Loading

30 August 2011

समाचार News 30.08.2011

३०/०८/२०११
०८००
समाचार प्रभात

मुख्य समाचार :-.
  1. उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित दल के अनुसार कर्नाटक में बेल्लारी में खनन नियमों का उल्लंघन।
  2. रिजर्व बैंक ने कारोबारी घरानों को वाणिज्यिक बैंक खोलने की अनुमति देने के लिए दिशा निर्देशों का मसौदा तैयार किया। इसके लिए सफल कारोबारी प्रदर्शन और कम से कम पांच सौ करोड़ रुपए की पूंजी मूल आवश्यकता।
  3. मुंबई में तीन दिनों से जारी भारी वर्षा के बाद जनजीवन सामान्य हो रहा है। उपनगरीय रेल सेवा बहाल।
  4. अल्जीरियाई विदेश मंत्रालय ने अल्जीरिया में गद्दाफी परिवार की होने की पुष्टि की।
  5. अमरीकी रक्षा विभाग ने कहा-अलकायदा का गढ़ पाकिस्तान में है।
  6. और विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत को चक्का फेंक में विकास गौड़ा से मेडल की उम्मीद।
----
 उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यावरण आकलन समिति के प्रमुख डॉक्टर वी के बहुगुणा ने बताया है कि खनन पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश से कर्नाटक में अवैध खनन रूक गया है। उनका यह भी कहना था कि बेल्लारी जिले में खनन करने वालों ने कुछ नियमों का उल्लंघन किया है। डॉक्टर बहुगुणा ने कल बंगलूर में पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों में बेल्लारी यात्रा के दौरान उनके दल ने पर्यावरण पर खनन के प्रभाव का आकलन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप देंगे। डॉक्टर बहुगुणा का कहना था कि उनका दल १२ सितम्बर को तुमकूर और चित्रदुर्ग के खनन क्षेत्रों का दौरा करेगा। राज्य के खनन क्षेत्रों के दौरे के दौरान अनेक सामाजिक संगठनों ने दल को ज्ञापन देकर राज्य में खनन क्षेत्र बंद होने से प्रभावित खनिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की।

 सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियोजित १५ सदस्यों की टीम ने बेल्लारी के उत्खनन वाले प्रदेशों की भेंट करने के पश्चात उनके अध्यक्ष डॉ. बहुगुणा ने कल बंगलूर में पत्रकारों को बताया कि उत्खनन से परिसर पर होने वाले परिणाम के बारे में मालूमात करने के लिए जिला डीसी से कुछ अहम विवरण मांगे गए हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि बेल्लारी जिले में भूमि का लक्षण, कृषि गतिविधियां, वन स्थल और रहन-सहन की जानकारी देने के निर्देश डीसी को दिए गए हैं। अवैध खनन के विचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे के मद्देनजर १५ सदस्यों की टीम बेल्लारी का दौरा करने आई थी। सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, बंगलुरू।
------
 रिजर्व बैंक ने सफल कारोबारी प्रदर्शन और कम से कम पांच सौ करोड़ रूपये की पूंजी रखने वाले कारोबारी घरानों को वाणिज्यिक बैंक खोलने की अनुमति देने संबंधी दिशा निर्देशों का मसौदा तैयार किया है।
 रिजर्व बैंक ने इस मसौदे पर तीस अक्टूबर तक सम्बद्ध पक्षों की राय मांगी है। इसमें गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकों का रूप देने के लिए एक खाका भी शामिल किया गया है।
  प्रस्तावित दिशा निर्देशों के मसौदे के अनुसार मूल रूप से जमीन जायदाद या शेयर लेन देन कारोबार से जुड़ी कंपनियां बैंक नहीं खोल सकेंगी। भारतीय कारोबारी जगत ने कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की अनुमति का स्वागत किया है। वहीं रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने आशंका व्यक्त की है कि बैंकिंग जगत में कारोबारी घरानों के प्रवेश से उन्हें अपना हित साधने का मौका मिल सकता है।
---
 हाल के दिनों में गेहूं और दालों जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख है, जबकि चावल, खाद्य तेलों और कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। गेहूं, आटा, चीनी और अरहर, उड़द, मूंग तथा मसूर की दालों जैसी आवश्यक वस्तुओं की खुदरा कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। खाद्य और उपभोक्ता कार्यमंत्री के.वी. थॉमस ने कल राज्यसभा में बताया कि चावल के दाम बढ़ने की वजह न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हो सकती है, जबकि सब्जियों की कीमतों पर मौसम का असर पड़ता है।
 श्री थॉमस ने कहा कि कीमतों में वृद्धि पर काबू पाने के लिए कई वित्तीय और प्रशासनिक कदम उठाये गये हैं।
---
 संसद के दोनों सदनों में कल सदस्यों ने सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के कारण फिल्म अभिनेता ओमपुरी और सिविल सोसायटी कार्यकर्ता किरण बेदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिये है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं।
 राज्यसभा में भी उपसभापति के. रहमान खान ने उत्तेजित सदस्यों से कहा कि विशेषाधिकार हनन नोटिस सभापति के विचाराधीन है।
----
  कांग्रेस ने सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया है कि मजबूत और व्यापक लोकपाल विधेयक के पक्ष में जो माहौल बना है, उसे बनाए रखा जाए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कल नई दिल्ली में कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य एक ऐसे लोकपाल के गठन का होना चाहिए, जो एक संवैधानिक निकाय हो।
सभी स्टेक होल्डर्स सामूहिक रूप से एकमत होकर जो गति और दिशा बनी है इस मुद्दे पर उसको बरकरार रखेंगे क्योंकि सामूहिक रूप से सबका गंतव्य और उद्देश्य एक ही होना चाहिए कि किस प्रकार एक मजबूत, व्यापक लोकपाल बिल बने।
 श्री सिंघवी लोकपाल विधेयक पर विचार करने वाली संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि समिति संसद को अंतिम सिफारिश भेजने से पहले सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार करेगी।
---
मुंबई में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के बाद जनजीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है। उपनगरीय रेल सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं। दादर में हिंदमाता, कुर्ला और सायन जैसे इलाकों में भरा पानी उतरने लगा है।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि बृहन मुंबई नगर निगम ने कल स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी थी।

 लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के आज सुबह कम हो जाने से मुंबईकरों को काफी राहत मिली है। इस मानसून की सबसे ज्यादा बारिश कल दर्ज की गई। सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से वाहनों और टे्रन की आवाजाही पर भारी असर पड़ा था। पर कल रात से बारिश के कम हो जाने के कारण अब शहर में स्थिति सामान्य हुई है। सड़क और रेल यातायात भी सामान्य रूप से चल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले २४ घंटों में शहर और आस-पास के उपनगरों में रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
-----
 उधर, गुजरात के कई जिले भी भारी बारिश की चपेट में हैं। पश्चिमी गुजरात के करीब ५० गांवों का बाकी क्षेत्रों से संपर्क कट गया है।

पूरा दक्षिण गुजरात पिछले दो दिन की भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में है। नवसारी, वलसाड और सूरत के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नवसारी जिले के वागदा में करीब तीन हजार लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है। वसाडा तालुके के करीब ५० गांवों का भारी बारिश से बाकी के क्षेत्र से संपर्क टूट गया है। मौसम कार्यालय ने अगले दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
----
 लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी की पत्नी साफिया, बेटी आयशा और दो पुत्र मोहम्मद और हनिबल सोमवार सुबह अल्जीरिया पहुंच गए। अल्जीरियाई विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कर्नल गद्दाफी के परिजन लीबियाई सीमा पार कर अल्जीरिया में दाखिल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र में अल्जीरिया के दूत ने कहा है कि उन्हें मानवीय आधार पर प्रवेश की इजाजत दी गई है।
-----
 अमरीकी रक्षा विभाग ने कहा है कि अलकायदा का गढ़ पाकिस्तान में हैं हांलाकिं इस साल मई में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और हाल ही में उसके दूसरे प्रमुख नेता अतैया अब्द अल रहमान के मारे जाने से इस आतंकवादी गुट को करारा झटका लगा है। अमरीकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने वॉशिंगटन में कहा कि अलकायदा का गढ़ पाकिस्तान में  रहना खतरनाक है। एक सवाल के जवाब में श्री लिटिल ने कहा कि अरब प्रायद्वीप में भी अलकायदा काफी चिंता का कारण बना हुआ है।   
-----
 कश्मीर घाटी में ईद-उल-फितर की तैयारियां जोरों पर हैं। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि घाटी के बाजारों में त्यौहार की रौनक है और लोग बड़ी तादाद में खरीदारी कर रहे हैं।

