Loading

21 January 2011

पूजनीय शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे व सत्संग कार्यक्रम की तैयारियां जोरो शोरों से जारी

सिरसा।
        डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे व सत्संग कार्यक्रम की तैयारियां जोरो शोरों से जारी है। डेरा सच्चा सौदा को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है। विद्युत चलित लडिय़ां, बड़े बड़े स्वागती द्वार, रंग बिरंगे झंडे लगाए गए है तथा डेरा सच्चा सौदा के भवनों को पिस्ता रंग(हल्का हरा)में रंग दिया गया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अभी से श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। वहीं डेरा सच्चा सौदा में रोजाना सुबह शाम आयोजित होने वाले मजलिस कार्यक्रम में पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सेवा कार्य करने वाले सेवादारों को अपने पावन कर कमलों के द्वारा अनमोल प्रेम निशानी(अनमोल दातें) प्रदान कर रहे है। रोजाना हजारों की संख्या में सेवादार भाई बहने पूज्य गुरू जी से अनमोल निशानी पाकर फूले नही समा रहे है तथा अपने सतगुरू का कोटि कोटि धन्यवाद कर रहे है।
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले भंडारे की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न राज्यों से आने वाली लाखों की साध संगत के ठहरने, खाने पीने, सोने, वाहनों की पार्किंग के लिए करीब एक लाख सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। ये सेवादार विभिन्न सेवा समितियों के अंतर्गत रहकर सेवा कार्य करेंगे। डा. इन्सां ने बताया कि लंगर सेवा, टै्रफिक सेवा, एंबुलैंस सेवा, पानी की सेवा,पंडाल समिति इत्यादि अलग अलग समितियां बनाई गई है। डा. इन्सां ने बताया कि साध संगत के ठहरने के लिए अलग अलग पंडाल बनाए गए है। महिलाओं व पुरूषों के लिए आने जाने के लिए अलग अलग मार्ग बनाए गए है, वाहनों की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि हजारों सेवादार सजावट कार्य में जुटे हुए है। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी धाम, शाह मस्ताना जी धाम, शाह सतनाम जी सुपर मार्किट, शाह सतनाम जी धाम से लेकर शाह सतनाम जी चौक तक भव्य सजावट की गई है। 'धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा नारा लिखे बड़े बड़े स्वागती द्वारा आने वाली लाखों की साध संगत का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
डा. इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होने बताया कि परमार्थी शिविर में हृदय रोगियों, घुटनों के रोगों के साथ साथ अन्य रोगों की भी जांच की जाएगी। डा. इन्सां ने बताया कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां इस पावन अवसर पर 24 जनवरी को प्रात: मजलिस के उपरांत, 25 जनवरी को सुबह और शाम को भंडारे के उपरांत तथा 26 जनवरी को सुबह की रूहानी मजलिस के उपरांत लोगों को राम नाम, गुरूमंत्र की अनमोल दात प्रदान करके उन्हे नशा, मांसाहार जैसी बुराइयों से दूर रहने का संकल्प दिलवाएंगे। डा.इन्सां ने बताया कि 24 जनवरी को शाम को तथा 26 जनवरी की शाम को जाम ए इन्सां कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाएगा

सिरसा,
           भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में आगामी 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला के विभिन्न 274 स्थानों पर विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनमें नए बने मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय राजकीय नैशनल महाविद्यालय में आयोजित होगा, जहां उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी जी रजिनीकांथन नौ मतदान केन्द्रों के 135 मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करेंगे। इस दिन सभी उपमण्डलों, खण्ड मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी ना0, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा, जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर नए मतदाताओं को फोटायुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित करने के लिए बूथ स्तरीय अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके लिए सभी नए मतदाताओं को आमंत्रित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग के तहसीलदार श्री जगदीश मैहता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची के नवीनीकरण में श्रेष्ठ कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाओं/व्यक्तियों  को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन महाविद्यालय/माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा करवाए गए पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को तीन हजार रुपए, द्वितीय को दो हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक हजार रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जननायक चौ0 देवीलाल विद्यापीठ की डीएड की छात्रा सीमा रानी, स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र हरविन्द्र सिंह द्वितीय तथा होली चाईल्ड पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बप्पा के छात्र हरप्रीतकौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत 10 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नए वोट बनाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला में कुल 19 हजार 847 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया। इस मतदाता सूची में 18 व 19 आयु वर्ग के 6220 मतदाता शामिल किए गए जो कुल मतदाताओं का 31.33 प्रतिशत और कुल मतदाता सूची का 2.59 प्रतिशत है। इस प्रकार से सिरसा जिला में नए मतदाताओं की 2 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज की गई।
    उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपने नामों की जांच कर ले। यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास किसी भी कार्य दिवस में फार्म नंबर-6 भरकर दर्ज करवा सकता है। इसी प्रकार किसी दर्ज नाम के बारे में आक्षेप हो तो वह फार्म नंबर-7 भरकर दे सकता है। किसी मतदाता के नाम में व अन्य दस्तावेज में त्रुटि हो तो वह फार्म नंबर-8 भरकर त्रुटि दूर करवा सकता है। फार्म नंबर-6, 7 व 8 संबंधित बूथ लैवल अधिकारियों से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रथम बार 25 जनवरी को मनाया जा रहा है इसलिए सभी बूथ स्तरीय अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि इस दिन सभी नए मतदाताओं को त्रुटिरहित फोटोयुक्त पहचान पत्र वितरित हो।
सिरसा, 21 जनवरी   जिला उपायुक्त श्री सी जी रजिनीकांथन विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत जिला में तय किए विकास कार्यो के लक्ष्य को हासिल करने के साथ-साथ इससे भी अधिक विकास कार्य करवाएं। श्री रजिनीकांथन आज अपने कार्यालय में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
    उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सिरसा जिला के विभिन्न गांवों में 9 करोड़ 80 लाख  52 हजार रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला के विभिन्न गांवों में 600 से भी अधिक विकास कार्य प्रगति पर हैं। इस प्रकार से जिला में 20 हजार 98 परिवारों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया गया। बड़ागुढ़ा खण्ड के गंाव में इस वर्ष 2 करोड़ 16 लाख 75 हजार रुपए, डबवाली में एक करोड़ 25 लाख 64 हजार रुपए, ऐलनाबाद में 1 करोड़ 41 लाख 58 हजार 772 रुपए, नाथूसरी चोपटा में एक करोड़, ओढां में एक करोड़ 48 लाख 74 हजार, रानियां में एक करोडृ 50 लाख तथा सिरसा खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 69 लाख 81 हजार रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यो पर खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिला में 6 करोड़ 60 लाख रु पए से अधिक की राशि मजदूरी के रूप में खर्च की गई जबकि लगभग अढाई करोड़ रुपए की राशि पक्के कार्यो के  निर्माण के लिए सामग्री आदि पर खर्च की गई।
    उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना, इन्दिरा आवास योजना, अल्पसंख्यक केन्द्रित योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो की सही स्थिति का पता लगाकर जिला मुख्यालय को समय समय पर सूचित करें और सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं के तहत खर्च की जाने वाली धनराशि अन्य किसी योजना के तहत खर्च न हो। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं के तहत करवाए गए विकास कार्यो पर कार्ययोजना का नाम, खर्च राशि और समयावधि का विस्तारपूर्वक विवरण पेंटबोर्ड पर अंकित करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके पूरे होने का प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय पर भिजवाए।
    उन्होंने बताया कि हरियाली योजना के विभिन्न चरणों के तहत जिला मुख्यालय पर दो करोड़ 86 लाख 98 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है, जो शीघ्र ही सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को विकास कार्यो के लिए वितरित की जाएगी। इस बार हरियाली योजना के तहत पौधारोपण पर अधिक राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ-साथ नालियां पक्की करवान, पाईप लाईन बिछवाने आदि पर भी उक्त योजना के तहत विकास कार्य किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा योजना के विभिन्न चरणों के लिए 21-21 गांवों का चयन किया गया है। सम्बन्धित पंचायतों को इस योजना के तहत विकास कार्यो हेतू धनराशि शीघ्र ही वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे गांव में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यो में तेजी लाएं।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुई परेड की रिहर्सल

