secretary. Mr. Anand Sharma said the decision will create more employment, have better storage chain and ensure remunerative prices to the farmers. The Minister said, the package of 3884 crore rupees for weavers will benefit 13 lakh weavers including three lakh from Uttar Pradesh. He added that credit card facility for weavers was also approved in the CCEA.
[]<><><>[]
The Government today said that overseas Indians are contributing significantly to the country's development with their remittances reaching about 56 billion US dollars last year. Addressing 6th annual conference of the heads of the missions in New Delhi today the minister of overseas affairs Mr. Vyalar Ravi said the government has taken many initiatives to help Indians abroad. He said a community welfare fund has been set up at all the Indian missions to help needy Indians. Mr. Ravi said that his ministry is pursuing a frame work agreement to facilitate migration of Indian workers to countries where they are in demand. The minister said that the frame work is known as human resource mobility partnership (HRMP). He added this is important to cater to the requirements of other economies of the world with aging population and require workers and professionals in large numbers. He elaborated that the agreements with several countries in this area have been signed and human resource mobility partnership pacts is being negotiated with France, Australia and European Union. Hailing the role of heads of Indian missions in evacuating Indians from Libya and Yemen, Mr. Ravi said it is important to be sensitive to the needs and concerns of overseas Indians. He urged the heads of the missions that they have a very significant role in building a strong partnership between India and the overseas Indian community. He also urged the Indian missions heads to ensure participation of overseas Indians in the Parvasi Bhartiya Divas being held in Jaipur this year. Our correspondent reports, that the two day conference will discuss various problems faced by Indians abroad, apart from implementation of the initiatives in place for their welfare.
२५.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -२०४५
- खुदरा कारोबार में मल्टी ब्रांड के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सरकार की अनुमति पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, विपक्ष के विरोध के कारण कार्यवाही आज भी बाधित।
- वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने कहा - उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेशी से एक करोड़ रोजगार के अवसर, किसानों को फायदा।
- सरकार ने बुनकरों के लिए तीन हजार ८८४ करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
- केन्द्र का असम के एक उग्रवादी गुट
- युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडैरिटी के साथ शांति समझौता।
- मुम्बई क्रिकेट टैस्ट में पहली पारी में भारत, वेस्टइंडीज से १०८ रन से पिछड़ा, सचिन तेंडुलकर एक सौंवे शतक बनाने से छह रन से चूके।
- वेस्टइंडीज के साथ एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा, वीरेन्द्र सहवाग कप्तान।
----
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुददे पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा में समूचे विपक्ष ने खुदरा कारोबार के क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर विरोध प्रकट किया। शोरगुल के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के० चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में आन्ध्रप्रदेश के कुछ सांसद अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सदन के बीचों बीच आ गये।
राज्यसभा में भी समूचा विपक्ष मंत्रिमंडल के इस फैसले के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गया। शोरगुल के बीच उपसभापति के० रहमान खान ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
----
सरकार ने संसद को बताया कि मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बयान देते हुए वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने सिंगल ब्रांड खुदरा कारोबार में सौ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का भी फैसला किया है।संसद में बयान देने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में श्री आनंद शर्मा ने बताया कि कम से कम ५० प्रतिशत निवेश कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग और अन्य सुविधाओं में होगा। वैश्विक स्तर पर काम करने वाली खुदरा बिक्री कंपनियो को अपनी जरूरत के कम से कम ३० प्रतिशत सामान लघु उद्योगों से खरीदना होगा।
विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में तीन साल के भीतर एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे किसानों को भी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि उन्हें अच्छा दाम मिलेगा, खाद्यान्नों की बर्बादी कम होगी और खाद, बीज इत्यादि सस्ते दाम पर मिलेंगे।
''इससे छोटे व्यापारी को जो मनुफ्चरिंग में है उनको लाभ मिलेगा, रोजगार उससे होगा और पूरी एक इंटीग्रेटिव वैल्यू चैन कायम होगी। इसमें चार मिलियन नौकरी या रोजगार पैदा होंगे और जो लॉजिस्टिक सैक्टर कहा जाता है जिससे जुड़ा होगा उसमें पांच से छह मिलियन के बीच में करीब ५० से ६० लाख होगा।''
----
भारतीय जनता पार्टी ने खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के बारे में सरकार के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है। पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि इससे देश में बेरोज+गारी बढ़ेगी।ये खुदरा बाजार देश में खेती के बाद सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है और जो आज इस खुद्रा बाजार में काम करने वाले लोग है वे मॉल्स के बिजनेस कल्चर से अछूते हैं, इसलिए वो वहां अनइन्वायबल है उनको रोजगार नहीं मिल सकता, इसलिए वो बेरोजगार हो जायेंगे और कुछ जो आईटी और कम्प्यूटर से परिचित लोग है उनको रोजगार मिल जायेगा तो ऑन बैलेंस बेराजगारी बढ़ेगी।
----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि इस फैसले से करोड़ों छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ेगा। पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि इस नीति से खुदरा क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का एकाधिकार बढ़ेगा।''रिटेल ट्रेड में फॉरेन कैपिटल आने का मतलब यह है कि देश के अंदर जितने बड़े तादाद में लोग आज जिसको रोजगार है आज रिटेल ट्रेड में उनकी नौकरियां खतरे में रहेगी।''
----
सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि संसद सोमवार से सुचारू रूप से चलेगी। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मूल्य वृद्धि पर चर्चा होने की संभावना है। यह चर्चा ऐसे नियम के तहत होगी, जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कालेधन पर स्थगन प्रस्ताव की विपक्ष की मांग भी चर्चा के लिए स्वीकार कर ली है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा करने को तैयार है, बशर्ते विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा न डाले। श्री बंसल ने कहा कि लोकतंत्र में केवल चर्चा के जरिए ही समस्या का समाधान निकल सकता है।----
सरकार ने देश के बुनकरों की मदद के लिए ३८ अरब चौरासी करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने कल शाम इस बारे में फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इससे देश के तेरह लाख बुनकरों को लाभ होगा। इनमें उत्तरप्रदेश के तीन लाख बुनकर भी शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने बुनकरों को क्रेडिट कार्ड देने और उन्हें कर्ज देने के लिए सरकारी गारंटी देने की मंजूरी भी दे दी है।----
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री संदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि उत्तरप्रदेश को छोड़कर समूचे देश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन में कोई अनियमितता देखने में नहीं आई है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि इस मिशन की समीक्षा बैठक में कुछ सुधार के बारे में परामर्श मिले हैं और इसमें उनको लागू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।----
केन्द्र ने असम के एक प्रमुख उग्रवादी गुट- युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडैरिटी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कार्बी-आंगलोंग पर्वतीय जिले को ज्यादा अधिकार और साढ़े तीन अरब रुपए का विशेष वित्तीय पैकेज मिलेगा। समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि सरकार हिंसा छोड़ने वाले और संविधान के दायरे में अपनी मांग रखने वाले किसी भी गुट के साथ वार्ता के लिए तैयार है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि समझौते से कार्बी-आंगलोंग जिले में सभी क्षेत्रों में व्यापक बदलाव आएगा। लगभग दो साल चली शांतिवार्ता के बाद आज नई दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।----
दिल्ली की एक अदालत ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर हमला करने वाले व्यक्ति को नौ दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। २७ वर्षीय कारोबारी हरबिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। हरबिंदर सिंह पर कल श्री शरद पवार पर हमला करने और उन्हें धमकी देने के अलावा एक छोटी कृपाण से अपनी कलाई की नस काट कर आत्म हत्या करने के प्रयास का आरोप है।----
दिल्ली उच्च न्यायालय टू जी-स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में डी एम के सांसद कनीमोई और पांच अन्य आरोपियों की जमानत की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई जारी रखेगा। न्यायमूर्ति वी के शाली ने आज कनीमोई और पांच अन्य लोगों की जमानत अर्जियों पर दिन भर दलीलें सुनीं। इन आरोपियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को जमानत देने के बाद बुधवार को अर्जी दायर कर अपनी जमानत अर्जियों पर जल्द सुनवाई करने की अपील की थी।----
दिल्ली पुलिस ने आज उच्चतम न्यायालय में दलील दी कि रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ योग गुरू रामदेव और उनके समर्थकों ने अव्यवस्था फैलाई। जिससे उन पर आधी रात को कार्रवाई करनी पड़ी। इसकी जिम्मेदारी बाबा रामदेव को लेनी चाहिए। पुलिस ने घटनास्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में गृहमंत्री पी चिदम्बरम की भूमिका को सही ठहराया।दिल्ली पुलिस उच्चतम न्यायालय के उस नोटिस का जवाब दे रही थी जिसमें न्यायालय ने पूछा था कि कार्रवाई करने के लिए पांच जून की सुबह तक इंतजार क्यों नहीं किया जा सका।
----
पश्चिम बंगाल में कल एक मुठभेड़ में प्रमुख माओवादी कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी के मारे जाने के बावजूद पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जामबोनी के बुडीशोल इलाके में केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त बलों का तलाशी अभियान जारी है। पुलिस सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया है कि घटनास्थल पर एक महिला सहित तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं, जिन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है।इस बीच, माओवादियों के प्रवक्ता आकाश और तेलगु कवि वारवरा राव ने आरोप लगाया कि किशनजी की मौत फर्जी मुठभेड़ में हुई है। एसोसिएशन ऑफ पीपुल्स डेमोक्रेटिक राइट्स ने किशनजी की मृत्यु पर श्वेतपत्र की मांग की है।
----
बिहार में पटना उच्च न्यायालय ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद मंगनीलाल मंडल के चुनाव को अवैध घोषित कर दिया है। श्री मंडल पर आरोप था कि उन्होंने २००९ में हुए चुनाव के दौरान शपथ-पत्र पर नियमों के अनुसार आवश्यक जानकारी नहीं दी थी।----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज बिकवाली के दबाव में १६३ अंक लुढ़ककर दो वर्षों के न्यूनतम स्तर १५ हजार ६९५ पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४६ अंक घटकर चार हजार ७१० पर आ गया।एक डॉलर की तुलना में रूपया १८ पैसे कमजोर होकर ५२ रूपये २५ पैसे के स्तर पर आ गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दो सौ रूपये घटकर २८ हजार ८९० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी १४० रूपये उछल कर ५५ हजार ३७० रूपये प्रति किलो हो गई।''
----
मुम्बई में भारत के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्ट इंडीज+ ने दूसरी पारी में दो विकेट पर ८१ रन बना लिये थे। पहली पारी के आधार पर १०८ रन की बढ़त बनाने के बाद अब वेस्टइंडीज+ की कुल बढ़त १८९ रन की हो गई है। इससे पहले, भारत ने पहली पारी में ४८२ रन बनाये। सचिन तेन्दुलकर मात्र छह रन से एक सौवें शतक से चूक गये। रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक १०३ रन बनाए।----
वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को विश्राम दिया गया है। धोनी के स्थान पर वीरेंद्र सहवाग १५ सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे।
----
मिस्र में एक बार फिर मिलियन मैन मार्च निकालने के लिए काहिरा के तहरीर चौक पर हजारों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए हैं। ये लोग सैनिक शासन तुरंत समाप्त करने और सत्ता, नागरिकों की अस्थायी परिषद को सौंपने की मांग कर रहे हैं। सैन्य परिषद ने सत्ता से हटने की प्रदर्शनकारियों की मांग नामंजूर कर दी है और कहा है कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।----
इस बीच, मिस्र में सत्तारूढ़ सर्वोच्च सैन्य परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री कमाल-अल गंज+ोरी को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।----
पाकिस्तान में खुर्रम कबाइली इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच झड़पों में चार सैनिक और ३५ आतंकवादी मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान की सीमा से लगे खुर्रम के मौज+ाई इलाके में हुई झड़पों में पंद्रह आतंकवादी घायल भी हुए। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों की चौकी पर हमला किए जाने के बाद ये झड़पें हुईं। दोनों पक्षों ने रॉकेट और मोर्टार जैसे भारी हथियारों का उपयोग किया। प्राप्त खबरों के अनुसार कल खुर्रम इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर किए गए हमले और जवाबी कार्रवाई में पांच सैनिक और १८ आतंकवादी मारे गए।----
अरब लीग की मांगों को पूरा करने और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का दमन रोकने के लिए सीरिया के हाथ से समय निकला जा रहा है। अरब लीग ने आज दोपहर तक सीरिया को प्रेक्षकों को अपने यहां आने देने की अनुमति देने का समय दिया था। अगर सीरिया समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करता है तो प्रतिबंधों के बारे में चर्चा करने के लिए कल अरब लीग के प्रतिनिधियों की बैठक फिर होगी।----
विदेश सचिव रंजन मथाई दो दिन की नेपाल यात्रा पर कल काठमांडू जाएंगे। श्री मथाई की यह यात्रा रविवार को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की नेपाल यात्रा के एक दिन पहले शुरू हो रही है। श्री मुखर्जी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दोहरी कराधान निवारण प्रणाली की संधि पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस संधि पर नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की पिछली भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होने थे, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे रोक दिया गया था।----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि डोगरा लोगों ने राष्ट्रीय जीवन के सभी क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिया है और अनेक प्रतिष्ठित डोगरा हस्तियों ने इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। आज जम्मू में आठ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को डोगरा रतन पुरस्कार प्रदान करते हुए श्रीमती पाटील ने कहा कि डोगरी भाषा ने भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध बनाया है।----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक ''करेन्ट अफेयर्स'' कार्यक्रम में '' एफ.डी.आई. इन मल्टी-ब्रांड रिटेल'' विषय पर अंग्रेजी में परिचर्चा प्रसारित करेगा।इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
2100 HRS.
25th November, 2011
THE HEADLINES:
- Both the Houses of Parliament adjourned for the day today on the Foreign Direct Investment issue amidst opposition protests.
- Liberalised FDI norms to create ten million jobs; Farmers to be benefitted, says Union Commerce Minister Anand Sharma.
- Government announces a 3884 crore rupee package for distressed weavers.
- Centre signs peace agreement with United People's Democratic Solidarity active in Assam's Karbi Anglong hill district
- India concede a lead of 108 runs to West Indies in the third and final test; Sachin Tendulkar misses his 100th century by six runs.
- One Day team against West Indies announced; Virendra Sehwag to lead the 15-member squad.
<><><>
Both the Houses of Parliament were adjourned for the day today on the FDI issue with the opposition expressing strong resentment against the government's decision. The Lok Sabha and the Rajya Sabha were earlier adjourned for one hour till noon. In the Lok Sabha, the entire opposition vehemently protested against the government's decision allowing 51 per cent Foreign Direct Investment, FDI in the Multi-Brand Retail Sector. Amid noisy scenes, some of the MPs from Andhra Pradesh,trooped into the well of the House clamouring for a separate state of Telangana. In the Rajya Sabha, the entire opposition trooped into the well of the House on the FDI issue. Some of the agitating members were seen tearing the statement on FDI by the Commerce and Industry minister, Mr. Anand Sharma, which was earlier laid in the House. The House was earlier adjourned for one hour till noon on the same issue. The Deputy Chairman, Mr K Rehman Khan adjourned the House amidst noisy scenes.
<><><>
The Government today informed Parliament that it has allowed 51 per cent FDI in multi-brand retail. In a statement, Commerce and Industry Minister Anand Sharma said both in the Lok Sabha and Rajya Sabha that the government has also decided to allow 100 percent investment in single brand retail. Addressing a press Confrence after tabling the statement in the two houses the Commerce Minister said that FDI in multi-brand retail will be subject to riders including a minimum investment of 5,200 crore rupees.
"We have mandated the threshold for FDI that is 100 million US dollars that is a minimum not maximum. 50% of this will be in the rural infrastructure and 50% in the forward linkage which we call the front end. 30% of the entire sourcing by the retailers will be from small and medium enterprises."
The Minister dismissed the criticism by the opposition parties and asserted that the decision will create millions of jobs over three years.
"By initial estimate we hope that four million jobs will be created and in the logistic anywhere between 5 to 6 million jobs will be created over a period of three years. We also made it very clear the kirana stores are taken in the embrace of this policy framework. Multibrand retail will be permitted only in cities with the populatiuon of one million and above."
Mr. Anand Sharma said the decision will create more employment, have a better storage chain and ensure remunerative prices to the farmers.
<><><>
The BJP today demanded the immediate roll back of the Government decisions on FDI in the retail sector. Addressing a Press Conference in New Delhi, senior party leader Dr. Murli Manohar Joshi said that this will create far more unemployment than creating new jobs.
<><><>
The CPI (M) today opposed the government’s decision to allow FDI in multi brand retail. In a statement, the party Polit Bureau said the decision will adversely affect the livelihoods of crores of small retailers. The statement added it will also lead to the monopoly of multi national companies in the retail sector.
<><><>
The Government today announced a package of 3884 crore rupees for weavers across the country. Addressing a press conference in New Delhi today, Commerce Minister Anand Sharma said that a decision to this effect was taken in the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, last evening. He said it will benefit 13 lakh weavers across the country. They include 3 lakh weavers from Uttar Pradesh. The Minister said, CCEA also approved Credit Card for Weavers and Government Credit Guarantee for them. This will go a long way in addressing the concerns of distressed weavers.
<><><>
The Delhi High Court will continue the hearing the bail plea of DMK MP Kanimozhi and five other co-accused in the 2G case on Monday. Justice VK Shali heard the day-long arguments on the bail applications of Kanimozhi, Kalaignar TV chief Sharad Kumar, Cineyug Films' Karim Morani, Kusegaon Fruits and Vegetables Pvt Ltd directors Asif Balwa, Rajiv B Agarwal and former telecom secretary Siddharth Behura. The six co-accused had moved the court on Wednesday for early hearing of their bail applications after the Supreme Court granted bail to five corporate executives co-accused in the case.
<><><>
The Patna High Court today set aside the election of Mangani Lal Mandal, suspended JD(U) MP, from Jhanjahrpur Lok Sabha constituency in Bihar . Justice V N Singh declared Mandal's election as void after hearing a writ petition filed by Vishnu Deo Bhandari. In his petition, Mr.Bhandari had claimed that Mandal had not made full disclosures in the affidavits filed while seeking election from Jhanjharpur in 2009 elections, required under the Representation of People's Act.
<><><>
A small-time transporter, who assaulted Union Agriculture Minister Sharad Pawar was sent today to Tihar Jail by a Delhi court. Metropolitan Magistrate Jasjeet Kaur remanded 27-year-old Harvinder Singh to judicial custody till the 9th of next month after the Delhi Police produced him in the court amidst tight security. He has been charged with assaulting Pawar, a public servant, and threatening him yesterday, besides trying to kill himself by slashing his wrist with his small 'kirpan'.
<><><>
The Centre today signed a peace pact with a prominent insurgent group in Assam. Under this pact, the Karbi Anglong hill district will get more powers and a 350 crore rupee special financial package. Describing it as a historic moment, Home Minister P Chidambaram said in a statement that the government is ready for dialogue with any group which shuns violence and puts its demands within the framework of the Indian Constitution. Mr. Chidambaram said that the Memorandum of Settlement will change the face of the Karbi Anglong district in all spheres. Today's agreement, signed by the representatives of the Central and Assam governments and the United People's Democratic Solidarity (UPDS), in New Delhi came at the end of two-year long peace negotiations. Mr. Chidambaram said after the signing of the peace pact that the government has always shown its willingness to enter into a dialogue with any group that is willing to abjure the path of violence and place demands within the framework of the Constitution of India. He also urged all groups in the country to give up violence and come forward to find a peaceful solution to all their perceived problems. Assam Chief Minister Tarun Gogoi, who was also present on the occasion, said it was a significant moment for Assam, particularly for Karbi Anglong, as the pact would bring peace and development.
<><><>
News from the Business world:
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 163 points, or 1 percent, to close at a fresh 2-year low of 15,695, today, amid weak global markets and worries about global economic growth. The Nifty fell 46 points, or 1 percent, to close at 4,710. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore fell between 0.1 and 1.4 percent. The rupee depreciaed 18 paise, to 52.25 against the dollar. Gold lost 200 rupees to 28,890 rupees per ten grams in Delhi. But silver gained 140 rupees to 55,370 rupees per kilo gram. And U.S. crude oil futures shed 66 cents, to 95.51 dollars per barrel, while Brent crude ruled below 107 dollars per barrel. Rangabashiam for AIR News"
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil today said that students and youth will shape the future of the country and will have the exciting possibility of being a part of India’s journey towards becoming one of the leading nations of the world. Mrs Patil was addressing the Third Convocation of the Shri Mata Vaishno Devi University , at Katra in Jammu today. Mrs. Patil said that this will happen if we invest in building capabilities and capacities of our youth. Our correspondent reports that the President awarded degress and medals to passing out students.
"The President said that Jammu and Kashmir has a rich and vibrant cultural history and tradition and the state has continued to remain a symbol of communal harmony and brotherhood for centuries. She expressed the hope that the Jammu and Kashmir State will surge on the path of peace, development and progress with the policies and programmes launched by the Centre and the State Government . She added that the objective of the Central Government is to secure a better life for every citizen of the State. Dogra Rattan Awards have been instituted by the Council for Promotion of Dogri Language, Culture and History. R.K.Raina, AIR NEWS, Jammu"
<><><>
The West Indies were 81 for two in their seconds innings at close of play on the penultimate day of the third and final Cricket Test against India in Mumbai today. Earlier, the hosts conceded a first innings lead of 108 runs when they were all out for 482 in reply to the visitors' total of 590. Millions of Sachin Tendulkar fans were disappointed as the iconic batsman missed his 100th century only by six runs. For India, off-spinner Ravichandran Ashwin achieved a rare feat today by becoming only the third Indian cricketer to score a century and take five wickets in an innings in a Test match.
<><><>
The National Cricket selectors today appointed Virender Sehwag as captain of the 15-member squad for the first three One-Day Internationals against West Indies. The selectors who met in Mumbai today gave rest to Mahendra Singh Dhoni, Sachin Tendulkar. While Yuvraj Singh has been kept out because of injury. The first match of the ODI series will be played in Cuttack on Tuesday. The other members of the Squad are: Gautam Gambhir, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Parthiv Patel, R. Ashwin, Praveen Kumar, Vinay Kumar, Umesh Yadav, Varun Aaron, Rohit Sharma, Manoj Tiwary, Rahul Sharma.
<><><>
The NCC West Bengal and Sikkim team has won the Boys' Under-17 football tournament. In the final played at the Ambedkar Stadium in New Delhi today, the NCC West Bengal and Sikkim team defeated Mynkhen Christian Higher Secondary School, Meghalaya, by two goals to one. The teams were level One-One till the end of the 70-minute regulation period.
<><><>
India and Ukraine today signed an agreement to facilitate visa free travel for diplomatic passport holders in each others countries. The pact was signed by the Foreign Minister of Ukraine, Mr. Kostyantyn Gryshchenko and his Indian counterpart S M Krishana after holding wide ranging discussions in New Delhi.
<><><>
In Egypt thousands of protesters have gathered around Cairo's Tehrir Square amidst a call for a million march. They are demanding the immediate exit of the military rulers and handing over power to a civilian transitional authority. The army council has rejected their demands to step down. According to reports the protesters have rejected the nomination of Kamal Ganzouri as the new interim Prime Minister to form a new Government. Meanwhile, the death toll in the clashes between police and protesters has gone up to 41.
<><><>
US today asked Pakistan to quit from the Pak-Iran gas pipeline project, as Washington stepped up efforts to internationally isolate Tehran for its alleged nuclear weapons programme. The American Ambassador in Islamabad, Cameron Munter suggested it would be better if Pakistan focussed on importing energy from Turkmenistan.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring you a discussion on "FDI in Multi-brand retail". This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.