सिरसा।
ग्राम पंचायत डिंग के सहयोग व जाट क्लब द्वारा डिंग खेल स्टेडियम में कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदघाटन गत दिवस गांव की सरपंच कांता दहिया ने किया। इस मौके पर गांव की प्रधान श्रीमती दहिया ने कहा कि वे जल्द ही गांव के खेल स्टेडियम की चारदिवारी का काम शुरू करवाऐंगी। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब कोर कमेटी के प्रधान प्रसेन जेवलिया ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला उदघाटन मैच मेजबान डिंग व रामपुर बागडिय़ा के बीच खेला गया जिसमें रामपुर बागडिय़ा की टीम ने सात विकेटों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 अन्य मैच भी खेले गए। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गांव की सरपंच ने 11 हजार रूपये की नकद राशि व सज्जन कुलडिय़ा ने 5100 रूपये नकद राशि का योगदान किया। उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट का समापन मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा करेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथियों के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा, इनेलो किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, रवि गोदारा सरपंच जोधंका, हनुमान बिश्रोई सरपंच पतली डाबर, सुभाष पूनियां डीएवी स्कूल संचालक, एकता मंच डिंग के प्रधान हवा सिंह फौगाट, हरपाल सिंह बैनीवाल व सज्जन कुलडिय़ा पहुंचेंगे। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रूपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि रनरअप टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ सीरिज को 2100 रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस 500 रूपये है तथा 40 किलोमीटर दूर से आने वाली टीमों से आधी एंट्री फीस ली जाएगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गांव डिंग के इंद्राज दहिया, परसेन वालिया, सतबीर राड़, विनोद पचार, ओम प्रकाश पिलानिया, प्रमोद जेवलिया, नीतिन फौगाट, प्रह्लाद दहिया, मांगेराम खिचड़, अजब बिश्रोई, जय प्रकाश दहिया, हरीश खुराना, राजेंद्र जाखड़, कृष्ण पिलानिया व क्लब के अन्य युवा सदस्य मेहनत कर रहें हैं।
प्रसेन जेवलिया - 9541151052
प्रसेन जेवलिया - 9541151052
No comments:
Post a Comment