Loading

16 June 2012

समाचार News 16.06.2012

१६.०६.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • वरिष्ठ कांगे्रसी नेता प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ यूपीए के उम्मीदवार। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू।
  • महाराष्ट्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना में कम से कम ३२ तीर्थ यात्रियों की मौत, राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में २३ लोगों की मृत्यु।
  • प्रधानमंत्री आज मैक्सिको में जी-२० शिखर सम्मेलन और ब्राजील में सतत विकास पर बैठक में भाग लेने के लिए एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होंगे।
  • सायना नेहवाल और पी. कश्यप जकार्ता में इंडोनेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे।
  • यूरोकप फुटबॉल में फ्रांस ने उक्रेन को दो शून्य से और इंग्लैंड ने स्वीडन को तीन दो से हराया।
 ----
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन -यूपीए ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार मनोनीत किया है। यूपीए ने सभी राजनीतिक दलों से श्री मुखर्जी को समर्थन देने की अपील की है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल शाम प्रधानमंत्री  निवास पर हुई यूपीए बैठक में श्री मुखर्जी के नाम की घोषणा की।

यूपीए सभी राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के समर्थन की अपील करता है।अपनी उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री प्रणब मुखर्जी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया। श्री मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने पूरी विनम्रता के साथ उम्मीदवारी स्वीकार की है और राष्ट्रपति पद के यूपीए का उम्मीदवार होना उनके लिये सम्मान का विषय है ।

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपनी पार्टी के सहयोगियों का प्यार, स्नेह और विश्वास मिला है। साथ ही मैं अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का भी आभारी हूँ। अगले कुछ हफ्‌तों में अब एक बार फिर मैं उनसे कृपा और सहयोग की मांग करूंगा।नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि पांच दशकों के अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्हें अपनी पार्टी के सहयोगियों तथा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सदस्यों का स्नेह और विश्वास पाने का सौभाग्य मिला है। श्री मुखर्जी ने कहा कि यूपीए सभी पार्टियों के साथ सलाह मशविरा करेगा। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को अपनी बहन बताते हुए श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी से भी सहयोग का अनुरोध किया।वित्त मंत्रालय छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर श्री मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह स्वयं जाने माने अर्थशास्त्री हैं और वे किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नये वित्तमंत्री के बारे में फैसला लेंगे।
----
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए प्रणबमुखर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद कई राजनीतिक दलों ने श्री मुखर्जी को समर्थन देने की एलान किया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा करते हुये कहा कि श्री मुखर्जी एक योग्य, अनुभवी और प्रबुद्ध सांसद हैं।बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने भी श्री मुखर्जी को अपनी पार्टी का समर्थन देने की बात कही है।डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि ने भी राष्ट्रपति पद के लिए श्री मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा कि श्री मुखर्जी का व्यक्तित्व बहुआयामी है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने भी श्री मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा की है।
----
निर्वाचन आयोग १९ जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पत्र आज सुबह ११ बजे से भरे जा सकेंगे और यह प्रक्रिया ३० जून तक चलेगी। दो जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव १९ जुलाई को गुप्त मतदान के जरिये होंगे और २२ जुलाई को मतगणना होगी। वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है।निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से परामर्श के बाद राज्यसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। सभी राज्यों की राजधानियों में सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे।
----
महाराष्ट्र में उस्मानाबाद जिले में कल रात एक सड़क दुर्घटना में कम से कम ३२ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और १६ घायल हो गये। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त बस हैदराबाद से शिरडी जा रही थी। घायलों को उस्मानाबाद और शोलापुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री आंध्र प्रदेश के थे।
----
उधर, राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में २३ लोगों की मृत्यु हो गई। जालौर जिले में सांचोड़ के पास कल एक सड़क दुर्घटना में १९ लोगों की मौत हो गई और ४० घायल हो गये। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह दुखद हादसा साचौड़ से बाड़मेर जा रही एक बस के सिबाड़ा गांव के पास ट्रक से टकरा जाने के कारण हुआ। इस भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। बस के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठने और टक्कर के कारण दरवाजा जाम हो गया जिससे यात्री अपने आप को बचा नहीं सके और एक के बाद एक लपटों की चपेट में आने लगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित लोगों को पूरी मदद करने की हिदायत दी है।
प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर

बीकानेर में कल तड़के हुई एक अन्य दुर्घटना में एक बारात ले जा रही बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और २३ घायल हो गए।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज मैक्सिको और ब्राजील की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे मैक्सिको के लॉस काबोस में पैसिफिक रिसॉर्ट में जी-२० शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बाद में डा. सिंह सतत विकास के बारे में रियो प्लस ट्वंटी सम्मेलन में शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरउद्दीन ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मेैक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप केलड्रॉन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अलग अलग बैठक करेंगे। डा. सिंह जी-२० सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांद से भी मुलाकात करेंगे।
यूरोज+ोन संकट की पृष्ठभूमि में हो रहे इस  शिखर सम्मेलन में वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने तथा समावेशी आर्थिक विकास के उपायों पर चर्चा होगी। श्री अकबरउद्दीन ने कहा कि मेजबान देश मैक्सिकों ने पांच मुख्य विषय तय किये हैं जिन पर जी-२० देशों के नेता विचार-विमर्श करेंगे।

पहली बात है विकास और रोजगार के आधार को मजबूत करने के लिये आर्थिक स्थिरता और सरंचनात्मक सुधार लाना, दूसरी आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय प्रणाली और समावेशी वित्त को मजबूत करना है। तीसरा है कि सभी देशों को एक साथ जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय योजना तैयार करना, चौथा खाद्य सुरक्षा और कीमतों के उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना और पांचवां जलवायु परिवर्तन की चुनौती का मुकाबला करना तथा पर्यावरण के अनुकूल सतत विकास को बढ़ावा देना है।उन्होंने बताया कि रियो सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई, श्रीलंका के राष्ट्रपति महेंदा राजपक्षे से भी मिलेंगें। डाक्टर मनमोहन सिंह ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुला द सिल्वा से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अब तक की सभी जी-२० शिखर परिषदों में हिस्सा लिया है। अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री बने डॉ. मनमोहन सिंह की सलाह ऐसे वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण बनी रहेगी। विश्व के अनेक देश इस वक्त आर्थिक विकास में धीमापन का सामना कर रहे हैं तब डॉ. सिंह जी-२० के नेताओं को वर्तमान आर्थिक अस्थिरता को ठीक करने के कदम उठाने और खुला व्यापार, नौकरियां और आर्थिक विकास द्वारा गणतंत्र को गति देने के लिये ठोस कदम उठाने का अनुरोध भी कर सकते हैं।संजय घोष के साथ योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
----
आंध्र प्रदेश में वाई एस आर-कांगे्रस ने १८ विधानसभा सीटों के लिये हुए उपचुनाव में १५ सीटें जीत ली हैं। कांगे्रस को दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई। वाई एस आर कांग्रेस ने नेल्लूर लोकसभा सीट का उपचुनाव भी जीत लिया है। पार्टी के उम्मीदवार राजामोहन रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी सुब्बारामी रेड्डी को दो लाख ९१ हजार से भी अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।
----
सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों ने विमान इर्ंंधन यानी एटीएफ की कीमत में पांच प्रतिशत की कमी की है। फरवरी २०१० के बाद विमान ईंधन की कीमतों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार ईंधन कीमतों में कमी कल रात से लागू हो गईं। अब दिल्ली में एटीएफ की कीमत तीन हजार २६० रुपये प्रति किलोलीटर कम होकर ६२ हजार ४१० रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कीमतें घटने से आर्थिक मंदी से जूझ रही एयरलाइंस को कुछ राहत मिलेगी।
----
मिस्र में आज नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे हैं। देश भर में मतदान के लिए १३ हजार मतदान केंद्र बनाये गये हैं और पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट दे सकेंगे। मतदान अगले दो दिन तक चलेगा। राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर में मुस्लिम ब्रदर हुड पार्टी के मोहम्मद मुरसी का मुकाबला हुस्नी मुबारक शासन के अंतिम प्रधानमंत्री अहमद शफीक से है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दो लाख से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि अस्सी विदेशी पर्यवेक्षक इस चुनाव की निगरानी करेंगे।
----
अमरीका के वॉल स्ट्रीट में भारतीय मूल के कामयाब अमरीकी कारोबारी रजत गुप्ता को बाजार की गोपनीय सूचनाओं को लीक करने का दोषी पाया गया है। मैनहटन में एक अमरीकी अदालत ने गोल्डमैन के पूर्व निदेशक ६३ वर्षीय श्री गुप्ता को अपने पूर्व मित्र और गैलीयोन हेज फंड के संस्थापक राजा रत्नाम को अंदरूनी सूचनाएं प्रदान करने का दोषी ठहराया। अदालत १८ अक्टूबर को गुप्ता की सजा का ऐलान करेगी।
----
इंडोनेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जहां वूमैन सिंगल से सायना नेहवाल और मैन सिंगल से पुरुपल्ली कश्यप सेमीफाइनी में पहुंच गये हैं। सेफाइनल में सायना का मुकाबला आज कोरिया की जी हिमतुंग से होगा, जिनके खिलाफ सानिया का कैरियर रिकॉर्ड ३-० का रहा है। वहीं इसके वरफ्‌त इंडोनिया के साइमन सेंतूसू के साथ आज सेमीफाइनल खेले जा रहे पी कश्यम को अपने पिछले तीनों मैचों में सेंतूसू से हार का सामना करना पड़ा है। फुटबॉल के मैदान पर चलें तो यूरो कप से खबर यह है कि कल ग्रुप डी के मैच में फ्रांस ने यूक्रेन को २-० से हरा दिया है लेकिन स्वीडन को इंग्लैंड के साथ एक नजदीकी मैच में दो के मुकाबले तीन गोलों से हार का सामना करना पड़ा। कल एआईटीए यानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसियेशन की बंगलूर में बैठक थी जिसमें एक अहम फैसला लिया गया कि लंदन ओलंपिक के मैन्स कपल में भारत एक जोड़ी भेजेगा और वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज होने की वजह से डायरेक्ट एंट्री लेने वाले लिएंडर पेस के पार्टनर रोहन बोपन्ना या कोई और नहीं बल्कि महेश भूपति ही होंगे। यानी सारे वैचारिक मतभेदों के बावजूद अब लंदन ओलंपिक में लिएंडर या महेश साथ खेलते हुए नजर आयेंगे।
----
समाचार पत्रों से
यू पी ए द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी के नाम की घोषणा सभी अखबारों की पहली खबर है। दैनिक भास्कर ने लिखा है-दादा ही दावेदार, दीदी अकेली। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-दादा पास, दीदी फेल। वित्त मंत्रालय फिलहाल प्रधानमंत्री के पास रह सकता है। इसे भी अखबारों ने इसी खबर के साथ प्रकाशित किया है।ब्राजील में रियो सम्मेलन में पर्यावरण के मुद्दे पर कड़ा रूख अपना सकता है भारत। दैनिक भास्कर ने इसे पहले पन्ने पर प्रकाशित करते हुए वन और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के इस बयान को भी प्रमुखता दी है कि भारत किसी भी परिस्थिति में पर्यावरण मुद्दे पर विकसित देशों के दबाव में नहीं आएगा। जनसत्ता के पहले पन्ने की खबर है गेहूं बिक्री की खुली योजना की दरकार । अखबार लिखता है केंद्र की साफ नीति न होने की वजह से खुले में पड़ा है लाखों टन का अनाज।दैनिक हिंदुस्तान लिखता है कि आई आई टी की स्वायत्तता पर नहीं आएगी आंच, पी एम ने दिया भरोसा। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-पी एम ने कहा बनी रहेगी आई आई टी की अटॉनमी।अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर हुई चर्चा को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए लिखा है कि यूरो जोन संकट से पैदा समस्याओं से निपटने पर हुई बातचीत।

0815 HRS
16th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Veteran Congress leader Pranab Mukherjee is ruling UPA's candidate for the Presidential poll; Process for filing of nominations begins today.
  • In a major road accident, atleast 32 pilgrims killed in Maharashtra; 23 people killed in two separate road mishaps in Rajasthan.
  • Prime Minister leaves today on a week-long visit to Mexico and Brazil to attend G-20 summit and conference on sustainable development.
  • Saina Nehwal and P. Kashyap to play their semi-final matches in the Indonesian Open Badminton tournament at Jakarta.
  • EURO Cup Football, France defeat Ukraine 2-0; while England beat Sweden, 3-2.
{}<<<>>>{}
The United Progressive Alliance, the UPA has nominated senior Congress leader and Finance Minister Pranab Mukherjee as their candidate for the Presidential poll. UPA Chairperson Sonia Gandhi announced Mr. Mukherjee candidature at an UPA meeting that took place at the Prime Minister's residence last evening. Mrs. Gandhi said, Mr Mukherjee has long experience of public service and enjoys wide spread support cutting across party lines. The UPA Chairperson appealed to all parties to extend their support to Mr. Mukherjee.
The UPA appeals to all political parties and all Members of Parliament and Members of State Legislative Assemblies to support the candidature of Shri Pranab Mukherjee for the office of President.
Reacting to his nomination, Mr Mukherjee thanked UPA Chairperson Sonia Gandhi for his nomination. Mr. Mukherjee said he has accepted the candidature with humility and feels deeply honoured to be the UPA nominee for the President's post.
"I am deeply honoured on the nomination as a candidate for the election to office to the President of India by my party and UPA too, I am grateful to congress president Sonia Gandhi for this recognition. I accept this offer with all humility."
Describing Trinamool Congress Chief, Mamata Banerjee as his sister, Pranab Mukherjee also sought the support of her party in the Presidential polls.
Soon after Mrs. Gandhi announced Pranab Mukherjee's candidature for the President's post, a number of political parties extended their support for the veteran Congress leader. Announcing his party's support, Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav said, Mr. Mukherjee is an able, experienced and scholarly parliamentarian. BSP chief Mayawati also extended her party's full support to Mr. Mukherjee. She said, Mr. Mukherjee is the most capable, mature and correct presidential candidate. DMK chief M. Karunanidhi also welcomed Mr. Mukherjee's candidature for the President's post. Rashtriya Janta Dal chief Lalu Prasad Yadav and Lok Janshakti Party president Ram Vilas Paswan have also extended their parties' support to Mr. Mukherjee.
{}<<<>>>{}
The process for filing of nominations for the July 19th Presidential poll will start today with the issuance of notification by the Election Commission. The filing of nominations will start at 11 AM today and will continue till the 30th of this month. After scrutiny on July 2nd, candidates can withdraw their nominations by July the 4th. The Presidential election is slated on July 19 through secret ballot which will be counted on July the 22nd. The term of incumbent President Pratibha Patil ends on July the 24th.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, the Y S R Congress party has bagged the Nellore Lok Sabha Constituency and 15 Assembly seats, with the Congress winning two assembly constituencies in the bye-polls. YSR Congress party candidate Rajamohan Reddy retained the seat by over 2 lakh 91 thousand votes over his nearest rival, T Subbarami Reddy. The party won from 15 assembly constituencies including Narsannapet, Payakaraopet, Polavaram and Tirupati. The Congress won from Ramachandrapuram and the Narsapuram assembly constituencies.
{}<<<>>>{}
In Maharashtra, at least 32 pilgrims were killed and 16 injured in a road accident in Osmanabad district last night. The accident occurred when the driver of the ill-fated bus lost control and it fell into a river. The bus was going Shirdi from Hydeabad. The injured have been admitted to Government hospitals in Osmanabad and Solapur. Police said, all passengers were were from Andhra Pradesh.
{}<<<>>>{}
Twenty three people have been killed and more than 60 injured in two separate accidents in Rajasthan. In Jalore district, 19 passengers were killed in a road accident near Sanchore yesterday. The incident occurred when the bus in which they were travelling caught fire after colliding with a truck on a highway in Siwana area. While 15 people were burnt alive, four succumbed to their injuries in various hospitals. Our correspondent reports that more than 40 others were injured in the incident.
The ill fated bus was on its way to Barmer from Sanchore when it collided head on with a truck near Siwada village. Both the vehicles caught fire after this severe collision. The rear portion of bus caught fire first while the gate was blocked after collision leaving no chance for the passenger to escape. The passengers were trapped inside the bus and were caught in the flames. The Chief Minister Ashok Gehlot expressing shock over the incident has directed the District Administration to provide all possible relief to the affected persons. Prem Bhartai, AIR News, Jaipur.
In another incident in Bikaner, four persons were killed and 23 injured when a bus carrying a wedding party overturned during the wee hours yesterday. The bus was returning to the groom's village after the wedding at Hiran Camp when the mishap occurred under the Doongargarh police station area.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh leaves on a week-long visit to Mexico and Brazil today. During his visit, Dr Singh will participate in the crucial G-20 Summit in the Pacific resort of Los Cabos and will also attend the Rio + 20 conference on Sustainable development. Briefing media persons in New Delhi yesterday, External Affairs Ministry Spokesperson Syed Akbaruddin said the Prime Minister will had bilateral meetings with leaders of Mexico, Germany, France and Russia. Mr Akbaruddin said, the host country has listed 5 areas on which the G-20 countries will deliberate.
Number one is economic stabilization and structural reform as foundations for the growth and employment. Number two is strengthening the financial system and fostering financial inclusion to promote economic growth. Three, improving international financial architecture in an inter connected world. Four, enhancing food security, addressing commodity price volatility and number five, promoting sustainable development, green growth and fight against climate change.
Our correspondent, accompanying the Prime Minister, has filed this report,
Dr. Manmohan Singh has never given the G-20 summit amiss. The economist turned Prime Minister, whose advice is sought as such global platforms, is expected to give his preion on how the crisis in the Eurozone could be resolved. Among the issues, that India will push at the conclave would be for the voluntary exchange of tax information to curb black money. With many countries experiencing a slow down in growth, Dr. Singh will urge G-20 to take necessary steps to address the current economic instability and to take concrete measure to put open trade, job and economic development on top of the agenda to kick start the economies. Sanjay Ghosh, AIR, Delhi
Meanwhile, Environment Minister Jayanti Natrajan has said that India will pitch for the principle of common but differentiated responsibility at the negotiating table at the Rio + 20 Summit in Brazil. Talking to media persons in New Delhi yesterday, she said India will try to make sure that the Rio principles are reaffirmed and that all sustainable developments are viewed with the approach of equity and common but differentiated responsibility so that developing countries can have their share of development.
We want the key message to emerge from the Rio Conference as follows; that the conference should commit itself to sustainable development. It should reaffirm commitment to the Rio principles and common but differentiated responsibilities, which is essential to preserve global partnership on sustainable development.
{}<<<>>>{}
Egypt goes to the polls today to elect its new President. More than 50 million voters will cast their votes across 13000 polling stations over the next two days. Our West Asia Correspondent reports that more than two lakh policemen and security forces have been deployed to ensure free and fair elections.
The Presidential election in Egypt has been embroiled into controversies as the parliament barred Mubarak era officials from contesting elections. The Supreme court set aside the law two days ago as unconstitutional and allowed Ahmed Shafiq, the last premier under Mubarak regime to run against Muslim Brotherhood’s Mohammed Mursi. The two candidates got maximum percentage of votes in the first round. Mursi has called upon Egyptians to vote out the remnants of Mubarak regime and warned that any foul play will set the stage for another revolution. Shafiq claims that his experience will help in building a strong united Egypt. Atul Tiwary, AIR News, Dubai.
{}<<<>>>{}
Pakistan's Supreme Court has formed a committee to probe a Television news channel's controversial interview with real estate tycoon Malik Riaz Hussain, who has acknowledged paying 342.5 million rupees to the Chief Justice's son to influence cases in the apex court. A meeting of all judges of the Supreme Court, chaired by Chief Justice Iftikhar Chaudhry, watched behind the scenes footage that showed two anchors discussing questions with the tycoon and coaching him on answers for the interview. The two-hour interview was aired live on Wednesday and it is unclear also who leaked the behind the scenes footage totaling about 30 minutes.
{}<<<>>>{}
In Badminton, Indian shuttlers Saina Nehwal and P. Kashyap will play their respective semi-finals matches in the Indonesian Open at Jakarta today. For a slot in the Women’s Singles final, fifth seed Saina will lock horns with Ji Hyun Sung of Korea; while P. Kashyap will clash with Simon Santoso of Indonesia for a place in the Men’s Singles final. Onto Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna and the Indo-South African pair of Leander Paes and Kevin Anderson have crashed out of the AEGON Tennis Championship, taking place in London. In the Men's Doubles quarterfinals played last night, fifth seeds Bhupathi and Bopanna lost to the top seeded Belarusian-Canadian combine of Max Mirnyi and Daniel Nestor, 6-7, 4-6. India's Leander Paes and his South African partner Kevin Anderson had to bow out in the Men's Doubles pre-quarterfinal round, as they lost to Serbia's seventh seeded duo of Janko Tipseravic and Nenad Zimonjic, 6-2, 4-6, 7-10. And in Football, France and England registered superb victories in their respective Group-D matches of the UEFA EURO Cup football championship last night. France earned their first victory of the championship as they defeated Ukraine 2-0. In the other match, England beat Sweden 3-2. In today's Group-A matches, Greece will clash with Russia, while Czech Republic will take on Poland. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
All newspapers are abuzz about the approaching Presidential Election. " Pranab versus Who? asks Hindustan Times. The Times of India writes, 'Sonia calls Mamata's bluff." The Financial Express reports, "Pranab pick gives UPA a fresh shot at reforms".
Who will be the new Finance Minister"? asks Business Line of the Hindu. This is the biggest question now. Placing several options the paper names Mr. Jairam Ramesh, Mr. Anand Sharma and Mr. Chidambaram. The Indian Express writes "With Pranab set for Rashtrapati Bhawan, PM may play FM".
Jailed YSR Congress President Jaganmohan Reddy's party sweeping the Andhra Pradesh by-elections also makes for headline news. Landslide for jailed Jagan buries Congress in Andhra - headlines the Times of India. "Jaganaut", writes Mail Today.
And finally, The Indian Express informs us - as the time spent driving long distance in cars increases, eating while driving or 'dash board dinners' are becoming common practice. Apart from making these drivers accident prone, choosing snacks like biscuits, oily namkeens and juices etc can give more calories than meals, leading to rapid weight gain.
१६.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री की जी-ट्वेंटी देशों से सतत्‌ वैश्विक वृद्धि के लिए मिलकर काम करने की अपील। डॉ० मनमोहनसिंह जी-ट्वेंटी और रियो शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए मैक्सिको और ब्राजील की आठ दिन की यात्रा पर रवाना।
  • राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू।
  • न्यूयॉर्क की एक अदालत ने वॉल स्ट्रीट के जाने-माने शेयर निवेशक रजत गुप्ता को इनसाइडर ट्रेडिंग का दोषी पाया।
  • उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के एक भीड़ भरे बाजार में शक्तिशाली विस्फोट से १४ लोगों की मौत।
  • जापान ने पिछले वर्ष के फुकुशिमा संकट के बाद से बंद पड़े दो परमाणु रिएक्टरों को फिर खोलने का आदेश दिया।
  • इण्डोनेशियाई ओपन बैडमिंटन में आज सायना नेहवाल तथा पी कश्यप सेमीफाइनल मैच खेलेंगे।
---
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी-ट्वेंटी देशों से सतत्‌ वैश्विक विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की है। आज मैक्सिको और ब्राजील की यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में डॉ. मनमोहन सिंह ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि यूरोजोन की लगातार जारी समस्याओं से वैश्विक बाजार में और मंदी आएगी और आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे जी-२० शिखर बैठक में विकास के पहलू पर विशेष जोर देंगे। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था यूरोजोन संकट के कारण कठिन दौर से गुजर रही है और यूरोपीय नेताओं को इस संकट को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। यूरो संकट, वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर असर डाल रहा है, क्योंकि ये वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है और भारत का एक प्रमुख व्यापार और निवेश साझेदार भी है। ब्रिक्स देशों के बीच तालमेल के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें शामिल देशों के नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हैं।

