ओढां न्यूज़ :
खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बनसुधार की टीम का मुकाबला पन्नीवाला मोटा की टीम से हुआ जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए जिसमें विकास नेहरा के एक छक्के व 4 चौकों सहित 30 रन और मनोज के 2 चौकों सहित 18 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनसुधार की टीम ने 11.4 गेंद में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें सेठी ने 39 गेंद में 5 चौकों सहित 57 रन नाटआऊट और विकास ने 16 रन का योगदान दिया। गेंदबाज मनोज ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बनसुधार के कृष्ण ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और महेंद्र ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। बनसुधार के सेठी को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। इस प्रकार बनसुधार की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई जिसका मुकाबला पहले से फाइनल में पहुंच चुकी बनी की टीम के साथ शनिवार को होगा।
खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बनसुधार की टीम का मुकाबला पन्नीवाला मोटा की टीम से हुआ जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए जिसमें विकास नेहरा के एक छक्के व 4 चौकों सहित 30 रन और मनोज के 2 चौकों सहित 18 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनसुधार की टीम ने 11.4 गेंद में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें सेठी ने 39 गेंद में 5 चौकों सहित 57 रन नाटआऊट और विकास ने 16 रन का योगदान दिया। गेंदबाज मनोज ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बनसुधार के कृष्ण ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और महेंद्र ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। बनसुधार के सेठी को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। इस प्रकार बनसुधार की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई जिसका मुकाबला पहले से फाइनल में पहुंच चुकी बनी की टीम के साथ शनिवार को होगा।
No comments:
Post a Comment