Loading

06 April 2011

प्रादेशिक समाचार-06.04.2011 news

मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने 225.53 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई
करके अब तक 18.66 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
ऽ  हरियाणा सरकार ने निजी भागीदारी पद्धति द्वारा आदर्श विद्यालय स्थापित करने
का निर्णय लिया है।
ऽ  शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों और जनता को आह्वान किया है कि वे स्कूलों में बच्चों
का 100 फीसदी दाखिला सुनिश्चित करने के लिए आगे आए।
ऽ  हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुटू आटे का भोजन खाने से 400 से
अधिक लोग बिमार, सरकार ने इत्याति कदम उठाए।

हरियाणा में सभी दस सहकारी चीनी मिलों ने अब तक    225.53 लाख क्विंटल गन्ने
की पिराई  करके 18.66 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इस
पिराई मौसम के दौरान अब तक गन्ने से चीनी की वसूली 8.42 प्रतिशत रही।
उन्होंने कहा कि वर्ग 2009-10 पिराई मौसम के दौरान प्रदेश की सहकारी मिलों ने 87.
04 लाख क्वंटल गन्ने की पिराई करके 7.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया।
उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल गोहाना, महम, रोहतक और शाहबाद ने इस
पिराई मौसम के दौरान अब तक 4.01 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का निर्यात किया
है।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति द्वारा हरियाणा आर्दश विधालय
स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों में 50 प्रतिशत दाखिला समाजिक और
आर्थिक रूप से वंचित  वर्गो से किया जाएगा। शिक्षा मंत्री श्रभ्मती गीता भुक्कल ने
बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया
गया है कि प्रथम  चरण में ऐसे 5 स्कूल स्थापित किए जाएंगे और स्कूलों के लिए
स्थानों का चयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा और राज्य सरकार सीधे या स्थानीय
निकायों के माध्यम से निजी भागीदारों को रियायती दरों पर भूमि प्रदान करेगी।
प्रत्येक स्कूल में राज्य सरकार एक हजार चयनित विद्यार्थियों को प्रयोजित करेगी।
चयनित विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या 40 प्रतिशत से कम नहीं होगी और 40
प्रतिशत से अधिक छात्राओं वाले स्कूलों को उच्चित प्रोत्साहन मिलेगा और कम होने पर
जुर्माना भी लगेगा।
हरियाणा में पायलट प्राजैक्ट के रूप  में स्थापित किए जा रहे इन आदर्श स्कूलों का
उद्देश्य विश्वस्तरीय शिक्षा को सभी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले तथा निम्न
आय वाले परिवारों के बच्चों की पहुंच में लाना है। इसके ईलावा इन स्कूलों का उद्देश्य
सभी के लिए बेहतर शिक्षा के संप्रक्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र
की  ष्शक्तियों को इक्कठाा कर स्कूली शिक्षा में उत्कृष्टता के केंद्र सृजित करना है।
निम्न आय वाले परिवारों पर ध्यान केंद्रित कर यह स्कूल धर्मनिरपेक्षता आपसी भाईचारे
और गुप साधारित वातावरण को बढ़ावा भी देश इसके लिए चयनित गैर सरकारी संगठन
आधार भूत संरचना के लिए उत्तरदायी होंगे और निजी भीगीदार शिक्षा , पुस्तकालय,
प्रयोगशालाएं, उपकरण, खेल के मैदान और अन्य पाठयतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और
स्कूलों के प्रबंध के लिए उत्तरदायी होंगे।
------------------------------------

स्वर्गीय उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की दसवीं पुण्यतिथ पर आज देश भर में
श्रद्धांजलि समोरोह व सर्वधर्म सभाओं का आयोजन किया गया और देश के प्रमुख
राजनीतिक नेताओं ने जननायक को गरीब, कमेरे, कमजोर, दलित व किसान वर्ग का
मसीहा बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। मुख्य कार्यक्रम चौधरी देवीलाल
की दिल्ली स्थित समाधि संघर्ष स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के रूप  में आयोजित
किया गया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के धार्मिक विद्वानों ने हिस्सा  लिया और धार्मिक
मंत्रों का उच्चारण कर स्वर्गीय जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
------------------------------------ शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने सभी सरकारी स्कूलों और अध्यापकों के साथ साथ
जनसाधारण से अपील की है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में स्कूलों में बच्चों का शत
प्रतिशत दाशिला सुनिश्चित करवाने के लिए आगे क्योंकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम
लागू होने से अब निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा ग्रहण  करना हर बच्चे का मौलिक
अधिकार बन गया है।
इस अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी
देते हुए शिक्षा मंत्री श्रीमती भुक्कल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों
के लिए जन्म प्रमाण पत्र  एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र जैसी बाधाओं को समाप्त कर सरल
बनाया गया है और वर्ष के दौरान बच्चे कभी भी दाखिला ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अब कोई भी बच्चा आयु अनुसार कक्षा में प्रवेश ले सकता है। इसके
अलावा बच्चों के प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है।
------------------------------------

पंजाब हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में 400 से अधिक लोग कुटे के आटे का भोजन
करने से बिमार पड़ गए। हरियाणा में सोनीपत और पानीपत जिले में 12 लोग,
यमुनानगर में भी 12 लोग , फरीदाबाद में 3, रोहतक में 10, अंबाला में 10, हिसार जिलें
में 30, फालिजखा में 8, डेराबस्सी में 6 के करीब लोग कुटू आटा खाने से उल्टी, सरदर्द
आदि की शिकायत करने लग जिसके बाद उन्हें स्थानीय सिविल अस्पतालों में भर्ती
करवाया गया। जिन लोगों की सहेत में सुधार हुआ है उन्हे छुट्टी दे दी गई है और
शेष का ईलाज जारी है। हरियाणा सरकार ने इसके मद्देनजर सभी जिला खाद्य सुरक्षा
अधिकारियों को नवरात्रों के दौरान लिये जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थो के भी नमूने लेने
के आदेश दिये है। खाद्य एवं औषध प्रशासक आयुक्त पी के दास ने बताया है कि राज्य
में कुटू आटे के 32 नमूने लिये जा चुके है और सरकार द्वारा लगातार निगरानी रखी जा
रही है।
------------------------------------

समाचार News (1) 06.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कुट्टु का मिलावटी आटा खाने से चार सौ से ज्यादा लोग बीमार। दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए।
  • भारत और थाईलैंड का सुरक्षा सहयोग और रक्षा क्षेत्र में संवाद का दर्जा बढ़ाने का संकल्प।
  • सीबीआई ने पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा के निकट सहयोगी सादिक बाचा की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
  • लीबिया में सरकारी सैनिकों के हमले के बाद विद्रोही प्रमुख तेल उत्पादक शहर बे्रगा से हटे।
-
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में नवरात्र के दौरान कुट्टु का मिलावटी आटा खाने से चार सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कम से कम १८७ लोग बीमार हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीमार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैंं। इनमें से १०७ पूर्वी दिल्ली के और ८० उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं।  लोगो को सलाह दी गई हैं कि वह कुट््‌टु का खुला आटा नहीं खरीदें।
 दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि कुट्टु का आटा राजस्थान में मंडोली स्थित नंदू मसाला मिल में तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि मिल मालिक नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
 उत्तर प्रदेश में मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित पश्चिमी जिलों में कम से कम दो सौ लोग बीमार हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खाद्य और औषधि प्राधिकरण के अधिकारियों ने राज्यभर में छापे मारे हैं और एक फैक्टरी सील करके उसके मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है।
 हरियाणा में रोहतक और सोनीपत जिलों में १८, पानीपत में दस और यमुनानगर जिले में छह लोग बीमार हुए हैं।  
-
सीबीआई ने पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा के निकट सहयोगी सादिक बाशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू की। बाचा पिछले महीने की १६ तारीख को चेन्नई में अपने घर में मृत पाए गए थे। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अधिसूचना तीन दिन के अंदर जारी करने के उच्चतम न्याायलय के निर्देश के बाद ऐसा किया गया है। सीबीआई ने ३८ वर्षीय बाशा से टू जी स्पैक्ट्रम मामले में पूछताछ की थी। उनकी पत्नी ने कहा था कि वे जांच का दबाव सहन नहीं कर पाए इसलिए उन्होंने आत्महत्या की।
-
 रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन अनिल अंबानी और कुछ अन्य दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि कल संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश हुए। उनसे, टू जी स्पेक्टम आवटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले मे पूछताछ की गई। श्री अंबानी से स्वान टेलीकॉम के साथ उनके औद्योगिक ग्रुप के संबंधों और दोहरी टेक्नोलॉजी के लाइसेंस प्राप्त करने में तरफदारी किए जाने जैसे मुददों पर लगभग दो घंटे पूछताछ की गई। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि श्री अंबानी ने कुछ सवालों को छोडकर बाकी के स्पष्ट जवाब दिये। श्री जोशी ने बताया कि एटिसलाट के प्रतिनिधि अतुल झाम्ब, डी बी टेलीकॉम के विनोद गोयंका, एस टैल के श्रीनिवासन, यूनीटेक के संजय चन्द्रा और टेलेनौर के चार्ल्स वुडवर्थ से भी  पूछताछ की गई।

इन चारों ही लोगों के साथ मुख्य बात यह थी कि इनके खिलाफ सीएजी में इनजिबिलिटी का कि यह कानूनी तौर पर नियमानुसार इन्हें लाइसेंस नहंी मिलने चाहिए थे। क्योंकि बहुत सी अनिमितताएं इन्होंने बरती थी। उन अनिमितताओं का उन्होंने अपनी तरफ से जवाब दिया। लेकिन जो बहुत से मिनिस्ट्री के और सीएजी के कथन से मेल नहीं खाता। यह बात लगभग इन सभी कंपनियों के साथ थी कि एक सी ही गलतियां की है हरेक ने और कमेटी पूरी तौर से इसकी जांच कर रही है।
-
 जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार से असरदार  तरीके से निपटने के लिए व्यापक जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर कल नई दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर आमरण अनशन शुरू किया। उनके इस अभियान में पूर्व आई पी एस अधिकारी किरण बेदी, सूचना अधिकार कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी शामिल हुए। विभिन्न वर्गो के सैंकड़ो लोगों ने पदयात्रा भी निकाली। श्री हजारे ने संवाददाताओं से बातचीत मे कहा कि वे अपना अनशन तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार, जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों की एक समिति बनाने पर सहमत नहीं होती।
 कांगे्रस ने अन्ना हजारे से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि श्री हजारे का विरोध लोकतांत्रिक लेकिन अनावश्यक है, क्योंकि सरकार लोकपाल कानून बनाने की दिशा में काम कर रही है।
-
 निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम से कल तक करीब ४३ करोड़ रूपये नकद और वस्तुए जब्त की हैं। चुनाव में अवैध रूप से धन के इस्तेमाल का पता लगाने के आयोग के अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।
 आयकर विभाग ने इन राज्यों में नकद रकम के लेनदेन पर निगरानी   रखने के लिए करीब सत्तर दल बनाए हैं।
 इस बीच, इन राज्यों में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ रहा है। असम में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों के नेता चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
 रोंगाली बीहू त्यौहार को देखते हुए प्रतिबंधित अल्फा ने आज अपना प्रस्तावित बंद वापिस ले लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उग्रवादियों की धमकियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने का फैसला किया है।
 केरल में भी चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। वहां १३ अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज हरिपद, त्रिशूर और कोझीकोड में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा भी सत्ता पर कब्जा रखने की कोशिश में बढ़चढ़कर प्रचार कर रहा है। पार्टी नेता वृंदा करात ने इदुकी जिले में प्रचार किया।
-
तमिलनाडु में चेन्नई में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत सरकार श्रीलंका की सरकार को वहां रह रहे तमिलों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने को कहेगी। चुनाव सभा में डीएमके अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने भी कहा कि श्रीलंका में रह रहे तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
-
समाचार पत्रों से

अन्ना हजारे और उनके समर्थकों के आमरण अनशन पर दैनिक भास्कर और देशबंधु की पहली सुर्खी है-हजारे संग उतरे हज+ारों। दैनिक जागरण के अनुसार-भ्रष्टाचार से जंग शुरू, देशभर का समर्थन। हरिभूमि का कहना है-सरकार को डर है कि ये धीमी चाल कहीं भूचाल न बन जाए। बकौल हिन्दुस्तान-जनता को सबसे ज्+यादा प्रभावित और उद्वेलित करने वाला मुद्दा भ्रष्टाचार। नवभारत टाइम्स का मानना है कि लोकपाल विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करने में नागरिक समाज की भूमिका ज+रूरी।
 राष्ट्रीय सहारा की बड़ी ख्+ाबर है-फुकुशिमा रिसाव से भारत में भी खतरा, जापान से आने वाले खाद्य पदार्थों में रेडियोधर्मी रिसाव की ज+हरीली मिलावट पाई गई। जापान से आयातित सभी खाद्य पदार्थों पर तीन महीने तक की रोक लगाई गई।
 दैनिक भास्कर में है-किसानों ने सूखी नदी को किया लबालब। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जि+ले के किसानों ने बिना किसी सरकारी मदद के अस्थाई बांध बनाकर ये भगीरथ प्रयास कर दिखाया। ये सस्ता फार्मूला अब सरकार को भी पसंद आ रहा है।
 इसी अखबार के मुखपृष्ठ पर है-दिल्ली है देश का सबसे प्रदूषित शहर। पर्यावरण और वन मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा, दक्षिण और पूर्वी भारत में कम हुआ प्रदूषण का स्तर।
 नई दुनिया के विचार पृष्ठ पर विस्तृत आलेख है-बढ़ती आबादी की चुनौतियां। ज+रूरत है देश की युवा जनसंख्या को मानव संसाधन में बदल कर आर्थिक विकास का घटक बनाने की।
 बिज+नेस भास्कर के मार्केट मंत्र पृष्ठ पर दुनिया के सबसे मज+बूत बैंकों में से एक बी.एन.पी. परिबास के कंट्री हैड जैक्स मिशेल का बयान है-भारत उभरते हुए बाज+ारों में सबसे बेहतर, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर फोकस करने की ज+रूरत है।
 इसी अखबार के पहले पन्ने के बॉटम स्प्रैड पर है-मोबाइल वॉलेट : फोन से कीजिए हर तरह की पेमेंट। अब उपलब्ध कराई जा रही है ग्राहकों को मोबाइन फोन के ज+रिए कैश पेमेंट कराने की सुविधा।
 वर्ल्ड कप जीत से उत्साहित ब्रैंड, एडवरटाइजर और प्रसारकों के आई.पी.एल. के दौरान ज्+यादा से ज्+यादा मुनाफा बनाने की तैयारी पर इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-मुनाफे की पिच पर धाकड़ बल्लेबाज+ी को तैयार ग्लैमरस क्रिकेट।
 भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच गैरी कर्स्टन का बयान राष्ट्रीय सहारा और जनसत्ता में है-भरे मन और ढेर सारी सुखद यादों के साथ भारत छोड़ रहा हूं। नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी में है-अब कौन बनेगा गुरू।
 सचिन तेंदुलकर के लिए ÷÷भारत रत्न'' की मांग लगभग सभी अखबारों में है। जनसत्ता में राहुल द्रविड़ का बयान है-वे पहले से ही करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के लिए ÷÷भारत रत्न'' हैं।
 बसंत नवरात्र के अंतर्गत आज मां दुर्गा के तीसरे शक्ति स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना से जुड़ी सामग्री सभी अखबारों में विशेष तौर पर है।

THE HEADLINES
  • Over 400 people fall ill in the national capital and parts of North India after consuming contaminated buck wheat flour; Delhi Government orders probe into the incident
  • India and Thailand pledge to enhance cooperation in security and upgrade defence dialogue.
  • CBI registers case and begins probe into death of Sadiq Batcha, a close aide of former Telecom Minister, A Raja.
  • Libyan rebels abandon strategic oil town Brega after fierce offensive by government troops.
<><><>
More than 400 people fell ill in the national capital and parts of North India yesterday after consuming food articles prepared from contaminated buckwheat flour.  While 200 people fell ill in Uttar Pradesh, 187 were hospitalised in Delhi and 34 in Haryana. The Delhi Government ordered a probe into the incident. Delhi police Spokesman Rajan Bhagat said that a total of 187 people -- 107 in east Delhi and 80 in north-east Delhi -- were admitted to various hospitals in the city. Talking to AIR, Mr Bhagat said, Nandu Masala Mill at Mandoli in Rajasthan was found to be the manufacturer of the kuttu flour or buck wheat consumed by the victims.
In eastern and north east districts of
Delhi, some people have been reported to fell ill and admitted in the hospital after consuming Kuttu Atta. Enquiries have been conducted, SGM and Food Alteration Deprtment has collected samples. Case has been registered and Nandu Flour Mill who had supplied that Atta after consuming which persons fell it, have been arrested and investigation is in progress. We advise people not to consume openly sold Atta and they should check expiry date and ensure that it is fresh.
In Uttar Pradesh,
Meerut, Ghaziabad and Bulandshahr are the worst affected districts.
In Uttar Pradesh denizens of different localities in Bulandshahr,
Ghaziabad and Meerut districts had dishes made from Kuttu flour in dinner after Navaratra fast and after 2-3 hours the condition of several of them deteriorated and they complained of stomach ache, nausea and vomiting.
The Food and Drug Authority officials have conducted state-wide raids and sealed a factory while lodging FIR against the factory owner. The team has collected samples and seized several quintals of kuttu flour during their statewide raids. Seven persons were nabbed in Muzaffarnagar.
Raids have also been conducted in nine other districts namely Baghpat,
Gorakhpur, Faizabad, Bijnore, Allahabad, Lucknow, Kanpur, Varanasi and Moradabad and over 10 quintals of packed Kuttu flour, suspected to be adulterated, was destroyed.
In Haryana, while 18 people fell ill in Rohtak and Sonipat districts, 10 were hospitalised in Panipat and 6 in Yamuna Nagar districts.
Meanwhile, a major fire broke out last evening in a cluster of plastic factories in Mundka area in the national capital. According to Delhi Fire officials, no casualties were reported in the incident. 25 fire tenders have been pressed into service to douse the flames that are still raging. The cause of the fire is not yet known.
<><><>
The  CBI has registered a case and begun a probe into the death of Sadiq Batcha, a close aide of former Telecom Minister A Raja who has been arrested in the multi-crore spectrum allocation scam. The agency has started its investigations in the mysterious death of Batcha who was found hanging at his home in Chennai on March 16. CBI sources said that the action came after the Supreme Court's direction to the government to issue within three days a notification for handing over the investigations to the CBI. 38-year-old Batcha, who was quizzed by CBI in connection with the 2G scam, was found dead in his home in south Chennai. 
<><><>
Reliance Communications Chairman Anil Ambani and representatives of some telecom companies yesterday appeared before Parliament’s Public Accounts Committee (PAC) which quizzed them in connection with alleged irregularities in the 2G spectrum allocation. Mr Ambani was questioned for nearly two hours on various aspects including  allegations that his group received favours in getting dual technology license and his links with Swan Telecom. Briefing the media, the Chairman of the PAC, Dr Murli Manohar Joshi said, Atul Jhamb of Etisalat, Vinod Goenka of DB Telecom , S-Tel Representative Mr Srinivasan, Sanjay Chandra of Unitech and Charles Woodworth of Telenor were also questioned extensively regarding spectrum allocation and related matters. 
<><><>
Noted Social activist, Anna Hazare, is continuing his fast-unto-death  in the national capital demanding enactment of a comprehensive Jan Lokpal Bill to give wider powers to Ombudsman to check corruption. Hundreds of people from all walks of life including former IPS officer Kiran Bedi, RTI activist Arvind Kejriwal and social worker Swami Agniwesh participated in the campaign yesterday which started from the India Gate lawns and concluded at Jantar Mantar.  Talking to reporters Mr Hazare said that he will continue his fast till the  government agrees to form a joint committee comprising citizens and intellectuals along with officials to draft the Jan Lokpal Bill.
<><><>
The Election Commission has seized about 43 crore rupees in cash and kind  in the poll-bound states of Tamil Nadu, West Bengal and Assam. This is part of the drive by the Commission to unearth unaccounted money being used in polls.  Among the three states,  28 crore 39 lakh rupees have been recovered from Tamil Naidu. The commission seized about five crore from West Bengal and about four crore rupees from Assam.  The Income Tax department has formed around 70 teams to monitor movement of hard cash in the poll-bound states.
<><><>
In Kerala, campaigning has gained momentum with national leaders of various political parties hitting the campaign trail. Congress President Sonia Gandhi will address election rallies in three districts today. The state will go to polls on the 13th of this month.
The mood in the UDF camp is upbeat, with the Congress party President Ms Sonia Gandhi herself arriving for campaigning in the state. Ms Gandhi, who reached the Naval Airport in Kochi last night, was received by the AICC General Secretary Madhusoodan Mistry and UDF Convenor Mr P P Thankachan among others. Ms Gandhi will leave for Haripad by helicopter this morning, where she will address a public meeting in support of her party candidate Ramesh Chennithala. Later she will address public meetings at Thrissur and Kozhikode. Police have stepped up security measures in view of Ms Gandhi's visit.
Meanwhile, with very few days left for electioneering other political parties have also stepped up their campaign. Candidates belonging to the LDF, BJP and BSP are vigorously touring their constituencies in a bid to draw voter's attention."
<><><>
Campaigning has gained momentum for the second and final phase of assembly elections in Assam. 64 constituencies will go to polls in this phase on Monday. AIR correspondent reports that the Election Commission has decided to make elaborate security arrangements in view of the threat perception by the militants.
The second phase of elections in the state will be held in 14 districts of lower
Assam . This includes four districts of Bodoland Territorial council. Most of the constituencies are considered vulnerable for this phase. Anti talk faction of the National Democratic Front of Bodoland is active in the area bordering Bhutan. Five hundred companies of central para military forces have been deployed to counter militant activities. Patrolling has been intensified along bordering areas.
<><><>
India and Thailand have pledged to enhance cooperation in security and upgrade defence dialogue. They also decided to intensify trade cooperation and deal with the menace of piracy and terrorism. In a joint statement issued after the delegation level talks between the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and his Thai counterpart Abhisit Vejjajiva in New Delhi last evening, the two leaders agreed to establish a regular high level dialogue on defence cooperation in the near future.
A large number of bilateral, regional and international issues came up for discussion in the summit meeting to further strengthen the strategic partnership. The two Prime Ministers identified space technology and disaster management as new areas of cooperation besides focusing on to take forward partnership in education, tourism and culture. On the whole the meeting focussed on enhancing security, dealing with terrorism and doubling the trade to take the relationship to a new high.
<><><>
In Libya, rebels have abandoned the key oil town of Brega following a fierce offensive by government troops. Al Jazeera has reported that the opposition forces are retreating to the eastern city of Ajdabiya after coming under intense and renewed bombardment outside Brega, a part of which the rebels had taken over on Monday.  The control of the oil town is vital as the capture of the oil pipeline terminus, small refinery and Mediterranean port can boost the opposition hunt for revenues. Meanwhile, diplomatic moves to end the month-long conflict have made little headway with the Libyan government stating that it is open to negotiate all reforms except Colonel Muammar Gaddafi's exit.
<><><>
The US Securities Exchange Commission has imposed a fine of 17.5 million US Dollars against fraud-hit Satyam Computers, now Mahindra Satyam and its auditors Price Waterhouse India. In a statement last night the US regulator said that Satyam has agreed to pay a fine of 10 million US Dollars towards settlement of charges of fraudulently overstating the company's revenue, income and cash balances. The Commission has also asked Price Waterhouse India, the auditors of Satyam Computers, to pay 6 million US Dollars in penalty for conducting deficient audits of the company's financial statements.
<><><>
Pakistan President Asif Ali Zardari has said that Islamabad will make determined efforts to take forward relations with India in the wake of a good meeting between the Prime Ministers of the two countries at Mohali on the sidelines of the ICC Cricket World Cup. During a meeting with visiting British Prime Minister David Cameron in Islamabad, Zardari said the dialogue is the only way forward to resolve all outstanding issues between the two neighbours.
<><><>
The health condition of Satya Saibaba is improving and he is stable. This was disclosed by Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences Director, A N Safaya in a health bulletin issued last evening at Puttaparthy in Andhra Pradesh. Stating that Saibaba is responding to the treatment, he said his vital systems are nearly normal and satisfactory.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
72 year old veteran Gandhian and anti graft crusader Anna Hazare's decision to begin a fast unto death to press for a comprehensive anti corruption watchdog law is the lead story across papers today. "Hazare fast feeds nation's demand to fight corruption", says the Hindustan Times. The Mail Today writes - "Activist gets huge support for a powerful anti corruption watchdog - Jittery Congress's saffron smear on Anna Hazare".
"PAC quizzes Anil Ambani, Telecom CEOs on 2G scam'' is the Hindu lead story. The Times of India and Statesman have also carried this  story. The Mail Today writes ''Tough talking PAC boss Joshi makes Congress run for cover."
Having helped
India scale the Pinnacle of world Cricket, coach Gary Kirsten bidding farewell to a job he held for 4 years, is also reported by  papers on their front page. "Kirsten bids farewell; thanks Dhoni, Sachin" writes the Asian Age, while the Pioneer says "Gary gets us cup, takes away bagful of memories".
Plastic bag manufacturing factories in
Delhi may have to shut shop, following the government's decision to ban the manufacture of plastic bags. "Full stop for over 100 plastic bag factories", writes the Hindustan Times.
The Tribune writes that the Election Commission is fighting a losing battle against "Cash for votes". "Money power at play in Tamil Nadu poll" says the paper. In related news, the Times of India writes that as per the Election Commission, 43 crore rupees have been seized in 3 poll bound states.
The Times of India writes that a life size portrait of Emperor Jahangir, dating back to the 17th century has sold for around 10 crore rupees becoming the most expensive Mughal Painting sold at an auction.
And finally, its official - long work hours can kill. The Times of India writes that research indicates, over 11hrs a day in office ups heart disease risk by 67%.
[]><><><[]

समाचार News (2) 06.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कुट्टु का मिलावटी आटा खाने से चार सौ से ज्यादा लोग बीमार। दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए।
  • भारत और थाईलैंड का सुरक्षा सहयोग और रक्षा क्षेत्र में संवाद का दर्जा बढ़ाने का संकल्प।
  • सीबीआई ने पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा के निकट सहयोगी सादिक बाचा की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
  • लीबिया में सरकारी सैनिकों के हमले के बाद विद्रोही प्रमुख तेल उत्पादक शहर बे्रगा से हटे।
-
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में नवरात्र के दौरान कुट्टु का मिलावटी आटा खाने से चार सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कम से कम १८७ लोग बीमार हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीमार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैंं। इनमें से १०७ पूर्वी दिल्ली के और ८० उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं।  लोगो को सलाह दी गई हैं कि वह कुट््‌टु का खुला आटा नहीं खरीदें।
 दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि कुट्टु का आटा राजस्थान में मंडोली स्थित नंदू मसाला मिल में तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि मिल मालिक नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
 उत्तर प्रदेश में मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित पश्चिमी जिलों में कम से कम दो सौ लोग बीमार हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खाद्य और औषधि प्राधिकरण के अधिकारियों ने राज्यभर में छापे मारे हैं और एक फैक्टरी सील करके उसके मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है।
 हरियाणा में रोहतक और सोनीपत जिलों में १८, पानीपत में दस और यमुनानगर जिले में छह लोग बीमार हुए हैं।  
-
सीबीआई ने पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा के निकट सहयोगी सादिक बाशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू की। बाचा पिछले महीने की १६ तारीख को चेन्नई में अपने घर में मृत पाए गए थे। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अधिसूचना तीन दिन के अंदर जारी करने के उच्चतम न्याायलय के निर्देश के बाद ऐसा किया गया है। सीबीआई ने ३८ वर्षीय बाशा से टू जी स्पैक्ट्रम मामले में पूछताछ की थी। उनकी पत्नी ने कहा था कि वे जांच का दबाव सहन नहीं कर पाए इसलिए उन्होंने आत्महत्या की।
-
 रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन अनिल अंबानी और कुछ अन्य दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि कल संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश हुए। उनसे, टू जी स्पेक्टम आवटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले मे पूछताछ की गई। श्री अंबानी से स्वान टेलीकॉम के साथ उनके औद्योगिक ग्रुप के संबंधों और दोहरी टेक्नोलॉजी के लाइसेंस प्राप्त करने में तरफदारी किए जाने जैसे मुददों पर लगभग दो घंटे पूछताछ की गई। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि श्री अंबानी ने कुछ सवालों को छोडकर बाकी के स्पष्ट जवाब दिये। श्री जोशी ने बताया कि एटिसलाट के प्रतिनिधि अतुल झाम्ब, डी बी टेलीकॉम के विनोद गोयंका, एस टैल के श्रीनिवासन, यूनीटेक के संजय चन्द्रा और टेलेनौर के चार्ल्स वुडवर्थ से भी  पूछताछ की गई।

इन चारों ही लोगों के साथ मुख्य बात यह थी कि इनके खिलाफ सीएजी में इनजिबिलिटी का कि यह कानूनी तौर पर नियमानुसार इन्हें लाइसेंस नहंी मिलने चाहिए थे। क्योंकि बहुत सी अनिमितताएं इन्होंने बरती थी। उन अनिमितताओं का उन्होंने अपनी तरफ से जवाब दिया। लेकिन जो बहुत से मिनिस्ट्री के और सीएजी के कथन से मेल नहीं खाता। यह बात लगभग इन सभी कंपनियों के साथ थी कि एक सी ही गलतियां की है हरेक ने और कमेटी पूरी तौर से इसकी जांच कर रही है।
-
 जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार से असरदार  तरीके से निपटने के लिए व्यापक जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर कल नई दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर आमरण अनशन शुरू किया। उनके इस अभियान में पूर्व आई पी एस अधिकारी किरण बेदी, सूचना अधिकार कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी शामिल हुए। विभिन्न वर्गो के सैंकड़ो लोगों ने पदयात्रा भी निकाली। श्री हजारे ने संवाददाताओं से बातचीत मे कहा कि वे अपना अनशन तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार, जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों की एक समिति बनाने पर सहमत नहीं होती।
 कांगे्रस ने अन्ना हजारे से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि श्री हजारे का विरोध लोकतांत्रिक लेकिन अनावश्यक है, क्योंकि सरकार लोकपाल कानून बनाने की दिशा में काम कर रही है।
-
 निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम से कल तक करीब ४३ करोड़ रूपये नकद और वस्तुए जब्त की हैं। चुनाव में अवैध रूप से धन के इस्तेमाल का पता लगाने के आयोग के अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।
 आयकर विभाग ने इन राज्यों में नकद रकम के लेनदेन पर निगरानी   रखने के लिए करीब सत्तर दल बनाए हैं।
 इस बीच, इन राज्यों में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ रहा है। असम में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों के नेता चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
 रोंगाली बीहू त्यौहार को देखते हुए प्रतिबंधित अल्फा ने आज अपना प्रस्तावित बंद वापिस ले लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उग्रवादियों की धमकियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध करने का फैसला किया है।
 केरल में भी चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। वहां १३ अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज हरिपद, त्रिशूर और कोझीकोड में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा भी सत्ता पर कब्जा रखने की कोशिश में बढ़चढ़कर प्रचार कर रहा है। पार्टी नेता वृंदा करात ने इदुकी जिले में प्रचार किया।
-
तमिलनाडु में चेन्नई में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत सरकार श्रीलंका की सरकार को वहां रह रहे तमिलों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने को कहेगी। चुनाव सभा में डीएमके अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने भी कहा कि श्रीलंका में रह रहे तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
-
समाचार पत्रों से

अन्ना हजारे और उनके समर्थकों के आमरण अनशन पर दैनिक भास्कर और देशबंधु की पहली सुर्खी है-हजारे संग उतरे हज+ारों। दैनिक जागरण के अनुसार-भ्रष्टाचार से जंग शुरू, देशभर का समर्थन। हरिभूमि का कहना है-सरकार को डर है कि ये धीमी चाल कहीं भूचाल न बन जाए। बकौल हिन्दुस्तान-जनता को सबसे ज्+यादा प्रभावित और उद्वेलित करने वाला मुद्दा भ्रष्टाचार। नवभारत टाइम्स का मानना है कि लोकपाल विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करने में नागरिक समाज की भूमिका ज+रूरी।
 राष्ट्रीय सहारा की बड़ी ख्+ाबर है-फुकुशिमा रिसाव से भारत में भी खतरा, जापान से आने वाले खाद्य पदार्थों में रेडियोधर्मी रिसाव की ज+हरीली मिलावट पाई गई। जापान से आयातित सभी खाद्य पदार्थों पर तीन महीने तक की रोक लगाई गई।
 दैनिक भास्कर में है-किसानों ने सूखी नदी को किया लबालब। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जि+ले के किसानों ने बिना किसी सरकारी मदद के अस्थाई बांध बनाकर ये भगीरथ प्रयास कर दिखाया। ये सस्ता फार्मूला अब सरकार को भी पसंद आ रहा है।
 इसी अखबार के मुखपृष्ठ पर है-दिल्ली है देश का सबसे प्रदूषित शहर। पर्यावरण और वन मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा, दक्षिण और पूर्वी भारत में कम हुआ प्रदूषण का स्तर।
 नई दुनिया के विचार पृष्ठ पर विस्तृत आलेख है-बढ़ती आबादी की चुनौतियां। ज+रूरत है देश की युवा जनसंख्या को मानव संसाधन में बदल कर आर्थिक विकास का घटक बनाने की।
 बिज+नेस भास्कर के मार्केट मंत्र पृष्ठ पर दुनिया के सबसे मज+बूत बैंकों में से एक बी.एन.पी. परिबास के कंट्री हैड जैक्स मिशेल का बयान है-भारत उभरते हुए बाज+ारों में सबसे बेहतर, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर फोकस करने की ज+रूरत है।
 इसी अखबार के पहले पन्ने के बॉटम स्प्रैड पर है-मोबाइल वॉलेट : फोन से कीजिए हर तरह की पेमेंट। अब उपलब्ध कराई जा रही है ग्राहकों को मोबाइन फोन के ज+रिए कैश पेमेंट कराने की सुविधा।
 वर्ल्ड कप जीत से उत्साहित ब्रैंड, एडवरटाइजर और प्रसारकों के आई.पी.एल. के दौरान ज्+यादा से ज्+यादा मुनाफा बनाने की तैयारी पर इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-मुनाफे की पिच पर धाकड़ बल्लेबाज+ी को तैयार ग्लैमरस क्रिकेट।
 भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच गैरी कर्स्टन का बयान राष्ट्रीय सहारा और जनसत्ता में है-भरे मन और ढेर सारी सुखद यादों के साथ भारत छोड़ रहा हूं। नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी में है-अब कौन बनेगा गुरू।
 सचिन तेंदुलकर के लिए ÷÷भारत रत्न'' की मांग लगभग सभी अखबारों में है। जनसत्ता में राहुल द्रविड़ का बयान है-वे पहले से ही करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के लिए ÷÷भारत रत्न'' हैं।
 बसंत नवरात्र के अंतर्गत आज मां दुर्गा के तीसरे शक्ति स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना से जुड़ी सामग्री सभी अखबारों में विशेष तौर पर है।

THE HEADLINES:
  • Supreme Court quashes  Madhya Pradesh government's decision to allot land to the trust named after late BJP leader Kushabhau Thakre.
  • Social Activist Anna Hazare's fast continues demanding a comprehensive Jan Lokpal Bill; Government  eager to bring the Anti corruption Bill  in the next parliament session.
  • India's foodgrain production this year expected to be over 235 million tonnes, the highest ever,  says Agriculture Minister.
  • Campaigning in full swing for the Kerala, Tamil Nadu, Puducherry  and Assam Assembly Polls.
  • In Japan, the leak of radioactive water from the Fukushima power station has been stopped.
  • United States says,  Taliban insurgency has gained momentum in Pakistan’s border with Afghanistan in recent months.
||<><><>||       
The Supreme Court today quashed the decision of the BJP Government in Madhya Pradesh, to allot at throw-away prices land to a trust named after party leader late Kushabhau Thakre. The court cancelled the state government notification for allotting around 30 acres of land to the Trust whose trustees include senior party leaders L K Advani, M Venkaiah Naidu and Murli Manohar Joshi. A bench comprising Justices G S Singhvi and A K Ganguly directed the authority concerned to take possession of the land which was allotted on September 25, 2004 by the then Madhya Pradesh government headed by Uma Bharti.  The court passed the order on a petition filed by Akhil Bhartiya Upbhokta Congress, a consumers’ society registered in MP, challenging the government's decision on the ground that the land at Basvadiya village was given at a throw-away price to the Trust in violation of laws. The consumer society had approached the apex court after the MP High Court had refused to quash the land allotment.

Reacting to the order, the Congress accused the BJP of being hypocritical on the issue of alleged corruption. Congress spokesman Manish Tiwari said while the BJP have tom-tommed the issue of alleged corruption, they have failed to act, whether it is in Karnataka, or in Madhya Pradesh where 60 crore rupees of land was given for Rupee one to a Trust which was an RSS affiliate.  He said, so, if the Supreme Court has quashed the allotment of land, the Congress welcomes the order and does hope the BJP will now introspect on its hypocrisy. Defending its decision on the allotment issue, the MP government had contended that there was nothing wrong in allotting the land to a trust named after political leaders as the Centre and many other states have given huge chunks of land to several trusts in the name of prominent political figures in the past.  The state government had argued that if uniform parameters were to be applied for all trusts created in the name of the political leaders, then all such allotments made by the Union government were open to scrutiny of the top court.
||<><><>||
Noted Social Activist Anna Hazare continues his fast unto death for the second day today.  He is demanding a comprehensive Jan Lokpal Bill to effectively deal with corruption. Doctors this morning held a medical check up and found him alright.  AIR correspondent reports that Mr. Hazare is not talking to the media for now.
||<><><>||
Agriculture Minister Sharad Pawar today said that he is wiling to step down from all the GoMs including the one on the drafting of anti-corruption bill. Mr. Pawar was responding to media queries in New Delhi regarding social activist Anna Hazare's objection to his being part of the GoM on corruption. AIR Correspondent reports that the government had set up a Group of Ministers in January this year to suggest measures, including legislative and administrative, to tackle corruption. The eight-member group is headed by Finance Minister Pranab Mukherjee and includes Ministers P Chidambaram, Sharad Pawar, A K Antony, M Veerappa Moily, Kapil Sibal, Mamata Banerjee and M K Azhagiri.
||<><><>||
Law minister M Veerappa Moily today said the government is anxious to bring  in the Anti corruption Bill in the next session of the Parliament. Reacting to Anna Hazare's fast, Mr. Moily said that the Prime Minister has shown the will to fight corruption. He said, the government is  open to suggestions. He, however, elaborated that, for the passage of the Bill, there are several procedures to be followed.

Information and Broadcasting minister Ambika Soni said that the proposed  bill should be acceptable to all. She said the government is ready for a discussion with all stake holders.
||<><><>||
Union Agriculture Minister Sharad Pawar today said India's foodgrains production is estimated at a record 235.88 million tonnes in the 2010-11 crop year, ending June, on the back of the highest-ever output of wheat and pulses.   He said, the government needs to give serious thought on storage and allocation of foodgrains to states and exports, as the country is estimated to have harvested record production this crop year. The Minister quoted a report by the Commission for Agriculture Costs and Prices which said the stock position of wheat is quite impressive and is worth 40,000 crore rupees currently. He told reporters that this year's production is highest ever since 1947 and there should not be any problem. Mr. Pawar said that  Earlier, he inaugurated the National conference on Advance estimates of production of major crops in the country. Policy makers and agriculture experts are participating in the conference.
||<><><>||
The Prime Minister's Trade and Economic Relations Committee will review the India-European Union draft treaty on free trade agreement in New Delhi today. Official sources said that, the Chief negotiators of India and European Union had yesterday, concluded their two day discussions on the issue.  The two sides held several rounds of talks to finalise the draft.  Commerce Secretary Rahul Khullar is visiting Brussels, later this week to disucss various provisions of  the treaty with his EU counterpart. Official sources says, key issues like opening of markets in auto and auto components, wines and spirits, and intellectual property rights and services were discussed in the two day meeting. The European Union wants India to open its services sector including foreign direct investment in retail, banking and other financial services.
||<><><>||

Two Directorate General of Civil Aviation, DGCA,  officials have been arrested in New Delhi for allegedly helping pilots procure commercial pilot licences. They were arrested by the crime branch of Delhi Police yesterday. Ashok Chand, DCP (crime), said that, with this, a total of three DGCA staffers have been arrested. A total of 13 people including pilots have been arrested in connection with the case.  A pilot and a tout were earlier arrested from Ahmedabad by a team of Delhi Police's Crime Branch on Monday.
||<><><>||
The health condition of Sri Satya Saibaba is improving and in stable condition. In a latest health bulletin issued this morning, Sri Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences Director, A N Safaya said signs of improvement has been observed in the functioning of his kidneys. Stating that he continued to be on ventilator for assisted respiration, the Director said the vital parameters including blood pressure are satisfactory.
||<><><>||
The Supreme Court today issued notices to the Centre and RBI on a petition seeking probe into the alleged money laundering by the trustees of Mumbai's Lilawati Hospital. The apex court also sought response from the Ministry of Corporate Affairs, Enforcement Directorate, Central Board of Direct taxes and SEBI on a plea seeking investigation by appropriate agencies into the alleged tax evasion and money laundering. The petition filed by a Delhi resident Harsh Raghuvanshi has sought investigation into the alleged siphoning of funds by the trustees.
||<><><>||
The government today said it is closely monitoring developments along borders which have a bearing on India's security. Responding to media queries about reports of presence of foreign troops in PoK, the External Affairs minister S M Krishna said government  takes all necessary measures to ensure the safety and security of people as well as the territorial integrity of the nation.
||<><><>||
Congress  President Sonia Gandhi has said that the Left parties are blocking all-round development of the country.  Addressing an election rally at Haripad in Kerala, she said, when former Prime Minister Rajiv Gandhi introduced information technology in India, the same was opposed by the Left parties.  Sonia Gandhi  blamed the LDF Government of Kerala for mismanagement of Tsunami funds and the Kuttanad Development Package.          

Unleashing serious criticism  on the left parties of the country.  Sonia Gandhi said that they stood against even introduction of tractors and  computer in India.   Addressing  the election rallies of KPCC  President    Ramesh Chennihtal at Haripada ,   Sonia Gandhi highlighted the achievements of UPA government. Meanwhile hardly a few days left for campaigning neck to neck fight between ruling LDF and opposition UDF has further intensified.  Interestingly rather then development and price rise issues political and personal allegations are the main weapons . BJP has step up campaigning with full conviction of  opening account in Kerala Assembly.  Apart from 40 company of central forces about 40 thousand state police officials will be deployed for smooth poll in Kerala. 


Meanwhile, both the CPI(M)-led LDF and the BJP have further intensified the last leg of campaigning for the Assembly polls on the 13th of this month.
||<><><>||
In Tamil Nadu, even as campaign by political parties is reaching a crescendo, the Election commission has stepped up its efforts in surveillance and search operations to seize unaccounted money, meant for distribution to voters.  AIR correspondent reports, the election officials have so far seized 22 crore rupees in hard cash and 10 crore rupees worth of goods.

Political parties which have announced freebies to lure voters may be in for a rude shock this time as the promised doles has failed to cut ice with the voters, with a majority of them questioning the motive of the political parties virtually accusing them of attempt to bribe. Voters across the delta districts of Thanjavur, Thiruvarur and Nagapattinam comprising mostly of farmers say frequent and un announced power cuts have hit agricultural operations Voters are angry with the political class for their failure to redress their grievances. Price rise, corruption, credibility of political parties are issues that are hotly debated among voters. The Election commission’s seizure of cash meant for distribution during the polls and the widespread media coverage has had its impact and voters say that Election commission should not lower its guard in the run up to the polls. Though in most of the constituencies a large number of contestants are in the field, the battle is between arch rivals DMK and AIADMK, pushing their allies in their front to the back ground. The DMK is contesting 119 out of 234 seats, leaving the rest to its alliance partners, the congress, PMK, VCK and other minor parties. The Congress is contesting in 63 constituencies. The BJP is going it alone in the polls.
||<><><>||
In Puducherry, the arrival of National leaders has added spice to the campaigning for the polls scheduled for the 13th of this month.  The Ruling congress which is contesting 17 seats has the DMK, PMK and VCK as partners while the opposition NR congress leads a front which has the AIADMK,   DMDK and the left parties. The Election Commission has registered 94 cases of violations of the model code of conduct so far. The Commission has made it clear that voters only with photo identity cards will be allowed to exercise their votes.    Our correspondent takes a look at Kamraj Nagar constituency, where the Chief Minister Mr. Vaithalingam will lock horns with 4 other candidates.

Kamraj Nagar, a new constituency carved after the delimitation , has shot into prominence as the incumbent Chief Minister Mr..Vaithalingam is testing the electoral waters from this urban segment. He faces challenge from 4 candidates. Vaithalingam, is a traditional congressman, what with his father late Venkatasubbha Reddiar having also served as chief minister of the union territory. A landlord, Vaithalingam represented the Nettapakkam assembly constituency vacated by his father. Post delimitation, the Nettapakaam seat has become a reserved constituency.  The CPI had got this constituency after much wrangling with its poll partners. Mr Kalainathan is banking on the traditional support base in certain pockets of the constituency and the strength of the party’s allies the newly formed NR congress and AIADMK Though the battle for Kamraj Nagar is between Vaithalingam and Kalainathan, it would be no walkover for the Chief minister, as the a majority of 27,245 voters in the new constituency are educated and may weigh options before casting their vote.
||<><><>||
In Assam, poll campaigning is gaining momentum in 64 constituencies where the second and  concluding phase of elections will be held on 11th of this month.  The banned ULFA has withdrawn the bandh call today in view of the upcoming Rongali Bihu celebrations in the State.  AIR correspondent reports, in the second phase of elections in the State, 41 candidates out of 496 are facing criminal cases.

Out of 41 criminal background candidates 13 are facing serious charges like murder, kidnapping and extortion. The All India United Democratic Front has maximum number of 13 candidates with criminal charges  Among he 52 Independent candidates four are having criminal charges. Besides serious criminal charges the candidates are also involved in petty criminal charges like theft and collection of arms.
||<><><>||

In West Bengal, today is the last day for filing of nominations for the second phase of elections in the State.  246 nominations were filed till yesterday for this phase.  The elections will take place in 50 seats covering Murshidabad, Nadia and Birbhum districts on 23rd of this month.  Filing of nominations are also on for the 3rd phase of elections where voting will be taken up in 75 seats covering Kolkata, North and South 24 Parganas districts on 27th of this month. 

Meanwhile, campaigning is gradually picking up for first phase of poll. 

The first phase of elections will take place in six north Bengal districts, Darjeeling, Jalpaiguri, Koochbehar, Malda, North and South Dinajpur on 18th of this month.  As campaigning through microphone is banned till 13th of April for ongoing examinations, most of the polical parties stayed away from big meetings.  Instead of it, they are going for road shows, padayatras and door-to-door campaigns and having other modern techniques.  Chief Minister Mr. Buddhadeb Bhattacharjee opened his own website where he is directly giving replies to the queries of the voters.  In another effort to reach to the voters, the Trinamul Congress chief,  Ms. Mamta Banerjee organised an exhibition in Kolkata of her own paintings.  The sale proceeds of the exhibition will go to meet  her party's election expenditure.  Seeking of voters' blessings, through SMS on mobile phone are also a notable feature this time.

In Goa, the Bharatiya Janata Party today stalled the proceedings of the state legislative assembly for the second consecutive day. The Speaker Mr. Pratapsingh Rane had not permitted the adjournment motion sought by the opposition seeking sacking of state Education Minister Mr. Atanasio Monserrate alleging his involvement in transferring unaccounted Indian and foreign currency outside the country.
||<><><>||


National Commission for Women says that all State Governments should implement special rules to check female feticides. Talking to reporters in New Delhi today, NCW Chairperson Girija Vyas expressed concern over the alarming decline in Child Sex ratio in the latest Census in all States across the country. Mrs. Vyas urged the Government to fasten the process of amending the existing Pre-Conception and Pre-natal Diagnostic Techniques ACT.
||<><><>||
The Supreme Court today asked the Chhattisgarh government to explain the setting up of an armed group of special police officers, Koya Commando, as anti-Naxal vigilance group. A bench of justices B Sudershan Reddy and S S Nijjar asked the state government to file an affidavit on the raising of Koya commando and also state under what rule they are being supplied arms and ammunition. The court posted the matter for further hearing on April 15. The court passed the order while hearing a petition against the existence of Salwa Judum in Naxal-infested regions of the state to fight Maoists.
||<><><>||
Trouble continues at Japan's crippled nuclear plant, where technicians solved one big problem but are confronting another. Officials said, they have finally stopped a leak of radioactive water from the Fukushima power station that was raising radiation in the nearby ocean to millions of times the legal limit. But now they are worried about a build-up of hydrogen inside the containment vessel at another of the plant's six reactors, creating the risk of an explosion that could release large amounts of radiation into the atmosphere. Plant officials said they may pump nitrogen into the reactor in an attempt to halt the chemical reaction.
||<><><>||
The US administration has said that, Taliban insurgency has gained strength in Pakistan’s border regions with Afghanistan in the recent months despite a sustained offensive against it. In its new assessment of the war effort to the US congress, the report says there remains no clear path toward defeating the insurgency in Pakistan. The report evaluates U.S. efforts over the first three months of this year in Afghan war and emphasizes that the challenge remains to make gains durable and sustainable. It notes that in recent weeks, Taliban has carried out more suicide bombing missions in Afghanistan against soft targets, such as army recruiting centers, government buildings and market places, leading to a spike in civilian casualties. The report says the shift in Taliban’s greater use of murder and intimidation tactics reflects an insurgency under the pressure of a more substantive coalition military campaign.
||<><><>||
In the Ivory Coast, Laurent Gbagbo has said that he won the election four months ago and is not negotiating his departure. Troops backing the internationally recognised winner Alassane Ouattara, has  encircled the Presidential residence. Gbagbo's comments from a bunker by telephone to France's LCI television came as French officials and a diplomat said he was negotiating his departure terms. Reports say, the Democratically elected leader Alassane Ouattara has urged his supporters to take Gbagbo alive.
||<><><>||
Mobile phone services complete 28 years of commercial use in the world this year. The service first used on experimental basis in 1973 came into commercial use ten years after 1983.  So far, 3G services have been launched and 4G is on the anvil.  The introduction and development of mobile services  has revolutionalised the life of people with people using  it for  internet and audio and video services.
||<><><>||
Surrendering all its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange fell more than 135 points in intra-day trade, today, on profit-booking by investors, before recovering some lost ground, to stand 26 points, or 0.1 percent in negative territory, at 19,660, a short while ago. In the morning, however, the Sensex had opened as much as 107 points higher, at 19,793.
||<><><>||
The rupee strengthened by 18 paise to 44.24 rupees against the dollar in early trade, extending its gains for the fifth straight session. The rupee had appreciated by 17 paise to close at nearly a five-month high of 44.42 rupees  against the dollar in the previous session.
||<><><>||
World oil prices fell from two-and-a-half year highs in Asia today as traders reaped gains from the recent rally.  New York's main contract, light sweet crude fell 45 cents to107.89 dollar per barrel.  Brent North Sea crude retreated 55 cents to 121.67 dollar after touching 122.89 dollar in intra-day trade yesterday.
||<><><>||
Government is hopeful of doubling the export trade by 2014. Launching a new Buyers Credit Scheme by Export Import Bank of India in New Delhi today Commerce and Industry Minister Anand Sharma said that the scheme will facilitate the efforts made by the government to promote exports. He added that the scheme will provide a complete insurance of the export products covering all the floating interest rates.
||<><><>||
External Affairs Minister says that Chinese authorities have assured India that the facilities for the Kailash Mansarovar Yatra will be improved substantively during the current plan period.  Speaking at  a function to draw the lots for this year's Kailash Mansarovar Yatra Mr. S.M. Krishna said that it is the government's endeavor to improve and upgrade facilities for the yatra on a continuing basis.
||<><><>||
Sarhul, the most popular tribal festival of flowers is being celebrated today in Jharkhand with fanfare. Streets are decorated with Sarhul flags and various tribal groups would take out processions which would converge at the main road of Ranchi. The festival is observed by Mundas, Oraon and Santhal tribal communities, inhabiting in the regions of Orissa, Jharkhand and Bihar. Sarhul literally means ‘Worship of Sal’. Sarhul is the worship of nature in which the people worship Dharti Mata. They also worship water, wind, plants and animals. During the festival Sal flowers are brought to the Sarna (sacred grove) and the priest propitiates all the gods of the tribes. Hadia or Diang, a wine made of stale rice is the ’Prasad’ of this festival. Traditional Sarhul Dance is also performed during Sarhul festival that lasts for several days.
||<><><>||

प्रादेशिक समाचारः-05.04.2011 news

मुख्य समाचारः

*  जन स्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने अधिकारियों को गर्मियों के दौरान पीने वाले पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
*  जनगणना 2011 के अनंतिम आकड़ों के अनुसार हरियाणा  में फरीदाबाद जिलें में सबसे ज्यादा और पंचकुला जिलें में सबसे कम जनसंख्या रिकार्ड की गई है।
*  पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि पिछले वर्ष जाट आंदोलन के दौरान हिसार दंगों के दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे रिपोर्ट पेश करें।
*  गुरूद्वारा चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्हों की सूची जारी कर दी है।

    हरियाणा की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गर्मियों के दौरान पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आज चंडीगढ़ बैठक ली। बैठक में श्रीमती किरण चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली कनैक्शन के लंबित मामले बढ़ रहे है जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में जलस्वास्थ्य के जलघर संचालित नहीं हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का समय तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को लाभान्वित करने के लिए सभी जनस्वास्थ्य के जलघरों में बिजली कनैक्शन जारी करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने होंगे।

    जनगणना 2011 के अंतिम आकड़ो के अनुसार हरियाणा के सभी जिलो की तुलना में जिला फरीदाबाद में 17 लाख 98 हजार 954 की सर्वाधिक जनसंख्या रिकार्ड की गई हैं जबकि पंचकुला में पांच लाख 58 हजार 890 की न्यूनतम जनसंख्या दर्ज की गई है। जनगणना अभियान हरियाणा की निदेशक श्रीमती नीरजा शेखर ने आज चंड़ीगढ़ एक प्रैस सम्मेलन में अंतिम आकड़े जारी करते हुए बताया कि जिला गुड़गांव में एक दशक में 73.93 की सर्वाधिक वृद्धि दर दर्ज की गई है। जबकि मेवात में ये दर 37.94 और फरीदाबाद में 31.75 रिकार्ड की गई है। 

    उन्होंने कहा कि हरियाणा में गुड़गांव को छोड़कर शेष सभी जिलों ने वर्ष 1991-2011 की तुलना में वृद्धि दर में कमी दर्शाई हैं शेष हरियाणा की तुलना में एन सी आर क्षेत्र विशेषकर गुड़गांव, फरीदाबाद, मेवात एवं पलवल ने अधिक वृद्धि दर्शाई है। पंचकुला में भी अधिक वृद्धि रही। इस बार पंचकूला में जनसंख्या वृद्धि में अधिकतम कमी आई है जोकि 50.91 प्रतिशत से घटकर 19.32 प्रतिशत हुई है।

    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राजस्व हानि को रोकने के लिये यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में रजिस्ट्रिया, खास मुख्त्यारनामा तथा जमीन बेचने के लिये किये गए समझौते के अनुरूप हों। आज चंडी़गढ़ में राजस्व मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आम मुख्यारनामा, खास मुख्यारनामा तथा जमीन बेचने के लिए किये गए समझौते पंजीकृत किये जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दस्तावेजों के पंजीकृत करवाए बिना रजिस्ट्रियां न की जाएं।

    विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। करनाल मे आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होनें कहा कि विधायकों को अनुशासन और सदन में कार्यवाही की सही जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण देने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए उनकी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से बात हो चुकी है। इससे जहां सदन का समय बचेगा वहीं जनप्रतिनिधियों को सही ढंग से अपनी बात रखने का अवसर भी मिलेगा। 

    प्ंाजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि पिछले वर्ष 13-14 सिंतबर के दौरान दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है। जस्टिस टी पी मान व एम एम कुमार की न्यायालय खंडपीठ ने कहा है कि इस मामलें में प्राथमिकी दर्ज की गई और चलान भी पेश किया गया लेकिन कोई गिरफतारी क्यों नही की गई। उच्च न्यायालय ने इस मामलें में अगली सुनवाई इस महीने की 8 तारीख को रखी है।

    गुरूद्वारा चुनाव आयोग द्वारा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों का पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए आयोग द्वारा चुनाव चिंहों की सूची जारी की है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजीकरण कराने वाली पार्टियों को इस सूची में दर्ज चुनाव चिंह ही आलाट किए जाएंगे। गुरूद्वारा चुनाव के लिए पंजीकरण करवाने वाली पार्टियों गुरूद्वारा चुनाव आयोग के सचिव के कार्यालय कोठी नम्बर 23, 8ए चंडीगढ़ में नाम व पते सहित तथा पदाधिकारियों का विवरण देते हुए अपनी पंसद के प्राथमिकता के आधार पर तीन चुनाव चिन्हों सहित आवेदन करे। ये आवेदन एसोसिएशन या पार्टी के रूल व नियमों के मेमोरेंडम सहित देने होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में भाग लेने वाली पार्टियों निर्धारित नियमों के अनुसार गुरूद्वारा चुनाव आयोग को आवेदन करें।

    हरियाणा सरकार शीघ्र हिसार के प्लाट बायोटैक्नोलोजी केंद्र में बीजो और औषधीय वनस्पति की डी एन ए जांच की सुविधा मुहैया करवाएगी। जिससे नकली और जैनेटिक बदलाव के साथ तैयार किए गए बीजों की बेचने वाली कम्पनियों के खिलाफ कारवाई में मदद मिलेगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि इससे पहले ऐसी जांच के लिए बीजो को बाहर भेजना पड़ता था अब किसानों और राज्यों की एजेंसियों को यह सुविधा प्रदेश में कुछ शुल्क देकर मुहैया होगी।
-----------------------------------

समाचार News (3) 05.04.2011

मुख्य समाचार :
  • जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू।
  • सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के निकट सहयोगी सादिक बाचा की मौत का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। 
  • संसद की लोक लेखा समिति ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी और कुछ अन्य दूरसंचार कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की।
  • निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम से ४३ करोड़ रुपये की नकदी और वस्तुएं जब्त की।
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी पांच सौ रुपये के उछाल के साथ, ५७ हजार पांच सौ रुपये प्रति किलोग्राम हुई।   और
  • गैरी कर्स्टन ने व्यक्तिगत कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का पद छोड़ा। कुमार संगकारा ने वन-डे और ट्वेंटी-२० में श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी।
-----
जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार से असरदार  तरीके से निपटने के लिए व्यापक जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर आज नई दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर आमरण अनशन शुरू किया। उनके इस अभियान में पूर्व आई पी एस अधिकारी किरण बेदी, सूचना अधिकार कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी शामिल हुए। विभिन्न वर्गो के सैंकड़ो लोगों ने पदयात्रा भी निकाली। यह पदयात्रा इंडिया गेट से शुरू होकर जन्तर-मन्तर पहुची। श्री हजारे ने संवाददाताओं से बातचीत मे कहा कि वे अपना अनशन तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार, जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों की समिति बनाने पर सहमत नहीं होती।

