Loading

04 April 2011

प्रादेशिक समाचार 04.04.2011 news

मुख्य समाचारः

*  नाबार्ड ने प्रदेश के कृषि तथा ग्रामीण विकास क्षेत्रों को 38 अरब 34 करोड़ रूपए का रिकार्ड वित्तीय सहायता दी है।
*  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने लाईन हानि कम करके और चोरी के मामलों पर नियंत्रण करके सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया गया है।
*  आज से चैत्र नवरात्रें शुरू हो रहे है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिरों में पहुॅच रहे है।
*  केंद्रीय मौसम विभाग ने इस वर्ष समुचे देश में सामान्य वर्षा होने का अनुमान लगाया है।

    नाबार्ड के प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रदेश के कृषि तथा ग्रामीण विकास क्षेत्रों को 38 अरब 34 करोड़ रूपए का रिकार्ड सहयोग दिया है जो गत वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। इसमें क्रेडिट निवेश, गैर कृषि क्षेत्र गतिविधियों, व्यावसायिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, लघु अवधि ऋण के अलावा ग्रामीण संरचना विकास फंड के तहत सड़के, पुल सिंचाई कार्य, पीने के पानी की आपूर्ति, आंगनवाड़ी केंद्र तथा पशु अस्पताल आदि के लिये ऋण शामिल है।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वर्ष 2010-11 के दौरान बिजली की चोरी के मामलों का पता लगाने, राजस्व संग्रहण में वृद्धि करने, सकल तकनीकी और वाणिज्यिक लोसिज में कमी लाने ओर उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति में वृद्धि करने में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल की है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री अरूण कुमार ने आज चंडीगढ़ में बताया कि निगम ने गत वर्ष के दौरान बिजली चोरी के 31000 से अधिक मामलों का पता लगाया और वर्ष 2010-11 में अब तक का सर्वाधिक 50 करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में सम्प्रेषण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 852 करोड़ रूपए से अधिक की योजना बनाकर स्वीकृति के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास इसे भेजी है। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत शहरी ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्रों उच्च वोल्टेज के बिजली वितरण पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। प्रवक्ता ने यह भी बताया पहले चरण में शहरी इलाकों में प्री-पेड मीटर प्रणाली शुरू की जाएगी। जिस पर करीब 74 करोड़ रूपए खर्च किए जाएॅगे।

    हरियाणा सहित देश के कई प्रदेशों में मान सम्मान की खातिर होने वाली हत्याओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार आनर किलिंग का आदेश देने वालों पर भी हत्या के जुर्म आगामी का मुकद्मा चलाने के लिए आने वाले मानसून सत्र में संसद की सहमति ले सकती है। राज्यों से भी इस बारे में राय मांगी गई थी और अब तक 18 राज्यों ने अपनी राय भेज दी है जिसमें से 15 ने केंद्र सरकार के इस प्रसताव से सहमति जताई है जबकि दो राज्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और हरियाणा एक मात्र ऐसा राज्य है जिसने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। गौरतलब है कि हरियाणा में खाप  के नुमाइंदों पर प्रेम विवाह मामलों में हत्या के आदेश देने के आरोप लगते रहे है।

    आज से चैत्र से नवरात्र शुरू हो रहे है और आज से ही विक्रमी संम्वत् शुरू हो गया है। पंचकुला के माता मनसा देवी मंदिर में आज से शुरू हुये चैत्र नवरात्र मेले में सुरक्षा भी व्यापक व्यवस्था है। परिसर में 40 स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगे है और सुरक्षा के लिए 600 पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त आशिया बराड़ ने बताया कि मेले  में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीदहै। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गया है और दूर दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिये बोर्ड ने निःशुल्क पार्किग स्थल बनाये है। राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने भिवानी जिले के गांव लोहारू में शीतला मंदिर का उद्घाटन किया तथा सूफी गायकी कार्यक्रम में भाग लिया।

    घटते लिंग अनुपात के दृष्टिगत हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश के लोगों का आह्वान किया कि वे कन्या भ्रूण हत्या की बुराई को समाप्त करें। वे आज पंचकुला में 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र उत्सव के पावन अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे जहां पर उन्होंने श्रद्धालूओं की सुविधा के लिए मंदिर की ऑन लाईन दान प्रणाली भी आरम्भ की।

    देश में लगातार दूसरे वर्ष सामान्य मानसून के अनुमानों के बीच समूचे देश में अच्छी फसल की सम्भावना बढ़ गई है। राष्ट्रीय जलवायु केंद्र नई दिल्ली के निदेशक डी शिवानन्द पाई ने बताया कि भूमध्य रेखा और उतर प्रशान्त महासागर क्षेत्रों में ला नीना तत्वों के बने रहने से दक्षिण पश्चिम मानसून को फायदा रहेगा। श्री पाई ने कहा कि मौजुदा संकेतों के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों को प्रशान्त महासागर के भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में उष्णता बढ़ने के कोई लक्षण नहीं दिखते  जिलों मे से जिससे दक्षिण पश्चिम प्रभावित हो सके। पिछले वर्ष देश जलवायु दृष्टि कोण से विभाजित 597 जिलो मे से 413  जिलो में सामान्य या इससे अधिक बारिश हुई।
------------------------------------
 

समाचार News (2) 04.04.2011

मुख्य समाचार :
  • असम विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में औसत से भारी मतदान की खबर। शांतिपूर्ण मतदान जारी।
  • तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ी।
  • लोक लेखा समिति की टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में कार्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से पूछताछ। उद्योगपति रतन टाटा भी बाद में समिति के सामने उपस्थित होंगे ।
  • फर्जी अंकतालिका के आधार पर लाइसेंस हासिल करने वाला एक और पायलट आज नई दिल्ली में गिरफ्‌तार।
  • उत्तरप्रदेश पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी पी सिंह की हत्या के बारे में सूचना देने के लिए दो लाख रूपये के इनाम की घोषणा की। हड़ताली डॉक्टरों ने अपना आन्दोलन स्थगित किया। हत्या की सीबीआई जांच की मांग।
  •  सेंसेक्स में दोपहर बाद के कारोबार में दो सौ अंकों का उछाल। एशियाई तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमत ढाई साल के उच्चतम स्तर पर।
--
 असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में १३ जिलों के ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदान आज सुबह सात बजे शुरु हुआ। अभी तक किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि १२ बजे तक लगभग ४७ प्रतिशत मतदान हो चुका था।   मतदान तीन बजे तक मतदान चलेगा। इस चरण में ३८ महिलाओं सहित चार सौ ८५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि असम गण परिषद ने ५१ उम्मीदवार उतारे हैं। इस चरण में १५७ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
 उधर, डिबू्रगढ़ से हमारे संवाददाता ने बताया कि लोगों का मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है।

डिबू्रगढ़ में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। शुरू में बारिश के कारण मतदान में सुस्ती देखी गई थी। लेकिन अब उसमें तेजी आ रही है। जालान बालिका विधालय पर मारवाडी पट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी लोग वोट डालने पहुंचे। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कुछ जगह मतदान मशीनों में गड़बड़ी के बाद उन्हें जल्दी ही ठीक कर लिया गया और अब मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। डोर स्टेडियम पर मैं खड़ा हुआ हूं, यहां लम्बी-लम्बी कतारें लगी है। पहली बार वोट डालने पहुंची एक मतदाता ने हमने बातचीत की।

    मैं पहली बार वोट देने आई हूं। बहुत अच्छा लग रहा है, वोट देकर।
 अब से कुछ देर बाद लोकतंत्र का यह महापर्व संपन्न हो जाएगा। आज जिनका राजनीतिक भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद होगा। उसका फैसला १३ मई्र को मतों की गिनती के बाद ही होगा।
 देवोजित कोतोकी के साथ दोपहर समाचार के लिए डिबू्रगढ से मैं राजेन्द्र उपाध्याय।
--
 तेज गर्मी के बावजूद तमिलनाडु विधानसभा की २३४ सीटों के लिए  प्रचार पूरे जोरों पर है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि अकेले तिरूनलवेल्ली जिले में ही अब तक चुनाव संहिता के उल्लंघन के करीब एक सौ मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

विभिन्न दलों के नेता जहां बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से सम्पर्क करने की कोशिश में जुटे है। वहीं चुनाव से जुड़े अफसरों ने भी किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। चुनाव में धन बल के कथित इस्तेमाल को रोकने के लिए केवल तिरूनलवेली जिले में ही बिना हिसाब किताब के ६० लाख रूपये बरामद किये जा चुके है।  वहीं चुनाव प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय नेता औद्योगिक और बिजली क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की मांग कर रहे है।
---
 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर जा रही हैं। तमिलनाडु के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के वी थंगकम्बालु ने आज चेन्नई में बताया कि श्रीमती गांधी कल दोपहर दो बजे पहुंचेगी और उसके बाद पुडुचेरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगी।
---
 केन्द्रशासित पुद्दुचेरि में चुनाव प्रचार जोरों पर है। विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं साथ ही रोड शो करके मतदाताओं को रिझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र में केवल ३१ हजार मतदाता हैं। कल से मतदाताओं को घर पर ही मतदाता पर्ची बांटने की व्यवस्था की जा रही है।
 पुद्दुचेरि एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सभी मतदाताओं को फोटो पहचानपत्र जारी किये जा चुके हैं और केवल इसी आधार पर वोट डालने की इजाजत होगी। निर्वाचन आयोग ने उन मतदाताओं को नये सिरे से फोटो पहचानपत्र जारी करने के लिए विशेष कैम्प लगाये हैं, जिनके कार्ड खो गये हैं। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में डीएमके, पीएमके और वीसीके पार्टियों का गठबंधन जबकि ऑल इंडिया अन्ना डीएमके, डीएमडीके, कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के घटक दलों के एन आर कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।
--
 केरल में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। एक सौ ४० सदस्यीय विधानसभा में इस बार मुख्य मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले  एल डी एफ और कांग्रेस के नेतुत्व वाले यू डी एफ के बीच में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनाव में पूरा जोर लगा रही है।

राज्य विधानसभा की १४० सीटों के लिए चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। कुल ९७१ उम्मीदवारों में से ४० वर्ष से कम उम्र वाले २६० प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जीवन के ६० वर्ष पार कर चुके उम्मीदवारों की संख्या करीब डेढ़ सौ है। उधर, समूचे राज्य में भाग्य आजमा रही ७४ महिला उम्मीदवारों में से एक सुजासुसन जॉर्ज उद्रपुली से कांग्रेस के उम्मीदवार ओमान चांडी के खिलाफ उम्मीदवार है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है। श्री चांडी यहां से नौ बार चुनाव जीत चुके है।
--
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए आज नाम वापिस लेने का आखिरी दिन है।  उत्तरी बंगाल की ५४ विधानसभा सीटों के लिए कुल ४१८ नामांकन-पत्र भरे गए हैं। इस चरण के लिए १८ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है।
 इस बीच, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरे जा रहे हैं। दूसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नाडिया और बीरभूमि जिलों की ५४ विधानसभा सीटों के लिए २३ अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। तीसरे चरण में कोलकाता, उत्तरी और दक्षिणी २४ परगना जिलों की ७५ सीटों के लिए २७ अप्रैल को मतदान होगा।
---
 लोक लेखा समिति-पी ए सी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि समिति २ जी स्पैक्ट्रम घोटाले के सभी पहलुओं की जांच करेगी। समिति २ जी स्पैक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में कार्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से आज पूछताछ की है। उद्योगपति रतन टाटा भी इसी सिलसिले में आज दोपहर बाद तीन बजे पी ए सी के सामने उपस्थित होंगे। राजनीतिज्ञों, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और पत्रकारों के साथ नीरा राडिया द्वारा की गई टेलीफोन वार्ता के टेप टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच में काफी अहम हैं। हमारे संवाद्दाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नीरा राडिया से उनकी बातचीत के टेपों के बारे में पूछताछ की जा रही है। नीरा राडिया पर आरोप है कि उन्होंने मंत्रियों के विभागों के बटवारे को प्रभावित करने की कोशिश की थी। उद्योगपति रतन टाटा इस मामले में आज बाद में पी ए सी के सामने उपस्थिति होंगे। 
 सी बी आई ने पिछले हफ्ते इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और आठ अन्य लोगों के खिलाफ पहला आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। टू जी स्पैक्ट्रम लाइसेंसों के आवंटन में हुई कथित अनियमित्ताओं के आरोप में राजा इस समय जेल में हैं। १९९८ से लेकर २००८ तक टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन के ब्यौरे की जांच के लिए कांग्रेस नेता पी सी चाको की अध्यक्षता में संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया है।
--
 दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार ई-गवर्नेंस और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना-प्रौद्योगिक पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि सरकार का स्वदेशी कम्प्यूटर हार्डवेयर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति बना रही है। श्री सिब्बल ने कहा कि आम आदमी तक तकनीक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार भारतीय भाषाओं पर आधारित कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए मदद करेगी।
--
 भारतीय जनता पार्टी ने सी बी आई की यह कहते हुए आलोचना की है कि उसने टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में आरोप-पत्र दाखिल करते समय कई महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ दिया है। चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि आरोप-पत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को घुमा फिराकर रखा गया है।
-
 भारत और यूरोपीय संघ के बीच इस वर्ष अपने बाजार खोलने के प्रस्तावित समझौते पर विचार विमर्श के लिए दो दिन की बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हुई। सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव पी के चौधरी और यूरोपीय संघ की ओर से मुख्य वार्ताकार इग्नेसियो गार्सिया इस बातचीत में भाग ले रहे हैं। दोनों पक्षों को उम्मीद है कि आपसी व्यापार और निवेश के समझौते के लिए बातचीत इस वर्ष पूरी हो जाएगी। इस समझौते से सामान, सेवा और निवेश के लिए दोनों ओर के बाजार खुल जाएंगे। इस सिलसिले में वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर इस महीने की सात और आठ तारीख को ब्रसल्स में यूरोपीय संघ के वाणिज्य सचिव से मुलाकात करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यूरोपीय संघ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और दोनों पक्षों के बीच वर्ष २००९-१० के दौरान करीब ७५ अरब डॉलर का कारोबार हुआ। अगर दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौता हो गया तो वर्ष २०१५ तक आपसी कारोबार दुगने से भी अधिक बढकर २०७ अरब डॉलर तक हो जाने की संभावना है। भारत ने आसियान देशों के अलावा दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के साथ व्यापार समझौते किये हुए हैं। इस वर्ष फरवरी में जापान और मलेशिया के साथ भी दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।
    ---      
   फर्जी अंकतालिका के आधार पर लाइसेंस हासिल करने वाले एक और पायलट को आज नई दिल्ली में गिरफ्‌तार किया गया। निजी एयरलाइंस इंडिगो के अविनव कौशिक पर फर्जी अंकतालिका के आधार पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस हासिल करने का आरोप है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस की पायलट परविन्दर कौर गुलाटी और एयर इंडिया के पायलट जे के वर्मा को और राजस्थान पुलिस ने स्पाइस जैट के दो पायलट अनूप चौधरी और अमित मुंदरा को पिछले महीने इसी आरोप में गिरफ्‌तार किया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस हासिल करने के मामले उजागर होने के बाद से करीब चार हजार पायलटों के लाइसेंस की जांच कर रहा है।
--
  चेन्नई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पक्षी से टकरा जाने के कारण उसे आज तिरूअनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। विमान में १०३ यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान ३२० एआई ५०७ के बायें ईंजिन से एक पक्षी टकरा गया। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
--
 झारखंड में पुलिस ने रांची के पास से एक माओवादी को गिरफ्‌तार कर उसके पास से विस्फोटक बरामद किये हैं। एक अन्य घटना में जामतारा रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में डेटोनेटर मिले हैं, हालांकि इन्हें ले जा रहे तीन लोग बच निकले। पुलिस ने रांचंी से करीब ३२ किलोमीटर दूर तामर क्षेत्र में एक कट्टर माओवादी  बुद्धराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चार लिक्विड बम, नौ इलेक्ट्रिक बम और चार बूस्टर बम बरामद किये। तीन दिन पहले महाराष्ट्र में पकड़े गए एक कट्टर माओवादी की निशानदेही पर यह गिरफ्‌तारी हुई है।
 एक अन्य घटना में पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे तीन लोग जामतारा रेलवे स्टेशन पर टाइगर मोबाइल फोर्स द्वारा चुनौती दिये जाने पर बक्से में रखे साढे पांच हजार डेटोनेटर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी गिरफ्‌तारी के लिए व्यापक अभियान शुरु कर दिया है।
---
 उत्तरप्रदेश सरकार ने शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी पी सिंह की हत्या का सुराग देने वालों को दो लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने राज्यव्यापी हड़ताल कर दी थी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रादेशिक चिकित्सा सेवा ने राज्य सरकार के साथ वार्ता के बाद अपनी हड़ताल इस महीने की दस तारीख तक स्थगित कर दी है।
---
 सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट की श्रमिक इकाई के ४८ घंटे के राज्यव्यापी बंद के कारण राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बंद का आयोजन श्रमिकों की ३१ सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया गया है, जिनमें राज्य में चल रही निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों और विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की भर्तियों में स्थानीय निवासियों को उच्च प्राथमिकता देना शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बंद का पर्यटन उद्योग पर गहरा असर पड़ा है। राज्य में आने वाले अनेक पर्यटकों ने होटलों में बुकिंग रद्द करा दी है।
--
 भारत में लगातार दूसरे साल मॉनसून सामान्य रहने के  आसार है, जिससे देशभर के लाखों किसानों को अच्छी फसल होने की आस बंध गई है। नई दिल्ली के राष्ट्रीय जलवायु केन्द्र के निदेशक और मुख्य अनुमानकर्ता डी.शिवानंद पाइ ने बताया कि ला नीना प्रभाव की वजह से भूमध्यवर्ती और पूर्वी प्रशांत महासागर में जबर्दस्त ठंडक है और उसके जून तक जारी रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए फायदेमंद समझी जाती है।
--
 उत्तरप्रदेच्च के कई पूर्वी जिलों में बारिच्च  और ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। राज्य के पूर्वी भागों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ तेज वर्षा होने से गेहूं और सरसों की फसलों औरखलिहानों को नुकसान हुआ है।  आंधी से पेड़ गिरने और ओलावृष्टि से दो लोग मारे गए। राष्ट्रीय राजमार्ग और गोरखपुर-वाराणसी रेल मार्ग पर  पेड़ गिरने से रेल और सड़क यातायात अवरुद्ध हो गया है। मौसम कार्यालय के अनुसार कल शाम वाराणसी में चार और गोरखपुर में एक दच्चमलव छह मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में गरज के साथ ओले पड़ने की आच्चंका व्यक्त की है।
----
 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में १४५ अंक की बढ़त से १९ हजार पांच सौ ६६ खुला। अब से कुछ देर पहले यह .२८६ .अंक बढ़कर  १९ हजार ७०७ पर था। नेशनल एक्सचेंज का निफ्टी भी ८३ अंक बढ़कर पांच हजार ९०८ पर था। एशियाई शेयर बाजारों में भी मामूली बढ़त देखी गई। हांगकांग के हैंगसेंग में शून्य दशमलव आठ-एक प्रतिशत जबकि जापान के निकैई में शून्य दशमलव आठ-शून्य प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई।
--
 एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव ढ़ाई वर्ष बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ७२ सेंट महंगा होकर १०८ डॉलर ६६ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी ४० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल ११९ डॉलर १० सेंट का बोला गया।
---
 आज वासंतिक नवरात्र का पहला दिन है। सुबह से ही देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंत्रोच्चार और घंटों की मधुर ध्वनि के बीच परम्परागत ढंग से अनुष्ठान किये जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर में तड़के से ही भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही हैं।
 उत्तर प्रदेश में चारों ओर नवरात्र की धूम है। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि  राम की नगरी अयोध्या में नौदिवसीय श्री रामजन्मोत्सव के लिए रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया है।

 श्रद्धालुओं ने आज दिन की शुरूआत नौ दिनों तक चलने वाले व्रत से की। अयोध्या, वाराणसी, सीतापुर के नेमिझारा में और महराजगंज के आन्ध्रवन में सिद्ध देवी मन्दिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। अयोध्या में श्रीराम के उत्सव की धूम है, जहां प्रमुख मंदिरों को  आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भगवान श्रीराम का विशेष श्रृंगार किया गया है। अयोध्या और विंध्याचल धाम में मेले भी शुरू हो गये है।  विंध्य पर्वत श्रृंखला में स्थित महाविंधवासनी के मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते है। प्रशासन ने इसके लिए व्यापक प्रंबंध किये है।
----
 महाराष्ट्र का नववर्ष गुड़ी पड़वा मुम्बई और आसपास के इलाके में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व नई उमंगों, वसंत के आगमन और गेंदे के फूलों की बहारों का प्रतीक है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि आज के दिन लोग कुछ भी खाने से पहले परम्परागत ढंग से नीम की पत्तियां खाते हैं और  किसी भी काम की शुरूआत के लिए इस दिन को शुभ मानते हैं।

गुडीपडवा यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और महाराष्ट्र में साल के पहले दिन मुम्बई समेत पूरे राज्य में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। इस पर्व पर आज लोगों ने अपने घरों के बाहर धन और समृद्धि की प्रतीक गुड़ी सजायी। शहर की सबसे लंबी गुड़ी में से एक ५१ फीट की गुडी उपनगर मलाड में लगाई गई। मुम्बई्र की उपनगरीय इलाकों जैसे डुम्बीवली, ठाणे गिरगोम और दादर में गुडीपडवा के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा तथा बाइक रैलियां निकाली गई। लोगों ने महाराष्ट्र की लोक कला का प्रदर्शन करके इन स्वागत यात्राओं की और शोभा बढ़ायी। वहीं दादर, अंधेरी और ठाणे में भारतीय क्रिकेट टीम को बधाईयां देते हुए विश्व कप के प्रतिरूप के संग शाथा यात्राएं निकाली गई। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को नूतनवर्ष की शुभकामनाएं दी और पारंपरिक पकवान जैसे पुरनपोली, श्रीखंड पुडी, खाखर ये पर्व मनाया।
----
 पाकिस्तान के पंजाब सूबे में डेरा गाजी खान के निकट  कल भीड़भाड़ वाली सूफी दरगाह में दो आत्मघाती हमलावरों के धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ५० हो गई है।  आज एक अन्य हमले में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा सूबे में लोअर दीर इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने बस टर्मिनल के पास खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और २० घायल हो गए।
    ----
 विश्व कप जीतने के बाद पहली बार सचिन तेंदुलकर ने आज मुम्बई में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व कप ट्रॉफी को उठाना उनके जीवन का सबसे भावुक क्षण था। उन्होंने कहा कि समूचा राष्ट्र क्रिकेट टीम की इस कामयाबी पर गौरवान्वित है।
--
 आई सी सी ने इस बात से इंकार किया है टीम इंडिया को विश्व कप में जो ट्रॉफी दी गई है, वह नकली है। इसके पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी टीम को दी गई ट्रॉफी नकली थी,क्योंकि असली ट्रॉफी शुल्क भुगतान न होने के कारण मुम्बई में सीमा शुल्क विभाग के पास पड़ी है।
---

THE HEADLINES:
  • Moderate to brisk polling  reported in the first phase of Assembly elections in Assam; Voting progressing peacefully.
  • Campaigning gains momentum in Tamilnadu, Puducherry, Kerala and West Bengal.
  • Public Accounts Committee  questions corporate lobbyist Niira Radia in connection with alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum; Industrialist Ratan Tata to appear before the committee later today.
  • One more pilot arrested in New Delhi  for allegedly using forged marksheets to procure licence.
  • UP Police announces reward of 2 lakhs rupees  for providing information about killers of Chief Medical Officer B P Singh; Striking doctors postpone their stir, but demand CBI inquiry into the killing.
  • Sensex trading  200 points higher in afternoon trade; Crude oil prices hit a fresh two-and-a-half-year high in Asian trade.
||<><><>||
47  percent polling has been reported so far  in the first phase of Assembly elections in Assam.  Polling is progressing peacefully amidst high security in 62 constituencies of 13 districts.    People in large numbers queued up before polling booths well before the scheduled time. 
AIR Dibrugarh Correspondent reports that polling is peaceful in the region and people in large numbers are exercising their franchise.
An estimated 485 candidates are in the fray for the first phase vote, of these, 38 are women candidates.The Congress and the Bharatiya Janata Party have fielded 62 candidates each for the first phase, while the Asom Gana Parishad  has put up 51 nominees. There are 157 independent candidates in the fray for the first phase.
||<><><>||
In West Bengal today is the last day for withdrawal of candidature for first phase Assembly Election in the State. Altogether 418 nominations were filed for this phase of polls which will take place in 54 seats covering six North Bengal Districts on 18th of this month. Meanwhile, filing of nominations are on for second and third phase of elections. Second phase of voting will be taken up in 54 seats in Murshidabad, Nadia and Birbhum districts on 23rd of this month while third phase will be held on 27th of April in 75 seats in Kolkatta, North and South 24 paragana districts. AIR correspondents reports that campaingning are gradually picking up in North Bengal were first phase elections are offing.
||<><><>||
In Kerala, with only a week left for assembly polls, campaigning by all major political parties has reached a feverish pitch. The main tussle to capture power to the 140 member state assembly is between CPIM led LDF and Congress led UDF.  AIR correspondent reports, the BJP has also unleashed a intense campaign using all top national leaders.
The young voters of Kerala have reasons to rejoice. Record number of young and fresh candidates are in the fray. Out of 971 candidates fighting the election, 260 are below the age of 40. At the same time, the number of candidates above the age of 60 years comes to 150. At the age of 91, K.R. Gouriamma is contesting from Cherthala constituency in Alappuzha. It is her 17th election. Chief Minister V.S. Achuthanandan who is contesting from Malampuzha is more than active at the age of 87. In their effort to empower own fraternity 74 women candidates are seeking vote in Kerala.
||<><><>||
The leader of the Opposition in the Kerala Assembly Mr Ommen Chandy began his election campaign in Puduppally constituency in Kottayam, this morning. The constituency has returned Ommen Chandey nine times in the past, making him one of the very few politicical figures in the state to enjoy such unwavering public support.
Although the UDF was late in launching its campaign, it appears to be supremely confident of winning the Puduppally seat hands down. The constituency has unfailingly returned Mr Ommen Chandy nine times previously, which makes them believe that history will repeat itself this time as well.  A front runner for the Chief Minister's post if UDF is voted to power, Mr Chandy's election campaign was launched today at Paththazhakkudi in Pambadi panchayat by Kerala Congress-M leader Mr K M Mani.  
||<><><>||
In Puducherry, door-to-door canvassing and road shows, by candidates and political parties continue to dominate the campaigning. With election authorities keeping a close watch on poll expenditure and violations of the model code of conduct, the festive atmosphere usually associated with the elections is missing. The Election commission had organized special camps to issue duplicate photo identity cards to voters who had lost their cards. The Congress party is leading a front comprising of the DMK, PMK and VCK while the NR congress is heading an alliance with the AIADMK, DMDK and CPI and CPM as partners.
The dull campaign will surely gather pace as national leaders descend in the union territory to address big election rallies, far and few in this election. While congress President Mrs Sonia Gandhi is arriving in Piuducherry tomorrow, the party general secretary Rahul Gandhi is scheduled to address an rally on the 8th , to boost the chances of the Congress and its allies The BJP which is working on a strategy to gain a foothold in the southern most part of the country is contesting 18 seats independently BJP leaders Nitin Gadkari and Sushma Swaraj are expected to campaign in the next couple of days. With the DMK and AIADMK playing the role of a junior partner in the front they figure in, the battle in the Union territory is between the Congress party and the newly formed political party floated by Ex congress Chief Minister Mr N.Rangaswamy. The winning of this election is crucial to both the parties.
||<><><>||
In the midst of the heat the hectic campaigning in tamilnadu for 234 assembly seats is on. The war of words between DMK Chief M. karunanidhi and AIADMK supremo J jayalalitha are not going to die down before April 13 when polling is going to take place in the state.  Round the clock monitoring at district levels have made a positive difference. In Tirunelveli district alone about hundred cases related to violation of model code of conduct have been registered so far.
||<><><>||
The BJP today criticised CBI saying the investigating agency have  left out core issues in the 2G scam chargesheet . Last week, CBI has filed its first chargesheet in the case against Former Telecom Minister A Raja and eight others  for alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum licenses.   Addressing a press conference in Chennai, senior BJP leader Arun Jaitley said key issues have been addressed in the chargesheet in a peripherial manner.
||<><><>||
The Congress President,  Mrs.Sonia Gandhi is scheduled to visit  Tamilnadu and Puducherry tomorrow. TNCC President Mr. K.V.Thangkabaalu said in Chennai today that Mrs. Gandhi would arrive at two pm tomorrow and leave for Puducherry to address a public meeting.
||<><><>||
Public Accounts Committee (PAC) chairman Murli Manohar Joshi today said the committee would probe all aspects of 2G scam. PAC is now questionomg Corporate lobbyist Niira Radia in connection with the alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum. Radia's tapped phone conversations with politicians, corporates, bureaucrats, and journalists form a key part of investigations into the 2G spectrum scam. AIR  correspondent quoting sources reports, the panel headed by senior BJP leader Murli Manohar Joshi is quizzing Radia on the tapped conversations which include allegations of trying to influence reported portfolio allocation to some ministers.  Industrialist Ratan Tata will  appear before the Parliamentary panel later in the day in connection with the case.  Last week, the CBI has filed its first chargesheet in the case against Former Telecom Minister A Raja and eight others.   Raja is in jail for alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum licenses.  A Joint Parliamentary Committee (JPC), chaired by Congress leader P C Chacko, has also been set up to look into all the details of the 2G spectrum allocation from 1998 to  2008.
||<><><>||
Life in Sikkim has completely been thrown out of gear following a forty eight hour long State Bandh call given by the Labour wing of the ruling Sikkim Democratic Front ( SDF ) Party. The Bandh has been organized in support of their 31- point demands which include top priority to the locals in recruitment by various central government PSUs and private sector industrial units functioning in the State.
||<><><>||
 In Jharkhand, the Police have arrested a Maoist near Ranchi and recovered explosives from him. In another incident,  huge quantities of detonators have been recovered at the Jamtara railway station, although the three persons carrying those detonators managed to escape. A hardcore Maoist  has been arrested from Mulki hills under Tamar area, some 32 km away from Ranchi. Police has recovered four liquid bombs, nine electronic bombs and four booster bombs from the arrested Maoist. The arrest was made on the basis of information provided by another hardcore naxal arrested three days ago from Maharashtra.
||<><><>||
Union Telecom and Information Technology Minister Kapil Sibal today said that, the government will take effective measures to fast track E-Governance and standardised implementation of  services. Inaugurating a two-day workshop on Electronics and IT, he added that, the Ministry is proposing a new semi conductor poilcy to promote the indigenous computer hardware industry. Mr Sibal also said, the government will support the research and development of Indian Language based computer softwares in order to bring technology closer to the comman man.
||<><><>||
One more pilot has been arrested in New Delhi today for allegedly using forged marksheets to procure a licence from the country's airline regulator. Avinav Kaushik of private airline Indigo, has been arrested for using forged marksheets to procure a licence from the Directorate General of Civil Aviation (DGCA).
The, Delhi Police had last month arrested two pilots Parwinder Kaur Gulati of Indigo and J K Verma of Air India. Rajasthan Police had arrested Anoop Choudhury and Amit Moondra of Spice Jet for similar offences.    In the wake of the fake pilot scare, licenses of nearly  4,000 pilots are being scrutinised by the DGCA. The fake pilot licence issue assumed a worrying proportion after Gulati, a Commander with IndiGo was found faking her marksheet to obtain Airline Transport Pilot Licence.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, a reward of 2 lakhs rupees has been announced for providing information about killers of Chief Medical Officer B P Singh who was murdered in a posh locality in Lucknow on Saturday.  Doctors had gone on a state-wide strike to protest the gunning down of Chief Medical Officer B P Singh. AIR correspondent reports, the doctors from Provincial Medical Services have postponed their stir till 10th of this month following talks with the state government.
Provincial Medical Services Association office-bearers will be meeting on April 11 to decide on further course of action. Dr Singh, who joined as CMO Family Planning and Welfare just a month before was sprayed with over a dozen bullets while he was on a morning walk with his one of a doctor friend. Medical and health services are now available after postponement the strike. PMS Doctors have announced to abstain from paperwork for two hours in the morning as a mark of protest and to press their demand for CBI inquiry into the case. It was just six months ago in the month of last October Dr. Vinod Kumar Arya predecessor of Dr. Singh was killed while he was on a morning walk. 
||<><><>||
The chief negotiators of India and the European Union today kicked off the two day meeting in New Delhi to conclude talks for a proposed market opening pact this year. Official sources said, that India's chief negotiator and Special secretary in the commerce ministry P K Chaudhary and EU Chief Negotiator Ignacio Garcia Bercero are participating in the talks. Both the sides are aiming to conclude the talks for a Bilateral Trade and Investment Agreement this year. This will  open commerce in goods, services and investment.  Later, Commerce Secretary Rahul Khullar is expected to meet his EU counterpart in Brussels on the 7th and 8th of this month.  AIR correspondent reports that European Union is India's largest trading partner and the bilateral trade in 2009-10 aggregated to 75 billion US dollars. The bilateral trade is expected to double to exceed  207 billion US dollars by 2015, if the trade pact is in place.
||<><><>||
In Indonesia, hundreds of residents today fled the port town of Cilacap for higher ground after an earthquake struck south of Java ealry this morning. The magnitude of quake has been estimated by US seismologists at 6.7 on the Richter scale. The US Geological Survey said, the epicentre in the Indian Ocean was 24 kms deep. Initial estimates had put it at 10 kms underground, and 277 kilometres south of the Javanese coast. Indonesian seismologists had earlier put the quake magnitude at 7.1 and issued a tsunami warning, saying the tremor had the potential to cause a killer wave warning the public. The Tsunami warning was later cancelled.
||<><><>||
At least five persons were killed and 20 injured in a bomb blast in a bus terminal in Lower Dir area of northwest Pakistan today.  Officials said that the blast occurred at around noon at the terminal in Jandol Munda area of Lower Dir district of Khyber-Pakhtunkhwa province. The nature of the blast could not immediately be
determined. No group claimed responsibility for the blast.
||<><><>||
In Afghanistan, protests against the burning of the Koran entered fourth day today with a demonstration in eastern Laghman province. About 300 protesters brandished sticks and threw stones at police, who in turned fired shots in the air. However, no one was reported wounded today and protesters dispersed after warning shots. At least 21 people have been killed in the past three days of protests across the country.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 146 points, or 0.8 per cent higher, at 19,566 this morning, on investor buying in fundamentally strong shares, amid expectations of strong fourth quarter corporate results, and a positive trend on the other Asian bourses. Later, the benchmark index advanced further, to stand 212 points, or 1.1 percent in positive territory, at 19,632, in afternoon deals, a short while ago.
||<><><>||
Crude prices hit a fresh two-and-a-half-year high in Asian trade today as a jump in US jobs creation inspired traders. New York's main contract, light sweet crude rose 72 cents to 108.66 dollar per barrel, topping Friday's peak of 107.93 dollar and hitting its highest level since late September 2008. Brent North Sea crude advanced 40 cents to 119.10 dollar.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, Sri Satya Saibaba, who was admitted to hospital following lung congestion, continues to be on ventilator support in Ananthapur district. The Director of Sri Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences said, in a release that he is showing improvement. He is still on assisted ventilation and on kidney support through Continuous Renal Replacement Therapy-CRRT, which is a process of slow dialysis.
||<><><>||
An Air India flight bound for Chennai with 103 passengers and crew on board aborted take-off after suffering a bird hit at the international airport in Thiruvunanthapuram today. Airport sources said, the left engine of the Air Bus 320 AI 507 flight was hit by the bird just before the plane was airborne.  The airline was making arrangements for the journey of the stranded passengers.
||<><><>||
In Tamilnadu,  Chief Minister Mr.M.Karunanidhi today announced three crore rupees to the Indian Cricket team on behalf of the Tamilnadu Government for winning the World Cup. A cash prize of One crore rupees would be awarded to R. Ashwin from Tamilnadu.
||<><><>||
The ICC today rejected reports that the World Cup with the Indian team is a replica. Media reports earlier today had said that the Cup given to Mahendra Singh Dhoni and his team was a fake and that the original was lying with the customs in Mumbai over non-payment of duties. Several former cricketers had expressed dismay over the alleged goofup by the ICC and the BCCI. Following these reports, the ICC came out with a statement saying that the trophy presented to the Indian cricket team is original. The ICC statement  said, contrary to some erroneous and mischievous media reports, the ICC confirms that the trophy presented to India at Wankhede Stadium on Saturday was the original ICC Cricket World Cup 2011 trophy and the one that was always intended to be presented to the winner of the event.
||<><><>||
For the first time after winning the World cup, Sachin Tendulkar addressed a press conference in Mumbai today. The ecstatic master blaster said that it was an emotional moment to lift the cup. He said winning the World cup is dream come true and it was the biggest day of his life. Tendulkar said this is the ultimate thing as it has made the whole nation proud.
||<><><>||
The News Services Division of All India Radio in its weekly phone-in programme “Public Speak”  will bring you a discussion tonight on “Prevention of Pollution in Rivers”. It can be heard on FM Gold Channel from 9.30 pm. Listeners can ask questions to experts in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
||<><><>||
The Supreme Court today sought the Union government's stand on a plea challenging its ground handling policy at metro and some other airports. The Centre had forbid private airlines from doing the job asking them to hand it over to government-approved agencies due to security concerns. Issuing notices to the Civil Aviation Ministry, Directorate General of Civil Aviation and others on a petition by private airlines federation, a bench of justices R V Raveendran and A K Patnaik sought their response within two weeks and adjourned the matter for further hearing on April 25.
 ||<><><>||
 Scientists have identified five genes which raise the risk of Alzheimer's disease. It would be a breakthrough for the effective treatment of the disease. International team of scientists from the US and Britain say that with the discovery of the five new genes, a total of 10 genes are now known to be linked with the most common form of dementia.

समाचार News (1) 04.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ६२ सीटों के लिए मतदान जारी।
  • देश में लगातार दूसरे साल मानसून सामान्य रहने के आसार, अच्छी फसल होने की संभावना।
  • पाकिस्तान में दो आत्मघाती हमलों में मृतकों की संख्या बढ़कर ४१ हुई।
  • लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने मायामी ओपन टेनिस डबल्स खिताब जीता।
---
 असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। बराक घाटी, ऊपरी असम और दो पर्वतीय जिलों के इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

 मतदान तीसरे पहर तीन बजे तक चलेगा। इस चरण में ३८ महिलाओं सहित ४८५ उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सभी ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किये हैं जबकि असम गणपरिषद ५१ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
---
 तमिलनाडु में १३ अपै्रल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक की प्रमुख जे जयललिता ने कल राज्य के दक्षिणी जिलों में कई जनसभाओं को संबोंधित किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने डिंडीगुल में एक जनसभा को संबोधित किया।
---
 केरल में तिरूअनंतपुरम में प्रचार के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उधर कोजीकोड में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने केरल और पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा एल डी एफ सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पांच साल के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए केन्द्रीय सहायता का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया।
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में संयुक्त प्रचार के बारे में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कल शाम बैठक की। बैठक के बाद सुश्री ममता बनर्जी ने बताया कि वे निर्वाचन आयोग से चुनाव प्रचार के लिए इस महीने की नौ तारीख से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी हटाने के लिए अपील करेंगी।
 पुद्दुचेरी में मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है  प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। निर्वाचन आयोग के सख्त कदमों की वजह से राजनीतिक दल और उम्मीदवार जुलूस निकालने और रैलियां करने से बच रहे हैं। विभिन्न दलों के उम्मीदवार इस बार जनसभाएं रोड शो और घर-घर प्रचार का ही सहारा ले रहे हैं।
---
 २जी स्पैक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उद्योगपति रतन टाटा और कोरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया आज संसद की लोक लेखा समिति के समक्ष पेच्च होंगे।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोच्ची  समिति के अध्यक्ष हैं ।  राजनेताओं, कारोबारियों, प्रच्चासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के साथ राडिया की फोन पर बातचीत के टेप २जी स्पैक्ट्रम मामले में जांच के प्रमुख अंग है। समिति राडिया से फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछ सकती है।
----
 केंद्रीय जांच ब्यूरो सी बी आई ने कहा है कि स्वान टेलिकॉम और यूनीटेक वायरलेस को पूर्व संचार मंत्री ए राजा द्वारा अपनाई गई पहले आओ पहले पाओ की विवादास्पद नीति के बारे में पहले से ही जानकारी थी। सी बी आई के आरोप पत्र में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने १० जनवरी २००८ को आच्चय पत्र जारी करने से तीन महीने पहले ही इन कंपनियों को सूचना लीक कर दी थी और दोनों कंपनियां डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर तैयार थीं। आरोप पत्र में कहा गया है कि पहले आओ पहले पाओ की नीति से कुछ कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचा है।
---
 भारत में लगातार दूसरे साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार है। जिसकी वजह से देच्च भर के लाखों किसानों को अच्छी फसल होने की आस बंध गई है। नई दिल्ली के राष्ट्रीय जलवायु केन्द्र के निदेच्चक और मुख्य अनुमानकर्ता डी. च्चिवानंद पाइ ने बताया कि ला नीना प्रभाव की वजह से भूमध्यवर्ती और पूर्वी प्रच्चांत महासागर में जबर्दस्त ठंडक है और उसके जून तक जारी रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियां दक्षिण-पच्च्िचम मॉनसून के लिए फायदेमंद समझी जाती है। श्री पाइ ने बताया कि मौजूदा संकेतों को देखते हुए भूमध्यवर्ती प्रच्चांत के गर्म होने के बढ़ने का तत्काल कोई आसार नजर नहीं आता।
---
 पाकिस्तान के पंजाब सूबे में डेरा गाजी खान के निकट  कल भीड़भाड़ वाली सूफी दरगाह में दो आत्मघाती हमलावरों के धमाकों में कम से कम ४१ लोग मारे गए और ११५ घायल हो गए। १३वी सदी के सूफी संत सैयद अहमद सुल्तान की दरगाह साखी सरवर दरबार के प्रवेच्च द्वार के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। दूसरे आत्मघाती हमलावर नें दरगाह से ३० किलोमीटर दूर सुरक्षा चौकी पर धमाका कर दिया। सालाना उर्स के मौके पर दरगाह में हजारों जायरीन मौजूद थे। पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
---
 इंडोनेच्चिया के जावा द्वीप के दक्षिण में आज तड़के हिंद महासागर में सात दच्चमलव एक की तीव्रता वाले भूकंप के बाद त्सुनामी की चेतावनी जारी की गई। भूकंप का केन्द्र मध्य जावा के सिलाकेप से २९३ किलोमीटर दक्षिण पच्च्िचम में १० किलोमीटर की गहराई पर था। एजेंसी ने त्सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए लोगो से सचेत रहने को कहा है।
 अमरीकी प्रच्चांत त्सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा है कि त्सुनामी की वजह से व्यापक तबाही की आच्चंका नही है लेकिन स्थानीय स्तर  पर त्सुनामी उठ सकती है।
---  
 जापान में भूकंप और त्सुनामी से तबाह फुकुशिमा परमाणु बिजली घर में २० सेन्टीमीटर की दरार को बंद करने की कोशिश अब तक नाकाम रही है जिससे रेडियोधर्मी जल का रिसाव समुद्र में हो रहा है। कर्मचारियों ने कल वॉटर जेल बैग नाम का पानी सोखने वाला पदार्थ दरार में भरने की कोशिश की थी, लेकिन पानी का रिसाव रूका नहीं। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव यूकिओ अदानो ने कहा है कि इस बिजली घर में स्थिति पर काबू पाने में महीनों लग सकते हैं।
 ---
 लीबिया के  ब्रेगा शहर के लिए जारी जंग के बीच विद्रोहियों ने कहा है कि नैटो के हवाई हमले में उनके १३ साथी मारे गए हैं। उधर पश्चिमी शहर मिसराता में खाद्य पदाथोर्ं की कमी हो रही है। मिसराता में विद्रोहियों को गद्दाफी की सेना से सख्त चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी त्रिपोली में सरकारी प्रवक्ता ने विद्रोहियों की तरफ से संघर्ष विराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
 इस बीच लीबिया में तेज होती लड़ाई के बीच हालात काबू में करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं।
---
 लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने अमरीका में मायामी ओपन टेनिस डबल्स खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही एटीपी वर्ल्ड टूर डबल्स रैंकिंग में यह जोड़ी पहले नंबर पर आ गई है। फाइनल में पेस और भूपति की जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिरनई और कैनेडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को ६-७, ६-२, १०-५ से हराया।
 लिंएडर पेस ने पिछले साल भी ल्यूकस डलोही के साथ एक खिताब जीता था। इस साल पेस और भूपति का यह दूसरा टीम खिताब है। दोनों चेन्नई ओपन भी जीत चुके हैं।
---
 झारखंड सरकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए जमीन देगी। धोनी को मानद डॉक्टरेट डिग्री से भी नवाजा जाएगा। यह जानकारी झारखंड के उपमुख्यमंत्री सुदेच्च महतो और च्चिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने दी।
----
 देच्च के विभिन्न हिस्सों में आज चैत्र शुक्लादि, उगाडि, गुड़ी पड़वा, चेट्टी चंड, नवरेह और साजिबू चेराओबो मनाए जा रहे है। आज से ही चैत्र नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। नव संवत्सर पर आज आयोध्या में श्री राम जन्मोत्सव के लिए राम लला का श्रृंगार किया जा रहा है।

 उधर, जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

 महाराष्ट्र में मुंबई सहित पूरे राज्य में गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जा रहा है। सुखद भविष्य की कामना में लोग रंगोली और बंदनवार सजा रहे हैं। इस पर्व के उपलक्ष्य में लोग कुछ भी खाने से पहले नीम के पत्ते चबाते हैं।
 आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चंद्र पंचांग के अनुसार आज उगाडि पर्व की धूम है। हजारों श्रद्धालु नववर्ष में सुख-समृद्धि की कामना करने मंदिरों में जा रहे हैं।
 इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देच्चवासियों को बधाई दी है।
----
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज शाम प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः नदियों में प्रदूषण की रोकथाम। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४  पर सवाल पूछ सकते हैं।
----
 उत्तर प्रदेच्च में प्रांतीय चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों ने राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद आंदोलन वापस ले लिया है। लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी ंिसंह की हत्या के विरोध में ये चिकित्सक राज्यव्यापी हड़ताल पर गए थे।
------
समाचार पत्रों से

 आज के अखबारों में विश्व विजेता टीम इंडिया पर सौगातों की बरसात को प्रमुखता दी गई है। पत्र लिखते हैं - शनिवार की रात से जीत का जो जश्न शुरू हुआ वह रविवार को भी जारी रहा। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं - लाड़लो पर न्यौछावर देश। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है-रनों के बाद धनवर्षा, सरकारों में लगी अपनों को इनाम बांटने की होड़। विश्व विजेता टीम के साथ मुंबई राजभवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील का चित्र, इसी खबर के साथ मुखपृष्ठ पर है।
 मांयामी ओपन टेनिस में पेस और भूपति की जोड़ी के खिताब जीतकर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने पर हिन्दुस्तान ने लिखा है - इस उपलब्धि ने जीत की खुशी दुगुनी कर दी।
 असम विधानसभा की ६२ सीटों के लिए आज हो रहे मतदान के किए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की खबर सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
 बिजनेस भास्कर ने ज्यादातर सेवाओं को टैक्स दायरे में लाने की तैयारी का समाचार देते हुए लिखा है - सरकारी खजाने में सर्विस टैक्स का योगदान बढ़ाना और उसकी दर को प्रस्तावित जी एस टी के अनुरूप करना मुख्य मकसद है।
 राष्ट्रीय सहारा ने छत्तीसगढ़ में उच्चतर न्यायिक सेवा के १७ न्यायाधीशों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति से दंडित करने की खबर दी है।  वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा और हरिभूमि लिखते है-१२वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय में जैव प्रौद्योगिकी लेने वाले छात्र अब प्री-मेडिकल परीक्षा दे सकेंगे।
 हरिभूमि ने विशेष आलेख में सार्थक कदम शीर्षक से लिखा है - उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अपने हितों के लिए जनहित याचिकाएं दायर करने वालों को इसकी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।
 अखबारों ने नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्र के अवसर पर शुभकामनाओं के साथ विशेष आलेख प्रकाशित किए हैं।
 राजस्थान पत्रिका ने 'खगोलीय नजारा' शीर्षक से लिखा है कि खगोलीय घटनाओं में रूचि रखने वालों के लिए आज मौका हैं।
अखबारों ने लिखा है - सोने की तरह चमकेगा शनि, आसमान में सोमवार रात बहुत बड़ा और चमकदार ग्रह शनि, सूर्यास्त के तत्काल बाद से ही देखा जा सकेगा।
 ---

THE HEADLINES
  • Polling progressing for the first phase of Assembly elections in Assam.
  • Normal monsoon predicted for the second consecutive year in the country, raising hopes of a bumper crop.
  • Two suicide attacks claim 41 lives in Pakistan.
  • Leander Paes and Mahesh Bhupathi clinch the Miami Open Men's Doubles title.
<><><>
Polling is progressing smoothly for the first phase of Assembly elections in Assam. Polling is being held in 62 constituencies spread over 13 districts of Barak Valley, Upper Assam and two hill districts in this phase. Elaborate security arrangements have been made to ensure free and fair polls. The voting, which started at 7 am, will continue till 3 pm. 485 candidates, including 38 women, are in the fray for this phase. Congress and BJP have fielded candidates in all the 62 constituencies, while Asom Gana Parishad is contesting 51 constituencies. Assam Chief Minister Tarun Gogoi, Assembly Speaker Tanka Bahadur Rai, State BJP President Ranjit Dutta, former Asom Gana Parishad President Brindabon Goswami are among those trying their luck in this phase.
It is the rainy morning in Dibrugarh and it is adjacent areas. Right now I am in front of a polling booth in the Dibrugarh suburb and the very few numbers of voters are in queue for cast their votes under open umbrella. Since it is raining  voters are spreading come out of their homes but voters turn out can be expected. Meanwhile, security has been tightened in all the poll bound districts and no untoward incident has been reported so far.
<><><>
In Tamil Nadu, the campaigning has gained momentum for the April 13 Assembly elections. AIADMK Cheif J Jayalalitha addressed several meetings in southern districts yesterday. CPM leader Sitaram Yechury addressed a public meeting in Dindigul.
One of the important districts of southern Tamil Nadu is Tirunelveli, where for ten assembly segments there are 124 candidates in the election fray. People of Tirunelveli have complained of the lack of proper industrial infrastructure and unkept promises for this region. The political atmosphere on the streets is the same as other places in the state. Without any poster, campaigning been going on with several meeting by star leaders in a day .
<><><>
India is likely to experience a normal monsoon for the second consecutive year, raising hopes for a bumper crop for millions of farmers across the country.  D. Sivananda Pai, Chief forecaster and Director of the National Climate Centre said in New Delhi that the La Nina phenomenon, marked by intense cooling of the equatorial and east Pacific Ocean, is expected to continue till June. He said, such conditions are  known to benefit the south-west monsoon. Mr Pai said as per current indicators, scientists do not foresee any immediate warming of the equatorial Pacific, a phenomenon that could affect the south-west monsoon.
Last year, the country saw a normal monsoon with 413 of the 597 meteorological districts receiving normal or above normal rainfall.
<><><>
Industrialist Ratan Tata and corporate lobbyist Niira Radia will appear before Public Accounts Committee of Parliament today in connection with the alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum. Radia, whose tapped phone conversations with politicians, corporate, bureaucrats, and journalists, form a key part of investigations into the 2G spectrum scam, will appear before the panel headed by senior BJP leader Murli Manohar Joshi. The panel  is expected to quiz Radia on the tapped conversations which include allegations of trying to influence portfolio allocation to ministers in UPA-II government. The PAC is expected to record the evidence of Ratan Tata on the recent developments in the telecom sector, including allocation of 2G and 3G spectrum.
<><><>
The chief negotiators for India and the European Union will hold meetings in New Delhi today to conclude talks for a proposed market opening pact this year. Official sources said, that India's chief negotiator and Special secretary in the commerce ministry P K Chaudhary and EU Chief Negotiator Ignacio Garcia Bercero will kick off the two-day meeting. Later, Commerce Secretary Rahul Khullar is expected to meet his EU counterpart in Brussels on the 7th and 8th of this month. Both the sides are aiming to conclude the talks for Bilateral Trade and Investment Agreement this year. This will pave the way for commerce in goods, services and investment.
<><><>
In Uttar Pradesh, doctors from Provincial Medical Services has called off their agitation following talks with the state government. They went on a state-wide strike to protest the gunning down of Chief Medical Officer B P Singh in Lucknow. The Chief Medical Officer in the Family Welfare Department posted at Lucknow was shot dead by two unidentified persons on Saturday morning. AIR correspondent reports that medical and health services will return to normal today following withdrawal of the strike.
<><><>
In Pakistan, at least 41 people were killed and 115 injured when two suicide bombers struck a crowded Sufi shrine near Dera Ghazi Khan in Punjab province yesterday. The first bomber blew himself up near the entrance of Sakhi Sarwar Darbar, a shrine dedicated to 13th century saint Syed Ahmad Sultan. The second bomber struck a security check post outside the shrine, which is located 30 km from Dera Ghazi Khan. The Pakistani Taliban has claimed responsibility for the attack. Taliban spokesman Ahsanullah Ahsan told the media that his group carried out the attack in retaliation for military operations against militants in northwest Pakistan.
The Regional police chief Ahmed Mubarak said that two would-be suicide bombers were arrested at the shrine. One of the arrested men is injured.
<><><>
Indonesian seismologists issued a tsunami warning early today after a 7.1 magnitude earthquake struck the Indian Ocean south of Java island. Indonesia's Meteorology and Geophysics Agency said that the quake was 10 km deep with its epicentre 293 km southwest of Cilacap in central Java. It said, the quake has the potential to cause a tsunami and asked people to remain alert of the danger.
<><><>
Veteran tennis players Leander Paes and Mahesh Bhupathi have clinched the Miami Open Men's Doubles title in  the United States. With the win, the duo also became number one in the ATP World Tour Doubles Team Rankings. Third seeded Bhupathi and Paes rallied to beat second seeded Belarusian-Canadian pair of Max Mirnyi and Daniel Nestor in three sets 6-7, 6-2, 10-5.
Paes had won the title even last year with Lukas Dlouhy. The win takes the Indians ahead of the World number one players Bob and Mike Bryan for first place in the ATP Doubles Team Rankings and in the battle to qualify for the Barclays ATP World Tour Finals. This is Paes and Bhupathi's second team title of the year, following the Chennai Open at the start of the season.           
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly phone-in programme “Public Speak”  will bring you a discussion tonight on “Prevention of Pollution in Rivers”. This can be heard on FM Gold Channel from 9.30 pm. Experts in our studio will answer to questions from Listeners on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
The festivals of Chaitra Sukladi, Ugadi, Gudi Padava, Chetti Chand, Navreh and Sajibu Cheiraoba are being celebrated in different parts of the country today.
In Jammu & Kashmir, hundreds of devotees offered morning "Arti" at the world famous shrine of Shri Mata Devi this morning.  Nested in Trikuta hills in the Himalayas, the Shri Mata Vaishno Devi cave shrine present a festive look as thousands of devotees are pouring in from across the country to undertake a pilgrimage to the shrine during the Navratra festival. Meanwhile at Base Camp Katra, temporary stalls are set up by the road side, near the temples selling traditional goods for the festival.
Gudi Padwa, the Maharashtrian New Year is being celebrated today with joy and fervor in Mumbai and across
Maharashtra. It marks the advent of spring with hopes of a cheerful and pleasant future.
In traditional Maharashtrain homes, Gudi made with colourful silk cloth, decorated with marigold flowers, coconuts, sweets and mango leaves, are hung outside the houses, it symbolises nature's bounty. Special delicacies like puran polis, soonth pak and usal are also prepared in Maharashtrian families. Traditionally, bittersweet leaves of the neem tree are eaten before eating any food in the morning on this day.
Ugadi festival is being celebrated in Andhra Pradesh and Karnataka with traditional fervour and gaiety.
AIR correspondent reports that thousands of devotees are thronging temples to pray for happiness and prosperity in the New Year.
The day begins with an extensive oil bath and visit to temples. Rangolis are drawn in front of homes. Front doors are adorned with mango leaf festoon and neem leaves. A major event on the day is “Panchanga Sravana” - which is reading of almanac comprising of predictions for the year.
President Pratibha Devisingh Patil and Prime Minister Manmohan Singh have greeted the people on the occasion.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
All newspapers this morning have photographs of Team India and the World Cup cricket trophy. "World Cup win shatters records with a T.V. viewer ship of 67.6 million", writes Hindustan Times. The Statesman, The Tribune, The Asian Age, The Pioneer and all other papers have FrontPage stories of India's historic win.
Assam elections are also in the news this morning with most papers reporting the beginning of the first phase. First Phase is crucial, writes The Hindu.
Business dailies write about multinationals from water purifier producers to paint firms and grooming product companies who are scrambling to get cricketers as their brand ambassadors. "After the Cup, a World of Riches", under that headline The Economics Times writes that the winning Indian team is being showered with wealth as the BCCI and State Governments offer money to the champions. "Cash, land and cars for Dhoni and Co.", writes The Indian Express. "Pamper hamper for our heroes", writes The Pioneer.
Mail Today has a different twist to the cricket story with the headline - "This world Cup is fake", alluding to the real trophy made of silver and Gold and worth one lakh thirty thousand dollars which was languishing in the customs godown, as it had been s
eized by the Mumbai Customs Department on arrival from Colombo for being ineligible for exemption from export duty. A replica of the trophy was presented to the Indian Team on Saturday.
And finally, Hindustan Times in an exclusive story writes that the massive Tsunami that struck
Japan has roiled the Pacific Ocean and could influence the amount of rainfall India will get, even as a normal monsoon is predicted for the second consecutive year in the country.
[]><><><[]

