- केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- भारत का प्रत्येक क्षेत्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात दोहराई।
- प्रधानमंत्री ने आज असम में कई परियोजनाएं शुरू की। ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे-भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन किया।
- भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- पिछले तीन वर्ष में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार मुक्त शासन।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- सामाजिक न्याय के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता, राजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ।
- जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले में सेना ने पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारियों को मार गिराया।
- पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल का निधन।
- सेंसेक्स 31 हजार अंक पार कर नई ऊंचाई पर।
- श्रीलंका में भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत।
--------------------------------
केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का प्रत्येक क्षेत्र, एन डी ए सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। असम में गुवाहाटी के खानपाड़ा में आज जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि 35 अरब रूपये की परियोजनाओं की शुरूआत और आधारशिला साबित करती है कि उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और पहल लोगों की धारणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
आज एक ही दिन में करीब साढे तीन हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का या तो शिलान्यास या तो लोकापर्ण करने का अवसर मिला है। एक दिन में करीब तीन हजार करोड़ रूपया एक राज्य के अंदर आना अपने आप में ये सरकार की सोच क्या है। हिन्दुस्तान के हर राज्यों के विकास का हमारा जो सपना है उसको इसमें आप देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख रूपये से बढ़ाकर आठ लाख रूपये की जाएगी। इससे शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिक छात्रों को दाखिला मिलेगा।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने आज असम में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर असम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कामरूप जिले के चंगसारी में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विस्तारित परिसर की आधाशिला रखी।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने असम के गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न केवल किसी संस्थान की नींव है बल्कि समूचे पूर्वोत्तर और भारत के भविष्य के बदलाव की नींव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को न केवल दूसरे हरित क्रांति की बढ़ना चाहिए, बल्कि अनवरत रूप से हरित क्रांति को अपनाना चाहिए।
सिर्फ सेकिंड ग्रीन रेव्यूलूशन नहीं एवर ग्रीन रेव्यूलूशन, सदा काल हरित काल इस मिज़ाज से हमें देश में कृषि विज्ञान को आगे बढाना है। और ये जो रिसर्च की संस्था है उसका लाभ हमें उससे मिलने वाला है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश में मृदा स्वास्थ्य की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 15 से बढ़कर नौ हजार हो गई है।
भाईयों बहनों हमने एक बड़ा मूवमेंट चलाया। आज देश में नौ हजार से ज्यादा सोशल हेल्थ कार्ड की लेबोरटियां तैयार कर दी हैं। और उसको और आगे बढ़ाने की दिशा में नौजवानों को हम निमंत्रित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन वर्षो में केन्द्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए भी अनेक कदम उठाये हैं। इस सिलसिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अलावा कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी उन्होंने उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार का इरादा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है।
हमारा सपना है 2022 भारत की आजादी के 75 साल होंगे। आजादी के 75 साल जब हो हमारे देश के किसान की आय डबल होनी चाहिए, दोगुना होनी चाहिए और उसके लिए हम काम कर रहे हैं।
इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी ने आज असम में देश के सबसे लम्बे पुल-ढोला सदिया का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इस पुल को महान गायक भूपेन हजारिका का नाम दिया।
ये ब्रिज सिर्फ पैसै बचाएगा, समय बचाएगा ऐसा नहीं। लेकिन ये ब्रिज एक नई अर्थ क्रांति का अधिष्ठान लेकर आता है एक नई इक्नोमिकल रेव्यूलूशन का बेस बनने वाला है। दो राज्यों के विकास में ये ब्रिज कड़ी बन रहा है।
नौ दशमलव एक-पांच किलोमीटर लम्बा तीन लेन का यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है। यह असम में ढोला को सदिया से जोड़ता है।
इस पुल के कारण पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्र निर्माण में पहले की अपेक्षा ज्यादा लोगों को एकजुट किया है। ट्वीट कर श्री नायडू ने कहा कि लोग निराशा से बाहर आ रहे हैं और देश एक नए क्षितिज की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के तीन वर्ष के शासन में देश के आत्म विश्वास और गौरव में वृद्धि हुई है और सभी क्षेत्रों में अनेक नई उपलब्धियां हासिल की गई है। आज नई दिल्ली में श्री शाह ने कृषि अर्थव्यवस्था, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और विदेशी मामलों में सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
70 साल की आजादी में कुछ बातें जो अचीव नहीं कर पाए, वो इन तीन सालों में अचीव कर पाएं हैं। और इसीलिए हमने इन तीन साल के हमारे लोक संपर्क के अभियान का नारा बनाया है साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रशासन से नीतिगत जड़ता को समाप्त किया है और भाई-भतीजावाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को भारतीय राजनीति से मिटा दिया है। पिछले तीन वर्षों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि इसमें भ्रष्टाचार मुक्त शासन है।
--------------------------------
राष्ट्रपति ने कहा है कि सामाजिक न्याय विकासशील देश की विकास प्रक्रिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय नहीं है तब तक राजनीतिक स्वतंत्रता, राजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ है। वे आज नई दिल्ली में सामाजिक समझबूझ तथा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए डॉ0 आंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के चौबीस घंटे प्रसारण के लिए उपग्रह चैनल की स्थापना की घोषणा की है। शहरी विकास, आवास और गरीबी उपशमन विभाग भी देख रहे श्री नायडू अपने विभागों की समीक्षा बैठक के बाद आज नया रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
और साथ ही साथ यह निर्णय यह भी हो चुका है हमारा जगदलपुर 100 केवी हाईपॉवर मीडियम वेव सोलिड स्टेट, डिजिटल रेडी ट्रांसमिशन जल्द से जल्द इसको कमिशन करेंगे जगदलपुर में। कारण क्या है वो जगदलपुर वाला 200 किलोमीटर कवर करने वाले है उसके लिए पांच करोड़ रूपया खर्च होगा। अगर सरकार ने निर्णय किया वो करने वाले हैं।
--------------------------------
जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उड़ी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक गश्ती दल पर सीमा पार से हमले की कोशिश कर रहे पाकिस्तान बोर्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
--------------------------------
23 मई को लापता हुए भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान का मलबा आज मिल गया है, लेकिन उसके दोनों विमान चालकों की अभी भी कोई जानकारी नहीं है।
सुखोई-30 एम के आई युद्धक जेट का मलबा उसी स्थान से मिला है जहां से उसकी स्थिति के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी।
इस बीच, भारतीय वायु सेना ने आज ही सुखोई विमान की दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
--------------------------------
पंजाब में आतंकवाद से निपटने वाले पूर्व पुलिस प्रमुख के पी एस गिल का हृदय गति रूक जाने के कारण आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल ने पंजाब में आतंकवाद के सफाए में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असम, मेघालय केडर के 1958 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गिल ने पंजाब में दो बार पुलिस महानिदेशक कार्यकाल के दौरान आतंकवाद का सामने से मुकाबला किया। मई 1988 में उन्होंने बहुत बारिकी और पादर्शिता के साथ ऑपरेशन ब्लैक थंडर दो को अंजाम दिया। श्री गिल एक लेखक भी थे द पंजाब स्टोरी और पंजाब द नाइट ऑफ फॉल्सहुड उनके द्वारा लिखी दो लोकप्रिय पुस्तकें हैं। अश्विनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार ,चंडीगढ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्री गिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
--------------------------------
श्रीलंका में मूसलाधार बारिश से आई भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 91 लोगों की मृत्यु हो गई है और 100 से अधिक लोग लापता है। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार श्रीलंका के कई भाग कल से हो रही भारी बारिश से प्रभावित हैं।
--------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 278 अंक उछलकर नई ऊंचाई 31 हजार 28 पर बंद हुआ। निफ्टी 85 अंक की बढ़त 9 हजार 595 हो गया।
--------------------------------
No comments:
Post a Comment