Loading

22 February 2014

अरुणाचल में खडे़ होकर मोदी ने चीन को दी चुनौती

'चीन के दबाव में नहीं आना'

'चीन के दबाव में नहीं आना'

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताक़त अरुणाचल प्रदेश को भारत से नहीं छीन सकती है। नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में भाजपा की एक रैली को संबोधित कर रहे थे।


चीन बराबर अरुणाचल प्रदेश पर अपनी दावेदारी जताता रहा है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का हर आदमी भारत की मजबूती से रक्षा करता है, इसलिए यहां के लोगों को चीन के दबाव में नहीं आना चाहिए।


भाजपा नेता ने कहा कि अब दुनिया में कहीं भी विस्तारवादी राजनीति नहीं होती है, इसलिए चीन को भी अपनी विस्तारवादी मानसिकता को छोड़ना होगा।
 
विस्तारवादी मानसिकता

विस्तारवादी मानसिकता

मोदी ने कहा कि 'भाजपा विकासवाद की पक्षधर है। भारत का भला न तो परिवारवाद से होगा और जातिवाद से। भारत का विकास भी विकासवाद से ही करना होगा।' उन्होंने कहा कि 2014 में होने वाला लोकसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरुणाचल की हर समस्या का एक ही इलाज है, वह है विकास। उन्होंने कहा कि हर्बल, हार्टिकल्चर (बागबानी) और हैंडिक्राफ़्ट (हस्तशिल्प) के क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं हैं। इससे अरुणाचल को नई शक्ति दी जा सकती है।


अरुणाचल प्रदेश के बौद्ध मठों और हिमालय की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि इस राज्य में पर्यटन और पर्यावरण के क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं, इसके लिए केवल सपना देखने की ज़रूरत है। इससे अरुणाचल को पर्यावरण का वैश्विक राजधानी बनाया जा सकता है।
पूर्वोत्तर का विकास

पूर्वोत्तर का विकास

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने हर विभाग को कुल बजट का 10 फ़ीसद हिस्सा पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए आबंटित करने को कहा था। भाजपा नेता ने कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बने तो वो पूर्वोत्तर के लिए वाजपेयी सरकार की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे।


प्रदेश में सरकार चला रही कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने 2012 में हुए मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने उस सम्मेलन में केंद्र की कांग्रेस सरकार पर ही कई आरोप लगाए थे।


उन्होंने लोगों से दिल्ली में एक ऐसी सरकार बनाने की अपील की जो कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों की आवाज़ सुनें।
  • उत्तर प्रदेश में मनरेगा की राशि में कथित धांधली के संबंध में सीबीआई ने पांच मामले दर्ज किए।

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष पर संसद में भ्रष्टाचार रोधी विधेयक पारित कराने में असहयोग का आरोप लगाया। भाजपा ने इसका विरोध किया और कहा कि उसने सदन में सार्थक चर्चाओं में भाग लिया।

  • सरकार निजी भागीदारी से मणिपुर के सेनापति जिले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना करेगी।

  • भारत इस वर्ष श्रीलंका में गृह युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए १६ हजार और मकान बनायेगा।

  • बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शकीबुल हसन के तीन एकदिवसीय मैचों में खेलने पर रोक लगाई।


----------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना-मनरेगा की राशि में कथित धांधली के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए हैं। ये मामले मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी सरकार के शासन के दौरान हुए। सीबीेआई सूत्रों ने बताया कि गोंडा, बलरामपुर, सोनभद्र, महोबा और कुशीनगर जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक षड़यंत्र, वित्तीय अनियमितता, धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी पदों के दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन जिलों में वर्ष २००७ से २०१० के बीच योजना को लागू करने से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एजेंसी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के निर्देश पर जांच शुरू कर दी है।

सीबीआई द्वारा मनरेगा के कथित घोटाले के लिए दर्ज किए गए इन केसों से आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। लगभग पांच सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में २० से अधिक आईएएस और ४० से अधिक पीसीएस अधिकारियों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। इनके अलावा सैकड़ों ग्राम प्रधान , ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत मनरेगा की कार्यदायी संस्थाओं के सैकड़ों इंजीनियर और कर्मचारी भी शक के घेरे में हैं।  इस बीच सीबीआई ने राज्य सरकार से महात्मा गांधी मनरेगा से जुड़े सभी दस्तावेजों को संरक्षित और सुरक्षित करने की मांग की है। मेजराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

----------
आयकर विभाग ने ऐसे २१ लाख ७५ हजार लोगों की पहचान की है, जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं की है और सभी करदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी सही आय बताए तथा उपयुक्त कर अदा करे।
नई दिल्ली में जारी वित्त मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार, रिटर्न दाखिल न करने वालों के बारे में जानकारी आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर कंप्लायंस मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध हुई है। विभाग ने पैन नंबर वाले ऐसे लोगों की सूची बनाने की योजना पिछले साल फरवरी में शुरू की थी जो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे। फिलहाल विभाग ने ५० हजार लोगों को पत्र भेजे है। उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जिन्होंने २०१०-११ और २०११-१२ में बड़े सौदे किए थे।
सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष कर के जरिये ६ लाख ६८ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

----------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में असहयोग कर रहा है और समर्थन नहीं कर रहा है, हालांकि विपक्षी नेता कहते रहते है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसके खिलाफ लड़ना चाहते है।
श्री गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष का समर्थन मिलेगा, लेकिन जब भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद में विधेयक पारित करने का समय आया तो उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया।
नई दिल्ली में कल पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधक विधेयक संसद में पारित कराने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाने की संभावना पर उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है।   

-----------
भाजपा नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज ने भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों पर बयानबाजी को लेकर श्री राहुल गांधी की आलोचना की है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में इन दोनों नेताओं ने कहा कि इससे पहले तो कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के बारे में कभी कुछ नहीं कहा था।

-----------
भारतीय जनता पार्टी ने संसद में लोकपाल विधेयक और तेलंगाना विधेयक पारित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आज तीसरे पहर दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सांसदों पर तेलंगाना विधेयक के दौरान बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया।

दूसरी तरह की बाधा यहां दिखाई दी, जो पहले शायद किसी लोकसभा में नहीं हुई होगी। वो थी जो बाधा सत्तापक्ष के ही सांसदों द्वारा ही पैदा की गयी और एक दो बार नहीं या एक दो दस दिन के लिए तीन सत्र तेलंगाना विरोध की भेंट चढ़ गये, जिसमें केवल कांग्रेस के सांसदों ने और कांगे्रस के मंत्रियों ने बाधा पैदा की।

श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संतोष है कि उसने अर्थव्यवस्था, संघवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर महत्वपूर्ण चर्चाओं में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों का समर्थन किया।

----------
भारत के निर्वाचन उपायुक्त आलोक शुक्ला लोक सभा चुनाव के सिलसिले में पूर्वोत्तर राज्यों की चुनाव तैयारी और तालमेल का जायजा लेने के लिए कल असम जाएंगे। असम के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एम.एल. सुरेका ने बताया कि श्री शुक्ला कल गुवाहाटी में उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें सभी पुलिस उपायुक्त और अधीक्षक भी शामिल होंगे। पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य अधिकारियों के भी इस समीक्षा बैठक में आने की संभावना है।

----------
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा है कि सेनापति जिले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दल ने अभी राज्य का दौरा किया था और संस्थान की स्थापना के बारे में चर्चा की थी।

----------
ओड़ीशा के पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश्वर मोहन्ती की हालत स्थिर होने की खबर है। उन्हें कल रात अज्ञात हमलावरों ने पुरी शहर में उनके आवास के पास गोली मार दी थी। उनका इलाज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आज उनका ऑपरेशन किया गया और उनकी पसलियों में फंसी गोली निकाल दी गयी है। पुरी के पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना की जांच चल रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस से कहा है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के उपाय करे।

