ओढां
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ओढां पुलिस की ओर से चलाई गई यातायात एवं नशामुक्ति मुहिम के अंतर्गत आईटीआई ओढां में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी ओढां निरीक्षक कृष्ण लाल ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ओढां को नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी लेकिन समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए जन सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए कटिबद्ध है लेकिन जन सहयोग के बिना यह संभव नहीं। इसलिए पुलिस को हरसंभव सहयोग करें। गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि ओढां को नशा मुक्त करवाने का मैंने प्रण लिया है और आप सभी के सहयोग से यह कार्य सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों की भागीदारी भी भी रंग ला सकती है इसलिए विद्यार्थी को अपने घरों में जाकर के अपने परिवार वालों को और आसपास के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए।
जो लोग नशा करते हैं उनको नशे के अवगुण बता कर नशा छुड़वायें। जिस व्यक्ति को इसमें मेरी आवश्यकता पड़े तो मैं भी उस गली मोहल्ले में जाकर के समझा सकता हूं। मुझे बढ़ते हुए अपराधों के बारे में गुप्त सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा बेचता है या किसी प्रकार का गलत कार्य करता है तो उसकी सूचना गुप्त तरीके से हमें दे। नशेडी अपना मानसिक संतुलन खो देता है और अपने परिवार से बुरा व्यवहार करता है। नशे से शरीर कमजोर होकर बीमारियों का शिकार होता है। बुढ़ापे में ऐसे व्यक्ति की जिंदगी बहुत दुखदाई हो जाती है। वो नशे के लिए चोरी करता है, अपने घर के बर्तन बेच देता है तथा नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार कभी सुखी नहीं रह पाता। इस अवसर पर उन्होंने सर्दी के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आईंटीआई स्टाफ की ओर से राजेंद्र पाल, मैनपाल, दिनेश कुमार, रणजीत सिंह, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, ममता रानी, सुरजीत कुमार, गुरदास सिंह और पवन कुमार आदि ने थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
छायाचित्र: संबोधित करते थाना प्रभारी एवं उपस्थित विद्यार्थी।