Loading

26 June 2017

समाचार:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बीच आज रात आपसी और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता।
  • वॉलस्ट्रीट जर्नल में छपे लेख में श्री मोदी ने कहा-भारत और अमरीका के मिलकर काम करने से दुनिया को हमेशा फायदा हुआ। कहा-भारत के सुधरे आर्थिक परिवेश में अमरीकी व्यापारियों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं।
  • नई शिक्षा नीति बनाने के लिए प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक केकस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति गठित।
  • भारतीय रेल तीस प्रमुख रेलगाडि़यों में यात्री सुविधाओं में सुधार करेगी।
  • इराकी सेना मोसूल शहर को आईएस आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए और आगे बढ़ी।
  • देश भर में ईद-उल-फितर का हर्षोल्लास।
  • औरविश्व जूनियर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देसवाल को दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक मिला।
---------------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प आज देर रात प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। बातचीत से पहले दोनों नेताओं की व्हाइट हाउस में बैठक होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। अमरीका के राष्ट्रपति श्री मोदी के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन करेंगे।
दोनों नेताओं की बैठक से पहले अमरीका के विदेश मंत्री रैक्स टिलर्सन और रक्षा मंत्री जिम मेटीस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
---------------------------------------------------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि अमरीका और भारत दोनों के लिए लाभकारी होगी। वॉशिंगटन में अमरीकी उद्योगपतियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि अमरीकी कंपनियों के पास इस भागीदारी में योगदान के अपार अवसर हैं।
प्रधानमंत्री ने बैठक में न्यूनतम सरकार अधिकतम प्रशासन के सिद्धांत का उल्लेख किया।
---------------------------------------------------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक ने साबित कर दिया है कि सामान्य तौर पर धैर्य बरतने वाला भारत भी अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है। अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के निकट वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में श्री मोदी ने कहा कि भारत हमेशा विश्व व्यवस्था के अनुसरण में विश्वास रखता है।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए भारत को पसंदीदा जगह बताते हुए प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को इसके लिए आमंत्रित किया। श्री मोदी ने भारतीय समुदाय को आश्वासन दिया कि सरकार देश में विकास की तेज गति के साथ विकसित भारत का उनका सपना पूरा करेगी।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो सपने आपने देखे हैंआपके रहते हुए उन सपनों को पूरा करते हुए देखते जाना है और उसका सीधा-सादा कारण है। आप भी हिन्दुस्तान में थेआप भी अमेरिका में हैं। लेकिन आपकी शक्तिआपका सामर्थ्य वही हिन्दुस्तानी हुआ लेकिन सानुकुल वातावरण मिलते ही आप इतने फले-फूलेइतने फले-फूले कि अमेरिका को भी फलने-फूलने में आप बहुत बड़े सहायक बन गए।
---------------------------------------------------
वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे लेख में प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत और अमरीका के मिलकर काम करने से विश्व को हमेशा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि कम लागत वाला डेंगू का टीका विकसित करनेगुरूत्वाकर्षण तरंगों और सुदूर ग्रहों के अध्ययन साइबर स्पेस के मानक तय करनेभारत प्रशांत क्षेत्र में मानवीय आधार पर सहायता और आपदा राहत उपलब्ध कराने तथा अफ्रीका में शांति सैनिकों को प्रशिक्षण देने जैसे विभिन्न उद्देश्यों की भागीदारी से समूची दुनिया को लाभ हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका आतंकवादी ताकतों और नस्लवादी विचारधारा के खतरों से निपटने के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं। भारत 40 साल से आतंकवाद से जूझ रहा है और इस बुराई को जड़ से मिटाने के अमरीकी संकल्प में हम पूरा सहयोग करेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि स्मार्ट शहरों के विकासहवाई अड्डोंबंदरगाहों और सड़क तथा रेल नेटवर्क के व्यापक आधुनिकीकरण और किफायती मकान उपलब्ध कराने जैसे सभी योजनाएं कोरे सरकारी वायदे नहीं हैइन्हें 2022 तक पूरा किया जाएगा।       
---------------------------------------------------
राष्ट्रपति चुनाव में एन डी ए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों का समर्थन मांगने के लिए आज देहरादून पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री कोविंद ने सभी से राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देने की अपील की।