सिरसा, 
               स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आज गणतंत्र दिवस समारेाह में आयोजित की जाने वाली परेड की रिहर्सल की गई। इस मौके पर जिला आर्गेनाइजिंग कमिश्नर स्काऊट सुखदेव सिंह ढिल्लों ने परेड से सलामी ली। इस मौके पर परेड इंचार्ज डीएसपी रविंद्र कुमार, पुलिस बल इंचार्ज अजीत सिंह, महिला पुलिस बल इंचार्ज श्रीमती सुशील बाला, गृहरक्षी पलाटून कमांडर जगदीशचंद्र शर्मा, नेशनल कॉलेज एनसीसी प्रभारी भजन लाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनसीसी सारजेंट मधु जांगड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गल्र्ज गाइड लीडर सोनाली व राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरपुर स्काऊट लीडर राहुल देसवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर एनजीसी परेड लीडर गुरबचन सिंह, एसएसजैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की परेड प्रभारी नेहा जैन, भारत सैनिक स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परेड प्रभारी नरेंद्र सिंह, आरएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परेड प्रभारी सत्यवान, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परेड प्रभारी तजेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर सभी संस्थानों व विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परेड में हिस्सा लिया।

फोटो : परेड से सलामी लेते जिला आर्गेनाइजिंग कमिश्नर स्काऊट सुखदेव सिंह ढिल्लों।

तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स शुरू

हिसार
      एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ। इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने किया। एनआईसी, हिसार के टैक्नीकल डायरेक्टर श्री एम पी कुलश्रेष्ठ बतौर मुख्य वक्ता थे। विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में 20 अध्यापक भाग ले रहे है।
     कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि सूचना प्रोद्योगिकी ने अपनी छाप हर क्षेत्र में सकारात्मक तरीके से छोड़ी है। उन्होने आगे कहा कि विश्व में सूचना प्रोद्योगिकी की वजह से अब सूचना एकत्रित करना सरल हो गया है और कही पर भी बैठे पल भर में विषय विशेष पर सूचना उपलब्ध हो जाती है।
प्रो जागलान ने कहा कि शोध में सूचना प्रोद्योगिकी की वजह से एक गुणात्मक परिवर्तन देखा जा सकता है। 
         एनआईसी, हिसार के टैक्नीकल डायरेक्टर श्री एम पी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ई-गर्वनैंस के माध्यम से आम जनता के कार्य बहुत तेजी से होने लगे है और कोई भी व्यक्ति किसी भी समय सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति हर समाधान होगा. जीओवी. इन पर अपनी समस्या आनलाईन लिखकर प्रस्तुत कर सकता है और विभाग संबधिंत अधिकारी को समस्या के निवारण के लिए प्रेरित कर सकता है। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर प्रगति आनलाईन देख सकता है। श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हरियाणा में जिला स्तर पर विडियों कान्फ्रंसिंग के द्वारा बैठके आयोजित की जा रही है ताकि कार्य तीव्र गति से किया जा सके।
उन्होने बताया कि जमीन से संबधिंत सभी दस्तावेज आनलाईन देखे जा सकते है और खरीद-फ्रखोत होने पर आई टी की वजह से तुरंत दस्तावेजों में बदलाव हो जाता है।
         विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ  कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया ने कहा कि २१ वी शताब्दी आई टी व ज्ञान की शताब्दी है। उन्होने बताया कि आई टी का रिफ्रेशर कोर्स सभी विषयों में समान रूप से मान्य है। प्रो पूनिया ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में डीएवी कालेज मुज्जफरनगर, मेरठ कालेज, मेरठ, गर्वमैंट कालिज, नारनौल, पंजाब विश्वविद्यालय चंढीगढ, गर्वमैंट कालेज फार विमैन बोढिया खेड़ा व गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के अध्यापक भाग ले रहे है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी 2010 तक आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम के समन्वयक डा उमेश आर्य है।

फोटो कैप्शन  :
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में पहले तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स के अवसर पर गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ज्योति प्रजवल्ति कर शुभारम्भ करते हुए। साथ में है एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया।
फोटो - 2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में पहले तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स के अवसर पर गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान एनआईसी हिसार के टैक्नीकल डायरेक्टर श्री एम पी कुलश्रेष्ठ को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुऐ। साथ में है एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया।

माता हरकी देवी की ममता शर्मा रही अव्वल

ओढां न्यूज
    डीएमए नेशनल कॉलेज आफ एजूकेशन सिरसा में हरको फैड द्वारा आयोजित सामाजिक उत्थान में सहकारिता का योगदान विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ममता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के बीच कड़ी स्पर्धा में इस छात्रा ने प्रमाणित किया है कि ग्रामीण आंचल की छात्राओं में प्रतिभा को किसी भी तरह कम नहीं आंका जा सकता। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व उपप्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा ने बताया कि हमारा महाविद्यालय छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। ममता शर्मा व नीशू गर्ग को इस प्रतियोगिता में दिशा निर्देशन देने का कार्य मैडम मीनाक्षी, जैन रेणु जैन व शीतल ने किया। विजेता छात्रा को प्रबंधकीय समिति, प्राचार्या व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है।

बणी ने खारी फुल्लो को 45 रनों से हराया

  ओढां, न्यूज. 
खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन शुक्रवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव बणी और खारी फुल्लो की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बणी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 122 रन बनाए जिसमें विक्रम ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 16 गेंदों में 33 रनों और बंसी लाल ने 7 चौकों सहित 15 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया तथा खारी फुल्लो के गेंदबाज गुरदेव, जस्सा व सुखा ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी खारी फुल्लो की पूरी टीम 9.2 ओवरों में 77 रन पर सिमट गई जिसमें जग्गा ने 8 चौकों सहित 21 गेंदों में 37 रनों और सुखा ने 2 छक्कों सहित 9 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। बणी के बंसी लाल ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट और भीमसैन ने 3 ओवरों में 5 रन देकर एक विकेट लिया तथा 5 बल्लेबाज रन आऊट हो गए। इस प्रकार बणी की टीम ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब बनी के बल्लेबाज विक्रम को मिला जिसने 16 गेंदों में 33 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव बरवाली राजस्थान और खारी सुरेरां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बरवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 94 रन बनाए जिसमें कालू ने 3 छक्कों व 4 चौकों सहित 17 गेंदों में 42 रनों और अनिल ने एक छक्के सहित 5 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। खारी सुरेरां के गेंदबाज अरुण ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी खारी सुरेरां की पूरी टीम 7.3 ओवरों में 74 रन बनाकर आल आऊट हो गई जिसमें संदीप ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 12 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। बरवाली के गेंदबाज मांगे राम ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट और मिस्तरी ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार बरवाली की टीम ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब खारी सुरेरां के कालू को मिला जिसने 17 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया।
    तीसरा मैच गांव भडोलेयांवाली और पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें भडोलेयांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 44 रन बनाए जिसमें कुलदीप ने 13 गेंदों में 10 रनों और महेंद्र ने 18 गेंदों में 6 रनों का योगदान दिया। पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज विनोद ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पन्नीवाला मोटा की पूरी टीम 9.1 ओवरों में 42 रनों पर आलआऊट हो गई जिसमें प्रह्लाद ने एक चौके सहित 11 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। भडोलेयांवाली के गेंदबाज शक्ति ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट और कुलदीप ने 2.2 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार भडोलेयावाली की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब भडोलेयावाली के आलराऊंडर कुलदीप को मिला जिसने 10 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर जन चेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, मुंशीराम मास्टर, शेर सिंह एडवोकेट, बनवारी लाल गोदारा, सरपंच बलवंत गोदारा और बजरंग गोदारा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

बनवाला और घुकांवाली की टीमें प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची

 ओढां, न्यूज
    निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। इससे पूर्व प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी जद्दोजहद करते हुए गांव बनवाला, रत्ताखेड़ा, घोडांवाली और घुकांवाली की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
    पहला सेमीफाइनल मैच गांव घुकांवाली और घोडांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें घुकांवाली की टीम ने टॉस जीतकर घोडांवाली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। घोडांवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 58 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज संदीप ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 42 रनों का योगदान दिया तथा घुकांवाली के गेंदबाज प्रदीप ने 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी घुकांवाली की टीम ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें रेशम ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 32 रनों का योगदान दिया तथा घोडांवाली के गेंदबाज रोहताश कुमार ने एकमात्र विकेट लिया। इस प्रकार घुकांवाली की टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब घुकांवाली के गेंदबाज प्रदीप को मिला जिसने 4 विकेट लिए।
    दूसरा सेमीफाइनल मैच गांव रत्ताखेड़ा और बनवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर बनवाला की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बनवाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 112 रन बनाए जिसमें मुकेश ने एक छक्के व 5 चौकों सहित 33 रनों और हनुमान ने लगातार 5 छक्कों सहित 32 रनों का योगदान दिया तथा रत्ताखेड़ा के गेंदबाज विक्रम ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम 8 ओवरों में 6 खोकर 61 रन ही बना सकी जिसमें बिटू ने एक छक्के सहित 16 रनों का योगदान दिया तथा बनवाला के गेंदबाज हनुमान ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट और सुरेंद्र ने 2 ओवरों में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब बनवाला के हनुमान को दिया गया जिसने 32 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
    इस प्रकार दोनों सेमीफाइनल मैचों में घोडांवाली को हराकर घुकांवाली की टीम ने और रत्ताखेड़ा को हराकर बनवाला की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को फाइनल मैच में दोनों टीमों का मुकाबला होगा।

ज्योतिषाचार्य प. कमल किशोर शर्मा के बहनोई का हृदयघात से निधन

सिरसा,
    विख्यात ज्योतिषाचार्य प. कमल किशोर शर्मा के बहनोई विनोद कुमार शर्मा निवासी श्रीगंगानगर का बीती रात हृदयघात से निधन हो गया है। वह 51 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज  प्रात: श्रीगंगानगर में किया गया। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी अंतिम यात्रा में नगर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
प्रेषक: प. कमल किशोर शर्मा।

धोखाधड़ी के मामले में वांछित जेबीटी अध्यापक गिरफ्तार

सिरसा।
         शहर सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित जेबीटी अध्यापक संजय पुत्र दीवान निवासी भूसान जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सिरसा जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी संजय कुमार की नियुक्ति वर्ष 2003 में बतौर जेबीटी अध्यापक फरीदाबाद में हुई थी। सरकारी नीति के अनुसार विकलांग कोटे में आरक्षित उम्मीदवार को गृहजिला में नियुक्ति की नीति बनाई गई थी। आरोपी ने सिरसा के बेगू रोड़ क्षेत्र का फर्जी पता देकर सिरसा के सामान्य अस्पताल से विकलांगता का फर्जी प्रमाणपत्र जारी करवाकर अपनी बदली गृहजिला भिवानी में करवा ली थी। इस आशय की शिकायत करतार सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी भूसान ने सिरसा के तत्कालीन उपायुक्त को दी थी। उपायुक्त ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान सामान्य अस्पताल के तत्कालीन सीएमओ डा.एसके बत्ता तथा अध्यापक संजय को दोषी पाया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ करतार सिंह की शिकायत पर भादंसं की धारा 419,420,468,471 तथा 120 बी के तहत अभियोग दर्ज हुआ था।

नदारद हुए गेंहू के कट्टों के मामले में गोदाम का सुरक्षा कर्मी काबू

सिरसा।
          जिला की कालांवाली पुलिस ने कालांवाली के हैफेड गोदाम से नदारद हुए गेंहू के कट्टों मामले में गोदाम के सुरक्षा कर्मी शंकरलाल पुत्र मुंशीराम निवासी गांव छोगी जिला चूरू को काबू किया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि कालांवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर 3 जनवरी को एक ट्रक से सैंकड़ों की संख्या में गेंहू के कट्टे बरामद किए थे, जो कालांवाली स्थित हैफेड गोदाम के थे। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सरकारी गेंहू को खुर्द बुर्द करने के आरोप में भादंसं की धारा 409,420 तथा 120बी के तहत अभियोग दर्ज हुआ  था। कालांवाली पुलिस इस मामले में ट्रक चालक जगदीश उर्फ काका सिंह निवासी गांधी राजस्थान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी कालांवाली उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है तथा जो भी आरोपी जांच में दोषी पाए गए उन्हे बख्शा नही जाएगा।

उदघोषित अपराधी गिरफ्तार

सिरसा।
         जिला की रानियां पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बलविंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी संतनगर के विरूद्ध थाना रानियां में 27 फरवरी 2010 को भादंसं की धारा 323, 325,452,506, 307 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने का मामला भी दर्ज किया गया है।
               रानियां थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने बताया कि आरोपी घटना स्थल से ही फरार था। जिसके पश्चात सिरसा अदालत ने उसे 16 नवम्बर 2010  को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हे मुखबरी मिली थी कि डबवाली क्षेत्र के गांव देसुजोधा में कही छुपा हुआ है। उन्होने शहर डबवाली पुलिस को साथ लेकर मौके पर दबिश दी तथा आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
           वहीं एक अन्य घटना में जिला के स्पैशल स्टाफ के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सेंधमारी के मामले में वांछित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शेरखान पुत्र जान मोहम्मद निवासी गुडियाखेड़ा राजस्थान के खिलाफ थाना शहर डबवाली में 9 अप्रैल 2006 को सेंधमारी का अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी अदालत से जमानत होने के बाद दोबारा हाजिर नही हुआ जिस पर इस मामले में आरोपी को डबवाली अदालत ने 6 जनवरी 2009 को उदघोषित करार दिया गया। सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना जुटाकर आरोपी को राजस्थान के टिब्बी क्षेत्र से काबू किया है तथा आगामी कार्रवाई के लिए डबवाली पुलिस के सुपूर्द किया है।

सट्टा खाईवाली, जुआ खेलने तथा शराब तस्करी के मामले में आठ लोग काबू

सिरसा।
         जिला पुलिस ने बीते दिवस सट्टा खाईवाली, जुआ खेलने तथा शराब तस्करी के मामले में आठ लोगों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रोड़ी पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में राजकुमार पुत्र औमप्रकाश निवासी रोड़ी को 350 रूपए सट्टाराशि सहित गांव से ही काबू किया गया। एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सिकंदर पुत्र धनी पंडित निवासी जैजै कालोनी को 590 रूपए की सट्टा राशि के साथ अनाज मंडी क्षेत्र से काबू किया। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने प्रकाश चंद पुत्र हरी राम को 370 रूपए की राशि के साथ कस्बा ऐलनाबाद से काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में 2 लोगों को 1700 रूपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान तरसेम पुत्र प्रेम कुमार तथा विनोद पुत्र भगवानदास निवासी डबवाली के रूप में हुई है । वहीं एक अन्य मामले में डबवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे दो लोगों को 2340 रूपए की जुआराशि व ताश समेत काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरीलाल तथा नानूराम पुत्र चंद्रभान निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। जिला की कालांवाली पुलिस ने काला पुत्र रामजीलाल निवासी जगमालवाली को सात बोतल शराब के साथ गांव जगमालवाली से काबू किया है।

डिंग खेल स्टेडियम में कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सिरसा।
       ग्राम पंचायत डिंग के सहयोग व जाट क्लब द्वारा डिंग खेल स्टेडियम में कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदघाटन गत दिवस गांव की सरपंच कांता दहिया ने किया। इस मौके पर गांव की प्रधान श्रीमती दहिया ने कहा कि वे जल्द ही गांव के खेल स्टेडियम की चारदिवारी का काम शुरू करवाऐंगी। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब कोर कमेटी के प्रधान प्रसेन जेवलिया ने बताया कि  टूर्नामेंट का पहला उदघाटन मैच मेजबान डिंग व रामपुर बागडिय़ा के बीच खेला गया जिसमें रामपुर बागडिय़ा की टीम ने सात विकेटों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 अन्य मैच भी खेले गए। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गांव की सरपंच ने 11 हजार रूपये की नकद राशि व सज्जन कुलडिय़ा ने 5100 रूपये नकद राशि का योगदान किया। उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट का समापन मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा करेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथियों के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा, इनेलो किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, रवि गोदारा सरपंच जोधंका, हनुमान बिश्रोई सरपंच पतली डाबर, सुभाष पूनियां डीएवी स्कूल संचालक, एकता मंच डिंग के प्रधान हवा सिंह फौगाट, हरपाल सिंह बैनीवाल व सज्जन कुलडिय़ा पहुंचेंगे। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रूपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि रनरअप टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ सीरिज को 2100 रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस 500 रूपये है तथा 40 किलोमीटर दूर से आने वाली टीमों से आधी एंट्री फीस ली जाएगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गांव डिंग के इंद्राज दहिया, परसेन वालिया, सतबीर राड़, विनोद पचार, ओम प्रकाश पिलानिया, प्रमोद जेवलिया, नीतिन फौगाट, प्रह्लाद दहिया, मांगेराम खिचड़, अजब बिश्रोई, जय प्रकाश दहिया, हरीश खुराना, राजेंद्र जाखड़, कृष्ण पिलानिया व क्लब के अन्य युवा सदस्य मेहनत कर रहें हैं।

प्रसेन जेवलिया - 9541151052

मुर्राह संरक्षण विकास योजना के तहत 278 भैंसों की पहचान

सिरसा,
           पशुपालन विभाग द्वारा सिरसा जिला में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उदे्दश्य से मुर्राह संरक्षण विकास योजना के तहत 278 भैंसों की पहचान की जा चुकी है। विभाग द्वारा पशु के अधिक दूध देने की मात्रा के आधार पर भैंस पालकों को अब तक 27 लाख रुपए की राशि ईनाम के तौर पर दी जा चुकी है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सी जी रजिनीकांथन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुर्राह संरक्षण विकास योजना के सिरसा जिला में उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए हैं। गत वर्ष सिरसा जिला के हजारों किसानों को दूध के मूल्य की 87 करोड़ रुपए की राशि स्थानीय मिल्क प्लांट द्वारा वितरित की गई। चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक दुग्ध उत्पादक किसानों को 70 करोड़ रुपए की राशि दूध के मूल्य के रूप में प्राप्त हो चुकी है जो पशुपालक नियमित तौर पर दूध वितरण का कार्य करते हैं उनके आंकड़े इससे भी अधिक हैं इसलिए इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दूध उत्पादन का कार्य सिरसा जिला में पशुपालकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है।
        उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस व्यावसाय को और अधिक बढ़ाने के लिए पशुपालन के क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि मुर्राह संरक्षण विकास योजना के तहत 13 किलोग्राम से 16 किलोग्राम प्रतिदिन दूध देने वाले पशु के मालिक को पांच हजार रुपए की राशि, 16 से 19 किलोग्राम दूध देने वाले पशु के मालिक को 10 हजार रुपए की राशि तथा 19 किलोग्राम से अधिक दूध देने वाले पशु मालिक को 15 हजार रुपए की राशि विभाग द्वारा ईनाम के रूप में दी जाती है।
    उन्होंने बताया कि मुर्राह नस्ल को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन के लिए पहचान की गई भैंसों के कटड़े भी खरीदे जा रहे हैं। सिरसा जिला में अभी तक 12 कटड़ों की खरीद करके हिसार के पशु फार्म में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पशुधन बीमा योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिला में अब तक 3568 दुधारू पशुओं का बीमा किया जा चुका है जिनकी प्रीमियम की 19 लाख रुपए की राशि विभाग द्वारा वहन की गई है। इन पशुओं में अनुसूचित जाति के पशुपालकों के 1023 पशुओं का बीमा निशुल्क किया गया है जिन पर विभाग द्वारा 7 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्रीमियम के रूप में खर्च की गई है। इसी प्रकार से सामान्य जाति के पशुपालकों के 1698 पशुओं का बीमा किया गया जिनके बीमे के प्रीमियम की 9 लाख रुपए की राशि विभाग द्वारा वहन की गई। पशुधन बीमा योजना के तहत पशु का बीमा करवाने के लिए सामान्य जाति के पशुपालकों को केवल मात्र प्रीमियम की 25 प्रतिशत राशि देनी होती है।
     पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा0 सुशील गोदारा ने बताया कि विशेष पशुधन बीमा योजना के तहत अनुसूचित जाति के परिवारों के हर प्रकार के पशुओं का बीमा निशुल्क किया जाता है। विभाग द्वारा बहडिय़ों, झोटी, दुधारू गाय, भैंस, भेड युनिटों, बकरी युनिटों व सुअर युनिटों का बीमा मुफ्त किया जा रहा है। इन पशुओं के बीमे के प्रीमियम पर 3 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है जिससे सात सौ से भी अधिक पशु युनिटों का बीमा किया गया है।
    डा सुशील गोदारा के अनुसार मुर्राह नस्ल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न केन्द्रों से जिला के 21 गांवों की पंचायतों द्वारा झोटे भी खरीदे गए हैं। विभागीय स्कीम के तहत मुर्राह नस्ल के झोटे पंचायतों को रियायती मूल्य यानि 2000 रुपए प्रति झोटा दिया जाता है। इन पंचायतों में खाजाखेड़ा, रोड़ी, बणी, बग्गी ढाणी, ढाणी रामपुरा, रसूलपुर, मलिकपुरा, मसीतां, तेजाखेड़ा, मौजदीन, जण्डवाला बिश्रोइयां, ताजियाखेड़ा, कोटली, सिकन्दरपुर आदि शामिल हैं।

गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में जगसीर सिंह मिठड़ी करेंगे गांधी चौक पर घ्वजारोहण

मण्डी डबवाली
        आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डबवाली (शहरी) की एक बैठक प्रधान पवन गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय हुई। इस बैठक सर्वसम्मति सें निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम प्रात: 8.30 बजें मण्डी डबवाली के गांधी चौक मे आयोजित किया जायेंगा, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ डबवाली के प्रधान सरदार निर्मल सिंह कण्डा करेंगे तथा घ्वजारोहण कांग्रेस कमेटी ब्लॉक औढां के अध्यक्ष सरदार जगसीर सिंह मिठड़ी के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।
        इस बैठक में जगसीर सिंह मिठड़ी, प्रकाश चन्द बांसल, ईन्द्र जैन, केशव शर्मा, सन्दीप चौधरी, बख्तावर मल दर्दी, पार्षद विनोद बांसल, जगदीप सूर्या, रमेश बागड़ी, ईश्वर दास गांधी, गुरतेज सोनी, राकेश बाल्मिकी, प्रशान्त गर्ग, रविन्द्र बिन्दू, सुखमन्द्र प्रधान रिक्शा यूनियन, हरजिन्द्र सिंह व मनवीर मान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीदों का सम्मान हमारा परम कर्त्तव्य : चाहरवाला 'नई सुबह ने चलाया शहीदों की प्रतिमाओं पर सफाई अभियान

 सिरसा।
       प्रदेश की समाजसेवी संस्था नई सुबह जनचेतना समिति हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के साथ मिलकर शहर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने का अभियान शुरू किया है। शहर के विभिन्न चौकों में लगाई गई शहीदों की प्रतिमाओं के इर्द-गिर्द जहां कूड़े के ढ़ेर लगे हुए थे उन्हें हटवाया और पानी से प्रतिमा की सफाई की। नई सुबह के प्रदेशाध्यक्ष मा. सूबेसिंह चाहरवाला ने गोल डिग्गी स्थित शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा की सफाई करके अभियान की शुरूआत की। इसके बाद संस्था के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पहुंचकर भी अपना सफाई अभियान चलाया और चौक के इर्द-गिर्द लगे पोस्टर भी उखाड़े। शहर के मुख्य बाजार स्थित सुभाष चौक, सरकूलर रोड़ स्थित शहीद जगदेव सिंह चौक सहित कई अन्य चौकों में भी सफाई अभियान की कार्रवाई की। सफाई अभियान में संस्था के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गुरभेज सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष हरपाल कासनियां, शहरी जिलाध्यक्ष जश्र बंसल, जय सिंह पूनियां, उदयपाल राव, सुरेन्द्र कुम्हारिया, राकेश सिहाग, सरपंच चतरभुज डूडी, सरपंच नक्षत्र सिंह, पृथ्वी सिंह डीपीई, बलवंत सिंह रूपावास, सत्यप्रकाश भारद्वाज, विनोद घोटड़ आदि पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
    इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मा. सूबेसिंह चाहरवाला ने कहा कि शहीदों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और इनका सम्मान करना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि जिस देश में शहीदों का अनादर हो वो देश तरक्की नहीं कर सकता है और यहां देखा गया है कि शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता और लोग शहीदों के चौकों को कूड़े के ढ़ेर बनाने लगे हैं। इसी कारण संस्था के सदस्यों ने विचार-विमर्श करके शहीदों की प्रतिमाओं की देखरेख व साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया है।
संस्था के एक वर्ष की कार्ययोजना में शामिल इस मुहिम के तहत ही यह अभियान सिरसा में शुरू किया गया है। उन्होंने शहीदों के प्रतिमाओं के देखभाल के प्रति उदासीनता पर खेद जाहिर करते हुए प्रशासन से सहयोग की अपील भी की है। श्री चाहरवाला ने बताया कि संस्था की पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के मुताबिक शहीदों की प्रतिमाओं की देखभाल के लिए प्रत्येक चौक के लिए सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जो इन चौकों पर पोस्टर इत्यादि लगाने से रोकेगी और समय-समय पर सफाई करवाएगी।

फोटो परिचय: सिरसा। गोल डिग्गी स्थित शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा की साफ-सफाई करते नई सुबह के कार्यकर्ता।

जरुरतमंद गरीब, विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आए

सिरसा,
         सिरसा के नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने समाज सेवा से जुड़ी गैर-सरकारी संस्थाओं व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जरुरतमंद गरीब, विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आए ताकि ये व्यक्ति भी राष्ट व समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
    श्री भाटिया स्थानीय बाल भवन में वृंदा संस्था की ओर से गरीब बच्चों के लिए उपलब्ध करवाए गई शाल प्राप्त करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
यह शाल व कंबल बाल कुंज छछरौली के चिल्ड्रन होम व शैलटर होम में रह रहे बच्चों के लिए भेजे जाएंगे। वृंदा संस्था द्वारा 180 बच्चों के लिए शाल सौंपी गई। इस कार्यक्रम में कैलाश सिघांची, ऊषा सिघांची, पुनीत सिघांची, मान्या, आशा सर्राफ, संतोष नरुला व दलीप जैन  ने भाग लिया। संस्था की तरफ से ये शाल प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट द्वारा नगराधीश को सौंपी गई।
    उन्होंने बताया कि ये शाल आगामी 2 फरवरी को यमुनानगर स्थित बाल कुंज छछरौली में बच्चों को वितरित की जाएगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने संस्था के प्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।

कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन 12 फरवरी को

सिरसा,
         जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 12 फरवरी को स्थानीय कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि इस लोक अदालत में लोगों के विभिन्न प्रकार के मुकद्दमे जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े है, को मौके पर ही निपटाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कही भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।

बुढ़ापा विकलांग व विधवा पैंशनधारकों को पैंशन की अदायगी 21 जनवरी से

सिरसा,
          शहर में आगामी 21 जनवरी से  गत माह की बुढ़ापा, विकलांग व  विधवा पैंशनधारकों को पैंशन वितरित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को चत्तरगढ़पट्टी स्थित सैनी धर्मशाला में वार्ड नंबर-1 के लाभपात्रों को, वार्ड नंबर-2 के लाभपात्रों को प्रेम नगर स्थित सैनी धर्मशाला में तथा वार्ड नंबर 3 व 4 के लाभपात्रों को खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में पैंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5, 6 व 7 के लाभपात्रों को एमसी ऑफिस, वार्ड नंबर 9 के लाभपात्रों को कीर्तिनगर स्थित हनुमान धर्मशाला, वार्ड नंबर 10 के लाभपात्रों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्ति नगर में पैंशन वितरित की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 के लाभपात्रों को बेगू रोड़ स्थित पशु हस्पताल में, वार्ड नंबर 12 के लाभपात्रों को मेला ग्राऊंड स्थित जी.पी.एस स्कूल व वार्ड नंबर 17 के लाभापात्रों को मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पैंशन दी जाएगी। इसी प्रकार से 24 जनवरी को वार्ड नंबर 15 के लाभपात्रों को सनातन धर्मशाला, वार्ड नंबर 16 को पुराना एमसी ऑफिस, वार्ड नंबर के 13 लाभपात्रों को सैनी सभा , वार्ड नंबर 18  के पैंशनधारकों को  कवीर धर्मशाला व वार्ड नंबर 21 के लाभपात्रों को चचान धर्मशाला में पैंशन की अदायगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 14 के लाभपात्रों को अग्रसैन स्कूल में, वार्ड नंबर 19 को सेठी धर्मशाला में, वार्ड 20 को जैन स्कूल व वार्ड नंबर 8 के लाभपात्रों को खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में पैंशन की अदायगी की जाएगी। लाभपात्रों को सनातन धर्मशाला, वार्ड नंबर 16 को पुराना एमसी ऑफिस, वार्ड नंबर के 13 लाभपात्रों को सैनी सभा , वार्ड नंबर 18  के पैंशनधारकों को  कवीर धर्मशाला व वार्ड नंबर 21 के लाभपात्रों को चचान धर्मशाला में पैंशन की अदायगी की जाएगी।

श्री रामहंस अस्पताल में आंखों के नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया

सिरसा
         मानव सेवा में समर्पित श्री रामहंस चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामहंस चेरिटेबल ट्रस्ट व नेत्रालय द्वारा अपने प्रेरणास्त्रोत हंसराज चावला की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस उपलक्ष्य में श्री रामहंस अस्पताल में आंखों के आप्रेशन का नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया व जरुरतमंदों को गर्म कम्बल बांटे गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला, एडवोकेट सुखवीर सिंह जैन, एडवोकेट नरेन्द्र बांसल, राजेन्द्र बठला, सोहन चावला, आर.के. भारद्वाज, रामकृष्ण गोयल, दलीप सिंह, मंदर सिंह सिहाग, बजिन्द्र सेठी उपस्थित थे। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने सभी का स्वागत किया व ट्रस्ट द्वारा मिटिंग में भविष्य में नि:शुल्क पोलियो के आप्रेशन करवाने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि पिछले वर्ष के अनुभव के मुताबिक पोलियो के मरीजों की संख्या सिरसा में ही नहीं राजस्थान व पंजाब में बहुत ज्यादा लोग इस बिमारी से ग्रस्त हैं।
    उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट द्वारा पहली बार अपने अस्पताल में ही पोलिया के रोगियों के सफल आप्रेशन किए गए थे इतना ही नहीं ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद कन्याओं की शादियां करवाई गई व साथ में स्त्रीधन दिया गया।
अब तक इस अस्पताल में 1 लाख, ७५ हजार के लगभग रोगी लाभान्वित हो चुके हैं  व १७,५०० के करीब आंखों के रोगियों का ईलाज व आप्रेशन हो चुका है। विभिन्न स्कूलों में दिसम्बर माह से लेकर अब तक हजारों विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां व स्टेशनरी वितरित की गई वहीं जरूरतमंद वृद्धो को गर्म कम्बल वितरित किए गए।

सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम का समापन

हिसार
               अध्यापकों का देश के निर्माण में अहम योगदान होता है और यह देखा गया है कि जो देश शिक्षा को गंभीरता से लेते है उन देशों में शोध उच्च कोटि का होता है। यह विचार आज नैशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति व 19 वें ला कमीशन आफ इंडिया के सदस्य प्रो रणबीर सिंह ने गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर कही । कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में 22 प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरस ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया, प्रोग्राम के समन्वयक डा नीरज दिलबागी व डा उमेश आर्य भी उपस्थित थे।
             नैशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो रणबीर सिंह ने कहा कि आज का छात्र अन्तर्राष्टरीय स्तर की शिक्षा प्राप्त करना चाहता है और इसके लिए अध्यापकों को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि नवीनतम जानकारी विद्यार्थियों को दी जा सके और आज की मांग के अनुसार छात्रों को सक्षम बनाया जा सके।
प्रो रणबीर ने कहा कि एक अच्छे विश्वविद्यालय की पहचान वहा के अध्यापक व शोध से होती है जिस विश्वविद्यालय में शोध उच्च कोटि का होता है और अध्यापक अपने छात्रों से शोध के परिणामों को सांझा करता है उस विश्वविद्यालय के छात्रों का भविष्य सुनहरा होता है। उन्होने चिंता जताई की विश्वविद्यालयों का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है जोकि समाज व देश के लिए अच्छा सकेंत नही है। प्रो रणबीर ने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का एक विशेष नाता होता है और जब अध्यापक अपने विद्यार्थी को उच्च पद पर आसिन हुआ देखता है तो उसे बहुत प्रसन्नता होती है कि उसके द्वारा की गई मेहनत सफल हुई और उसके पढाए हुए विद्यार्थी समाज में एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभा रहा है।
              विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण अध्यापकों को नवीनतम जानकारी प्राप्त करने में सहायक होता है और मौका देता है कि विभिन्न विषय विशेषज्ञों से बातचीत कर नए विषयों पर शोध की जानकारी ले। प्रो जागलान ने कहा कि किसी विकसित देश में मजबूत शिक्षा ढांचा होना आवश्यक है और इस ढांचे में शिक्षकों की एक अहम भूमिका होती है।
             विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय देश का दूसरा व उत्तर भारत का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय है जहां पर एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना की गई है।
प्रो पूनिया ने बताया कि प्रो अशोक गोयल, प्रो रमेश हुडा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी सैकरैट्री श्री डीएन शयोकन्द, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के पूर्वकुलसचिव प्रो आर एस दलाल, प्रो सी पी गुप्ता, जिला उपायुक्त, हिसार डा वाई एस खयालिया, आईएएस, प्रो सी एस नागपाल ने विभिन्न सत्रों में विशेष अभिभाषण दिए।
            प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में  डा सरोज, डा अल्का शर्मा, डा अराधिता राय, डा सोनिका, डा प्रदीप गुप्ता, डा शबनम सक्सेना, डा सुनिता रानी, डा प्रमोद कुमार जेना, डा देवेन्द्र कुमार, डा डी सी भट्ट, डा आशीष अग्रवाल, डा सुजाता सांघी, डा निरू वासुदेवा, डा राकेश धर, प्रो अशोक चौधरी, डा स्नेह लता गोयल, डा यशु राय, डा विवेक श्रीवास्तव, डा आर पी सिंह, डा प्रवीण शर्मा, डा नीरज दिलबागी व डा मोनिका ककड़ ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन  :-
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर नैशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो रणबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया।
फोटो-2 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर नैशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो रणबीर सिंह अभिभाषण देते हुए।

पुलिस ने लगाया मानव अधिकार एवं कानूनी जागरूकता कैम्प

डिंग
          डिंग थाना के अन्तर्गत गांव जोधका में मानव अधिकारों, कर्तव्य व कानूनी रूप से लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता कैम्प लगाया गया। कैम्प में हिसार रेंज हिसार के पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढुल द्वारा गठित टीम के वरीष्ठ सदस्य एवं मानव अधिकार विषय के विशेषज्ञ सज्जन कुमार ने ग्रामीणो को मानवाधिकार एव मानव कर्तव्य बारे जानकारी देते हुए कहा कि मनुष्य़ पृथ्वी पर विवेकशील व सभ्य प्राणी है उसे इन मानवीय मुल्यो के अनुरूप कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि मानव परिवार में प्रत्येक सदस्य को बराबर के अधिकार है जिसके सर्मथन में सारा विश्व समुदाय है। उन्होने कहा कि दूसरो की भावनाओं व हितो का ध्यान रख कर ही हम एक सौहाद्रपुर्ण माहौल तैयार कर सकते है। उन्होने समाज में जातिय हिसां सरकारी सम्पति को नुकशान व रोड़ जाम आदि के प्रचलन को सकींर्ण मानसिकता का परिचायक बताया। थाना डिंग से एएसआई रामेश्वर दास ने पुलिस पब्लिक सम्बधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज व पुलिस मिलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है। इस अवसर पर गांव के सरपंच रवि प्रकाश , दिनेश, अशोक, धर्मपाल, सुभाष, रत्नलाल, बनवारी लाल, सुखदेव, मनोज कुमार आदि काफी सख्यां में ग्रामीण मौजूद थे जिन्होने जागरूकता कैम्प को आज के समय की जरूरत बतलाया। थाना डिंग प्रभारी चान्द सिहं ने बताया कि आदर्श थाना डिंग में इस तरह की गोष्ठियां का आयोजन समाज को जागरूक करने व पुलिस पब्लिक के सम्बधो को बेहतर बनाने के लिये समय समय पर आयोजित की जाती है । जिसके सार्थक परिणाम निकले है ।

23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा

सिरसा।
             पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में 23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्ममाह को समर्पित इस विशाल चिकित्सा शिविर में शुगर, कैंसर, त्वचा रोग, दांत, नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग व घुटनों के रोगियों  की विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि हृदयरोगियों की जांच के साथ ईको भी किया जाएगा। डा. इन्सां ने बताया कि हृदयरोगियों का चैकअप अमेरिका के सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की देखरेख में होगा। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में घुटनों के रोगों की जांच देश के प्रख्यात हड्डीरोग विशेषज्ञ करेंगे। डा. इन्सां ने बताया कि कैंप के लिए पर्चियां कल 21 तारीख से शाह सतनाम जी धाम डिस्पैंसरी में बनेंगी।

परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र जन्मदिन का पावन भंडारा 25 जनवरी मंगलवार को

सिरसा।
          परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र जन्मदिन का पावन भंडारा 25 जनवरी मंगलवार को शाह सतनाम जी धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा पहुंचेंगे। उन्होने बताया कि भंडारे की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि 24 जनवरी को सुबह की मजलिस के उपरांत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां गुरूमंत्र देंगे तथा शाम को रूहानी जाम पिलाया जाएगा। उन्होने बताया कि  25 जनवरी की सुबह रूहानी मजलिस के बाद तथा शाम को भंडारे के बाद भी गुरूमंत्र दिया जाएगा। डा. इन्सां ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह की रूहानी मजलिस के बाद गुरूमंत्र दिया जाएगा तथा शाम को रूहानी जाम पिलाया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर हजारों सेवादार भाइयों की डयूटियां लगाई गई है।

समस्त पंजाबियों को एक मंच पर लाएगी पंजाबी सत्कार सभा

      सिरसा
    पंजाबी सत्कार सभा सभी धर्मों, जातियों और वर्गों से संबंध रखने वाले पंजाबियों को एक मंच पर लाने के लिए इस वर्ष एक व्यापक अभियान चलाएगी। सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने आज यहां कहा कि इस वर्ष में सभा एक बड़े मिशन की शुरूआत कर रही है जिसके तहत समूचे पंजाबी समाज को एक सूत्र में पिरोया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस समय पंजाबी समाज के लोग अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें अपनी समस्याओं का दूर-दूर तक कोई समाधान नज़र नहीं आ रहा। ऐसे में पंजाबियों को संगठित करना समय की मांग है। श्री सचदेवा ने स्पष्ट किया कि सभी पंजाबी भाषी लोग पंजाबी समाज का सम्मानित हिस्सा हैं, इससे कतई कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के अनुयाई हैं या वे किस जाति से संबंध रखते हैं। उक्त पंजाबी नेता ने बताया कि इस वर्ष में पंजाबी सत्कार सभा सिरसा जिला में पंजाबी संस्कृति, मां बोली को बढ़ावा देने के साथ-साथ पंजाबी समाज की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान के लिए जोरदार प्रयास करेगी। उन्होंने पंजाबी समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं और महिलाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे इस मिशन में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएं। श्री सचदेवा ने समस्त पंजाबियों को इस आत्म सम्मान प्रदान करने वाले पवित्र मिशन को फलने फूलने के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया।
जारीकर्ता
प्रदीप सचदेवा,प्रधान
मो. 9896390100