रियो में पृथ्वी सम्मेलन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि १९९२ के रियो सम्मेलन के प्रमुख सिद्धांतों को कम नहीं किया जाना चाहिए। विशेष रूप से साझा लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों और समानता के सिद्धांत को।
रियो सम्मेलन में प्रदूषण मुक्त अर्थव्यवस्था और सतत्‌ विकास के लक्ष्यों जैसे जटिल मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकवा ओलांद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टराई और अन्य नेताओं के साथ अलग से बैठकें  करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ गये हमारे संवाददाता ने खबद दी है कि डॉ. सिंह दो देशों की यात्रा पर रवाना हो चुके है।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अब तक की सभी जी-२० शिखर परिषदों में हिस्सा लिया है। अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री बने डॉ. मनमोहन सिंह की सलाह ऐसे वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण बनी रहेगी। विश्व के अनेक देश इस वक्त आर्थिक विकास में धीमापन का सामना कर रहे हैं तब डॉ. सिंह जी-२० के नेताओं को वर्तमान आर्थिक अस्थिरता को ठीक करने के कदम उठाने और खुला व्यापार, नौकरियां और आर्थिक विकास द्वारा गणतंत्र को गति देने के लिये ठोस कदम उठाने का अनुरोध भी कर सकते हैं। संजय घोष के साथ योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
---
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आज नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। १९ जुलाई को होने वाले इस चुनाव के लिए ३० जून तक नामांकन भरे जाएंगे। दो जुलाई को इनकी जांच होगी और ४ जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गुप्त मतदान के जरिए डाले गए वोटों की गिनती २२ जुलाई को होगी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन मंडल में ४ हजार ८९६ मतदाता हैं जिनमें से ७७६ संसद के दोनों सदनों के सदस्य हैं और ४ हजार १२० राज्य विधानसभाओं के सदस्य हैं। इनमें दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के सदस्य भी शामिल हैं।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यूपीए ने सभी दलों से श्री मुखर्जी को समर्थन देने की अपील भी की है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल शाम प्रधानमंत्री के निवास पर हुई बैठक में श्री मुखर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा की।

यूपीए सभी राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के समर्थन की अपील करता है।

श्री प्रणब मुखर्जी ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया।

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपनी पार्टी के सहयोगियों का प्यार, स्नेह और विश्वास मिला है। साथ ही मैं अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का भी आभारी हूँ। अगले कुछ हफ्‌तों में अब एक बार फिर मैं उनसे कृपा और सहयोग की मांग करूंगा।


नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पांच दशकों के लंबे राजनीतिक जीवन में उन्हें अपने पार्टी सहयोगियों और अन्य सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का स्नेह और विश्वास प्राप्त हुआ है। श्री मुखर्जी ने कहा कि मैं इन सभी का बहुत आभारी हूं और अगले कुछ हफ्‌तों में एक बार फिर उनसे पूरा सहयोग मांगूगा। श्री मुखर्जी ने कहा कि यूपीए सभी दलों के साथ विचार विमर्श करेगा।  तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी को अपनी बहन बताते हुए श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनकी पार्टी का सहयोग भी मांगा।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा श्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के तुरंत बाद कई राजनीतिक दलों ने श्री मुखर्जी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुखर्जी एक कुशल, अनुभवी और विद्वान सांसद हैं।  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने श्री मुखर्जी को अपनी पार्टी का पूरा समर्थन का वायदा किया। उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अधिक सक्षम, परिपक्व और बिल्कुल सही उम्मीदवार हैं।  डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि ने भी श्री मुखर्जी की उम्मीदवारी का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में श्री करूणानिधि ने कहा है कि श्री मुखर्जी बहु-आयामी प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं और राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह से उचित उम्मीदवार हैं।  राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी श्री मुखर्जी के प्रति अपनी पार्टियों का समर्थन व्यक्त किया है।
---
कांग्रेस ने आशा व्यक्त की है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी यूपीए के अन्य सहयोगी दलों की तरह राष्ट्रपति पद के लिए श्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेंगी। केन्द्रीय कोयला मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि लोग अपनी पसंद का उम्मीदवार बताते हैं, लेकिन आम सहमति से जो भी फैसला होता है उसे सभी स्वीकार कर लेते हैं। ममता बैनर्जी को यूपीए का वरिष्ठ नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि वे भी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेंगी।
---
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पी.ए.संगमा से राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने के कहा है। वरिष्ठ पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रफुल पटेल ने नई दिल्ली में कहा कि पार्टी इस सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए श्री प्रणब मुखर्जी को बिना शर्त समर्थन देगी। श्री पटेल ने यह भी कहा कि श्री संगमा को पार्टी का समर्थन नहीं है और उन्हें पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
---
भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की आज शाम नई दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें राष्ट्रपति पद के चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। उम्मीद है कि पार्टी इस बैठक में अपने रूख को अंतिम रूप देगी। राष्ट्रपति चुनाव पर विचार करने के लिए कल एनडीए की बैठक होने की भी संभावना है।
---
कर्नाटक में सीबीआई ने आज बंगलौर के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्रों और दामाद को पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने उनसे खनन कंपनियों को लाभ पहुंचाने के बदले दान लेने के मामले में उनसे पूछताछ की। इस मामले का खुलासा अवैध खनन के बारे में लोकायुक्त की रिपोर्ट से हुआ था जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच के लिए केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति बनाई थी और सीबीआई को मामले की जांच का काम सौंपा था। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने को कहा है। आरोप है कि यदियुरप्पा के पुत्रों ने बंगलौर में वह जमीन २० लाख रूपये में खरीदी, जिसकी अधिसूचना रद्द की गई थी और यह जमीन साउथ-वेस्ट खनन कंपनी को २० करोड़ रूपये में बेची। ये आरोप भी है कि खनन क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के बदले येदियुरप्पा के पुत्रों के प्रेरणा ट्रस्ट को पैसा दिया गया था।
---
न्यूयॉर्क की एक अदालत ने शेयर निवेश मामलों में धोखाधड़ी करने और षडयंत्र रचने के मुकदमे में गोल्डमेन सैक्स के पूर्व निदेशक भारतीय मूल के रजत गुप्ता को दोषी करार दिया है। रजत गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने श्रीलंकाई मूल के अरबपति हेज एण्ड फंड मैनेजर राज राजारत्नम को गैरकानूनी तौर पर गोल्डमैन सैक्स और बर्कशेयर जैसी कंपनियों की खुफिया जानकारी दी थी जिसके आधार पर शेयर बाजार में अवैध रूप से शेयरों की खरीद-फरोख्त की गयी थी। राज राजारत्नम पहले ही दोषी करार दिये जा चुके हैं और उन्हें ग्यारह साल कैद की सजा सुनायी जा चुकी है। रजत गुप्ता को १८ अक्तूबर को सजा सुनायी जायेगी। तब तक वह आजाद रहेंगे। उन्हें २५ साल तक की कैद हो सकती है।
---
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सूबे में आज खैबर कबाइली इलाके में एक भीड़ भरे बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम १४ लोग मारे गए और २० लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा है कि यह विस्फोट खैबर एजेंसी के लांदी कोटल कस्बे में हुआ। दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। गंभीर रूप से घायलों को पेशावर के अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है। किसी भी गुट ने फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
---
जापान अपने दो परमाणु संयंत्रों को दोबारा शुरू करेगा। भूकंप और त्सुनामी के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र और सामान्य जांच के लिए अपने सभी पचास परमाणु संयंत्रों को बंद करने के बाद जापान ने यह कदम उठाया है। इस मुद्दे पर कई विवाद और आलोचनाए हुई लेकिन प्रधानमंत्री योशीहिको नोदा ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लेकर संयंत्र दोबारा शुरू करेंगे। अप्रैल में सरकार ने जांच करने के बाद संयंत्र के आसपास के इलाकों में भूकम्प के बाद वहां के नागरिकों के लिए इसे सुरक्षित घोषित किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने संयंत्र दोबारा शुरू किए जाने का जबरदस्त विरोध किया है। फुकुई प्रिफेक्चर के गवर्नर काजुमाशा निशिकावा ने आज सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें संयंत्र दोबारा शुरू करने के लिए अपनी अनुमति से अवगत कराया। अधिकारियों का कहना है कि फुकुई प्रिफेक्चर के मध्य में स्थित ओही संयंत्र अगले तीन सप्ताह में दोबार काम करने लगेगा। प्रधानमंत्री श्री नोदा ने यह घोषण करने से पहले वित्तमंत्री, परमाणु दुर्घटना के प्रभारी और मुख्य कैबिनेट सचिव से विचार-विमर्श किया।
---
मिस्र में नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान शुरू हो गया है।  अगले दो दिनों में पांच करोड़ से अधिक मतदाता २७ जिलों में १३ हजार  केन्द्रों पर वोट डाल सकेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए दो लाख पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अस्सी विदेशी पर्यवेक्षक मतदान पर निगरानी रखेंगे।

मिस्र में नये राष्ट्रपति का चुनाव विवादों के घेरे में रहा है। पहले संसद ने मुबारक शासन के अधीन काम कर चुके लोगों के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी। अभी दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर मुबारक सरकार में आखिरी प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक को मुहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को वैध करार दिया। पहले दौर के चुनाव में इन्हीं दो उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। मुर्सी ने मतदाताओं से मुबारक शासन के अवशेषों को उखाड़ फेंकने की अपील की है। साथ आगाह किया है कि चुनाव में अगर कोई धांधली हुई तो नया आंदोलन छेड़ा जायेगा। वहीं सुधारवादी, वामपंथी और अल्पसंख्यक कोप्टिक हाई वर्ड मुस्लिम ब्रडरहुड के इस्लामी एजेंडे को सशंकित है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---
भारतीय रिजर्व बैंक ने राज्य और केन्द्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे फ्‌लोटिंग ब्याज दरों पर आवास ऋणों की समय से पहले अदायगी पर जुर्माना लगाना तुरंत प्रभाव से बंद करें। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि कई बैंकों ने हाल में फ्‌लोटिंग दरों पर आवास ऋणों पर समय पूर्व भुगतान पर जुर्माना लगाना स्वेच्छा से बंद कर दिया है, लेकिन समूची बैंकिंग व्यवस्था में यह जुर्माना बंद किए जाने की आवश्यकता है।
---
मध्यप्रदेश में किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण दिए जाने की योजना इस वर्ष पहली अप्रैल से प्रभावी होगी।
---
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, एनएचआरसी ने हरियाणा सरकार से कहा है कि वह हत्या के झूठे आरोपों में फंसे तीन पीड़ितों को आठ सप्ताह के भीतर प्रत्येक को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में दे। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को इस अवधि में भुगतान के सबूत पेश करने को कहा है। आयोग ने पिछले वर्ष १२ जून को मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक से ६ सप्ताह के भीतर इस मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा था।  
---
जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की सायना नेहवाल और पी कश्यप आज सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे। सायना को महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने के लिए कोरिया की जी ह्‌यून संग को हराना होगा। दूसरी तरफ पुरुषों के सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने के लिए  पी-कश्यप का मुकाबला इंडोनेशिया के साइमन संतोसो से होगा।  महिलाओं के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में कल  सायना ने चीन की शिजियान वांग को हराया। पुरुषों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पी कश्यप ने डेनमार्क के हान्स क्रिस्टीयन विटिन्गघस को परास्त किया।
---
यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आज ग्रुप-ए में ग्रीस का मुकाबला रूस से होगा जबकि दूसरे मैच में चेक गणराज्य और पोलैंड आमने-सामने होंगे।   कल रात फ्रांस और इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। फ्रांस ने यूक्रेन को दो-शून्य से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल की। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने स्वीडन को तीन-दो से हराया।
---
महाराष्ट्र में कल रात उस्मानाबाद जिले में एक बस दुर्घटना में ३२ तीर्थयात्री मारे गए और २१ घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायलों को सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच की हालात गंभीर बताई गई है। मृतकों में से अब तक एक की पहचान की गई है। इस बीच, आंध्र प्रदेश सरकार ने राहत और चिकित्सा सहायता के लिए डॉक्टरों की टीम उस्मानाबाद भेजी है। आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की और राहतकार्यों के लिए मदद मांगी। आध्र प्रदेश सरकार मृतको के शवों को आज शाम तक हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल लाने के प्रबंध कर रही है।

1400 HRS
16th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister calls upon G-20 countries to work for revival of sustained global growth; Dr. Manmohan Singh leaves for an eight day tour of Mexico and Brazil to attend G-20 and Rio summits.
  • The process for Presidential poll set in motion with the issuance of notification.
  • A New York court holds Rajat Gupta, well known name of Wall Street, guilty of insider trading.
  • A powerful explosion at a crowded market place kills 14 people in Northwest Pakistan.
  • Japan orders resumption of two nuclear reactors closed since last year's Fukushima crisis.
  • In Badminton, Indian shuttlers Saina Nehwal and P Kashyap to shuttle it out in the semifinals in the Indonesian Badminton tournament at Jakarta.
{}<><><>{}
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has urged G-20 countries to work in coordination to implement policies to revive sustained global growth.  In his statement prior to his departure for Mexico and Brazil today, Dr. Manmohan Singh voiced concern that continuing problems in the euro zone will further dampen the global market and adversely impact economic growth. He asserted that there is a need to revive global growth and he will focus on the development dimension in the G-20 deliberations and the need to focus on investment in infrastructure as a means of stimulating growth.  The Prime Minister said this is essential as the world economy is facing the heat in the backdrop of the Euro zone crisis. 
Dr. Singh made it clear that European leaders will have to take resolute action to resolve this crisis.  The Euro crisis is affecting the global economic growth as it accounts for a major share of the global economy and is also India's major trade and investment partner.  On the coordination on BRICS countries the Prime Minister said that the leaders of grouping have agreed to work with the international community to ensure healthy economic recovery. 
On the Earth Summit in Rio, the Prime Minister said the cardinal principles of Rio 1992 must not be diluted, particularly the principle of common but differentiated responsibilities as well as equity. The UN Conference on Sustainable Development is a historic opportunity to give meaningful content to the paradigm of sustainable development. The Rio+20 Conference is likely to debate complex and contentious issues such as green economy and Sustainable Development Goals.
"It should reaffirm commitment to the Rio principles and common but differentiated responsibilities which is essential to preserve global partnership on sustainable development. We want to reaffirm the Right to food, to safe drinking water, sanitation, health and education and respect human rights based approaches."
During his visit, Dr. Manmohan Singh is expected to hold
separate meetings with Russian President Vladimir Putin, German Chancellor Angela Merkel, French President Francois Hollande, British Prime Minister David Cameron, Canadian Prime Minister Stephen Harper, Chinese Premier Wen Jiabao, Lankan President Mahinda Rajapaksa, Nepalese Prime Minister Baburam Bhattarai and other leaders. AIR Correspondent covering the Prime Minister's visit reports that Dr. Singh left on a 8 day two- nation tour:-
"Dr. Manmohan Singh has never given the G-20 summit amiss. The  economist turned Prime Minister, whose advice is sought as such global platforms, is expected to give his preion on how the crisis in the Eurozone could be resolved. Among the issues, that India will push at the conclave would be for the voluntary exchange of tax information to curb black money. With many countries experiencing a slow down in growth, Dr. Singh will urge the G-20 to take necessary steps to address the current economic instability and to take concrete measure to put open trade, job and economic development on top of the agenda to kick start the economies. Sanjay Ghosh, AIR NEWS, Delhi."
{}<><><>{}
With the issue of notification the process for Presidential poll has been set in motion.  The filing of nominations will continue till the 30th of this month and the 19th of next month is the scheduled date for elections. 
The counting will take place on the 22nd of July.  The term of incumbent President Pratibha Devisingh Patil ends on 24th of July.  Our Correspondent adds, the electoral college for the Presidential poll is 4896, comprising 776 Members of both Houses of Parliament and 4120 Members of legislative assemblies.
The United Progressive Alliance, UPA has nominated senior Congress leader and Finance Minister Pranab Mukherjee as their candidate for the Presidential poll. UPA Chairperson Sonia Gandhi announced Mr. Mukherjee's candidature after an UPA meeting last evening and sought support for Mr. Mukherjee from all parties.       
"The UPA appeals to all political parties and all Members of Parliament and Members of State Legislative Assemblies to support the candidature of Shri Pranab Mukherjee for the office of President."
Reacting to his nomination, Mr Mukherjee said he has accepted the nomination with humility.
"I am deeply honored on the nomination as a candidate for the election to office to the President of India by my party and UPA too. I accept this offer with all humility. I also join them in seeking the cooperation and support of all political parties who constitute the electoral college. "
Soon after UPA Chairperson Sonia Gandhi announced Pranab Mukherjee's candidature for the President's post, a number of political parties extended their support for the veteran Congress leader. Announcing his party's support, Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav said, Mr. Mukherjee is an able, experienced and scholarly parliamentarian.
 BSP chief Mayawati also extended her party's unequivocal support to Mr. Mukherjee. She said, Mr. Mukherjee is the most capable, mature and correct presidential candidate. DMK chief M. Karunanidhi also welcomed Mr. Mukherjee's candidature for the President's post.
Rashtriya Janta Dal chief Laloo Yadav and Lok Janshakti Party president Ram Vilas Paswan have also extended their parties' support to Mr. Mukherjee. The opposition National Democratic Alliance is yet to finalise its strategy for the Presidential poll.
{}<><><>{}
The Congress today expressed the hope that Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee will accept the candidature of Pranab Mukherjee for the post of President. Union Coal Minister and Congress leader Sri Prakash Jaiswal said, people give their candidature but after that whatever decision is taken is accepted by everyone.
The BJP core group is meeting this evening in New Delhi to discuss the presidential polls. The party is expected to finalise its stand in the meeting.
Meanwhile, the NCP has asked P A Sangma to withdraw from contesting the Presidential polls. Senior Party leader and Union Minister Praful Patel said in New Delhi that, the party's line was to unconditionally support Pranab Mukherjee for the top constitutional post. Mr. Patel also said that, Mr Sangma does not enjoy the support of the NCP and he should not defy the party's direction or the line of thinking.
{}<><><>{}
One of the best known names known on Wall Street, Rajat Gupta has been found guilty of insider trading, by a court in New York. It held the 63-year-old former Goldman  director guilty of providing inside information to Galleon hedge fund founder and his former friend  Rajaratnam who was sentenced last year to 11 years in prison for insider trading.
The court will pronounce the sentence on October 18. Securities fraud carries a maximum prison sentence of 20 years while conspiracy carries a five-year maximum prison sentence.
{}<><><>{}
In Maharashtra, 32 pilgrims were killed and 21 injured in a bus accident in Osmanabad district last night. They include 16 male and 14 female passengers. Police sources said, the injured were rushed to government hospital in Solapur where the condition of 5 is reported to be critical.
All those traveling by the ill fated bus hailed from various places from Andhra Pradesh namely Hyderabad, Guntur, Vishakhapattanam and Nampalli. Identification of only one victim has been done so far. Meanwhile, Andhra Pradesh Government has sent medical teams to Osmanabad to provide relief and medical assistance to the Shirdi accident victims. 
{}<><><>{}
 A powerful explosion today ripped through a crowded market in the restive Khyber tribal region of northwest Pakistan, killing at least 14 people and injuring over 20. Officials said, the blast occurred in   Landi Kotal town of Khyber Agency. Ten people were killed instantly while four more succumbed to their injuries in hospital. A child was among the dead.
Those with serious injuries were shifted to hospitals in Peshawar, the capital of Khyber-Pakhtunkhwa province. Several shops were destroyed by the blast. The nature of the explosion could not be ascertained immediately.
According a media report, the bomb was planted in a truck. Police and security forces cordoned off the site and launched a search operation. No group claimed responsibility for the attack.  
{}<><><>{}
Japan is restarting two nuclear reactors, the first to go back online since all 50 were shut down  for routine maintenance after the meltdown at the Fukushima power plant, which was triggered by a massive earthquake and tsunami. It is a very controversial and unpopular move. But Prime Minister Yoshihiko Noda said he would personally take responsibility to restart the reactors.
They were declared safe in April after the government carried out  tests to reassure people living nearby that they can resist strong earthquake. There were strong opposition from local communities however to allow them to be restarted. But earlier this morning the Governor of Fukui prefecture,  Kazumasa Nishikawa met with the Prime Minister and gave him his approval.
The Prime Minister has urged support for the move, saying Japan faces a summer of power shortages.  Mr. Noda held talks with the minister of economy, the minister in charge of the nuclear accident and the chief cabinet secretary, before making the announcement.
{}<><><>{}
Polling has begun in Egypt to elect its new President. More than 50 million voters are eligible to cast their votes across 13000 polling stations spread over 27 districts over the next two days. In the final round of Presidential elections, Muslim Brotherhood’s Mohammed Mursi is pitted against
Ahmed Shafiq, the last premier under Mubarak regime. More than 2 lakh policemen and security forces have been deployed to ensure free and fair elections. 80 foreign observers will be monitoring the polls. Our West Asia Correspondent has filed this report:
"The Presidential election in Egypt has been embroiled into controversies as the parliament barred Mubarak era officials from contesting elections. The Supreme court set aside two days ago the law as unconstitutional and allowed Ahmed Shafiq, the last premier under Mubarak regime to run against Muslim Brotherhood’s Mohammed Mursi. The two candidates got maximum percentage of votes in the first round. Mursi has called upon Egyptians to vote out the remnants of Mubarak regime and warned that any foul play will set the stage for another revolution. Shafiq claims that his experience will help in building a strong and united Egypt. Atul Tiwary, AIR News, "
Meanwhile, the ruling military council issued official notification to dissolve the lower house of the parliament on the lines of the orders of the High Constitutional Court.
{}<><><>{}
In Myanmar, state media reported today that 50 people have died and 54 injured between May 28 and June 14 in Rakhine state, which has been rocked by communal violence. A state of emergency is in force in Rakhine today after the unrest, which poses a serious challenge to Myanmar's reform-minded government.
Nearly 31,900 people are being housed in 37 camps across Rakhine.  The Myanmar government considers the Rohingya to be foreigners, while many citizens see them as illegal immigrants from Bangladesh and view them with hostility.
{}<><><>{}
The White House has said, President Barack Obama and Prime Minister Manmohan Singh have broad agreement on the steps that needs to be taken to spur the global economic growth. Speaking at a news conference in Wshington, Deputy National Security Advisor Ben Rhodes said, Mr. Obama spoke to Dr. Singh a day earlier over phone ahead of the G-20 Summit.
They talked about the G-20 agenda. Both the leaders would be attending next week's G-20 summit in Los Cabos in Mexico. However, no bilateral meeting between the two has been scheduled. He said, the US has continued its strategic dialogue with India that runs across a range of different sectors.
 Rhodes said, the two countries want to see deeper strategic cooperation in dealing with the future security of South Asia and Afghanistan as the United States draws down there. In reply to a question, he said, Washington would  like to see deeper economic cooperation, including increased US exports and commercial ties with New Delhi.
{}<><><>{}
In China,  the Ministry of Commerce today welcomes the decision of the World Trade Organization to rule in China's favor over duties China imposed on U.S. steel exports. China imposed countervailing and anti-dumping duties in April 2010 on U.S. steel products. The punitive duties were imposed after domestic steel makers, including Baosteel Group and Wuhan Iron and Steel Group, complained about imports from the United States.
{}<><><>{}
The U.S. military will not build new bases in the Asia-Pacific as it rebalances its strategic priorities to the region, but will rather rely on allies and partners to pick up the tab. A senior Pacific Command Commander Samuel Locklear said during a press briefing at the Pentagon yesterday. Locklear said the U.S. military will rely on allies and partners in the region for shared use of military facilities, and those arrangements can be bilateral as well as trilateral.
{}<><><>{}
In Assam, 20 people were rescued safely after a country boat capsized in Champavati river at Bongaigaon district last night. The boat was sailing from Chapar in Dhubri district to Oudubi in Bongagion when it capsized. Talking to AIR, Deputy Commissioner of Bongagaion, Santanu Prasad Gotmare said that, 20 to 25 passengers, along with cattle were on board the boat. He said, rescue operation is on.
{}<><><>{}
In Karnataka, former Chief Minister B S Yeddyurappa’s sons and son-in-law were summoned by CBI in Bangalore today.  CBI interrogated them regarding the ‘donation for mining favour scam’ that had been revealed by Lokayuktha report on illegal mining. Subsequently the Supreme Court had appointed the Central Empowerment Committee to probe the matter and entrusted the enquiry to CBI.
{}<><><>{}
The Reserve Bank of India has directed state and central co-operative banks to stop levying penalty on pre-payment of home loans on floating interest rates with immediate effect. In a notification, it said, though many banks have in the recent past voluntarily abolished pre-payment  penalties on floating rate home loans, there is a need to ensure uniformity  across the banking system.
Earlier this month, RBI had also asked the commercial banks to stop charging such penalties. RBI said the removal of foreclosure charges or pre-payment penalty on home loans will lead to reduction in the discrimination between existing and new borrowers and competition among banks will result in finer pricing of the floating rate home loans.
{}<><><>{}
Indian shuttlers Saina Nehwal and P. Kashyap will today shuttle it out in the semi-finals of their respective categories in the Indonesian Open Badminton tournament at Jakarta. For a slot in the Women’s Singles final, fifth seed Saina will lock horns with Ji Hyun Sung of Korea; while P. Kashyap will clash with Simon Santoso of Indonesia for a place in the Men’s Singles final.
In the Women’s Singles quarterfinals played yesterday, Saina defeated third seeded Chinese Shixian Wang, 21-17, 21-23, 21-19. P. Kashyap, on the other hand, beat Hans-Kristian Vittinghus of Denmark in the Men’s Singles quarterfinals in straight games, 21-15, 21-14.
{}<><><>{}
The Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna and the Indo-South African pair of Leander Paes and Kevin Anderson have crashed out of the Men's Doubles categoryv in the AEGON Tennis Championship, taking place in London. In the quarterfinals played last night, fifth seeds Bhupathi and Bopanna lost to the top seeded Belarusian-Canadian combine of Max Mirnyi and Daniel Nestor, 6-7, 4-6.
Meanwhile, India's Leander Paes and his South African partner Kevin Anderson had to bow out in the pre-quarterfinal round, as they lost to Serbia's seventh seeded duo of Janko Tipseravic and Nenad Zimonjic, 6-2, 4-6, 7-10.
{}<><><>{}
The All India Tennis Association has picked Leander Paes and Mahesh Bhupathi for the men's doubles event of the London Olympics. It rejected Mahesh Bhupati's insistence on being paired with Rohan bopanna in the mega- event next month.
A nation is allowed two entries for the men's doubles competition of Olympics but AITA has decided to send only one team despite the fact that Bhupathi and Bopanna had refused to be considered for selection as individual players or as a team with Paes.
{}<><><>{}
In today's Group-A matches of the UEFA EURO Cup football championship, Greece will clash with Russia, while Czech Republic will take on Poland. Both the matches will be played with Greece-Russia encounter scheduled at Warsaw and Czech Republic-Poland fixture slated at Wroclaw.
Yesterday, France and England registered superb victories in their respective Group-D matches. France earned their first victory of the championship as they defeated Ukraine 2-0. Jeremy Menez and Yohan Cabaye were the goal scorers. With this victory, France has climbed to the top of Group-D.
 In the other match, England beat Sweden 3-2. Andy Caroll gave England the lead in the first half, but after 60 minutes, it was 2-2.  Glen Johnson scored an own goal, before Olof Mellberg got Sweden ahead. Theo Walcott then equalized before setting up for Danny Welbeck, who sealed it in England's favour.
१६ जून, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री जी-ट्वेंटी और रियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने मैक्सिको और ब्राजील के लिए रवाना। प्रधानमंत्री का सतत्‌ विश्व विकास के लिए काम करने का आग्रह।
  • वित्त मंत्री का आर्थिक मंदी रोकने के लिए रिजर्व बैंक और सरकार  द्वारा कर्रवाई का संकेत।
  • आंध्र प्रदेश में सेवानिवृत्त जिला जज का पुत्र हैदराबाद में जमानत के लिए रिश्वत मामले में गिरफ्तार।
  • सीबीआई ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के परिवार से अवैध खनन मामले में पूछताछ की।
  • राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी।
  • बांग्लादेश में विशेष न्यायालय ने २००९ की बगावत में शामिल छह सौ से अधिक जवानों को सजा सुनाई।
  • चीन पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजगा।
  • जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनेशियन ओपन बैडमिंटन में साइना नेहवाल का महिला सिंगल्स फाइनल मे ंप्रवेश।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी-ट्वेंटी देशों से सतत्‌ विश्व विकास के लिए काम करने का आग्रह किया है। मेक्सिको और ब्राजील की आठ दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में डॉ० मनमोहन सिंह ने यूरो जोन की समस्याओं के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विश्व बाजार में और मंदी आएगी तथा आर्थिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। डॉ० सिंह ने स्पष्ट किया कि यूरोपीय नेताओं को इस संकट के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। यूरो संकट से दुनिया के आर्थिक विकास पर असर पड़ रहा है, क्योंकि विश्व अर्थव्यवस्था में उसका हिस्सा काफी बड़ा है और भारत भी यूरोपीय देशों का एक बड़ा व्यापार और निवेश साझेदार है।
ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग के बारे में उन्होंने कहा कि इस संगठन के देशों ने आर्थिक स्थिति में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
रियो में पृथ्वी सम्मेलन के बारे में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि १९९२ के रियो सिद्धांतों को, खासतौर से साझा परंतु अलग-अलग जिम्मेदारियों और समानता के सिद्धांत को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंतर विकास के बारे में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन निरंतर विकास के सि+द्धांतों को सार्थक रूप देने का एक ऐतिहासिक अवसर है।
रियो तथा जी-ट्वेंटी सम्मेलन में हरित अर्थव्यवस्था और निरंतर विकास के लक्ष्य जैसे पेचीदा और विवादास्पद मुद्दों पर बहस होने की उम्मीद है।
डॉ० मनमोहन सिंह कुछ ही देर पहले फ्रैंकफर्त पहुंचे जहां रातभर रूकने के बाद वे कल मेक्सिकों में लोस काबोस के लिए रवाना हो जाएंगे।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार सुधारों के बारे में चुप नहीं बैठी है। उन्होंने संकेत दिया कि सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रानीति की समीक्षा में ब्याज दरों में कमी की जा सकती है, जिससे आर्थिक विकास में गिरावट की दर को रोका जा सकेगा।
अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए यू पी ए का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एसोचैम सम्मेलन में अपने पहले सार्वजनिक भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार स्टैंडर्ड एण्ड पूअर्स जैसी विश्व एजेंसियों और उद्योग जगत द्वारा व्यक्त की जा रही चिंताओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। श्री मुखर्जी ने पैट्रोलियम सब्सिडी के बारे में राज्यों से आग्रह किया कि वे अपने करों में कटौती करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्यों को पत्र लिखा है कि केन्द्र भी इस बारे में जरूरी कार्रवाई करेगा, लेकिन इसका संतुलित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूरो जोन संकट और रूपये की कीमत में गिरावट को लेकर उन्हें चिंता है, क्योंकि लगभग तीस प्रतिशत निर्यात यूरोप को होता है।
-----
आंध्र प्रदेश में एक सेवानिवृत जिला न्यायाधीश टी वी चलपति राव और निलंबित सी बी आई न्यायाधीश टी पट्टाभिरामा राव के पुत्र को जमानत के लिए रिश्वत मामले में आज हैदराबाद में गिरफ्‌तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार ये गिरफ्‌तारियां भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो द्वारा की गई हैं।
इससे पहले ब्यूरो ने हैदराबाद में पट्टाभिरामा राव और चलपति राव के आवासों पर छापे मारे। इसके अलावा गुन्टूर जिले में चलपति के रिश्तेदार पी. श्रीनिवास राव और एक वरिष्ठ वकील ई. उमा महेश्वर राव के हैदराबाद स्थित आवास पर भी छापे मारे गये। छापों में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। सी. बी. आई. को हैदराबाद में पांच लॉकरों से करीब एक करोड़ साठ लाख रूपये भी मिले हैं।
पट्टाभिरामा राव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने ३१ मई को उसे निलंबित कर दिया था और यह मामला भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो को सौंप दिया था।
-----
कर्नाटक में सी बी आई ने आज बंगलौर में पूर्व   मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्रों और दामाद को पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के अनुसार सरकारी लाभ पहुंचाने का लालच देकर येदियुरप्पा के पुत्रों और दामाद की कंपनियों ने साउथ-वेस्ट माइनिंग कंपनी से कथित रिश्वत लेने के मामले में सी बी आई ने उनसे पूछताछ की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रिश्वत के उस मामले के समय येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री थे।

सीबीआई इन्क्वायरी के सिलसिले में येदियुरप्पा के बेटे और दामाद को एंटीसिपेट्री बेल की गुरारिश हाईकोर्ट में की है। सीबीआई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत की अपील रद्द कर दी गई थी। इसलिए अब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को इस मुकदमें की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी। येदियुरप्पा के परिवार सदस्य की पूछताछ कल भी रहने की संभावना है। सैंट्रल एनपॉवर कमेटी के सुझावों पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस घोटाले की छानबीन करने के निर्देश दिये थे।
सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
-----
निर्वाचन आयोग द्वारा आज अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही १९ जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव  के लिए नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है। ३० जून तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। दो जुलाई को इनकी जांच होगी और चार जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
अगर जरूरी हुआ तो राष्ट्रपति पद के लिए मतदान १९ जुलाई को होगा और मतगणना २२ जुलाई को होगी। वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है।
-----
कांगे्रस ने आशा व्यक्त की है कि तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेंगी। कोयला मंत्री और कांगे्रस नेता श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में कांगे्रस और समाजवादी पार्टी के बीच कोई सौदा नहीं हुआ है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पी ए संगमा से राष्ट्रपति चुनाव से हट जाने का अनुरोध किया है। पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आज नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी श्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का बिना शर्त  समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि श्री संगमा को उनकी पार्टी का समर्थन प्राप्त नहीं है। लेकिन बीजू जनता दल ने राष्ट्रपति पद के लिए श्री संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
भाजपा के नेतृत्व वाले एन डी ए के एक प्रमुख सहयोगी, जनता दल-यू के सूत्रों के अनुसार उनकी पार्टी श्री मुखर्जी के बारे में आम सहमति का समर्थन करेगी। पार्टी प्रमुख शरद यादव ने आज शिरोमणि अकाली दल के नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि कल की बैठक के बाद एन डी ए इस बारे में कोई सामूहिक निर्णय लेगा।
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में चर्चा के लिए भाजपा के कोर ग्रुप की आज शाम नई दिल्ली में बैठक हुई।
-----
बंगलादेश की एक विशेष अदालत ने आज फरवरी २००९ में पीलखाना मुख्यालय विद्रोह में शामिल छह सौ ग्यारह जवानों को जेल और एक-एक सौ टका जुर्माने की सजा सुनाई है। ये सभी बंगलादेश राइफल्स की तेरहवीं बटालियन के जवान थे। अब इस बटालियन को बार्डर गार्डस बंगलादेश के नाम से जाना जाता है। सजा के अनुसार इन सभी को चार महीने से लेकर सात वर्ष तक की जेल और एक-एक सौ टका के जुर्माने की सजा दी गयी है।
ब्रिगेडियर जनरल अबू सईद खान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष अदालत-८ ने इन जवानों को दोषी माना है।
२००९ के उस सैन्य विद्रोह के दौरान सत्तावन सैन्य अधिकारी सहित कुल तिहत्तर लोग मारे गए थे।
-----
मिस्र में नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान जारी है। यह चुनाव पिछले वर्ष हुसने मुबारक को सत्ता से बाहर किये जाने के बाद कराया जा रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार मुस्लिम ब्रदर हुड के मोहम्मद मुर्सी और पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफीक के बीच कांटे के मुकाबला होने के आसार है।

मिस्र में करीब पांच करोड़ मतदाता ३० साल के अंतराल के बाद देश के पहले स्वतंत्र राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे है। मुस्लिम बदरूढ़ के मोहम्मद मुर्सी इस्लामिक पार्टियों के समर्थन के बदोलत अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। गौरतरब है कि हाल के संसदीय चुनाव में इस्लामी पार्टियों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था। उनके प्रतिद्वंदी अहमद शफीक मुकारक शासक के समर्थकों और अल्पसंख्यक कोप्टिक इसाईयों के वोट और अपने अनुभवों के आधार पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि करीब ४० फीसदी वोटर जिनमें सुधारवादी, वामपंथी और क्रांतिकारी युवा शामिल है किस उम्मीदवार के हक में वोट डालते है?
अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-----
चीन आज अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेज रहा है। इस अभियान में लिऊ यांग और उनके पुरूष सहयोगी अंतरिक्ष में जाएंगे। चीनी अंतरिक्ष यात्री एक हफ्‌ते तक वहां रहेंगे। इस अभियान को अंतरिक्ष में चीनी स्टेशन बनाए जाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
-----
सऊदी अरब के राजकुमार नायक बिन अब्दुल अजीज अल सऊद का जिनीवा में देहांत हो गया। शाही अदालत के बयान के हवाले से सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई है।
राजकुमार नाइफ १९७५ से देश के गृहमंत्री रहे। वे सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के वारिस थे और अपने बडे+ भाई राजकुमार सुल्तान के निधन के बाद अक्तूबर में सऊदी अरब के उत्तराधिकारी बनाए गये थे। श्री नाइफ इलाज के सिलसिले में मई से स्विटजरलैंड गए हुए थे।
-----
पाकिस्तान में एक ट्रक में रखे गए बम के विस्फोट में आज खैबर एजेंसी के एक बाजार में २५ लोग मारे गये। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार बच्चों समेत पचास से भी अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं और मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि लगता है लंडी कोतल शहर में एक कबायली नेता को निशाना बनाया गया था जो तालिबान के खिलाफ सरकार का साथ दे रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार विस्फोट बहुत ही शक्तिशाली था और इससे पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा।
-----
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के गुरूदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक सैक्टर में सत्रह किलोग्राम हेराइन बरामद की है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया है कि कल रात पाकिस्तानी तस्करों ने इसे भारतीय क्षेत्र में भेजने के प्रयास किये, लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने उन्हें चुनौती दी। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। पाकिस्तानी तस्कर कुछ समय बाद हेरोइन छोड़कर भाग गए।
-----
खेल समाचार
इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के सिंगल्स फाइनल में भारत की साइना नेहवाल का सामना चीन की झू रुई ली से होगा। आज जकार्ता में सेमीफाइनल में साइना ने कोरिया की झी ह्यून सुंग को २२-२०, २१-१८ से हराया। भारत के पी. कश्यप को टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल में आज हार का सामना करना पड़ा।
उधर, पोलैंड और यूक्रेन की संयुक्त मेज+बानी में आयोजित यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में आज ग्रुप-ए में चेक गणराज्य का मुकाबला पोलैंड से और ग्रीस का सामना रूस से होगा। रूस की टीम एक जीत और एक ड्रॉ के बाद चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि चेक गणराज्य की टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक लेकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।
बर्मिंघम में एगॉन क्लासिक ग्रास कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप के डबल्स क्वार्टर फाइनल में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।
इस बीच, अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने लंदन ओलंपिक में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने का विरोध करने वाले महेश भूपति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना से इनकार किया है।
-----
असम के सात जिलों में हाल की बाढ़ का ५० हजार से अधिक लोगों पर असर पड़ा है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मूसलाधार वर्षा से धेमाजी, उदालगुड़ी, नलबाड़ी, बारपेटा और चिरांग जिलों के करीब सौ गांवों में बाढ़ आई। धेमाजी जिले में चियांग, जिया डोलय और गाय नदियों की बाढ़ से करीब चार सौ हेक्टेयर जमीन पर फसलों को नुकसान पहुंचा।
-----
त्रिपुरा में पिछले २४ घण्टों के दौरान मूसलाधार वर्षा के कारण दो जि+लों के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
-----
राजधानी दिल्ली में लोगों को आज भी उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़कर ४३ दशमलव दो डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान ३२ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रहा।
 
2100 HRS
16th June, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister, now on his way to Mexico and Brazil to attend G-20 and Rio summits, calls for reviving sustained global economic growth.
  • Finance Minister indicates action by RBI and the Government to check economic slowdown.
  • A retired District Judge and son of a suspended CBI Judge, arrested in the cash-for-bail case in Hyderabad.
  • CBI questions family members of Yeddiyurappa in illegal mining kick back case.
  • Notification issued for July 19th Presidential election.
  • A special court in Bangladesh sentences over 600 Jawans involved in the 2009 mutiny.
  • China's first woman astronaut in space.
  • In Badminton:Saina Nehwal enters Indonesian Open women's singles final.
<><><> 
The Prime Minister, now on his way to Mexico and Brazil to attend G -20 and Rio summits, has called for working to revive sustained global growth. Dr.Manmohan Singh, who has reached Frankfurt a shortwhile ago, will travel to Los Cabos in Mexico tomorrow after an overnight halt. In his statement prior to his departure for an 8 day visit to the two countries, Dr. Manmohan Singh voiced concern over the  continuing problems in the euro zone. He said it will further dampen global market and adversely impact economic growth. Dr. Singh made it clear that European leaders will have to take resolute action to resolve this crisis. Dr. Singh asserted that there is a need to revive global growth and he will focus on the development dimension in the G-20 deliberations. He said there is also need to focus on investment in infrastructure as a means of stimulating growth. On the coordination on BRICS countries the Prime Minister said that the leaders of the grouping have agreed to work with international community to ensure healthy economic recovery. On the Earth Summit in Rio, the Prime Minister said the cardinal principles of Rio 1992 must not be diluted, particularly the principle of common but differentiated responsibilities as well as equity. The Rio+20 Conference is likely to debate complex and contentious issues such as green economy and Sustainable Development Goals. During his visit, the Prime Minister is expected to hold separate meetings with Russian President Vladimir Putin, German Chancellor Angela Merkel, French President Francois Hollande, British Prime Minister David Cameron, Canadian Prime Minister Stephen Harper, Chinese Premier Wen Jiabao, Lankan President Mahinda Rajapaksa, Nepalese Prime Minister Baburam Bhattarai and other leaders.
<><><> 
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the government is not sitting idle on reforms and indicated cut in interest rates  by RBI in its review of Monitory policy on Monday to arrest the slowdown in the Economic growth. In his first public address after being nominated as the UPA candidate for the Presidential elections at Assocham conference in Mumbai today, he said, government is taking steps to address concerns expressed by global agencies like Standard & Poor's and the industry. He said as Finance Minister, he cannot ignore the ground realities.
Indicating that RBI too will be joining the government in dealing with the slowdown, he said he is confident that keeping in view all the factors, the RBI will adjust the monetary policy as Government is adjusting the fiscal policy. Mr. Mukherjee listed growing burden of petroleum subsidy as one of the difficult areas before the Centre for which he appealed to the States to reduce their taxes. He said he has written to the States that Centre will also respond but it has to be balanced because if the federal finance becomes weak, nobody will be able to bailout Indian economy.
<><><> 
The Congress has expressed the hope that Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee will accept the candidature of Pranab Mukherjee for the post of President. Union Coal Minister and Congress leader Sri Prakash Jaiswal said, people give their candidature but later, whatever decision is taken with consensus, is accepted by everyone. In reply to a question, Mr. Jaiswal said that, there was no deal between Congress and SP on the Presidential candidate issue. NCP has asked Mr. P A Sangma to withdraw from contesting the Presidential polls. Senior Party leader and Union Minister Praful Patel said in New Delhi that the party's line is to unconditionally support Mr.Pranab Mukherjee for the top Constitutional post. BJD, however, has stuck to its stand to back Mr.Sangma as Presidential candidate. BJD Parliamentary Party leader Arjun Sethi told reporters that as of now, there is no change in their decision on the Presidential poll. Sources in JD-U, a key ally of the BJP-led coalition, said the party would favour a consensus around Mukherjee. It feels, a contest should be avoided as it could be embarrassing, as neither Abdul Kalam has so far agreed to contest, nor the NDA has the numbers. JD-U chief Sharad Yadav who  met Shiromani Akali Dal leaders today, said after the meeting that NDA will take a collective decision on the matter after its meeting tomorrow.
<><><> 
The BJP will take a final call on the selection  of a Presidential candidate after the National  Democratic Aliance-NDA meet tomorrow. BJP core committee today met this evening in New Delhi to discuss the issue realated to the Presidential candidate. Briefing reporters after the meeting ,  Party General Secretary Ananth Kumar said that a detailed discussion took place on the issue.
"Today Bhartiya Janta Party had it core committee meeting we had a detailed discussion about the emerging scenario regarding Presidential Election."
<><><> 
Meanwhile, the Presidential poll process got rolling today with the issue once of notification by the Election Commission, paving the way for filing of nominations for the July 19th election. As per the notification, the last date for making nominations is fixed as  the 30th of this month and the scrutiny of nominations will take place on July 2nd, while the last date for withdrawal of candidatures is July 4th. Polling if necessary, will take place on July 19th between 10 AM and 5  PM, and counting on July 22nd. The term of incumbent President Pratibha Devisingh Patil ends on July 24th.
<><><> 
In Andhra Pradesh, a retired district judge T V Chalapathi Rao and son of the suspended CBI judge T Pattabhirama Rao, were arrested in the cash-for-bail case in Hyderabad today. Officials said the arrests were made by the Anti-Corruption Bureau. Earlier in the day, the Bureau had conducted raids on the residences of Pattabhirama Rao and Chalapathi Rao in Hyderabad. The case was first cracked by CBI after Pattabhirama Rao, who was additional special judge for CBI court, granted bail to former Karnataka Minister Gali Janardhan Reddy in the Obulapuram Mining Company scam.
<><><> 
In Karnataka, the CBI questioned two sons and son-in-law of former Karnataka Chief Minister B. S. Yeddyurappa in Bangalore today. CBI is conducting inquiry into the allegations of kickback allegedly received by companies managed by Yeddyurappa’s sons and son in law from South West mining company, in return for favours from the government, when Yeddyurappa was the Chief Minister.  CBI has filed chargesheet against Yeddyurappa, his sons and his son in law in this regard.
In the background of CBI enquiry, yeddyurappa and his family members have applied for anticipatory bail. The CBI court has already rejected their plea for bail. High court will continue to hear arguments from advocates of Yeddyurppa on Monday. On anticipatory bail it is learnt that CBI may continue to interogate Yeddyurappa’s family members tomorrow also. The CBI probe was ordered by the Apex Court on recommendations of the Central Empowered Committee set up by it to look into illegal mining in the state. SUDHINDRA AIR NEWS BANGLORE.
<><><> 
In Maharashtra, 32 pilgrims were killed and 21 injured in a bus accident in Osmanabad district last night. They include 16 male and 14 female passengers. All those traveling by the ill fated bus hailed from various places from Andhra Pradesh. Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kumar Reddy has ordered an inquiry into the Shirdi bus incident.
<><><> 
In Bangladesh, a special court today sentenced 611 jawans  for their involvement in the mutiny at Pilkhana headquarters in February 2009. The soldiers belonged to the 13th Battalion of Bangladesh Rifles, now been renamed as Border Guard Bangladesh. The sentences varied from  four months jail term to the maximum punishment of seven years and also a fine of 100 taka each. Our correspondent reports that a total of 73 people, including 57 army officers, were killed during the mutiny.
"The trial conducted  by the special court -8 of the Border Guards Bangladesh is part of the legal process  approved by the Bangladesh government to conduct the trial of those involved in the February 2009 mutiny  by a number special courts set up under the erstwhile BDR act. More than three thousand jawans have been sentenced to various terms of imprisonment over the last three years by the various special courts of the BGB. Apart from the trial in the special courts which can award a maximum punishment of seven years, a separate trial is also being conducted in a civil court based on the charge sheet filed by the criminal investigation department against 801 jawans and 23 civilians on charges of conspiracy, murder, arson looting and torture. The accused may face the maximum punishment of death penalty in this case if found guilty.This is Senthil Rajan for Air News from Dhaka."
<><><> 
In Pakistan, a bomb planted in a pickup truck, killed at least 25 people at a market in Khyber Agency today. Hospital officials said, over 50 people, including children, were injured and the death toll could rise. Security officials said, the target in the town of Landi Kotal appeared to be a tribal leader allied with the government against the Taliban.
<><><> 
In Iraq, a car bomb has hit a major Shi'ite pilgrimage in Baghdad, killing at least 9 people and wounding 15. Today's blast reportedly shook the city's Kadhimiya district, where thousands of Shia Muslim pilgrims had gathered on the last day of commemorations for a revered imam.
<><><> 
China today launched its latest manned space mission, whose crew includes its first female astronaut, Liu Yang. The Shenzhou-9 capsule rode to orbit atop a Long March rocket from the Jiuquan spaceport on the edge of the Gobi desert at 6.15 p.m. local time. Liu and her two male colleagues are heading to the Tiangong space lab.
<><><> 
Myanmar's pro-democracy leader Aung San Suu Kyi finally has accepted her 1991 Nobel Peace Prize in Oslo, after spending more than 15 years under house arrest. In her acceptance speech during her first trip to Europe in nearly 25 years, Suu Kyi pledged to keep up her struggle for democracy in Myanmar. She said full political freedom in her country is still a long way off.
<><><> 
Saudi Arabia's Crown Prince Nayef bin Abdulaziz al-Saud has died in Geneva. This was announced by Saudi state television, citing a royal court statement. Nayef, interior minister since 1975, was the heir to Saudi King Abdullah and was appointed crown prince in October.
<><><> 
The UN Supervisory Mission in Syria has suspended its activities and patrols because of escalating violence in the country. The Head of the UN observer Mission General Robert Mood said that rising bloodshed over the past 10 days was creating significant risks for the 300 unarmed observers in the country. General Mood said the lack of willingness by the parties for a peaceful transition was hindering the ability of UN Observers to  monitor the ceasefire in the country.
<><><> 
In Paraguay, at least 17 people have been killed and 80 others injured in clashes between the police and farmers over a land dispute. Reports today said the violence that shocked the whole country erupted yesterday at a private ranch, northeast of the capital Asuncion. It took place when police officers tried to evict more than 100 landless farmers who occupied a 2,000-hectare ranch owned by a local businessman.
<><><> 
SPORTS NEWS;
Ace Indian shuttler Saina Nehwal has entered the Indonesian Super Series women's single badminton final. In a semi-final clash  in Jakarta today, she defeated Korea's  Jee Hyun Sung 22-20, 21-18.  Nehwal  will take on  China's Zhou Ruyi Lee in the finals.  Earlier,Olympic-bound P.Kashyap failed to clear the semi-final hurdle of Indonesia Super Series  after suffering a straight-game defeat against world number nine Simon Santoso in the men's singles badminton competition . He went down 15-21, 12-21 to Simon Santoso. Kashyap will next play in the Singapore Open from June 19  at Singapore City.