Loading

04 January 2012

समाचार News 04.01.2012

दिनांक : ४/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  1. देश में पिछले वर्ष सितम्बर में समाप्त तिमाही के दौरान रोजगार में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, आई टी और बी पी ओ क्षेत्र में सर्वाधिक बढ़ोतरी।
  2. प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह का वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर। अनुसंधान और विकास में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी का आह्‌वान।
  3. इस्राइल और फलस्तीन के बीच अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों के साथ बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म।
  4. सिडनी क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के साथ खेतले हुए ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत।
  5. समाचार प्रभात के साथ मैं लवलीन निगम।
-------
 देश में, सितम्बर में समाप्त तिमाही के दौरान रोजगार में तीन प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के १२वे त्वरित रोजगार सर्वेक्षण के अनुसार चमड़ा और परिवहन क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा हुए हैं। चमड़ा और परिवहन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में मामूली गिरावट आई है। क्षेत्रवार स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और बी पी ओ क्षेत्र में रोजगार के दो लाख से अधिक अवसरों की अधिकतम वृद्धि हुई। इसके बाद वस्त्र, धातु, मोटर गाड़ियां, हथकरघा और विद्युत करघा तथा जवाहरात और जेवरात क्षेत्रों में रोजगार में इजाफा हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सितम्बर २००८ से विश्व वित्तीय संकट और देश में आर्थिक मंदी के प्रभावों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
-------
 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने वैज्ञानिक अनुसंधान में खर्च बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। भुवनेश्वर में कल ९९वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसंधान और विकास पर सकल घरेलू उत्पाद का खर्च किये जाने वाला अनुपात काफी कम है और लंबे अर्से से उतना ही बना हुआ है जिसे बढ़ाने की जरूरत है।

 हमें देश को अनुसंधान और विकास पर कुल खर्च का सकल घरेलू उत्पाद के वर्तमान करीब एक प्रतिशत के स्तर से बढ़ाकर बारहवीं योजना के अंत तक दो प्रतिशत लाने का लक्ष रखना चाहिए ये तभी संभव है, जब उद्योग इस क्षेत्र में अधिक योगदान करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय विज्ञान क्षेत्र की सप्लाई व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाना चाहिए तथा वैज्ञानिक उपलब्धियों को विकास की हमारी अवस्था के अनुकूल बनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों विशेष कर ऊर्जा क्षेत्र से इस विस्तार में प्रमुख भूमिका निभाने का आग्रह किया। जरूरी क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सुपर कम्प्यूटिंग में राष्ट्रीय क्षमता स्थापित करने के एक प्रस्ताव पर गौर कर रही है, जिसे भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर द्वारा पचास अरब रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा।
-------
 पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम आज भुवनेश्वर में बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन का यह कार्यक्रम बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोगों के जरिये रचनात्मक कार्यों के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञान का इस्तेमाल करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल, केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री विलास राव देशमुख, योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री अश्विनी कुमार भी बाल विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। डॉ० कलाम समारोह के दौरान कुछ होनहार वैज्ञानिकों को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। 
-------
 कांग्रेस की ओडीशा इकाई ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राज्य के माओ प्रभावित इलाकों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। इकाई ने प्रधानमंत्री से नवीन पटनायक सरकार के कार्यकाल के दौरान कई करोड़ के खनन, कोयला, जमीन, दलहन और दूसरे घोटालों की सी बी आई जांच के आदेश देने का भी आग्रह किया है। राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान डॉक्टर मनमोहन सिंह को ओड़ीशा में केन्द्रीय धनराशि के दुरूपयोग के बारे में बताया गया।
-------
 पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के लालगढ़ में शिलापारा कैम्प में कल रात सीआरपीएफ के दो गुटों के बीच झड़प में तीन जवान मारे गए। पश्चिमी रैंज के पुलिस महानिरीक्षक गंगेश्वर सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि इस झड़प में एक गुट के जवान ने दूसरे गुट के दो जवानों को गोली मार दी। बाद में उसने अपनी सर्विस रिवालवर से खुद को भी मार डाला। झड़प के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इलाके में तनाव का माहौल है। वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
-------
 उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में आवासीय क्षेत्रों में चलाई जा रही अनधिकृत व्यावसायिक इकाइयों को सील करने पर रोक लगाने संबंधी अपना आदेश मार्च तक बढ़ा दिया है। न्यायमूर्ति जी०एस० सिंघवी और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के पांच दिसम्बर, २०११ से ऐसी इमारतों को सील करने के निर्णय को चुनौती देने वाली व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किया।
 उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के संबद्ध अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इन क्षेत्रों में सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर अब कोई और अतिक्रमण न होने दिया जाए।
-------

अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों के साथ इस्राइल-फलस्तीन वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। वार्ता के आयोजक जॉर्डन के विदेश मंत्री नासिर जुदेह ने कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्ष बातचीत आगे जारी रखने पर सहमत हो गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि  संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान्ह की मून ने इस पहल को उचित दिशा में बताते हुए इसका स्वागत किया है।

 अम्मान में इस्राइल और फलस्तीन के वार्ताकारों की बैठक में कोई ठोस नतीजा सामने तो नहीं आया मगर दोनों ही पक्ष सोलह महीने से बंद पड़ी शांतिवार्ता के सीधे दौड़ को शुरू करने की कोशिश में जुटे हैं। बातचीत का अगला दौर शुक्रवार को अम्मान में होने के आसार हैं। फलस्तीनियों का कहना है कि शांति वार्ता सही तौर पर तभी शुरू होगी जब इस्राइल पश्चिमी किनारे और पूर्वी येरूशलम में नयी बस्तीयों के बनाने पर रोक लगाए और साथ ही सन १९६७ के पहले की स्थिति में वापस लौट जाये। इस्राइल का कहना है कि बातचीत बिना किसी शर्त के होगी साथ ही उसने फलस्तीनियों पर आरोप लगाया है कि वे इस्राइल के खिलाफ एक तरफा राजनयीक अभियान चला रहे हैं। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-------
 लीबिया में राष्ट्रीय अंतरिम परिषद-एन टी सी के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील ने यूसफ अल मंकूश को नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है। उन्हा्रेंने चेतावनी दी है कि त्रिपोली में घातक झड़पों के बाद गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। त्रिपोली में मिसराता के बंदूकधारियों और एन टी सी के सैनिकों के बीच हुई झड़पों में छह लोग मारे गए हैं।
-------
 भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के आरोपी ब्रिटेन के २० वर्षीय मानसिक रोगी कियारन स्टेपल्टन को २० मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया है। उसी दिन इस मामले की अगली सुनवाई तय की गई है। स्टेपल्टन, कल मैनचेस्टर क्राउन की एक अदालत के समक्ष जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। इस बीच, ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर के दो पुलिस अधिकारियों ने कल पुणे में बिदवे के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने दोषी के खिलाफ अदालती कार्रवाई में पूरी सहायता का आश्वासन दिया।
-------
 देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान और गिरने से शीतलहर तेज+ हो गई है और पूरे क्षेत्र में कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान कुछ और नीचे आ गया और तड़के कोहरा छाया रहा। हमारे संवाददाता ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के हवाले से बताया कि अगले २४ घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में हिमपात की संभावना है।

 नव वर्ष के आगमन के साथ ही कश्मीर घाटी आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि घाटी अभी इस मौसम की पहले व्यापक हिमपात की प्रतीक्षा कर रही है। मौसम विभाग ने वर्षा और हिमपात की संभावना जतायी है। फिलहाल लद्दाक की पूरी घाटी खुष्क शीतलहर की चपेट में हैं। घाटी आने वाले पर्यटकों को हिमपात की स्थानीय लोगों से भी ज्यादा चाहत है। राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए तमाम प्रबंध कर रखे हैं। इस वर्ष पहली बार गुलमर्ग के अलावा पहलगांव और सोनमर्ग में भी फ्लीस्किंग का आयोजन किया जा रहा है। मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।
हिमाचल प्रदेश में भी पर्वतीय क्षेत्रों में तापतान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

 हिमाचल प्रदेश की जनजातीय इलाकों में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों से बर्फबारी अभी फिलहाल नदारत है, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान कल रात दो दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान १२ दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ में रह रहे लोग बर्फबारी का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं ताकि ठंड कुछ कम हो सके। नन्दनी मित्तल आकाशवाणी समाचार शिमला।
 पंजाब और हरियाणा में भी न्यूनतम तापमान नीचे आ गया और घना कोहरा छाया रहा। राजस्थान भी शीतलहर की चपेट में है।
-------
 सिडनी में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज+बूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक ३ विकेट पर २५७ रन बना लिए हैं। कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पॉन्टिंग ने अपने-अपने शतक बनाए।
-------
 सोल में कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज महिला सिंगल्स में  सायना नेहवाल का पहले दौर में मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त स्कॉटलैंड की सूसन इगलस्टाफ से होगा।  आज ही पुरूष सिंगल्स में अजय जयराम कोरिया के वान हो शॉन से खेलेंगे।
-------
 चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के पहले दौर में आज भारत के महेश भूपति और रोहन बोप्पना का मुकाबला बेल्जियम के जेवियर मेलिसे और ब्रिटेन के केन स्कूपस्की की जोड़ी से होगा। लिएन्डर पेस और सर्बिया के जांको टिप्सराविच का सामना कनाडा के मिलोस राउनिक और बासेक पोस पिसिल से होगा।
-------

 ओडीशा में कल ९९वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में प्रधानमंत्री के बयान को अखबारों ने विभिन्न शीर्षकों से प्रकाशित किया है। जनसत्ता की सुर्खी है- वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च दोगुना किया जाएगा। दैनिक भास्कर और राष्ट्रीय सहारा ने उनके इस बयान को प्रमुखता दी है कि विज्ञान के क्षेत्र में चीन से पिछड़ा भारत। वहीं दैनिक हिन्दुस्तान ने चीन को पछाड़ने के लिए प्रधानमंत्री के पंचशील फार्मूले को महत्व दिया है। भारत के खिलाफ लश्कर ने बनाया महिलाओं का दस्ता- नवभारत टाइम्स ने सुर्खी दी है-लश्कर की २१ फीमेल टेरेरिस्ट। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले पर सी.बी.आई. ने दर्ज किए छह केस-अमर उजाला के पहले पन्ने पर है। अखबार लिखता है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई, जल्द शुरू होगी गिरफ्तारी। मोबाइल नम्बर और बीमा पॉलिसी पोर्टेबिलिटी के बाद अब बिना अकाउंट नंबर बदले बैंक बदलने की सुविधा की ख्+ाबर हिन्दुस्तान के पहले पन्ने पर है।
 एशियन एज के पहले पन्ने पर ख्+ाबर है कि इंटरनेट के ज+रिए आतंकवाद फैलाने पर काबू पाने के लिए जल्द ही कानून बनाया जाएगा। अखबार के अनुसार-इंटरनेट कंपनियों को अपनी सभी सूचनाएं और जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और इंटेलीजेंस के साथ शेयर करने पर विचार किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण मामले में ग्रेटर नोएडा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस दिए जाने का समाचार अधिकतर अखबारों के पहले पन्ने पर है। नई दुनिया के बॉटम स्प्रैड की ख्+ाबर है कि दिल्ली में नाट्य महोत्सव में नामी कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा। अखबार ने इसे सुर्खी दी है-आया नाटकों संग हंसने-रोने का मौसम।
0815 HRS
04 January,  2012
THE HEADLINES:
  • Employment in the country increases by over three per cent in the quarter ending September; Maximum rise in IT and BPO sectors.
  • Prime Minister Manmohan Singh emphasises need to increase spending on scientific research; Calls for public-private sector partnership in research and development.
  • Israel-Palestine talks with international quartet mediators end without any breakthrough.
  • Australia tighten its grip over India on Day 2 of the second cricket test at Sydney.
<><><><> 
Employment in the country has increased by over three per cent in the quarter ending September. According to the twelfth quick employment survey of the Labour and Employment Ministry, job generation has increased in respect of all sectors except Leather and Transport, where there was a marginal fall. At the sectorial level, the maximum increase of over two lakh jobs was in the IT and BPO sectors, followed by Textiles including Apparels, Metals, Automobiles, Handloom and Power loom and Gems and Jewellery. The Ministry of Labour and Employment has been continuously monitoring the effect of global financial crisis and economic slowdown in the country since September 2008.
<><><><>
Prime Minister Manmohan Singh said, the face of Indian science needs a big change. Dr Singh called for public-private partnership and interaction between publicly owned Science and Technology institutions and industry. Inaugurating the 99th Indian Science Congress at Bhubaneswar yesterday, the Prime Minister emphasised on the need to increase spending on scientific research in a big way. He said, the fraction of GDP spent on Research and Development has been too low and stagnant. He said, the country must aim to increase the total Research and Development spending as a percentage of GDP to 2 per cent from the current level of about one per cent by the end of 12th plan period.
 "We must aim to increase the total R&D's spending as a percentage of GDP to at least 2 per cent by the end of the 12th plan period, from the current level of about 1 per cent. This can only be achieved, if industry, which contributes about one-third of the total R&D expenditure today, increases its contribution significantly."
The Prime Minister also said, supply chain of the Indian science sector must be strengthened further and efforts must be made to make scientific output more relevant to our stage of development.
"We need to do much more to change the face of Indian Science. We must strengthen the supply chain of the science sector. It is sad that science is often pre-occupied with problems of the rich, ignoring the enormous and in many ways more challenging problems of the poor and the under-privileged."
The Prime Minister called upon public sector undertakings, especially, the energy sector to play a major role in this expansion. He said, we must not be satisfied with what has been achieved as neighbouring countries, like China, have overtaken India in the world of science.
<><><><>
Former President and eminent nuclear scientist A P J Abdul Kalam, will inaugurate the Children's Science Congress today at Bhubaneswar. Our correspondent reports that Dr Kalam will present Young Scientists Awards to some of the aspiring scientists during the function. 
"The three-day event is being organised to provide an unique opportunity to children to use their scientific temperament and knowledge and to quench their thirst for creativity by conducting scientific experiments. It also encourages children to visualise science and stimulates their scientific temperament. Indian Science Congress, the biggest annual scientific extravaganza in the country, is being attended by 15,000 great scientific brains at one place and is giving an opportunity to everyone to know about the scientific advancement, the country has made over the years. This is Prakash Dash for AIR News, Bhubaneswar."
<><><><> 
The Supreme Court extended, till March, its order staying the sealing of unauthorised commercial units operating in residential localities in the National Capital. A bench of justices G S Singhvi and Swatanter Kumar passed the direction on a bunch of pleas by commercial establishments, challenging the Supreme Court-appointed monitoring committee's decision to seal the premises from 5th of December 2011 onwards, which had been earlier stayed by the bench. The apex court said, the authorities concerned belonging to DDA, MCD and NDMC shall ensure that no further encroachments are permitted on government or public land in the areas which are the subject matter of the sealing drive initiated by the monitoring committee.
<><><><> 
In West Bengal, three CRPF jawans were killed in a clash at Shilapara camp in Lalgarh of West Midnapore district lastnight. Inspector General of Police, Western Range, Gangeswar Singh told AIR that the clash took place between two groups of CRPF jawans in the evening. Two jawans were shot at by another member of the troop. Later, he also killed himself by his service revolver. The cause of the clash is not known yet.
<><><><>
The Israel-Palestine talks with the international quartet mediators ended without any breakthrough. After the talks, the Jordanian Foreign Minister Nasser Judeh said, the talks and the outcome were positive and the two sides have agreed to carry forward the discussions. Our correspondent reports that UN Secretary General Ban Ki Moon has welcomed the initiative as a move in the right direction.
 
"The Amman round of peace talks may not have yielded a breakthrough, yet it has broken the ice between the Israeli and Palestinian sides to discuss resumption of the stalled peace talks. The two sides are likely to continue the discussions in Amman on Friday with the international mediators from Quartet and Jordan. The Palestinian leaders say, the talks would not be resumed, unless Israel froze settlement construction and accepted the 1967 borders, as the basis for peace talks. Israel charges the Palestinians with raging propaganda campaigns and unilateral diplomatic initiatives against it. Atul Tiwary for AIR News."
<><><><> 
A 20-year-old 'Psycho' Briton Kiaran Stapleton, accused of killing Indian student Anuj Bidve in an unprovoked attack, was remanded to custody until March 20th, when the next hearing is scheduled, in the widely publicised case. Kiaran Stapleton appeared before the Manchester Crown Court yesterday, via video-link from prison. The coroner is likely to release the body of 23-year old Bidve for repatriation to India after the second post-mortem.
<><><><> 
Cold wave made a comeback across North India, with minimum temperatures dipping even as fog disrupted normal life in the region. Mercury dropped few degrees in the National Capital, while a layer of fog covered Delhi in the wee hours. Punjab and Haryana were enveloped in a thick blanket of fog, even as the minimum temperatures dipped. Intense cold wave conditions continued in most parts of Himachal Pradesh yesterday, with the higher reaches recording sub-zero temperature. More from our correspondent;
"The Meteorological Office forecast a further fall in mercury in Himachal Pradesh due to approaching western disturbances, meaning fresh snow and rain in the next few days. Intense cold wave prevailing in Himachal has forced people to stay inside their houses as temperature has been keeping one to two degrees below normal. Shimla saw a low of 2.6 degrees celsius, a marginal fall from Monday. Keylong in Lahaul Spiti district shivered at minus 6.1 degrees celsius. NANDINI MITTAL, AIR NEWS, SHIMLA."
<><><><> 
The Jammu and Kashmir Government is taking steps to boost tourist activities in the state this winter. Our correspondent reports, for the first time, Heli-skiing will be introduced at two more famous tourist resorts of Pahalgam and Sonemarg, besides Gulmarg, which is rated as one of the best ski spot of the world.
"The tourist arrival, just at the beginning of New Year, has shown increasing trend, even though valley is eagerly awaiting the first major snow fall of the season. The Met office has predicted rain and snow in the valley in coming 48 hours. The entire Valley and Ladhak region is in the grip of severe dry cold wave. More than locals, it is tourists, who are eagerly waiting for the snow fall. Director Tourism Kashmir, Farukh Ahmad Shah told that all arrangements are in place for the tourist visiting valley this winter. Mushtaq Ahmad TANTRAY, AIR NEWS, SRINAGAR."
<><><><> 
On Day 2 of the second cricket test at Sydney, hosts Australia were 273 for 3 against India in the first innings, when reports last came in. Michael Clarke on 132 and Ricky Ponting on 106 were at the crease. The home side now has a lead of 82 runs. Earlier today, Australia resumed the day on the overnight score of 116 for 3. Both the overnight batsmen, Clarke and Ponting, continued their yesterday's brilliant form, with both scoring remarkable centuries. At lunch, the Aussies were 236 for 3.
<><><><> 
In Chennai Open Men's Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna will face the Belgian-British pair of Xavier Malisse and Ken Skupsi in the opening round of the Doubles category. In another Doubles match, the Indo-Serbian combine of Leander Paes and Janko Tipsarevic will take on Canadian duo of Milos Raonic and Vasek Pospisil today.
<><><><> 
The BWF Victor Korea Open Badminton tournament begins in Seoul today. With ace shuttler Saina Nehwal leading the Indian contingent, all top seeded players are participating in this first BWF event of the year. The opening round matches of all the categories will be played today. While Saina Nehwal will shuttle it out against Susan Egelstaff of Scotland in Women’s Singles, Ajay Jayaram will take on local boy Wan Ho Shon in the Men’s Singles category.
<><><><> 
TODAY'S NEWSPAPERS 
  • Trouble brewing between the two UPA allies - the Congress, and the Trinamool Congress - is evident from the front pages of many newspapers. 'Mamata accuses Congress, CPM of ganging up on her', says the Statesman. 'Alliance wobbles', writes the Times of India, adding that it's a bumpy road ahead for Congress - TMC ties.
  •  Mukesh Ambani funding Network-18, makes front page news. 'RIL makes mega media deal with Network-18", is the headline in the Financial Express.
  •   Bajaj unveiling the Nano rival RE-60 figures prominently in most dailies. The Business Standard and the Asian Age show Rajiv Bajaj, at its launch in Delhi yesterday. Calling it 'a mini taxi' to replace 3 wheelers', the Times of India adds that the new car has a mileage of 35 km per litre.
  • Another batting collapse, India all out for 191 in Australia, is referred to as the 'Sydney Slump' by the Hindustan Times. 'Pattinson destroys India', says the Asian Age, as it shows the Aussie cricketer celebrating after taking the wicket of Tendulkar.
  • 'Omar Abdullah slams CISF over youth's killing' is the Statesman headline. The Mail Today has a picture of the CM with the family of the slain youth at Baramulla.
  • So, are you all excited about the Auto Expo? 'The World's cars drive into India', writes Mail Today, featuring pictures of some of the luxurious beauties. The Indian Express informs that there will be 32 car launches and the expo will be open to the public between 7th to 11th January.
  • The Hindustan Times and the Pioneer write that the CBSE Class 12 board exams will begin on the 1st of March.
  • 'After Gujarat, Tamil Nadu makes Chess compulsory in schools', writes the Times of India.
  • Good news, if you are planning to holiday this year. The Times of India has listed 5 long weekends. The paper further adds that there are 93 straight holidays - 53 Sundays, 24 second and fourth Saturdays, 14 Delhi government holidays and 2 restricted holidays - Have Fun!
<><><><> 
IN SOME MORE NEWS,
In Assam, a United Nations Resource Centre for the North-east has been set up at Guwahati. The centre happens to be the first of its kind in the country and third in Asia region. The centre was formally inaugurated by the State Chief Minister Tarun Gogoi yesterday. In his inaugural speech, Mr. Gogoi assured to provide necessary land and all other facilities from the government for the resource centre.
०४.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • कैबिनेट ने केन्द्र सरकार की नौकरियों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षित रिक्त पदों को भरने और प्रवासी भारतीय मजदूरों के लिए बीमा और पेंशन का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य रूप से हॉल मार्क लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति।
  • केन्द्र ने जम्मू कश्मीर में कटरा-कांजीगुंड रेललाइन परियोजना के लिए १९ हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि मंजूर की।
  • सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अनियमितताओं के लिए उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के लखनऊ निवास सहित उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में पचास से अधिक अन्य ठिकानों पर छापे मारे।
  • झारखण्ड के गुमला जिले में ग्रामीणों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया।
  • सिडनी क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत। कप्तान माइकल क्लार्क का दोहरा शतक।
---
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार की नौकरियों में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विदेशों में काम कर रहे भारतीयों को बीमा और पैंशन लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रवासी भारतीयों का मंत्रालय पहले ही घोषणा कर चुका है कि इसके लिए एक कोष बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य खाड़ी क्षेत्र में काम कर रहे भारतीयों को स्वदेश लौटने पर वित्तीय मदद देना है।
सरकार ने जम्मू कश्मीर में कटरा-कांजीगुंड रेल लाइन परियोजना पूरी करने के लिए आज १९ हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी दी। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डाक्टर फारूक अब्दुल्ला ने आज नई दिल्ली में बुनियादी ढांचे संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी। ये रेल परियोजना २०१७ तक पूरी की जानी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उधमपुर से कटरा तक रेललाइन बनाने का काम अन्तिम चरण में है। जम्मू से उधमपुर और काजीगुंड से बारामूला तक रेललाइन पहले से ही चालू हो गई है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वर्ण आभूषणों पर हालमार्क लगाना अनिवार्य करने को भी मंजूरी दी। यह फैसला स्वर्ण आभूषणों की क्वालिटी बनाये रखने के लिए किया गया है। दुनिया में सोने की सबसे अधिक खपत भारत में होती है।
एक अन्य फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूतपूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना की सुविधाएं नेपाल में रह रहे गोरखाओं को भी देने की मंजूरी दी। इससे नेपाल में रह रहे करीब एक लाख भूतपूर्व सैनिकों और उनके दो लाख १७ हजार आश्रितों को लाभ होगा। सरकारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र भारत में सेना, नौसेना और वायुसेना के मुख्यालयों या काठमांडु में भारतीय दूतावास में रक्षा अधिकारी से प्राप्त किये जा सकेंगे।
---
दुनियाभर में वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद देश में सितम्बर में समाप्त तिमाही के दौरान रोजगार में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। श्रम और रोजगार मंत्रालय के १२वें त्वरित रोजगार सर्वेक्षण के अनुसार सूचना टैक्नोलोजी और बीपीओ सैक्टर में सबसे अधिक दो लाख नौकरियों की वृद्धि हुई। इसके बाद कपड़ा उद्योग, वस्त्र, धातु मोटर वाहन, हथकरघा और बिजली करघा तथा जवाहरात और आभूषण क्षेत्रों का स्थान रहा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि पिछले तीन वषोर्ं में देश में २३ लाख नौकरियां उपलब्ध कराई गईं। जुलाई २००९ के बाद से रोजगार में वृद्धि का रूख लगातार बना हुआ है। चमड़ा और परिवहन उद्योगों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। केवल इन दो क्षेत्रों में ही कुछ गिरावट आई है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय सितम्बर २००८ के बाद से वैश्विक-आर्थिक संकट और आर्थिक मंदी के देश पर पड़ने वाले असर पर लगातार नजर रख रहा है। रोजगार सर्वेक्षण में ११ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के २१ केन्द्रों की दो हजार २१५ इकाइयों और प्रतिष्ठानों से सूचना एक़त्र की गई।
---
पूर्व राष्ट्रपति और जानेमाने परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम ने युवा छात्रों से कहा है कि वे अपने कार्य में कुशलता लाएं तथा देश को और ख्याति दिलाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को बडे सपने देखने चाहिएं और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विफलताओं की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। डॉक्टर अब्दुल कलाम ने भुवनेश्वर में निन्यानबेवीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अवसर पर बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कौशल की संस्कृति एकाएक प्राप्त नहीं होती, बल्कि इसकी एक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत कोई राष्ट्र, कोई व्यक्ति और कोई संगठन बेहतर कार्य करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि युवा छात्रों को चाहिए कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए काम करें और जीवन में खतरा उठाना सीखें। पूर्व राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि आगामी पीढ़ी जीवन में महान लक्ष्य लेकर चलेगी, निरंतर ज्ञान प्राप्त करती रहेगी, कठिन श्रम करेगी और सभी समस्याओं का हल करने में नेतृत्व की भूमिका निभाएगी। उन्होंने युवा छात्रों को यह सलाह भी दी कि वे महान कृतियों, बड़े मनुष्यों और महान अध्यापकों को अपना सच्चा मित्र मानें। डॉक्टर कलाम ने कहा कि कल्पना से ही रचना आरम्भ होती है और युवा छात्रों को उन बातों की कल्पना करनी चाहिए, जिनके लिए उनके मन में इच्छा हो।
पूर्व राष्ट्रपति ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रदर्शित करने के लिए वैज्ञानिकों को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किये। देश के विभिन्न भागों के लगभग २० हजार बच्चे इस बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग ले रहे हैं, जो शुक्रवार तक चलेगी।
---
केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अनियमितताओं के सिलसिले में आज उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के लखनऊ स्थित निवास पर आज छापा मारा। सीबीआई ने इसी सिलसिले में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में पचास से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लखनऊ के अलावा जिन अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें दिल्ली, कानपुर, नोएडा, मुरादाबाद, सोनीपत, अमेठी और गाजियाबाद शामिल है। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने आकाशवाणी को बताया कि लखनऊ में एक विशेष अदालत में सोमवार को पांच नये मामले दर्ज किये गए थे जिसके बाद सीबीआई ने आरोपित लोगों के खिलाफ तलाशी वारन्ट मांगे। बाबू सिंह कुशवाहा और सरकारी अधिकारियों सहित पचास अन्य लोगों के नाम आरोप पत्रों में शामिल किये गये है। ये आरोप पत्र राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों और निजी कंपनियों के खिलाफ दायर किये गए हैं। इन लोगों पर भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के आरोप हैं। बाबू सिंह कुशवाहा को पिछले वर्ष नवम्बर में बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया गया था और कल वे भाजपा में शामिल हुए थे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सीबीआई पिछले वर्ष नवम्बर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इस मामले की जांच कर रही है। यह मामला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने २००५ में यह योजना लागू किये जाने के बाद से उत्तरप्रदेश को करीब दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किये हैं। सीबीआई दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की हत्या की जांच भी कर रही है जिनका कथित रूप से इस घोटाले से संबंध था। जांच एजेंसी इन हत्याओं के सिलसिले में बाबू सिंह कुशवाहा से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
---
मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने निलम्बित आईएएस दम्पत्ति अरविंद और टीनू जोशी और उनके रिश्तेदारों को नोटिस जारी करके लगभग १३५ करोड़ रुपये का टैक्स अदा करने के लिए कहा है। विभाग के सूत्रों के अनुसार उनके पास लगभग २८० करोड़ रुपये की बेहिसाब सम्पत्ति पाई गई। विभाग की अंतिम आकलन रिपोर्ट दिसम्बर २०११ में पूरी हो गई। आयकर अधिकारियों ने फरवरी २०१० में भोपाल में इस आई ए एस दम्पत्ति के ठिकानों पर छापे मारे थे। इन छापों में तीन करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई थी। छापों से ये भी पता चला कि इस दम्पत्ति के पास २५ अपार्टमेंट और ४०० एकड़ जमीन है। छापे के अगले दिन ही राज्य सरकार ने दोनों को निलम्बित कर दिया था।
---
केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने कहा है कि मुल्लपेरियार में नए बांध के निर्माण पर केरल, तमिलनाडु और केन्द्र की संयुक्त कार्रवाई को मानने को तैयार है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद तिरूअनन्तपुरम में मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकार प्राप्त समिति ने नए बांध के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा है। एक रिपोर्ट-

लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य नये बांध का पूरा खर्च उठाने को तैयार है। उन्होंने तमिलनाडु को निरंतर पानी आपूर्ति का कानूनी तौर पर आश्वासन देने की बात भी की। प्रस्तावित नये बांध के जलस्तर का फैसला कानूनी रूप से लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने जोर देकर कहा कि मुल्लपेरियार बांध के मुद्दे पर केरल का कोई छिपा एजेंडा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के दौरान दोनों पड़ोसी राज्यों के संबंध ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और इसे सौहार्द्धपूर्ण बनाये रखा जायेगा। इस बीच, तमिलनाडु की ओर पानी ज्यादा जाने से बांध का जलस्तर घट कर १२५ फीट पर पहुंच गया है। सीमा पर परिवहन सुव्यवस्थित हो जाने से बड़ी संख्या में लोग केरल के सबरीमाला में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। केरल से आर के पिल्लई की रिपोर्ट के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं शशांक कुमार।
---
असम के तिनसुकिया जिले में ब्रह्‌मपुत्र नदी पर २९ किलोमीटर लम्बे ढ़ोला-सादिया सड़क पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एशिया के इस सबसे लम्बे पुल का निर्माण २०१४ तक हो जाने की उम्मीद है।

नौ सौ करोड़ रूपया लागत वाले ढोला-सादिया पुल ३७ और ५२ नम्बर वाले राजमार्ग के जरिये असम और अरूणाचल प्रदेश को जोड़ेगी। एक बार पूरा होने के बाद २९ किलोमीटर लंबी यह पुल एशिया का सबसे लंबा पुल होगा। केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से बनाये जा रहे इस पुल के कामकाज की देखरेख प्रदेश के निर्माण विभाग कर रहे हैं। अब तक लगभग ३५ प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह पुल असम के सजिया और अरूणाचल प्रदेश के लोहित के साथ उपरी और निचले दिबांग जिले के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। ढोला-सादिया पुल से दोनों प्रदेशों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढावा मिलेगा। इसके साथ ही देश के सुरक्षा संस्थाओं को सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने के लिए इस पुल की वजह से सुविधा होगी। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
---
झारखंड में राज्य के विभिन्न भागों में नक्सल विरोधी गतिविधियों में तेजी आ गई है। पुलिस बलों के अलावा कुछ ग्रामीण भी नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

गुमला के पालपोर्ट थाना अन्तर्गत बोरबंगा गांव में ग्रामीणों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्यवाही नक्सलियों द्वारा दो ग्रामीणों की गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद हुई। दूसरी जगह खूंटी में पुलिस ने डीएलएफआई नक्सली संगठन के चार लोगों को एक भाजपा नेता से लेरी मांगने के आरोप में गिरफ्‌तार किया है। जबकि खूंटी जिले के ही अरकी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक व्यक्ति को पुलिस मुखबिर मानकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। खूंटी के जिंगलकेला जंगल से एक चालीस किलोग्राम का बम भी बरामद हुआ। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
---
दक्षिण-पश्चिम झारखंड के सारांडा वन क्षेत्र में छह पंचायती इलाकों में छह हजार इंदिरा आवास बनाए जाएंगे। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इस वन क्षेत्र में कई वर्षों तक नक्सलियों की मजबूत पकड़ थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने पिछले साल अनाकोंडा नामक कार्रवाई करके इलाके को नक्सलियों से मुक्त करा दिया। मंत्रालय ने वनक्षेत्र में छह तटबंध बनाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भी सहमति व्यक्त कर दी है।
प्रधानमंत्री के सलाहकार टी के ए नायर हाल में झारखंड के दौरे पर गए थे। काम में हो रही प्रगति की स्वयं जानकारी देने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भी पिछले महीने राज्य का दौरा किया।
---
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्र बांटने का विशेष अभियान शुरू किया है जो इस महीने की १२ तारीख तक चलेगा। आयोग मतदाता सूचियों में संशोधन के विशेष अभियान के बाद १२ करोड़ ५८ लाख मतदाताओं से संबंधित अंतिम मतदाता सूचियां पहले ही प्रकाशित कर चुका है। इस अभियान के दौरान एक करोड़ से अधिक नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
---
उत्तराखण्ड में कल ७० विधानसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा। १२ जनवरी तक नामांकन-पत्र भरे जा सकेंगे। अगले दिन इनकी जांच की जाएगी और १६ जनवरी तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में एक ही चरण में तीस जनवरी को मतदान होगा।

राज्य में कल से शुरू हो रहे नामांकन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। निर्वाचित अधिकारियों ने पर्चे दाखिले के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त कर लिये हैं। इस बीच सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में नजर रखने के लिए दूसरे प्रदेशों से बेकचेक पहुंचना शुरू हो गये है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रजोई ने हरिद्वार में एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कथित संघर्ष की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए अधिकारियों से पूर्व में ही अनुमति लेने के निर्देश दिये हैं। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
---
असम की २६ सदस्यों वाली कार्बी आंगलौंग स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। गुवाहाटी से प्राप्त आधिकारिक खबरों के अनुसार दोपहर १२ बजे तक ४० प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। मतदान तीन बजे तक चलेगा। इस पर्वतीय जिले में ७९८ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां सवेरे सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनजातीय बहुल इस जिले में पांच लाख ८६ हजार मतदाता हैं और वे १२८ उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं। सत्ताधारी कांग्रेस सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों - असम गण परिषद, सीपीआई-एमएल और भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग यह चुनाव करा रहा है। राज्य पुलिस और होम गार्डों के अलावा अर्द्ध सैनिक बलों की ३६ कंपनियों को शांतिपूर्वक चुनाव कराने के काम पर लगाया गया है।
---
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज इलाहाबाद में चार दिन के ई एन टी सर्जनों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। चार दिन के इस सम्मेलन का आयोजन उत्तरप्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया है।
सम्मेलन के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मंगल सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि सम्मेलन में भारत सहित ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के तीन हजार से अधिक ई एन टी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
---
१४वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन रविवार आठ जनवरी से राजधानी में किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एन एस डी द्वारा आयोजित इस महोत्सव में देश-विदेश की कुल २६ भाषाओं के लगभग सौ नाटकों का मंचन होगा।

एशियाई रंगमंच का महाकुंभ माने-जाने वाले इस महोत्सव में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और फिल्मकार सत्यजीत राय की कई कहानियों तथा प्रसिद्ध नाटककार मोहन राकेश और अंगे्रजी साहित्य के पुरोधा विलियम शेक्सपीयर की विभिन्न कृतियों पर आधारित नाटक प्रदर्शित किये जायेंगे। महोत्सव की शुरूआत रविवार को रतनथियम द्वारा निर्देशित नाटक द किंग ऑफ डार्क चैम्बर राजा के साथ होगी। १५ दिन के इस महोत्सव में देश-विदेश के अनेक महत्वपूर्ण निर्देशक, नाटककार और अभिनेता तो भाग लेते ही हैं, नाट्यप्रेमी भी देश के अनेक भागों से आकर अपने पसंदीदा नाटक देख सकते हैं। गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के उपलक्ष में भारंगम में उनके नाटकों पर विशेष फोकस किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय खंड में ब्रिटेन, इटली, तुर्की, पोलैंड और दक्षिण अफ्रीका सहित १६ देशों के नाटकों की प्रस्तुति होगी। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं राजेन्द्र उपाध्याय, दिल्ली ।
---
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में उड्डयन को लेकर मौसम के बारे में निर्णय करने के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जोखिम का पता लगाना और उसके बारे में पूर्वानुमान देने में मदद करना है। इस व्यवस्था से उड्डयन कार्य से जुड़े लोगों को बदलते मौसम के बारे में मिनट-मिनट पर सूचना देने में सहायता प्राप्त होगी। यह प्रणाली कोहरे के पूर्वानुमान में भी मदद करेगी। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक डॉक्टर आर के जेनामणि ने यह जानकारी दी।
---
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने १२वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं पहली मार्च से शुरू होकर १३ अप्रैल तक चलेंगी।
बोर्ड ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी तारीखों की घोषणा की है। ये परीक्षाएं पहली मार्च से शुरू होकर २६ मार्च तक चलेंगी।
अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट सी बी एस ई डॉट एन आई सी डॉन इन देख सकते हैं।
---
भारतीय जनता पार्र्टी ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के पक्ष में नहीं है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है।
----