श्री रामनाथ के आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। श्री कोविंद उसके बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास पर श्री कोविंद ने उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों से मुलाकात कर उनसे आगामी चुनाव में सहयोग मांगा। उत्तराखंड विधानसभा में 71 विधायकों में से 57 विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं। वर्तमान में उत्तराखंड से पांच सांसद भी भारतीय जनता पार्टी के हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई 2017 को प्रस्तावित है। संजीव सुंदरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
---------------------------------------------------
सरकार ने नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक केकस्तूरी रंगन की अध्यक्षता में नौ सदस्यों का पैनल गठित किया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय  की विज्ञप्ति के अनुसार पैनल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी केजेअलफॉन्से कणमथण्नम भी लिए गये हैं जिन्होंने केरल के कोट्टयम और एर्णाकुलम जिलों में शत-प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। मध्य प्रदेश में महु के बाबा साहब अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्ववि़द्यालय के कुलपति रामशंकर कुरील भी पैनल के सदस्य हैं। उन्हें कृषि विज्ञान और प्रबंधन का व्यापक अनुभव है। 
---------------------------------------------------
राजधानी और शताब्दी रेलगाड़ियों में इस वर्ष अक्तूबर से खान-पान के लिए ट्रॉली सेवा शुरू की जायेगी। विशेष ड्रेस पहने हुए विनम्र कर्मचारी होंगे और मनोरंजन की व्यवस्था होगी। एक रिपोर्ट -
इन प्रमुख रेलगाडि़यों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के अनुभव से भारतीय रेलवे ने तीस रेलगाडि़यों में खान-पान व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी ली है। इस पर 25 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। इन तीस रेलगाड़ियों मे 15 राजधानी और 15 शताब्दी रेल शामिल हैं। अक्तूबर से शुरू होने वाले त्योहारो के मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने परियोजना स्वर्ण के तहत तीन महीने का कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अन्तर्गत रेल के डिब्बों के अंदरूनी भाग को नया रूप दिया जायेगा। इस परियोजना मे रेलगाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शामिल है। समाचार कक्ष से अर्चना साह अग्रवाल।
---------------------------------------------------
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में आज कला अकादमी में तीन दिन के मोडी फैस्‍ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाना है। श्री पर्रिकर ने कहा कि सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पहल करने के बाद इसके बारे में लोगों को जानकारी दे।
मोडी फेस्ट में तीन वर्ष के दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न नीतियो और कार्यक्रमों की प्रगति तथा उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।
---------------------------------------------------
ईद-उल-फितर आज देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की और बाद में एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दिल्ली से हमारे संवाददाता ने बताया है कि ईद को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।
राजधानी में आज ईद का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां और उपहार भी भेंट किए। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक और बल्लीमारान जैसे इलाकों में खूबसूरत सजावट की गई है और लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। यह पर्व शांतिभाईचारे और समानता का संदेश देता है। दिपेन्द्र कुमारअकाशवाणी समाचारदिल्ली।
उत्तर प्रदेश से भी ईद मनाए जाने की खबरें हैं।
ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर ईद मुबारक के बोल से पूरा माहौल भर गया। लोग एक दूसरे से गले मिलते हुए त्यौहार की मुबारकबाद देते रहे। राजधानी लखनऊ में लगातार हल्की बरसात के बावजूद त्यौहार का उत्साह कम नहीं था और लोग बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलोंईदगाहों और मस्जिदों में सामूहिक नमाज के लिए एकत्रित हुए। सामूहिक नमाज़ अलग-अलग समयों पर प्रातआठ बजे से शुरू होकर दोपहर तक अलग-अलग स्थानों पर चलती रही। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
तेलंगाना से हमारे संवाददाता ने बताया है कि ईद-उल-फित्र का त्योहार परम्परागत उत्साह से मनाया जा रहा है।
कल शाम ईद का चांद दिखने के बाद आज सुबह लाखों लोगों ने मक्का मस्जिदमीर आलम ईदगाहकुली कुतुब शाह का मकबराईदगाह मदन्नापेट और ईदगाह सनथनगर में ईद की नमाज़ अदा की गयी। हैदराबाद और सिकंदराबाद में लोगों ने एक महीने के रोजे के बाद विशेष नमाज़ अदा की। ज्यादातर नमाजियों ने पारंपरिक परिधान में विशेष नमाज अदा की और एक दूसरे को बधाई दी। प्रार्थना मैदानों के लिए राज्य परिवहन ने विशेष बसें चलाई हैं। जल बोर्ड और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने आवश्यक व्यवस्था की है। प्रार्थना के बाद लोगों को एक दूसरे को बधाई देते हुए देखा जा रहा है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मुकेश कुमार।
लेह-लद्दाख मे ईद-उल-फित्र का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। हमारे लेह संवाददाता ने खबर दी है कि सुन्नी समाज ने ईदगाह में और शिया लोगों ने पोलो मैदान में ईद की नमाज अदा की। इसके लिए आज तड़के ही बड़ी संख्या में लोग इन स्थानों पर पहुंचने लगे थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को विशेष कर जम्मू कश्मीरवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं।
मुझे पूरा यकीन है कि अच्छाइयों और इंसानियत का यह त्यौहार कश्मीर में अमनचैन,मेलजोल एवं खुशहाली का माहौल बढाने में मदतगार साबित होगा और वादी में नया सवेरा रोशन करेगा।
---------------------------------------------------
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईद उल फितर के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्रीमती गांधी ने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार भाईचाराआपसी सदभाव और शांति को बढ़ावा देगा।
---------------------------------------------------
ओडिशा की धार्मिक नगरी ''पुरी'' में भगवान जगन्नाथउनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कल शाम रथ यात्रा रोक दी गई थी। आज सवेरे रथ यात्रा फिर शुरू हुई और गुंडिचा मंदिर पहुंची। एक रिपोर्ट -
बारिश के बावजूद श्रद्धालु जय जगन्नाथ के घोष के साथ रथों को खींच रहे हैं। सबसे आगे भगवान बलभद्र का तालध्वज रथ और उसके पीछे शेष दोनों रथ खींचे जा रहे हैं। ये तीनों देव अगले 3 जुलाई को वापसी की ''बहुदा यात्रा'' तक गुंडिचा मंदिर में ही विश्राम करेंगे। इस रथ यात्रा को देखने विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पुरी पहुंचते हैं। इस बीचआज बरिपाड़ा में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई और बहन की रथयात्रा मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुरी की रथ यात्रा के अगले दिन इस जिला मुख्यालय में रथ यात्रा मनाई जाती है। बरिपाड़ा रथयात्रा की अनूठी विशेषता यह है कि देवी सुभद्रा के रथ को महिला श्रद्धालु ही खींचती हैं। पुरी से एसएन पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं आनंद कुमार।
---------------------------------------------------
इराक में मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियो से छुड़ाने के संघर्ष में सैनिक और आगे बढ़ गये हैं। एक वक्तव्य में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आबदी ने कहा है कि सैनिक इस आतंकी गुट पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल सलाम-अल-उबेदी ने बताया कि अब मोसुल पर  फिर से कब्जा करने के लिए एक वर्ग किलोमीटर से भी कम दूरी बची है और शहर में इस्लामिक स्टेट के कुछ सौ आतंकवादी ही शेष रह गए हैं।
---------------------------------------------------
भारत की यशस्विनी सिंह ने आई एस एस एफ जूनियर विश्व निशानेबाजी विश्व प्रतियोगिता के 10 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है। जर्मनी के सुहल में यशस्विनी के स्वर्ण पदक की मदद से भारत पदक तालिका में दूसरे स्‍थान पर आ गया है। दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत दो स्‍वर्णएक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। तालिका में पहला स्थान चीन का है।                   
---------------------------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : जीएसटी और इसके फायदे
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा।
श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 - 1 1 - 5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल किया जा सकता है।
ट्वीटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag आस्क एआईआर का इस्तेमाल करते हुए सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
---------------------------------------------------
महाराष्ट्र में कोंकण और नासिक के कुछ भागों में भारी वर्षा हुई। इस बीच 24 घंटों के दौरान मुम्बई और उपनगरों में बारिश से कुछ राहत मिली है।
---------------------------------------------------
मध्यप्रदेश के कुछ भागों में मॉनसून पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के निदेशक अनुपम कश्यपी ने कहा कि यह जल्दी ही राज्य के दक्षिण-पूर्वी और मध्यवर्ती भागों में पहुंच जायेगा।
राज्य के कुछ भागों मे मॉनसून सक्रिय हो जाने के कारण कल छिंदवाड़ा और मंदसौर जिले में बिजली गिरने से  पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए।
---------------------------------------------------

दिव्यांगजनों की सहायता पुण्य का कार्य : बिजेंन्द्र सिंह

दिव्यांगजनों का मूल्यांकन शिविर आयोजित
ओढ़ां
खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा सोमवार को दिव्यांग जनो को कृत्रिम अंग दिये जाने को लेकर मुल्याकंन शिविर आयोजित किया गया जिसमें खंड ओढ़ां के अतिरिक्त खंड बड़ागुढ़ा तथा कालांवाली के दिव्यांग भी पहुंचे।



शिविर का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी नागरिक बिजेन्द्र सिंह ने किया। इस मुल्यांकन शिविर में कानपुर की एलिम्को कम्पनी के अधिकारियों द्वारा दिव्यांगो का मुल्यांकन किया गया जिसके आधार पर लगभग दो माह पश्चात कंपनी द्वारा मुल्यांकन किये गये दिव्यागों को कृत्रिम अंग एंव सहायक उपकरण जैसे तिपहिया साईकिल, सुनने वाली कानो की मशीन, केलिपरर्स, नौवीं व दसवीं में पढऩे वाले दिव्यांग बच्चों को लेपटॉप आदि वितरित किये जाएंगे। 
इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारी व कर्मचारी दिव्यागों की अधिक से अधिक सहायता करें क्योंकि यह पुण्य का कार्य है। इनको सहारे की जरूरत है और हम सहारा दे सकते है। उन्होने कहा कि एलिम्को कम्पनी द्वारा जिला भर में कैंप लगाकर सहायक उपकरण प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांगजन इस शिविर में जांच हेतु आए हैं उनमें से योग्य लाभपात्रों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु हम सब मन से प्रयास करें क्योंकि ये भी समाज का एक हिस्सा है। उन्होने कहा कि सभी उपस्थित दिव्यांगजनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो सुविधायें हम सबको मिल रही है वे सभी सुविधायें दिव्यांग जनो को भी मिलनी चाहिये।
इस शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने एसडीएम का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यागों के लिए मुल्यांकन हेतु जिला के सभी खंडों में 30 जून तक खंड कार्यालयों में कैम्प लगाकर दिव्यागों का मुल्यांकन किया जा रहा है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस, गली-मौहल्लों में यदि कोई दिव्यांग है तो उनका मुल्यांकन करवाये और इन शिविरों का लाभ उठाये। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, सचिव रैडक्रॉस सोसाईटी प्रदुमन कुमार, डॉ. अमित कंबोज, पंचायत समिति के चेयरमैन मनोज शर्मा, सरपंच लखबीर कौर, सरपंच सतबीर कस्वां, ब्लॉक समिति सदस्य सिमरजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, सरपंच महेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रिसाल सिंह, समाज कल्याण विभाग से राजकुमार सहित अनेक गांवों के सरपंच पंच तथा क्षेत्र भर के दिव्यांग व उनके परिजन मौजूद थे।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बने गुरसाहब सिंह फुल्लो

ओढ़ां
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा ओढ़ां मंडल की कार्यकारिणी का गठन खंड कार्यालय ओढ़ां में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में किया गया। कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सतीश जग्गा डबवाली एवं ओढ़ां भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ने की। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में मनीराम केहरवाला उपस्थित हुए।

नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष गुरसाहब सिंह फुल्लो, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चठ्ठा, राकेश कुमार जंडवाला और काका सिंह फुल्लो, महामंत्री सतनाम सिंह चोरमार और गुरनाम सिंह माखा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप ओढ़ां, सचिव बलकरण सिंह तिगडी, बलवीर सिंह घुकांवाली, रमनदीप सिंह किंगरा, जीवन सिंह खोखर, जीत सिंह मिठड़ी, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चोरमार, सह प्रवक्ता रूप सिंह नौरंग, प्रचार सचिव बलबीर सिंह असीर तथा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में हरविंदर सिंह पीपली, सुखजिंदर सिंह पाना, गोरा सिंह जंडवाला, मनीष कुमार च_ा, बलविंदर सिंह टप्पी, बलजीत सिंह ओढ़ां, जगदीप सिंह फुल्लो और सुखदेव सिंह नौरंग को रखा गया है। इस मौके पर ओढ़ां मंडल के विभिन्न गांवों से अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत लोगों की सोच में आने लगा है बदलाव : वर्मा

चिकित्सक संघ ने किया प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित
ओढ़ां
राष्ट्रीय अनुभवी चिकित्सक संघ की जिला इकाई की ओर से गोल्डन स्टार युवा कल्ब पन्नीवाला मोटा के सहयोग से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा किसरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत लोगों की सोच में बदलाव आने लगा है। अगर हम बेटियों को भी शिक्षा व खेलों में बेटों जैसी आजादी दें तो बेटियां भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का ये अभियान तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम बेटा-बेटी के अंतर को समाप्त कर देंगे। डॉ. वर्मा ने कहा कि एक वो समय था जब बेटियों को बोझ समझा जाता था लेकिन आज यही बेटियां शिक्षा व खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने नशे पर बोलते हुए कहा कि आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है। स्वच्छता अभियान के खंड संयोजक प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि जब बेटा कि सी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह डिमांड रख देता है और उसकी जिद्द हम पूरी भी करते हैं। लेकिन जब एक बेटी अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसकी डिमांड को अनदेखा कर दिया जाता है। बेटी डिमांड के रूप में सिर्फ  शिक्षा में आजादी चाहती है जिसे पूरा किया जाना चाहिए। क्लब सदस्य कार्तिक बैनीवाल व सुरेश लुटासरा ने भी बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा पर सम्बोधित किया।
इस मौके पर छात्रा शहनाज ने बेटी पर एक मार्मिक कविता पेश की। तो वहीं छात्रा आरजू ने अपने सम्बोधन में कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अभिभावक अपनी लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों जैसी आजादी नहीं देते। लेकिन लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा आरजू खैरवां, सरना देवी, विजयता रानी व शहनाज को चिकि त्सक संघ की ओर से प्रशंसा पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटियों के हाथों पौधा रोपण भी करवाया गया। इस मौके पर सरपंच सतवीर कस्वां, सुखदेव सिंह भागसर, डॉ. छत्तरपाल, संदीप कुमार, सीताराम, मोहनलाल, जगदीश कुमार, प्रेम मेहता, द्वारका प्रसाद, डॉ. वेदपाल, सुरेन्द्र भारी, हाकम कस्वां, दाता राम, प्राचार्य सुरेन्द्र मदान, राहुल कुमार, रवि कुमार व नरेन्द्र कुमार सहित आंगनवाड़ी विभाग के कर्मचारी व काफी संख्या में गणमान्य लोग तथा युवा कल्ब के सदस्य मौजूद थे।

ओढ़ां व बड़ागुढा तथा कालांवाली शहर के दिव्यांगों की जांच आज

ओढ़ां
26 जून को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड ओढ़ां व बड़ागुढा तथा कालांवाली शहर के दिव्यांगों की जांच हेतु जांच शिविर लगाया जाएगा तथा जांच के बाद दिव्यांगों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। 
उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा ने देते हुए बताया कि 26 जून को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में शिविर लगा कर खंड ओढ़ां व बड़ागुढा तथा कालांवाली शहर के दिव्यांगों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, कानों की मशीन, बैशाखी, मंदबुद्धि बच्चों को एमआर किट, नेत्रहीनों को स्मार्ट कैन, नेत्रहीन 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट इत्यादि उपकरण जांच के पश्चात दिए जाएंगे। श्री बत्रा ने बताया कि शिविर में जांच करवाने वाले दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें आय 15 हजार रुपये मासिक से कम हो, फोटोग्राफ जिसमें दिव्यांगता दर्शाई गई हो, 40 प्रतिशत या इससे कम दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी लाएं।

जगदीश जोशी ने संभाला थाना ओढ़ां का कार्र्यभार

ओढ़ां
ओढ़ां के नए थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने ओढ़ां थाना का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वे 10 वर्ष पूर्व भी ओढ़ां थाना में रह चुके हैं। अत: उन्हें पूरे क्षेत्र की जानकारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा तथा जो लोग कानून का साथ देंगे उनको थाने में इज्जत दी जाएगी। उन्होंने स्टाफ को भी मुस्तैद रहने को कहा है।