Loading

04 November 2011

समाचार News 04.11.2011


 ०४/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने जी-२० शिखर सम्मेलन में काले धन का मुद्दा उठाया और यूरोप में स्थिरता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के हस्तक्षेप का समर्थन किया।
  • ग्रीस ने यूरोपीय संघ के राहत पैकेज पर जनमत संग्रह कराने की योजना छोड़ी।
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए रियायती दर पर शिक्षा ऋ+ण योजना शुरू की।
  • सरकारी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए अस्सी पैसे की बढ़ोतरी की।
  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों-सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग में कैद।
-
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने जी-२० देशों से कहा है कि वे कर चोरी रोकने के लिए कडे+ संकेत दें। विदेशों में भारतीयों का काला धन जमा होने के बारे में भारत में विपक्षी दल सरकार को निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-२० को कर संबंधी सूचना एक दूसरे को अपने आप देने की व्यवस्था पर सहमत होने की पहल करनी चाहिए, चाहे कर चोरी या कर में हेराफेरी के मामले अतीत में हुए हों, या इस समय हो रहे हों। कैन में जी-२० शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा यह सहमति बैंकों की गोपनीयता का युग खत्म करने की लंदन शिखर सम्मेलन की भावना के अनुरूप होगी।
२००९ में लंदन शिखर सम्मेलन में जी-२० देशों ने घोषणा की थी कि बैंक गोपनीयता का युग समाप्त हो गया है।
शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत यूरोप में स्थिरता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका का पूरा समर्थन करता है, लेकिन मुद्रा कोष को विकासशील देशों में नगदी की जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए किन्तु उनका इस संकट से कोई लेना देना नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोप में लम्बे समय तक अनिश्चितता और अस्थिरता रहने से अन्य देशों को भी नुकसान होगा। उनका कहना था कि इन समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी सिर्फ यूरो जोन की है, लेकिन इसका असर बाकी दुनिया में फैलने के खतरे से सभी देश चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि जी-२० सम्मेलन में विकासशील देशों की विकास संबंधी आवश्यकताओं पर गौर होना चाहिए और दुनिया भर में वृद्धि के संकेतों को मजबूत करने के विश्वसनीय तरीके विकसित करने चाहिए।
डॉ. सिंह ने इस बात जोर दिया कि दुनिया में वित्तीय नियमन प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में प्रगति होनी चाहिए।
-
भारत ने कहा है कि यूरो जोन को ऋण संकट से उबारने में मदद के लिए यूरोप के राहत कोष में अंशदान देने के लिए उससे सीधे कोई अनुरोध नहीं किया गया है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने कैन में कहा कि भारत आवश्यक संसाधन जुटाने में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रयासों में शामिल होने को तैयार है।
कर चोरी के मुद्दे पर श्री आहलुवालिया का कहना था कि अनेक देश मानते हैं कि इस मामले में पारदर्शिता बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत प्रगति हुई है और पांच साल पहले की तुलना में आज ज्यादा जानकारी उपलब्ध है।       
प्रधानमंत्री ने ज+ोर देकर कहा है कि हमारे लिए कर चोरी, अवैध धन और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन पर अंकुश लगाने के उपाय करना बहुत जरूरी है। इसके लिए जी-२० को बहुत सख्त बयान देना चाहिए जिसमें इन नियमों का पालन न करने वाले देशों या क्षेत्रों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जाए। यह बात अवैध धन और सही सूचना न देने जैसे सभी मामलों पर लागू होनी चाहिए।''
-
ब्रिक्स देशों के नेताओं ने यूरो जोन ऋण संकट के समाधान में मदद के प्रयासों में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की अधिक सक्रिय भूमिका का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस संकट से उबरने का एक ही तरीका है कि लगातार संतुलित ढंग से तेज+ गति से आर्थिक वृद्धि की जाए। कैन में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और ब्रिक्स में शामिल रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव, चीन के राष्ट्रपति हू चिन ताओ, ब्राजील की राष्ट्रपति डेल्मा रोसेफ और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज+ुमा की बैठक में यह बात कही गई। इन नेताओं ने संकट का जल्दी समाधान तलाशने के यूरोप के प्रयासों का पूरा समर्थन किया।
-
ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्दू्र ने कहा है कि ग्रीस को संकट से उबरने के लिए यूरोपीय संघ की प्रस्तावित योजना अवश्य लागू करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि समय से पहले चुनाव कराना घातक होगा। उन्होंने एथेंस में अपनी सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी के सदस्यों से ताजा घटनाओं का दबाव सहने का आग्रह किया।
इससे पहले कल श्री पापेन्द्रू ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा था कि वे राहत पैकेज पर जनमत संग्रह कराने की योजना  छोड़ देंगे। इस योजना में शामिल किफायती उपायों पर ग्रीस के नागरिकों में बहुत रोष है। अधिकारियों का कहना है कि श्री पापेन्द्रू ने राहत विधेयक के लिए विपक्ष का समर्थन मिलने के बाद जनमत संग्रह की योजना छोड़ दी। हमारी संवाददाता के अनुसार केन शिखर सम्मेलन में यह मुद्दा छाया रहा।

ग्रीस जी-२० का सदस्य न होते हुए होते हुए भी कैन शिखर सम्मेलन में उसका शासकीय ऋण संकट का मुद्दा छाया हुआ है। ग्रीस एक छोटी अर्थव्यवस्था है और जिसके दिवालिया होने से विश्व को कोई फर्क नहीं पड़ता। परंतु उसके यूरोजॉन का एक हिस्सा होने के कारण ग्रीस समस्या का महत्व बढ़ गया है। विश्व भर के देश, यूरोप से व्यापार और निवेश के माध्यम से जुड़े हुए हैं और अगर ग्रीस दिवालिया होता है तो इसका प्रभाव यूरोजॉन के अन्य मोटी अर्थव्यवस्थाओं पर सकता है और विश्वभर में फैल सकता है। आज शाम तक इस दुष्प्रभाव को रोकने के लिए जी-२० के नेता क्या निर्णय लेते हैं, यह देखने की बात है। पुष्पेंदर कौर मदन कुमार के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए।''
-
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में उच्च, व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के लिए रियायती दर पर ऋण देने की योजना शुरू की है। कल आदिवासी शिक्षा ऋण योजना शुरू करने के बाद जनजातीय कार्य मंत्री किशोर चंद्र देव ने कहा कि राष्ट्रीय जनजाति वित्त और विकास निगम की इस योजना से ६ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा, जो कि कोर्स पूरा होने या रोजगार मिलने के बाद लौटाया जा सकेगा। श्री देव ने कहा कि ऐसी योजना अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पहली बार शुरू की गई है।
-
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम एक रूपये ८० पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए है। यह बढ़ोतरी  आधी रात से लागू हो गई। विभिन्न शहरों में पेट्रोल का खुदरा मूल्य स्थानीय बिक्री कर के अनुसार अलग-अलग होगा। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब ६६ रुपये ६४ पैसे प्रति लीटर से बढ़कर ६८ रुपये ६४ पैसे हो गई है।
-
संसद का शीतकालीन सत्र इस महीने की २२ तारीख से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सत्र २१ दिसम्बर तक चलेगा।
इस सत्र में खाद्य सुरक्षा विधेयक, लोकपाल विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक लाये जा सकते हैं। महंगाई, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला और वोट के बदले नोट जैसे मामलों के सत्र में छाये रहने की संभावना है।
-
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र २१ नवम्बर से बुलाने का फैसला किया है। मुख्य मंत्री मायावती की अध्यक्षता में कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि विधानमंडल का यह अंतिम सत्र हो सकता है, क्योंकि अगले कुछ महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
-
केन्द्रीय गृह सचिव राजकुमार ंिसंह आज पटना और गया में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिहार में नक्सल विरोधी कार्रवाई की स्थिति की समीक्षा करेंगे। श्री सिंह गया में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बारे में सीआरपीएफ के सैक्टर कमांडरों के साथ बैठक करेंगे। इस क्षेत्र में नक्सलियों से मुकाबला करने वाले कमांडर उन्हें कार्रवाई के बारे में  जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि गृह सचिव राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कुछ विशेष स्थानों का दौरा करेंगे।
-
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को शर्तों के साथ जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति बी. वी. पिन्टू ने, तीसरी निजी शिकायत पर श्री येदियुरप्पा को जमानत देते हुए पांच लाख रुपये जमा करने और सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया।
श्री येदियुरप्पा के खिलाफ चौथी निजी शिकायत के मामले में जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज होगी। अगर इस मामले में भी उनकी जमानत मंजूर हुई, तभी वे जेल से रिहा हो सकते हैं।
-
असम में उत्तर कछार पर्वतीय जिले में दितेकचेरा रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा जबरदस्त बम विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रेल सेवा फिर शुरू करने के लिए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विस्फोट के जिम्मेदार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। भूमिगत उग्रवादी गुट हिल्स टाइगर फोर्स ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
-
केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने मणिपुर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाने पर जोर दिया है। दो दिन के मणिपुर दौरे के अंतिम दिन कल तामेन्गलोंग जिले में आम सभा में उन्होंने कहा कि बंद और आर्थिक नाकेबंदी से किसी समस्या का हल नहीं होता, बल्कि बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है।
श्री चिदंबरम ने निकट भविष्य में संयुक्त नगा परिषद् के साथ वार्ता जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट, तेज+ गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को लंदन की एक अदालत ने ÷स्पाट फिक्सिंग÷ मामले में जेल की सजा सुनाई है। लंदन की साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने सलमान बट्ट को ढाई साल की कैद दी है। मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह महीने की कैद भुगतनी होगी। इन खिलाड़ियों के एजेंट मजहर मजीद को दो साल आठ महीने की सजा मिली है।
क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को भ्रष्टाचार के लिए कैद की सजा सुनाई गई है। इन तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया है। सट्टेबाज मजहर मजीद के कहने पर इन खिलाड़ियों ने स्पॉट फिक्सिंग की।
-
दूसरी विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कल अमरीका ने पिछले वर्ष के उपविजेता पाकिस्तान को ४३-३९ अंक से हराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल खेले गए मैच में इटली ने अर्जेन्टीना को आठ के मुकाबले ६८ अंक से परास्त किया।
दूसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट में कल नॉर्वे और स्पेन के बीच खेले गए पहले मैच में नॉर्वे ने स्पेन से ४९-३५ से जीत लिया। इस दौरान टूर्नामेन्ट को डोप-मुक्त रखने के लिए खिलाडियों के डोप-टैस्ट के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बना दी गई है, जो हरेक मैच में किन्ही चार खिलाड़ियों के डोप-टैस्ट करा करेगी। आज मोगा में खेले जाने वाले पूल-ए टीमों के मैचों में भारत का मुकाबला नेपाल से, ब्रिटेन का अफगानिस्तान और कनाडा का ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार पंजाब।''
-
समाचार पत्रों से 

स्पॉट फिक्सिंग में पाकिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों को जेल भेजे जाने को सभी अखबारों ने अहमियत दी है। जनसत्ता ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है। हिन्दुस्तान का कहना है - भद्रजनों के खेल में पहली बार जेल। नई दुनिया ने लिखा है-पाकिस्तान में दोषियों के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-क्रिकेट में खेल, खिलाड़ी गए जेल।
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर राष्ट्रीय सहारा का कहना है - पेट्रोल में फिर लगी आग। दैनिक जागरण को लगता है-महंगाई के जले पर पेट्रोल का नमक। हिन्दुस्तान ने इसे पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-दानव बनी महंगाई डायन।
टूजी- स्पैक्ट्रम मामले में द्रमुक सांसद कनिमोड़ी सहित सात अन्य की जमानत याचिका खारिज हो जाने पर जनसत्ता ने अदालत के इस वक्तव्य को छापा है कि पीड़ितों और गवाहों के भी अधिकार अहम्‌ हैं। दैनिक जागरण लिखता है- टूटी आस, कनिमोड़ी सहित आठ को जमानत नहीं।
दुनिया की टॉप ट्वेंटी ताकतवर शख्सियतों के बारे में फोर्ब्स पत्रिका की रिपोर्ट के हवाले से अमर उजाला के बॉटम स्प्रैड पर है-ओबामा सबसे ताकतवर, सोनिया का भी दबदबा।
दैनिक भास्कर के अंतिम पृष्ठ पर खबर है- इतिहास बन सकता है ग्रीनविच मीन टाइम, फैसले के लिए लंदन में होगी दो दिवसीय बैठक। अखबार के अनुसार १२० साल से समय का अंतर्राष्ट्रीय मानक जीएमटी पृथ्वी के घूमने पर आधारित था लेकिन समय की नई परिभाषा परमाणु घड़ी पर आधारित है।
देशबंधु के अनुसार आर्थिक मंदी ने किया बदहाल, अमरीका में तेजी से बढ़े कंगाल।
नई दुनिया लिखता है-रियलिटी शो नहीं कर पाएंगे गुमराह, अखबार के अनुसार क्विज पर आधारित कुछ रिएलिटी शो को एसएमएस फोन दर बताना जरूरी होगा-इस बारे में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिये निर्देश।
दैनिक जागरण की यह खबर ध्यान खींचती है-ऑफिस में फेसबुक है, तभी करेंगे नौकरी। अखबार ने नैटवर्किंग की दुनिया की एक प्रमुख कम्पनी के सर्वेक्षण को छापा है जिसके अनुसार युवा वेतन कम लेकिन सोशल वेबसाइट के इस्तेमाल की आजादी चाहते हैं।

4th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr Manmohan Singh raises black money issue in G-20 meeting; Backs IMF intervention in restoring stability in Europe.
  • Greece drops plan for referendum on bailout package offered by European Union.
  • Centre launches subsidised educational loan scheme for Scheduled Tribes.
  • Public sector oil companies hike petrol price by one rupee and 80 paise per liter.
  • Former Pakistani Cricketers - Salman Butt, Mohd. Asif and Mohd. Amir - sentenced to jail for spot fixing.
[]<><><>[]
Prime Minister Dr Manmohan Singh has asked G-20 to send a strong message to stop tax evasion. On the issue of black money stashed abroad by Indians, Dr Singh said the G-20 countries should take the lead in agreeing to automatic exchange of tax related information with each other in the spirit of the London Summit that the era of bank secrecy is over'.
[]<><><>[]
The Prime Minister said that prolonged uncertainty and instability in Europe will hurt other countries too. Addressing the G-20 Summit at Cannes in France, Dr Manmohan Singh said that although Eurozone has the sole responsibility for dealing with these problems, the dangers from spillovers from the Eurozone to the rest of the world are a matter of concern for all countries. Dr Singh said the IMF must keep the situation under close watch as part of regional surveillance and should help in an appropriate manner if asked to do so. The Prime Minister said that India strongly supports the IMF playing its part in restoring stability in Europe, but at the same time it is of the view that the IMF must also keep in mind the liquidity requirements of developing countries that are not at the centre of the crisis. Our correspondent has filed this report:
On the discussions on the first day of the Summit , India hoped that the sovereign debt crisis in Greece will resolve and would be handled by Europeitself. New Delhi also offered support through multilateral efforts to find resource support through the International Monetary Fund. It also pitched for a rule based order and more surveillance and monitoring role for the International Monetary Fund in matters of providing liquidity to nations and financial affairs. For the first time in history, discussions in the Summit are heading towards laying down country based guidelines on the do’s and don'ts in financial matters to salvage the economic recovery and to sustain an equitable and balanced economic growth across the world. Madan Kumar, Reporting for AIR News, from CannesFrance.
[]<><><>[]
The BRICS leaders have expressed their support for a greater role for IMF in efforts to help resolve the Eurozone debt crisis. They said, the only way to emerge from the Eurozone debt crisis is to ensure rapid economic growth in a sustained and balanced manner. Prime Minister Dr. Manmohan Singh's engagements on the first day of the Cannes G-20 summit began with a meeting with other leaders of BRICS including Russian President Dimitry Medvedev, Chinese President Hu Jintao, Brazilian President Dilma Rousseff and South African President Jacob Zuma. They also expressed full support to Europe’s efforts to find an early solution to the crisis.
[]<><><>[]
India says no request has been made to it bilaterally to make contributions toEurope's bailout fund to help the Eurozone tide over its sovereign debt crisis. Briefing media at Cannes, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia, said India is willing to join any effort by the International Monetary Fund - IMF to chip in with the required resources. Mr Ahluwalia said, it was India's view that Europe should do what it can to deal with what primarily is a European problem. On the issue of tax evasion Ahluwalia said several countries support the issue that there should be more transparency. He said, significant progress has been made in this area and much information is available today in comparison to five years back.
Several countries support the tax haven issue. There is general feeling around the world that we need more transparency. Some countries say that we will give you information if the person concerned is accused of tax fraud but not if the accusation is tax evasion. But there is no doubt that compare to the situation five years ago there is much more access to information now.
[]<><><>[]
Greek Prime Minister, George Papandreou told his Cabinet that he will drop the plan for a nationwide referendum on the bailout package offered by European Union. The Greek Prime Minister said, if he has the Opposition's backing on the deal, there is no need to hold the referendum. Officials say, Papandreou dropped referendum plan after the Opposition said, it will support the bail-out Bill. European leaders warnedGreece that if it does not follow the terms of the bail-out package, it will no more get EU funding. Papandreou said, Greece must implement a bail-out plan. The plan contains austerity measures that are deeply unpopular among Greek citizens. Speaking to members of his ruling Socialist Party in Athens, he warned that calling early election will be catastrophic.
[]<><><>[]
Tribal Affairs Ministry has launched a scheme to offer subsidised education loans to Scheduled Tribe students at concessional rate for higher, professional and technical education in government-approved institutions. Speaking to reporters in Delhi after launching Adivasi Shiksha Rinn Yojana - ASRY yesterday, Tribal Affairs Minister Kishore Chandra Deo said the scheme by the National Scheduled Tribes Finance and Development Corporation will provide concessional loan at six per cent interest which is payable only after completion of the course or after getting a job.
[]<><><>[]
The month-long winter session of Parliament will start from November 22. Lok Sabha Secretariat announced in New Delhi yesterday the session will conclude on December 21. The winter session is expected to take up several crucial legislation including the Food Security Bill and the Lok Pal Bill. Issues like price rise, 2G spectrum scam, cash-for-votes scandal are expected to dominate the session.
[]<><><>[]
The Winter Session of Uttar Pradesh Assembly will begin from the 21st of this month. A decision to this effect was taken by the State Cabinet in Lucknowyesterday.
[]<><><>[]
In Assam, a portion of the Ditekcherra railway station in North Cachar Hill district has been damaged following a powerful bomb explosion. There were however no casualties. North East Frontier Railway has taken up the repairing works to restore train services. Security has been beefed up and a massive manhunt has been launched to apprehend those responsible for the blast. The underground outfit Hills Tiger Force has claimed responsibility for the blast.
[]<><><>[]
Union Home Secretary Raj Kumar Singh will review the status of anti-Naxal operations at a meeting with senior Bihar Police and administrative officials in Patnaand Gaya today. In Gaya, Mr. Singh will hold meeting with Sector Commanders of the CRPF about ongoing combing operation against naxals. He would be briefed by the commander fighting naxalites in the area. The home secretary is stated to visit select locations in naxal affected pockets of the state.
[]<><><>[]
State-owned oil companies have hiked petrol price by one rupee, eighty paise per litre. It came into effect from midnight last night. Petrol price in Delhi is 68 Rupees, 64 paise a litre. The retail selling price in different cities varied according to the local sales tax. This is the second hike in petrol prices in less than two months. Sources said the heads of three oil companies ---IOC, BPCL and HPCL met in New Delhi yesterday to decide on the price hike. BPCL Chairman and Managing Director R K Singh said that his company was forced to increase prices because of rupee depreciation.
[]<><><>[]
Syrian troops killed 20 civilians and arrested dozens yesterday. According to a rights watchdog, the killings happened a day after Damascus pledged to withdraw its forces from protest hubs under a deal with the Arab League to end months of bloodshed. The Syrian Observatory for Human Rights said the victims fell in various neighbourhoods of the flash point protest city of Homs, in central Syria, where government forces reportedly used heavy tank-mounted machineguns.
[]<><><>[]
Reports from Sudan say, Government armed forces have captured a key town ofKurmuk from rebels in Blue Nile State. The State borders newly-independent South Sudan and Kurmuk has been stronghold of Sudan People's Liberation Movement which dominates the South.
[]<><><>[]
Former Pakistan captain Salman Butt and two of his team-mates, pacers Mohammed Asif and Mohammed Amir were sentenced to varying jail terms after being found guilty of spot-fixing by a court in London. They are the first cricketers ever to be imprisoned for corruption. While Butt was sentenced to two and a half years, Asif was handed a one-year jail term. 19-year-old Amir was sentenced to six months in prison by the Southwark Crown Court in London. Players' agent Mazhar Majeed got the strongest punishment as he was sentenced to two years and eight months in prison by Justice Jeremy Cooke after a trial that ran for close to three weeks.
[]<><><>[]
In the 2nd World Cup Kabaddi Tournament, the United States beat last year’s runners up Pakistan by 43 to 39 at Gurdaspur in Punjab yesterday. Our correspondent reports that while Spain lost to Norway by 35 points to 49, Italycrushed Argentina by 68 to 8.
In the first match of the day, Norway took a speedy lead of 29-12 over Spainby the half time and added more points to win the match by 49-35. The second match between Italy and Argentina was a one sider. The Italians trounced Argentina with a big margin of 68 points to 8. In the last and the most significant match of the day, United States of America defeated the last year’s Runners-up Pakistan with a close margin of 43-39. Meanwhile, fool proof arrangements have been made for dope free world cup. Five member dope committee has been formed for collecting samples of any four players from two different playing teams from the match site every day. In today’s fixtures between Pool-A teams, being played in Monga , India will take onNepalUK will clash with Afghanistan and Canada will face Australia. RajeshBali Air News Punjab.
[]<><><>[]
In Thailand's worst floods in half a century, one-fifth of Bangkok is now under water, prompting warnings for affected residents to evacuate. An official said many people, however, have ignored the advice, choosing to stay in their inundated homes despite risks including electrocution and disease as well as shortages of food and drinking water. While the centre of the capital remains dry, some northern and western parts have been submerged in dirty water that is waist-deep or higher in places. Nationwide 437 people have been killed in the disaster, though so far there have been no official reports of deaths in Bangkok.
[]><><><[]
Bangladesh has made significant progress in ensuring Gender equity with the Gender Inequality index improving by nearly 25 percent in a single year. According to the latest Human Development report released by the UNDP in Copenhagen, the progress made in reducing maternal mortality has led to a transformative change in the Gender Inequality Index by 25% in a single year.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The rejection of bail plea of Kanimozhi and 7 others, the sentencing to jail of Pakistani cricket players, and the hike in petrol prices are the top stories in most national dailies.
"Kani breaks down as 4th bail plea rejected" writes Hindustan Times. The headlines in The Times of India quote the judge as saying that Kanimozhi's gender was no ground for relief.
"Butt, Asif and Amir jailed in 'spot-fixing' scandal" is the lead story in The Hindu. "Pak trio first cricketers to be jailed for spot fixing" reads the headline in The Times of India. The paper further writes that there is no sympathy for them even inPakistan.
"Petrol price raised Rs. 1.80 a litre even as oil companies make profits" reads The Times of India headline.
The news of food inflation soaring to 9-month high of 12.21% has been reported on the front pages of many dailies including The Tribune, The Financial ExpressThe Pioneer and The Economic Times.
The Statesman writes that the Congress has described as "absolutely unnecessary" and "insulting", Arvind Kejriwal's sending the cheque clearing his dues, along with a letter to the Prime Minsiter, asking him not to "trouble" his six friends who have given him interest free loan.
The Hindu reports on its front page that income Tax raids have been carried out on 15 premises of Chairman and Managing Director of the Raymond Group.
The Pioneer reports that the I&B ministry has directed TV channels to be transparent during quiz based game shows, where viewers end up paying huge telephone call charges.
Mail Today has quoted from the Forbes' list of world's 70 most powerful people in 2011. Obama tops the list, up one notch from last year, while Dr. Manmohan Singh drops one notch and Sonia Gandhi drops two notches.
The Hindu and The Times of India have prominently reported figures from the Delhi Statistical Handbook-2011, released by Shiela Dikshit. "Delhiites third richest in country" writes The Hindu.
 ०४.११.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने जी-२० संगठन से कर चोरी को शह देने वाले देशों को कड़े संकेत देने को कहा। भारत ने यूरोप में स्थिरता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की भूमिका का पूरा समर्थन किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने करोड़ो रूपये के घोटाले में सत्यम के पूर्व प्रमुख रामालिंगा राजू को जमानत दी।
  • भूमि अधिसूचना में अनियमितता के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की जमानत की अर्जी पर सुनवाई मंगलवार तक टली।
  • खनन की अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने कड़प्पा से लोकसभा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ की।
  • बिहार सरकार को राज्य में नक्सली गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए हरसम्भव सहायता का केन्द्र का आश्वासन।
  • पंजाब में विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में आज भारत का मुकाबला नेपाल से।
-----
  प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने जी-२० देशों से कहा है कि वे कर चोरी रोकने के लिए कडे+ संकेत दें। विदेशों में भारतीयों का काला धन जमा होने के बारे में डॉ० सिंह ने कहा कि जी-२० को कर संबंधी सूचना एक दूसरे को अपने आप देने की व्यवस्था पर सहमत होने की पहल करनी चाहिए। कान ंमें जी-२० शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सहमति बैंकों की गोपनीयता का युग खत्म करने की लंदन शिखर सम्मेलन की भावना के अनुरूप होगी।  २००९ में लंदन शिखर सम्मेलन में जी-२० देशों ने घोषणा की थी कि बैंक गोपनीयता का युग समाप्त हो गया है।
  प्रधानमंत्री ने कहा  कि यूरोप में लम्बे समय तक निश्चितता और अस्थिरता रहने से अन्य देशों को भी नुकसान होगा। उनका कहना था कि इन समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी सिर्फ यूरो जोन की है, लेकिन इसका असर बाकी दुनिया में फैलने के खतरे से सभी देश चिंतित हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष को क्षेत्रीय निगरानी के तहत स्थिति पर कड़ी नज+र रखनी चाहिए और अनुरोध मिलने पर उपयुक्त ढंग से सहायता देनी चाहिए।
 डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत राहतकोष के लिए संसाधन जुटाने और जबरदस्त निगरानी के जरिए वित्तीय अनुशासन मजबूत करने के अभिनव तंत्र विकसित करने के लिए यूरोजोन के प्रयासों का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि जी-२० सम्मेलन में विकासशील देशों की विकास संबंधी आवश्यकताओं पर गौर होना चाहिए और दुनिया भर में वृद्धि के संकेतों को मजबूत करने के विश्वसनीय तरीके विकसित करने चाहिए।
-----
 भारत ने कहा है कि यूरो जोन को ऋण संकट से उबारने में मदद के लिए यूरोप के राहत कोष में अंशदान देने के लिए उससे सीधे कोई अनुरोध नहीं किया गया है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने कैन में कहा कि भारत आवश्यक संसाधन जुटाने में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रयासों में शामिल होने को तैयार है।
 कर चोरी के मुद्दे पर श्री आहलुवालिया का कहना था कि अनेक देश मानते हैं कि इस मामले में पारदर्शिता बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत प्रगति हुई है और पांच साल पहले की तुलना में आज ज्यादा जानकारी उपलब्ध है।

 प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि हमारे लिए कर चोरी, अवैध धन और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन पर अंकुश लगाने के उपाय करना बहुत जरूरी है। इसके लिए जी-२० को बहुत सख्त बयान देना चाहिए जिसमें इन नियमों का पालन न करने वाले देशों या क्षेत्रों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जाए। यह बात अवैध धन और सही सूचना न देने जैसे सभी मामलों पर लागू होनी चाहिए।''
-----
 बिल गेट्स ने जी-२० के नेताओं से सहायता बजट में कमी न करने की अपील की है। फ्रांस में कान में जी-२० शिखर सम्मेलन के एक सत्र में बिल गेट्स ने कहा कि सहायता राशि में कमी करने से न केवल गरीबों को नुकसान पहुंचेगा बल्कि स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्रों को भी हानि होगी। माइक्रोसॉफ्‌ट कार्पोरेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स को फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने कहा था कि वे जी-२० को बताएं कि सार्वजनिक ऋणों से जूझ रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में बजट कटौतियों के चलते वित्तीय विकास के क्या नये तरीके अपनाए जाएं। बिल गेट्स ने जी-२० के नेताओं से गरीबों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए ज्यादा व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।
 बिल गेट्स ने सुझाव दिया कि वित्तीय लेनदेन, विमानों और जहाजों के ईंधन तथा तंबाकू पर कर लगाया जाए और इस राशि का इस्तेमाल विकास के नये संसाधनों पर और सहायता राशि के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी वित्तीय संस्थाओं द्वारा गरीब देशों में बुनियादी ढांचे में निवेश किए जाने का भी सुझाव दिया। श्री गेट्स ने जी-२० देशों से कहा कि वे ऐसे समय में जब विकासशील देश दुनिया की प्रगति का एक बड़ा साधन बन रहे हैं, विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि ब्राजील, चीन और भारत जैसी उबर रही ताकतें गरीब देशों के साथ अधिक से अधिक काम कर रही हैं और गरीबी कम करने के तरीकों पर अपनी जानकारी बांट रही हैं।
-----
 कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की जमानत याचिका पर सुनवाई इस महीने की ८ तारीख तक स्थगित कर दी है। येदियुरप्पा ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने के बारे में सिराजिन बाशा की शिकायत के मामले में जमानत की अर्जी दी है। न्यायमूर्ति बी वी पिंटो ने याचिकाकर्ता और अभियोजन पक्ष से इस मामले पर कुछ स्पष्टीकरण मांगे और मामले की आगे सुनवाई स्थगित कर दी। सिराजिन बाशा ने येदियुरप्पा, उनके पुत्रों, दामाद और अन्य लोगों के खिलाफ भूमि अधिग्रहण अधिसूचना रद्द करने में अनियमितताओं संबंधी पांच शिकायतें दर्ज की हैं। तीन अन्य मामलों में येदियुरप्पा ने अग्रिम जमानत मांगी है। इन पर सुनवाई भी कल न्यायमूर्ति एच बिलप्पा ने ८ नवंबर तक स्थगित कर दी थी। कल निचली अदालत ने येदियुरप्पा की न्यायिक हिरासत १५ नवंबर तक बढ़ा दी थी।
 हमारे संवाददाता ने कहा है कि येदियुरप्पा को कल एक शिकायत पर जमानत मंजूर हुई, वे बाकी शिकायतों के बारे में उनकी जमानत अर्जियों पर फैसला होने तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
-----
 सीबीआई ने कडप्पा से लोकसभा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ शुरू कर दी है। संयुक्त निदेशक लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में एक दल ने आज सुबह सीबीआई के हैदराबाद  कार्यालय में जगनमोहन रेड्डी से कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ शुरू की। सीबीआई ने पिछले महीने नोटिस जारी करके जगनमोहन रेड्डी को उसके सामने पेश होने को कहा था।
 सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जगनमोहन रेड्डी से उनकी प्रकाशन कंपनी में उस कंपनी के विशाल निवेश के बारे में पूछा जा रहा है जिस पर ओबलापुरम खनन कंपनी से संबंधित खनन लीज नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। सीबीआई पिछले कुछ महीनों से ओबलापुरम लौह अयस्क खनन में करोड़ों रूपए की कथित नियमितताओं की जांच कर रही है। इस मामले के आरोपी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी इस समय हैदराबाद में न्यायिक हिरासत में हैं।
 सीबीआई ने हाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वाई एस राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों से भी पूछताछ की थी। श्री रेड्डी के कार्यकाल के दौरान ही ओबलापुरम खनन कंपनी से संबंधित लाइसेंसों को मंजूरी दी गई थी।
-----
 भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा के दौरान मदुरई के पास उनके काफिले के रास्ते में बम रखने की साजिश की जांच कर रहे विशेष दल ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता के रूप में प्रतिबंधित आतंकवादी गुट अल उम्मा के दो पूर्व कट्टर सदस्यों की पहचान की है। जांच दल के अधिकारियों ने बताया कि इन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इमाम अली के निकट सहयोगी फखरूद्दीन और बिलाल मलिक ने पिछले महीने श्री आडवाणी की यात्रा का कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह षड्यं+त्र रचा। ऐसी आशंका है कि यह दोनों आतंकवादी बंगलौर या आंध्रप्रदेश में छिपे हुए हैं। इनकी तलाश के लिए वहां विशेष दल  भेजे गए हैं।
 श्री आडवाणी की यात्रा के रास्ते में मदुरई से लगभग तीस किलोमीटर दूर आलमपट्टी गांव में २७ अक्टूबर को एक पूल के नीचे से शक्तिशाली बम बरामद हुआ था जिसे निष्क्रिय कर दिया गया था।
-----
 उच्चतम न्यायालय ने सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज में करोड़ों रूपए के घोटाले के मामले में कंपनी के पूर्व प्रमुख बी रामलिंग राजू की जमानत मंजूर कर दी है। उच्चतम न्यायालय ने रामलिंग राजू के भाई डी रामाराजू और कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीनिवास को भी दो-दो लाख रूपए के निजी मुचलकों और इतनी राशि के बॉंडों पर जमानत दे दी।
 न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने इन तीनों से यह भी कहा कि अगर उन्होंने अभी तक निचली अदालत में अपने पासपोर्ट जमा नहीं कराए हैं तो वे इन्हें जमा करा दें।
 इस मामले में दस अभियुक्त हैं, पांच लोगों को उच्चतम न्यायालय ने १२ अक्टूबर को जमानत दे दी थी जबकि दो लोगों को इससे पहले अन्य अदालतों ने जमानत दे दी थी।
-----
 उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता को बे-हिसाब सम्पत्ति के मामले में बंगलौर की अदालत में फिर उपस्थित होने की छूट देने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने बंगलूरू में सुनवाई अदालत से कहा कि वह अगली सुनवाई में जयललिता के बयान को दर्ज करे।
-----
 केन्द्र ने बिहार सरकार को राज्य में नक्सली गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया है। केन्द्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह ने आज गया जिले मे बरवाडीह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के आधार शिविर में नक्सल विरोधी कार्रवाई की समीक्षा की। राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, उच्च पुलिस अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। सी आर पी एफ के क्षेत्रीय कमांडरों के साथ बैठक में श्री सिंह ने नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों ने गृह सचिव को राज्य में चल रही नक्सल गतिविधियों की रोकथाम के उपायों के बारे में बताया।
 बाद में केन्द्रीय गृह सचिव पटना में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नक्सल विरोधी कार्रवाई की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
 इस बीच, सुरक्षा बल जमुई जिले में एक निजी निर्माण एजेंसी के माओवादियों द्वारा अपहृत १५ कर्मचारियों के बारे में अभी तक कोई पता नहीं लगा सके हैं। माओवादियों ने सोमवार की रात को जमुई में बलथर घाट के पास निजी निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को अपहरण कर लिया था।
-----
 वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पेट्रोल के दामों में वृद्धि से मुद्रास्फीति पर बुरा असर पड़ेगा। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का फैसला तेल कंपनियों ने लिया है और सरकार का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। यह पूछे जाने पर कि पेट्रोल के दामों में वृद्धि के बारे में सहयोगी दलों को क्यों नहीं बताया गया, श्री मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोल ऐसी वस्तु है जिसपर सरकार का नियंत्रण नहीं है।
  तेल कंपनियों ने कल शाम पेट्रोल के दामों में प्रतिलीटर एक रूपया ८० पैसे बढ़ोतरी का फैसला किया था। यह वृद्धि कल रात से लागू हो गई है। दो महीने से भी कम समय में पेट्रोल के दामों में दो बार वृद्धि की ज्यादातर राजनीतिक दलों ने आलोचना की है। भाजपा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति और बढेगी तथा आम आदमी की हालत और खराब होगी। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है।

 कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर जनता को ठगा है और ऐसा लगता है कि यह आम आदमी को समाप्त करने का प्रयास है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री से मांग करती है कि वे यह जवाब दें कि पेट्रोल की कीमत में दो रुपये की वृद्धि का क्या करण है।''
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी० राजा ने कहा है कि यह फैसला जन विरोधी है।

आम जनता पर यह एक और आघात है। कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार आम आदमी की समस्याओं के बारे में असंवेदशील है। पेट्रोल की कीमत में यह वृद्धि उस समय की गई जबकि मंहगाई दर दो अंकों में पहुंच गई है और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई है।''
 कांगे्रस नेता राशिद अलवी ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा है कि पेट्रोल पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने बीच का रास्ता निकालने का सुझाव दिया है। कांगे्रस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार ने मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए सभी संभव कदम उठाए हैं।

(दिग्विजय सिंह)
इस देश में ही मंहगाई नहीं है पूरे विश्व में मंहगाई है और ममता जी सीनियर लीडर हैं मेरे ख्याल से इस बात को वे भी मेहसूस करती हैं। कि महंगाई कम करने जो भी कदम उठाये जा सकते है इस सरकार ने उठाएं हैं।''
 नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि वे मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे।

(फारूख अब्दुल्ला)
हम सब चिंचित है यह करीब १२ प्रतिशत जो वृद्धि हुई वह किसी को भी मंजूर नहीं मुझे लगता है कि अगली कैबीनेट की बैठक में सदस्य इस बात को उठायेंगे। हमें तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए जल्दी ही कोई समाधान खोजना होगा।''
-----
 पैट्रोलियम पदार्थों की कल रात बढ़ाई गई कीमतों के बाद की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए तृणमूल कांग्रेस के संसदीय बोर्ड की कोलकाता में बैठक हुई। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी को यह जानकर दुख हुआ है कि पिछले एक वर्ष के दौरान पैट्रोल की कीमतें ११ बार बढ़ाई गई हैं और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को इसके बारे में कल रात मीडिया से ही पता चला।
-----
 पेट्रोल के दामों में वृ+द्धि को लेकर आज केरल विधानसभा में शोरगुल हुआ। विपक्ष की लगातार मांग के कारण अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव मंजूर कर लिया। इस मुद्दें पर दोपहर बाद चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने स्वीकार किया कि मूल्य वृद्धि के इस दौर में पेट्रोलियम के दामों में बढ़ोतरी होना जनता पर एक अतिरिक्त बोझ है। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम के दामों में वृद्धि पर बहस से नहीं कतराएगी। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि पूरी बहस का सीधा प्रसारण दिखाएं। बाद में पूर्व मंत्री आर बालाकृष्ण पिल्लई की जेल से रिहाई का विरोध करते हुए विपक्ष सदन से वाकआउट कर गया। मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि पिल्लई की रिहाई में सरकार ने पूरी पारदर्शिता बरती है। इस बीच पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में वाम मोटर वाहन संघ ने कल सुबह से शाम तक की हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि सरकार समर्थक यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट वाहन संघ हड़ताल में शामिल नहीं होगी।
-----
 ग्रामीण विकास और पेय जल आपूर्ति तथा स्वच्छता मंत्रालयों ने सभी ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए एक जैसी लेखा व्यवस्था तैयार करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य लेखा प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। मौजूदा लेखा प्रणाली में जरूरी फेरबदल के सुझाव देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जा रही है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि समिति चार महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
 विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को लागू करने में जवाबदेही और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री रमेश ने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक दो एक दिनों में १२ राज्यों में इनके कामकाज की लेखा जांच करेगा। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम शामिल हैं।
 राष्ट्रीय राज्य स्तर की निगरानी समितियों की रिपोर्टों पर कार्रवाई के लिए जोर देते हुए श्री रमेश ने कहा कि इन रिपोर्टों में गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र ने मनरेगा के तहत ग्राम स्तर पर खेल के मैदान बनाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह मैदान १६ नक्सल प्रभावित राज्यों में बनाए जाएंगे।
-----
 श्री रमेश ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार का एक दल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का दौरा करेगा और जापानी बुखार को रोकने के लिए साफ-सफाई और पानी की स्थिति का जायजा लेगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्रीय दल में जल और स्वच्छता विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी होंगे। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ और गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को भी इस दल में शामिल किया जाएगा। श्री रमेश ने कहा कि यह दल एक महीने के अंदर जापानी बुखार पर काबू पाने के बारे में कार्ययोजना तैयार करेगा।
-----
 सरकार बिजली उपकरण बनाने वाले स्थानीय निर्माताओं के हितों की रक्षा के लिए आयातित बिजली उपकरणों पर शुल्क लगा सकती है। भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला जल्दी लिया जायेगा। श्री पटेल आज नई दिल्ली में अंतर मंत्रियों समूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। ये बैठक बाजार में प्रतियोगिता के समान अवसर उपलब्ध कराने की देशी बिजली उपकरण उद्योग की मांग पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई गई थी। देशी बिजली उपकरण उद्योग को आयातित सस्ते चीनी उत्पादों से कड़ी चुनौती मिल रही है। देशी निर्माता स्थानीय करों से थोड़ी राहत पाने के लिए आयातित खासकर चीन से आयातित उपकरणों पर १४ प्रतिशत शुल्क लगाने की मांग कर रहे हैं।
-----
 सरकार अगले वर्ष के शुरू तक नई राष्ट्रीय दूरसंचार नीति की घोषणा करेगी जिसमें मोबाइल फोन पर पूरे देश में मुफ्‌त रोमिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण-ट्राई की सिफारिशों पर विचार कर रही है और अगले वर्ष जनवरी तक इस नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दूर संचार मंत्री ने पिछले महीने नई राष्ट्रीय दूरसंचार नीति के मसौदे की घोषणा की थी जिसमें पारदर्शिता, निवेश में सुधार और उपभोक्ताओं के हितों को बढ़ावा देने पर ज्यादा जोर दिया गया है।
 इस बीच, ट्राई ने १५ टेली मार्केटिंग कंपनियों को अनचाही टेलीफोन कॉल और एसएमएस करने पर दंडित किया है। ट्राई के अध्यक्ष जे एस शर्मा ने कहा कि  अनचाही कॉल और एसएमएस से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर ९० फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं और नौ सौ कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
-----
 जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में उच्च, व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के लिए रियायती दर पर ऋण देने की योजना शुरू की है। कल आदिवासी शिक्षा ऋण योजना शुरू करने के बाद जनजातीय कार्य मंत्री किशोर चंद्र देव ने कहा कि राष्ट्रीय जनजाति वित्त और विकास निगम की इस योजना से ६ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा, जो कि कोर्स पूरा होने या रोजगार मिलने के बाद लौटाया जा सकेगा। श्री देव ने कहा कि ऐसी योजना  अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पहली बार शुरू की गई है। इससे इन विद्यार्थियों को संस्थाओं और विश्वविद्यालयों में सीटें भी मिल पाएगी और वे चार या पांच का कोर्स भी पूरा कर पाएंगे। उन्होंने यह विशेष योजना शुरू करने के लिए अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम के प्रयासों की सराहना की। ऋण योजना में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अध्ययन पूरा होने के बाद आय के स्रोत पैदा करने के वास्ते रियायती वित्तीय सहायता देने की भी व्यवस्था की गई है।
-----
 बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में २२० अंकों से अधिक का उछाल आया। तीस शेयरों पर आधारित इस सूचकांक में फंडों और छोटे निवेशकों की ताजा लिवाली और दुनिया के बाजारों में मजबूती के रूख से यह उछाल आया है। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ३५ अंक बढ़कर १७ हजार ५१७ पर था।
 इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्‌टी में भी शुरू के कारोबार में ६० अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह ५ अंक बढ़कर ५ हजार २१५ पर था।
 अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज १६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४८ रूपये ९८ पैसे बोली गई।
-----
 पंजाब में मोगा में कबड्डी विश्व कप प्रतियोगिता में आज भारत अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ खेलेगा। पहले मैच में भारत ने जर्मनी को १८ के मुकाबले ७० अंकों से हराया था नेपाल की टीम ऑस्ट्रेलिया से २३ के मुकाबले ६८ अंकों से हार गई थी। आज पूल-ए के अन्य मैचों में ब्रिटेन का मुकाबला अफगानिस्तान से और कनाडा का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
 कल पूल-बी में अमरीका, नॉर्वे और इटली ने अपने-अपने मैच जीते। अमरीका ने पाकिस्तान को ३९ के मुकाबले ४३ अंकों से नॉर्वे ने स्पेन को ३५ के मुकाबले ४९ अंकों से और इटली ने अर्जेंटीना को ८ के मुकाबले ६८ अंकों से हराया।
-----
 दुनियाभर से लगभग २५ लाख जायरीन हज के लिए पवित्र शहर मक्का पहुंच गए हैं। आज उनके मक्का से मिना के लिए रवाना होने के साथ ही हज की रस्में शुरू हो गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सऊदी अरब सरकार ने शांतिपूर्ण हज के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

हज यात्रा के पहले दौर में मक्का से मीणा के लिए करीब २५ लाख लोग निकल चुके हैं। सबसे बड़ा दल इंडोनेशिया का है, जहां से दो लाख लोग शरीख हुए हैं। हजियों में एक लाख २४ हजार से ज्यादा भारतीय हैं। जिद्दाह में भारत के हज मिशन ने यात्रियों के कल्याण के लिए और उन्हें जरूरी जानकारी मुहैया कराने के इरादे से बहुउद्देश्य दलों का गठन किया है। साऊदी अरब की सरकार ने हज यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए ६३ हजार से ज्यादा सैनिकों तैनात किया है। करीब पंद्रह सौ क्लोज सर्विस टेलीविज+न और ३९ पुलिस कंट्रोल रूमस के जरिए पवित्र मजिस्द के  आप-पास कड़ नज+र रखी जा रही है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।''
-----
 शारजाह में एक पाकिस्तानी लड़के की कथित हत्या और अवैध शराब के व्यापार के आरोप में म्‌त्युदंड की सजा पाये आठ भारतीय युवकों में से चार, पहली नवम्बर को शारजाह की अदालत से रिहा होने के बाद आज भारत लौट रहे हैं। दुबई में रहने वाले होटल व्यवसायी एस पी सिंह ओबरॉय इन आठ भारतीयों सहित दो पाकिस्तानियों की रिहाई के प्रयास में लगे हुए थे चार अन्य युवक भी इस मामले में रिहा हो गए हैं। लेकिन कुछ अन्य मामलों में भी आरोप लगने के कारण वे आज वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि वे शारजाह में ईद की छुट्टियों के बाद बाकी चार युवकों की रिहाई के प्रयास करेंगे।
-----
 पश्चिमी नेपाल में बारदिया जिले में धोधारी में भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद ने कल एक नवनिर्मित स्कूल की इमारत का उद्घाटन किया। इस स्कूल के निर्माण में भारत ने एक करोड़ रूपये की मदद दी है। नेपाल ने इसमें पचास लाख नेपाली रूपये लगाए हैं। अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। भारतीय राजदूत ने स्कूली बच्चों के नेत्र जांच के लिए नेपाल नेत्र ज्योति संघ द्वारा इस स्कूल में आयोजित नेत्र शिविर का भी उद्धाटन किया। इस शिविर में पड़ोसी स्कूलों के बच्चों की भी आंखों की जांच की जाएगी। भारत द्वारा दी जा रही वित्तीय मदद के माध्यम से नेपाल नेत्र ज्योति संघ जरूरतमंद बच्चों को मुफ्‌त में चश्मा उपलब्ध कराएंगा।
-----
 अमरीका ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह अमरीकी कंपनियों पर कम्प्यूटर हैकिंग का मुख्य स्रोत है। अमरीकी एजेंसी ऑफिस ऑफ नेशनल काउंटर इंटेलीजेंस एक्जेक्यूटिव का कहना है कि अमरीका को उसकी बौद्धिक संपत्ति और वाणिज्यिक जानकारियां चोरी होने का खतरा बढ़ रहा है।

4th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister asks G-20 countries to send a strong message to stop tax evasion; Dr. Singh backs IMF intervention in restoring stability in Europe.
  • Supreme Court grants bail to Ramalinga Raju in the multicrore Satyam Scam case.
  • Bail plea hearing of former Karnataka Chief Minister Yeddyurappa adjourned till Tuesday, in a irregular land denotification case.
  • Centre to review the anti-Naxal operation in Bihar; Search operation is on to rescue abducted employees of a private construction company.
  • CBI questions Kadappa Lok Sabha member Y S Jaganmohan Reddy in the mining irregularities case at Hyderabad.
  • Special Investigation Team identifies two former members of Al-Umma as the masterminds behind the plot to target BJP leader L K Advani's yatra in Tamil Nadu.
  • Central assures Bihar government of all help in countering naxal activities in the state.
  • Sensex rises over 220 points in opening trade.
  • In world cup Kabaddi India take on Nepal in the second match at Moga in Punjab.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh has asked G-20 to send a strong message to stop tax evasion. On the issue of black money stashed abroad by Indians, Dr Singh said the G-20 countries should take the lead in agreeing to automatic exchange of tax related information with each other in the spirit of the London Summit that the era of bank secrecy is over'.
The Prime Minister said that prolonged uncertainty and instability in Europe will hurt other countries too. Addressing the G-20 Summit at Cannes in France, Dr Singh said that although Eurozone has the sole responsibility for dealing with these problems, the dangers from spillovers from the Eurozone to the rest of the world are a matter of concern for all countries. He said the IMF must keep the situation under close watch as part of regional surveillance and should help in an appropriate manner if asked to do so. The Prime Minister said that India strongly supports the IMF playing its part in restoring stability in Europe, but at the same time it is of the view that the IMF must also keep in mind the liquidity requirements of developing countries that are not at the centre of the crisis.
<><><>
Billionaire philanthropist Bill Gates has called upon G20 leaders to protect aid budgets. Speaking at one of the sessions of G-20 summit in Cannes, France, Gates said that cuts in aid would not only hurt the poor but also undermine innovations in areas such as health and farming. The Microsoft Corp co-founder was asked by the French President Nicholas Sarkozy to report to the G20 on new ways to finance development, given deep budget cuts in advanced economies struggling with high public debt. Gates urged the G20 to show leadership by coming up with a more comprehensive approach to improve the lives of the poor. He said, innovations such as new seeds and vaccines had saved billions of lives and proved that if used properly, aid was effective in reducing poverty.
Gates has proposed taxes on financial transactions, aviation and shipping fuels, and tobacco as ways to raise new development resources and help countries meet aid promises. He also proposed that state-owned wealth funds invest in infrastructure in poor countries. Gates urged the G20 to show leadership on development at a time when developing countries have become major sources of global growth. He said, rising emerging powers such as Brazil , China and India were increasingly working with poorer countries and sharing practical knowledge on ways to reduce poverty.
<><><>
The BRICS leaders have expressed their support for a greater role for the IMF in efforts to help resolve the Eurozone debt crisis. They said, the only way to emerge from the Eurozone debt crisis is to ensure rapid economic growth in a sustained and balanced manner. The Prime Minister's engagements on the first day of the Cannes G-20 summit began with a meeting with other leaders of BRICS including Russian President Dimitry Medvedev, Chinese President Hu Jintao, Brazilian President Dilma Rousseff and South African President Jacob Zuma. They also expressed full support to Europe’s efforts to find an early solution to the crisis.
India says no request has been made to it bilaterally to make contributions to Europe's bailout fund to help the Eurozone tide over its sovereign debt crisis. Briefing the media at Cannes, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia, said India is willing to join any effort by the International Monetary Fund to chip in with the required resources. Mr Ahluwalia said, it was India's view that Europe should do what it can to deal with what is primarily a European problem. On the issue of tax evasion Ahluwalia said several countries support the issue that there should be more transparency. He said, significant progress has been made in this area and much information is available today in comparison to five years back.
S/B of montek Ahluwalia
"Several countries support the tax haven issue. There is a general feeling around the world that we need more transparency. Some countries say that we will give you information if the person concerned is accused of tax fraud but not if the accusation is tax evasion. But there is no doubt that compare to the situation five years ago there is much more access to information now."
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that the increase in petrol prices will have an adverse impact on inflation. Talking to reporters in New Delhi today, Mr Mukherjee said that the decision to increase the petrol prices was taken by the oil companies and government has nothing to do with it. Replying to questions that allies were the allies not informed about the decision, Mr Mukherjee said that petrol is a decontrolled commodity. The Oil companies last evening decided to hike the prices of petrol by 1 rupee 80 paisa a litre. It has come into effect from last night.
The second hike in petrol prices in less than two months has come in for criticism from most of the political parties. The BJP, CPI(M) and CPI while criticising the government has said it will further increase inflation adding to the woes of the common man.
BJP leader Rajiv Pratap Rudy has sought a response from the government on the issue.
(S/B- RAJIV PRATAP RUDY)
"The Congress government has again once cheated the people. And it seems it is an attempt to annihilate the common man. BJP demands an answer from no other person than the PM to explain the reason, why the petrol prices has been raised by another 2 rupees."
CPI leader D Raja has said that the decision is anti-people.
(S/B- D RAJA)
"It is yet another blow on the common people, the Aam Admi . The Congress led UPA government continues to be so insensitive to the sufferings of the common people. This like is being done at a time when the inflation has touched double digit and the prices of all essential commodities have shot up."
The Congress leader Rashid Alvi on the other hand supported the government saying it is a decontrolled commodity and suggested for finding a middle path. Congress leader Digvijay Singh said that the government has taken all possible steps to contain inflation.
(S/B-DIGVIJAY SINGH)
"Price rise is not confined to our country only, prices are rising across the globe. Mamta Ji is a senior leader. I think she also feels that this government has taken all possible steps to control inflation."
The Trinamool Congress and the national Conference has said that they were not taken into confidence before the price hike. National Conference President and Union Minister Farooq Abdullah has said that he will take up the issue in the next Cabinet meeting.
(S/B- FAROOQ ABDULLAH)
I told them exact the same thing all of us are worried, it has gone up to 12 point some percent which is really not acceptable to anyone and i think in the next cabinet meeting members will raise this problem and we will have to find quick solution to bring this rapidly down.
<><><>
The Trinamool Congress Parliamentary Committee held a meeting in Kolkata today to discuss the party strategy in the backdrop of the increase in petrol prices last night. Talking to newspersons after meeting the Union Minister of State for Health and Trinamool Congress leader, Mr. Sudeep Bandhyopadhyay said that the party was aggrieved at the fact that petrol prices have been increased 11 times in the last one year and that the Trinamool Congress leadership came to know about the petrol price rise through the media.
<><><>
The Supreme Court today granted bail to former Satyam computer services Chief B Ramalinga Raju in the multi crore accounting fraud involving the Software firm. The apex court also granted bail to his brother B.Rama Raju and the company's Chief Financial Officer Vadlamani Shrinivas on personal bond of 2 lakh rupees each with sureties of the same amount.
A Bench of Justices Dalveer Bhandari and Dipak Misra directed the trio to surrender their passports before the trial court if they had not done that so far.
There are ten accused in the case. While five others were granted bail by the apex court on October 12, two were given bail earlier by other courts.
<><><>
The bail plea hearing of former Chief Minister of Karnataka B S Yeddyurappa was adjourned till the 8th of this month by the Karnataka High Court today. The bail was sought by Yeddyurappa in the complaint of land denotification filed by Sirajin Basha. Judge B V Pinto sought some clarifications on the case from the petitioner and the prosecutor and adjourned the case for further hearing. Sirajin Basha has filed five complaints against Yeddyurappa, his sons, son-in-law and others for irregularities in land denotification. In the remaining three cases Yeddyurappa has sought anticipatory bail. This case was also adjourned by Justice H Billappa of the High Court to November 8th yesterday. Yeddyurappa’s Judicial Custody was extended to 15th of this month by the lower court yesterday.
Our Correspondent adds that Yeddyurappa who got bail in one of the complaints yesterday, will still have to remain in custody till the High Court decides on the plea in the remaining complaint.
<><><>
The Central Bureau of Investigation has begun questioning Kadappa Lok Sabha member Y S Jaganmohan Reddy in the mining irregularities case. A CBI team headed by Joint Director Lakshminarayana began questioning Jaganmohan Reddy this morning at its Hyderabad office amidst tight security arrangements. The Central Investigating Agency had issued notices to the MP last month to appear before it for questioning.
According to CBI sources, Jaganmohan Reddy is being questioned over the link between the huge investments in his Publishing Company by a company that was accused of violating mining lease norms relating to Obulapuram Mining Company. The agency has been probing the alleged multi-crore rupee irregularities in the Obulapuram iron ore mining case for the past few months.
Former Karnataka Minister G. Janardhan Reddy and Srinivasa Reddy who had been accused in the case, are in judicial remand in Hyderabad at present. The CBI has also questioned recently some of the Cabinet colleagues of the then Chief Minister late Y S Rajasekhara Reddy under whose tenure the licenses were cleared in connection with Obulapurma Mining Company.
<><><>
The Centre has assured the Bihar government to provide all possible help to counter naxal activities in the state. The Union Home Secretary Rajkumar Singh said this while reviewing the anti naxal operation at CRPF base camp at Barwadih in Gaya district of the state. State Home secretary, Director General of police of the sate and other top police and administrative officials are attending the meet.
During the meeting with sector commanders of the CRPF, Mr. Singh took first hand information about ongoing combing operation against the naxal. Fighting commanders of naxal affected areas also briefed the Union Home secretary about the steps being taken to combat naxal activities in the state. Later in the day, the Union Home Secretary is to review the anti-Naxal operation status at a meeting with senior police and administrative officials in Patna.
The security forces have not yet gathered any clue about 15 employees of a private construction company who were kidnapped by Maoists in Jamui district on Monday night.
<><><>
The Special Investigation Team, SIT, probing the plot to target the convoy of BJP leader L K Advani during his yatra near Madurai in Tamil Nadu, has identified two former hardcore members of banned terror outfit Al-Umma as the masterminds behind the conspiracy. SIT officials said in Madurai that a manhunt was on to nab them. They said that Fakruddin and Bilal Mallick, close associates of slain terrorist Imam Ali, had hatched the conspiracy as the schedule of Advani's yatra was announced last month. The investigators suspect that the two were hiding either in Bangalore or Andhra Pradesh and special teams have been sent there.
A powerful pipe bomb was unearthed from under a bridge and defused on October 27 at Alampatti village, about 30 km from Madurai, on the route of Advani's yatra.
<><><>
Government will unveil the new National Telecom Policy, facilitating nation-wide free roaming for every mobile user by early next year. Talking to reporters in New Delhi today, Telecom Minister Kapil Sibal today said that government is considering the recommendations by Telecom Regulatory Authority of India, TRAI and the policy will be finalized by January next year. He added that the government is giving more time to the industry on their demand to respond to the policy. The draft of the new National Telecom Policy was announced by the Telecom Minister last month with a major thrust on transparency, an improved investment climate and promotion of consumer interest. Government is promoting the self-dependent indigenous telecom industry through the new policy.
Meanwhile, TRAI has penalized 15 telemarketers generating pesky calls and SMSes. TRAI Chairman JS Sarma said that the telecom regulator has disconnected 90 phones and have issued notices to the 900 companies violating norms related to pesky calls and SMSes.
<><><><>
The Government may levy duty on power equipment being imported to protect the interests of local power equipment manufacturers. Heavy Industries Minister Praful Patel has said that a final decision will be taken soon. He was talking to reporters after an inter-ministerial meeting in New Delhi to discuss the demand for level playing field to the domestic power equipment industry facing the onslaught of cheaper Chinese imports. The Minister said there is a strong case for a tax on imported equipments and the government is looking at other options to provide a level playing field to local manufacturers. The indigenous power equipment makers have been demanding a levy of 14 per cent duty on imported equipments, mainly from China, in order to provide them a cushion against local taxes.
<><><>
The Ministries of Rural development and Drinking Water Supply and Sanitation have taken the initiative to prepare, a common accounting format for all rural development schemes to have a transparent accounting system. A committee of Experts is being set up to suggest modifications needed in existing accounting procedures. Talking to media person in New Delhi today, Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh said that the committee will submit its report in four months.
Emphasizing the need for accountability and transparency in implementation of various rural development programmes, he said, Comptroller and Auditor General, CAG will take up performance audit in twelve States within a couple of days. These states include Uttar Pradesh, Bihar, Chattisgarh, Odisha, Jharkhand, Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat, Marharashtra, Andhra Pradesh, West Bangal and Assam.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rallied 220 points, to 17,702 in opening trade, this moring, as euro zone debt worries eased, after Greece shelved plans for a financial bailout referendum, and after a surprise interest rate cut by the European Central Bank. Later, the Sensex pared its initial gains, to stand 93 points, or 0.5 percent in positive territory, at 17,575 in afternoon deals, a short while ago.
Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Taiwan and Singapore were up by between 0.7 percent and 3.3 percent, today. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had gained 1.9 percent, overnight.
<><><>
The rupee appreciated by 16 paise to 48 rupees 98 paise against the dollar in early trade today on persistent selling of dollars by banks and exporters due to weakness of the American currency overseas amid a firm trend in the domestic equity market.
<><><>
Nearly 2.5 million pilgrims from all over the world have arrived in the holy city of Mecca to perform Haj, one of the five pillars of Islam. These include over 1.24 lakh pilgrims from India. Elaborate security arrangements have been made by Saudi Arabia Government to ensure peaceful Haj.

(V/C)
Haj rituals began today with the faithfuls moving from
Mecca to Mina. The annual pilgrimage will peak on Saturday as the faithfuls gather in the plain of Mount Arafat, outside Mecca. The largest contingent is from Indonesia with 2 lakh people while Indian Hajis are over 1.24 lakhs in number. The Indian Haj Mission has set up multipurpose teams to ensure the welfare of pilgrims and provide valuable information about performing the rituals in a safe and orderly manner. Saudi Government has deployed 63,000 forces for smooth conduct of the Haj. 1500 CCTVs have been installed and 29 Police control rooms have been set up around the Grand Mosque. Atul Tiwary reporting for AIR News.
<><><>
Hosts India will today clash with Nepal in their second match of the Kabaddi World Cup at Moga in Punjab. In their last match, India crushed Germany 70-18, while Nepal lost to Australia 23-68. In other Pool-A matches scheduled for today, United Kingdom will take on Afghanistan and Canada will play Australia.
Yesterday, the United States, Norway and Italy registered brilliant victories in their respective Pool-B matches. United States defeated Pakistan 43-39, Norway beat Spain 49-35 and Italy thrashed Argentina 68-8.
Meanwhile, fool proof arrangements have been made for a dope free World Cup, which is being played in 16 districts of the state. A special 5-member dope committee has been set up. Two teams have been stationed at Jalandhar and Bathinda for collecting samples of any four players from two different playing teams from the match site every day.
<><><>
In World Open Squash, India's Dipika Pallikal will take on Samantha Teran of Mexico in the quarterfinals of the Women's category at Rotterdam in Netherlands today. In the pre-quarterfinals yesterday, Dipika defeated Kanzy El Dafrawy of Egypt 11-6, 11-7, 11-7 to make it to the last eight stage.
However, India's campaign in the Men's section had ended in the second round itself, with Saurav Ghoshal losing to Laurens Jan Anjema of Netherlands 4-11, 11-9, 6-11, 5-11.
<><><>
The Supreme Court has refused to exempt Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa from further personal appearance in a Bangalore court in a disproportionate assets case. The apex court today asked the trial court in Bangalore to conclude recording of Jayalalithaa's statement on her next appearance before it.
<><><>
Four of the eight Indian boys facing death sentence in Sharjah for allegedly killing a Pakistani boy and bootlegging, are returning to India today after being released by the Sharjah Court on Tuesday. Indian philanthropist and Dubai based hotelier, S.P. Singh Oberoi was pursuing the case of these eight Indians as well as of two Pakistanis and had paid the blood money of 62 lakh rupees to the father of the deceased Mumtaz Yousuf in February this year in the Sharjah court.
<><><>
Israel has said that its navy will prevent pro-Palestinian activists from reaching the Gaza Strip in two vessels that left Turkey on Wednesday. Israeli Navy spokesperson Avital Leibovitch called the move a provocation and offered to deliver the aid supplies carried by the activists to Gaza. The two ships, carrying medical aid and activists which left Fethiye on Turkey’s south coast are expected to arrive in Gaza over the next two days. The Canadian ship Tahrir and the Irish Saoirse are reportedly carrying 27 people, including journalists and crew members, along with 30,000 dollar worth of medicines.
<><><>
Syrian activists say, government forces using tanks, have bombarded the city of Homs, killing at least twenty people. The Reports come a day after the Arab League said that Syria had agreed to a plan to bring an end to the seven months of political violence. Under the deal, Syria is supposed to withdraw its forces from the streets and start a nation-wide dialogue within two weeks.
<><><>
The Irish Republic has decided to close its embassies to the Vatican, Iran and East Timor on cost-saving grounds. It said the closure would save about 1.7 million US dollars a year. But Dublin stressed that the move was not related to a clerical child abuse row between Ireland and the Holy See. In July, a report had accused the Vatican of aiding child-abuse cover-ups in Cork - a claim denied by the Holy See.
<><><>
In China, four miners have been killed and fifty others are still trapped in a mine after a rock burst in the city of Sanmenxia in Henan province. Local Rescue Headquarters said today that a total of 75 miners were working in the shaft at the time of the accident, of whom 14 managed to escape. A 2.9-magnitude earthquake hit the city of Sanmenxia yesterday, and the rock burst was later reported from the shaft.
<><><>
Jharkhand is distributing 70 thousand quintals of wheat seeds this year, whereas last year the state had distributed 14 thousand quintals. To help the farmers, the state government is also supplying 50 power tillers to each block. This was announced by the state Agriculture Secretary, A K Singh in a workshop at Ranchi. Mr. Singh also urged the farmers to adopt organic fertilizers and farm mechanization.
Many government officers and farmers spoke at the workshop. The DGM of NABARD, M G Patil said in his speech that 11 lakh Kisan credit cards had already been issued in the state. 
०४.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि पैट्रोल की मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी।
  • भारत कालेधन पर नियंत्रण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करेगा।
  • केन्द्र सभी ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए समान लेखा प्रणाली अपनायेगा।
  • सरकार का मीडिया पर नियंत्रण का कोई इरादा नहीं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा मीडिया अधिक संवेदनशीलता के साथ आत्मसंयम बरते।
  • उच्चतम न्यायालय ने करोड़ो रूपये के सत्यम कंप्यूटर मामले में रामलिंग राजू को जमानत दी।
  • दूसरी विश्वकप कबड्डी प्रतियोगिता में भारत ने नेपाल को ६७-२१ से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पेट्रोल के बढ़े हुए दाम वापस नहीं होंगे। कान में जी-२०, शिखर सम्मेलन के समापन पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि मुद्रास्फीति चिंता का विषय है और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर सिंह ने पाकिस्तान द्वारा भारत को तरजीहो राष्ट्र का दर्जा दिए जाने का स्वागत है।
-----
उधर, भारतीय जनता पार्टी, वामदलों और यूपीए गंठबंधन के कुछ सहयोगी दलों ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाये जाने की आलोचना की है और इसे वापस लेने की मांग की है। कांगे्रस ने, इस बढ़ोत्तरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि वह आम आदमी को राहत पहुंचाने के उपाय करे। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया है कि पेट्रोल की कीमत बढ़ाने का फैसला तेल कम्पनियों का है, क्योंकि इसे नियंत्रण मुक्त किया जा चुका है इसलिए सरकार का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।
इस बीच, इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा है कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी करना इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि रुपये के कमजोर होने से कच्चे तेल का आयात मंहगा हो गया था।
-----
भारत,कालेधन की बुराई से निपटने के लिए जल्दी ही कर मसले पर पारस्परिक प्रशासनिक सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करेगा। आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन ने कान में जी-बीस शिखर सम्मेलन के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने दोहरे कराधान से बचने के १९ नये समझौते और १७ नए कर सूचना आदान-प्रदान समझौतों को अंतिम रूप दिया।
इन समझौतों का उद्देश्य सभी साझीदार देशों के बीच जानकारियों के स्वतः आदान-प्रदान का है ताकि कर चोरी और धन के अवैध प्रवाह का पता पहले चल जाए। चीन और सउदी अरब ने भी कहा है कि वे इस संधि में शामिल होंगे।
अर्जेंटीना, ब्राजील, जर्मनी और रूस ने संधि पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जबकि ब्रिटेन और अमरीका सहित छह अन्य देश इसमें पहले से शामिल हैं।
जी-बीस शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अवैध धन के प्रवाह और कर चोरी के लिए सुरक्षित देशों की ओर वैश्विक नेताओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा था कि इस समस्या का समाधान तेज गति से करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कर चोरी और अवैध प्रवाह का ज्यादातर प्रभाव विकासशील देशों पर पड़ता है।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने १२वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत समन्वित विकास का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए केन्द्र और राज्यों से मिलकर काम करने का आह्‌वान किया है। श्री मुखर्जी ने नई दिल्ली में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय रणनीति की आवश्यकता है ताकि विकास का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके। वित्तमंत्री ने कहा कि १२वीं योजना में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी अनिवार्य सेवाओं का लाभ सभी को मिलने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक असफलता और तंत्र में भ्रष्टाचार से गरीब अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था उल्लेखनीय तरीके से बाहरी और घरेलू मोर्चे पर झटकों को झेलने में समर्थ साबित हुई है।
-----
ग्रामीण विकास और पेय जल आपूर्ति तथा स्वच्छता मंत्रालयों ने सभी ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए समान लेखा व्यवस्था तैयार करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य लेखा प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। मौजूदा लेखा प्रणाली में जरूरी फेरबदल के सुझाव देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज नई दिल्ली में बताया कि समिति चार महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-कैग अब ग्रामीण विकास मंत्रालय और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय की सभी योजनाओं की जांच करेंगे। ये मंत्रालय हर वर्ष ८८ हजार करोड़ रुपये खर्च करते हैं।
-----
लोकपाल विधेयक के मसौदे पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति ने आज दूसरे दिन भी टीम अन्ना के साथ बैठक की। समिति ने भ्रष्टाचार से निपटने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून के बारे में समाज के विभिन्न वर्गो से बातचीत की है। समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं को बताया कि टीम अन्ना के साथ समिति का विचार-विमर्श लाभदायक रहा। श्री सिंघवीं ने आशा व्यक्त की कि दोनों पक्षों की बातचीत के दौरान नये विचारों का आदान-प्रदान होगा,हालांकि उन्होंने प्रस्तावित विधेयक के बारे में आज सवेरे टीम अन्ना द्वारा की गई टिप्पणी को अनावश्यक बताया और आग्रह किया कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
 -----
सरकार ने कहा है कि प्रेस की आजादी पर नियंत्रण का उसका कोई विचार नहीं है, लेकिन वह चाहती है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अधिक संवेदनशीलता से काम करे और आत्मसंयम अपनाए तथा मीडिया ट्रायल से बचे। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने स्पष्ट किया कि आत्मसंयम ही एक आदर्श समाधान है।
श्रीमती सोनी ने कहा कि हालांकि यह व्यवस्था मौजूद है, लेकिन जब मीडिया स्वयं ही मामलों पर फैसले करने लगता है तो अजीब स्थिति पैदा हो जाती है।
 -----
उच्चतम न्यायालय ने सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज में करोड़ों रूपए के घोटाले में कंपनी के पूर्व प्रमुख बी रामलिंग राजू की जमानत मंजूर कर दी है। न्यायालय ने रामलिंग राजू के भाई डी रामाराजू और कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीनिवास को भी दो-दो लाख रूपए के निजी मुचलकों और इतनी राशि के बॉंडों पर जमानत दे दी।
इस मामले में दस अभियुक्त हैं, पांच लोगों को उच्चतम न्यायालय ने १२ अक्टूबर को जमानत दे दी थी जबकि दो लोगों को इससे पहले अन्य अदालतों ने जमानत दी थी।
 -----
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदुयुरप्पा की जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी है। येदुयुरप्पा ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने के बारे में सिराजिन बाशा की शिकायत के मामले में जमानत अर्जी दी है। न्यायमूर्ति बी वी पिंटो ने याचिकाकर्ता और अभियोजन पक्ष से इस मामले पर कुछ स्पष्टीकरण मांगे और सुनवाई स्थगित कर दी। श्री येदुयिुरप्पा के खिलाफ, भूमि अधिसूचना रद्द करने में हुई अनियमितताएं संबंधी पांच शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
लोकायुक्त न्यायालय में भू घोटाले को लेकर चल रहे मुकदमों के मद्देनज+र येडुदुरप्पा ने दो जमानत और एक अंतरिम जमानत की याचिकायें उच्च न्यायालय में दायर कर रखी हैं। जमानत की दो याचिकाओं में से उच्च न्यायालय ने एक में उनको जमानत दे दी है और एक जमानत की सुनवाई को नवम्बर ८ तारीख तक स्थगित कर दी गई है। अंतरिम जमानत की सुनवाई भी नवम्बर ८ तारीख तक स्थगित हो गई है। लोकायुक्त न्यायालय ने येडुदुरप्पा की न्यायिक हिरासत को इस महीने की १५ तारीख तक बढ़ा दी है। जब तक दोनों जमानत की याचिका का फैसला नहीं हो जाता तब तक उनको जेल में ही रहना होगा। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बैंगलोर।
 -----
सी बी आई ने खनन अनियमितता मामले में कडप्पा के सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी का बयान आज दर्ज किया। संयुक्त निदेशक लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में सी बी आई के दल ने आज सुबह हैदराबाद कार्यालय ंमें कड़ी सुरक्षा के बीच उनसे पूछताछ की।
 -----
मणिपुर में नगा इलाकों में कल आधी रात से जारीे ७२ घंटे के बंद के कारण आज पर्वतीय जिलों में जन-जीवन पर असर पड़ा है। यह बंद युनाइटेड नगा कौंसिल और ऑल नगा स्टूडेंट एसोसिएशन-मणिपुर ने रखा है। सेनापति, उखरूल, तमेंगलोंग और चन्देल जिलों में यातायात बाधित हैे। शिक्षा संस्थाएं, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। तामेंगलाग में बंद समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी। आन्दोलनकारी नगा राज्य सरकार और सदर हिल्स डिस्ट्रिक्टहुड डिमांड कमेटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
 -----
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तराखंड के अनुसूचित जातियों के बुनियादी मुद्दों की अनदेखी करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की है। आयोग के उपाध्यक्ष आर के वर्का ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने इस समुदाय के सदस्यों को जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किए हैं, जो संविधान की भावना के विपरीत है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने देहरादून सहित विभिन्न स्थानों में आठ नये क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का फैसला किया है।
 -----
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में आज दिमागी बुखार इनसेफेलाइटस से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस वर्ष इनसेफेलाइटस से मरने वालों की संख्या पांच सौ ३३ हो गई है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पिछले तीन दिनों में कई सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी के २० मरीजों को भर्ती कराया गया है।
मौसम में ठंड बढ़ने के बावजूद इनसेफेलाइटस से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। आमतौर पर सर्दियां शुरू होते ही बिमारी का प्रकोप कम हो जाता है। पूर्वी जिलों में इन दिनों मच्छरों का घनत्व भी बढ़ गया है। मच्छर जापानी इनसेफेलाइटस के विषाणु के वाहक होते हैं। जबकि जनजनित इनसेफेलाइटस गंदे पानी में मौजूद विषाणु से होता है। इस बीच केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्रालयों का एक संयुक्त कार्यदल बनाने की घोषणा की है। ये दल जल्द ही गोरखपुर का दौरा करके जापानी तथा जनजनित दिमागी बुखार को रोकने के लिए कार्ययोजना बनायेगा। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
 -----
पंजाब में मोगा में दूसरी कबड्डी विश्व कप प्रतियोगिता में आज भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को २१ के मुकाबले ६७ अंक से हरा दिया। आज पूल-ए के अन्य मैचों में ब्रिटेन ने अफगानिस्तान को और कनाडा ने ऑस्टŞेलिया को हराया।
भारत और नेपाल के बीच खेला गया पहला मैच एक तरफा मामला रहा। भारतीय रेडरो ने लगातार अंक अर्जित किये। आधे समय तक ३२-१० से आगे रहते हुए भारत ने ६७-२१ के बड़े अंतर से जीत लिया। नेपाल के रेडर किरण महाजन ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए १२ रेड में से ९ अंक प्राप्त किये। कल रूपनगर में खेले जाने वाले पूल-बी के मैचों में अर्जेंटीना का मुकाबला नॉर्वे से पाकिस्तान का श्रीलंका और यूएसके का इटली के साथ होगा। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार पंजाब।
उधर, चीनी ताइपेई में भारत के समीर वर्मा विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में समीर का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा।
-----
भारत की दीपिका पल्लिकल विश्व ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं।
-----
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रूख से आज बम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स में ८१ अंक बढ़कर बंद हुआ। ग्रीस में वित्तीय पैकेज के मसले पर जनमत संग्रह रद्द होने की खबर से यूरो जोन ऋण संकट सुधरने की उम्मीद में निवेशकों ने लिवाली की।
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ८१ अंक बढ़कर १७ हजार ५६३ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी १८ अंक बढ़कर पांच हजार २८४ पर पहुंच गया। एशियाई शेयर बाजार में भी तेजी बनी रही। एक डालर की तुलना में रुपया ३ पैसे मजबूत होकर ४९ रुपये ११ पैसे हो गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ४२० रुपये बढ़कर २८ हजार ४१० रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी एक हजार एक सौ रुपये उछलकर ५७ हजार एक सौ रुपये प्रति किलो हो गई। और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ८६ सेंट बढ़कर ९४ डालर ९३ सेंट प्रति बैरल हो गई।
-----
राष्ट्रीय महिला आयोग ने देश में महिलाओं की शिकायतों के तेजी से निपटारे के लिए निशुल्क फोन नम्बर के साथ एक कॉल सेंटर गठित करने का प्रस्ताव किया है। नई दिल्ली में आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े मामलों को निपटाने में आयोग राज्यों के साथ बेहतर समन्वय चाहता है।
स्टेट और नेशन के लिए जो एक गैप होता था कम्प्युनिकेशन गैप वो खत्म हो जायेगा और ऑन लाइन आपको सारी इंफोरमेशन हमें भी मिलेगी कैस भी दर्ज हो जायेंगे और जब कैस दर्ज हो जायेंगे तो उनका इंपलिटेशन भी इज+ी हो जायेगा।
 -----
वार्षिक हज की रस्में शुरू हो गई है। दुनियाभर से आए करीब तीस लाख हज यात्री पवित्र शहर मक्का से आज मीना गए, जहां से वे हज की मुख्य रस्म वकुफे अरफा अदा करने के लिए कल मैदान-ए- अराफात जाएंगे। पैगम्बर मोहम्मद ने अराफात की पहाड़ी जबले रहमत से ही अपना आखिरी हज संदेश दिया था।
 -----
कश्मीर घाटी के ंऊँचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा के कारण पूरी घाटी आज शीत लहर की चपेट में है। कुछ इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है।
 -----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम '' करन्ट अफेयर्स'' में ''पाकिस्तान ग्रान्ट्स इंडिया एम.एफ.एन. स्टेटस'' विषय पर अंग्रेजी में परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
4th November, 2011
THE HEADLINES
  • There will be no roll back of petroleum price hike, says Prime Minister.
  • India to sign the International Convention on Mutual Administrative Assistance in tax matters to curb the menace of black money.
  • Centre prepares a common accounting format for all rural development schemes to have a transparent system.
  • Information and Broadcasting Minister Ambika Soni says, Government does not want to curb freedom of press; Calls for self-regulatory system for electronic media to avoid media trials and vilification of individuals.
  • Supreme Court grants bail to former Chief of Satyam Computers Ramalinga Raju and two others in the multicrore accounting scam case.
  • In the 2nd World Cup Kabaddi Tournament, India register a second consecutive win defeating Nepal 67-21.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said that there will be no roll back of petrol price hike. Addressing a press conference in Cannes at the end of the G-20 summit, Dr.Manmohan Singh while expressing concern over inflation said that there should be a move in the right direction to decontrol the prices of all petroleum products.
Dr. Manmohan Singh welcomed Pakistan's decision to grant Most Favoured Nation status to India saying that the steps should have been taken much before. Dr.Singh is in Cannes to attend the G-20 meeting. Earlier in the day, BJP, Left parties and some UPA allies criticised the hike in petrol prices and demanded a rollback. The Congress also said that it is concerned over the price hike and urged the government to take measures to lessen the burden on the common man. The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee made it clear that the decision to increase petrol prices was taken by the oil companies. He said, petrol is a decontrolled commodity and the government has nothing to do with its pricing. Meanwhile Indian Oil Corporation said that the hike in petrol prices was unavoidable as rupee depreciation has made crude imports costlier. IOC Chairman R S Butola said, India is 79 per cent dependent on imported oil for meeting its fuel needs. The dip in rupee value against the US dollar necessitated a hike of 2.49 rupees per litre in petrol price, but the desired increase was moderated to 1.52 rupees a litre, exclusicve of taxes because of some softening in oil prices. The Oil Companies last night hiked the price of petrol by one rupee eighty paise a litre. Oil marketing companies had under recoveries of about 65,000 crore rupees in the last fiscal. Despite support by the government and contribution by ONGC and others they suffered huge losses. These companies have an unprecedented level of about 1,30,000 crore rupees borrowings and are presently working in adverse conditions to ensure uninterrupted supply of petroleum products.
<><><>
India will soon sign the International Convention on Mutual Administrative Assistance in tax matter to curb this menace of Black Money. Economics Affairs Secretary R.Gopalan said in Cannes where the G-20 Summit is taking place that tax evasion and illicit flows are serious problem and over the last two years, in order to check this trend, India has negotiated 19 new double taxation avoidance agreements and 17 new tax information exchange agreements. He said 22 existing double taxation avoidance agreements have been renegotiated. All these 58 agreements provide for tax information exchange according to international standards. The treaty aims at automatic exchange of information among signatory countries so that tax evasion and illicit flows can be detected early. China and Saudi Arabia also said they will join the treaty soon. The countries including Argentina, Brazil, Germany and Russia have signed the pact while six others, including Britain and the US, had joined the convention earlier.
<><><>
The sixth G20 Summit at cannes has taken on board the concerns raised by India to combat black money. Prime Minister Dr. Manmohan Singh said the Canes Summit Communique has also endorsed India's call to ensure transparency in Banking sector, exchange of information to combat tax fraud and illicit flow of funds. Speaking to the media at Cannes Dr. Singh said, it was an important part of of India's agenda at the Cannes summit. Dr. Singh said the Mutual Assessment Process, (MAP) of the G20 has made significant progress in all important areas incluing financial regulation and banking transparency and in the functioning of agricultural and energy markets. He said the communique welcomed the international Organisation of Securities Commision recommendations for improving regulation and supervision of commodity markets to manage volatility in prices. Dr. Singh said the G20 communique emphazises the importance of social inclusion, the establishment of social protection floors based on national policies and promotion of employment, especially among the youth. The Prime minster said the emphases in the G20 Communique are fully in line with India's priorities. The Summit also reviewed the position regarding the Doha Round of negotiation, which have not made progress. Dr. Singh said the G20 Summit has endorsed the importance of the Doha Round and the mandate of Doha development Agenda.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today urged the Centre and States together to achieve inclusive growth in the 12th five year plan. Addressing a function in New Delhi today, Mr Mukherjee emphaisesd the need to take forward the multi-pronged strategy so as to address the concerns of equity and inclusion. The Minister said that the 12th plan will focus on improving access to essential services in health and education especially for the poor and empowerment through education, skill development and training. The Minister noted governance failures and corruption in the system affect the poor disproportionately. The Minister noted despite some setbacks and challenges, there is a sense of renewed confidence in the country's economic abilities. He said that the country has sustained high economic growth.
<><><>
The Ministries of Rural development and Drinking Water Supply and Sanitation have taken the initiative to prepare, a common accounting format for all rural development schemes to have a transparent accounting system. A committee of Experts is being set up to suggest modifications needed in the existing accounting procedures. Talking to media person in New Delhi today, Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh said that the committee will submit its report in four months.
"We need a common accounting format, central government has its format, state government has its format, many of our schemes are implemented through panchayats. Panchayats have their own format. To devise a common accounting format that is a very important pre requisite for CAG audit and we have setup an expert group and that will develop this common accounting format in four month time. All agencies center, state and panchayats"
The Minister announced that the Comptroller and Auditor General, will now scrutinise all the schemes of the Rural Development Ministry and Ministry of Drinking Water and Sanitation. He said these Ministries annually spend 88,000 crore rupees, which is the single largest amount of public expenditure other than Defence.
<><><>
The Government today said, it has no plans to curb the freedom of the press but wants the self-regulatory system for the electronic media to work with greater sensitivity to avoid media trials and vilification of individuals. Making this clear, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said self-regulation is the advanced way of dealing with situations and an ideal solution to have in place. When asked whether there are any moves afoot to put curbs on media freedom as apprehended, Mrs.Soni told a news agency, her directions are to strengthen and encourage self-regulation with greater sensitivity keeping in mind the viewers. She said that even though a self-regulatory mechanism is already in place, there had been issues where people felt that there were media trials and vilification of individuals through the media, sometimes damaging reputation beyond repair.
<><><>
The Parliamentary Panel looking into the Draft Lokpal Bill held another round of discussions with Team Anna on the second day today. The panel discussed with various section of people the proposed anti-graft legislation. Talking to reporters in New Delhi, Chairman of the Standing Committee Abhishek Manu Singhvi said that the panel held fruitful discussions with Team Anna yesterday.
<><><>
The Supreme Court today granted bail to fomrer Satyam computer services Chief B Ramalinga Raju in the multi crore accounting fraud involving the Software firm. The apex court also granted bail to his brother B.Rama Raju and the company's Chief Financial Officer Vadlamani Shrinivas on personal bond of 2 lakh rupees each with sureties of the same amount. A Bench of Justices Dalveer Bhandari and Dipak Misra directed the trio to surrender their passports before the trial court if they had not done that so far. There are ten accused in the case. While five others were granted bail by the apex court on October 12, two were given bail earlier by other courts.
<><><>
The bail plea hearing of former Chief Minister of Karnataka B S Yeddyurappa was adjourned to 8th of this month by Karnataka High Court today. The bail was sought by Yeddyurappa in one of the five complaints of land denotification filed by Sirajin Basha. High Court Judge B V Pinto observed that he is still studying the case and needs further clarifications. Yeddyurappa is facing five complaints filed by Sirajin Basha in the Lokayuktha special court for allegedly committing irregularities in the land denofication during his tenure as Chief Minister. More from our Correspondent:
Yeddyurappa is entwined in legal quagmire with so many cases being filed against him. In the ongoing case of land denotification where his sons and son-in-law are also accused, Yeddyurappa has sought bail in two cases and anticipatory bail in three. In one of the case, he got bail from High Court yesterday. But Yeddyurappa cannot be free yet, until the court decides on another bail plea. The Lokayuktha court has extended his judicial custody upto 15th of this month. High Court will now take up his bail plea and anticipatory bail plea on November 8th. Till then there is no let off from the jail. Sudhindra AIR NEWE Bangalore
<><><>
The Supreme Court has refused to exempt Tamil Nadu CM J Jayalalithaa from further personal appearance in a Bengaluru court in a disproportionate assets case. The apex court today asked the trial court in Bangalore to conclude recording of Jayalalithaa's statement on her next appearance before it.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Tracking rising global markets, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 81 points, or 0.5 percent, to 17,563, today, as euro zone debt worries eased, after Greece cancelled plans for a referendum on a financial bailout package. The Nifty rose 18 points, or 0.4 percent, to 5,284. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.8 percent and 3 percent.The rupee strengthened 3 paise, to 49.11 against the dollar. Gold rose 420 rupees to 28,410 rupees per ten grams in Delhi. Silver surged 1,100 rupees, to 57,100 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures climbed 86 cents, to 94.93 dollars a barrel, while Brent crude rose above 112 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
In the 2nd World Cup Kabaddi Tournament, being played at Moga in Punjab, today, the host India has registered a second consecutive win in as many matches by defeating Nepal 67-21, today.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring you a discussion on "Pakistan grants India MFN Status." This can be heard on the Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
Cold wave today gripped the entire kashmir valley as the higherreaches received a fresh bout of snow and the planes were lashed by heavy rain.The temperature in some aereas dipped to subzero level.The world famous tourist resort of gulmarg received 2.5 inches of snow much to the joy of tourists present there.However the inclement weather has hit bussiness as it dampned shoppers from venturing out for shoping in connection with Idul Azhaha.