समाचार News (3) 03.04.2011

मुख्य समाचार :
  • क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम को बधाईयों और पुरस्कारों की बौछार। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने टीम के सम्मान में मुंबई में जलपान का आयोजन किया।
  • असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कल। इस चरण में 485 उम्मीदवार मैदान में।
  • तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में चुनाव प्रचार जोरों पर। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का चुनाव घोषणा-पत्र जारी।
  • देश में लगातार दूसरे वर्ष सामान्य मॉनसून रहने की संभावना से अच्छी फसल की उम्मीद।
  • पाकिस्तान के डेरा गाज+ी खान में तीन बम धमाकों में तीस लोग मारे गए और सौ घायल।
  • लीबिया में राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफी की वफादार सेनाओं ने पश्चिमी शहर मिसूराता पर गोले बरसाए। अन्य शहरों से भी लड़ाई की खबरें।
  • भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने म्यामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का डबल्स खिताब जीता।
-----------
श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम पर बधाईयों और पुरस्कारों की घोषणा का सिलसिला जारी है।  28 वर्षों के बाद टीम इंडिया द्वारा हासिल ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाने का सिलसिला अभी भी चल रहा है। फाइनल मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने जोरदार छक्का मारकर भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक-एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा कोच और सपोर्ट स्टाफ को पचास-पचास लाख रूपए तथा चयनकर्ताओं को पच्चीस-पच्चीस लाख रूपए दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने कप्तान धोनी को दो करोड़ रूपए और भारतीय टीम में दिल्ली के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की है।
एयर इंडिया ने अपने यहां काम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना की पदोन्नति की घोषणा की है।
झारखंड सरकार ने धोनी को झारखंड रत्न का सम्मान देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने धोनी के मार्गदर्शन में एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।
रेल मंत्रालय ने विजयी भारतीय टीम के सदस्यों को एसी प्रथम श्रेणी के आजीवन रियायती पास जारी करने की घोषणा की है। ये पास खिलाड़ियों के अलावा उनके एक साथी को असीमित मुत यात्रा के लिए दिए जाएंगे। पंजाब सरकार ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को उनके शानदार खेल के लिए एक-एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है।
शानदार खेल के लिए कप्तान एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर और टीम के सभी सदस्यों का सम्मान भी किया जा रहा है। मुंबई में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ फाइनल मैच देखने वाली राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने विजयी टीम के सम्मान में आज शाम मुंबई के राजभवन में जलपान का आयोजन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
28 सालों के बाद देश को क्रिकेट विश्वकप दिलवाने वाली इस टीम का महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरन नारायण ने राज्यभवन में गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम के प्रशिक्षिण गैरी कर्स्टन तथा टीम मैंनेजमेंट के सभी सदस्यों को भी इस अवसर पर चाय के लिए आमंत्रित किया गया था। मुंबई के ऐतिहासिक राजभवन के लांच पर आयोजित इस समारोह में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने सभी साथियों का राष्ट्रपति के साथ परिचय करवाया। इन सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें जीत की बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाएं। इससे पहले धोनी को भेजे विशेष संदेश में राष्ट्रपति ने टीम के योगदान की सराहना की और कहां की टीम के सभी सदस्य करोड़ों देशवासियों की तरफ से धन्यवाद के हकदार हैं।
-----------
असम में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में बराक घाटी के 13, ऊपरी असम और दो पर्वतीय जिलों में 62 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि 85 लाख 9 हजार 11 मतदाता 38 महिलाओं सहित 485 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
बराक घाटी के दक्षिण करीमगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार है जबकि कारबीआंगलांग जिले के बोकाजन में मात्र तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कल 11 हजार 264 चुनाव केन्द्रों पर मतदाता वोट डालेंगे, इसमें से दो हजार 37 केन्द्रों अतिसंवेदनशील और 2985 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके साथ ही 817 गांवों पर भी नजर रखी जा रही है।
-----------
तमिलनाडु में विभिन्न दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। विभिन्न योजनाओं का वायदा करते हुए उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं। राजनीतिक दल मतदाताओं के सामने अपनी-अपनी उपलब्धियां और कुछ मजबूरियां भी रख रहे हैं। इस सप्ताह प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के भी चुनाव प्रचार में शामिल होने की संभावना है।
-----------
केरल में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी प्रमुख दलों के नेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ए.के. एंटनी ने यूडीएफ की जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। श्री जेटली ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल आरोप पत्र को विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए चिंता व्यक्त की। इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने कोलम और तिरूअंतनपुरम में कई जगह चुनावी सभाएं कर एडीएफ सरकार की उपलब्धियां गिनाई और प्रदेश के विकास का मुद्दा उठाया।
-----------
पुडुचेरी में मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए   सख्त कदमों की वजह से राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार जुलूस निकालने और रैलियां करने से बच रही हैं। विभिन्न दलों के उम्मीदवार इस बार जनसभाएं, रोड शो और घर-घर प्रचार का ही सहारा ले रहे हैं।
-----------
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज शाम कोलकाता में बैठक की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनाव में सत्तारूढ़ वाममोर्चा का सामना करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है।
-----------
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी  घोषण पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी ने आज कोलकाता में घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने उद्योगों के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि मालिकों को बाजार दर पर मुआवजा देने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा कांग्रेस असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों के लिए आयोग के गठन और मानव संसाधन विकास के लिए तकनीकी और ज्ञान आयोग के गठन पर जोर दिया है। घोषणा पत्र में उन बेरोजगार युवकों के लिए विशेष रोजगार पैकेज देने की बात कही गई है जिनके नाम रोजगार कार्यालय में पांच से अधिक वर्षों से पंजीकृत हैं।
-----------
देश में लगातार दूसरे वर्ष सामान्य मॉनसून रहने की संभावना है। इससे किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीदें जगी हैं। राष्ट्रीय जलवायु केन्द्र के निदेशक और मुख्य भविष्यवेत्ता डी. शिवानंदा पई ने आज नई दिल्ली में बताया कि भूमध्य रेखा और पूर्वी प्रशांत सागर में बढ़ी ठंड की वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून अच्छा होने की संभावना है।
-----------
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक धार्मिक स्थल के पास तीन जोरदार बम धमाकों में कम से कम तीस लोग मारे गए हैं। डेरा गाजी खान जिले में एक सूफी दरगाह के नजदीक हुए इन धमाकों में सौ लोग घायल भी हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहला विस्फोट डेरा गाजी खान से करीब तीस किलोमीटर दूर सखी सरवर दरबार के मुख्य प्रवेच्च द्वार पर हुआ। दो अन्य विस्फोट दरगाह में राहत कार्य शुरू होने के तुरंत बाद हुए। राहत कार्य में लगे एक डॉक्टर के अनुसार घायलों में कम से कम बीस लोगों की हालत चिंताजनक है। घायलों में औरते, बूढे और बच्चे सभी शामिल हैं। करीब साठ घायल लोगों को इलाज के लिए डेरा गाजी खान, मुल्तान और पास के अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है।
-----------
लीबिया में राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफी की वफादार सेनाओं ने आज पच्च्िचमी शहर मिसूराता पर गोले बरसाए। ये इलाका पिछले कुछ हतों से विद्रोहियों के कब्जे में है। इसके अलावा तेल के लिए महत्त्वपूर्ण पूर्वी शहर ब्रेगा पर कब्जे के लिए दोनों ओर से लड़ाई जारी है। पच्च्िचमी मीडिया के अनुसार सरकारी फौजों की भारी गोलाबारी से मिसूराता में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। खबरों में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से गद्दाफी समर्थक और विद्रोहियों के बीच हो रही भीषण लड़ाई में अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ब्रेगा पर किसका नियंत्रण है। विद्रोहियों का दावा है कि त्रिपोली से आठ सौ किलोमीटर पूर्व स्थित ब्रेगा शहर पर उन्होंने फिर से कब्जा कर लिया है। लेकिन लजजीरा चैनल का कहना है कि पच्च्िचमी देच्चों के गठबंधन द्वारा कर्नल गद्दाफी की फौजों को निच्चाना बनाकर हमला किए जाने के बावजूद विद्रोहियों की बढ़त काफी धीमी है।
-----------
जापान में फुकुच्चिमा दाइची परमाणु बिजली घर के क्षतिग्रस्त रिएक्टर में पडी दरार से समुद्र में फैल रहे विकिरण को रोकने के लिए संयंत्र के कर्मचारी जुटे हुए हैं। इससे पहले दरार को बंद करने के प्रयास सफल नहीं हो पाए थे। दूसरे नंबर के रिएक्टर में हुए बारह इंच की दरार को भरने के लिए इंजीनियर उसमें पानी सोखने वाला पॉलिमर डालने की कोच्चिच्च कर रहे हैं। परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि रिएक्टर से पानी अभी भी प्रच्चांत महासागर की ओर जा रहा है और रिसाव में कोई कमी नहीं आई है।
-----------
अमरीका में पिछले महीने पवित्र कुरान के जलाए जाने के विरोध में अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्च्चन आज तीसरे दिन भी जारी रहे। दक्षिणी शहर कंधार में कल हुए विरोध प्रदर्च्चन में नौ लोग मारे गए थे और 81 घायल हुए थे।
-----------
कश्मीर घाटी में शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक कट्टर आतंकवादी मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां इलाके में थरीना गांव के जंगलों में सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही में डोडा का रहने वाला आतंकवादी मोहम्मद जहीद उर्फ अबू जैद ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जहीद ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी।
-----------
केंद्रीय जांच ब्यूरो सी बी आई ने कहा है कि स्वान टेलिकॉम और यूनीटेक वायरलेस को पूर्व संचार मंत्री ए राजा द्वारा अपनाई गई पहले आओ पहले पाओ की विवादास्पद नीति के बारे में पहले से ही जानकारी थी। कल दायर किए गए सी बी आई के आरोप पत्र में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने 10 जनवरी 2008 को आच्चय पत्र जारी करने से तीन महीने पहले ही इन कंपनियों को सूचना लीक कर दी थी।
-----------
भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने म्यामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का डबल्स खिताब जीत लिया है। निर्णायक मुकाबले में भूपति और पेस की जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिरनई और कनाडा के डेनियल नैस्टर की जोड़ी को 6-7, 6-2, 10-5 से हराया। इस जीत के साथ ही पेस और भूपति की जोड़ी विश्व रैंकिंग पर शीर्ष पर पहुंच गई है। पिछली बार लिएंडर पेस ने चैक गणराज्य के लुकास डुलोही के साथ यह खिताब जीता था।
-----------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने चैत्र शुक्लादि, उगाडी, गुडी पडवा, चेटी चंड, नवरेह और सजीबू चिरुबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि ये पावन त्यौहार समृद्धि, शान्ति और सद्भावना लाएं।
-----------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः नदियों में प्रदूषण की रोकथाम
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : 2 3 3 1 4 4 4 4  पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----------
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ विवादों को बातचीत के जरिये हल कर उनके साथ संबंधों को सुधारा जा सकता है। आज केरल में कोझिकोड में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोहाली में 30 मार्च को भारत-पाक क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मैच के इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के बीच हुई मुलाकात से न केवल भारत-पाक के संबंधों में सुधार होगा बल्कि इससे एक अच्छी शुरूआत  हुई है।
-----------
भारत ने एच्चियाई देच्चों से स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में दक्षिण-दक्षिण सहयोग को संस्थागत रूप देने को कहा है। आज नई दिल्ली में जनसंख्या और विकास में भागीदार नाम की संस्था की 17वीं कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद ने कहा कि भारत दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------
भारत और यूरोपीय संघ के बाजारों को एक-दूसरे के लिए खोलने के सिलसिले में दोनों पक्षों के बीच कल से नई दिल्ली में बातचीत शुरू होगी। दो दिनों की बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव पी. के. चौधरी और यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व वहां के मुख्य वार्ताकार इग्नासियो गार्सिया बर्सेरो करेंगे।

THE HEADLINES:
  • Laurels and rewards pouring in for the victorious Indian Cricket Team; President Pratibha Devi Singh Patil felicitates team India at a tea party in Mumbai.
  • 485 candidates in fray for the first phase of Assam Assembly Elections tomorrow being held amidst tight security.
  • Electioneering picks up in Tamilnadu and Kerala; Congress releases election manifesto in West Bengal.
  • Normal monsoon predicted in the country raising hopes of a bumper crop.
  • Pakistan, at least 30 killed and 100 others injured in three powerful blasts  at Sufi shrine in Punjab province .
  • In Libya, Col. Gaddfi's forces tighten their noose around the rebel held town of Misurata; Clashes reported from other cities.
  • AND; The duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi wins the men's doubles tennis title at Miami.
||<><><>||
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil who watched the India, Sri Lanka final in Mumbai yesterday along with Sri Lankan President Mahinda Rajapaksha , hosted a tea party today in honour of the victorious Team India. Maharashra Chief Minister and State Governor were also present on the occasion. Our correspondent reports from Mumbai that emotional scenes were witnessed in the city after grand finale.
 From the historic Wankhede stadium to the historic Raj Bhavan in Mumbai. Team India was felicitated by President Pratibha Devi Singh Patil on the lawns of the Raj Bhavan were the proud captain Dhoni introduced each and every team member to the President. Thousands of fans gathered outside Raj Bhavan to get a glimpse of the players. In the Victory message to the team the president had stated that the road to success has been long and hard, the team was tested at every stage. What led to victory was dedication to the cause, the strength of character to stay the course and astute leadership. All the team members deserved the thanks of a billion plus Indians. The city that never sleeps partied the whole of last night with crackers streaking across the night sky in reds yellows and blues.
Meanwhile, laurels and rewards continue to pour on the victorious Indian cricket team that won the ICC cricket world cup. Windfall from BCCI apart, bounties are coming from other quarters also. Air India decided to promote M.S. Dhoni, Yuvraj Singh, Harbhajan Singh and Suresh Raina. The Jharkhand government has decided to confer Jharkhand Ratan on the captain M.S. Dhoni. It has also decided to set up a cricket academy under Dhoni's guidance. The Railway Ministry announced lifetime 1st AC Complementary Passes to the members of the winning Indian team. The passes will be available to players along with one companion for unlimited free travel. Punjab has announced one crore rupees cash awards each to Yuvraj Singh and Harbhajan Singh for their sterling performance. The night sky over Wankhede stadium lit up with breathtaking fireworks as Indians took another lap of honour holding the trophy as the crowd continuously cheered them. Almost in every part of the city, people came out of their homes to celebrate the moment of glory together. The crowning glory at Wankhede yesterday did not come without reason. Here is a report on the Indian team's glorious sojourn in the ICC Cricket World cup 2011.
In 1983 when underdogs India dethroned mighty West Indies, it came as more of a surprise, an unbelivable achivement. Yesterday when India did it, Mumbai this was because of conviction, resolve and faith in our prowess. to advice it. Twenty eight years after the first coronapion India entered the field like a Ferocious tiger, though there were other contenders too. The tiger's charge could be some what sloth during the league encounters, but from quarterfinal onwards it was a fear some onslaught to get to the top, decimating all opposition. On way first the arrogant Kangaroo was made to jum of to Australia, empty handed. Then the Pakistani Lion was pushed back border and in the battle at Wankhede the Big Cats from Sri Lanka were packed off to their island habitat to nurse its wounded pride. Now India sit majestically as the Royal Begal Tiger in the Sundervans of Cricket. The undisputed reign will count for the next four year when the victor roars again to ward off all pretenders in the next ICC Championship. Till then time to enjoy the new phase of glory and the well earned status of a cricket superpower and also to carry the same zeal and devotion to other aspects of national life.
||<><><>||
In Assam, the stage is all set for the first phase of assembly polls tomorrow. 62 constituencies in 13 districts of Barak Valley, Upper Assam and two hill districts would go to polls amid tight security. Our correspondent reports, an electorate of eighty five lakh nine thousand and eleven will decide the fate of 485 candidates, including 38 women in the fray.
Karimganj South in Barak Valley has the highest number of 25 candidates in the fray while Vaikhalamgso in Karbi Anglong district has the least with only three candidates. The electorate will exercise their franchise in 11,264 polling stations. A total of 2,033 booths have been identified as hyper sensitive, 2,985 sensitive and 817 hamlets as vulnerable. The highest ever security blanket has been provided on the polling day in the backdrop of threat issued by some insurgent groups who have not joined the peace process and also due to possible clashes between supporters of various candidates.
In Kerala, campaining by various parties is on. Senior BJP leader Arun Jaitley and CPIM general secretary Prakash Karat are in the state spearheading their parties poll campaign.
Interacting with media, Arun Jaitely expressed serious concern about the manner in which CBI has filed charge sheet in 2G spectrum case. He said the core issue of the scam has been left out by CBI. He assessed that after assembly poll the Left parties will not be in power in any major state. Meanwhile, CPIM General Secretary Prakash Karat campaigned at Kollam and Thiruvananthapuram. A galaxy of top Congress leaders are addressing voters in different districts of Kerala to ensure UDF victory in poll.
In Tamilnadu, political leaders are carrying on their campaigning throughout the State. AIR correspondent reports that political parties are promising voters of various schemes.
Road shows of political parties continue to attract large crowds. Party candidates are on the streets visiting the voters and canvassing for the election. The election commission continues with its search and seizure policy. Complaints on Violation of model code of conduct is also on the rise as parties have been adapting novel methods like cd propaganda to hurl accusations against one another.
In West Bengal, the Congress today released its Election Manifesto for the Assembly Polls in the State. Senior Congress leader Pranab Mukherjee released the Manifesto in Kolkata this afternoon. The Congress committed compensations at market prices to the land loser for acquiring land for industries. It also stressed the need for equal progress of agriculture and industries in the state.  Senior Congress leader Pranab Mukherjee and Trinamul Congress Chief Mamata Banerjee met in Kolkata this afternoon to discuss Joint Campaigning for the Assembly polls in West Bengal. Meanwhile campaigning in the state is gradually picking up. Chief Minister Buddhadeb Bhattacherjee today addressed rallies at his constituency at Jadavpur area while Trinamul Congress Chief Mamata Banerjee took part a ‘Pada Yatra’ from Gariahat to Garia in Kolkata. Candidates of different political parties were also busy door to door campaign today.
||<><><>||
A top Hizbul Mujahideen militant was today killed in an encounter with security forces in the Kashmir Valley in Shopian. Officials said, that Mohammad Zahid alias Abu Zaid, a resident of Doda district in Jammu region, was killed after a brief exchange of firing with security forces at  a village in Shopian, 60 kms from Srinagar.
In Reasi district, a militant hideout was busted by the security forces and a huge cache of arms and ammunition recovered.
||<><><>||
In Pakistan, at least 30 people were killed and 100 others injured as three powerful blasts ripped through a crowded Sufi shrine near Dera Ghazi Khan in Punjab province today. A government official said, the first blast occurred at the main entrance of the Sakhi Sarwar Darbar located about 30 kms from Dera Ghazi Khan. The two other blasts went off inside the shrine soon after a rescue operation had been launched at the site. A  doctor in charge of emergency rescue service in the area said, that about 20 of the injured are in a serious condition. The injured included elderly persons, women and children. TV news channels reported that a suspected suicide bomber was captured by rescue workers. No group claimed responsibility for the attack.
||<><><>||
In Libya, troops loyal to Col. Gaddafi today pounded the western town of Misurata, which has been under its siege for weeks, as rebel forces in the east were involved in a seesaw desert battle for control of the strategic oil town of Brega. Western media reports said, massive shelling by government forces killed at least one person and wounded several others today in Misurata, the main rebel stronghold in the west. Reports said, it is unclear who controls Brega, which has been the scene of fierce fighting over the past few days when pro-Gaddafi forces returned after being driven out by rebel forces. Amid conflicting reports, the rebels claimed that they had regained control over Brega, 800 km east of Tripoli. Al Jazeera channel said, however, the opposition's advance appeared to be slow and uncertain despite two weeks of air strikes targeting the Col. Gaddafi's forces by the western military coalition. The Arab channel said, the opposition forces have advanced to a walled university campus near the town's western edge.
||<><><>||
In Japan, workers are engaged in sealing a crack leaking radiation into the sea from a damaged reactor at the Fukushima Daichi nuclear plant. Earlier efforts to cement the crack had suffered setbacks. Meanwhile, Tokyo Electric Power Company, said two of its workers, missing since the March 11 killer quake and tsunami, were found dead in the basement of a reactor's building. More than 70 bodies have been recovered in the past three days.
||<><><>||
India is likely to experience a normal monsoon for the second consecutive year, raising hopes for a good crop for millions of farmers across the country.  D. Sivananda Pai, Chief Forecaster and Director of the National Climate Centre said in New Delhi that the La Nina phenomenon, marked by intense cooling of the equatorial and east Pacific Ocean, is expected to continue till June. He said, such conditions are known to benefit the south-west monsoon. Last year, the country saw a normal monsoon with 413 of the 597 meteorological districts receiving normal or above normal rainfall.
||<><><>||
Veteran tennis players Leander Paes and Mahesh Bhupathi have  clinched the Miami Open Men's Doubles title in  the United States. With the win, the duo also became number one in the ATP World Tour Doubles Team Rankings.   Third seeded Bhupathi and Paes rallied to beat second seeded Belarusian-Canadian pair of Max Mirnyi and Daniel Nestor in three sets 6-7 6-2 10-5. Paes had won the title even last year with Lukas
Dlouhy. The win takes the Indians ahead of World number one Bob and Mike Bryan for first place in the ATP Doubles Team Rankings and in the battle to qualify for the Barclays ATP World Tour Finals. It is Paes and Bhupathi's second team title of the year, following the Chennai Open at the start of the season.
||<><><>||
The chief negotiators of India and the European Union will hold meetings in New Delhi tomorrow to conclude talks for a proposed market opening pact this year. Official sources said, that India's chief negotiator and Special secretary in the commerce ministry P K Chaudhary and EU Chief Negotiator Ignacio Garcia Bercero will kick off the two-day meeting. Later, Commerce Secretary Rahul Khullar is expected to meet his EU counterpart in Brussels on the 7th and 8th of this month. Both the sides are aiming to conclude the talks for Bilateral Trade and Investment Agreement this year. This will  open commerce in goods, services and investment .
The European Union is India's largest trading partner and the bilateral trade in 2009-10 aggregated to 75 billion US Billion dollars.
||<><><>||
United Nations meeting on climate change kicked off today in Bangkok. The six-day meeting will discuss action plans following decisions made at a ministerial meeting in Mexico last year. Pre-sessional workshops will continue from today to Tuesday morning before the official opening taking place on Tuesday afternoon. According to a UN official, a  total of 2,271 representatives from 175 countries are attending the Bangkok meeting, of which 1,417 are government officials.
||<><><>||
Hordes of fans cheered the Sri Lanka cricket team, which arrived at the Bandarnaike International Airport this morning. The team was welcomed by the government at the historic Independence Square in the heart of the capital city of Colombo.
||<><><>||