Loading

26 May 2017

विद्यालय हैड बॉय बने संयम तथा सुप्रिया बनी हैड गर्ल

राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना की विद्यालय कैबिनेट घोषित
ओढ़ां
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में विद्यालय कैबिनेट का चुनाव एंव शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गणेश वंदना के बाद विद्यालय कैबिनेट के लिए चयनित विद्यार्थियों के नाम उद्घोषित किए गए जिसमें बारहवीं विज्ञान के संयम को विद्यालय हैड बॉय तथा बारहवीं विज्ञान की सुप्रिया को विद्यालय हैड गर्ल चुना गया। विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान एंव उपकप्तान के चुनाव में धरा सदन कप्तान भीष्म कुमार, उपकप्तान सक्षम, वायु सदन कप्तान अनमोल दीप कौर, उपकप्तान जैसलीन कौर, आकाश सदन कप्तान भवी, उपकप्तान महक, अग्नि सदन कप्तान कोमल, उप्कप्तान विधि, विद्यालय के विद्यार्थी संपादन मंडल के लिए अग्रेजी संपादन प्रमुख विकास एंव हिंदी संपादन प्रमुख हरमंजीत कौर को चयनित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने चयनित कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी एंव शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी किसी को कोई पद प्राप्त होता है तो उसके साथ जिम्मेदारियाँ भी मिलती हैं जिन्हे ईमानदारी व लगन से निभाना चाहिए। इसके बाद कक्षा प्रथम की नन्ही मुन्नी बेटियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की एकता को दर्शाती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment