Loading

07 January 2011

सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

शिविर के दौरान सफाई कार्य करते स्वयंसेवी छात्राएं

ओढां न्यूज़  :
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शुक्रवार को सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। अंग्रेजी अध्यापक बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मधु जैन ने किया। शिविर में 50 के लगभग विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ करते हुए मधु जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है और सहयोग की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में स्वानुशासन, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और काम करने की लगन का विकास होता है। शिविर के शुभारंभ में बलविंद्र सिंह ने स्वयंसेवी विद्यार्थियों को सात दिनों की रुपरेखा समझायी और मधु जैन ने विद्यालय प्रांगण में सफाई से शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा आज प्रथम दिन विद्यालय के कमरों की सफाई की गई। इस अवसर पर गणपत राम, पवन देमीवाल, हनुमान परिहार और माडूराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment