Loading

21 January 2011

23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा

सिरसा।
             पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में 23 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्ममाह को समर्पित इस विशाल चिकित्सा शिविर में शुगर, कैंसर, त्वचा रोग, दांत, नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग व घुटनों के रोगियों  की विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि हृदयरोगियों की जांच के साथ ईको भी किया जाएगा। डा. इन्सां ने बताया कि हृदयरोगियों का चैकअप अमेरिका के सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की देखरेख में होगा। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में घुटनों के रोगों की जांच देश के प्रख्यात हड्डीरोग विशेषज्ञ करेंगे। डा. इन्सां ने बताया कि कैंप के लिए पर्चियां कल 21 तारीख से शाह सतनाम जी धाम डिस्पैंसरी में बनेंगी।

No comments:

Post a Comment