ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चौथे दिन का शुभारंभ प्रार्थना और व्यायाम के साथ हुआ। शिविर प्रभारी हिंदी प्रवक्ता पवन कुमार ने कहा कि व्यायाम से शरीर निरोग रहता है, मानसिक विकास होता है, तनाव को रोकता है तथा सुबह जल्दी उठने में सहायक है।
आज स्वयंसेवकों ने कक्षा-कक्ष की साफ सफाई करते हुए मकड़ी के जाले उतारे और बरामदों की सफाई की। प्राचार्य रोहताश ने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में विशेष महत्व है अत: हमें अपनी तथा अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलती। हमें अपने घर, मौहल्ले व गलियों को स्वच्छ रखना चाहिए तथा सफाई के प्रति सभी को जागरुक करना चाहिए।
छायाचित्र: नुहियांवाली शिविर में सफाई करती स्वयंसेविकायें।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चौथे दिन का शुभारंभ प्रार्थना और व्यायाम के साथ हुआ। शिविर प्रभारी हिंदी प्रवक्ता पवन कुमार ने कहा कि व्यायाम से शरीर निरोग रहता है, मानसिक विकास होता है, तनाव को रोकता है तथा सुबह जल्दी उठने में सहायक है।
आज स्वयंसेवकों ने कक्षा-कक्ष की साफ सफाई करते हुए मकड़ी के जाले उतारे और बरामदों की सफाई की। प्राचार्य रोहताश ने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में विशेष महत्व है अत: हमें अपनी तथा अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलती। हमें अपने घर, मौहल्ले व गलियों को स्वच्छ रखना चाहिए तथा सफाई के प्रति सभी को जागरुक करना चाहिए।
छायाचित्र: नुहियांवाली शिविर में सफाई करती स्वयंसेविकायें।
No comments:
Post a Comment