Loading

30 May 2017

सेठ रामजीदास की स्मृति में हवन यज्ञ, पौधारोपण व भजन कीर्तन आयोजित

ओढ़ां
समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सेठ रामजीदास गर्ग की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर हवन यज्ञ, पौधारोपण व भजन कीर्तन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडित दिगंबर शर्मा ने परिजनों के हाथों मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत हवन यज्ञ करवाया जिसमें सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली। तदुपरांत निगरानी कमेटी के प्रमुख पवन ओढ़ां व मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग के नेतृत्व में परिजनों व समाजसेवियों द्वारा श्री दुर्गा मंदिर परिसर में नीम, शीशम, पीपल व डैक आदि के पौधे रोपित करके सेठजी को श्रद्धांजलि दी गई।

धार्मिक प्रवृति के सेठ रामजीदास गर्ग की स्मृति में भजन कीर्तन भी आयोजित किया गया जिसमें भजन गायिका राधा सोनी व अन्य भजन गायकों द्वारा तूने खूब रचा भगवान खिलौना माटी का, मत कर मोह तूं हरि भजन को मान रे तूं, नयन दिए दर्शन करने को श्रवण दिए सुन ज्ञान रे तूं, लोकां दे सहारे होर होणगे, मेरा तां सहारा श्याम तू, जो तूझको भूल जाए वो दिल कहां से लाऊं, प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो, समदर्शी प्रभु नाम तिहारो, चाहो तो पार, प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो.. आदि अनेक भजन सुनाए। इस अवसर पर अशोक कुमार, सतीश कुमार, प्रौ. जितेंद्र गर्ग, संदीप कुमार, मोहित गर्ग, केतन गुप्ता, वासूदेव अग्रवाल, हरीराम, अमित कुमार, ओमप्रकाश, कौशल्या देवी, संतोष, कमलेश, मंजूबाला, मोनिका, बिमला, कमला, रानी, ज्योति, सुमन व लता सहित अनेक लोग मौजूद थे।

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अच्छा प्रदर्शन

ओढ़ां
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी अंशदीप सिंह ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान, वाणिज्य वर्ग की छात्रा स्नेहप्रीत कौर ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान तथा कला वर्ग की छात्रा एकता व जोबनपुनीत कौर ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे तीसरा स्थान प्राप्त किया।



इसी प्रकार अंग्रेजी में अंशदीप, राजवीर कौर और पारुल ने 90 अंक, हिन्दी में एकता ने 93 अंक, स्वास्थ्य एव शारीरिक शिक्षा में स्नेहप्रीत ने 95 अंक, इतिहास में एकता ने 91 अंक, रसायनशास्त्र में अंशदीप ने 80 अंक राजनीति विज्ञान में हरिंदर ने 80 अंक भौतिक विज्ञान में अंशदीप ने 83 अंक, जीव विज्ञान में पारुल नेहरा ने 77 अंक, अर्थशास्त्र में स्नेहप्रीत ने 79 अंक, लेखांकन में स्नेहप्रीत ने 77 अंक, व्यावसायिक अध्ययन में नवजोत कौर ने 82 अधिकतम अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने सभी अध्यापकों ओर विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी एंव सभी विद्यार्थियो को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

29 May 2017

महाराणा प्रताप को याद कर चित्र पर पुष्प अर्पित किए

ओढ़ां
गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की जन्म शताब्दी के अवसर पर महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये।

इस अवसर पर सरस्वती मिडल स्कूल के संचालक सुरेंद्र भारी ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उदयपुर मेवाड़ के शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया और अनेक बार मुगलो को युद्ध में हराया। राजस्थान के कुम्भलगढ में महाराणा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर जन्मे महाराणा प्रताप ने 1576 के हल्दीघाटी युद्ध में 20,000 राजपूतों को साथ लेकर मुगल सरदार राजा मानसिंह की 80,000 की सेना का सामना किया था। इस अवसर पर कार्तिक बेनीवाल ने कहा कि एक सच्चे राजपूत, शूरवीर, देशभक्त, योद्धा और मातृभूमि के रखवाले महाराणा प्रताप का नाम सदैव अमर रहेगा। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व महासचिव सुरेंद्र ढाका, क्लब प्रधान कार्तिक बेनीवाल, रविकुमार, हरिओम, पवन कुमार और राहुल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया गतिविधियों का अवलोकन

रावमावि नुहियांवाली में मनाया गया हर्षित गतिविधि दिवस
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में जॉयफुल एक्टिविटी (हर्षित गतिविधि दिवस) विद्यालय प्रधानाचार्य अमनपाल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं तक दो समूह बनाए गए।


इस दौरान करवाई गई विभिन्न गतिविधियों में भाषण, मैथ क्विज, मेहंदी, सुलेख, सामान्य ज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पैंटिग आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बडागुड़ा पवन सुथार ने निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने के बारे में बताया तथा पूरे दिन विद्यालय में रहकर गतिविधियों का अवलोकन किया।
प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार कक्षा नौवीं से बारहवीं समूह की भाषण प्रतियोगिता में ग्यारहवीं की दीपिका नेहरा ने प्रथम, नौवीं की निशु ने द्वितीय और बारहवीं की छात्रा सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं मैथ क्विज में आठ नंबर टीम ने प्रथम, तीन नंबर टीम ने द्वितीय व चार नंबर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में बारहवीं छात्रा भावना प्रथम, बारहवीं की कोमल द्वितीय व दसवीं की सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं समूह में हिंदी सुलेख में छठी की बाला प्रथम, सातवीं की पूजा द्वितीय व सातवीं की ही पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पंजाबी सुलेख में छठी की संध्या प्रथम, आठवीं की ईशा द्वितीय व आठवीं की ही रेखा ने तृतीय स्थान पाया। भाषण में ईशा ने प्रथम, अलका ने द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान पाया। पैंटिग में बिमला प्रथम, मनोज द्वितीय व दिनेश तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर बुटा सिंह, बलविन्द्र सिंह, विजयपाल, राजेश जैन, पवन देमीवाल, रोहताश कुमार, विजय भांभू, प्रीतम सिंह, अजीत सिंह, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्तिबाला, सीमा देवी और बलजीत कौर सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

26 May 2017

समाचार:-

  • केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाभारत का प्रत्येक क्षेत्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात दोहराई।
  • प्रधानमंत्री ने आज असम में कई परियोजनाएं शुरू की। ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे-भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन किया।
  • भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहापिछले तीन वर्ष में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार मुक्त शासन।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहासामाजिक न्याय के बिना  राजनीतिक स्वतंत्रताराजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ।
  • जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले में सेना ने पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारियों को मार गिराया।
  • पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल का निधन।
  • सेंसेक् 31 हजार अंक पार कर नई ऊंचाई पर।
  • श्रीलंका में भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत। 
--------------------------------
केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का प्रत्येक क्षेत्रएन डी ए सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। असम में गुवाहाटी के खानपाड़ा में आज जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि 35 अरब रूपये की परियोजनाओं की शुरूआत और आधारशिला साबित करती है कि उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और पहल लोगों की धारणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
आज एक ही दिन में करीब साढे तीन हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का या तो शिलान्यास या तो लोकापर्ण करने का अवसर मिला है। एक दिन में करीब तीन हजार करोड़ रूपया एक राज्य के अंदर आना अपने आप में ये सरकार की सोच क्या है। हिन्दुस्तान के हर राज्यों के विकास का  हमारा जो सपना है उसको इसमें आप देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख रूपये से बढ़ाकर आठ लाख रूपये की जाएगी। इससे शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिक छात्रों को दाखिला मिलेगा।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने आज असम में दो महत्वपूर्ण  परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर असम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कामरूप जिले के चंगसारी में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विस्तारित परिसर की आधाशिला रखी।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने असम के गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न केवल किसी संस्थान की नींव है बल्कि समूचे पूर्वोत्तर और भारत के भविष्य के बदलाव की नींव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को न केवल दूसरे हरित क्रांति की बढ़ना चाहिएबल्कि अनवरत रूप से हरित क्रांति को अपनाना चाहिए।
सिर्फ सेकिंड ग्रीन रेव्यूलूशन नहीं एवर ग्रीन रेव्यूलूशनसदा काल हरित काल इस मिज़ाज से हमें देश में कृषि विज्ञान को आगे बढाना है। और ये जो रिसर्च की संस्था है उसका लाभ हमें उससे मिलने वाला है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश में मृदा स्वास्थ्य की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 15 से बढ़कर नौ हजार हो गई है।
भाईयों बहनों हमने एक बड़ा मूवमेंट चलाया। आज देश में नौ हजार से ज्यादा  सोशल हेल्थ कार्ड की लेबोरटियां तैयार कर दी हैं। और उसको और आगे बढ़ाने की दिशा में नौजवानों को हम निमंत्रित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन वर्षो में केन्द्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए भी अनेक कदम उठाये हैं। इस सिलसिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अलावा कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी उन्होंने उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार का इरादा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है।
हमारा सपना है 2022 भारत की आजादी के 75 साल होंगे। आजादी के 75 साल जब हो हमारे देश के किसान की आय डबल होनी चाहिएदोगुना होनी चाहिए और उसके लिए हम काम कर रहे हैं।
इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी ने आज असम में देश के सबसे लम्बे पुल-ढोला सदिया का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इस पुल को महान गायक भूपेन हजारिका का नाम दिया।
ये ब्रिज सिर्फ पैसै बचाएगासमय बचाएगा ऐसा नहीं। लेकिन ये ब्रिज एक नई अर्थ क्रांति का  अधिष्ठान  लेकर आता है एक नई इक्नोमिकल रेव्यूलूशन का बेस बनने वाला है। दो राज्यों के विकास में ये ब्रिज कड़ी बन रहा है।
 नौ दशमलव एक-पांच किलोमीटर लम्बा तीन लेन का यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है। यह असम में ढोला को सदिया से जोड़ता है।
इस पुल के कारण पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्र निर्माण में पहले की अपेक्षा ज्यादा लोगों को एकजुट किया है। ट्वीट कर श्री नायडू ने कहा कि लोग निराशा से बाहर आ रहे हैं और देश एक नए क्षितिज की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के तीन वर्ष के शासन में देश के आत्म विश्वास और गौरव में वृद्धि हुई है और सभी क्षेत्रों में अनेक नई उपलब्धियां हासिल की गई है। आज नई दिल्ली में श्री शाह ने कृषि अर्थव्यवस्थाग्रामीण विकासमहिला सशक्तिकरणशिक्षा और विदेशी मामलों में सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
70 साल की आजादी में कुछ बातें जो अचीव नहीं कर पाएवो इन तीन सालों में अचीव कर पाएं हैं। और इसीलिए हमने इन तीन साल के हमारे लोक संपर्क के अभियान का नारा बनाया है साथ हैविश्वास हैहो रहा विकास है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रशासन से नीतिगत जड़ता को समाप्त किया है और भाई-भतीजावादजातिवाद और तुष्टिकरण को भारतीय राजनीति से मिटा दिया है। पिछले तीन वर्षों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि इसमें भ्रष्टाचार मुक्त शासन है।
--------------------------------
राष्ट्रपति ने कहा है कि सामाजिक न्याय  विकासशील देश की विकास प्रक्रिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय नहीं है तब तक राजनीतिक स्वतंत्रताराजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ  है। वे आज नई दिल्ली में सामाजिक समझबूझ तथा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए डॉआंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के चौबीस घंटे प्रसारण के लिए उपग्रह चैनल की स्थापना की घोषणा की है। शहरी विकासआवास और गरीबी उपशमन विभाग भी देख रहे श्री नायडू अपने विभागों की समीक्षा बैठक के बाद आज नया रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
और साथ ही साथ यह निर्णय यह भी हो चुका है हमारा जगदलपुर 100 केवी हाईपॉवर मीडियम वेव सोलिड स्टेटडिजिटल रेडी ट्रांसमिशन जल्द से जल्द इसको कमिशन करेंगे जगदलपुर में। कारण क्या है वो जगदलपुर वाला 200 किलोमीटर कवर करने वाले है उसके लिए पांच करोड़ रूपया खर्च होगा। अगर सरकार ने निर्णय किया वो करने वाले हैं।
--------------------------------
 जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उड़ी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक गश्ती दल पर सीमा पार से हमले की कोशिश कर रहे पाकिस्तान बोर्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
--------------------------------
23 मई को लापता हुए भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान का मलबा आज मिल गया हैलेकिन उसके दोनों विमान चालकों की अभी भी कोई जानकारी नहीं है।
सुखोई-30 एम के आई युद्धक जेट का मलबा उसी स्थान से मिला है जहां से उसकी स्थिति के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी।
इस बीचभारतीय वायु सेना ने आज ही सुखोई विमान की दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
--------------------------------
पंजाब में आतंकवाद से निपटने वाले पूर्व पुलिस प्रमुख के पी एस गिल का हृदय गति रूक जाने के कारण आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल ने पंजाब में आतंकवाद के सफाए में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असममेघालय केडर के 1958 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गिल ने पंजाब में दो बार पुलिस महानिदेशक कार्यकाल के दौरान आतंकवाद का सामने से मुकाबला किया। मई 1988 में उन्होंने बहुत बारिकी और पादर्शिता के साथ ऑपरेशन ब्लैक थंडर दो को अंजाम दिया। श्री गिल एक लेखक भी थे द पंजाब स्टोरी और पंजाब द नाइट ऑफ फॉल्सहुड उनके द्वारा लिखी दो लोकप्रिय पुस्तकें हैं। अश्विनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचार ,चंडीगढ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्री गिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
--------------------------------
श्रीलंका में मूसलाधार बारिश से आई भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 91 लोगों की मृत्यु हो गई है और 100 से अधिक लोग लापता है। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार श्रीलंका के कई भाग कल से हो रही भारी बारिश से प्रभावित हैं।
--------------------------------
 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 278 अंक उछलकर नई ऊंचाई 31 हजार 28 पर बंद हुआ। निफ्टी 85 अंक की बढ़त 9 हजार 595 हो गया।
--------------------------------

सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर शुरू

ओढ़ां
दशमेश युवा क्लब चोरमार द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी सिरसा के सहयोग से चोरमार में स्थित क्लब कार्यालय में सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए महासचिव जगसीर सिंह चोरमार ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बज तक कक्षा लगाई जाएगी। इस शिविर में 10 गांवों के 50 के लगभग युवाओं ने भाग लिया। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिला रेडक्रॉस की ओर से भूपेंद्र देव शिविर में पहुंचे। शिविर के प्रथम दिवस क्लब प्रधान सेवक सिंह, जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह, बलकौर सिंह और पवनदीप सिंह सहित अनेक युवा मौजूद थे।

केक काटकर मनाया भगवान शनिदेव का जन्मदिन

शनि जयंती के उपलक्ष्य में जागरण आयोजित
ओढ़ां
शनि जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां में माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर के पुजारी दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी की देखरेख में रात्रि जागरण के दौरान भगवान शनिदेव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।



इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल व थाना प्रभारी ओढ़ां की उपस्थिति में मुख्यातिथि रमेश कुमार गर्ग ने जन्मदिन का केक काटते हुए सभी उपस्थितजनों को भगवान शनिदेव के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जागरण में भजन गायक राकेश गोयल सिरसा व राधा सोनी ओढ़ां ने शनिदेव जी का सुंदर गुणगान करते हुए जय शनिदेव भगवान, भक्तों के संकट हरने वाले जय सूर्यपुत्र शनिदेव, हे छाया के लाल आपका न्याय है कमाल तथा बाबाजी का जन्मदिन आया है खुशियां मनाओ सभी मिल जुलके आदि अनेक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को नाचने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
जागरण में सिरसा के नटराज ग्रुप के सदस्यों ने शनिदेव और अन्य देवी देवताओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जिन्हें श्रद्धालुओं ने बड़ी उत्सुकता से देखा। इस अवसर पर सालासर यात्री संघ के सदस्यों द्वारा हनुमान जी का सुंदर चित्र भेंट करते हुए पुजारी दीपक भूगुवंशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा शनिभक्त व सेवादारों को आकर्षक उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, कृष्ण खुराना, ओमप्रकाश थोरी, शिवकुमार गर्ग, मास्टर हरीराम गोयल, सुरेंद्र बांसल, सुनील थोरी, डॉ. धर्मपाल, बलजीत मिस्तरी, बजीर मलकाना, गगनदीप, मांगेराम, रामकिशन, अमित सैन, धोलू भांभू, सुधीर सैन, रामलाल, रतनलाल, राधेश्याम, सुखजीवन और मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

अमावस्या के अवसर पर धूमधाम से मनाई गई शनिदेव जयंती

ओढ़ां
अमावस्या पर श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां क्षेत्र में स्थित सभी शनिदेव मंदिरों में हवन यज्ञों का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ओढ़ां के इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर तथा पन्नीवाला मोटा, रिसालियाखेड़ा, नुुहियांवाली और बनवाला के श्री शनिदेव मंदिरों में आयोजित हवन यज्ञों में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
स्थानीय माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में शनिदेव जयंती समारोह का आयोजन समस्त गांववासियों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सुबह पंडित नीरज भारद्वाज, दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी द्वारा सिरसा के रमेश कुमार गर्ग के हाथों विधिवत हवन यज्ञ आयोजित करवाया गया। तदुपरांत अखंड तेलधारा तथा भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका राधा सोनी ग्रुप द्वारा भगवान शनिदेव सहित अन्य देवी देवताओं का गुणगान किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, सीमा देवी, ओमप्रकाश, सुखजीवन, राम सोनी, प्रदीप थोरी, धर्मपाल, अमित चहल, मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
गांव बनवाला के श्री शनिदेव मंदिर में पुजारी कालूराम की देखरेख में पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने विधवत हवन यज्ञ आयोजित किया जिसमें समस्त गांववासियों ने आहुति डाली। इस अवसर पर पुजारी कालूराम ने बताया कि श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में यहां प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन भक्तों पर भगवान शनिदेव जी की कृपा हो जाती है वे कष्ट नहीं झेलते क्योंकि भगवान शनिदेव स्वयं न्याय के सिंहासन पर बिराजमान हैं। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर महावीर प्रसाद, काशीराम, टेकचंद, शंकरलाल, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, जीताराम गोदारा, मैनेजर कृष्ण कुमार, कमला देवी, बिमला रानी, संतोष देवी, धापी देवी, गीता देवी और मंजूबाला सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

विद्यालय हैड बॉय बने संयम तथा सुप्रिया बनी हैड गर्ल

राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना की विद्यालय कैबिनेट घोषित
ओढ़ां
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में विद्यालय कैबिनेट का चुनाव एंव शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गणेश वंदना के बाद विद्यालय कैबिनेट के लिए चयनित विद्यार्थियों के नाम उद्घोषित किए गए जिसमें बारहवीं विज्ञान के संयम को विद्यालय हैड बॉय तथा बारहवीं विज्ञान की सुप्रिया को विद्यालय हैड गर्ल चुना गया। विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान एंव उपकप्तान के चुनाव में धरा सदन कप्तान भीष्म कुमार, उपकप्तान सक्षम, वायु सदन कप्तान अनमोल दीप कौर, उपकप्तान जैसलीन कौर, आकाश सदन कप्तान भवी, उपकप्तान महक, अग्नि सदन कप्तान कोमल, उप्कप्तान विधि, विद्यालय के विद्यार्थी संपादन मंडल के लिए अग्रेजी संपादन प्रमुख विकास एंव हिंदी संपादन प्रमुख हरमंजीत कौर को चयनित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने चयनित कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी एंव शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी किसी को कोई पद प्राप्त होता है तो उसके साथ जिम्मेदारियाँ भी मिलती हैं जिन्हे ईमानदारी व लगन से निभाना चाहिए। इसके बाद कक्षा प्रथम की नन्ही मुन्नी बेटियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की एकता को दर्शाती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

24 May 2017

समाचार:-

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड समाप्त करने की मंजूरी दी। संबद्ध मंत्रालय और विभाग अब विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देंगे। मंत्रिमंडल ने चालू मौसम में गन्ने का उचित लाभकारी मूल् 255 रूपए प्रति क्विंटल तय कियानोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना और असम में एक नए एम्स को भी मंजूरी।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने संक्षिप्त कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया।
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने मेडिकल विषयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - नीट के परिणामों के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगाई।
  • आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री और सांसद मीसा भारती और उनके पति को बेनामी भूमि सौदे और कर चोरी के मामले में समन जारी किया।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को समाप्त करने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान में विदेशी निवेश प्रस्तावों को इसके जरिए अनुमोदित किया जाते थे। रक्षाखुदरा व्यापार सहित 11 क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी ली जाती थी। अब नए प्रावधान के अनुसार संबद्ध मंत्रालय और विभाग प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग निवेश प्रस्ताव पर विचार के लिए मानक प्रक्रिया बनाएगा।
सरकार के इस फैसले से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में तेजी आएगी तथा व्यापार करना आसान होगा।
मंत्रिमंडल ने वर्ष 2017-18 के लिए गन्ने का उचित लाभकारी मूल् 255 रूपए प्रति क्विंटल तय किया है।  वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि सरकार के इस फैसले से गन्‍ना उत्‍पादकों को मूल्‍य गारंटी मिल सकेगी।
सुगर का 2017-18 के लिए एफआरपी...प्राइज तय करना था। पिछले वर्ष की तुलना में अब मिल्स की स्थिति कुछ सुधरी है। 10.6 प्रसेंट का इंक्रीज और इस कीमत को 255 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तय किया गया है।
मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना के लिए पांच हजार पांच सौ तीन करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। यह मेट्रो लाइन लगभग तीस किलोमीटर है और यह परियोजना अगले वर्ष अप्रैल में पूरी हो जाएगी।
----------------------------
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा है कि युद्ध क्षेत्र जैसी स्थिति में सेना को स्वंय निर्णय लेने की अनुमति होनी चाहिए। सेना को सांसदों से सलाह लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। जम्मू-कश्मीर के हालात पर एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने कहा कि सैन्य समाधान के निर्णय सेना के अधिकारी करते हैं। ऐसे निर्णय राजनेताओं की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तय नहीं होते।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने असम में कामरूप में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। यह प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा। इसमें साढ़े सात सौ बिस्‍तरों की व्‍यवस्‍था होगी। साथ ही मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी होगा। इस परियोजना पर एक हजार एक सौ 23 करोड़ रूपए की लागत आएगी और यह चार साल में पूरी होगी।
मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय सडक कोष अधिनियम के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और रखरखाव के लिए इस कोष से ढाई प्रतिशत राशि मंजूर की है।
----------------------------
सरकार अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दो हजार तीन सौ साठ करोड़ रूपए के बांड जारी करेगी। नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज यह निर्णय किया गया। ये बांड विभिन्न योजनाओं के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय जारी करेगा। इससे अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधा का विस्तार होगा और अक्षय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जर्मनी के बीच सहयोग के आशय की संयुक्त घोषणा को मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल ने अंग प्रतिरोपण सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्पेन और भारत के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को भी मंजूरी दे दी है।

----------------------------
उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निलम्बित कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक और मंडल आयुक्त का कल की हिंसक घटना के बाद तबादला कर दिया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे।
श्री प्रमोद कुमार पांडेय को नया जिला मजिस्ट्रेट और श्री बबलू कुमार को नया जिला पुलिस प्रमुख बनाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुलिस ने कल की हिंसा के बारे में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन एफ आई आर दर्ज की हैं।
सहारनपुर की घटनाओं को लेकर कतिपय और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है। हिंसक घटनाओं में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में अब तक जिले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि लोगों में सुरक्षा का भाव बनाए रखना और कानून और व्यवस्था उनकी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा है कि‍ किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बहुजन समाज एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सहारनपुर की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारसहारनपुर।
----------------------------
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्‍ट्रीय टेलीविजन पर उन्‍होंने ये घोषणा की। राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नई व्‍यवस्‍था होने तक मंत्री परिषद को बने रहने को कहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नेपाली कांग्रेस अध्‍यक्ष शेर बहादुर देउबा के अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।
गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस के साथ ही सहमति का पालन करते हुए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री दहाल ने कहा कि वे संसद के माध्यम से देश को संबोधित करना चाहते थे। लेकिन लगातार सदन बाधित किए जाने के कारण उन्हें जनता की बीच सीधा आना पड़ा। श्री दहाल ने कहा कि उन्होंने बहुत की कठिन समय में देश के बागडोर संभाली थी लेकिन 10 महीने के छोटे से ही अंतराल में ही सरकार परिस्थितियां बदलने में सफल रही है। प्रधानमंत्री दहल ने कहा कि उनके कार्यकाल संभालने के बाद से पड़ौसी देशों के साथ संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों खासकर राजनैतिक सीमा तथा सुरक्षाआर्थिकऊर्जाजलसंसाधनशिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर सहमति रही है। राजकुमार आकाशवाणी समाचारकाठमांडू।
----------------------------
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार देश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री गडकरी ने कहा कि यह लक्ष् 25 लाख करोड़ रुपये की लागत से पांच वर्ष में पूरा किया जाएगा।प्रधानमंत्री 15 अगस्त को पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।
अभी दिल्ली का इस्टरली वेस्टरली बाइपास जो दिल्ली का 50 प्रतिशत पोल्युशन ऑफ एग्जम्प करेगा। इसका एनोगरेशन 15 अगस्त को करने का हमारा इरादा है।
श्री नितिन गडकरी का यह पूरा साक्षात्कार आज रात सवा नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
----------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों में सामाजिक समरसता और पंचायती राज को मजबूत करने के लिए 'ग्रामोदय अभियान से भारत उदय अभियानकी शुरूआत की है। यह अभियान डॉबाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती पर मध्य प्रदेश में उनके जन्म स्थान महू से शुरू किया गया है। एक रिपोर्ट:-
यह 14 दिन का अभियान 14 अप्रैल 2016 से चालू होकर 27 अप्रैल, 2016 तक देशभर में जोरशोर से चलाया गया। इस बारे में सुनते हैं नागपुर जिले के जिलाधिकारी श्री सचिन कुर्बे जी से:-ग्राम उदय अभियान से भारत उदय अभियान के अंतर्गत जो जिले में हर ग्राम पंचायत लेवल पर हमने कार्यक्रम आयोजित किए गए और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान विशेषकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनामु्द्रा योजना इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा... के नाम से पहचाना जाता है। उसके बाद खरीफ लोन डिस्ट्ब्यूशन के बारे में सारे कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में भी चर्चा आयोजित की गई। आकाशवाणी समाचार के लिए नागपुर से समाचार संवाददाता दीपाली दुर्गें।
----------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय हैके अंतर्गत एन डी ए सरकार के विदेशी मामलों से जुड़े प्रयासों और उपलब्धियों पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनलइन्द्रप्रस्थ और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
----------------------------
मद्रास उच्च न्यायालय ने मेडिकल विषयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - नीट के परिणामों के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत की मदुरई खंडपीठ ने ये आदेश दिया।
----------------------------
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति को बेनामी भूमि सौदे और कर चोरी के मामले में समन जारी किया है और उनसे अगले महीने के पहले सप्ताह में पेश होने को कहा है।
----------------------------
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्ष 2011 के बाद यह पहला अवसर है कि जब भारतीय टीम ने नाकआउट में प्रवेश किया है।
----------------------------

गगनदीप मिस फेयरवेल, रेनु मिस पर्सनेलिटी, सुखबीर मिस टेलेंटेड एवं ज्योति बनी मिस सिंपलीसिटी

माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी आयोजित
ओढ़ां
माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस विदाई पार्टी का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि संस्था सचिव मंदर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।


प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में दो शब्द कहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि मंदर सिंह सरां ने छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
सत्र 2016-18 की छात्राध्यापिकाओं द्वारा अंतिम सत्र की परीक्षा देने जा रहे सत्र 2015-17 की छात्राध्यापिकाओं के सम्मान में दी गई इस विदाई पार्टी में छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सुखबीर कौर ने जूती पटियाले दी, हरप्रीत कौर ने ढोल जंगीरो दा व जसमीत कौर व अन्यों ने पंजाबी नृत्य 'वे मैं चादर कढ़दी तथा हरप्रीत द्वारा हरियाणवी सोंग नृत्य आदि अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर का दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा गगनदीप को मिस फेयरवेल, रेनु को मिस पर्सनेलिटी, सुखबीर को मिस टेलेंटेड एवं ज्योति को मिस सिंपलीसिटी के खिताब से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉ. सुनीता स्याल ने कहा कि छात्राओं ने अपने नए कैरियर की शुरूआत की है जिससे वे अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सकेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में निपुण अध्यापकों की काफी मांग है अत: यदि आप अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा के भाव से कार्य करोगे तो हर सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. बिमला साहू, प्रवीणलता, रानी कौर, मनप्रीत कौर, रामेश्वरी, सुलोचना, प्रियंका, मनोज कुमार, अटलवीर, आदित्य और अनंत कथूरिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

34 महिला पुरूषों के खिलाफ मामला दर्ज

गांव खाईशेरगढ़ में ठेका शराब के विरोध का मामला
ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने गांव खाईशेरगढ़ के 34 महिला पुरूषों के खिलाफ रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने तथा तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ओढ़ां पुलिस ने ठेका शराब देसी के पार्टनर अजयपाल पुत्र आत्माराम निवासी पन्नीवाला मोटा की शिकायत पर गांव खाईशेरगढ़ निवासी अभिमन्यू, गौरीशंकर, मनफूल, महावीर सिंह, बहादुर सिंह, कृष्णलाल, धन्नी देवी और मायादेवी सहित 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

*ये था मामला
आबकारी विभाग के नियमानुसार गांव खाईशेरगढ़ में खारियां रोड पर शराब का ठेका 10 मई को खोला गया था। वहां ठेके के आसपास रहने वाले लोगों ने उसी दिन से यहां ठेका खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया और आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहे जिस कारण ठेका पूरी तरह से नहीं खुल सका तथा शराब की बिक्री नाममात्र हुई। इसी बीच ओढ़ां पुलिस, प्रशासन, ग्राम पंचायत व आबकारी विभाग ने प्रदर्शनकारी गामीणों को अनेक बार समझाया लेकिन वे नहीं माने और धरना प्रदर्शन करते रहे। वे सिरसा जाकर एसडीएम व डीसी से भी मिले और वहां भी धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी भी शर्त पर ठेका नहीं खुलने देंगे। आबकारी विभाग और ठेकेदार की ठेका गांव से बाहर खोलने की बात को भी उन्होंने नहीं माना।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आज बुधवार को भी सिरसा में डीसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे लोगों में से अभिमन्यू ने बताया कि वे तो धरने पर बैठे हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति रात को मौके पर नहीं गया इसलिए उनके खिलाफ दर्ज किया गया मामला झूठा है।

ओढ़ां के माता हरकी देवी स्कूल को मिला अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड

ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। गत वर्ष स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियों तथा विदेशी स्कूलों के साथ सांझा किए गए परियोजना कार्यों को समय समय पर जमा करवाने के कारण तथा पूरी प्रलेख फाइल पूरी शर्तों सहित जमा होने के उपरांत ब्रिटिश काउंसलर ने स्कूल के कार्यों की सराहना करते हुए स्कूल को अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा की है।
माता हरकी देवी स्कूल ने गत वर्ष आइएसए अवार्ड के लिए ब्रिटिश कांऊसलिंग में अपना नामांकन किया था और नामांकन के उपरांत स्कूल ने विदेशी स्कूलों के साथ अपनी गतिविधियां की थी जिनमें जमालखान कुसुम कुमारी सिटी कॉपरेशन गल्र्ज हाई स्कूल बांग्लादेश, मुस्लिम हैंडस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ग्रीन टाउन लाहौर पाकिस्तान एवं लींजी नर्सरी एंड प्राइमरी स्कूल नाइजीरिया शामिल हैं। उक्त स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ माता हरकी देवी स्कूल के विद्यार्थियों ने कोलाब्रेटिव एक्टीविटी की। इन गतिविधियों के विषयों में फूड फ्रेंडलीनैस, सांइस मैथस एंड मेन, पंजाबी इन ईस्ट पंजाबी इन वेस्ट, जेंडर बैंलेंसगीव्स संसटेंस, हैल्दी फार्मिंग हैल्दी लाइफ, नाइंग द नेबर्स, फ्रैग्रैंस फरॉम फेस्टिव फलॉवर्स इत्यादि शामिल थे। स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इन सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान के तहत वहां के पूरे सिस्टम को जाना तथा पाया कि हम सबकी जीवन शैली अलग अलग हो सकती है किंतु शिक्षा ज्ञानोपार्जन के क्षण तथा खुशियों के सुखद क्षण एक हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड मिलने पर स्कूल के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि पूरा स्टाफ अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। माता हरकी देवी स्कूल के प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने हर्ष और खुशी के इन लम्हों में ब्रिटिश कांउसलर को धन्यवाद किया तथा स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके कार्यों के लिए सराहा, उन्हें बधाईयां दी तथा अभिभावकों को विशेष धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की। माता हरकी देवी स्कूल प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, ज्ञान मंथन एजूकेशन सोसाइटी के सदस्यों ने प्राचार्य के बहुमूल्य दिशानिर्देश व स्टाफ के अथक प्रयास की सराहना करते हुए समस्त एमएचडी टीम को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह स्कूल का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि माता हरकी देवी स्कूल सिरसा जिले का एकमात्र स्कूल रहा जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियां आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड प्राप्त करने में अपना परचम लहराया है।

22 May 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 
  • सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े आतंकी गुट का पर्दाफाश किया। भारत-पाक सीमा के निकट दो आतंकवादी पकड़े।
  • जम्मू-कश्मीर में उपद्रवी गतिविधियों के संबंध में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण-एनआईए की पूछताछ जारी। 
  • मुंबई से गोआ के लिए नई रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस का पहला सफर आज। 
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई।
  • मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल क्रिकेट खिताब अपने नाम किया। 
  • बेंगलुरु एफ सी ने मोहन बागान को हराकर फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। ट्वीटर पर श्री मोदी ने कहा कि वे गाँधीधाम में जनसभा को संबोधित करने से पहले कच्छ जिले में कांडला बन्दरगाह की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
प्रधानमंत्री आज गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में नौ सौ छियान्‍वे करोड़ रुपये की कुल लागत वाली छह विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कांडला पोर्ट ट्रस्ट के प्रदर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सम्मेलन की नींव रखेंगे। वे कांडला पोर्ट के दो कारगो बर्थ और फर्टिलाइजर ढुलाई के लिए एक यांत्रिक सुविधा का शुभारंभ कराएंगे और साल जंक्शन के पास रेलवे ब्रीज की आधारशिला रखेंगे। देर शाम श्री मोदी कच्छ को पानी पहुंचाने वाली महत्वाकांक्षी केनाल प्रोजेक्ट के पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
श्री मोदी कल गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे।
----------
सीमा सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्‍तान से जुडे आतंकी गुट का पर्दाफाश किया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस सिलसिले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन आतंकवादियों को भारत-पाक सीमा से उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब वे वहां पाकिस्तान से भारत सीमा में भेजे हथियार व गोला बारूद्ध लेने पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने एके-47 और साठ राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वे दो वर्षों से कनाडा के ऑनटेरियो में रह रहे एक गरम ख्यालसिख युवक गुरजीवन सिंह के संपर्क में थे और उसी ने उन्हें आतंकवादी हमले करने के लिए प्रेरित किया था। पुलिस द्वारा आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चण्डीगढ़।
----------
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण - एन.आई.ए. ने जम्‍मू-कश्‍मीर में विध्‍वंसक गतिविधियों में लश्‍कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज़ सईद और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच के सिलसिले में कल दूसरे दिन भी कश्‍मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की। श्रीनगर में फारूख अहमद डार और जावेद अहमद बाबा से घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला और अन्‍य माध्यमों के जरिये धन जुटाने और भेजने में उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ की गई।
----------
रेलमंत्री सुरेश प्रभु आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वातानुकूलित तेजस एक्सप्रेस को  मुम्बई से गोवा के लिए रवाना करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यह रेलगाड़ी मॉनसून के दौरान सप्‍ताह में तीन दिन और बाकी समय सप्‍ताह में पांच दिन चलेगी।
मुम्बई से गोवा के करमाली तक रेल कनेक्टविटी देने वाली इस गाड़ी ने प्रवासियों के लिए एल इ डी टीवी, वाई-फाई इंटरनेट सेवा, सी सी टी वी के साथ-साथ कई और अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई है। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए  बताया कि तेजस एक्सप्रेस में छप्पन सीटों का एक विशेष वातानुकूलित  कक्ष है तथा बाकी बारह वातानुकूलित डब्बों में प्रत्येक की अठ्ठतर प्रवासी सीटे हैं। मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से छुटने वाली वह गाड़ी दादर, ठाणे, पुनवेल, रत्नागिरी और कुरालथानों कोशी होते हुए गोवा के करमाली स्थानक पहुंचेगी। निवेदिता घोड़कर। आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
----------
संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर कल आपात बैठक बुलाई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में उरूग्‍वे मिशन ने कहा कि अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। यह मिसाइल कल दक्षिण प्‍योंगन प्रांत से छोड़ी गई।
----------
मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आई.पी.एल. क्रिकेट खिताब जीत लिया है। कल रात हैदराबाद में रोमांचक फाइनल में उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को मात्र एक रन से हराया। क्रुणाल पंडया के 47 रन की बदौलत मुंबई ने आठ विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में पुणे सुपरजाएंट ने अच्छी शुरूआत की। पुणे को अंतिम गेंद पर मात्र चार रन बनाने थे, लेकिन डेनियल क्रिश्चियन रन आउट हो गए और पुणे सुपरजाएंट एक रन से मैच हार गया। क्रुणाल पंडया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उधर, बेंगलुरु एफसी ने फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट जीता। कल रात कटक में फाइनल में उसने मौजूदा चैम्पियन और 14 बार के विजेता मोहन बागान को 2-0 से हराया। सी.के. विनीथ ने अतिरिक्‍त समय में बेंगलूरु पर दो गोल दागे और अपनी टीम को दूसरी बार यह खिताब दिलाया और अगले वर्ष होने वाले एशियाई फुटबॉल कन्‍फेडरेशन कप में टीम की जगह पक्‍की कर ली।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई कॉन्टिनेंटल ब्लिट्ज़ शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर आर. वैशाली को बधाई दी है।
आर. वैशाली ने कल चीन के चेंगुडू में इस प्रतियोगिता का महिला खिताब जीता।
----------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज का विषय है : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात  साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 1 1 5 7 6 7 पर स्‍टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
----------

समाचार पत्रों की सुर्खियों से
कश्‍मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान अखबारों की बड़ी खबर है - नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - कश्‍मीर समस्‍या का पक्‍का हल निकालेगी बीजेपी। उधर राजस्‍थान पत्रिका का कहना है - पहली बार कश्‍मीर पर विपक्ष का महागठबंधन। जून में कॉन्‍क्‍लेव, सर्वदलीय सभा में भाजपा के शामिल होने के संकेत नहीं। लेकिन भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के बयान का उल्‍लेख है- कश्‍मीर पर है पैनी नजर, सिर्फ साढ़े तीन जिलों की समस्‍या।
पाकिस्‍तान में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका के बीच हिन्‍दुतान की सुर्खी है - जाधव मामले में पाक सेना कूदी, नवाज शरीफ पर पाकिस्‍तानी सेना को नहीं भरोसा। सरकार के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में सेना भी रखेगी अपना पक्ष।
दैनिक जागरण की सुर्खी है - कारोबार सुगम बनाने के लिए सरकार ने किए सात हजार उपाय। राजस्‍व सचिव हसमुख अढिया का बयान भी प्रमुखता से प्रकाशित है - जीएसटी से महंगाई कम होगी और बढ़ेगी अर्थव्‍यवस्‍था की रफ्तार।
स्विटजरलैंड में अगले महीने एनएसजी के अधिवेशन पर जनसत्‍ता की सुर्खी है - एनएसजी के लिए चीन पर दबाव डाले रूस। दस दिन बाद होनी है प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन से मुलाकात।
राजस्‍थान पत्रिका की अहम खबर है - यूपी, राजस्‍थान और एमपी के आईएएस अधिकारी सम्‍पत्ति का ब्‍यौरा देने में पीछे। चुपचाप बैठे एक हजार आठ सौ छप्‍पन अफसर।
दैनिक जागरण ने अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र के फिल्‍टर में एक नए जीवाणु की खोज की खबर दी है। शीर्षक है - नासा ने भी किया कलाम को सलाम। नए जीवाणु का नाम डॉ. कलाम के नाम पर।
----------