Loading

07 March 2012

समाचार News 07.03.2012

 ७.३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत। विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज।
  • मणिपुर में साठ सदस्यीय विधानसभा में ४२ सीटों के साथ  कांग्रेस की शानदार जीत।
  • शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन लगातार दूसरी बार पंजाब में सरकार बनाएगा।
  • गोआ में भाजपा और महाराष्ट्रवादी गोमातंक पार्टी गठबंधन सरकार बनाएगा।
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
  • तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया। दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक फाइनल मैच कल।
-----
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों के अनुसार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। मणिपुर में कांग्रेस ने विजय प्राप्त की, जबकि पंजाब में अकाली दल -भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने दोबारा सत्ता हासिल की। उत्तराखंड में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्रवादी गोमन्तक पार्टी सरकार बनाएंगी।
-----
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने ४०३ सदस्यों की विधानसभा में २२४ सीटें जीती है। सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ ७९ सीटें मिली हैं। भाजपा ने ४७ सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में २८ सीटें आयी हैं। कांग्रेस के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने ९ सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि अन्य उम्मीदवारों के खाते में १४ सीटें आई हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समाजवादी पार्टी पहली बार अपने बलबूते पर सत्ता पर काबिज होने जा रही है।

समाजवादी पार्टी ने न केवल बहुमत हासिल किया है, वरन, १९७७ के बाद से उसने सबसे ज्यादा सीटें जीती है। १९७७ में जनता पार्टी से २७२ सीटें जीती थी। समाजवादी पार्टी जिसे  २००७ के चुनाव में कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से अपनी हार का बदला लिया है। पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है, जिसमें पार्टी के नए नेता का चुनाव किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर सहित मायावती सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं। कांगे्रस को राज्य के अन्य हिस्से के अलावा अपने प्रभाव वाले क्षेत्र रायबरैली, सुल्तानपुर और छत्रपति साहूजी महाराज नगर जिलों में भी भारी पराजय का सामना करना पड़ा है।सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----- 
मणिपुर में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की है। ६० सदस्यों की विधानसभा में पार्टी ने ४२ सीटें जीती हैं। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में पहली बार चुनाव लड़ते हुए ७ सीटों पर जीत दर्ज की है। एम एस सी पी को पांच, नगा पीपल्स फ्रंट को चार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा लोक जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीट मिली है।
-----
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में आ गया है। शिरोमणि अकाली दल ने ५६ सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा ने १२ सीटों पर कामयाबी हासिल की है। गठबंधन को ११७ सदस्यों की विधानसभा में ६८ सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने ४६ सीटों पर जीत दर्ज की है। शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की है कि प्रकाश सिंह बादल फिर पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। शिरोमणि अकाली दल के नए चुने गए विधायकों की  बैठक कल सवेरे चंडीगढ़ में होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने फिर से सत्ता हासिल करके एक इतिहास रचा है। यह पहली बार है कि सत्ता में रह रही किसी सरकार को लोगों ने फिर से सत्ता दी है। ११७ मेम्बरों की विधानसभा में गठबंधन ने ६८ सीटें हासिल की हैं, जबकि कांगे्रस को ४६ सीटें ही हासिल हुई है। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब को केवल छह प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल ने प्रकाश सिंह बादल को भविष्य के मुख्यमंत्री बताया था और प्रकाश सिंह बादल पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविंदर सिंह रंधावा।
-----
गोवा में भारतीय जनता पार्टी -महाराष्ट्रवादी गोमन्तक पार्टी गठबंधन सरकार बनाएगा। भारतीय जनता पार्टी २१ सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। चालीस सदस्यों के सदन में उसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को तीन सीटें मिली हैं। कांग्रेस को ९ जबकि निर्दलीय तथा अन्य उम्मीदवारों को ७ सीटें मिली हैं।
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की आज तीसरे पहर बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री वेंकैया नायडू और श्री रविशंकर प्रसाद इस अवसर पर केन्द्रीय प्रेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।
-----
उत्तराखंड विधानसभा में त्रिशंकु स्थिति से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों उलझन में हैं। कांग्रेस ने ७० में से ३२ और भारतीय जनता पार्टी ने ३१ सीटें जीती हैं।

कांगे्रस का दावा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण राजभवन से सरकार बनाने के लिए उन्हें ही आमंत्रित किया जाएगा और वे तीन निर्दलीयों और उत्तराखंड क्रांतिदल पी के एक विधायक के सहयोग से सरकार बना लेंगे। पार्टी प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि ये तीनों निर्दलीय पहले कांगे्रस में ही थे। उधर, आठ से घटकर तीन पर पहुंचने वाली बसपा भी दोनों दलों पर नजर रखे हुए है। इस बीच, पिछले चुनाव में बहुमत से दो सीटें कम होने के बावजूद निर्दलीयों और यूकेडी के साथ सरकार बनाने वाली भाजपा एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए मिलकर जोड़-तोड़ का प्रयास कर रही है।राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है और कहा है कि वे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।
श्री पुतिन को भेजे संदेश में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि इन चुनावों में सफलता से मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक रूस के आपके सपने में रूसी लोगों के विश्वास की पुष्टि हुई है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने रूस को हमेशा ही अपना विशेष मित्र माना है और पिछले १२ वर्षों में आपसी सामरिक भागीदारी मजबूत करने की श्री पुतिन की निष्ठा की सराहना की है।
-----
ओडीशा में अनाज भंडारण की आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए केन्द्र जल्द ही एक उच्च स्तरीय समिति भेजेगा। केन्द्र वहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए हर संभव सहायता देगा। केन्द्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने कल नई दिल्ली में ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बातचीत के बाद यह जानकारी दी। श्री थॉमस ने कहा कि पूरे देश में अतिरिक्त भण्डारण  पैदा करने के लिए सरकार सभी संभव कदम उठा रही है।
-----
केरल उच्च न्यायालय ने पिछले महीने दो मछुआरों की हत्या के सिलसिले में गिरतार दो इतालवी नौसेनाकर्मियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कराने की याचिका की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है। याचिका हत्या के सिलसिले में गिरतार दो इतालवी और मुम्बई में इटली के वाणिज्य दूतावास ने दायर की थी।याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि यह घटना अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में हुई थी, इसलिए यह भारतीय न्यायालयों के दायरे में नहीं आती।
-----
सीबीआई ने मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक कन्हैया लाल गिदवानी सहित चार आरोपितों को गिरतार किया है। गिदवानी का पुत्र कैलाश भी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरतार किया गया है। बम्बई उच्च न्यायालय में आदर्श मामले में सीबीआई की ओर से पैरवी करने वाले विशेष सरकारी वकील मंदर गोस्वामी और आयकर सलाहकार जे. के. जग्यासी को भी इन दोनों के खिलाफ आरोपों को कमजोर करने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में गिरतार किया गया है।
-----
केरल में लाखों महिला श्रद्धालु आज तिरूवनन्तपुरम के आट्टूकल देवी मंदिर में प्रसिद्ध पोंगल पर्व मना रही हैं। एक ही स्थान पर महिलाओं के सबसे अधिक संख्या में जमा होने के कारण यह पर्व गिनीज+ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना चुका है।

माता पावर्ती के अवतार कन्नाकी के प्रसिद्ध आट्टूकल देवी मंदिर को महिलाओं का सबरी माला कहा जाता है। पोंगल का मीठे चावल का प्रसाद मिट्टी की हांडियों में पकाया जाता है। प्रसाद चढ़ाने के साथ ही दस दिन तक चलने वाला ये त्यौहार संपन्न हो जाता है। केरल के पड़ोसी राज्यों सहित लगभग ३५ लाख महिलाओं के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। इसमें केवल महिलाएं ही पूजा-अर्चना कर सकती हैं। लोगों की सहुलियत के लिए यातायात की पक्की व्यवस्था की गई है। तिरूवनंतपुरम से आरके पिल्लई की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से प्रियंका अरोड़ा।
-----
तीन देशों की एक-दिवसीय क्रिकेट मैचों की प्रतियोगिता के बैस्ट-ऑफ-थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में एडिलेड में श्रीलंका ने मेजबान ऑस्टेलिया को ८ विकेट से हराकर एक-एक से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के २७१ रन के जवाब में श्रीलंका ने पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज+ तिलकरत्ने दिलशान के शानदार शतक की बदौलत ४५वें ओवर में ही दो विकेट पर २७४ रन बनाकर जीत दर्ज की।  दिलशान ने ११९ गेंदों में १० चौकों की मदद से १०६ रन बनाए।  दिलशान को मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया।  ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में रविवार को पहले फाइनल में श्रीलंका पर १५ रन से जीत दर्ज की थी।  तीसरा और निर्णायक फाइनल कल एडिलेड में ही खेला जाएगा। 
-----
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ियों के मुख्य दौर के मुकाबले आज से शुरू होंगे। महिला सिंगल्स के पहले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल का मुकाबला थाईलैंड की क्वालीफायर सपसिरी तायरातानचाई से होगा, जबकि क्वालीफायर पी वी सिंधु चीनी ताइपे की टीजू यिंग तई से खेलेंगी। पुरूष वर्ग में पारूपल्ली कश्यप का मुकाबला जर्मनी के मार्क ज्वीबलर से होगा, जबकि अजय जयराम चीन के डान लिन से खेलेंगे।
-----
ए एफ सी चैलैंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट कल से काठमांडू में शुरू हो रहा है।  भारतीय टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है जिसे ग्रुप ऑफ डैथ भी माना जा रहा है।  इस ग्रुप में भारत के अलावा उत्तर कोरिया, फिलिपींस और ताजिकिस्तान की टीमें शामिल हैं। 
-----
समाचार पत्रों से

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को अखबारों ने दिलचस्प सुर्खियों में समेटा है। नई दुनिया ने रंगीन पट्टियों में लिखा है-यूपी में सपा की आंधी, मायावी किला ध्वस्त, पंजाब में बादल, उत्तराखंड में जोड़तोड़, गोआ में भाजपा ने सत्ता छिनी और मणिपुर के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशगवार। यूपी के नतीजों पर सुर्खियां खासी दिलचस्प हैं। जनसत्ता की बैनर हैडलाइन है-दौड़ पड़ी साइकिल, हांफ गया हाथी। जबकि इकोनोमिक टाइम्स ने केवल दो शब्द लिखे हैं-साइकिल साइक्लोन। अधिकांश अखबारों ने इसे बदलाव का जनादेश कहा है। बकौल दैनिक भास्कर-मतदाता की गहरी सूझबूझ से आ गया है देश की राजनीति का निर्णायक दौर । आर्थिक अखबारों में कांग्रेस के फीके प्रदर्शन से सूचकांक १९० अंक लुढ़कने का जिक्र किया गया है। जनसत्ता में इस खबर के साथ ही उद्योग जगत का बयान है- आर्थिक सुधार कार्यक्रमों पर प्रतिकूल असर नहीं होगा।बिजनेस भास्कर की बड़ी सुर्खी है-कॉटन निर्यात पर सरकार दुविधा में। वीर अर्जुन की सुर्खी में कृषि मंत्री शरद पवार का बयान है-कपास निर्यात पर रोक मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें।
राजस्थान पत्रिका में है-ब्रहमपुत्र में चीन ने नहीं रोका पानी, केन्द्रीय जल आयोग के आंकड़ों ने पुष्टि की, जलस्तर का बहाव स्वाभाविक। हिन्दुस्तान की यह खबर चौंकाती है-आर्थिक बदहाली से उबरने को झारखंड में नक्सली कर रहे हैं अफीम की खेती। नशे का यह कारोबार वन विभाग की भूमि पर ही।जिनेवा मोटर शो में एक लीटर में एक सौ किलोमीटर चलने वाली टाटा की मेगापिक्सल कार के अनावरण की खबर दैनिक भास्कर के देश विदेश पन्ने पर है।होली के चटकीले रंग हर अखबारों में छिटके हैं। पंजाब केसरी सचित्र लिखता है-सबसे निराली बरसाना की होली।
0815 HRS
07th March, 2012
THE HEADLINES
  • In UP assembly elections Samajwadi Party gets absolute majority; Party parliamentary Board to elect the legislative party leader today.
  • In Manipur, landslide victory for Congress with 42 seats in 60 member assembly
    Shiromani Akali Dal-BJP alliance makes history in
    Punjab by retaining power for second consecutive term.
  • BJP-MGP combine to form government in Goa.
  • Congress emerges as single largest party in Uttarakhand assembly elections.
  • SriLanka registers a thumping 8 wicket victory over Australia  in the second final of tri-nation ODI series at Adelaide; The deciding final between the two teams to be played tomorrow.
[]><><><[]
In the Assembly elections in five states ,Samajwadi party has ed  victory  in Uttar Pradesh. The Congress rode to victory in Manipur while the Akali Dal - BJP alliance retained their hold in Punjab.  Hung assembly in Uttarakhand and BJP -MGP combine wrests power from Congress in Goa.
In UP, Samajwadi party has won an absolute majority by winning 224 seats in the 403 member assembly. The ruling party BSP was left far behind with 80 seats. BJP has won 47 seats.  Congress has won 28 seats.  Congress ally RLD has won 9 seats, NCP 1  while others have won 14 seats .  Our correspondent reports that for the first time Samajwadi Party is going to capture power in the state with its his own strength. Earlier it had formed the government with the support of other parties. The Party has called its parliamentary board meeting today to elect the leader of the legislative party.
"Samajwadi Party has not won only majority but the largest number of seats won by any single party since 1977 in the state, when the Janata Party had bagged 272. Samajwadi Party, which was ousted from power in 2007 on law and order issues, avenged its defeat at the hands of Bahujan Samaj Party which was reduced to 80 seats from 206 five years ago. First time Samajwadi Party is going to capture power in the state on his own strength. New government is likely come to power after Holi festival as Party Chief Mulayam Singh Yadav has said that he will be at his native place at Etawah to celebrate the festival. Sunil Shukla AIR News Lucknow."
In
Punjab, Shiromani Akali Dal has convened  a meeting of its newly elected Legislature at Chandigarh tomorrow morning  to elect the leader of the Legislature Party.  A combine meeting of Shiromani  Akali Dal, Bhartiya Janata Party legislature is scheduled in the afternoon the same day.  A notification for the formation of the 14th Punjab Assembly will be issued today by the Election Commission.   
"Shiromani Akalidal-Bhartiya Janta Party alliance has made history by overcoming anti incumbency to gain power for the second consecutive term. This is for the first time in the history of the state that a ruling party has been voted back to power. By wrestling 68 of 117 Assembly seats Akali-Bhartiya Janta party Combine has got a formidable lead over its main rival. Congress alliance polled 72% votes, with Congress getting 41 % vote share, while peoples party of Punjab got 6% votes and seems it got share of Congress votes only. Before the polling, Shiromani Akalidal had projected Prakash Singh Badal as Chief Minister, and he will be the Chief Minister for the fifth time. Jaswinder Singh Randhawa AIR News Chandigarh."
In Manipur, consultation for election of the new Congress Legislature Party leader has begun to form the next government. The  Congress party won the  state assembly elections with  more than two thirds majority. Our correspondent reports that the two Congress central observers Luizinho Faleiro and Hemant Biswa Sharma have already arrived in Imphal for the election of the new CLP leader.
"For the first time in the electoral history of the state,the Indian National Congress has set a new record by winning 42 seats in the 60-member state assembly. Despite various odds and attacks on Congress workers during election campaign, the Party has come back to power again. No political pundit could imagine the mood of the voters and all exit polls and political predictions have been proved wrong this time. However, it is to be seen whether the state Chief Minister Okram Ibobi Singh who led the party campaign from the front is unanimously elected as CLP leader for the third consecutive term. Ibomcha Sharma AIR News Imphal."
In
Goa, the Bharatiya Janata Party Legislative Board meeting will be convened in the afternoon today to formally elect its new leader. Senior leaders Mr. Venkaiah Naidu and Mr. Ravishankar Prasad would be present as the Central Observers on this occasion. Speaking to reporters in Panaji last evening, BJP leader Mr. Manohar Parrikar said that following this there would be another meeting of the BJP-MGP combine to chalk out the next course of action with regard to formation of the new Government in the state. BJP won absolute majority on its own with 21 seats and Maharashtra Gomantak Party, MGP, got three in the 40 member assembly. Congress got nine and Independents and others seven.
The fractured verdict in Uttarakhand assembly polls have left both Congress and BJP perplexed. Congress has 32 while BJP has 31 seats in the House of 70 members. Congress just one more than ruling BJP, is confident of forming the government. Our correspondent reports that a Congress delegation met Governor Margaret Alva last evening to discuss the latest political scenario in the hill state.
"Congress has claimed that party would form the Government with the support of the independents as the party finally emerged as single largest party in the election. Party spokesman Dhirendra Pratap said that most of the independents are even former Congress members and they were close to the party ideology. Meanwhile the BSP, which had slid from eight members to just three in the state, was being eyed by both the BJP and Congress. Meanwhile BJP is also claiming to form the Government with support of BSP and others. In last election BJP had Secured 34 seats and form the government with support of UKD and independents. Raghwesh Pandey AIR News Dehradun."
[]><><><[]
Four accused including former Congress MLC Kanhaiyalal Gidwani has been arrested by CBI in connection with Mumbai Adarsh Housing Society scam. Gidwani's son Kailash has also been arrested on charges of bribery. Special Public Prosecutor Mandar Goswami, representing CBI in the Adarsh case in Bombay High Court and Income Tax consultant J K Jagiasi  have also been  arrested for allegedly accepting the bribe to dilute charges against the duo.
The CBI  claimed that it stumbled upon the information of bribery during the questioning of the tax consultant. All the four accused, booked under prevention of corruption act, were produced before Mumbai’s sessions’ court which remanded them to CBI custody till the 16th of March.  
[]><><><[]
A Pakistani judicial panel will visit India on March 14 as part of the probe into the Mumbai attacks. It was notified by an anti-terrorism court conducting the trial of LeT's Zakiur Rehman Lakhvi and six other suspects.   Judge Shahid Rafique notified the date for the commission's much-delayed visit during proceedings held behind closed doors at a prison in Rawalpindi yesterday afternoon.  The judge further notified the appointment of Fazal Majid, a Deputy Director in the Interior Ministry, as the coordinator for the commission's visit. The appointment was made in response to an application from defence lawyers.
[]><><><[]
President Obama has again ruled out  taking military action against Syria.  At  his first news conference of the year, he described the situation in Syria as heart breaking.   Mr. Obama   said that unilateral military action  by the US against Syria would be a mistake and would not, as some have suggested,  provide a simple solution to the problem. The President said, he was determined to pursue a  peaceful solution and increase pressure on President Assad to step down.
Meanwhile, Syrian forces have bombed a bridge used to evacuate the wounded and refugees to
Lebanon from the central flash point province of Homs, cutting off a key escape route. An official of the Britain-based Syrian Observatory for Human Rights said regime forces bombarded the bridge near Qusayr, in Homs province. A Syrian activist in Homs said the bridge, located in the village of Rableh, 3 kilometres from the Lebanese border, was used last week to transport wounded French reporter Edith Bouvier out of Homs, which has been the target of a fierce assault by regime forces.
[]><><><[]
In Yemen, the death toll in the ongoing clashes between the security forces and Al Qaida militants in the restive southern province of Abayan has crossed 185. Agencies quoted senior military officials as saying that over 185 soldiers were reported killed when Al Qaida militants overran a military base in Abyan province. The militants said they had also captured 70 soldiers in a raid after suicide bomb attacks on two military posts outside the southern city of Zinjibar on Sunday.  
[]><><><[]
Indian shuttlers will begin their main draw campaign in the All England Open Badminton tournament in Birmingham today. In the opening round of Women's Singles, World Number 4 Saina Nehwal will play qualifier Sapsiree Taerattanachai of Thailand while qualifier PV Sindhu will play Tzu Ying Tai of Chinese Taipei. In Men's Singles, Parupalli Kashyap will meet Mark Zwiebler of Germany while Ajay Jayaram will take on Dan Lin of China.
[]><><><[]
Sri Lanka defeated Australia by eight wickets in the second final of the tri-nation Cricket series in Adelaide.  Chasing 272, the visitors crossed the target with 5.4 overs to spare. Sri Lankan  openers Mahela Jayawardene and Tilakratne Dilshan took a full toll of a wayward Australian bowling attack.  Dilshan was the first to pass 50 and  went  for his second century of the tournament before Dinesh Chandimal and Kumar Sangakkara guided the visitors home. The third final will be played at the same venue tomorrow.    
[]><><><[]
In Rajasthan, the annual Elephant festival will kick-start in Jaipur today. Tourism Principal Secretary Usha Sharma said in Jaipur  that colourful fireworks, jumbo rides, tribal dance and folk music, pot race and tug-of-war between Indian and foreign tourists will be the highlights of the festivities, besides playing Holi on elephants. Here is more from our correspondent:
"The Elephant festival starts with a traditional procession in which richly decorated Elephant march along in a parade while musicians play folk tunes and dancers splash colours. This is followed by best decorated elephant competition. Elephant polo is the most noticeable feature of this event where, the players wear saffron and red turbans, sit on the elephants, and try to score goals with long sticks and a plastic football. The Festival also provides platform for the folk tradition of Rajasthan. Prem Bharti AIR News Jaipur."
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
It's election results all the way in the papers today obviously. 'Big Samajwadi win in Uttar Pradesh, Badal's retain Punjab, Uttarakhand too close to call' reach the Hindustan Times headline. 'A hat trick for Congress in Manipur' writes the Tribune. 'Heirs of change' writes Mail Today, of young turks Akhilesh and Sukhbir, who put their stamp on party win in Uttar Pradesh and Punjab.
The man of the moment seems to be Akhilesh Yadav. 'Akhilesh, the son who's a big daddy now' is how The Economic Times refers to him. 'Son rise in
Lucknow' says the Indian Express. 'From Tipu to Sultan' writes the Times of India. Hindustan Times says it all by writing 'It's Akhilesh Pradesh'.
'SAD is happy' writes the Times of India of the historic win of the Shiromani Akali Dal in Punjab- The Tribune has a special supplement on the complete results of Punjab Assembly election. 'Akali Dal-BJP combine makes history' is a Hindu headline.
The Statesman features the four clear Chief Ministers in waiting on its front page, but there is a question mark for the Uttarakhand Chief Minister.
The Times of India lists the Big winners and the Big losers. Mulayam, Akhilesh, Badal and Manohar Parrikar feature in the former and Mayawati, Rahul Gandhi and Digvijay Singh in the latter.
The
Hindustan Times business page shows the repercussions of the Uttar Pradesh results. 'Epicentre in Lucknow, tremors on Dalal Street' says the paper, showing anxious investors. 'Congress washout drowns D-St sentiment writes the Economic Times, showing a graph of tumbling markets yesterday. 'Big power, big money' writes the paper, listing people like Anil Ambani, Ponty Chadha, Subroto Roy and Monoj Gour of the Jaypee Group, and goes on to say, how the business landscape of India's largest state could change. 'Noida home buyers keep fingers crossed' writes the Times of India as residents fear that Maya Projects may be junked.
AND FIN
ALLY, kudos for a person who saved some 50 lives in Delhi. The Express Newsline reports of the presence of mind of Kalidas, a DTC driver, whose quick thinking averted a major mishap when he drove into the traffic roundabout at Mandi House, when his brakes failed.
०७.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह यादव नये मुख्यमंत्री होंगे। समाजवादी पार्टी के विधायक दल ने उन्हें नेता चुना।
  • मायावती का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा।
  • उत्तराखंड में नेता चुनने के लिए देहरादून में कांग्रेस और भाजपा विधायक दलों की बैठकें।
  • गोवा में भी नेता चुनने के लिए भाजपा विधायकों की बैठक।
  • नई दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव नतीजों की समीक्षा की। सोनिया गांधी ने कहा-इन नतीजों का केन्द्र सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री येड्डियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर रद्द की।
  • ५९वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित। विद्या बालन को डर्टी पिक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मराठी फिल्म देउल और ब्यारी भाषा की फिल्म ब्यारी को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और आई एम को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के पुरस्कार।
  • सेंसेक्स में गिरावट। रुपया ३८ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५० रुपये ७४ पैसे।

-----
उत्तर प्रदेश में  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्हें औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि वे राज्य में नई सरकार के गठन का दावा करने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे।
    इस बीच, उत्तर प्रदेश में निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने राज्यपाल बी. एल. जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

    लखनऊ में हुई समाजवादी पार्टी संसदीय वोट की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को विधायक दल का नेता औपचारिक रूप से चुन लिया गया है। वह कभी भी राज्य पाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं। पार्टी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक पार्टी मुख्यालय पर आज शाम बुलाई है। राज्य के नए वर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को राज्य में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इस परिणाम से खुश नहीं है, क्योंकि लोग समाजवादी पार्टी को सत्ता में नहीं देखना चाहते थे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में बिजली की स्थिति में सुधार की खुशियों के साथ-साथ विकास के कई कार्य किए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी के आधारभूत समर्थन उनके साथ बना हुआ है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार,

    सुश्री मायावती ने राज्य में समाजवादी पार्टी की वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को दोषी ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन में विकास गतिविधियों पर बुरा असर पड़ेगा। सुश्री मायावती ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधार सहित कई विकास कार्यक्रम शुरू किये थे। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि उनके दलित मतदाताओं ने उनका साथ दिया।

हमारी पार्टी के लिए पहले से भी ज्यादा संतोष की बात यह रही है कि इस चुनाव में विरोधी पार्टियों के हिंदू मुस्लिम वोटो के चक्कर में बीएसपी का अपना दलित वोट रतीभर भी नहीं बताया और दलित वर्ग के लोगों ने पूरे प्रदेश में अपना एक तरफा वोट बीएसपी के लिए सभी उम्मीदवारों को दिया है।
-----
    उत्तराखंड में ७० सदस्यों की विधानसभा मे कांग्रेस को ३२ और भारतीय जनता पार्टी को ३१ सीटें मिली हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों ही पार्टियां अन्य दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

    हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन दोनों ही पार्टियां फिलहाल बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल करने के लिए जोड़तोड़ में जुटी हुई है। कांग्रेस की निर्दलीय और उक्रांत की एक विधायक को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। उधर भाजपा भी बसपा और निर्दलियों के संपर्क में है। कांग्रेस को विश्वास है कि तीनों निर्दलीय उनके साथ हो जाएंगे क्योंकि ये सभी पहले उनकी पार्टी में ही थे और टिकट नहीं मिलने पर बाकी उम्मीद के रूप में निर्वाचित हुए हैं। इस बीच दोनों ही पार्टियों के विधायक दल की आज शाम बैठक हो रही है, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। बैठक में भाग लेने के लिए वरिष्ठ नेता भी देहरादून पहुंच गए हैं। जानकार बताते हैं कि नेता का चुनाव हालांकि चुनौतीभरा है, लेकिन केंद्रीय हस्तक्षेप से इसे हल कर लिया जाएगा। उधर राजनीतिक - का मानना है कि निर्दलियों और अन्य के सहयोग से कांग्रेस अगले दो-तीन दिन में सरकार बना सकती है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
  
    गोवा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम नवनिर्वाचित विधायकों की पणजी में बैठक हो रही है। ४० सदस्यों के सदन में एमजेपी पार्टी के साथ भाजपा गठबंधन ने २४ सीटें जींती हैं।
    पंजाब में आज शाम शिरोमणि अकाली दल और भाजपा विधायक दलों के नेता के चुनाव के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि शिरोमणि अकाली दल नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने सहयोगी भाजपा के साथ विचार-विमर्श के बाद ही सरकार बनाएगी।

    पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए विधायक चंडीगढ़ में पहुंचना शुरू हो गए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने कल अपनी पार्टी के विधायक की बैठक बुलाई है। उसके बाद दोनों पार्टियों के विधायकों की एक संयुक्त बैठक होगी, ताकि सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जा सके। यह अब पक्का है कि प्रकाश सिंह बादल पांचवी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह राज्य के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस जीत को उनकी सरकार द्वारा किए गए काम और लोगों को बढ़िया प्रशासन देना बताया है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमिंदर सिंह ने अपनी पार्टी की हार के लिए अपने आप को जिम्मेदार ठहराया है। जसमिंदर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।

    इस बीच, मणिपुर में कांग्रेस पार्टी हाई कमान द्वारा नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक और नवनिर्वाचित विधायकों के बीच विचार-विमर्श के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने ६० सदस्यों की राज्य विधानसभा में ४२ सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।
-----
    यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा है कि उत्तरप्रदेश चुनावों में पार्टी की हार प्रदेश में कमजोर संगठन और गलत उम्मीदवारों के चयन के कारण हुई। पांच राज्यों के चुनाव के बाद पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों की बैठक के बाद वे नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। श्रीमती गांधी ने कहा कि चुनाव परिणामों का केन्द्र में यूपीए सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पंजाब के बारे में उन्होंने कहा कि पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब-पीपीपी के कारण भी पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा।
    श्रीमती सोनिया गांधी ने स्वीकार किया कि महंगाई भी पार्टी के खराब प्रदर्शन का कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों पर ध्यान देगी।
-----
    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पांच राज्यों में हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इन राज्यों में पार्टी संगठन को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है। नई दिल्ली में आज पोलित ब्यूरो के वक्तव्य में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे केवल मायावती सरकार के खिलाफ फैसला नहीं हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि ये नतीजे मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का रोष भी दर्शाते हैें।
------
    मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा है कि कांग्रेंस पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किये गये वायदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी में भरोसा व्यक्त करने के लिए राज्य के लोगों ंके प्रति आभार व्यक्त किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ६० सदस्यों की राज्य विधानसभा में कांग्रेस को दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत मिला है।  
-----

    कर्नाटक उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अवैध खनन मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येड्डियुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफ आई आर खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति भक्तवत्सल और न्यायमूर्ति गोविन्द राजू ने इस आदेश को रद्द करते हुए कहा कि लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में अवैध खनन मामले में श्री येड्डियुरप्पा को एकतरफा ढंग से दोषी माना, जोकि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। यह मामला येड्डियुरप्पा परिवार द्वारा संचालित न्यास में साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी द्वारा कथित रूप से १० करोड़ रुपये का दान दिये जाने और उनके द्वारा खनन कंपनी को जमीन की बिक्री में २० करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा है। उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में श्री येड्डियुरप्पा ने निचली अदालत की कार्रवाई के खिलाफ अपील करते हुए कहा था कि उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने का मौका नहीं दिया गया जोकि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।
    कर्नाटक के तत्कालीन लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अवैध खनन मामले में अपनी रिपोर्ट में श्री येड्डियुरप्पा के शामिल होने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें पिछले वर्ष जुलाई में मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
    राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज ने रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए लोकायुक्त से येड्डियुरप्पा तथा अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए कहा था। पूर्व लोकायुक्त शिवराज पाटिल ने पिछले वर्ष २० अगस्त को लोकायुक्त पुलिस को कानून के अनुसार प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था।
------
    दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने इस्राइली दूतावास की गाड़ी में बम विस्फोट के सिलसिले में ५० वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है, कि क्या वह किसी षडयंत्र का हिस्सा था। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. के. गुप्ता ने बताया कि सैयद मोहम्मद काज+मी का कहना है कि वह ईरान के एक अखबार के लिए लिखता रहा है। पुलिस जांच में इस व्यक्ति के उस संदिग्ध हमलावर से संपर्क में रहने का पता चला, जिसने १३ फरवरी को इस्राइली दूतावास की अधिकारी ताल येहोशुआ की कार पर मैगनेटिक बम चिपकाया था। काज+मी पर आरोप है कि उसने इस्राइली अधिकारी के आने जाने के समय पर नजर रखी और संदिग्ध हमलावर की मदद की।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि मैगनेटिक बम से किये गये विस्फोट में इस्राइली दूतावास की एक अधिकारी और भारतीय कार चालक सहित चार लोग घायल हो गये थे।
------
    केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आज चेन्नई में राजस्व खुफिया निदेशालय के अपर महानिदेशक सी रंजन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के सूत्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि रंजन ने एक व्यापारी को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये नकद और एक आई पैड की मांग की थी। सीबीआई अदालत ने उसे २१ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
-------
    नागालैंड में हर गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द और कारगर ढंग से पहुंचाने के लिए समुदायिकरण नाम से एक नई पहल की गई है। इसके तहत परम्परागत ग्राम समितियों का सहयोग लिया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में पूर्वोत्तर राज्यों के लोक स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर अशोक रॉय ने बताया कि शिक्षा और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा स्थानीय जड़ी-बूटियों से इलाज को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

नागालैंड में जो कॉम्युनिटाइजेशन हुआ कि छोटा स्टेट है, पॉपुलेशन कम है। लेकिन वो साफ-सुथरा है। वहां का जो लोग वहां का फेसिलिटी में आते हैं, जो पीसीए में आते हैं, वो लोग इसको साफ रखने के बारे में सोचते हैं। क्योंकि वो कॉम्युनिटी का इनवोलवमेंट है और वहां जो स्टाफ लोग भी जाते हैं, गांव वाला जो है वो जिम्मेदार है। इसलिए उसका सुपरविजन एंड मॉनिटरिंग जो होते हैं, वो भी थोड़ा अच्छा तरीके से हो रहा है।
------
    राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने समाज में लड़कियों के साथ भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले दशक में लड़कों की तुलना में लड़कियों का अनुपात हालांकि कुछ बेहतर हुआ है, लेकिन वैश्विक स्तर से यह अब भी कम है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज नई दिल्ली में एक समारोह में वर्ष २०११ के लिए स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान करते हुए, उन्होंने कहा कि देश में पुरूषों की तुलना में तीन करोड़ ७० लाख महिलाएं कम हैं। चिंता की बात ये भी है कि छह वर्ष तक के आयु वर्ग में एक हजार लड़कों पर केवल ९१४ लड़कियां हैं, जो स्वाधीनता के बाद सबसे कम संख्या है।
    राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश की छह महिलाओं को स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार के तहत तीन लाख रूपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
    इस अवसर पर महिला और बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए यौन शोषण रोकथाम विधेयक तैयार कर रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आधुनिक भारत विशेष रूप से स्वाधीनता के बाद अधिक से अधिक महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहीं हैं।
------  
    वर्ष २०११ के ५९ वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। विद्या बालन को डर्टी पिक्चर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और गिरीश कुलकर्णी को मराठी फ़िल्म ÷देऊल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चुना गया है। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मराठी फिल्म देउल और ब्यारी भाषा की फिल्म ब्यारी को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। चिल्लर पार्टी फ़िल्म को बच्चों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार पंजाबी फिल्म अन्हे गोहरे दान' के लिए गुरविन्दर सिंह को दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार हिन्दी फ़िल्मों स्टेनली का डिब्बा और चिल्लर पार्टी के बाल कलाकारों को संयुक्त रूप से मिलेगा। किसी निर्देशक की पहली  फिल्म का इंदिरा गांधी अवार्ड तमिल फिल्म को दिया गया है। आई एम'' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फ़िल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है।   
------
    आज फागुन पूर्णिमा है और कल रंगों का त्योहार होली है। राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। अपने बधाई संदेश में श्रीमती पाटील ने कहा कि होली रंगों का ऐसा त्यौहार है, जो लोगों के जीवन को खुशियों और आशाओं से भरने का संदेश देता है।
                ----
    उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
-------
    जम्मू-कश्मीर में होली का त्यौंहार आज पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राज्यपाल एन.एन.वोरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।

मंदिरों के शहर जम्मू में उत्सव का माहौल बना हुआ है। सभी वर्गों के लोग खासकर बच्चे सड़कों पर नाचते-गाते हुए होली का पर्व मना रहे हैं और एक दूसरे से पिचकारी और गुब्बारों से रंग और गुलाल फेंक रहे हैं। राज्य के राज्यपाल एन. एन. वोरा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री ताराचंद और कई नेताओं ने राज्य के लोगों को होली की बधाई दी है। अपने अलग-अलग संदेशों में उन्होंने कामना की है कि यह त्यौहार राज्य के लिए शांति और प्रगति लाए। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।
-------
    नेपाल में होली- फाग पूर्णिमा का त्यौंहार आज पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी काठमांडू में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग इस त्यौंहार का खूब आनन्द ले रहे हैं।
------
    बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स ११८ अंक गिरा।  संस्थागत और छोटे निवेशकों की बिकवाली और एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रूख के कारण बाजार में यह गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह १२५ अंकों की गिरावट के साथ १७ हजार ४८ पर था।
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३४ अंक गिरकर पांच हजार १८८ पर आ गया।
    एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों, हांगकांग के हैंगसैंग में एक दशमलव दो-तीन प्रतिशत और जापान के निक्केई में एक दशमलव तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक कल एक दशमलव पांच-सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
    अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ३८ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५० रूपये ७४ पैसे बोली गई।
    उधर एशियाई बाजारों में आज कच्चा तेल महंगा हुआ। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ४० सेंट महंगा होकर १०५ डॉलर १० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ५० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १२२ डॉलर ४८ सेंट का हो गया।
-------
    संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता की प्रमुख वैलेरी एमोस दो दिन के सीरिया दौरे पर आज रवाना हुई। इस दौरान वे सीरिया में सुरक्षाबलों की लगातार गोलीबारी की चपेट में आये शहरो में मानवीय सहायता पहुंचाने देने के लिए सीरिया सरकार को राजी करेंगी।
    इस बीच, सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान, अरब लीग के साथ बातचीत के लिए आज काहिरा पहुंचे। वे शनिवार को दमिश्क जायेंगे जहां वे हिंसा से प्रभावित लोगों को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता देने के बारे में सीरिया सरकार से बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे सीरिया संकट के समाधान की संभावनाओं की भी तलाश करेंगे। विपक्षी सीरिया मानवाधिकार ऑब्ज+र्वेट्री ने कहा है कि मंगलवार को हेराक शहर पर सीरियाई सुरक्षाबलों के हमले में सोलह लोग मारे गए हैं। सुरक्षाबलों की लगातार गोलीबारी को देखते हुए हजारो सीरियाई नागरिक लेबनान और जोर्डन भाग रहे थे।
    अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि सीरिया संकट का हल आसान नहीं है और एकतरफा सैनिक हस्तक्षेप गलत होगा।
-------
    ईरान पर किसी भी हमले को इस क्षेत्र के लिए घातक बताते हुए भारत ने कहा है कि हाल की अमरीकी मीडिया रिपोर्टों ने भारत की विदेश नीति और ऊर्जा आवश्यकताओं की गलत तस्वीर पेश की है। वाशिंगटन में जारी पै्रस विज्ञप्ति में भारतीय दूतावास के प्रवक्ता वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट अमरीकी कार्रवाईयों के बारे में भी गलतफहमी पैदा कर सकती है। इन रिपोर्टो में भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए ईरान से तेल के आयात पर निर्भरता की अनदेखी की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि ईरान की स्थिति को और बिगड़ने न दिया जाए, अन्यथा इसके बहुत बुरे परिणाम निकलेंगे।
--------
    ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमरीका-ईरान के साथ उसके विवादित परमाणु कार्यक्रम पर फिर से वार्ता शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रमुख कैथरीन मैरी अशटोन ने एक बयान में कहा है कि समय और वार्ता स्थल का अभी फैसला करना है।

सुरक्षा परिषद की पांच स्थाई सदस्यों और जर्मनी का ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के नये दौर का प्रस्ताव इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की ओर बड़ा कदम है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों की प्रमुख कैथरिन मैरी अशटोन ने ईरान के प्रमुख वार्ताकार सईद जलीली को पत्र भेजकर बातचीत शुरू करने की पेश की है। अशटोन ने कहा कि अब यह इरान पर निर्भर करता है कि वे इस बात की पुष्टि करे कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। एक अन्य घटनाक्रम के साथ ईरानी न्यूज एजेंसी इस्ना ने कहा है कि ईरान पार्किंग के विवादास्पद परमाणु संयंत्र पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निरीक्षकों को जाने की इजाजत देगा। मगर इसके लिए शर्ते पहले तय हो जानी चाहिए। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-------
    लीबिया में सत्ताधारी राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्देल जलिल ने आरोप लगाया है कि कुछ अरब देश लीबिया के पूर्वी भाग में विद्रोहियों को समर्थन दे रहे हैं। त्रिपोली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह देश के खिलाफ साजि+श है और इसे लीबिया की एकता को खतरा है।
-------
    पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में सड़क किनारे एक बम विस्फोट में एक बच्चा मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यह विस्फोट खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के बाहरी इलाके में हुआ और विस्फोट के लिए रिमोट कंट्रोल इस्तेमाल किया गया था। किसी भी गुट ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-------
    जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन० वोरा ने कल शाम जम्मू में पांच सौ पच्चीस पुलिस अधिकारियों और जवानों को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए। इनमें बहादुरी के लिए ४९ राष्ट्रपति पुलिस पदक, ३२५ राष्ट्रपति पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए १२ राष्ट्रपति पुलिस पदक और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए १३९ राष्ट्रपति पदक शामिल हैं।
--------
     
    राजस्थान में आज जयपुर में वार्षिक हाथी महोत्सव का आयोजन होगा। प्रमुख पर्यटन सचिव उषा शर्मा के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समारोह में रंगीन आतिशबाजी, लोक नृत्य, लोक संगीत सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
1400 HRS
7th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Mulayam Singh Yadav to be the next Chief Minister of Uttar Pradesh; Elected leader of Samajwadi legislature party.
  • Mayawati resigns as UP Chief Minister following her party's defeat in Assembly elections.
  • In Uttarakhand, Congress and BJP Legislature Parties meet in Dehradun to elect their leaders.
  • Goa BJP MLAs also meet to elect their leader.
  • Congress party takes stock of poll outcome at a meeting in New Delhi; Sonia Gandhi says Congress organisation weak in Uttar Pradesh.
  • Delhi Police arrests one person in connection with Israeli Embassy car blast in the National Capital last month.
  • Karnataka High Court quashes an FIR against former Chief Minister B S Yeddurappa in illegal mining case.
  • 59th National Film Awards announced; Hindi film "I AM" wins the best film award. Best actress award goes to Vidya Balan for the movie 'The Dirty Picture'.
  • Sensex drops over a 100 points in volatile afternoon trade; Rupee loses 38 paise, to 50 rupee 74 paise against the dollar.
||<<><>>||
Samajwadi Party president Mulayam Singh Yadav will be the new Chief Minister of Uttar Pradesh. He was formally elected leader of the legislature party at a meeting of party's parliamentary board. He will meet governor to stake claim for formation of new government in the state. Meeting of parliamentary board of the party held today in Lucknow. The Samajwadi party which stormed to power in the state has won 224 seats.                      
Hectic political activity is on  for government formation in Uttrakhand. Both Congress and BJP Legislature Parties are meeting in Dehradun this afternoon to elect their leaders. Our correspondent adds since both the parties are short of absolute majority, efforts are on to woo the Members of other parties. Our correspondent has filed this report:
"As the Congress and BJP failed to secure a clear cut majority in the state assembly, both the parties are engaged in managing the magical figure to come to power. Congress is trying to woo the support of 3 independents and one UKD MLA., while the BJP is also is also in touch with BSP and Independents. Congress leaders are confident that they will get the support of the independents as they were basically Congress leaders and fought elections as rebels after being denied party tickets. Although it is a challenging task, but experts said the issue will be sorted out. Political Pandits claim that Congress may form the Government with the help of independents and others. "Raghwesh Pandey/AIR News/Dehradun."
In Punjab the Leader of the Shiromani Akali Dal, SAD and BJP combine is being held this afternoon to elect the leader. The new Members of SAD are meeting this  afternoon to elect their leader. More from our correspondent :
"It is almost sure that Parkash Singh Badal will again be the Chief Minister. It will be his fifth term and second consecutive in the history of the state. Chief Minister, Parkash Singh Badal has attributed this victory to the development works done by government during last five years and good governance provided to the people by government, while Congress president ,Amarinder Singh has considered himself responsible for the defeat of his party. Jawinder Singh Randhawa,AIR News Chandigarh. <<>>"
In Goa, the Legislature Party Leader of BJP  is being elected in Panji this afternoon. All newly elected members of the party have been called to attend the meeting. The Party in alliance with MJP won 24 seats in the 40 Member House.        
In Manipur the leader of the Legislature Party will be elected after the central observer recruited by High Command complete their consultation with the newly elected Members. The Congress Party has won 42 seats in the 60 Member House. Our correspondent has filed this report;
"Speaking on the occasion of reception newly elected congress legislatures at Imphal this morning, the Manipur Chief Minister appeal to the insurgent outfits of Manipur to come out peaceful dialogue.  He said that only peaceful negotiation can solve contentious issues.  Before this, in an exclusive interview AIR News, Mr. Ibobi Singh said that the task ahead the first consecutive Govt. of the party in Manipur will be a challenging one.  He said that power and water supply will also be  top priority of the next congress Govt.  in addition law & order, health and education.  Ibomcha Sharma/AIR News./Imphal".
Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati has resigned following her party's defeat in the Assembly elections. She met state governor B L Joshi and submitted her resignation today. More from our correspondent:       
"Out going Chief Minister Mayawati has blamed that both BJP and Congress are responsible for revival of Samajwadi Party in the state. She said that developmental activities will be badly affected in next Samajwadi Party regime. She accepted that results of the elections are not per her expectations. She claimed that people of the state are disappointed with the results of assembly elections as they were not in favour of Samajwadi Party rule. She said that her government had initiated several developmental works including improvement in power sector. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
Congress President Sonia Gandhi today held a meeting of party general secretaries and office bearers to discuss the outcome of the Assembly elections in five states, including Uttar Pradesh. Mrs. Gandhi met party general secretaries and office-bearers at the All Indian Congress Committee headquarters in New Delhi and later discussed the poll results with general secretaries in-charge of the five states.
Congress General Secretary Digvijay Singh, in-charge of UP; Chaudhary Birendra Singh, incharge of Uttarakhand; Gulchain Singh Charak, in-charge of Punjab; Jagmeet Singh Brar, in-charge of Goa; and Luizinho Faleiro, in-charge of Manipur, were present in the meeting.
Rahul Gandhi had yesterday accepted responsibility for the party's dismal performance in UP.
<><><>
The UPA chairperson Mrs. Sonia Gandhi today said that weak party organisation in Uttar Pradesh led to the debacle in the Assembly polls.  She said that wrong choice of candidates was also one of the strong reasons. She was talking to reporters after the meeting of Party General Secretaries and office bearers to discuss the outcome of the Assembly Elections in five States. 
Whether we win or loose every election has a lesson for us. This is something that I will have  to decided with my colleagues. We will have to sit down and look at the situation at the results  in every single state and then together workout a plan to correct the mistakes which we have made."
Mrs. Gandhi, however, maintained that the results will not affect the UPA government at the Centre.  On Punjab, she said the People's Party of Punjab, PPP factor affected the prospects of the Congress party in the State. Mrs. Sonia Gandhi acknowledged that inflation could have been a factor for the Congress' poor performance at the hustings. She said the party will pull in its socks in the coming Assembly polls to Gujarat, Karnataka and Himachal.  <><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil today said that though gender ratio has risen in the last decade, it falls short of the global ratio. Mrs. Patil was addressing a function in New Delhi after presenting Stree Shakti Puraskar for the year 2011 on the eve of International Women's Day today. She said that the country has about 37 million less women compared to men. Most worrisome, however, is that in the 0-6 age group, there are 914 girls as against every 1000 boys, the lowest since independence.
The Women and Child Development Minister Mrs. Krishna Tirath also spoke on this occasion and said that government is going to bring Sexual harassment bill to tackle the harassment of women.
<><><>
A Division Bench of Karnataka High Court has quashed the FIR filed against former Chief Minister of Karnataka B S Yeddurappa in a illegal mining case. Justice Bhaktavatsala and Justice Govindaraju quashed the orders saying that the principal of natural justice was not followed by Lokayukatha while indicting Yeddyurappa in its report on illegal mining. The case relates to alleged donation of 10 crore rupees paid by South West Mining Company to a trust run by Yeddyurappa's family and also a transaction of 20 crore rupees in the sale of land to a mining firm by them. In his petition in the High court, Yeddyurappa had appealed that the lower court proceeded against him without giving him opportunity to explain and the 'natural Justice' was not followed by the Lokayukta before filing the FIR and hence it should be quashed. The then Lokayukta Santosh Hegde report on illegal mining had indicted Yeddyurappa, which led to his exit as Chief Minister in last July.
<><><>
Delhi Police has arrested a 50-year-old man in connection with the car bomb attack on an Israeli Embassy vehicle in New Delhi last month. He is being questioned for allegedly being part of the conspiracy. Delhi Police Commissioner B K Gupta said, Syed Mohammed Kazmi claims to have been writing for an Iranian publication. He was picked up after a probe showed that he had been in touch with the suspect who is believed to have stuck the magnetic bomb on Israeli diplomat Tal Yehoshua's car on 13th of February. Kazmi is alleged to have helped the suspect in conducting the recee of the Israeli Embassy to keep a tab on arrival and departures of the diplomats. Searches have been carried out at his native place in Delhi.
Our correspondent reports that Israeli diplomat Tal Yehoshua and an Indian driver of the embassy vehicle, was among four people injured in the blast after a magnetic bomb stuck to the vehicle went off.
<><><>
In Chennai, CBI today arrested C. Rajan, Additional Director General of the Directorate of Revenue Intelligence, on charges of accepting bribe. CBI sources told our correspondent that Mr Rajan had asked for a bribe of 2 lakhs in cash and an I-pod from a business man for relieving him from a case. CBI officers caught Mr Rajan red handed when the money was handed over to him by his driver. Later, a CBI court remanded Mr Rajan to judicial custody till the 21st of this month and he has been lodged in Puzhal jail.
<><><>
Center has released 208 crore rupees to different states for the implementation of Vegetable Initiatives for Urban Cluster, VIUC, Scheme.
A base line survey in 29 cities across the country to assess the existing and projected demand and intermediaries involved in the vegetable supply chain has been completed. This was stated by Agriculture and Food Processing Minister, Sharad Pawar while addressing the Parliamentary Consultative Committee meeting of his ministry in New Delhi. Mr. Pawar said VIUC has been successful in mobilizing farmers into Farmer Interest Groups and Farmer Producer Organizations along with their tie up with market aggregators and Financial Institutions. He informed that the process of creating post harvest management and market infrastructure facilities is on.<<>>
The Ministry of Tribal Affairs has released an amount of 728 crore rupees to various states for development of Particularly Vulnerable Tribal Groups. An official release said, the ministry has decided to give special attention to such groups among tribal communities with declining or stagnant population, low level of literacy, pre-agricultural level of technology and are economically backward. 75 such groups in 17 States and one Union Territory have been identified and categorized as Vulnerable Tribal Groups.
<><><>
Jammu and Kashmir Governor N. N. Vohra, presented the President’s Police Medals for Gallantry and Distinguished and Meritorious Services to 525 Police Officers and men at an impressive Investiture Ceremony held in Jammu last evening. They included 49 President’s Police Medals for Gallantry, 325 President’s Medals for Gallantry, 12 President’s Police Medals for Distinguished Services and 139 President’s Medals for Meritorious Services. These Medals were awarded to J&K Police personnel during 2002-2010.
<><><>
The festival of colours “Holi” is being celebrated in Jammu and Kashmir with great enthusiasm today. People are seen putting colours and exchanging sweets with their near and dear ones. Children are especially enjoying the festival by applying gulaal and colours on each others.
Jammu and Kashmir Governor, N.N. Vohra, and Chief Minister Omar Abdullah have greeted the people on the occasion. In other parts of the country, Holi will be celebrated tomorrow. Vice President  Mohammad Hamid Ansari has greeted the people on the occasion. In his message, he said that this Festival marks the onset of spring and is celebrated with joyous gaiety.
<><><>
Holi also known as Fagu Purnima, is being celebrated in some parts of Nepal with traditional enthusiasm today. Various programmes have been organized in Kathmandu where large number of people are seen enjoying the festival. Security has been tightened in the city to prevent any mishap. The government has declared a public holiday for the Capital and the hilly regions today, while the festival will be celebrated in Tarai region tomorrow.
<><><>
Bollywood Actress Vidya Balan won the Best Actress award for her performance in the film 'Dirty Picture' in the 59th National Film Awards 2011 announced in New Delhi today. Girish Kulkarni won the Best actor Award in the Marathi Film Deool. The films Deool in Marathi and Byari in Byari language jointly won the Best Feature Film Award. The Award for Best Direction was won by the film "Anhe Gohrey Daan" ( Punjabi film) directed by Gurvider Singh.
The film 'Chillar Party' bagged the Best children's film award. The best Child Artist award was jointly won by child artists in the Hindi films Stanley ka Dabba and Chillar Party. The Indira Gandhi Award for the Best Debut film of a Director was won by the Tamil film Aaranya kandam Directed by Kamararaja Thiagarajan. "I Am" won the National award for the best Hindi film.  Anand Bhate won the Best male playback singer Award in the Marathi film Balagandharva, while the best female Playback singer award was bagged Roopa Ganguly in Bengali film Abosheyshey. The Award for Best Cinematography was won by Cameraman Satya Rai Nagpaul for the Punjabi film Anhe Ghorey Da Daan. The Best Music Direction Award was won by Neel Daat for the Songs in the Bengali film Ranjana Ami Ar Ashbo Na. <><><>
Chairman of the Jury, Ms. Rohini Hathangady said, Vidya Balan has been awarded the best actress award for her brave and effortless performance portraying the rise and fall of a B grade actress in the film Dirty picture.
<><><>
Britain, China, France, Germany, Russia and the United States have agreed to restart talks with Iran over its controversial nuclear program. A statement issued by the European Union's foreign policy chief Catherine Mary Ashton said the time and venue of these talks will now be agreed. More from our West Asia Correspondent-
"The offer came despite Iran's recent refusal to allow international inspectors to probe alleged nuclear weapons projects. EU Foreign Policy Chief Ashton , who has earlier negotiated with Iran on behalf of the P5+ Germany expressed hope that renewed talks could resolve the impasse. In a letter to Iran's top nuclear negotiator, Saedi Jalili, Ashton said onus is on Iran to come clean on the peaceful nature of its nuclear program. Western nations fear that Iran is trying to acquire nuclear weapons capability ; while Teheran denies it and says its program is for peaceful civilian purposes. In another development, Iranian news agency ISNA said Iran would allow international inspectors to visit Parchin , but the conditions for such a visit had to be settled first. Atul Tiwary,AIR/World News,Dubai. "
<><><>
The Sensex at the Bombay stock Exchange declined 118 points, or 0.7 per cent, to 17,055, in early trade, today, on sustained selling by funds, amid weak regional bourses. Later, the Sensex recovered briefly, in volatile trade, before again losing ground, to stand 100 points, or 0.6 per cent in negative territory, at 17,073 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had lost more than 360 points in the past two trading sessions.
Key stock indices in Japan, China, Hong Kong, Singapore, South Korea and Taiwan were down by between 0.3 percent and 0.9 percent, today, on fresh concerns about the Greek sovereign debt crisis. In the US, the Dow Jones Industrial Average had ended 1.6 per cent lower, overnight.
<><><>
The Indian rupee today fell by 38 paise to hit a seven-week low of 50.74 rupee against US dollar in early trade at the Interbank Foreign Exchange market on foreign fund outflows and strong dollar overseas. Yesterday, rupee had breached the 50-level mark after a gap of nearly six weeks by losing a hefty 52 paise to 50.36 against the dollar.
<><><>
Oil prices rebounded in Asian trade today amid lingering concerns over Western efforts to rein in Iran's nuclear programme. The analysts said New York's main contract, West Texas Intermediate crude gained 40 cents to  105 dollars and 10 cents per barrel while Brent North Sea crude was up 50 cents at  122 dollars and 48 cents.
<><><>
A novel approach, known as Communitisation has been put in place in Nagaland in the health services sector for quick and effective service delivery in each village. Communitisation is a process of the government and the community getting in to partnership  in the management of public institutions and services. The traditional village council has been given powers to take measures for their own welfare. Talking to AIR, Public Health Advisor of the North-Eastern States, Dr. Ashoke Roy said that this has been done so that community takes active part in preventive health through education and action and at the same time traditional medicine also gets promoted.
"You need to continue the capacity building at all level including the community as well . In Nagaland they have been trying to do that incorporation  Communitisation budget into the take plan.  So that in future it becomes non-plan expenditure. And for infrastructure development and the equipment also that grants have been proposed.
<><><>
In Rajasthan, the annual Elephant festival will kick-start in Jaipur today. Tourism Principal Secretary Usha Sharma said that colourful fireworks, jumbo rides, tribal dance and folk music, pot race and tug-of-war between Indian and foreign tourists will be the highlights of the festivities, besides playing Holi on elephants. She said that the festival will take place at Rambagh polo ground and tourists can also look forward to cultural performances like Gair dance, tribal dance Kacchi Ghodi, Langa Gayan, Braj Ki Holi and Bum Rasia, among others. More from our correspondent:
"The Elephant festival starts with a traditional procession in which richly decorated Elephant march along in a parade while musicians play folk tunes and dancers splash colours. This is followed by best decorated elephant competition. Elephant polo is the most noticeable feature of this event where, the players wear saffron and red turbans, sit on the elephants, and try to score goals with long sticks and a plastic football. The Festival also provides platform for the folk tradition of Rajasthan. Prem Bharti AIR News Jaipur."
<><><>
Researchers have found that a ban on smoking in public places in Scotland appears to have brought health benefits for unborn babies. Since Scotland introduced a ban on smoking in public places in 2006 there has been a 10 per cent drop in the country's premature birth rate. They believe this is a smoke-free benefit that can be chalked up alongside others, like reductions in heart disease and childhood asthma. Tobacco smoke has been linked to poor fetal growth and placenta problems. The study covered more than 700,000 births before and after the smoking ban was brought-in.
०७.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • गोवा में मनोहर पारिकर, शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में नई सरकार बनाने के लिए राजनीतिक गतिविधियां जारी।
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी, कमजोर संगठन के कारण हारी।
  • दिल्ली में पिछले महीने इस्रायली दूतावास की कार पर बम हमले के आरोप में गिरतार सैयद मोहम्मद काज+मी, बीस दिन की पुलिस हिरासत में।
  • ५९वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा। विद्या बालन डर्टी पिक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गयीं। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार, मराठी फिल्म देऊल और ब्यारी भाषा की पहली फिल्म को संयुक्त रूप से।
-----
गोवा में मनोहर पारिकर शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करेंगे। उन्हें दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है।
चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को २१ और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को तीन सीटें मिली हैं।


गोवा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से भारी जनादेश प्राप्त करने के बाद अब श्री मनोहर परनिकर तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। अपने पहले के दो कार्यकालों को मिलाकर उन्होंने छह वर्षों से कुछ अधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है। १९९४ में पहली बार दूसरी राज्य विधानसभा के सदस्य चुने जाने के बाद किसी राज्य में आईआईटी शिक्षा प्राप्त पहले मुख्यमंत्री बनने का अवसर उनको मिला। आकाशवाणी समाचार के लिए पणजी से बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मै सुनील दबीर।

श्री पारिकर ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बताया कि मंत्रिमंडल का गठन और मंत्रियों की संख्या के बारे में बाद में घोषणा की जायेगी।
इससे पहले पणजी में विधायक दल की बैठक में श्री पारिकर को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद इस अवसर पर केन्द्रीय प्रेक्षक के तौर पर उपस्थित थे।
-----
उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब और मणिपुर में भी नई सरकार बनाने के लिए राजनीतिक गतिविधियां जारी हैं।
-----
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कई नेताओं की मांग के बीच, पार्टी विधायक दल की आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब यह बैठक शनिवार को होने की संभावना है।
इससे पहले, आज पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के बाद श्री अखिलेश यादव ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव नए मुख्यमंत्री होंगे।
इस बीच, निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को दोषी ठहराया। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में विकास के काम बुरी तरह प्रभावित होंगे।
-----
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बी. सी. खंडूरी ने आज राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नई सरकार के शपथ ग्रहण करने तक उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा। भारतीय जनता पार्टी विधादय दल ने पार्टी हाईकमान को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक देहरादून में चल रही है।


कांग्रेस विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी विधायकों की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देशपाल आर्य के निवास पर बैठक चल रही है इसमें केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत और सांसद विजय बहुगुणा के अलावा पार्टी प्रदेश के ब्रिजेन्द्र चौधरी भी मौजूद हैं। इस बीच पार्टी सूत्रों ने सरकार के गठन के लिए निर्दलीयों और अन्य के समर्थन का दावा करते हुए बताया है कि आज की बैठ में नेता के चयन का अधिकार पार्टी हाईकमान को सौंपा जा सकता है। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरजमल का कहना है कि नई सरकार के गठन के लिए भाजपा या कांग्रेस को गठन के लिए समर्थन के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ही फैसला करेंगी। इस बीच राजनीतिक विशेषज्ञ कल होली का त्यौहार होने की वजह से नई सरकार के गठन में अभी और वक्त लगने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। राघवेश पाण्डे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-----
पंजाब में भी शिरोमणि अकाली दल के और भाजपा के विधायक दलों के नेता के चुनाव के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की कल बैठक होगी। शिरोमणि अकाली दल नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सहयोगी भाजपा के साथ विचार-विमर्श के बाद ही सरकार बनाएगा।
-----
मणिपुर विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने आगे की रणनीति तय करने के लिए पार्टी अपने लुजिन्हो फलेरो और हेमंत बिस्वा सर्मा को केंद्रीय प्रेक्षक के तौर पर भेजा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।


कांग्रेस के दो केन्द्रीय पर्यवेक्षक मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मुख्यमंत्री ओखराम इबोमी सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गईखंगम और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहे हैं। कांग्रेस भवन में चल रही बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। कांग्रेस ने मंगलवार को आये चुनावी नतीजों में विधानसभा की ६० में से ४२ सीटें जीतकर राज्य में हैट्रिक पूरी कर ली है। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इबोंचा शर्मा के साथ राजीव रूस्तगी।
-----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार प्रदेश में कमजोर संगठन के कारण हुई।
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर विचार के लिए पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गलत उम्मीदवारों का चयन भी हार का एक कारण रहा।

उत्तर प्रदेश में संगठन कमजोर है ये मेन मुद्दा है। उसके बाद उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ बहुत नाराज थी और विकल्प उनके सामने समाजवादी पार्टी था।
श्रीमती गांधी ने कहा कि इन परिणामों का केंद्र में यूपीए सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन का एक कारण महंगाई भी हो सकती है।
श्रीमती गांधी ने उत्तराखंड के बारे में कहा कि पार्टी के पास आवश्यक संख्या है और उसे सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए।
यह पूछने पर कि क्या इन चुनावों में भ्रष्टाचार एक मुद्दा था, उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है।
-----
पिछले महीने नई दिल्ली में इस्राइली दूतावास की कार पर बम विस्फोट के सिलसिले में गिरतार सैयद मोहम्मद काजमी को बीस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज उसे गिरतार करने के बाद अदालत में पेश किया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. के. गुप्ता ने बताया कि काजमी का दावा है कि वह ईरान के एक अखबार के लिए लिखा करता था। उसे तब पकड़ा गया, जब जांच से यह पता चला कि वह उस संदिग्ध व्यक्ति के सम्पर्क में था, जिसने पिछले महीने इस्राइल के राजनयिक की कार पर मैग्नेटिक बम से हमला किया था।
-----
दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी एतेशाम मलिक को पाकिस्तानी वीजा प्राप्त करने के लिए सिफारिशी पत्र लिखने के सिलसिले में आज हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरवादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बयान रिकॉर्ड किया।
जांचकर्ताओं ने बताया कि मलिक को लिखे गिलानी के पत्र की एक प्रति उनके पास है। मलिक पिछले साल दिसम्बर में पाकिस्तान गया था, जहां उसने विस्फोटक बनाने का प्रशिक्षण लिया था।
-----
कर्नाटक उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अवैध खनन मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येड्डियुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफ आई आर खारिज कर दी है। न्यायालय ने कहा कि लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में अवैध खनन मामले में श्री येड्डियुरप्पा को एकतरफा ढंग से दोषी माना, जोकि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। यह मामला श्री येड्डियुरप्पा के परिवार द्वारा संचालित एक ट्रस्ट को साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी से कथित रूप से १० करोड़ रुपये का दान दिये जाने और उनके द्वारा खनन कंपनी को जमीन की बिक्री में २० करोड़ रुपये के लेनदेन के बारे में है। श्री येड्डियुरप्पा ने उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में अपने पर निचली अदालत के आदेश की कार्रवाई के खिलाफ अपील करते हुए कहा था कि उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने का मौका नहीं दिया गया।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने अदालत का वक्त बर्बाद करने के लिए सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को पन्द्रह लाख रूपये अदा करने को कहा है। उन्हें चेक बांउस होने के एक मामले में अदालत की अवहेलना करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। अदालत को यह बताया गया था कि श्री अजहरूद्दीन ने अदालत के बाहर समझौता कर लिया है।
अदालत ने कहा कि अगर अजहरूद्दीन को समझौता करना था तो मामले की पहली पेशी पर ही कर लेना चाहिए था।
-----
राष्ट्रपति  प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने आज गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन-जी.टी.ए. विधेयक को मंजूरी दी। इसके तहत पश्चिम बंगाल में  दार्जिलिंग क्षेत्र में नई पर्वतीय परिषद का गठन किया जायेगा। राज्य के मुख्य सचिव समर घोष ने बताया कि जी.टी.ए. के बारे में जो कुछ भी समझौते में था उसे विधेयक में शामिल किया गया है।
-----
प्रधानमंत्री ने कपास निर्यात के बारे में गठित मंत्री-समूह से कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अपने पहले के फैसले की समीक्षा करने को कहा है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में गुजरात और महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं के एक शिष्टमंडल से मुलाकात के बाद आज यह निर्देश दिया। शिष्टमंडल ने कपास निर्यात पर प्रतिबंध तुरंत हटाने का अनुरोध किया।
-----
अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात एसोसिएशन-आई ए टी ए ने किंगफिशर एयरलाइंस को बकाया नहीं चुकाने के लिए निलंबित कर दिया है। आई ए टी ए के अनुसार किंगफिशर द्वारा बकाया चुकाने के बाद उसे फिर से संगठन में शामिल कर लिया जाएगा।
इस बीच, किंगफिशर ने कहा कि कर विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके बैंक खाते फिर से चालू करते ही बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।
-----
वर्ष २०११ के लिये ५९वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों के तहत विद्या बालन को डर्टी पिक्चर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है। गिरीश कुलकर्णी को मराठी फ़िल्म ÷देऊल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जायेगा।  सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मराठी में देउल और ब्यारी भाषा की फिल्म को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ÷अन्ने घोड़े दा दान' के लिए गुरविन्दर सिंह को दिया जाएगा। चिल्लर पार्टी फ़िल्म को बच्चों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला है।
गैर फीचर फिल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हिंदी और अंगे्रजी की द्विभाषी फिल्म एंड वी प्ले आन को दिया जायेगा।
÷÷आई एम'' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फ़िल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है।
-----
एडिलेड में कल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक फाइनल में एक-एक मैच जीता है।
मैच का आंखोंदेखा हाल आकाशवाणी से सुबह साढे+ आठ बजे से हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा।
-----
वीरेन्द्र सहवाग को दक्षिण अफ्रीका के साथ ३० मार्च को होने वाले एकमात्र टी-ट्वेंटी मैच के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। जोहान्सबर्ग में होने वाले मैच के लिए रॉबिन उथप्पा और युसूफ पठान की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का नाम भी टीम में शामिल है। धोनी टीम के कप्तान, और विराट कोहली उप कप्तान होंगे।
-----
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने होली के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने अपने संदेश में कहा है कि होली रंगों का त्यौहार है, जो लोगों की जिंदगी में खुशी, आशा और संतुष्टी लाता है। उप राष्ट्रपति ने कहा है कि यह त्यौहार वसंत के आगमन का प्रतीक है, जो शांति, खुशियां और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि रंगों का त्यौहार होली देश के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
2100 HRS                               
07-03-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Manohar Parrikar to be sworn in as Chief Minister of Goa on Friday.
  • Hectic political activities continue in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab and Manipur to form new governments.
  • Sonia Gandhi says weak party organisation in Uttar Pradesh led to congress debacle in the just concluded Assembly polls.
  • Delhi Police  gets 20-day police custody of Sayed Mohammed Kazmi arrested in connection with the recent car bomb attack on an Israel Embassy vehicle in New Delhi.
  • Vidya Balan gets the Best actress national film  award for the movie 'The Dirty Picture'; Marathi Film 'Deool' and first ever film in Byari language jointly win the best feature film award.
<><><>
In Goa,  Manohar Parrikar would be sworn in as the new Chief Minister of the state on Friday evening. He would be heading the Bharatiya Janata Party and Maharashtrawadi Gomantak Party combine. Parrikar will also take the support of two independent candidates. The strength of the combine has already reached twenty six in the forty-member assembly.  After submitting his claim to form the Government to the Governor, he told reporters in Panaji,  that the Composition of the cabinet and number of ministers being sworn- in would be announced later. Earlier this afternoon, Parrikar was elected as leader of the party in the State Legislature unanimously in the Legislative Board meeting held in Panaji. BJP leader Manohar Parrikar was also chosen to lead the BJP-MGP combine in a separate meeting of the combine representatives later.

