Loading

21 January 2011

धोखाधड़ी के मामले में वांछित जेबीटी अध्यापक गिरफ्तार

सिरसा।
         शहर सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित जेबीटी अध्यापक संजय पुत्र दीवान निवासी भूसान जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सिरसा जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी संजय कुमार की नियुक्ति वर्ष 2003 में बतौर जेबीटी अध्यापक फरीदाबाद में हुई थी। सरकारी नीति के अनुसार विकलांग कोटे में आरक्षित उम्मीदवार को गृहजिला में नियुक्ति की नीति बनाई गई थी। आरोपी ने सिरसा के बेगू रोड़ क्षेत्र का फर्जी पता देकर सिरसा के सामान्य अस्पताल से विकलांगता का फर्जी प्रमाणपत्र जारी करवाकर अपनी बदली गृहजिला भिवानी में करवा ली थी। इस आशय की शिकायत करतार सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी भूसान ने सिरसा के तत्कालीन उपायुक्त को दी थी। उपायुक्त ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान सामान्य अस्पताल के तत्कालीन सीएमओ डा.एसके बत्ता तथा अध्यापक संजय को दोषी पाया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ करतार सिंह की शिकायत पर भादंसं की धारा 419,420,468,471 तथा 120 बी के तहत अभियोग दर्ज हुआ था।

No comments:

Post a Comment