Loading

26 May 2017

केक काटकर मनाया भगवान शनिदेव का जन्मदिन

शनि जयंती के उपलक्ष्य में जागरण आयोजित
ओढ़ां
शनि जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां में माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर के पुजारी दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी की देखरेख में रात्रि जागरण के दौरान भगवान शनिदेव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।



इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल व थाना प्रभारी ओढ़ां की उपस्थिति में मुख्यातिथि रमेश कुमार गर्ग ने जन्मदिन का केक काटते हुए सभी उपस्थितजनों को भगवान शनिदेव के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जागरण में भजन गायक राकेश गोयल सिरसा व राधा सोनी ओढ़ां ने शनिदेव जी का सुंदर गुणगान करते हुए जय शनिदेव भगवान, भक्तों के संकट हरने वाले जय सूर्यपुत्र शनिदेव, हे छाया के लाल आपका न्याय है कमाल तथा बाबाजी का जन्मदिन आया है खुशियां मनाओ सभी मिल जुलके आदि अनेक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को नाचने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
जागरण में सिरसा के नटराज ग्रुप के सदस्यों ने शनिदेव और अन्य देवी देवताओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जिन्हें श्रद्धालुओं ने बड़ी उत्सुकता से देखा। इस अवसर पर सालासर यात्री संघ के सदस्यों द्वारा हनुमान जी का सुंदर चित्र भेंट करते हुए पुजारी दीपक भूगुवंशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा शनिभक्त व सेवादारों को आकर्षक उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, कृष्ण खुराना, ओमप्रकाश थोरी, शिवकुमार गर्ग, मास्टर हरीराम गोयल, सुरेंद्र बांसल, सुनील थोरी, डॉ. धर्मपाल, बलजीत मिस्तरी, बजीर मलकाना, गगनदीप, मांगेराम, रामकिशन, अमित सैन, धोलू भांभू, सुधीर सैन, रामलाल, रतनलाल, राधेश्याम, सुखजीवन और मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment