Loading

05 February 2014

विपक्ष का हंगामाः संसद के दोनों सदन स्थगित

भारतीय संसद
सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक के साथ ही तेलंगाना और अगस्ता वेस्टलैंड मामलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
बुधवार को संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, लेकिन सदस्यों के हंगामे के बीच दोनों सदनों में कार्यवाही पहले दोपहर तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी.
राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी के प्रश्नकाल का आह्वान किए जाने के बाद शोरगुल शुरू हो गया.
हंगामे की वजह से ऊपरी सदन की कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

एक स्वर में बोला विपक्ष

दो बजे दोपहर को सदन का सत्र फिर शुरू हुआ तो विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को राज्य के अधिकारों का उल्लंघन बताया.
एआईडीएमके नेता वी मैत्रेयन ने भी बीजेपी ने की बात की समर्थन करते हुए कहा कि सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक राज्य सरकार के अधिकारों को कुचलने की कोशिश है.
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "मैं विस्तार से यह जानकारी दे सकता हूं कि किस तरह यूपीए-2 ने देश के संघीय ढांचे पर प्रहार किए हैं."
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वह देश के संघीय ढांचे का अतिक्रमण नहीं होने देंगे.
राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "हम इस विधेयक को लेकर सतर्क रहे हैं और इसलिए इस विधेयक में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है जो शक्ति केंद्र सरकार को दे देता हो. विधेयक की धारा 30 में कहा गया है कि यह पूरी तरह राज्य सरकार की अनुमति पर निर्भर है. यह दिल्ली पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की तरह ही है."
अरुण जेटली
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को राज्य के अधिकारों पर हमला बताया.
अपने जवाब के दौरान कपिल सिब्बल ने साल 2002 के दंगों का ज़िक्र करते हुए कहा, "गुजरात के राज्य प्रायोजित दंगे राज्य का विषय नहीं हैं. ऐसे मामलों में केंद्र को हस्तक्षेप का अधिकार होना चाहिए."
इस पर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद कार्यकारी सभापति पीजे कुरियन ने इस विधेयक को टाल दिया.
इसके बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर सौदे पर बयान देना शुरू किया तो आंध्र प्रदेश को विभाजित करके तेलंगाना बनाने का विरोध कर रहे नेता सदन में 'आंध्र प्रदेश को बचाओ' के नारे लगाने लगे.
इसके बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता सरकार को दलित विरोधी बताते हुए सदन में हल्ला करने लगे.
इस कारण राज्यसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.

लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में स्थगन से पहले भाजपा ने पूर्वोत्तर के छात्रों की असुरक्षा का मु्द्दा उठाया. अरुणाचल के छात्र नीडो तनियम की मौत का मुद्दा लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उठाया.
उन्होंने सरकार से पूर्वोत्तर के छात्रों की हिफाजत का मामला उठाते हुए पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए ज्यादा हॉस्टल बनाने की मांग की.
सुबह कार्यवाही शुरू होने पर सदन के दिवंगत सदस्यों और दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन ने मौन रखा.
लोकसभा हंगामा
लोकसभा में तेलंगाना मामले पर हंगामा शुरू हुआ.
इसके बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल चलाने को कहा, सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस सदस्य और टीडीपी सदस्य एकीकृत आंध्र प्रदेश की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिसे पर लिखा था, 'आंध्र प्रदेश को एकजुट रखें'.
इसके साथ ही अकाली दल के सदस्य साल 1984 के सिख विरोधी दंगों का विषय उठाते हुए आसन के करीब आ गए. उनके हाथों में तख्तियाँ थीं, जिन पर मामले में तेज़ कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
कई सदस्य राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के विषय को उठाते हुए कथित भेदभाव किए जाने का आरोप लगा रहे थे.
इससे पूर्व, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी पक्षों से अपील की कि वे संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सरकार का सहयोग करें.
संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद में सुचारू रूप से कामकाज होगा.
तेलंगाना मुद्दे पर संसद के बाधित होने की आशंका पर एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ दिक्कतें हैं. उम्मीद है कि सभी पक्ष अपने पूर्वाग्रह अलग रखकर विवेक दिखाएंगे और सदन के सहज कामकाज के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगे."

क्या फ़ेसबुक के दिन अब लदने वाले हैं?


फेसबुक
अभी फेसबुक के 10वें जन्मदिन का केक कटा भी नहीं और अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि क्या फेसबुक अपना 11वाँ जन्मदिन मना पाएगा?
यदि हाल के कुछ अध्ययनों पर गौर किया जाए तो यही बात सामने आती है कि अब क्लिक करें फेसबुक के दिन गिनती के रह गए हैं.
अध्ययन से जुड़ी रिपोर्टों में कहा गया है कि फेसबुक यूजर्स परेशान हैं, युवा पीढ़ी इसे ऊब चुकी है और एक सर्वे में तो इसकी तुलना संक्रामक रोग तक से कर दी गई.
इन रिपोर्टों में अकसर फेसबुक के जनक मार्क जुकरबर्ग की उदास तस्वीर लगी होती है.
प्रिंस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने क्लिक करें गूगल सर्च की मदद से जब अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया था कि अगले तीन साल में फेसबुक की लोकप्रियता 80 फ़ीसदी कम हो जाएगी, तो इस सोशल नेटवर्क ने भी पलटवार किया.
आँकड़ों पर नज़र रखने वाले फ़ेसबुक के अपने वैज्ञानिकों ने उसी तरीक़े का इस्तेमाल करके भविष्यवाणी कर दी कि उस विश्वविद्यालय में 2021 तक कोई छात्र ही नहीं रहेगा और दुनिया 2060 में हवा हो जाएगी.
फोरेस्टर रिसर्च से जुड़े विश्लेषक नेट एलिएट ने अपने ब्लॉग में लिखा, "नियमित रूप से फेसबुक में नई-नई सुविधाएं जोड़ना और साइट की कार्यक्षमता को बढ़ाना इसकी बड़ी ताकत रही. इससे युवा वर्ग इसकी ओर तेज़ी से आकर्षित हुआ. इसकी इस विशेषता ने मौजूदा यूज़र्स को भी इसके आकर्षण से बांधे रखा."
नेट एलिएट ने नेट से जुड़ी कॉमस्कोर कंपनी के आंकड़ों की ओर भी इशारा किया है. इसमें बताया गया है कि नवंबर 2013 में 18 से 24 साल के बीच के 86 फ़ीसदी अमरीकी युवाओं ने फेसबुक का इस्तेमाल किया.
उन्होंने लिखा, "फेसबुक पर किसी दूसरे सोशल नेटवर्क की तुलना में ज्यादा युवा मौजूद हैं."

किशोर लो-प्रोफाइल हो रहे हैं

मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक की उम्र भले ही बढ़ रही हो, मगर मार्क जुकरबर्ग आज भी तरोताज़ा और बेपरवाह दिखाई देते हैं
मगर हर सर्वे को इस तरह ख़ारिज करना फ़ेसबुक के लिए संभव नहीं रहा है.
डिजिटल एजेंसी आईस्ट्रेटजीलैब ने फेसबुक के ही सोशल एडवर्टाइजिंग से जुड़े आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि पिछले तीन साल में 30 लाख अमरीकी किशोरों ने फेसबुक पर आना छोड़ दिया है.
एजेंसी की यह रिपोर्ट उस शोध को आगे ले जाती है जो प्यू इंटरनेट सेंटर रिसर्च पहले कर चुका था. उसमें कहा गया था कि माता-पिता की बंदिशों के कारण किशोर फेसबुक पर कम आ रहे हैं.
रिसर्च में कहा गया कि सच तो यह है कि किशोर अपने माता-पिता के साथ एक ही डिजिटल स्पेस साझा करने से कतराने लगे हैं.
माता-पिता अपने बच्चों की कई ऐसी तस्वीरें फेसबुक पर साझा करते हैं जो उन्हें तो बहुत मज़ेदार लगती हैं मगर वही तस्वीरें उनके बच्चों के लिए फेसबुक फ्रेंड्स के बीच मज़ाक का सबब बन जाती हैं.
इसके अलावा माता-पिता की बच्चों को दी गई अजीबो-गरीब हिदायतें भी फेसबुक पर उनके लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर देती हैं.
प्यू के अनुसार इन वजहों से किशोर फेसबुक पर लो-प्रोफाइल होने लगे हैं और वे व्हाट्सऐप और स्नैपशॉट पर ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं.

फेसबुक की अर्थव्यवस्था

फेसबुक
फेसबुक 10 साल का हो गया है
मगर जहां इस रिपोर्ट में युवाओं की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई वहीं यह भी पाया गया कि 55 साल और उससे ज्यादा उम्र के जितने लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते थे उनकी संख्या में 80 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
तो क्या इसका मतलब यह है कि फेसबुक के पुराने पड़ते जाने के साथ-साथ ज्यादा उम्र के लोग इसका अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं?
विश्लेषण करने वाली कंपनी ओवम की एक विश्लेषक ईडेन जोलर ने बताया, "अधिक उम्र के लोगों का इससे जुड़ना एक सकारात्मक प्रवृत्ति है क्योंकि इन लोगों के पास युवाओं की तुलना में क्लिक करें खर्च करने की ज्यादा क्षमता है."
मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक इन युवाओं को अनदेखा नहीं कर सकता क्योंकि यही युवा कल के निवेशक होंगे.
इसलिए उन्होंने सुझाव दिया, "फेसबुक को मोबाइल वीडियो ऐप जैसी नई तकनीकों को अपनाते रहना होगा."

मोबाइल प्लेटफार्म पर ज़ोर

"अधिक उम्र के लोगों का इससे जुड़ना एक स्वागत योग्य कदम है क्योंकि इनके पास युवाओं की तुलना में खर्च करने की ज्यादा क्षमता होती है"
ईडेन जोलर- ओवम कंपनी की विश्लेषक
फेसबुक अपने यूजर्स को जोड़े रख पाएगा या नहीं- ऐसी अटकलें मार्क ज़ुकरबर्ग की नींद उड़ा सकती हैं. अफ़सोस कि फेसबुक के जन्मदिन के तोहफ़े में उनके लिए रिकॉर्ड परिणामों की लड़ियाँ ज़्यादा हैं.
मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत हॉवर्ड के एक छोटे से कमरे से की थी. इसके शुरुआती यूज़र्स केवल किशोर थे. अब इसके यूज़र्स की संख्या एक अरब 23 करोड़ हो गई है.
फ़ेसबुक की आमदनी 2013 में 55 फीसदी बढ़कर सात अरब 87 करोड़ डॉलर हो गई जबकि मुनाफा सात गुना बढ़ गया.
स्नैपशॉट खरीदने के लिए लगाई बोली विफल होने के तुरंत बाद फेसबुक ने मोबाइल एडवर्टाइजिंग जैसी सकारात्मक कोशिशें करनी शुरू कर दी.
नतीजा ये हुआ कि फेसबुक ने दो अरब 34 करोड़ डॉलर आँकड़ों पर नजर रखने और इसके विज्ञापनों की उपयोगिता में सुधार लाने का वादा करने वाली फर्म में निवेश कर दी.
ओवम की विश्लेषक जोलर का कहना है, "मोबाइल विज्ञापनों में अविश्वसनीय ढंग से लोगों को अपनी ओर खींचने की ताकत है."

मानवसुलभ जिज्ञासा

फेसबुक
कहीं मानवसुलभ जिज्ञासा लोगों को फेसबुक पर तो नहीं खींचती
फेसबुक के बारे में अटकलें लगाने वाले जितने भी सर्वे हैं, हैरानी की बात है कि उनमें से किसी एक में इस बात का कोई विश्लेषण मौजूद नहीं है कि क्यों लोग अब भी फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बीबीसी के पूर्व तकनीकी डेस्क एडिटर और फेसबुक कम्युनिकेशन मैनेजर इयन मैकेंज़ी ने अपने ताजा स्टेटस में बताया है कि क्यों फेसबुक आज भी प्रासंगिक है.
मैकेंज़ी ने लिखा, "लोग अपनी हर बात, मसलन बच्चे का जन्म, शादी, अलगाव, खुशी, गम, नौकरी, आदि कई बातें साझा करना चाहते हैं. यह सब फेसबुक पर संभव हो गया है. यहां उन्हें अपने पसंदीदा गीत भी मिल जाते हैं और वे किसी बिल्ली की तस्वीर पर लाइक भी क्लिक कर सकते हैं."
सच तो ये है कि इंसान की एक प्रवृत्ति है- जिज्ञासा, उत्सुकता. फेसबुक ने लोगों के इसी स्वभाव को साधा है.
हम चाहें पसंद करें, या ना करें, फेसबुक लोगों के जीवन का ऑनलाइन उपन्यास बन चुका है. और अधिकतर लोगों में इसे पढ़ने की तलब अब भी कम नहीं हुई है.

आरटीआई, लोकपाल के बाद अब जन शिकायत निवारण बिल : तंवर

सिरसा, 5फरवरी।
             संसद के मौजूदा सत्र में केंद्र की यूपीए सरकार प्रशासनिक कार्यप्रणाली को आम जनता के प्रति अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बनाने के लिए जन शिकायत निवारण बिल लेकर आ रही है। यह जानकारी कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर ने बुधवार को कालांवाली हलके में जय सिरसा लोकसभा यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

      डा. अशोक तंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में एक बड़ी समस्या है और इस समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस ने पहले सूचना का अधिकार और लोकपाल बिल पारित कराया। अब आम आदमी के प्रति प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक संवेदी व जवादेह बनाने के लिए आगामी जन शिकायत निवारण बिल एक कारगर कदम होगा। इससे जनता की समस्या की अनदेखी करने पर संबंधित अधिकारियों को जवाब देना होगा। यह बिल प्रशासनिक सुधारों की दिशा में सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि जय सिरसा लोकसभा यात्रा के माध्यम से सिरसा संसदीय क्षेत्र में विकास का एक नया संदेश पहुंचा है।
    कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र की यूपीए और हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने पहले भी देश के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है। महात्मा गांधी नरेगा से जहां गांव का विकास हुआ, वहीं गरीब मजदूर को गांव में ही काम मिलने लगा। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम से गरीब को सस्ता अनाज और भूमि अधिग्रहण के नए अधिनियम से किसान-मजदूरों के हितों की रक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान चालीस हजाार करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं पहुंची है। डबवाली से हिसार वाया सिरसा-फतेहाबाद चार मार्गीय हाइवे, सिरसा से हिसार वाया अग्रोहा-फतेहाबाद, डबवाली से कालांवाली नई रेल लाईन तथा देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट भी सिरसा संसदीय क्षेत्र में आया। डा. तंवर ने कहा कि इन बड़ी परियोजनाओं से क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाएं पैदा हो रही है, जिनसे रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे लेकिन इस विकास का स्वागत करने की बजाए विपक्षी दल बौखलाहट में विरोध पर उतर आए है।
जब बाइक पर सवार होकर गदराना पहुंचे सांसद
    हलके में जगह-जगह सांसद का बैंड-बाजे और मोटरसाइकिलों के काफिले से स्वागत किया। गांव गदराना से पहले तो सांसद तंवर एक युवा कांग्रेसी की बाइक पर स्वयं सवार हो गए और गांव में बाइक पर ही पहुंचे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को सबक सिखाने का अब वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि आज जनता जागरुक है और विपक्षी दलों की राजनीति को पहचान चुकी है। सांसद ने गांव हस्सू, देसूमलकानां, कालांवाली गांव, कालावाली मंडी, गदराना, लकड़ावाली, गदराना आदि में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।
यह रहें कार्यक्रम में मौजूद
    पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, कुलदीप गदराना, ओमप्रकाश केहरवाला, शीशपाल केहरवाला, गुरुनाम झब्बर, महिला कांग्रेस प्रधान रीना बिरट, जयपाल लाली, कालांवाली नपा प्रधान जगशीर सिंह गिल, कुलदीप गदराना, जगशीर मिठड़ी, प्रो. राजेश वैद्य, मेजर सिंह खतरावां, ओमप्रकाश लुहानी, सतिंद्रजीत सिंह सोनी, मंगत हस्सू, शिवराज हस्सू,  रामफल लोट, राजेश अंबरसर, गुलाब सिंह नौरंग, हरदास रिंकू, अमित सोनी, अनिल शर्मा, बलदेव मलाड़, हंसराज मोरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी साथ रहे।
               

कैप्शन : गांव गदराना में जय सिरसा लोकसभा यात्रा के दौरान बाइक चलाकर जनसभा स्थल की ओर जाते कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर

कैप्शन : कालांवाली हलके में आयोजित एक ग्रामीण जनसभा के दौरान आम जनता से सीधा संवाद करते कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर

श्याम की झांकी में चूहे खींचंगे भगवान गणेश की सवारी

सिरसा, 5 फरवरी। अब तक धार्मिक पुस्तकों में पढ़ा है कि चूहा गणेश की सवारी है। 9 फरवरी को श्रीश्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा अनाज मंडी से निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में चूहे ही भगवान गणेश की झांकी को खींचते हुए दिखाई देंगे।शोभा यात्रा और उत्साव की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में बडे पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। कोलकाता से आए हुए कलाकार विभिन्न झांकियों को सजाने में जुटे हुए हैं। क्ले माडलिंग और मूर्ति कला के अनेक प्रतिभावान कलाकार झांकियों को सजा रहे हैं। इन कलाकारों द्वारा करीब दो दर्जन झांकियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन कलाकारों ने बताया कि इन झांकियों में रामायण और महाभारत के अनेक रोचक प्रसंगों को साकार रूप देकर प्रर्दशित किया जाएगा। महाराजा दशरथ का भव्य दरबार, बरबरीक द्वारा शीश का दान देने का अत्यंत भावुक दृश्य स्वयं मुंह से बोलता हुआ दिखाई देगा। इसी प्रकार भगवान श्याम का चांदी से सजा दरबार के साथ अनेक आकर्षक झांकियां इस शोभा यात्रा में शामिल होंगी। आयोजन समिति से जुड़े राजेश मदान और मीना मुक्ता ने बताया कि चार दिन चलने वाले श्याम महोत्सव को श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए शहर के तमाम श्याम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। मदाने ने बताया कि भगवान श्याम की झांकी को शहर के श्याम भक्त स्वयं अपने हाथों से खींचते हुए ले जाएंगे। इलाहाबाद से भगवान हनुमान के स्वरूप का साक्षात दर्शन करवाने के लिए एक अदभुत् कलाकार आमंत्रित किया गया है।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक


सिरसा, 5 फरवरी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सुमन कार्यक्रम में मुख्यातिथि थी तथा अध्यक्षता जिला प्रधान शैलेंद्रा चौधरी ने की। सर्वप्रथम शैलेंद्रा चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया और जिला महिला मोर्चा द्वारा संगठन को मजबूत करने के साथ साथ पार्टी प्रचार अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चौधरी ने कहा कि महिलाओं में देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस किसी को भी उम्मीदवार बनायेगी यहां का महिला मोर्चा उसे रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए काम करेगा। महिला कार्यकर्ताओं के जोश से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने शैलेंद्रा चौधरी की पीठ थपथपाई और शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सिरसा जिला महिला मोर्चा मजबूत संगठन के साथ पार्टी के देश व्यापी अभियान में अपनी प्रमुख उपस्थिति दर्ज करवाएगा। उन्होंने कहा की आज पूरे देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नाम की लहर चल रही है और भाजपा ही महिलाओं के कल्याण के लिए सर्वश्रेष्ठ काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि जिला मोर्चा से लेकर मंडल स्तर तक सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जी-जान लगाकर काम करें। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष आशा जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी, जिला महामंत्री मीरा, जिला सचिव सुमन जांगड़ा, कमलेश शर्मा, कृष्णा जांगड़ा, सरोज खालसा, जसवीर कौर, पूनम चुघ, ज्योति, किरण सैन, किरण सोनी, चंपा रानी, राजरानी, मीना सैनी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।


समाचार

  • विस्तारित शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेलंगाना मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा। लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित। राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित रहने के बाद फिर शुरू।
  • आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरणकुमार रेड्डी तेलंगाना गठन के विरोध में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे।
  • संसद में दिल्ली में अरूणाचल प्रदेश के एक छात्र की मौत और पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ भेदभाव को लेकर चिंता।
  • राजस्थान सरकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप में आईएएस अधिकारी बी बी मोहंती को निलम्बित किया।
  • निर्वाचन आयोग ने एक से अधिक मतदाता सूची में नाम के आरोप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के आदेश दिये।
  • श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षा और हिमपात के कारण बन्द।
-----
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज विस्तारित शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेलंगाना और अन्य मुद्दों को लेकर बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही दिनभर तथा राज्यसभा की बैठक दिन में दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। अन्य मुद्दों में दिल्ली में अरूणाचल प्रदेश के एक छात्र की मौत, अनुसूचित जाति की सूची में कुछ पिछड़ी जातियों को शामिल करने तथा अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा शामिल हैं।
लोकसभा की बैठक पहले स्थगन के बाद जैसे ही शुरू हुई आन्ध्रप्रदेश से तेलंगाना विरोधी सांसद हाथों में तख्तिया लिये हुए सदन के बीचोबीच आ गए। हंगामे के दौरान अध्यक्ष मीराकुमार ने सदन में आवश्यक कार्रवाई के लिए दस्तावेज रखने की अनुमति दी। दिल्ली में अरूणाचलप्रदेश के एक छात्र की मौत की घटना पर भी संक्षिप्त चर्चा की अनुमति दी गई। सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पूर्वोतर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सरकार को होस्टल बनाने चाहिएं।

मैं सरकार से गुहार करती हूं कि एक तो इन बच्चों के लिए दिल्ली में अनेकानेक छात्रावास बनाये जायें ताकि ये बच्चे जो गलियों में रहने के लिए मजबूर हैं वो अपने छात्रावासों में रहें। और वो छात्रावास ऐसे हों जहां नॉर्थ-ईस्ट के साथ हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार के बच्चे रहें ताकि मन की दूरियां खत्म हों। हम एक दूसरे को समझ सकें। और दूसरा इन बच्चों को सुरक्षा दिलवाई जाये।
जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं के जिम्मेदार लोगों को कड़ा दंड देने की मांग की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य ने कहा कि देश में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ भेदभाव की यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने सरकार से इस मामले पर बयान देने की मांग की ताकि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग देश के किसी भी हिस्से में अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री नीनांग एरिंग ने अपील की कि इस विषय को राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाये। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग भी की।

विश्व के हम सबसे बड़े प्रजातंत्र हैं लेकिन उसके बावजूद हमारा भेदभाव और पूर्वोत्तर राज्य के बच्चों के साथ जो रेशियल डिसक्रिएमेशन हो रही है ये बहुत गंभीर बात है। मैं सदन से दरख्वासत करता हूं कि हम एक सशक्त और सख्त कानून पारित करें ताकि ऐसी घटना भविष्य में न हो।
सदन की बैठक स्थगित करने से पहले अध्यक्ष मीराकुमार ने इसे निदंनीय और खेदजनक बताया।
राज्यसभा की कार्यवाही दूसरे स्थगन के बाद साढे १२ बजे शुरू हुई। आन्ध्रप्रदेश से कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी के सांसद अलग तेलंगाना राज्य के विरोध में सदन के बीचोबीच आ गए। समाजवादी पार्टी के सदस्य भी अनुसूचित जाति की श्रेणी में १७ पिछड़ी जातियों को शामिल करने का विरोध करते हुए सदन के बीच आ गए। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित दलाली के विरोध में नारे लगा रहे थे। हंगामे के बीच उपसभापति प्रोफेसर पी जे कुरियन ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को साम्प्रदायिक हिंसा रोकथाम नियंत्रण और पुनर्वास विधेयक २००५ वापस लेने की अनुमति दे दी । भाजपा के सदस्यों ने इस विधेयक के स्थान पर नये विधेयक लाये जाने का कड़ा विरोध किया। हंगामा जारी रहने पर सदन की बैठक दो बजे तक स्थगित कर दी।
स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है।
-----
आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी तेलंगाना के गठन के विरोध में अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ आज नई दिल्ली में जन्तर-मंतर पर धरने पर बैठ गए।
इससे पहले तेलंगाना के समर्थक और विरोधी नई दिल्ली में आन्ध्र प्रदेश भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान उलझ गए।
तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों ने आन्ध्रप्रदेश के वर्तमान स्वरूप को जारी रखने के समर्थन में संसद भवन के प्रवेश द्वार पर धरना दिया।
-----
वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने वर्तमान सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के प्रति आशंका व्यक्त की है। नई दिल्ली में एक समारोह में उन्होंने ये विचार व्यक्त किए। बाद में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि वित्त विधेयक, लेखा अनुदान और विनियोग विधेयक पास हो जायेंगे।
सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी पर श्री चिदम्बरम ने कहा कि सरकार ने यह चुनावी सौगात नहीं दी है बल्कि कीमतों को युक्तिसंगत किया है।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से संसद में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों में सहयोग का आग्रह किया है। नई दिल्ली में संसद से बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विधेयक पारित करने के लिए आवश्यक वातावरण तैयार करने की जरूरत है।

संसद के सभी पक्षों से मेरा अनुरोध है कि सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुकूल मौहाल बनाने में सहयोग करें ताकि यह सत्र ऐतिहासिक बन सके।
-----
राजस्थान सरकार ने एक छात्रा के कथित यौन शोषण के आरोप में आई ए एस अधिकारी बी बी मोहंती को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन आदेश जारी किए। श्री मोहंती राजस्थान लोक सेवा अपील न्यायाधिकरण के अध्यक्ष हैं। पीड़िता लोक सेवक बनना चाहती थी।
-----
दक्षिण दिल्ली में युगान्डा की महिलाओं की माफिया से सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज जंतरमंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने युगान्डा की महिलाओं की सुरक्षा और दिल्ली में सक्रिय माफिया पर विदेश मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने पिछले महीने नई दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में सोमनाथ भारती के कथित छापे पर अफवाह फैलाने और बदनाम करने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से माफी मांगने को कहा।
-----
निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने के कारण आपराधिक प्रक्रिया शुरू करें।
भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल जोशी पंजाब मंत्रिमंडल में स्थानीय निकाय मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने हमारे आकाशवाणी संवाददाता को बताया कि उन्हें मुख्य निर्वाचन कार्यालय से कोई पत्र नही मिला है।

अनिल जोशी ने यह भी दावा किया कि उन्हें अपने और अपने अन्य परिवार वालों के नाम इलैक्ट्रोरल रोल में दो स्थानों में दर्ज होने के बारे में जानकारी नहीं है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वी.के. सिंह जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अपना कार्यभार संभाला है ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी है और कार्यवाही की जायेगी। राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा यह कार्यवाही अमृतसर के दो वकीलों संदीप गौड़ सिंह और वनीत महाजन की शिकायत पर की गई है, जिन्होंने पूरे दस्तावेजों के साथ आयोग को संपर्क किया था। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाता पंजीकरण अधिकारी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करने को कहा है जो जनप्रतिनिधित्व कानून, १९५० की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के जिम्मेदार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ३० दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
-----
समाजवादी पार्टी, वामदल, जनता दल यूनाईटेड, जनता दल एस, बीजू जनता दल, ए आइ र्ए डी एम के तथा असम गण परिषद सहित करीब ११ राजनीतिक दलों ने आज संसद के दोनों सदनों में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस फेडरल ब्लॉक बनाने की घोषणा की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जनता दल यूनाईटेड के नेता शरद यादव ने कहा कि वर्तमान सत्र में दोनों सदनों में फेडरल ब्लॉक कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि सत्र की समाप्ति के बाद गठबंधन की भावी योजना पर नेता विचार-विमर्श करेंगे।
-----
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने देश में जाति आधारित आरक्षण की नीति पर कांग्रेस से अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने को कहा है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी के कथित बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने जाति आधारित आरक्षण समाप्त करने की मांग की थी।
लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के गठन के बारे में सुश्री मायावती ने कहा कि यह क्षेत्रीय दलों द्वारा अपने खिसक रहे जनाधार को बचाने का एक हथकंडा है।
-----
जर्मनी के राष्ट्रपति योआख्+ाीम गाउक ने आज दोपहर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। वे राजघाट भी गये और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री गाउक शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। वे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। जर्मन राष्ट्रपति शुक्रवार को बंगलौर जायेंगे, जहां वे कर्नाटक के राज्यपाल से मिलेंगे।
भारत और जर्मनी वर्ष २००० से ही रणनीतिक साझेदार हैं। वर्ष २०११ में अंतर सरकारी विचार विमर्श शुरू होने के बाद से द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जर्मनी, यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
-----
दूरसंचार स्पैक्ट्रम की नीलामी का आज तीसरा दिन है। भारती एयरटेल, वोडाफोन और नई कंपनी रिलायन्स जीओ इंफोकॉम सहित आठ कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं। एक हजार आठ सौ मेगाहर्टज्‌ और नौ सौ मेगाहर्टज्‌ बैंड में फोर जी सेवाओं कें लिए ये कंपनियां बोली में शामिल हैें। नीलामी के दूसरे दिन ४५ हजार करोड़ रूपये की कुल बोली लगी। इससे सरकार के वित्तीय घाटे के कुछ नियंत्रण में आने की संभावना है।
सरकार का वित्तीय घाटा वर्ष २०१३-१४ के पहले नौ महीनों में पांच लाख १६ हजार करोड़ रूपये पार कर चुका है जो कि बजट लक्ष्य का ९५ प्रतिशत है।
सरकार को इस नीलामी से कम से कम ११ हजार ७९० करोड़ रूपये तत्काल मिल जायेंगे।
-----
केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जामंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भारतीय महिला वैज्ञानिकों और अन्य वैज्ञानिकों से वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने को कहा है ताकि देश का समावेशी विकास हो सके। जम्मू विश्वविद्यालय में १०१वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के तीसरे दिन महिला विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में डाक्टर फारुक अब्दुल्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं के पास पर्याप्त क्षमता है जिससे वे देश के समावेशी विकास में योगदान कर सकती हैं।
-----
मध्य प्रदेश में नक्सल प्रभावित ४४ गांवों में जल्दी ही सौर ऊर्जा के ज+रिये बिजली पहुंचायी जाएगी। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र ने सौर ऊर्जा वितरण कार्यक्रम के तहत इन गांवों के विद्युतीकरण की मंजूरी दे दी है।

३७ करोड़ ६२ लाख रूपये की इस परियोजना से चार हजार ४३७ परिवार लाभान्वित होंगे। इन ४४ गांवों के हर घर में ११ या १२ वॉट्स की दो सीएफएल और ६० वॉट का पावर प्वाइंट लगाया जायेगा। ये परियोजना नक्सल प्रभावित बालाघाट, सैडोल, उमरिया, सीरी और सिंगरोली जिलों के गांवों को लाभ पहुंचायेगी। इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता ७६२ मेगॉवाट् है। परियोजना में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी प्रावधान किया गया है। डीटीडी कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम ९० प्रतिशत और राज्य सरकार १० प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
-----
जम्मू-कश्मीर में रूक-रूक कर हो रही वर्षा और हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द करना पड़ा। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले चौबीस घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जवाहर सुरंग और पटनी टॉप में हिमपात के कारण काजीगुंड में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढाव जारी है। शुरूआती कारोबार में यह ४३ अंक की वृद्धि के साथ २० हजार २५५ पर खुला। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ३६ अंक की वृद्धि के साथ २० हजार २४९ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंक १५ बढ़कर ६ हजार १६ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया आठ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर ६२ रूपये ४१ पैसे का बोला गया।
-----

NEWS



  • Telangana issue rocks Parliament on the first day of the resumed winter session; Lok Sabha adjourned for the day; Rajya Sabha till 2 pm.
  • Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kumar Reddy sits on dharna at Jantar Mantar to oppose the creation of Telangana.
  • Parliament expresses concern over killing of an Arunachal Student in Delhi and discrimination against people of the North-East.
  • Rajasthan government suspends IAS officer B B Mohanty over sexual harassment charges.
  • Election Commission orders criminal proceedings against Punjab Cabinet Minister Anil Joshi for alleged multiple enrolling.
  • Srinagar-Jammu National Highway closed due to intermittent rain and snow.
{}>><><<{}
Both the Houses of Parliament witnessed unruly scenes on several issues including Telangana, leading to the adjournment of the Lok Sabha for the day and the Rajya Sabha till 2 PM on the opening day of the resumed Winter Session. The other issues figuring in the both the Houses include the killing of a student from Arunachal Pradesh in Delhi, inclusion of some backward castes in the list of Scheduled Castes and the Augusta Westland Helicopter deal.
When the Lok Sabha re-assembled at noon after its first adjournment, members from Andhra Pradesh rushed to the well with placards in their hands opposing the formation of Telangana. Amidst noisy scenes, Speaker Meira Kumar allowed the laying of papers. She also allowed a brief discussion on the killing of a student in Delhi and discrimination meted out to the people of the North-East. Leader of the Opposition Sushma Swaraj asked the government to build hostels for the students of north-eastern region where students from other States could also stay and mingle with them and learn north-eastern culture.
I request to the government to construct hostels for the students from North-East so that they could stay in a safer environment. These hostels should accommodate students from North-East as well as from other states, so that they know each other better. Students from North-East should also be provided security.
Sharad Yadav of JDU wanted the House to condemn the incident of discrimination. He said it is a question of unity and integrity of the country and those responsible for the incident should be punished. He regretted that the House has not been able to function smoothly for the last three sessions. He underlined the need for finding a solution to frequent disruptions in both the Houses. Basudev Acharia of CPIM said this is not the lone incident of discrimination and it is continuously happening despite government's assurances. He demanded a statement from the government so that the people from North-East should not feel unsafe in any part of the country. Minister of State for Minority Affairs Ninong Ering appealed parties not to politicize the issue. Withdrawing a notice given by him on the issue for the suspension of the Question Hour, he said that he is aware of the fact as a minister he is not supposed to push for suspension motion. However, he said that he wanted to raise the issue as a member of the House and also the incident related to his area in the North-East.Before adjourning the House, Speaker Meira Kumar described the incident as deplorable and condemnable.

In the Rajya, Congress and TDP members from Andhra Pradesh, trooped into the well opposing the move for creation of Telangana. Samajwadi Party members also rushed to the well in support of their demand for inclusion of the people belonging to 17 backward castes in the Scheduled Caste category. On the other hand BJP members also raised slogans against alleged kickbacks in the August Westland Helicopter deal.

Amidst the din, Deputy Chairman Prof. P J Kurien allowed Home Minister Sushilkumar Shinde to move a motion to withdraw the Communal Violence (Prevention, control and Rehabilitation of Victims) Bill, 2005.
However, BJP members strongly protested when the Minister rose to introduce the new bill in its place. Senior BJP leader Ravi Shankar Prasad demanded a statement from the government on the Augusta Westland Helicopter deal. Responding to this Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla said the government will make a statement on the issue today itself. Later, as the noisy scenes continued, Prof. Kurien adjourned the House till 2 PM.

{}>><><<{}
Prime Minister Dr Manmohan Singh today appealed to all political parties to cooperate with the Government to pass important legislation in the Parliament. Talking to reporters outside Parliament in New Delhi, Dr Singh said that all the parties need to create an environment to work together to pass the important bills.
We have important pieces of legislation ready for approval by Parliament and I sincerely hope that the Parliament will create an environment in which all sections of the House can work together to pass these Bills.
{}>><><<{}
Finance Minister P Chidambaram has expressed doubt whether any key legislation, would be passed in the current session of Parliament. He told this while Addressing a business conclave in New Delhi today. Later talking to reporters, he said the Finance Bill, Vote-on-Account and Appropriation Bill will be passed. Responding to a query on cut in prices of CNG and PNG ahead of the general elections, Mr Chidambaram said government has not given any sops, but has only rationalised some prices. Stressing that India has the potential to grow at 8-9 per cent for next 20-30 years owing to its demographic advantages and resources, he said anything that comes in the way of growth must be opposed.
{}>><><<{}
Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kumar Reddy and his ministerial colleagues from Seemandhra region began their dharna at Jantar Mantar today to oppose the creation of Telangana. Our Correspondent reports, the supporters and opponents of Telangana clashed during a protest outside Andhra Bhavan in New Delhi earlier today. Telugu Desam Party MPs today staged a dharna in front of the main gate of Parliament House demanding the continuation of Andhra Pradesh as it exists now. They raised slogans in support of their demands.
{}>><><<{}
Rajasthan Government has suspended an IAS officer B B Mohanty on charges of sexual harassment of a student. The suspension order was issued by Chief Minister Vasundhara Raje after she received a detailed report from the police. Mohanty was posted as chairman of Rajasthan Civil Services Appellate Tribunal. The victim is a civil services aspirant.
{}>><><<{}
The Election Commission of India (ECI) has directed the Chief Electoral Officer of Punjab, to initiate criminal proceedings against State Cabinet Minister Anil Joshi and his family members for having allegedly enrolled themselves at more than one place. By virtue of such an enrollment they have also contested elections from these places. Our correspondent has filed this report;
The Minister Anil Joshi told AIR that he has not yet received any letter from the Punjab CEO regarding this matter. He also claimed that he is not aware of that his and his other family members name exists in two different voter lists at two different places in the state. CEO, Punjab, V.K. Singh who has recently assumed charge said that he is aware of the matter and will take action accordingly. ECI has taken cognisance of the complaint of two Amritsar based lawyers Sandeep Gorsi and Vaneet Mahajan who approached the Chief Election Commissioner (CEC) with documents to prove that the minister had violated Sections 17 & 18 of the RP Act. Rajesh Bali/AIR News/Jalandhar.
{}>><><<{}
The spectrum auction for the 1,800 and 900 megahertz band has entered the third day today. Eight Telecom companies, including Bharti Airtel, Vodafone and new entrant Reliance Jio Infocomm, are in the fray for two sets of airwaves frequencies that can be used for 4G services. The companies had put in bids worth a total of about 45,000 crore rupees on the second day of the auction, bringing hope the government to curb the fiscal deficit.
This is the biggest spectrum auction being conducted by the government with about 385 MHz of airwaves in 1,800 band and 46 MHz of airwaves frequencies in 900 MHz band being put on sale.The auction started on Monday, following a Supreme Court order in the 2G case.
{}>><><<{}
Government has approved modifications in the Mega Food Park Scheme guidelines of infrastructure development for food processing. The modifications are aimed at streamlining the implementation of the scheme while retaining its basic nature. The decision was taken at a meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, in New Delhi yesterday. The objective of the scheme is to provide modern infrastructure facilities for food processing industries ranging from farm to market. Each Mega Food Park is expected to benefit 6000 farmers and producers directly and about 25,000 farmers indirectly.
{}>><><<{}
Visiting German President Joachim Gauck met Prime Minister Dr. Manmohan Singh this afternoon and discussed ways to further enhance bilateral ties. Earlier, he was given ceremonial reception at the Rashtrapati Bhawan in New Delhi this morning. He also visited Rajghat to lay wreath at the Samadhi of Mahatma Gandhi. Mr Gauck will meet his counterpart Pranab Mukherjee later in the evening. Our correspondent reports, India and Germany are strategic partners since 2000. Germany continues to be India's largest trading partner in Europe.
{}>><><<{}
British Prime Minister David Cameron has said that there was no involvement of the Margaret Thatcher Government in the 1984 Operation Blue Star. He informed the UK Sikh community via a video message, after the inquiry report was submitted to the House of Commons. Mr. Cameron said, the conclusion of no involvement was made after a thorough search of some 200 files and over 23,000 documents.
The British Prime Minister had ordered the inquiry after newly declassified secret documents revealed that an officer of the elite Special Air Service visited India to offer advice for the move against militants. Yesterday, India had said that it has noted the report and the statement made by the UK government that British assistance was purely advisory and limited.
{}>><><<{}
Swinging between losses and gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 23 points, or 0.1 percent in the positive zone, at 20,235, in very volatile trade, a short while ago. Earlier, in morning deals, the Sensex had gained 43 points, on fresh buying by funds, amid largely firm Asian bourses.
{}>><><<{}
The rupee trimmed its initial gains, but was still quoted higher by 8 paise to 62 rupees 41 paise against the dollar in early trade today. This follows selling of the US unit by banks, amidst firm dollar overseas.
{}>><><<{}
In Jammu and Kashmir, intermittent rain and snow has resulted in closure of Srinagar-Jammu National Highway. Our Srinagar correspondent reports that higher reaches in the valley have received fresh snow and plain including Srinagar city were lashed by rain in the last 24 hours. Hundreds of vehicles are stranded at Qazigund as authorities closed the highway due to wind and snow in Jawahar tunnel and Patni Top area.
{}>><><<{}
In Madhya Pradesh, 44 Naxal-affected villages will soon light up with renewable energy. Our Bhopal correspondent reports that the centre has given sanction for electrification of these villages with solar energy under Distributed Generation-DDG Programme;
This 37 crore 62 lakh rupees project will benefit 4437 families. Two CFLs of 11 or 12 watt and 60 watt power point will be installed in every household in these 44 villages. The project will benefit villages of Naxal-affected Balaghat, Shahdol, Umaria, Sidhi and Singrauli districts. Project’s total generation capacity is 762 MW. The project has also provisions for commercial activities. Under the DDG Programme, Rural Electrification Corporation provides 90 percent subsidy and remaining 10 percent is given by the state government.Shariq Noor,AIR News,Bhopal
{}>><><<{}
Expelled Aam Aadmi Party MLA Vinod Kumar Binny has decided to withdraw support to the Delhi Government. Talking to reporters in New Delhi today, Binny said he will write to Lt Governor Najeeb Jung apprising him of his decision to withdraw support. Binny, however, said he will support the government on the matter of the Jan Lokpal Bill. He termed Chief Minister Arvind Kejriwal as being more dangerous than a corrupt person.
 {}>><><<{}

 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय जिला साईंस फेयर का आयोजन किया जाएगा

 सिरसा, 5 फरवरी : जिला के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को साईंस विषय के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय जिला साईंस सैंटर में आगामी 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय जिला साईंस फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस फेयर के दौरान हजारों बच्चों को सैंटर में स्थापित 200 से भी अधिक साईंस उपकरण दिखाए जाएंगे और उनके बारे में बताया जाएगा।
    यह बात उपायुक्त डा जे गणेसन ने आज जिला प्रशासन द्वारा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से तैयार की गई साईंस बस को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व कही। इस बस में प्रतिदिन सरकारी स्कूलों के सैकड़ो बच्चों को साईंस सैंटर में लाया जाएगा। टाटा कम्पनी की स्टार प्लस नामक 40 सीटर इस बस में पैनासोनिक कम्पनी का एलईडी लगाया गया है। बस में एलईडी के साथ-साथ चार स्पीकर भी लगाए गए हैं। एलइडी के माध्यम से बच्चों को साईंस उपकरण जो साईंस सैंटर में रखे गए हैं उनके बारे में बताया जाता है। इन उपकरणों के साथ-साथ अन्य प्रकार के साईंस उपकरणों के बारे में भी एलइडी के माध्यम से बच्चों को बहुत ही रोचक ढंग से उपकरणों का ज्ञान कराया जाता है। बस में बच्चे सफर के साथ-साथ साईंस से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक जानकारी पा रहे हैं। सीडी व पैन ड्राइव से एलइडी देखकर बच्चे सार्इंस सैंटर में जाने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस उत्सुकता को कई बच्चों ने जाहिर भी किया जिनमें ज्योति, पूनम, रीना, कांता, मोनिका, हर्षा, प्रियंका, संतोष, रजनी, सरोज व बच्चों में मंगल, प्रदीप, बिट्टु, अमनदीप, विकास, सुनील, सोमनाथ, बलदेव, विक्रम, बलजीत ने भी बताया कि उन्हें साईंस  सैंटर में साईंस उपकरणों का ज्ञान तो हुआ ही इससे पहले बस में यात्रा करते समय पहले ही उपकरणों की जानकारी मिली जो बहुत ही रोचक लगी।     उपायुक्त ने बताया कि बीआरजीएफ योजना के तहत तैयार करवाई गई इस बस से प्रतिदिन सैकड़ों छात्रों को जिला साईंस सैंटर में लाया जाएगा जहां छात्रों को उपकरण दिखाने व समझाने के साथ-साथ उनका प्रयोग भी करवाया जाएगा। आज साईंस सैंटर में राजकीय उच्च विद्यालय दड़बी के 85 छात्र-छात्राओं ने साईंस सैंटर के उपकरण देखे और उन का एक्सपेरीमैंट भी किया। इस सैंटर में 80 से 100 बच्चों को प्रतिदिन लाया जा रहा है। बच्चों के साथ उनके विज्ञान अध्यापक भी आ रहे हैं। साईंस सैंटर संचालन की जिम्मेवारी जिला प्रशासन द्वारा बैंगलोर की अगस्तया फाउंडेशन नामक संस्था को दिया गया है जिसके द्वारा चार प्रशिक्षक भी साईंस उपकरणों को समझाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। इन प्रशिक्षकों को अगस्तया फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। रसायन शास्त्र से सम्बन्धित उपकरणों के बारे में अमनदीप चौधरी, भौतिक  शास्त्र विषय मनीन्द्र, गणित विषय से सम्बन्धित उपकरणों के बारे में अंकिता तथा शिखा द्वारा छात्रों को समझाया जा रहा है।        डा गणेसन ने बताया कि इस साईंस सैंटर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स व एस्टोनॉमी से जुड़े 180 प्रकार के उपकरण रखे गए हैं जिनके माध्यम से बच्चों को सरल से सरल तरीके से साईंस के नियमों की जानकारी दी जा रही है। बच्चों को यह उपकरण दिखाने के लिए साईंस सैंटर तक लाने की जिम्मेवारी अगस्तय फाउंडेशन को दी गई है। डे एण्ड नाईट, सनफेस ऑफ मून, न्यूटन फ स्र्ट ला तथा सैकिंड ला, प्रैशन सम हाइट्स, डिफ्रेंट हाइट, इलैक्ट्रिसिटी के दस माडल, एंटीग्रेविटी, सिम्पल मशीन, डीजल व पैट्रोल इंजन, कंजरवेशन ऑफ मूवेंटम, उर्जा सरंक्षण एवं उत्पादन सम्बन्धित मॉडल, कैमिकल्ज, अर्थशेप, कंजरवेशन आफ एनर्जी, प्रकाश के 10 माडल आदि रखे गए हैं।     उन्होंने आज बच्चों, अध्यापकों व प्रशिक्षकों से बातचीत की और कहा कि बच्चों की मांग पर एक ही स्कूल के बच्चों को दोबारा भी इस सैंटर में लाया जा सकता है। सैंटर में आए छात्रों ने बताया कि उन्हें इन उपकरणों के बारे में जानकारी बहुत सरल व व्यवहारिक तरीके से दी जा रही है। बच्चों और प्रशिक्षकों के अनुभव से लगता है कि जिला साईंस सैंटर विज्ञान से सम्बन्धित विषयों में रूझान पैदा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

जो किसान अनुदान पर लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण नहीं करवाएंगे उन किसानों के परमिट रद्द कर दिए जाएंगे

सिरसा, 5 फरवरी:      सहायक कृषि अभियन्ता श्री जसविन्द्र सिंह ने किसानों से आह्वान किया है कि अनुदान योजना के तहत लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण जिन किसानों ने जनवरी 2014 में नहीं करवाया है वे किसान निम्र तिथियों को खण्डवार कार्यक्रम अनुसार अपने कृषि यंत्रों का निरीक्षण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान कृषि यंत्रों का निरीक्षण नहीं करवाएंगे उन किसानों के परमिट रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को एक मौका दिया जा रहा है जिसके तहत अनुदान पर लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण करवा लें।

    उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को डबवाली, ओढां खण्डों के तहत आने वाले किसानों के कृषि यंत्रों की जांच अनाज मण्डी डबवाली में, 10 फरवरी को रानियां एवं ऐलनाबाद खण्डों के तहत आने वाले किसानों के कृषि यंत्रों का निरीक्षण अनाज मण्डी जीवन नगर में, 13 फरवरी को सिरसा, नाथूसरी चोपटा व बड़ागुढ़ा ब्लाक के तहत आने वाले किसानों के कृषि यंत्रों का निरीक्षण नरमा मण्डी सिरसा में किया जाएगा।

विकास का जनआंदोलन बनी जय सिरसा लोकसभा यात्रा : तंवर

- डा. अशोक तंवर का कालांवाली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

- सांसद बोले, कांग्रेस की सरकार में हुआ सिरसा का सबसे ज्यादा विकास

सिरसा, 5फरवरी।

         अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि जय सिरसा लोकसभा यात्रा विकास का एक बड़ा जनआंदोलन बन चुकी है। यूपीए और हरियाणा की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिरसा में जितना विकास हुआ है, उतना पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में कभी नहीं हुआ। कांग्रेस सांसद ने यह बात बुधवार को का कालांवाली मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। संसदीय क्षेत्र में चल रही जय सिरसा लोकसभा यात्रा बुधवार को कालांवाली हलके में पहुंची।

    सांसद अशोक तंवर ने कहा कि विपक्ष ने केवल इस इलाके के लोगों को गुमराह कर वोट हासिल करने का काम किया। जबकि कांग्रेस ने योजनागत तरीके से इस इलाके को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सबसे अधिक आरोही मॉडल स्कूल और कस्तूरबा बालिका स्कूल सिरसा संसदीय क्षेत्र में खोले गए है। गोरखपुर का बिजली प्लांट, हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद रेल लाईन, कालांवाली से डबवाली रेल लाईन सरीखी परियोजनाएं मौजूदा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई है। इसके अलावा सिंचाई, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में भी कांग्रेस सरकार का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है। कांग्रेस सांसद ने जय सिरसा लोकसभा यात्रा कार्यक्रम के तहत कालांवाली हलके के गांव हस्सू, देसूमलकानां, कालांवाली गांव, कालावाली मंडी, गदराना, लकड़ावाली आदि में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।

    हलके में सांसद का बैंड-बाजे और मोटरसाइकिलों के काफिले से स्वागत किया। हलके में मिले भव्य स्वागत से उत्साहित सांसद ने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति हो रही है। एक राजनीति कांग्रेस की है, जिसमें सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के रास्ते पर आगे बढऩे की और दूसरी जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों की बांटने की। ऐसी राजनीति करने वालों से आपको सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष पिछले चार साल से क्षेत्र से गायब है और अब चुनाव नजदीक आने पर आपको गुमराह करने की साजिश कर रहा है। ऐसे में इन लोगों को करारा सबक सिखाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप गदराना ने सांसद का कालांवाली हलके में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि इलाके की भलाई केवल कांग्रेस सोच सकती है और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए।    
    गांव देसूमलकाना में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश केहरवाला तथा युवा नेता शीशपाल केहरवाला सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, गुरुनाम झब्बर, महिला कांग्रेस प्रधान रीना बिरट, जयपाल लाली, कालांवाली नपा प्रधान जगशीर सिंह गिल, कुलदीप गदराना, जगशीर मिठड़ी, प्रो. राजेश वैद्य, मेजर सिंह खतरावां, ओमप्रकाश लुहानी, सतिंद्रजीत सिंह सोनी, मंगत हस्सू, शिवराज हस्सू, रामफल लोट, राजेश अंबरसर, गुलाब सिंह नौरंग, हरदास रिंकू, अमित सोनी, अनिल शर्मा, बलदेव मलाड़, हंसराज मोरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी साथ रहे।

सांसद अशोक तंवर सिरसा में गुरुवार को
सिरसा
, 5फरवरी।         अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर छह फरवरी गुरुवार को सिरसा हलके के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सिरसा संसदीय क्षेत्र में चल रही जय सिरसा लोकसभा यात्रा कार्यक्रम के तहत सांसद ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
    प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद गांव भावदीन से गुरुवार की सुबह 9 बजे अपना दौरा आरंभ करेंगे। इस उपरांत डा. अशोक तंवर डिंग मंडी, जोधका, शेरपुरा, मोरीवाला कॉलेज, कुसुंबी, कंवरपुरा, फूलकां, बाजेका, कंगनपुर, बेगू सतनाम चौक, परशुराम चौक तथा सिरसा यूथ होस्टल पहुंचेंगे।

लोकसभा आम चुनाव प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर 15 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए

 

सिरसा, 5 फरवरी : भारत के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2014 के प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर 15 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर सीधे भारत के चुनाव आयोग व हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा उच्चाधिकारी भी चुनाव प्रक्रिया की नोडल अधिकारी के माध्यम से निगरानी रखेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा जे गणेसन ने आज अपने कार्यालय में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में दी। इस बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिम्मेवारी व कार्यो के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सभी नोडल अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों की सूचना से अपडेट रहेंगे और भारत के चुनाव आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा व जिला निर्वाचन अधिकारी को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

    उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रक्रिया में प्रशिक्षण प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा, मतदाता मौलिक शिक्षा प्रतिभागीय सिस्टम (स्वीप) के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, चुनाव में कार्यरत व तैनात मैनपावर को व्यवस्थित ढंग से डयूटी आदि के लिए स्थानीय नगराधीश व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इलैक्ट्रो वोटिंग मशीन के रखरखाव, चैकिंग, प्रबन्धन व वितरण के लिए पंचायतीराज के कार्यकारी अभियन्ता को, यातायात प्रबन्धन के लिए रोड़वेज के महाप्रबन्धक, चुनाव से सम्बन्धित सामग्री के प्रबन्धन के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, आदर्श चुनाव आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए सचिव,क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, खर्च सम्बन्धी मामलों के प्रबन्धन के लिए उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), चुनाव में पर्यवेक्षकों के समन्वय के लिए उप कृषि निदेशक, बैलेट पेपर व डम्मी बैलेट पेपर तैयार करवाने सम्बन्धित कार्य के लिए जिला उद्यान अधिकारी, मीडिया एवं संचार के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, कम्प्यूटरीकृत कार्य के लिए एनआईसी के जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी,शिकायत निवारण एवं हैल्प लाईन के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा संचार योजना की निगरानी के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायत जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार शहर के 121 बूथों पर वैबकास्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा जिससे जिला, राज्य तथा भारत चुनाव आयोग के मुख्यालय पर बूथों की स्थिति को सीधा देखा जा सकेगा इसके लिए बीएसएनएल के अधिकारी सभी प्रकार की व्यवस्था मुहैया करवाएंगे और शहर के सभी 121 बूथों को वैबकास्ट से जोड़ेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रबन्धन के लिए  नोडल अधिकारी नियुक्त करने व वैबकास्ट सिस्टम स्थापित करने का कार्य देश में पहली बार किया जा रहा है।
    डा गणेसन ने बताया कि जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी को कर दिया गया है। जिला में 8 लाख 41 हजार 180 को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ अब भी कोई भी व्यक्ति वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकेगा। जिला में मतदान के लिए 893 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  42-कालांवाली में 171, 43-डबवाली में 192, 44-रानियां में 172, 45-सिरसा में 187, 46-ऐलनाबाद में 171 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व उन्होंने जिला में स्थापित सभी मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने हेतू सम्बन्धित सहायक चुनाव पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वयं खैरेंका, पंजुआना, साहुवाला प्रथम, पन्नीवाला मोटा, ओढां, चोरमारखेड़ा, मिठड़ी, सांवतखेड़ा, गांव डबवाली, गोरीवाला, सादेवाला, जीवननगर, बुढ़ीमेड़ी, भुरटवाला, मल्लेकां, माधोसिंधाना, मंगाला तथा भम्भूर सहित तीन दर्जन मतदान केन्द्रों की जांच की और जहां कही भी और सुविधाएं उपलब्ध करवाने की आवश्यकता थी, उन बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।

समाचार :

  • संसद का शीतकालीन सत्र आज से फिर शुरू, सत्र के दौरान तेलंगाना सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर विचार।
  • भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. राव को लोकपाल संस्था का सदस्य नियुक्त करने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का विरोध किया।
  • आधार नामांकन चार और राज्यों में शुरू करने का फैसला।
  • भारतीय मूल के सत्य नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी।
  • पाकिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता शुरू नहीं हुई।
-----
संसद का शीतकालीन सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है। यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी सत्र है। सत्र के दौरान ३९ विधेयक सदन में रखे जाने हैं, जिनमें तेलंगाना तथा भ्रष्टाचार निवारण संबंधी छह विधेयक भी हैं। सत्रह दिन का यह सत्र दिसंबर के शीतकालीन सत्र का हिस्सा है।

यह सत्र खास तौर पर लेखानुदान और अंतरिम रेल बजट पारित करने के लिए बुलाया गया है। २१ फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में १२ बैठकें होंगी। इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक, विषेश रूप से सक्षम लोगों का अधिकार विधेयक और महिला आरक्षण विधेयक सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किये जाने के लिये चर्चा की जानी है जो संसद के किसी एक सदन में पारित किये गये हैं।
चर्चा के दौरान निर्धारित विधेयकों और मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच मतभेदों के कारण सत्र के दौरान हंगामा होने की आशंका है। तेलंगाना विधेयक पर भी विभिन्न दलों के बीच मतभेद सामने आ सकते हैं। संत बहादुर के साथ समाचार कक्ष से मैं अलका सिंह।
-----
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलाने की पहल की है। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में विभिन्न दलों के संसदीय नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक के बाद श्रीमती मीरा कुमार ने कहा कि सांसदों ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने का भरोसा दिलाया है।

मैंने सभी से अनुरोध किया है कि वे सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। हमेशा की तरह उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि वो पूरा सहयोग देंगे।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि उनकी पार्टी संसद की कार्यवाही में बाधा नहीं डालेगी।

यदि वे सुनिश्चित करेंगे कि पूरा ऑर्डर रहेगा, सदन सुचारु रूप से चलेगा तो जितने बिल सरकार लाएगी वो बिल हमने सूची देख ली है, वो बिल कोई आपत्ति वाले बिल नहीं हैं। चाहे वे एंटी करप्शन बिल हों, चाहे दूसरे बिल हों।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि तेलंगाना विधेयक संसद के इसी सत्र में पेश किया जाएगा। नई दिल्ली में कल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने आशा व्यक्त की कि संसद में यह विधेयक पारित हो जाएगा। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यह उम्मीद भी ज+ाहिर की कि संसद में भ्रष्टाचार निवारण विधेयकों, महिला आरक्षण विधेयक और सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों से आंध्रप्रदेश के शांतिपूर्ण बंटवारे में सहयोग देने की अपील की।

इस बीच, तेलंगाना पर मंत्रिसमूह ने तेलंगाना विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। मंत्रिमंडल में कल विचार किया जाना है।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. राव को लोकपाल संस्था का सदस्य नियुक्त करने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का विरोध किया है और राष्ट्रपति के दखल की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने लोकपाल संस्था में एक प्रतिष्ठित विधि विशेषज्ञ के तौर पर सरकार द्वारा नामांकित व्यक्ति को समर्थन देने से इंकार कर दिया। उन्होंने अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का समय मांगा है। वे आम राय से सदस्य की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप चाहती हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर पांचवें सदस्य को चुनने के लिए हुई बैठक में सरकार के प्रस्ताव के पक्ष में तीन वोट पड़े। श्रीमती सुषमा स्वराज ने यह कहते हुए विरोध में मत दिया कि पी. पी. राव की निष्ठा कांग्रेस के साथ है।
-----
टू-जी स्पैक्ट्रम की नीलामी में दूरसंचार कम्पनियों ने कल दूसरे दिन करीब साढ़े चार खरब रुपए की बोली लगाई। ये दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में नौ सौ मैगा हर्ट्ज बैंड के लिए थी। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कल नई दिल्ली में कहा कि नीलामी जिस दिशा में बढ़ रही है, उससे वे बहुत खुश हैं। उन्होंने आशा प्रकट की कि सरकार पर्याप्त राजस्व जुटा लेगी। इस वित्त वर्ष में स्पैक्ट्रम से चार खरब आठ अरब चौहत्तर करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया आज भी जारी रहेगी।
-----
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने कल ५३ आई.एस. अधिकारियों के तबादले कर दिये। इनमें प्रधान सचिव, सचिव, जि+ला मजिस्ट्रेट, विशेष सचिव और अन्य समकक्ष पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं। फैज+ाबाद मंडल के आयुक्त संजय प्रसाद को गृहविभाग में सचिव बनाया गया है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने ख़बर दी है कि राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले २८ जि+लों के जि+ला मजिस्ट्रेट बदल दिये हैं। डॉक्टर रौशन ज+ैकब कानपुर नगर के जि+ला मजिस्ट्रेट होंगे, जबकि सीतापुर के जि+ला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार को आगरा भेजा गया है। पंकज यादव मेरठ के जि+ला मजिस्ट्रेट का पद भार संभालेंगे। आयुक्त शंभुनाथ शुक्ला को प्रशासनिक सुधार विभाग में प्रधान सचिव और राज्य के स्वास्थ्य सचिव ए.के. द्विवेदी को बस्ती का आयुक्त बनाया गया है।
-----
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-----
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-यू.आई.डी.ए.आई. पर मंत्रिमण्डल की समिति ने आधार नामांकन के लिए चार और राज्यों को चुना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल मंत्रिमंडल समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भारत के महापंजीयक द्वारा किये जा रहे नामांकन के साथ-साथ आधार नामांकन भी किये जाने का फैसला लिया गया। दोनों एजेंसियां ऐसे तौर-तरीके तय करेंगी, जिससे बायोमीट्रिक जानकारी लेने के काम में दोहराव न हो। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि आधार के लिए नामांकन तुरंत शुरू किये जाएंगे।

अब तक ५७ करोड़ से अधिक लोगों को आधार संख्या दी गई है। इनसे चुने हुए जि+लों में यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना लागू करने में मदद मिली है।
-----
भारतीय मूल के सत्य नाडेला को अठहत्तर अरब अमरीकी डॉलर की माइक्रोसाफ्ट कम्पनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री नाडेला ने कहा है कि वे कम्पनी को आधुनिक बनाने में कोई कसर नहीं छोडे+ंगे। श्री नाडेला पहले भारतीय हैं जिन्हें कम्पनी के अड़तीस साल के इतिहास में सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने १९९२ में इस कम्पनी में नौकरी शुरू की थी। इससे पहले वे क्लाउड एण्ड इंटरप्राइज गु्रप के कार्यकारी उप-प्रमुख थे। माइक्रोसाफ्ट की इंटरनेट आधारित क्लाउड सेवा उन्हीं के नेतृत्व में शुरू हुई।

कम्पनी के मौजूदा अध्यक्ष और संस्थापक बिल गेट्स शीघ्र ही अपने पद से हट जाएंगे और मौजूदा मुख्य स्वतंत्र निदेशक जॉन थॉमसन उनका स्थान लेंगे।
-----
पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच चिर-प्रतीक्षित शांतिवार्ता कल शुरू नहीं हो सकी। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सरकार की ओर से जो चार सदस्यों की समिति बनाई थी, उसने तालिबान के मध्यस्थों से मिलने से इनकार कर दिया। सरकारी समिति ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पास वार्ता के लिए कोई स्पष्ट कार्य सूची नहीं है। पाकिस्तानी तालिबान के प्रतिनिधियों ने इस्लामाबाद में बैठक में नहीं शामिल होने पर सरकार की आलोचना की है। तालिबानी वार्ताकार इब्राहिम खान ने कहा कि उनके प्रतिनिधि वार्ता शुरू होने का इंतज+ार करते रहे, मगर सरकारी प्रतिनिधि नहीं आए।

सरकारी समिति में शामिल पत्रकार रहिमिला यूसुफजई ने कहा कि सरकार को इन प्रतिनिधियों से वार्ता करने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने उम्मीद ज+ाहिर की कि वार्ता एक-दो दिन में होगी।
-----
जर्मनी के राष्ट्रपति योआखीम गाउक छह दिन की सरकारी यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वे आज राष्ट्रपति भवन में सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

श्री गाउक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति, लोकसभा में विपक्ष की नेता और यू.पी.ए. अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।

भारत और जर्मनी के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। जर्मनी, यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिलकर काम कर रहे हैं।
-----
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने सीरियाई शहर अलेप्पो में राष्ट्रपति बशर अल असद की वफादार सेनाओं द्वारा बैरल बम गिराए जाने की निंदा की है। श्री कैरी ने कहा कि सीरियाई प्रशासन ने फिर बर्बर कार्रवाई की है।

हैलीकॉप्टरों से गिराए जाने वाले बैरल बमों में विस्फोटक, नुकीली कीलें और तेजी से आग फैलाने वाली सामग्री भरी होती है।
-----
लीबिया के विदेश मंत्री मोहम्मद अब्दुल अजीज ने कहा है कि उनके देश के रासायनिक हथियारों, बम और दूसरे मस्टर्ड गैस छोड़ने वाले हथियारों को पूरी तरह नष्ट किया जा चुका है। उन्होंने रासायनिक हथियार निषेध संगठन के प्रमुख के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लीबिया पूरी तरह रासायनिक हथियार मुक्त देश बन गया है। लीबिया के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश में अब ऐसे रासायनिक हथियार मतई मौजूद नहीं है, जिनसे आम आदमी, पर्यावरण या पड़ोस के किसी क्षेत्र की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा हो सके।
-----
समाचार पत्रों से
भारत के दो रत्न-शीर्षक से राजस्थान पत्रिका और राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सी एन आर राव को भारत रत्न से अलंकृत किये जाने की खबर चित्र के साथ पहले पन्ने में सबसे ऊपर छापी है।
तेलंगाना के गठन पर राजधानी में गर्माती राजनीति की चर्चा आज कई अखबारों में है। देशबंधु ने इसे मनमोहन सरकार की अग्नि परीक्षा बताया है। दैनिक जागरण का कहना है कि तेलंगाना पर अब दिल्ली बना मैदान ए जंग।
आज से फिर शुरू हो रहे संसद के सत्र के संदर्भ में दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- उम्मीदों में सरकार, विपक्ष करेगा पलटवार। जनसत्ता ने प्रधानमंत्री का यह आश्वासन छापा है कि संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है।
समाप्त हो जाति पर आधारित आरक्षण -कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी का यह सुझाव राजस्थान पत्रिका सहित लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
ब्रिटेन ने माना ऑपरेशन ब्लू स्टार में की थी मदद-अमर उजाला सहित कई अखबारों ने इस संदर्भ में ब्रिटिश संसद में रखी गई जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है।
दैनिक ट्रिब्यून का कहना है-चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाने की वकालत की पार्टियों ने। दैनिक जागरण कहता है- चुनाव घोषणा पत्र पर आचार संहिता के दायरे में नहीं चाहतीं पार्टियां।
नवभारत टाइम्स को दिल्ली में बिजली कटौती के आसार बढ़ने की आशंका लगती है। जनसत्ता का कहना है कि दिल्ली सरकार बिजली वितरण अपने हाथ में लेने को तैयार और हिन्दुस्तान की खबर है कि दिल्ली सरकार ने आपूर्ति में कटौती करने वाली बिजली कंपनियों पर जुर्माना लगाने को कहा है। दैनिक जागरण का कहना है-केजरीवाल ने फिर खोली नोट-वोट कांड की फाइल।
-----