Loading

21 January 2011

नदारद हुए गेंहू के कट्टों के मामले में गोदाम का सुरक्षा कर्मी काबू

सिरसा।
          जिला की कालांवाली पुलिस ने कालांवाली के हैफेड गोदाम से नदारद हुए गेंहू के कट्टों मामले में गोदाम के सुरक्षा कर्मी शंकरलाल पुत्र मुंशीराम निवासी गांव छोगी जिला चूरू को काबू किया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि कालांवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर 3 जनवरी को एक ट्रक से सैंकड़ों की संख्या में गेंहू के कट्टे बरामद किए थे, जो कालांवाली स्थित हैफेड गोदाम के थे। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सरकारी गेंहू को खुर्द बुर्द करने के आरोप में भादंसं की धारा 409,420 तथा 120बी के तहत अभियोग दर्ज हुआ  था। कालांवाली पुलिस इस मामले में ट्रक चालक जगदीश उर्फ काका सिंह निवासी गांधी राजस्थान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी कालांवाली उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है तथा जो भी आरोपी जांच में दोषी पाए गए उन्हे बख्शा नही जाएगा।

No comments:

Post a Comment