"With this, Mr. Manohar Parrikar is all set to become the Chief Minister of the state for the third time. His earlier two stints as the Chief Minister lasted for little over six years together. He has also worked twice as the leader of the Opposition. Though the BJP-MGP combine has got comfortable majority in the forty-member house and does not seem to have any problems threatening to endanger the political stability, fulfillment of the promises contained in the manifesto would not be easy. The ruling combine would have to make concerted efforts to provide good governance and corruption free administration along with dealing with specific pressing issues including illegal mining, medium of instruction at the primary level and the Regional Plan 2021.  With Sunil Dabir, Balaji Prabhugaonkar reporting from Panaji"
<><><>
Hectic political activities are taking place in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab and Manipur to form new governments. In Uttar Pradesh the scheduled meeting of Samajwadi Party's newly elected  MLAs was today postponed amid demand from different corners of the Party to make Akhilesh Yadav the next Chief Minister.  Party sources said the meeting is likely to be held after the Holi festival. Earlier today, a meeting of Party’s parliamentary board was held.  After  the meeting, State Unit President of the Party , Akhilesh Yadav ,said that  Mulyam Singh Yadav will be the next Chief Minister. Samajwadi Party President Mulayam Singh yadav met the State Governor P.L. Joshi this evening.  Samajwadi party spokesperson told our correspondent that it was a courtesy meeting with the Governor.  He said the party will formally claim to form the next government after the meeting of newly elected party MLAs scheduled to be held on Saturday.
<><><>
In Uttarakhand, the BJP Legislative party today unanimously authorised party high command to select the leader of the legislators. This was informed by the senior party leader Rajnath Singh in Dehradun. Talking to media persons after the meeting,  Singh did not rule out the possibility of forming of the government again in the hill state. Our correspondent  reports that soon after the meeting Chief Minister Bhuwan Chandra Khanduri went to the Rajbhawan and tendered his resignation.

"Congress legislative party meeting is going on in the presence of state party in charge Chudhary Birendra Singh, Union Minister Harish Rawat and Member of Parliament Vijay Bahuguna. Claiming the support of Independents and others, sources say that legislative party may authorize the party high command for the new leader of Congress legislative party. However, State BSP president Surajmal said that support to form a new government either BJP or Congress is up to party national president Ms Mayawati. Political pandits claim that formation of new government in the state may take time due to  Holi tomorrow.  Raghwesh Pandey// AIR NEW /Dehradun"
<><><>
In Punjab, Shiromani Akali Dal will hold a meeting of its newly elected Legislatures at Chandigarh tomorrow morning. Our correspondent reports that President of Shiromani Akali Dal, Sukhbir Singh Badal has convened the meeting to  elect the leader of the Legislature Party. A combined meeting of Shiromani  Akali Dal and Bhartiya Janata Party legislatures is also scheduled for tomorrow afternoon.  After the joint meeting of the alliance, Shiromani Akali Dal will stake its claim to form the government in the state.
<><><>
After gaining over two-third majority in Manipur Assembly elections, the Congress party high command has sent Luzinho Faleiro and Hemant Biswa Sarma as central observers to decide on the further course of action. Our correspondent reports that the central observers are holding hectic discussions with the newly elected legislators.

"Two central observers of the Congress party are in Imphal to discuss the strategy of the party after it cruised to a landslide victory in Manipur Assembly elections . The observers are holding discussions with the Chief Minister Okram Ibobi Singh, MPCC President Gaikhangam and newly elected Congress candidates to decide the leader of the Congress Legislative Party in Congress Bhavan. The Congress has won 42 out of 60 assembly seats in the elections and has made a hat-trick in Manipur. With Ibomcha Sharma, Raajeev Rustagi, AIR News, Imphal"
<><><>
The Congress President  Mrs. Sonia Gandhi  today said that weak party organisation in Uttar Pradesh led to the debacle in Assembly polls.  She said that wrong choice of candidates was also one of the strong reasons for not getting adequate numbers in assembly elections in five states. She was talking to reporters after the meeting of Party General Secretaries and office bearers to discuss the outcome of the Assembly Elections in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur, Punjab and Goa. Mrs. Gandhi, however, maintained that the results will not affect the UPA government at the Centre.

"I will have to decide with my colleagues. We will have to sit down and look at the situation at the results in every single stage and then together workout a plan to correct the mistakes which we have made."
<><><>
Delhi Police today got a 20-day police custody of Sayed Mohammed Kazmi arrested in connection with the car bomb attack on an Israeli Embassy vehicle in New Delhi last month. He was produced in a Delhi court today. He is alleged to be a part of the conspiracy. Delhi Police Commissioner B K Gupta said, Kazmi claims to have been writing for an Iranian publication. He was picked up after a probe showed that he had been in touch with the suspect who is believed to have stuck the magnetic bomb on Israeli diplomat Tal Yehoshua's car on  13th of February.
<><><>
The Supreme court has ruled that doctors possessing medical degrees from an off-shore overseas campus cannot practice in India if the certificate awarded to them is not recognised by the country in which the college is located. A bench of justices R M Lodha and H L Gokhale passed the ruling dismissing a bunch of appeals by students of Tamil Nadu-based Vinayaka Medical Research Foundation. In their appeals, the students challenged refusal of the Medical Council of India to recognise their degree from the varsity's off-shore campus in Thailand.
<><><>
In West Bengal, the Calcutta High Court today directed that all students' elections in colleges be held under strict and close supervision of the Chief Electoral Officer, CEO, of the state. The directions were issued  in view of the recent violence in several campuses in the state. Justice Tapen Sen directed that all elections in colleges must be held under the supervision of the CEO till a seven-member committee frames guidelines for students' elections in accordance with the Lyngdoh Committee report. The court also advised the students' bodies to concentrate more on their studies and to refrain from identifying themselves with any particular organisation.
<><><>

The Prime Minister Dr Manmohan Singh today asked the group of ministers on cotton export to review its earlier decision of banning cotton export . Dr Singh's directions came after a delegation of Gujarat and Maharashtra Party leaders met him today in New Delhi with a request for immediate removal of ban on export of cotton. Our correspondent reports that the government, on Monday banned cotton export fearing shortage in domestic supply and hoarding in warehouses abroad.
<><><>
Reserve Bank Governor D Subbarao today met Finance Minister Pranab Mukherjee and is believed to have discussed the macro-economic situation of the country. The RBI is scheduled to announce the mid-quarterly review of its monetary policy on the 15 of this month, a day before the presentation of the Union Budget in Parliament.
<><><>
The global airlines body, International Air Transport Association, IATA, today suspended the Kingfisher Airlines for not clearing its dues. IATA's Assistant Director (Corporate Communications) Albert Tjoeng said in a statement from Singapore that the airline was suspended as it did not settle its IATA Clearing House, ICH, account within the stipulated deadline. He said, Kingfisher's participation in the ICH will be reinstated after the airline fulfills the ICH requirements.
Meanwhile, the ailing carrier said payments would be made as soon as tax authorities de-freeze its bank accounts.
<><><>

NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Falling for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange ended with a small loss of 28 points, or  0.2 percent, at 17,146, amid weak Asian markets, today. The Nifty fell just 2 points, to 5,220.  Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore declined between 0.6 percent and 0.9 percent. The rupee appreciated 8 paise, to 50.28 against the dollar. And US crude oil futures climbed 88 cents, to 105.58 dollars a barrel, while Brent crude remained above 123 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News."
<><><>
Bollywood Actress Vidya Balan won the Best Actress award for her performance in the film 'Dirty Picture' in the 59th National Film Awards 2011 announced in New Delhi today. The Chairman of the Jury, Ms. Rohini Hathangady said, Vidya Balan has been honoured for her brave and effortless performance portraying the rise and fall of a B grade actress in the film, Dirty picture.

"Vulnerability  and dignity to her character of Silk in the Dirty Picture. This is a brave performance  in which Balan moves out of boundaries set by the star system effortlessly moulding and abusing her body to portray the rise and fall of a "B" grade actress. I think this speaks a lot about her. "

Girish Kulkarni won the Best actor Award for his act in the Marathi Film Deool. The films Deool in Marathi and  Byari in Byari language jointly won the Best Feature Film Award. The Award for the Best  Direction was bagged by the film "Anhe Gohrey Da Daan" directed by Gurvinder Singh.
<><><>
President, Vice President and Prime Minister  have greeted the nation on the occasion of Holi which will be celebrated tomorrow. In her message, the President Mrs Pratibha Devisingh Patil has said that Holi is a festival of colours that heralds joy, hope and fulfillment in  lives of people. In a message the Vice President, M. Hamid Ansari has said that this festival marks the onset of spring and will bring peace  happiness and promote national integration. The Prime Minister Dr Manmohan Singh, in his message, has said that festival of colours is a part of country's rich and diverse cultural heritage. He said it is associated with the celebration of brotherhood and harmony.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil today said that though gender ratio has risen in the last decade, it falls short of the global ratio. Mrs. Patil was addressing a function in New Delhi after presenting Stree Shakti Puraskar for the year 2011 on the eve of International Women's Day today. She said that the country has about 37 million fewer women compared to men. Most worrisome, however, is that in the 0-6 age group, there are 914 girls as against every 1000 boys, the lowest since independence.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly  “Charcha Ka Vishay Hai” programme tonight will bring you a discussion on “National significance of the verdict of Assembly elections 2012”.This can be heard on Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
Australia and Sri Lanka  clash in the the third and deciding final of the tri-nation cricket series at the Adelaide tomorrow. Both the teams are evenly placed from the earlier two finals played on Sunday and yesterday.