Loading

07 January 2011

जनगणना के कार्य

 डबवाली,  07 जनवरी। डबवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री मुनीश नागपाल ने जनगणना के कार्य में लगे प्रगणकों से अपील की है कि वे आगामी  9 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले जनगणना के दूसरे दौर में अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शत् प्रतिशत जनगणना का कार्य संपन्न करें। डबवाली उपमंडल में 529 प्रगणकों व सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है।
    उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य के लिए सभी प्रगणकों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरु किया गया है जो आगामी 5 फरवरी तक पूरा किया जाएगा। जनगणना के लिए हाउस लिस्टिंग का कार्य प्रथम चरण में पूरा किया जा चुका है। इसी सूची के आधार पर प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर परिवार अनुसूची  का फार्म भरे। उन्होंने बताया कि प्रगणकों अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के क्षेत्रों को भी जनगणना के लिए कवर करेंगे। इसके साथ-साथ रेलवे, बिजली बोर्ड, रिफाइनरी कॉलोनी, विश्वविद्यालय, एजुकेशनल रिसर्चिंग इंस्टीट्यूट जो पब्लिक व प्राइवेट सैक्टर के अंतर्गत आते है के परिसरों को भी कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्रगणक सभी अधिकृत व अनाधिकृत कॉलोनियों को जनगणना के लिए कवर करेंगे। कई बार अनाधिकृत कॉलोनियों को गिरा दिया जाता है, फिर भी इन कॉलोनियों में जनसंख्या होने की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति में प्रगणकों को चाहिए कि वे कॉलोनियों में जाकर जनगणना का कार्य सुचारु रुप से करे। उन्होंने बताया कि प्रवासी जन जो मौसम की वजह से या अन्य किसी प्रकार का कार्य करने की वजह से क्षेत्र में आते है, उनकी कार्य साईट पर जाकर या उनके रिहायशी स्थानों पर जाकर उनकी जनगणना का कार्य शत् प्रतिशत करे।  इसके साथ-साथ प्रगणक होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसरों में भी जाकर जनगणना के लिए उन्हें कवर करने का विशेष प्रयास करे।
    उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविरों में कोई प्रगणक एवं सुपरवाईजर अनुपस्थित न रहे। यदि कोई प्रगणक या सुपरवाईजर अनुपस्थित रहेगा तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की जनगणना के इस कार्यक्रम में प्रगणकों को जनगणना अनुसूची का फार्म दिया जाएगा जो वे 9 फरवरी से 28 फरवरी तक घर-घर जाकर फार्म को भरेंगे। इस फार्म में कुल 29 बिंदू दिए गए है जिनमें परिवार व परिवार के व्यवसाय से संबंधित सभी तरह की जानकारी दर्शाई जाएगी।
     उन्होंने प्रगणकों से कहा कि वे बिना किसी व्यक्ति को छोड़े अथवा बिना दोहराव के सभी भवनों, जनगणना मकानों, परिवारों और उनमें रहने वाले व्यक्तियों को शत् प्रतिशत कवर करे। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2011 की रात्रि को बेघर जनसंख्या की गणना की जाएगी। इसके बाद 1 मार्च से 5 मार्च तक जनगणना का रिवीजन राउंड होगा जिसमें इस अवधि के दौरान नए जन्में बच्चों  को सम्मिलत किया जाएगा और मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के नामों को निकाला जाएगा।
   

धरने पर बैठे किसानों से मिले उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन

सिरसा,  07 जनवरी। उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन आज स्थानीय लघुसचिवालय परिसर में भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे किसानों से मिले और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई। उनके साथ नगराधीश एच.सी भाटिया, सिविल सर्जन श्री चंद्र प्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी श्री ओ.पी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    उपायुक्त ने धरने पर बैठे किसानों से अपील की है कि वे किसी भी तरह बीमार व ठंड की शिकायत होने पर धरने पर न बैठे। यदि किसी किसान को स्वास्थ्य से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करे ताकि डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच करवाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। सिविल सर्जन श्री चंद्र प्रकाश ने धरने पर बैठे वैदवाला के किसान अवतार सिंह के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाई भी उपलब्ध करवाई।
    जिला राजस्व अधिकारी श्री ओ.पी वर्मा ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित विषय के बारे में बताया कि हुडा के सैक्टरों में  अधिग्रहण की गई वैदवाला व अन्य गांव की जमीन का मूल्य मंडलायुक्त द्वारा 50 लाख रुपए प्रति एकड़ तय किया गया है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए सैक्शन 4 की कार्यवाही पूरी होने के बाद 12 प्रतिशत, 30 प्रतिशत और 20 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य का भी प्रावधान है। इस प्रकार से किसानों की प्रति एकड़ भूमि का मूल्य 90 लाख रुपए तक पहुंच जाता है।
    उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी मांगे राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। इसलिए किसानों को किसी प्रकार की शिकायत नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस मामले में सरकार और प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए किसी भी किसान को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने पर वे धरने पर न बैठे, बल्कि घर बैठकर या डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले। फिर भी यदि किसी किसान को स्वास्थ्य से संबंधित कठिनाई आती है तो वह तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करे जिससे डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

   

खाद आपूर्ति का आश्वासन

सिरसा,  07 जनवरी। उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि अगले सप्ताह के शुरु में ही नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटिड से जिला में आठ हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंच जाएगा जिसे किसानों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एक हजार मीट्रिक टन यूरिया कल आठ जनवरी को ही जिला में पहुंचेगा जिसे किसानों को एक बार मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में वितरित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर जमा  न करे। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 12 हजार हैक्टेयर भूमि में चना, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसो तथा 10 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ फसल की बिजाई की गई है जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 55 हजार एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 हजार एमटी यूरिया खाद जिला में पहुंचना है जिसमें से एनएफएल की 8 हजार मीट्रिक की खेप भी अतिशीघ्र पहुंचेगी।

छतरियां ने रोहिडांवाली को 4 विकेट से हराया

रिबन काटकर टूर्नामेंट का
शुभारंभ करते
सरपंच मास्टर बनवारी लाल सांई।
पहली गेंद खेलकर
टूर्नामेंट का शुभारंभ
करते सरपंच मास्टर बनवारी लाल सांई

ओढां न्यूज़  :
    ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ गांव के सरपंच मास्टर बनवारी लाल सांई ने रिबन काटकर और टूर्नामेंट की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के खेल आयोजन में वे ग्राम पंचायत के स्तर पर यथासंभव सहयोग देंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से 4100 रुपए का योगदान भी दिया।
    टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गांव छतरियां व रोहिडांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहिडांवाली की टीम ने पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाए जिसमें सुनील मान के एक छक्के व 6 चौकों सहित 43 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव छतरियां की टीम ने अंतिम ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें पवन कुमार ने 4 छक्कों व 3 चौकों सहित 47 रन का योगदान दिया जबकि गेंदबाज संजय ने 3 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब छतरियां पवन कुमार को मिला।
    इस अवसर पर सुल्तान गोदारा, राममूर्ति बाना, रामजी लाल नंबरदार, बजीर श्योराण, भूप गोदारा, माही गोदारा, राजू खीचड़, जयवीर गोदारा, सुनील बाना, मंच संचालक हरप्रीत शर्मा, सुधीर गोदारा, देव भांभू, मनोज श्योराण, बीरु भांभू, मुकेश गहलोत और मांगी मान सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

शिविर के दौरान सफाई कार्य करते स्वयंसेवी छात्राएं

ओढां न्यूज़  :
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शुक्रवार को सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। अंग्रेजी अध्यापक बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मधु जैन ने किया। शिविर में 50 के लगभग विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ करते हुए मधु जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है और सहयोग की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में स्वानुशासन, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और काम करने की लगन का विकास होता है। शिविर के शुभारंभ में बलविंद्र सिंह ने स्वयंसेवी विद्यार्थियों को सात दिनों की रुपरेखा समझायी और मधु जैन ने विद्यालय प्रांगण में सफाई से शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा आज प्रथम दिन विद्यालय के कमरों की सफाई की गई। इस अवसर पर गणपत राम, पवन देमीवाल, हनुमान परिहार और माडूराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

पन्नीवाला मोटा को हराकर बनसुधार फाइनल में


ओढां न्यूज़  :
    खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बनसुधार की टीम का मुकाबला पन्नीवाला मोटा की टीम से हुआ जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए जिसमें विकास नेहरा के एक छक्के व 4 चौकों सहित 30 रन और मनोज के 2 चौकों सहित 18 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनसुधार की टीम ने 11.4 गेंद में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें सेठी ने 39 गेंद में 5 चौकों सहित 57 रन नाटआऊट और विकास ने 16 रन का योगदान दिया। गेंदबाज मनोज ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बनसुधार के कृष्ण ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और महेंद्र ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। बनसुधार के सेठी को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। इस प्रकार बनसुधार की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई जिसका मुकाबला पहले से फाइनल में पहुंच चुकी बनी की टीम के साथ शनिवार को होगा।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की टीम प्रथम रही


विद्यार्थियों से प्रश्न पूछते अध्यापक
ओढां न्यूज़  :
    राजकीय उच्च विद्यालय बनवाला में गुरुवार को लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा मुख्याध्यापिका मनजीत कौर की अध्यक्षता में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हेतु चार टीमें बनाई गई जिसमें कक्षा सातवीं, आठवीं व नौवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी के दौरान गणित अध्यापक अनुराग, पंजाबी अध्यापिका परमजीत कौर व अध्यापिका कमलेश ने विद्यार्थियों से कन्या भ्रूणहत्या, बालविवाह और अन्य संवैधानिक विषयों पर विभिन्न प्रश्न पूछे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बाल मजदूरी, यातायात के नियमों और मतदान प्रक्रिया के के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की टीम सी के अजय सिंह, रोहित कुमार व अजय कुमार ने प्रथम, कक्षा सातवीं की टीम डी के डिंपल, रमन व मुकेश ने द्वितीय तथा कक्षा नौवीं की टीम ए के नरेंद्र, राजेंद्र व पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।