आठ दिन में नहीं होगा लगभग तीन-चार महीने का समय लगेगा हम जानते हैं। तो हम लोग कहां सिर्फ आप यह डिसिजन ले लों कि लोकपाल बिल का आधे आपके लोग आधे हमारे लोग और ड्राफ्ट बनाना शुरू कर दो बस। देश की जनता को यह यकीन होगा की  अब यह कानून बनने वाला है।
कांग्रेस ने  अन्ना हजारे से अपील की है कि वे अपना आमरण अनशन समाप्त कर दें। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि श्री हजारे का विरोध लोकतांत्रिक लेकिन अनावश्यक है क्योंकि सरकार लोकपाल कानून बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार को इन सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करनी चाहिए और जन लोकपाल विधेयक पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। पार्टी ने श्री हजारे से आग्रह किया है कि वे अपना अनशन खत्म कर दें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील की है। पिछले महीने हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री ने अन्ना हजारे का यह सुझाव मान लिया था कि मंत्रियों की एक उपसमिति लोकपाल विधेयक के मसौदे पर विचार के लिए जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करे।
 रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में इस उप समिति ने अन्ना हजारे के सहयोगियों से मुलाकात की थी। लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था, क्योंकि कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि सरकार उनके मसौदे को ही स्वीकार करे।
---
 अन्ना हजारे के समर्थन में आज मुंबई में भी बडी संख्या में लोग ऐतिहासिक आजाद मैदान में एकत्रित हुये। कई कार्यकर्ताओं ने उपवास शुरू किया। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि वयोवृद्ध अन्ना हजारे के ऐतिहासिक आमरण अनशन ने महात्मा गांधी के अहिंसात्मक दर्शन की  ताकत को एक बार फिर उजागर कर दिया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास गैरसरकारी संगठनों ने प्रचार सामग्री बांटी।
 सवेरे शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक मोटरसाइकिल और कारों की बड़ी रैली में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
--
 सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के निकट सहयोगी सादिक बाचा की मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।  बाचा को पिछले महीने की १६ तारीख को चेन्नई में उनके आवास पर रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया था। सूत्रों के अनुसार जांच का काम सीबीआई को सौंपने की अधिसूचना तीन दिन के अन्दर जारी करने के उच्चतम न्यायालय के कल के निर्देश के बाद ऐसा किया गया है। सीबीआई ने ३८ वर्षीय बाचा से टू जी स्पेक्टम आवंटन मामले मे ंपूछताछ की थी। बाचा की पत्नी का कहना है कि जांच का दबाव नहीं सहन कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली थी।
---
 रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन अनिल अंबानी और कुछ अन्य दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि आज संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश हुए। उनसे, टू जी स्पेक्टम आवटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले मे पूछताछ की गई। श्री अंबानी से स्वान टेलीकॉम के साथ  संबंधों दोहरी टेक्नोलॉजी के लाइसेंस प्राप्त करने में तरफदारी जैसे मुददों पर लगभग दो घंटे पूछताछ की गई। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि श्री अंबानी ने कुछ सवालों को छोडकर बाकि के स्पष्ट जवाब दिये। श्री जोशी ने बताया कि एटिसलाट के प्रतिनिधि अतुल झाम्ब, डी बी टेलीकॉम के विनोद गोयंका, एस टैल के श्रीनिवासन, यूनीटेक के संजय चन्द्रा और टेलेनौर के चार्ल्स वुडवर्थ से भी  पूछताछ की गई।

इन चारों ही लोगों के साथ मुख्य बात यह थी कि इनके खिलाफ सीएजी ने इनजिबिलिटी का कि यह कानूनी तौर पर नियमानुसार इन्हें लाइसेंस नहंी मिलने चाहिए थे। क्योंकि बहुत सी अनिमितताएं इन्होंने बरती थी। उन अनिमितताओं का उन्होंने अपनी तरफ से जवाब दिया। लेकिन जो बहुत से मिनिस्ट्री के और सीएजी के कथन से मेल नहीं खाता। यह बात लगभग इन सभी कंपनियों के साथ थी । एक सी ही गलतियां की है हरेक ने और कमेटी पूरी तौर से इसकी जांच कर रही है।
-----
 इस बीच, लोक लेखा समिति ने कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के इस कथित बयान को गंभीरता से लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी पर लगाम कसनी चाहिए। डॉक्टर जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत मे कहा कि समिति इस बयान की सच्चाई का पता लगा रही है और इसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
-----
 निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम से आज तक करीब ४३ करोड़ रूपये की नकदी और वस्तुए जब्त की हैं। चुनाव में अवैध रूप से धन के इस्तेमाल का पता लगाने के आयोग  के अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।
 तमिलनाडु से २८ करोड़ ३९ लाख रूपये जब्त किए गए हैं। पश्चिम बंगाल से पांच करोड़ रूपये और असम से करीब चार करोड़ रूपये बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग ने चुनाव वाले राज्यों में नकद राशि के लेनदेन पर निगरानी रखने के लिए करीब सत्तर दल बनाए हैं। चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोकने के संबंध में आयोग ने वाहनों और संबंधित लोगों के मकानों की तलाशी के लिए उड़नदस्ते भी बना दिए हैं।
-----
 असम में बरखला, करीमगंज दक्षिण और अलगपुर विधानसभा क्षेत्रों के तीन मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान होगा। इन तीनो मतदान केंद्रों में कल पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था।
 मुख्य चुनाव अधिकारी हेमन्त नरजारे ने आज बताया कि मतदान में गड़बड़ी और इवीएम में आई खराबी के कारण इन केंद्रों पर पुनर्मतदान जरूरी हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण में ६४ विधानसभा क्षेत्रों में ग्यारह अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये  प्रचार तेजी पकड रहा है।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने छायगांव, माजबझ और रोवा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान शांति के साथ राज्य का चौमुखी विकास हुआ है। भाजपा के शाहनवाज हुसैन और शत्रुध्न सिंहा और स्मिता ईरानी ने यह दावा कि भाजपा सरकार राज्य के गरीबों का कल्याण कर सकती है। असम गणपरिषद के प्रफुल्ल कुमार मोहंटा ने मतदाताओं से राज्य में स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए अपील की।
-----
 पुड्डूचेरी विधानसभा चुनाव के लिए आज  प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांगे्रस विकास के मामलों पर राजनीति नहीं करती और यह भेदभाव किये बिना कि राज्य में किस पार्टी की सरकार है ,सभी राज्यों को समान महत्व देती है। पुड्डूचेरी में आज शाम एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने धर्मनिरपेक्षता की मजबूत नींव डाली है और अल्पसंख्यकों में आत्म विश्वास पैदा किया है। केंद्र की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि देश के युवाओं की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि वे देश का भविष्य है। श्रीमती गांधी ने कहा कि पुड्डूचेरी देश में ऐसी अकेली जगह है जहां स्थानीय छात्रों को  चिकित्सा शिक्षा मुफत प्रदान की जाती है।
-----
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना चुनाव घोषणा पत्र  जारी किया। पार्टी ने राज्य में गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए महीने में एक रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से पांच किलोग्राम गेंहू और एक रूपये ५० पैसे प्रति किलो के हिसाब से पांच किलोग्राम चावल देने का वादा किया है। पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने आज कोलकाता में घोषणा पत्र जारी करते हुए गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोगों की सूची में संशोधन करने का आश्वासन दिया और कहा कि इसका लाभ लक्षित लोगों तक पहुंचना चाहिये। घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि उदयोगों के लिए ली गयी जमीन के मालिकों को उचित मुआवजा मिलना चाहिये।
-----
 भारत और थाईलैंड २०१४ तक द्विपक्षीय व्यापार को दुगुना करने पर सहमत हो गये हैं। दोनों देशों ने सेवाओं और निवेश सहित द्विपक्षीय व्यापार समझौते करने का निश्चय किया।
     थाईलैंड के प्रधानमंत्री अभिसित वेच्छाछिवा ने दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढावा देने के लिये अपने नागरिकों के भारत पहुंचने पर वीजा दिये जाने का आग्रह किया। उन्होंने उदयोगपतियों के साथ नई दिल्ली में अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस मुददे को विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के सामने रख दिया है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि उनका देश पिछले वर्ष राजनीतिक उथल पुथल के कठिन दौर से गुजरा लेकिन उनके देश में विदेशी पर्यटकों की रिकार्ड संख्या एक करोड साठ लाख दर्ज की गयी जिसमें से आठ लाख भारतीय थे। उदयोगपतियों के साथ बैठक में उन्होंने भारतीय कंपनियों को अपने देश में निवेश के लिये आमं+त्रित किया। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश में कुशल विशेषज्ञ उपलब्ध हैं और वह भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं।
   भारत यात्रा पर आये थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दवाओं के निर्माता और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है और थाईलैंड का चिकित्सा उपकरण तथा आपूर्ति व्यापार वार्षिक ८० करोड अमरीकी डालर है।
    वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने नई दिल्ली में थाईलैंड के प्रधानमंत्री अभिसित वेच्छाछिवा के साथ व्यापार बैठक में कहा कि इस समझौते में निवेश, सेवायें और माल कारोबार शामिल है। भारत इस वर्ष के अंत तक बातचीत पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----
 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने व्यक्तिगत कारणों से कोच का पद छोड़ दिया है। पिछले तीन वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम की उपलब्धियों से खुश निवर्तमान कोच गैरी कर्स्टन ने मुंबई में आज अपनी विदाई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस टीम को उन्होंने तीन साल तक संवारा उसे अलविदा कहना सबसे मुश्किल विदाइयों में से एक है। कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश ठुकरा चुके कर्स्टन ने कहा कि फिलहाल उनकी कोच के तौर पर किसी टीम से जुड़ने की कोई योजना नहीं है और वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
-----
  विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भारत से हार के बाद कुमार संगकारा ने श्रीलंका की एकदिवसीय और ट्वेंटी-२० टीम की कप्तानी से त्याग पत्र दे दिया है। हालांकि वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी श्रृंखलाओं तक अस्थायी तौर पर टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
 इस बीच, संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल के चौथे सत्र में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान होंगे, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की कप्तानी संभालेंगे।
-----
   दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के ददसारा गांव में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना आतंकवादी मारा गया है। हमारे संवाददाता ने पुलिस उप-महानिरीक्षक के हवाले से बताया है कि मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर और सेना का एक जवान शहीद हो गया।

आज दोपहर के डेढ़ बजे शुरू हुई इस झड़प में हिजबुल मुजाहुद्दीन गूप्त का एक कमांडर सज्जाद अहमद डार मारा गया जबकि डीआईजी के अनुसार मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस बल का एक सब-इंस्पेक्टर सत्यजन नरबू और सेना का एक जवान भी मारा गया। मुठभेड़ की जगह से एक बंदूक और कुछ गोलीबारी भी बरामद किया गया। डीआईजी ने कहा कि मारा गया मिलिट्रेंट प्राल इलाके में काफी अरसे से सक्रिय था।
---
 श्री सत्य साईबाबा की स्वास्थ्य स्थिति आज सुबह से ही स्थिर है। आज शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में श्री सत्य साई इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर मेडीकल साइंसेस के निदेशक ए एन सफाया ने कहा है कि अब भी वे वेन्टीलेटर और डायलेसिस पर हैं। संस्थान के निदेशक के अनुसार श्री सत्य साईं बाबा के सभी महत्वपूर्ण अंग करीब-करीब सामान्य तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
-----
 मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज १५ अंक घटकर १९ हजार ६८७ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी दो अंक बढकर पांच हजार ९१० पर पहुंच गया। एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रूख देखने को मिला। एक डालर की तुलना में रूपया १७ पैसे मजबूत होकर लगभग पांच महीने के उच्चतम स्तर ४४ रूपये ४२ पैसे पर पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ३० रूपए बढकर २१ हजार १५० रूपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ जबकि चांदी ५०० रूपए बढकर ५७ हजार ५०० रूपए प्रति किलोग्राम की नई उंचाई पर पहुंच गई।
------

THE HEADLINES:
  • Social activist Anna Hazare begins his fast-unto-death, demanding enactment of comprehensive Jan Lokpal Bill to check corruption.
  • CBI registers case and begins probe into death of Sadiq Batcha, a close aide of former Telecom Minister, A Raja.
  • Parliament’s Public Accounts Committee questions Reliance Communications Chairman Anil Ambani and top officials of other telecom companies in the 2G spectrum scam.
  • Election Commission seizes 43 crore rupees in cash and kind in poll-bound states of Tamil Nadu, West Bengal and Assam
  • Silver zooms 500 rupees to reach all-time high of 57,500 rupees per kilogram in Delhi.
  • And in Cricket:  Gary Kirsten quits as Coach of Indian cricket team on personal grounds; Kumar Sangakkara steps down as captain of Sri Lanka's ODI and T20 teams.
||<><><>||
Noted Social activist, Anna Hazare, today began his fast-unto-death in the national capital, demanding enactment of a comprehensive Jan Lokpal Bill to give wider powers to the to check corruption. Other important personalities who joined him, included former IPS officer Kiran Bedi, RTI activist Arvind Kejriwal and social worker Swami Agniwesh. Hundreds of people from all walks of life participated in the campaign which started from the India Gate lawns and concluded at Jantar Mantar.  Talking to reporters, Mr Hazare said that he will continue his fast till the  government agrees to form a joint committee comprising of  citizens and intellectuals alongwith officials to draft the Jan Lokpal Bill.

Supporting the campaign, the BJP today said that the Government should hold talks with social activists and call an all party meeting to discuss the modalities of the Jan Lokpal Bill. The Party however urged Hazare to end his fast.
The Prime Minister's office also appealed to Hazare to abandon his hunger strike.
||<><><>||
A large number of people from various parts of Mumbai today gathered at the historic Azad Maidan to support social activist Anna Hazare’s agitation for the demand to involve civil society in formulation of the anti-graft Lokpal Bill. Many activists too started fast and addressed large number of people. A huge rally of bikes and cars starting from Shivaji Park to Azad Maidan was also organised in the morning.
||<><><>||
Congress today appealed Anna Hazare to withdraw his fast unto death on the Lokpal Bill issue. Talking to the reporters in New Delhi today, party spokesperson Manish Tewari said that Hazare's way of protest is democratic but unnecessary as the government is already working on the legislation. He said the the social activist should engage with the government to work on the Bill.
||<><><>||
The  CBI today registered a case and began a probe into the death of Sadiq Batcha, a close aide of former Telecom Minister A Raja who has been arrested in the multi-crore spectrum allocation scam. The agency has started its investigations in the mysterious death of Batcha who was found hanging at his home in Chennai on March 16th. CBI sources said that the action came after the Supreme Court's direction to the government yesterday to issue within three days a notification for handing over the investigations to CBI.
||<><><>||
The CBI today carried out searches at 20 premises of DDA and CPWD officers besides that of a private firm, Jubilee Sports, in connection with alleged irregularities in laying of synthetic turf for lawn bowl event during the Commonwealth Games. Our correspondent reports that teams of CBI sleuths swooped down at the locations in New Delhi and Noida, after registering a fresh case of criminal conspiracy under IPC and Prevention of Corruption Act.
||<><><>||
Reliance Communications Chairman Anil Ambani and representatives of some telecom companies today appeared before Parliament’s Public Accounts Committee, PAC which quizzed them in connection with alleged irregularities in 2G spectrum allocation. Mr Ambani was questioned for nearly two hours on various aspects including the allegations that his group received favours in getting dual technology license and his links with Swan Telecom. Briefing the media, the Chairman of the PAC, Dr Murli Manohar Joshi said, Ambani was frank in his answers except on a couple of questions, where he referred to being named in the CBI chargesheet in the Supreme Court. Mr Joshi said, Atul Jhamb of Etisalat, Vinod Goenka of DB Telecom , S-Tel Representative Mr Srinivasan, Sanjay Chandra of Unitech and Charles Woodworth of Telenor were also questioned extensively regarding spectrum allocation and related matters. Mr Joshi said, as pointed out by the Comptroller and Auditor General in its report, all these companies were not eligible for licenses as there were several irregularities at different stages.
||<><><>||
Parliament's Public Accounts Committee, PAC has taken a serious note of the reported statement by Congress spokesperson Manish Tiwari saying that BJP  should reign in the Chairman of the Committee, Dr.Murli Manohar Joshi. Briefing the Media, Dr.Joshi said that Committee is verifying the authenticity of the statement and based on that, appropriate steps will be taken. He was responding to queries about the role of JPC and PAC probing the same matter of 2-G spectrum allocation scam and any conflict of interest there of.
||<><><>||
The Election Commission has seized about 43 crore rupees in cash and kind till today in the poll-bound states of Tamil Nadu, West Bengal and Assam. This is part of the drive by the Commission to unearth unaccounted money being used in polls.  Among the three states, 28 crore 39 lakh rupees have been recovered from Tamil Naidu. The Income Tax department has formed around 70 teams to monitor movement of hard cash in the poll-bound states.
||<><><>||
Thailand Prime Minister Abhisit Vejjajiva today sought VISA on arrival to their tourists in India, to boost two-way travel. Thailand Prime Minister Abhisit Vejjajiva told reporters after his meeting with industry leaders in New Delhi, that he raised the issue with external affairs minister S M Krishna. During his meeting with capitans of industry, he invited investments from Indian companies.  Thai Prime Minister said that his country has shortage of skilled manpower and would seek cooperation in this area with India. He said that India is a world leader in the manufacture of drugs and in modern health care. The two countries have already abolished the duties on 82 items under an 'Early Harvest Scheme'  launched in 2004. Commerce and Industry Minister Anand Sharma said that India is committed to concluding negotiations with Thailand for a free trade pact by this year-end, a step which will help in doubling bilateral trade by 2014. Thai Prime Minister this evening held delegation level talks with his Indian counterpart Dr. Manmohan Singh. Official sources said that Coordinated patrolling in the sea to deal with piracy, expansion in trade ties and greater Thai investment in the infrastructure remained at the centre of the discussions. The Thai Prime Minister is leaving for home later tonight.
||<><><>||
In Kashmir valley,  a top militant commander of Hizbul Mujaheddin was killed in an encounter with the police and security forces at Dadsara village of Pulwama District in South Kashmir. Our correspondent quoting DIG police of South Kashmir, reports that during the encounter, a Sub-Inspector of Jammu & Kashmir police and  Army personnel also laid down their lives.
||<><><>||
In Assam, repolling has been proposed in three polling stations in Barkhala, Karimganj South and Algapur assembly constituencies in the state. Polling was held in these booths during the first phase of elections yesterday. The Chief Electoral Officer Hemanta Narzary today said that repolling was necesisted due to malpractices and non- functioning of EVMs . Mr. Narzary told that electorates boycotted polls in 40 polling stations in four assembly constituencies. In one remote polling booth in Margherita assembly constituency only one person excercised his right of franchise. AIR correspondent reports that the poll campaiging is gaining momentum in 64 constituencies where polling will be held on April 11 during concluding phase of elections in the state . Stalwarts of the major political parties are in the field keeping their banner high.
||<><><>||
Kannada writer S L Bhyrappa was today chosen for the prestigious Saraswati Samman for his novel 'Mandra'.  The award, constituted by K K Birla Foundation, consists of 7.50 lakh rupees, a citation and a plaque. An official press release said, the works published in 22 Indian languages during 2000-2009 were considered for  the 20th Saraswati Samman.
||<><><>||
The health condition of Sri Satya Saibaba continues to be stable as he was in the morning. In a health bulletin issued this evening, Sri Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences' Director, A N Safaya said, he is still on assisted ventilator and on slow dialysis process.
||<><><>||
Gary Kirsten, the man who guided the Indian team in fulfilling its long time dream of winning a World Cup, today officially announced his decision in Mumbai to quit as the Coach of the Indian team. Terming the three-year stint with Team India as a tremendous experience, Gary said that he felt honoured the way he was accepted by Indians despite being a foreigner. He declined to take any other career option in the near future as he wants to spend more time with his family.
||<><><>||
Kumar Sangakkara has stepped down as captain of Sri Lanka's ODI and T20 teams three days after his side's defeat to India in the final of the ICC Cricket World Cup.   He has, however, offered to continue to lead the Test side on an interim basis for the upcoming series against England and Australia if it is considered helpful for the new captain.
||<><><>||
The BJP today supported the demand to confer Bharat Ratna to batting maestro Sachin Tendulkar. Briefing reporters in New Delhi today, party leader Mukhtaar Abaas Naqvi said that the Indian Cricket team has done the nation proud by winning the World Cup and it is an opportune time to honour the cricket legend Sachin with the country's highest Civilian honour. Earlier in the day, Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan had said that his government will recommend to the Centre that Tendulkar should be given the Bharat Ratna, in view of his outstanding contribution to the game of cricket and also for winning the world cup title.
||<><><>||
The  Information and Broadcasting Minister Mrs Ambika Soni has condoled the death of  Ajit Bhattarcharjea, a veteran journalist and renowned editor who passed away yesterday. In her condolence message, Mrs  Soni said that the Print Media will  always remember Mr Bhattacharjea for his invaluable contribution
||<><><>||