----------
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे अरूणाचल प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत की। पूर्वी सियांग जिले में अरूणाचल के सबसे पुराने शहर, पासीघाट में विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और उसे बाहरी तत्वों से सुरक्षित रखने के सभी संभव उपाय किये जाएंगे।

----------
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस वर्ष मध्य प्रदेश में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए ४३ करोड़ रूपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शहरी तंग बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार हर पचास हजार की जनसंख्या पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे और हर पांच लाख की आबादी पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। वहीं शहरों में हर पांच सौ की आबादी पर मोहल्ला आरोग्य समितियों का गठन होगा। राज्य में चार हजार आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी, वहीं ८७ डॉक्टरों की भी नियुक्ति होगी। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।     

----------
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण राज्य के पांच वर्ष तक की उम्र के सभी लोगों के लिए जल्द ही आधार कार्ड जारी करेगा। राज्य के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा कि आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया मार्च, २०१५ तक चलेगी।

----------
भारत इस वर्ष श्रीलंका में गृह युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए १६ हजार और मकान बनायेगा। सरकार ने २०१० में श्रीलंका के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए पचास हजार मकानों के निर्माण की परियोजना की घोषणा की थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तेरह अरब पचास करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे।

परियोजना के तहत पिछले वर्ष दस हजार घर बनाये गए। इस वर्ष सोलह हजार घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें १२ हजार उत्तरी प्रांत में और चार हजार देश के मध्य प्रांत के  चाय बागानों में काम कर रहे भारतीय मूल के तमिल लोगों के लिए होंगे, ये परियोजना भारत सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता से किसी भी देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी परियोजना है। इसका स्थानीय नागरिकों से लेकर श्रीलंका सरकार तक सभी ने सराहना की है। अभिषेक दयाल आकाशवाणी समाचार कोलंबो।

----------
सीरिया में मानवीय सहायता पहुंचाने के काम में तेजी लाने संबंधी प्रस्ताव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान होने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये कार्रवाई ऐसे समय पर हो रही है जब संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसी ने सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि सीरिया में अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के उपाय किए जाएं।

सीरिया में व्यापक मानवीय सहायता के संयुक्त राष्ट्र के ताजा प्रस्ताव का मसौदा ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन और  लक्जमबर्ग ने मिलकर तैयार किया  है। प्रस्ताव के मसौदे ने सीमा पार तक मानवीय मदद पहुंचाने और हिंसा फौरन रोकने और बमबारी बन्द करने की बात की गयी है। रूस और चीन का कहना है कि सीमा पार तक मदद पहुंचाने जैसा कोई भी प्रस्ताव  सीरिया सरकार की सहमति से ही किया जाना चाहिए, जो अन्तर्राष्ट्रीय कानून सम्मत है। उधर संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी के मुताबिक सीरिया में करीब ९३ लाख लोगों को तुरन्त मानवीय सहायता की जरूरत है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।

----------
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शकीबुल हसन के तीन एकदिवसीय मैचों में खेलने पर रोक लगा दी है। इस सप्ताह ढ़ाका में बंगलादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के टेलीविजन प्रसारण के दौरान अभद्र आचरण के कारण उन पर तीन लाख टका का जुर्माना भी किया गया है। बोर्ड के इस निर्णय के कारण शकीब आज श्रीलंका के साथ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में नही खेल सकेंगे। एशिया कप के दो मैचों में भी वे नही खेल पायेंगे, जिसमें एक मैच भारत के साथ होना है।

----------
हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल मुकाबले आज शाम रांची में खेले जाएंगे। पहले मैच में दिल्ली वेव राइडर्स का मुकाबला उत्तर प्रदेश विजडर्स से होगा और दूसरा मैच पिछले चैम्पियन रांची राइनोज और जेपी पंजाब वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

----------
दुबई में १९ वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में इंगलैंड के साथ खेलते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ४४ ओवर में सात विकेट पर १६७ रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। इसके बाद कप्तान विजय जोल और दीपक हुडा ने पांचवें विकेट के लिए ८७ रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। भारत की टीम लीग मैचों में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी को हराकर ग्रुप-ए में सबसे ऊपर है। आज का दूसरा र्क्वाटर फाइनल मैच शारजाह में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है।

----------
दुबई-फूड कार्निवाल की शुरूआत के साथ २३ दिन के व्यंजन समारोह का आरंभ हो गया है। समारोह के रंगारंग उद्घाटन पर आतिशबाज+ी की गई और भारत सहित विश्वभर के देशों के विशेष व्यंजन प्रदर्शित किए गए। कार्निवाल में प्रमुख रेस्टोरेंटों ने विशेष मेन्यू तैयार किए है और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अनेक ऑफर भी दे रहे हैं।

----------
अमरीका ने उक्रेन में राजनीतिक संकट समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति विक्टर यान्कोविच और विपक्षी नेताओं के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है और कहा है कि इस समझौते को तेजी से लागू किया जाना चाहिए। समझौते के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता वाली कार्यवाहक सरकार बनाई जाएगी और दिसंबर में राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे।

----------
इटली में श्री मैट्टो रेंज+ी ने नई सरकार का नेतृत्व संभालने का जनादेश स्वीकार कर लिया है। उन्हें आज प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी। वे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले उनकी पार्टी के एनरिको लेट्टा ने इटली का नेतृत्व किया था। ३९ वर्षीय श्री रेंज+ी फ्‌लोरेंस शहर के मेयर रह चुके हैं। श्री रेंज+ी ने कहा है कि उनका गठबंधन देश में आर्थिक स्थिरता लाने का प्रयास करेगा।

----------
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दोनों देशों की समस्याओं के समाधान के लिए समान शर्तों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। श्री मदुरो ने आरोप लगाया कि अमरीका में कंजरवेटिव लोग और मीडिया संगठन उनकी सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे है।

----------
भारतीय मूल के सात अमरीकियों को विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अलफ्रेड पी स्लोअन फाउण्डेशन की ओर से प्रतिष्ठित फेलोशिप कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सातों युवा भारतीय अमरीकी उन १२६ लोगों में शामिल हैं जिन्हें अपने शोध कायोर्ं के लिए फाउण्डेशन की ओर से ५० हजार डालर का अनुदान मिलेगा। फेलोशिप की शुरूआत वर्ष १९५५ में हुई थी।

----------
चीन के विरोध और दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान के खतरे के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तिब्बती धर्म गुरू दलाईलामा के साथ मुलाकात की। श्री ओबामा और दलाई लामा  के बीच यह तीसरी बैठक है। इससे पहले, दोनों फरवरी, २०१० और जुलाई, २०११ में मिले थे। दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में चीन के लगातार आक्रामक तेवरों पर अमरीका की चिंता के बाद यह बैठक हुई।
इस बीच, चीन ने कल पेइचिंग में अमरीकी राजदूत को बुला कर राष्ट्रपति ओबामा और दलाई लामा की बीच बैठक पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया।
  • CBI registers five cases in connection with alleged misappropriation of funds in MGNREGA in Uttar Pradesh.

  • Congress Vice President Rahul Gandhi accuses opposition of non-cooperation on anti-corruption bills in Parliament.

  • Government to set up Indian Institute of Information Technology at Senapati in Manipur under Public Private Partnership.

  • India to build another 16 thousand houses for internally displaced persons in Sri Lanka this year.

  • Bangladesh Cricket Board suspends top cricketer and former captain Shakib al Hasan for 3 ODIs. 

{}>><><<{}   
Congress Vice President Rahul Gandhi has accused the Opposition of non-cooperation and looking the other way in fight against corruption.
Unfortunately, on the matter of corruption which is the central issue in this country, the opposition has frankly looked the other way and on the matter of disability as well.
Mr. Gandhi said those in the opposition have said that they are against corruption and want to fight it. He said, he had expected that on the matter of corruption, the government would get support from the Opposition. But when the time came to pass the Bills against corruption in Parliament, they did not support, the government. Replying to a query by newsmen in New Delhi yesterday, Mr Gandhi said he had talked to Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi on the possibility of taking the Ordinance route to bring in these anti-graft bills pass in parliament.
{}>><><<{}  
The Central Bureau of Investigation, CBI has registered five cases in connection with alleged misappropriation of funds in Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, MNREGA in Uttar Pradesh. The misappropriation of funds happened during the rule of Mayawati-led BSP government. CBI sources said cases of criminal conspiracy, financial irregularities, cheating, forgery, and misuse of officials position under the Prevention of Corruption Act have been registered in Gonda, Balrampur, Sonbhadra, Mahoba and Kushinagar districts. Sources also said FIRs have been registered against officials who were directly linked with the implementation of the scheme in these districts during 2007-10. Our correspondent reports that the agency has started an investigation on the orders of the Lucknow bench of the Allahabad High court to investigate the misappropriation of funds MNREGA in seven districts of the state.
"In view of forthcoming Lok Sabha elections, the FIRs filed by CBI are bound to aggravate the problems for Mayawati and her Bahujan Samaj Party. In the alleged embezzlement of nearly 500 crore Rupees, more than twenty IAS officers and around forty PCS officers of the state government are suspected to be involved. Hundreds of village Panchayat heads, Zila Panchayat chairman, Block Pramukh, several engineers and employees of agencies which carried out the works under MGNREGA, are also in the CBI's suspect list. The CBI has categorically asked the state government to preserve and protect all the documents of Mahatma Gandhi Narega scheme in the state. MERAJ UDDIN KHAN,AIR NEWS, LUCKNOW.
{}>><><<{}
The Uttar Pradesh government has said that Unique Identification Authority of India UIDAI will issue Aadhaar card to all the people of state upto five years of age. State chief secretary Javed Usmani said the process of issuing Adhar card will continue till March 2015. He said a total of 10 thousand registration centers would be set-up in the state by the authority.
{}>><><<{}
The BJP today expressed happiness that Parliament passed the Lokpal and the Telangana Bill. Addressing a press conference in New Delhi this afternoon, party leader Sushma Swaraj, however, accused Congress MPs for disruptions on the Telanagan bill. She said three important session were wasted due to unnecessary ruckus in Parliament. She said the BJP is satisfied that it has contributed to some important debates on the economy, federalism, national security and corruption. She said her party rose above partisan considerations and supported legislations such as the Food Security and Land Acquisition Bill.
{}>><><<{}
In Arunachal Pradesh, BJP’s Prime Ministerial candidate Narendra Modi kicked off the party’s election campaign in the state this morning. Addressing a rally in Pasighat in East Siang district, Mr Modi reiterated that Arunachal is an inseparable part of India and assured to take up every step to safeguard it from outside forces. More from our correspondent:
Addressing the BJP rally attended by more than ten thousand people, Narendra Modi hailed the Arunachalees as the best examples of “desh bhakt” saying that even after the Chinese Aggression of 1962, the Arunachalees continue to give their unstinted love and devotion to the country. On constructions of mega dams in Arunachal, Modi said the government should focus more on mini dams instead of going for big ones as the state is in the earthquake zone. This is Sonikumar Konjengbam for AIR News Itanagar.
{}>><><<{}
Deputy Election Commissioner of India Alok Shukla will visit Assam tomorrow to take stock of the poll preparedness and coordination between North East states during the forthcoming Lok Sabha polls. Joint Chief Electoral Officer of Assam M L Sureka said that he will attend a high level meeting tomorrow in Guwahati. All the Deputy Commissioners and SPs will attend the meeting. He said that officials from other North Eastern states are likely attend the review meeting.
