ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चौथे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने खेल मैदान की सफाई और पेड़ों की कटाई छंटाई कर श्रमदान किया।
शिविर में आज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए रेडक्रॉस सिरसा से राजेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाने पर आपात स्थिति में चिकित्सक के आने से पूर्व हम किस प्रकार प्राथमिक उपचार करके मरीज को होने वाले परिणाम में बदलाव कर सकते हैं और अनेक बार तो मरीज की जान भी बचा सकते हैं। उन्होंने चोट लगने, कीटनाशक का प्रभाव होने, सांप के डसने, उल्टी दस्त लगने तथा चक्कर आने पर क्या करें तथा किस प्रकार घरेलु नुस्खों की सहायता से प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। विद्यालय प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। डॉ. संदीप शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में स्वयंसेवकों सहित पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, मौलिक मुख्याध्यापक कृष्ण सिंह, एसएसएम हरपाल सिंह व राजविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
छायाचित्र: स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के गुर सिखाते राजेंद्र कुमार
No comments:
Post a Comment