ओढ़ां
अमावस्या पर श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां क्षेत्र में स्थित सभी शनिदेव मंदिरों में हवन यज्ञों का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ओढ़ां के इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर तथा पन्नीवाला मोटा, रिसालियाखेड़ा, नुुहियांवाली और बनवाला के श्री शनिदेव मंदिरों में आयोजित हवन यज्ञों में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
स्थानीय माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में शनिदेव जयंती समारोह का आयोजन समस्त गांववासियों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सुबह पंडित नीरज भारद्वाज, दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी द्वारा सिरसा के रमेश कुमार गर्ग के हाथों विधिवत हवन यज्ञ आयोजित करवाया गया। तदुपरांत अखंड तेलधारा तथा भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका राधा सोनी ग्रुप द्वारा भगवान शनिदेव सहित अन्य देवी देवताओं का गुणगान किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, सीमा देवी, ओमप्रकाश, सुखजीवन, राम सोनी, प्रदीप थोरी, धर्मपाल, अमित चहल, मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
गांव बनवाला के श्री शनिदेव मंदिर में पुजारी कालूराम की देखरेख में पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने विधवत हवन यज्ञ आयोजित किया जिसमें समस्त गांववासियों ने आहुति डाली। इस अवसर पर पुजारी कालूराम ने बताया कि श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में यहां प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन भक्तों पर भगवान शनिदेव जी की कृपा हो जाती है वे कष्ट नहीं झेलते क्योंकि भगवान शनिदेव स्वयं न्याय के सिंहासन पर बिराजमान हैं। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर महावीर प्रसाद, काशीराम, टेकचंद, शंकरलाल, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, जीताराम गोदारा, मैनेजर कृष्ण कुमार, कमला देवी, बिमला रानी, संतोष देवी, धापी देवी, गीता देवी और मंजूबाला सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment