लोकसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में होंगे चुनाव!
इन अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। आयोग विधानसभा चुनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है।
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराना बहुत कठिन काम नहीं है।
मतदाता सूची और पोलिंग स्टेशनों की संख्या वही रहेगी। सिर्फ लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होगा।
इस स्थिति में इलेक्ट्रॉनिग वोटिंग मशीनों के साथ केवल मैन पावर बढ़ाना होगा। मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर पोलिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ेगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में चुनाव अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरे राउंड की चेकिंग जल्द शुरू होगी।
इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन वाइज मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर उसका रेशनेलाइजेशन भी हो रहा है। मतदाता सूची को भी अपडेट करने का काम जारी है।
No comments:
Post a Comment