{}>><><<{}
Manipur Chief Minister Okram Ibobi Singh has said an Indian Institute of Information Technology will be set up in Senapati in Manipur under Public Private Partnership. He said a delegation of the Union Ministry of Human Resource Development recently visited the state and discussed establishing such an institute there.
{}>><><<{}
The condition of Odisha Tourism and Culture Minister, Maheshwar Mohanty, is reported to be 'stable. He is undergoing treatment in a private hospital at Bhubaneswar for bullet injuries. He was operated upon today and the bullet lodged in his ribs was removed. The Minister was shot at by unidentified assailants last night in his home town Puri. According to Puri Superintendent of Police, investigation was in progress and some people were being interrogated.  State Chief Minister Naveen Patnaik has also asked the police to take steps to nab the attackers at the earliest.
{}>><><<{}
The National Health Mission has given administrative sanction of 43 crore rupees to Madhya Pradesh for urban health programmes this year. Our correspondent reports that initiative is being taken in the state to provide health facilities to the larger section of population in urban slums.
 As per sanction received from the Central Government, urban primary health centre will be opened on every 50 thousand population. Urban community health centres will be established on every 5 lakh population and Mohalla Arogya Samitis will be set up on every 500 population in the cities. 4000 ASHA workers will be recruited in the state. Besides, 87 doctors will be appointed. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
{}>><><<{}
The Income Tax Department has said it has identified 21.75 lakh new potential non-filers, and urged all tax payers to disclose their true income and pay appropriate taxes. The Finance Ministry in a statement issued in New Delhi has said, the information relating to the new non-filers has been made available on the Compliance Module on the e-filing portal of the I-T Department. The department had initiated a business intelligence project in February last year to identify PAN holders who have not filed their I-T Returns. It has already sent letters to the 50 thousand potential non-filers in the first batch. The I-T department is spreading its net over people who conducted high-value transactions in 2010-11 and 2011-12. The government is trying to meet its revenue collection target of over 6.68 lakh crore rupees from direct taxes in this financial year.
{}>><><<{}
India plans to build another 16 thousand houses for the internally displaced persons in Sri Lanka this year. This target follows the successful completion of 10 thousand houses built in the Tamil majority Northern Province under the programme last year. In the current phase, the category of beneficiaries has been expanded to include 4 thousand houses for Indian origin Tamils settled in the central part of the country as plantation laborers. More from our correspondent:
The prestigious Indian Housing project has a target of constructing 50 thousand houses for the Sri Lankan citizens affected by the 30 year long civil war. The first phase saw successful completion of 10 thousand houses last year. These were built involving the beneficiaries directly in all stages of the process. This year 16 thousand houses are to be built under the programme which is the single largest full grant assistance programme of Indian government anywhere in the world. There has been a huge demand in the country for getting the benefit of this highly successful scheme. In the project, the beneficiaries are selected carefully in consultation with the Sri Lankan government and the construction is done by select international agencies. These agencies work under the supervision of the beneficiaries themselves. ABHISHEK DAYAL/ AIR NEWS/COLOMBO.
{}>><><<{}
The UN Security Council is expected to vote today on a resolution to boost humanitarian aid access in Syria. The move comes at a time when UN humanitarian aid agency has urged the Security Council to act to increase humanitarian access in Syria. More from our West Asia Correspondent:
The UN resolution on increased humanitarian aid access in Syria has been jointly authored by Australia, Jordan and Luxembourg. It calls for cross-border access to aid and an end to shelling and aerial bombardment, including barrel bombs. The draft says further steps would be taken in the event of non-compliance. Western and Arab nations are pushing for the resolution so that the aid reaches out to those trapped in the violence across the country. Russia and China have said cross-border aid deliveries should be organized with the consent of Syrian Government in accordance with the International Humanitarian Law. Atul K Tiwary/ AIR NEWS.
{}>><><<{}
Matteo Renzi is expected to become Italy's youngest-ever Prime Minister. He will be sworn in later today. He formally accepted the mandate to lead a new government. He ousted Prime Minister and party colleague Enrico Letta in a vote earlier this month.  Renzi, 39, came to prominence as the Mayor of the city of Florence, but he has no experience of government at the national level. He said his coalition would give hope to the economically-stagnant country.
{}>><><<{}
Venezuelan President Nicolas Maduro has invited President Obama to join him and negotiate on equal terms, to find solutions to the problems between the two nations. Mr. Maduro accused the conservative sectors in the United States including its media organisations of plotting against his government.
{}>><><<{}
The White House has welcomed an agreement signed by President Viktor Yanukovych and opposition leaders on ending the political crisis in Ukraine. It said the swift implementation of the deal was key. A US official said President Obama has spoken to his Russian counterpart Vladimir Putin, who said Russia wanted to be part of implementing the deal. Under the deal, a caretaker government would be installed and elections will be held in December.
{}>><><<{}
Pope Francis will appoint 19 new Roman Catholic Cardinals at a ceremony in Rome today. This is the first such appointment of his Papacy. The Argentine Pope has selected Churchmen from 12 different countries, including five from Latin America and the Caribbean.
{}>><><<{}
The Bangladesh Cricket Board has suspended  top cricketer and former captain Shakib al Hasan for 3 ODIs.  The Board also fined him 3 lakh takas for making a rude gesture on live television during the second ODI between Bangladesh and Sri Lanka in Dhaka this week. The decision means Shakib will miss today's third and final ODI against Sri Lanka, as well as the first two Asia Cup games against India. This is the first such major action against a national cricketer since the match-fixing related ban on Mohammad Ashraful.
{}>><><<{}
India were 151 for 06 in 41 point 04 overs against England in the quarterfinals of the Under-19 Cricket World Cup at Dubai when reports last came in.  Earlier India won the toss and elected to bat. The toss was delayed by half an hour due to foggy conditions. The Indian colts had topped Group-A, after recording superb victories over Pakistan, Scotland and Papua New Guinea in the league stage.  In the other quarterfinal today the match between  Pakistan and Sri Lanka is underway at Sharjah.
{}>><><<{}
In the second edition of Hockey India League semi final fixtures are to be played in Ranchi this evening. Delhi Waveriders will take on Uttar Pradesh Wizards in the first semifinal match and the other semi final will showcase Defending Champions Ranchi Rhinos playing against Jaypee Punjab Warriors. Though Delhi missed out on the top slot in the points table, still they are favorite to beat the Wizards and qualify for the finals while Uttar Pradesh Wizards will still have last year's semi-final match against Ranchi Rhinos fresh in their minds and this time around they will be in no mood to miss out on the bus to the Finale.  On the other hand, the Jaypee Punjab Warriors are pitted against the defending champions Ranchi Rhinos who will go all out to defend the title in front of their home crowd.
{}>><><<{}
The 23 day long Dubai Food fiesta got underway with the launch of Dubai Food Carnival at the Festival city in Dubai. The inaugural edition got off to a colorful and tasteful start with fireworks and culinary delights from all over the world including India spread for the visitors. Leading restaurants have created special set menus along with value-for-money meals, special offers and promotions at the Carnival.

लोकसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में होंगे चुनाव!

reelection in delhi with loksabha elections
मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से दिल्ली में दोबारा चुनाव की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं।

इन अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। आयोग विधानसभा चुनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है।

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराना बहुत कठिन काम नहीं है। 

मतदाता सूची और पोलिंग स्टेशनों की संख्या वही रहेगी। सिर्फ लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होगा।

इस स्थिति में इलेक्ट्रॉनिग वोटिंग मशीनों के साथ केवल मैन पावर बढ़ाना होगा। मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर पोलिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ेगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में चुनाव अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरे राउंड की चेकिंग जल्द शुरू होगी।

इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन वाइज मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर उसका रेशनेलाइजेशन भी हो रहा है। मतदाता सूची को भी अपडेट करने का काम जारी है।