सिडनी में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर ४८२ रन बना लिए। इस प्रकार उसने अबतक भारत से २९१ रन की बढ़त ले ली है। कप्तान माइकल क्लार्क २५१ और माइकल हंसी ५५ रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी में भारत के १९१ रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आज तीन विकेट पर ११६ रन से आगे खेलना शुरु किया था।
---
चेन्नई ओपन टेनिस में पुरूषों के डबल्स में आज भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले दौर में बेल्जियम के हावियर मैलिसे और ब्रिटेन के कैन स्कुप्सी के साथ खेलेंगे। एक अन्य मैच में भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के यांको तिपसाराविच का मुकाबला कनाडा के मिलोस रोनिक और वासेक पोस्पी सिल से होगा। कल भारत के एन श्रीराम बालाजी और जीवन निडुशेरियन की जोड़ी पहले दौर में अमरीका के स्कार्ट लिपस्क्ी और राजीव राम से सात-पांच, छह-चार से हार गई।
---
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में करीब ५० अंक की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह ४४ अंक की गिरावट के साथ १५ हजार ८९५ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी १६ अंक गिरकर ४ हजार ७४९ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज छः पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५३ रूपये १५ पैसे बोली गई।
---
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव घटे। प्रमुख तेल उत्पादक ईरान और अमेरिका के बीच बने तनाव की वजह से फरवरी की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १४ सेंट सस्ता होकर १०२ डॉलर ८२ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी १० सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ११२ डॉलर ३ सेंट का हो गया।
---
झारखंड में ठंड बढ़ जाने से पिछले ३२ घंटों में १२ लोगों की मौत हुई है। पहली जनवरी को हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाये रहने और ठंड और बढ़ने की संभावना व्यक्त की है।
---
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लेकिन किसान वर्षा न होने के कारण चिन्तित हैं। करीब दो महीने तक इंतजार करने के बाद किसानों ने बुआई कर दी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य में मॉनसून के बाद की अवधि में नमी में ८६ प्रतिशत की कमी आई है।

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले दो महीनों से वर्षा न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है। अब किसानों ने वर्षा का इंतजार न करते हुए फसलें तो बो दी हैं किंतु नमी के अभाव में इनके फलने फूलने के आसार काफी कम है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले सप्ताह तक वर्षा होती है तो किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है वरना इस बार भी फसल तबाह हो जायेगी। दूसरी ओर कड़ाके की ठंड से बागवानों के लिए चिंताजनक तो नहीं है और सेब के लिए उपयोगी भी है लेकिन २५ जनवरी तक बर्फ नहीं पड़ती है तो सेब की फसल को भी नुकसान होगा। नंदिनी मित्तल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
---
राजधानी दिल्ली में आज दूसरे दिन भी धूप निकली, लेकिन सुबह ठंड रही। आज न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सैलसियस और अधिकतम तापमान २० दशमलव ६ डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कल भी कोहरा छाये रहने की संभावना व्यक्त की है।
1400 HRS
4th January, 2012
THE HEADLINES

  • Union Cabinet approves filling up of backlog vacancies in SC and ST categories in Central government jobs; Clears proposal for providing insurance cover and pension benefits to overseas Indian workers; Also approves proposal making hall marking of gold jewellery mandatory.
  • Centre approves an additional fund of 19 thousand crore rupees for completion of Katra - Quazigund Railway line project in Jammu and Kashmir.
  • CBI raids the Lucknow residence of former Uttar Pradesh Minister Babu Singh Kushwaha in connection with irregularities in the National Rural Health Mission; Also raids at over 50 other locations in Uttar Pradesh, Haryana and Delhi.
  • In Jharkhand, three naxals killed by villagers in Gumla district.
  • Australia dominates Day 2 of the second Cricket test against India at Sydney; Aussie Skipper Michael Clarke hits maiden double ton.
||<<><>>||
The Union Cabinet today approved filling up of backlog vacancies in SC and ST categories in central government jobs. The Cabinet which met under the chairmanship of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh, also approved a proposal for providing insurance cover and pension benefits to Overseas Indian workers. The Ministry of Overseas Indian Affairs has already announced that a fund is being set up for the purpose. The objective is to offer financial help to Indians working in Gulf region after they return to the country. The cabinet also approved making hall marking of gold jewellery mandatory. This decision has been taken to maintain the quality of gold jewellery. India is the world's biggest consumer of gold. The Centre also approved an additional fund of 19 thousand crore rupees for completion of Katra - Quazigund Railway line project in Jammu and Kashmir. This was disclosed by the Minister for New and Renewable Energy Dr. Farooq Abdullah after a meeting of Cabinet Committee on Infrastructure in New Delhi today. The railway line is to be completed by 2017. Our Correspondent reports that the rail line from Udhampur to Katra is in the final stage of completion. The rail line from Jammu to Udhampur and Khazigund to Baramulla are already in operation. In yet another decision, the Cabinet approved extension of Ex-servicemen contributory health scheme facilities to Nepal domiciled Gorkhas. About one lakh Ex-servicemen and their 2.17 lakh dependents living in Nepal will benefit from the decision. According to an official press release, the application forms for availing this facility will be available on the Headquarters of Army, Navy and Airforce in India or from the Defence Attache at Kathmandu.
<><><>
The Central Bureau of Investigation (CBI) today raided the Lucknow residence of former Uttar Pradesh Minister Babu Singh Kushwaha in connection with irregularities in the National Rural Health Mission, NRHM. It also conducted raids at over 50 other locations in Uttar Pradesh, Haryana and Delhi. Besides Lucknow, the places where the searches were carried out include Delhi, Kanpur, Noida, Moradabad, Sonipat, Amethi and Ghazhiabad. CBI spokesperson Dharini Mishra told AIR that the 5 new cases were registered on Monday in a designated court at Lucknow after which CBI sought search warrants against the accused people. Mr. Kushwaha has been named as an accused with 50 others including government officials in FIRs registered against the NRHM officials and private companies. They have been charged with criminal misconduct and abuse of office. Mr. Kushwaha was sacked from Bahujan Samaj Party (BSP) in November last year and joined BJP yesterday. Our correspondent reports that the CBI has been investigating the case after a direction from the Allahabad High Court in November last year. The case relates to alleged financial irregularities in the supply of medicines and medical equipment under the NRHM scheme which was meant to be implemented by 72 Chief Medical Officers (CMOs) and other nodal officers across the state. The Union Ministry of Health and Family Welfare has allocated nearly 10,000 crore rupees to Uttar Pradesh since the scheme came into being in 2005. The CBI is also probing the murders of two CMOs and a Deputy CMO which are allegedly linked to the scam. It has already questioned Mr. Kushwaha in connection with these murders.
<><><>
In Madhya Pradesh, the Income Tax Department has issued notices to suspended IAS couple Arvind and Tinu Joshi and their relatives asking them to pay up about 135 crore rupees as taxes. According to Income Tax Department sources their unaccounted wealth has been assessed at about 280 crore rupees. The Department’s final assessment report was completed in December 2011. Income Tax officials had raided the premises of IAS couple at Bhopal in February 2010. They had recovered more than three crore rupees in cash. The raids had also revealed that the couple had 25 apartments and 400 acre of land. The state government had suspended the couple day after the raid.
<><><>
In Assam, voting for 26-member Karbi Anglong Autonomous District Council is underway smoothly amidst tight security in 798 polling centres of the hill district. Official reports say that over 40 per cent polling have been recorded till 12.00 noon. The voting will end at 3.00 in the afternoon. Over 5 lakh 86 thousand electorates of the tribal-dominated district are eligible to exercise their franchise to elect their representatives among 128 contesting candidates. All major political parties including the ruling Congress, Asom Gana Parishad, CPI (ML) and BJP have fielded their candidates for the polls conducted by State Election Commission. Recently declared defunct militant outfit United Peoples Democratic Solidarity has also fielded its candidates in 24 constituencies.
<><><>
In Assam, the construction work of the 29 kilometer long Dhola -Sadia Road Bridge over Brahmaputra at Tinsukia district is going on a war -footing. Addressing the media persons in Guwahati yesterday, PWD Minister, Ajanta Neog said that the construction work of the longest bridge of Asia, is likely to be completed by 2014. She also said that the state government has taken an initiative to construct new roads connecting all the district headquarters. It will cover a total stretch of 182 kilometers. Another project of 511 -kilometer state highway has also been approved for Assam. Our correspondent reports that these projects will be funded by World Bank, NABARD and Rural Infrastructure Development Fund:
The 900 crore bridge at Dhola-Sadia will connect Arunachal Pradesh with Assam by linking 37 and 52 National Highway. Once completed, the 29 -kilometer long and 13 meter wide Road Bridge over Brahmaputra River would be known as the longest bridge in Asia. Funded by Centre, the project is being monitored by the State Public Works Department. So far, around 35 percent construction works have been Completed. The Bridge will be a boon for the people of Sadia, Lohit and Upper and Lower Dibang district of Arunachal Pradesh. The Bridge is likely to foster socio-economic development of both the states. It would also greatly facilitate security agencies to combat any threat in the border areas. MANAS PRATIM,AIR NEWS,GUWAHATI.
<><><>
Kerala Chief Minister Oommen Chandy has said that the state is willing to accept joint operation by Kerala, Tamil Nadu and the Centre if a new dam is constructed in Mullaperiyar. Addressing the media in Thiruvananthapuram after the cabinet meeting, he said that the empowered committee appointed by the Supreme Court has asked to explore the possibility of constructing a new dam and its operation. Our correspondent has filed this report:
Highlighting the safety concerns of the people of Kerala, the Chief Minister said that the state is prepared to shoulder the entire cost of a new dam. He also added that Kerala is willing to give legal assurance to Tamil Nadu on sustained supply of water. The water level of the proposed new dam can be decided legally. Asserting that Kerala has no hidden agenda in Mullaperiyar dam issue, Oommen Chandy said that good neighbourly relations with Tamil Nadu is of paramount importance in sorting out the issue. At the same time, the water level in the Mullaperiyar dam has come down to 125 feet since Tamil Nadu is drawing more water. As transport at the border is streamlined, large number of pilgrims are flowing to Kerala for Sabarimala pilgrimage. RAMKRISHNA PILLAI,AIR NEWS,T"PURAM.
<><><>
In Uttarakhand, filing of nominations for seventy Assembly seats begins tomorrow with issue of notification. The elections in the state will be held in a single phase. The last date of filing nominations will be January 12, scrutiny the next day and the last date of withdrawal of candidature January 16. Date of poll will be January 30.
<><><>
In Jharkhand, three naxals have been killed by the villagers in Orbenga village under Palkot police station in Gumla district. The villagers retaliated after the naxals shot dead two persons. Our correspondent reports that police have recovered two rifles, six bullets, Identity cards of the naxals besides other materials.
"In other part of the state, four naxals of PLFI faction have been arrested from Khunti on charges of demanding levies from a BJP leader. Police has seized vehicles, mobile sets and other materials from them. In another naxal incident, one person was shot dead by the naxals in Arki under Khunti district on charges of police informer, while the police have recovered a 40 kg IED bomb from Jingilkela jungle under Khunti police station. A bomb disposal squad from Ranchi has reached there to dispose off the bomb. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi."
<><><>
The Union Rural Development Ministry has given the permission to construct six thousand 'Indira Awas' in six panchayats of Saranda forest range in south west Jharkhand. The forest range was in the grip of naxals for years and the security forces had freed it last year through an operation named Anaconda. The Ministry has also agreed to the state government proposal of six check dams in the forest range. The Adviser to the Prime Minister T. K. Nair had recently visited the state. Last month, Union Rural development Minister Jairam Ramesh had also visited the state to take first hand feedback of the works being done.
<><><>
A hardcore naxal, wanted in connection with the murder of ex- Minister of Jharkhand Ramesh Singh Munda, has been re-arrested from Jamui Railway station in Bihar. The arrested naxal had escaped from a prison in Saraikela along with his six accomplices on the 17th of August last year. Apart from killing of the former Minister, the arrested naxal faces other serious charges like killing three policemen, looting five crores rupees from a van carrying bank cash and killing a Deputy Superintendent of Police with his bodyguards through a land mine explosion.
<><><>
Despite global economic slowdown, employment in the country registered a growth of over three percent in the quater ending September. According to the twelfth quick employment survey of the Labour and Employment Ministry, the maximum increase of two lakh jobs was in the IT and BPO sector followed by Textiles including Apparels, Metals, Automobiles, Handloom and Power loom and Gems and Jewellery. The survey stated that more than 23 lakh jobs have been created in the country in the last three years. It added that the upward trend in employment has been continuously maintained since July 2009. Job generation has increased in respect of all sectors except Leather and Transport where there was a marginal fall. The report states that the while there was an impressive growth in the employment in the direct category of workers, employment in contract category was minus .02 lakh during the quarter. Our Correspondent reports that the Ministry of Labour and Employment has been continuously monitoring the effect of global financial crisis and economic slowdown in the country since September 2008.
<><><>
Former President and eminent nuclear scientist, Dr. A P J Abdul Kalam, today called upon young students to imbibe unique culture of excellence and bring more glory to the nation. He said the young and ignited minds should dream big and not be dictated by failures in order to get success in life. Inaugurating the Children's Science Congress at the 99th Indian Science Congress at Bhubaneswar, the former President said, culture of excellence is not achieved by accident but through a process in which a nation, an individual and an organisation constantly tries to get better. He said the young students should work on their dreams and take calculated risk in life. The former President hoped the coming generation will have great aim in life, acquire knowledge continuously, work hard and be the captain of all problems. He also advised the young students to make great books, great human beings and great teachers as their true friends. Dr. Kalam said imagination is the beginning of creation and young students should imagine what they desire.
Science indeed will connect you into the brains of many smart people who are there before you and science makes you feel good to stand on the shoulder of the gems like Isaac Newton, the discoverer or of the law of the gravitation.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 49 points, or 0.3 per cent, to 15,890, in early trade, today, as investors booked profits after a two-session rally. Later, after moving in and out of the positive zone, in volatile trade, the Sensex stood 57 points, or 0.4 percent in positive territory, at 15,997 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained more than 480 points in the past two trading sessions. Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea, Singapore, and Taiwan were trading mixed, today. But over on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had jumped 1.5 per cent, overnight.
<><><>
World crude prices inched lower in Asian trade today after soaring overnight over tensions between major oil producer Iran and the United States. New York's main contract, light sweet crude for delivery in February, dipped 14 cents to 102.82 dollar after surging 4.13 dollar in US trade. Brent North Sea crude for February shed 10 cents to 112.03 dollar after rallying 4.75 dollar in London deals, the day before.
<><><>
The Taliban say they have reached a preliminary agreement to set up a political office, possibly in Qatar, as part of Western plans to end the war. A statement confirmed the move, which has been backed by Afghan President Hamid Karzai. Both the US and Germany have been pushing for such a representation in an effort to kick-start negotiations. The White House said it welcomed any step along the road towards reconciliation. Spokesman Jay Carney said President Barack Obama has made clear that the US would support and participate in Afghan-led reconciliation efforts. But he added that reconciliation would only come if the Taliban renounced violence, broke with al-Qaeda and abided by the Afghan constitution.
<><><>
In North Korea, more than one lakh people rallied in support of new leader Kim Jong-Un yesterday, days after he was proclaimed the great successor to his father. KCNA news agency reported that the mass rally at Kim Il-Sung Square in the capital Pyongyang was attended by citizens and a number of senior officials.
<><><>
In Brazil, more than 2,270 workers were rescued from slave-like conditions in 2011. An official said the dirty list of employers using slave labour was extended to include 294 companies and individuals. It is the highest number since officials began compiling the list in 2004. Most of the victims were working on farms and ranches, but the Labour Ministry said it was also finding slave-like conditions in urban areas.
<><><>
IN SPORTS NEWS;
In the second cricket test at Sydney, hosts Australia were 482 for 4 in the first innings against India, at stumps on Day 2. With a lead of 291 runs, Skipper Michael Clarke on 251 and Michael Hussey on 55 are at the crease. Earlier today, replying to India's first innings total of 191, the Aussies resumed the day on the overnight score of 116 for 3, with Clarke and Ricky Ponting at the crease. Both the overnight batsmen continued their yesterday's magnificent form with the bat, scoring remarkable centuries and underlining the fact that the Sydney pitch do not just belong to the bowlers. Ponting, who shared a 288-run stand for the fourth wicket with Clarke, scored a blistering 135, before holing out to Tendulkar off Ishant Sharma, just before tea. Ably supported by Michael Hussey at the other end, Clarke played an ultimate captain's knock and amassed a well deserved maiden double century. Australia is currently leading the 4-match series, 1-0.
<><><>
In Chennai Open Men's Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna will today face the Belgian-British pair of Xavier Malisse and Ken Skupsi in the opening round of the Doubles category. In another Doubles match, the Indo-Serbian combine of Leander Paes and Janko Tipsarevic will take on Canadian duo of Milos Raonic and Vasek Pospisil today. Yesterday, the Indian pair of N. Sriram Balaji and Jeevan Neduncheziyan crashed out of the Doubles event, as they lost their Round 1 match to the American pair of Scott Lipsky and Rajeev Ram, 5-7, 4-6.
<><><>
Scientists in America say they have genetically modified silkworms to spin the much stronger silk that spiders produce. The researchers say their work could lead to new material for medicine and engineering. Writing in the PNAS journal, scientists from the University of Wyoming say that their eventual aim is to produce silk from worms that has the toughness of spider silk. In weight-for-weight terms, spider silk is stronger than steel. Researchers have been trying to reproduce such silk for decades.
<><><>
In Haryana, two people including one child were killed and 21 injured in two separate incidents. Two people were killed and four injured when a truck and Tipper collided head on near Vitra village on Parwanoo-Kalka-Pinjore bypass in Panchkula district during midnight due to dense fog. In an other mishap between a tractor trolley and road cruzer , which also occurred during midnight near village Alisherpur Majra in Yamunanagar district due to low visibility 17 people were seriously injured. The victims were returning from a factory at Kala Amb after their work shift was over. The SDM Bilaspur Ashwani Maingi told AIR that 13 out of total 17 injured people have been admitted in the Government hospital Sadora and four seriously injured have been shifted in the Trauma centre of Yamunanagar hospital.
<><><>
The Central Board of Secondary Education, CBSE has announced the date- sheet for class 12th board examinations. The exams will commence from the 1st of March and will continue till the 13th of April this year. The date - sheet for the optional class 10th board examinations were also announced with exams starting on 1st of March and ending on 26th of March. For more information regarding the date-sheet, the students can visit the website cbse.nic.in.
<><><>
In Jharkhand, 12 people have lost their lives in the last 32 hours due to re -emergence of cold weather in the state. The temperature has fallen down after two days of rains since the first of January. The weather remains cloudy throughout the state and cold wind too remains unabated. In Himachal Pradesh, with the state reeling under the cold wave, the continuous dry winters are concerning farmers. After waiting for almost two months, most of the farmers have resorted to dry sowing.
०४.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार
  • चीन ने बंधक बनाये गये दो भारतीय व्यापारियों को यीवू से शंघाई भेजने की प्रक्रिया शुरू की। भारत ने इस मामले में चीन की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया।
  • मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कार्यालयों मे अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षित खाली पद भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। विदेशों में भारतीय कामगारों को बीमा और पेंशन सुविधाएं देने और सोने के गहनों पर हालमार्क की मुहर अनिवार्य करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में कटरा-काजीगुंड रेलवे लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए और १९ हजार करोड़ रूपये देने को स्वीकृति दी।
  • उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के पांच विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने के कारण अयोग्य ठहराने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई।
  • सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अनियमितताओं के सिलसिले में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में साठ से अधिक स्थानांें पर छापे मारे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के आवास भी छापे मारे गये।
  • भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ४ विकेट पर ४८२ रन बनाए।
-----
चीन में दो भारतीय कारोबारियों को प्रताड़ित करने के लिए पांच स्थानीय लोगों पर कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद भारत ने कहा है कि वह चीन के अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट हैं। नई दिल्ली में आज चीन के राजदूत के साथ मुलाकात के बाद विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने बताया कि इन कारोबारियों को आज यीवू से शंघाई लाया जा रहा है । श्री कृष्णा ने कहा कि इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।

भारत की चीन के साथ सहयोगपूर्ण रणनीतिक साझेदारी है और हम चीन के साथ बहुत सदभावपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं। हमें किसी व्यक्ति के मामले को उछालना नहीं चाहिये। जो कुछ व्यापारिक मतभेदों के कारण पैदा हुए हैं। हमें इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश नहीं करना चाहिए। जिससे चीन के साथ हमारे अच्छे संबंधों पर असर पड़े।
इससे पहले चीन के राजदूत ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव गौतम बम्बावले से मुलाकात की और उन्हें चीन द्वारा कार्रवाई शुरू करने के बारे में बताया। चीन ने यह वायदा भी किया कि वहां रह रहे भारतीय नागरिकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
-----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में अनुसूचित जातियों, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए खाली पड़े पद भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस फैसले से करीब ५० हजार लोगों को फायदा होगा। अन्य पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित कोटे में से अल्पसंख्यकों को साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले के बाद यह प्रस्ताव आया है। २००८ में भी सरकार ने इन वर्गों में भर्ती के लिए एक विशेष अभियान चलाया था।
उपभोक्ताओं को बेईमान स्वर्णकारों से बचाने के लिए मंत्रिमंडल ने सोने के गहनों पर हॉलमार्क की मोहर अनिवार्य रूप से लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
विदेशों में काम कर रहे भारतीय कामगारों को बीमे और पेंशन के लाभ देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई है।
मंत्रिमंडल ने पूर्व सैनिकों की अंशदाई स्वास्थ्य योजना का लाभ नेपाल में बसे गोरखा सैनिकों को भी देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इससे नेपाल में रह रहे करीब एक लाख पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
आज की बैठक में जम्मू कश्मीर में कटरा-काजीगुंड रेल लाइन को पूरा करने के लिए और १९ हजार करोड़ रुपये देने को भी मंजूरी दे दी गई। इसका काम २०१७ तक पूरा किया जाना है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें हरियाणा जनहित कांग्रेस के पांच विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था। न्यायालय की पीठ ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और कुछ प्रभावित विधायकों की विशेष याचिका पर सुनवाई करते हुए यह रोक लगाई है।
उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग और हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई से विशेष याचिका पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने को भी कहा है। उच्च न्यायालय ने इन विधायकों को अंतरिम तौर पर अयोग्य ठहराने का आदेश दिया था तथा, हरियाणा जनहित कांग्रेस के कांग्रेस में विलय को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मान्यता देने के आदेश को रद्द कर दिया था।
-----
सी बी आई ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत दिए गए दस हजार करोड़ रुपए में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के लखनऊ आवास सहित साठ जगहों पर छापे मारे। लखनऊ के अलावा दिल्ली, कानपुर, नोएडा, मुरादाबाद, सोनीपत, अमेठी और गाजियाबाद में भी छापे मारे गए। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सी बी आई ने सोमवार को पांच मामले दर्ज करने के बाद ये छापे मारे। सी बी आई द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों और निजी कम्पनियों पर दर्ज एफ आई आर में पचास अन्य लोगों के साथ श्री कुशवाहा को भी आरोपी बनाया गया है। यह मामला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत दवाओं और उपकरणों की सप्लाई में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।
-----
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित दागी मंत्रियों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भाजपा पर बाबू सिंह कुश्वाहा और बादशाह सिंह जैसे दागी और भ्रष्ट नेताओं को बचाने का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी की न सिर्फ यह कि वो किन विचारधाराओं में यकीन रखते हैं बल्कि उनके दिलों-दिमाग का पता चलता है और यह भी पता चलता है कि यही वजह थी कि उन्होंने पार्लेयामेन्ट जो लोकपाल बिल हम पास कराना चाहते थे और जो लोकपाल बिल हमने लोकसभा के अन्दर पास कराया भारतीय जनता पार्टी ने वो राज्यसभा के अन्दर पास नहीं होने दिया।
-----
जनता दल यूनाइटेड के अयक्ष शरद यादव ने दागी लोगों को टिकट देने की आलोचना की है।

उत्तर प्रदेश में जो दागी लोग हैं उनको किसी को भी टिकट नहीं मिलना चाहिए और कुछ लोगों को जो उन्होंने दे दिया है तो उसका बड़ा अफसोस है।
-----
उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के पक्ष में नहीं है।

उत्तर प्रदेश में मुद्दा है भ्रष्टाचार। भारतीय जनता पार्टी का मत बहुत स्पष्ट है और हम जातिवाद, सम्प्रदायवाद और साथ ही साथ घोटाले, भ्रष्टाचार और इन तमाम अपराध इनसे जुड़े हुए मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।
-----
पुणे की पुलिस ने भंवरी देवी हत्या मामले के एक मुख्य आरोपी बिशनराम बिश्नोई को गिरतार कर लिया है। पुलिस आयुक्त मीरा बोरवंकर ने बताया कि सी बी आई ने पुणे पुलिस को सूचित किया था कि बिशनराम पुणे के आसपास हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने उसे पुणे के निकट लोनावाला औद्योगिक क्षेत्र में ढूंढ निकाला। स्थानीय अदालत ने बिशनराम को दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के मामले में गिरतार पांच लोगों की जमानत की अर्जी खारिज कर दी है और मामले की सुनवाई रोज करने का फैसला किया है। सी बी आई के विशेष जज तलवंत सिंह ने आज राष्ट्रमंडल खेल की आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट, संयुक्त महानिदेशक ए एस वी प्रसाद, पूर्व महानिदेशक सुरजीत लाल, पूर्व कोषाध्यक्ष एम जयचन्द्रन और हैदराबाद की ए के आर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रमोटर ए के रेड्डी की जमानत की अर्जी खारिज कर दी। इन्होंने टू जी स्पैक्ट्रम मामले के अन्य आरोपियों के साथ समानता के आधार पर जमानत मांगी थी।
-----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कुडालोर जिले के तूफानग्रस्त इलाकों का दौरा किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होंने छह हजार से ज्यादा लोगों को दो करोड़ ८५ लाख रुपये बांटे । उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने को तैयार है।
इससे पहले डी एम के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने तूफान से प्रभावित जिलों का दौरा किया और कल्याणकारी उपाय करने का वायदा किया।
-----
सरकार ने यह घोषणा की है कि भारत बर्ड लू, एच-५ एन-वन से मुक्त हो गया है।सरकारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि राज्यों, खासकर इस रोग से प्रभावित देशों की सीमाओं से लगे राज्यों और प्रवासी पक्षियों वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बरतने को कहा गया है।
-----
खेल खबरें

सिडनी में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर ४८२ रन बनाकर भारत से पहली पारी के आधार पर २९१ रन की बढ़त हासिल कर ली है। २५१ रन पर नाबाद कप्तान माइकल क्लार्क और १३५ रन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने चौथे विकेट के लिए रिकार्ड २८८ रन जोड़कर मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
साइना नेहवाल सोल में कोरिया ओपन बैटमिंटन टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। साइना ने पहले दौर में स्कॉटलैण्ड की सूसन इगलस्टाफ को २१-५, २१-६ से हराया। महिला डबल्स में भारत की ज्वाला गट्टा और अश्विनी पुनप्पा तथा मिक्स्ड डबल्स में वी. डीजू और ज्वाला गट्टा ने प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
चेन्नई ओपन टेनिस में आज महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले दौर में हावियर मैलिसे और कैन स्कुप्सी से खेलेंगे। एक अन्य मैच में लिएंडर पेस और यांको टिपसारेविच का मुकाबला मिलोस रोनिक और वासेक पोस्पीसिल की जोड़ी से होगा।
-----
मुंबई के शेयर बाजार में आज दो दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूटा। सेंसेक्स ५७ अंकों की गिरावट के साथ १५ हजार ८८३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी १६ अंक गिरकर चार हजार ७५० पर आ गया है।
-----
सरकार ने स्पष्ट किया है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें उस योजना की पूरी अवधि के लिए तय की जाएंगी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि छोटी बचतों पर ब्याज दरें हर वर्ष पहली अप्रैल को घोषित की जाएंगी और वे उस योजना के पूरे होने ते लागू रहेंगी। लेकिन सार्वजनिक भविष्य निधि-पीपीएफ के खाते पर ब्याज, उसी वर्ष के लिए तय ब्याज दरों के अनुसार दिया जाएगा।
-----
भारत दुबई को निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि दुबई कस्टम द्वारा जारी वर्ष २०११-१२ की तीसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार भारत दुबई को करीब १८ अरब डॉलर का निर्यात करता है, जो कुल निर्यात का बीस प्रतिशत से अधिक है।
-----
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसम्बर के दौरान प्रत्यक्ष कर की प्राप्ति में चौदह दशमलव पांच चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से कम्पनियों से प्राप्त कर में वृद्धि के कारण हुई।
2100 HRS
4th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Beijing initiates process of moving two captured Indian traders out of Yiwu to Shanghai; New Delhi expresses satisfaction over the step.
  • Union Cabinet approves filling up of backlog vacancies in SC and ST categories in Central government jobs; Clears proposal for providing insurance cover and pension benefits to overseas Indian workers; Also approves proposal making hall marking of gold jewellery mandatory.
  • Centre approves an additional fund of 19 thousand crore rupees for completion of Katra - Quazigund Railway line project in Jammu and Kashmir.
  • Supreme Court stays a Punjab and Haryana High Court order disqualifying five MLAs of Haryana Janhit Congress for joining ruling Congress party and the Hooda government.
  • CBI raids over 60 places in Uttar Pradesh, Haryana and Delhi, in connection with irregularities in the National Rural Health Mission; also raids residence of former UP Minister Babu Singh Kushwaha.
  • Australia dominates Day 2 of the second Cricket test against India at Sydney.
||<<><>>||
After China initiated criminal proceedings against five locals suspected to be responsible for the torture of two Indian businessmen, New Delhi has said that it is satisfied with the quick response by the authorities in Beijing. External Affairs Minister S M Krishna told reporters after the Chinese envoy called on him this evening the process of moving the traders out of Yiwu to Shanghai has been initiated and they will reach Shanghai later in the evening. Mr Krishna also said that the issue should not be blown out of proportion as it may impact the good relations between the two countries.
"India has cooperative strategic partnership with china and we would like to have very cordial very friendly and fraternal relationship with China. And you should not blow some of these incident which arise out of some trading differences or trading conflicts to blow out of the proportion and get distort good relationship that we have with China."
Earlier in the day, the Chinese envoy met the Joint Secretary in the Ministry of External Affairs, Gautam Bambawale and informed him about the initiation of criminal proceedings by Beijing. China has promised to address the issue and give due attention to the safety of Indian nationals on its soil. Two Indian nationals Shyamsunder Agarwal and Deepak Raheja have complained of ill-treatment ever since they were captured on the 15th of December by some local people.
<><><>
The Union Cabinet today cleared a proposal to fill pending vacancies under the Scheduled Caste and Scheduled Tribes categories in Central government jobs. This move will benefit around 50,000 people. The proposal comes soon after the government decision to allow 4.5 percent reservation to the minorities within the OBC quota. The last such effort was made in 2008 when the government had launched a special recruitment drive for recruitment in these categories. In a bid to protect consumers from unscrupulous jewelers, the cabinet approved a proposal making hallmarking of gold mandatory. The Cabinet also gave its nod to a proposal for providing insurance cover and pension benefits to Overseas Indian workers. The objective is to offer financial help to Indians working in the Gulf region after they return to the country. In yet another decision, the Cabinet approved extension of Ex-servicemen contributory health scheme facilities to Nepal domiciled Gorkhas. The government also approved an additional fund of over 19000 crore rupees for completion of the Katra-Qazigund Railway line project in Jammu and Kashmir. This was stated by the Minister for New and Renewable Energy Dr. Farooq Abdullah after a meeting of the Cabinet Committee of Infrastructure. The railway line is to be completed by 2017.
<><><>
The Pune Police have arrested Bishnaram Bishnoi, a main accused in the Bhanwari Devi murder case at Lonavala today. The Pune Commissioner of Police, Meera Borwankar informed the media that the CBI had tipped off the Pune Police that Bishnaram is likely to be found in and around Pune and the Police traced him to an industrial area at Lonavala near Pune. A local court has granted two day transit remand for Bishnaram. Ms. Borwankar said that Bishnaram carried a 5 lakh rupees reward from the CBI for his capture, which will now be given to the Crime Branch of the Pune Police. Also, an additional reward of 25 thousand rupees has been declared for the team who captured Bishnaram.
<><><>
In Jammu and Kashmir, in yet another incident of ceasefire violation, Pakistani troops fired at Indian posts along the Line of Control in Tarkundi Forest area of Gambhir Sector in Poonch district of Jammu Division this morning. Our Correspondent quoting Army sources says, the Indian soldiers retaliated and the exchange of fire lasted for over an hour.
A group of four to five militants tried to enter into Indian territory and opened fire at troops patrolling the Ghambir forward area in Bhimber Gali sub-sector in the wee hours today. Pakistani troops also opened small arms fire on the Indian positions to give covering fire to the intruders. Alert Indian troops retaliated forcing the militants to flee back to Pakistan. This was the first ceasefire violation by Pak troops in the new year. R. K. Raina air news,JAMMU.
<><><>
India has become free from bird flu, H5N1. The government has made a declaration to this effect. An official release issued in New Delhi said, the states have been advised to have strict surveillance, especially in the vulnerable areas bordering the infected countries and in areas visited by migratory birds.
<><><>
The Supreme Court today stayed a Punjab and Haryana High Court order disqualifying five state MLAs of the Haryana Janhit Congress for joining the ruling Congress party and the Bhupinder Singh Hooda government. A Bench of Justices Altamas Kabir and S S Nijjar stayed the December 20, 2011 judgement of the High court on a Special Leave Petition, filed by the Haryana Assembly Speaker and some of the aggrieved MLAs, questioning the verdict. The apex court while staying the direction, sought the stands of the Election Commission of India and Haryana Janhit Congress, HJC leader Kuldeep Bishnoi on the SLP. The High court had earlier ordered interim disqualification of the MLAs and had quashed the order passed by the Speaker recognising HJC's merger with the ruling Congress party.
<><><>
The CBI today conducted raids at 60 places, including the residence of former UP Family Welfare Minister Babu Singh Kushwaha in Lucknow to probe alleged irregularities in the 10,000 crore rupees funds allocated under the National Rural Health Mission, NRHM. According to an official press release issued in New Delhi today, the CBI carried out the raids after registering five cases on January 2. Mr. Kushwaha has been named as an accused with 50 others including government officials in FIRs registered against the NRHM officials and private companies. They have been charged with criminal misconduct and abuse of office. The CBI is also probing the murders of two CMOs and a Deputy CMO which are allegedly linked to the scam.
<><><>
A Delhi Court today dismissed the bail plea of five people, arrested for their alleged roles in a Commonwealth Games-related corruption case and decided to hold day-to-day proceedings in the case. The special CBI Judge Talwant Singh dismissed the bail pleas of CWG Organising Committee General Secretary Lalit Bhanot, Joint Director General (Sports) A S V Prasad, OC's former Director General (Procurement) Surjit Lal, former treasurer M Jaychandran and Hyderabad-based AKR Construction's promoter A K Reddy.The five CWG scam accused had sought bail claiming parity of their situations with the accused in the 2G case.
<><><>
The 11th Auto Expo starts in New Delhi tomorrow. More from our correspondent.
"The latest edition of Auto Expo will witness as many as 50 global brands showcasing their products. The event will witness the unveiling of 24 cars by domestic companies and eight by global players, besides eight two-wheelers by homegrown firms. The event, which will be open to the public from 7 th to 11th of this month, will see Netherlands-based commercial vehicles maker Paccar, UK motorcycle brand Triumph and US off-road vehicle and bike-maker Polaris Industries showcasing their products in India for the first time.Manikant Thakur for AIR News."
<><><>
The government today clarified that interest rates on small saving schemes will be fixed throughout the term of the scheme. The move comes in the wake of some media reports suggesting that rates are liable to change to floating rates. A Finance Ministry notification said that rates on small savings will be declared on the 1st of April every year and will remain valid till the maturity of the scheme. However, in the case of Public Provident Fund, PPF, which is a 15-year scheme, interest rates would not remain fixed for the entire period. The annual interest accruals in the PPF account will depend upon the rate for that particular year.
<><><>
"Snapping two days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 57 points, or 0.4 percent, to 15,883, on profit-booking by investors, today. The Nifty fell 16 points, or 0.3 percent, to 4,750. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee strengthened 26 paise, to 52.96 against the dollar. Gold rose 225 rupees, to 28,120 rupees per ten grams in Delhi. Silver jumped 1,600 rupees, to 53,200 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 38 cents, to 102.58 dollars a barrel, while Brent crude stood just below 112 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News."
<><><>
In the second Cricket test at Sydney, hosts Australia were 482 for 4 in their first innings against India, at stumps on Day 2. With a lead of 291 runs, Skipper Michael Clarke on 251 and Michael Hussey on 55 were at the crease. Earlier today, replying to India's first innings total of 191, the Aussies resumed the day on the overnight score of 116 for 3.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Charcha Ka Vishay Hai" programme tonight, will bring you a discussion on "Challenges and opportunities for Indian economy in 2012." This can be heard on the Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
The 16-year-old Dutch girl Laura Dekker, who hopes to become the youngest person to sail solo round the world, is reaching the end of her voyage. The Local media today said Dekker started the trip from Gibraltar in August 2010 and crossed the Atlantic to the Caribbean, reaching Sint Maarten in December that year. She is now set to be back at Sint Maarten in her boat Guppy at the end of this month. Dekker first announced her plans to attempt to break the record when she was 13 but was made a ward of court when judges said the trip would be too dangerous and a risk to her emotional and social development.
<><><>
Iran has said that the presence of external forces in the Persian Gulf is harmful and it will do anything to preserve the security of the Strait of Hormuz. In a statement posted on the website of Iran’s state television, the Iranian Defence Minister Ahmad Vahidi said, the presence of forces from beyond the Gulf region will only add to turbulence. Earlier, Iran's armed forces chief, Brigadier General Ataollah Salehi had told Washington to keep its aircraft carrier out of the Gulf.