 इस वर्ष का पवित्र रमज+ान का महीना समाप्त होने को है। कश्मीर घाटी में ईद-उल-फितर के सिलसिले में तैयारियां जोरों पर हैं। कल श्रीनगर और घाटी के अन्य शहरों में बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ आई। सभी बाजारों को विशेष तौर पर सजाया गया है। मिठाइयों और बेकरी की दुकानों के बाहर खासी भीड़ दिखाई दी। इसके साथ-साथ पिछड़े और कमजोर लोगों को दान भी दिया जा रहा है जिसे फितराना कहते हैं। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
-----
 दक्षिण कोरिया में दाएगू में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के विकास गौड़ा ने डिस्कस थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।   २८ वर्ष के विकास गौड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में ६३ दशमलव नौ-नौ मीटर चक्का फेंककर अपने ग्रुप में चौथा और कुल मिलाकर आठवां स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बना ली।
 विकास गौड़ा पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा हैं। विश्व चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत मुकाबले में फाइनल में पहुंचने वाला विकास गौड़ा पहला भारतीय पुरूष एथलीट और कुल मिलाकर चौथा भारतीय खिलाड़ी है।
-----
 भारतीय क्रिकेट टीम ने इंगलैंड दौरे में अभ्यास मैचों में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
 भारत और इंगलैंड के बीच एकमात्र ट्वेंटी -२० मैच कल बुधवार को मेनचेस्टर में ओल्डट्रेफर्ड में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल रात दस बजे से राजधानी चैनल और एफ एम गोल्ड पर सुना जा सकता है।
---
समाचार पत्रों से
सांसदों के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर विरोध के स्वर संसद में गूंजने को हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, आज समाज, दैनिक भास्कर, देशबंधु और राष्ट्रीय सहारा ने प्रमुखता दी है। हरिभूमि की सुर्खी है-सांसद हुए सख्त। पंजाब केसरी ने लिखा है-अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को विशेषाधिकार हनन नोटिस।
 अमर उजाला ने पहले पन्ने पर येदियुरप्पा के साथ चार्जशीट, यूपी के वित्तमंत्री के कॉलेज पर कोर्ट की सख्ती, भूमि विवाद में प्रकाश सिंह बादल और जागीर कौर के घिरने की खबर एक साथ देते हुए शीर्षक दिया है-मुश्किल में महानुभाव। नवभारत टाइम्स ने सोमवार को चार अहम नेताओं के मामले में कोर्ट में चली हलचल को विस्तार से देते हुए लिखा है-आरोपी नेताओं पर कसा शिकंजा।
 नई दुनिया ने मुखपृष्ठ पर लिखा है-अब चुनाव सुधार पर हरकत में आई सरकार, सुधार के लिए आयोग डाल रहा है दबाव।
 जनसत्ता ने लिखा है-लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने के सुझाव का कांग्रेस ने समर्थन किया।
     कल खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल द्वारा खेल महारत्नों का सम्मान चित्र सहित आज सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
 लगातार वर्षा से मुंबई के थम जाने, मारुति के मानेसर प्लांट में उत्पादन पर फिर ब्रेक और नोएडा एक्सटेंशन में भूमि अधिग्रहण पर सभी पक्षों से अदालत का जवाब दाखिल करने का निर्देश भी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है।
 शेयर बाजार में आई तेजी आज अखबारों की पहली खबर बनी है। बिजनेस भास्कर ने लिखा है-बाजार में भी जश्न। इकनॉमिक टाइम्स की पहली खबर है-दलाल पथ पर चढ़ा पूरब-पश्चिम का रंग। मई २००९ के बाद सोमवार को एक दिन की सर्वाधिक बढ़त।
 बिजनेस भास्कर के पहले पन्ने पर कमजोर रुपए से निर्यात को मिल रही मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई है। पत्र ने लिखा है-रुपए के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से कच्चे माल का आयात नहीं करने वाले निर्यातकों को अधिक फायदा है। हथकरघा घरेलू माल से बनता है इसलिए इनके निर्यातकों की कमाई अधिक रहेगी।
 नेपाल में माओवादी नेता बाबूराम भट्टाराई के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथग्रहण का समाचार अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है।
................

0815 HRS
30 August, 2011
THE HEADLINES:
  • The Supreme Court appointed Environment Assessment Committee finds violation of mining rules in Bellary, Karnataka.
  • Reserve Bank of India prepares draft guidelines for business houses to set up commercial banks; a successful track record and minimum capital of 500 crore rupees are the basic requirement.
  • Life limping back to normalcy in Mumbai after three days of continuous rain; suburban train services resume operations.
  • Gaddafi's family in Algeria, confirms Algerian Foreign Ministry.
  • The Pentagon reiterates, Al Qaeda's nerve centre lies in Pakistan
  • Vikas Gowda keeps India's medal hopes alive in discus throw at the World Athletics Championships in Daegu.
[]><><><[]
Supreme Court appointed Chairman of the Environment Assessment Committee Dr. V.K. Bahuguna, has informed that the Apex Court gag order on mining has brought to a stand still the illegal mining in Karnataka. The team has found violation of mining rules in Bellary. Speaking to media persons in Bangalore yesterday, Dr. Bahuguna said that during his visit to Bellary, his team evaluated the impact of mining on environment. He added that they will submit their report to the Supreme Court in three months time. He informed that his team will visit the mining areas of Tumkur and Chitradurga on September the 12th. During the visit of the team many social groups submitted their memorandum seeking redressal of mine workers affected by closure of mining areas in the state. More from our Correspondent:
"The Environment Assessment Committee appointed by the Supreme Court told reporters that Bellary district Deputy Commissioner has been asked to submit details of land use in the district. They said information on forest cover, flora-fauna, agriculture activities, habitations, living conditions and socio-economic conditions of people has been sought. The Environment Assessment Committee is visiting mining areas of Karnataka in the background of a case being filed in Supreme court on illegal mining. Sudhindra, AIR News, Bangalore."
<><><>
In another development in the state, former Chief Minister B S Yeddyurappa applied for bail in the Lokayukta court yesterday following rejection of his anticipatory bail plea by the High Court in the land denotification case. The Lokayuktha Special Judge Sudhindra Rao adjourned the case to the 7th of next month after accepting the bail application of Yeddyurappa and 14 others accused in the land denotification case.
<><><>
The Reserve Bank has come out with draft guidelines for allowing business houses with a successful track record and a minimum capital of 500 crore rupees to set up commercial banks. The draft, on which the RBI has invited comments from stakeholders till October the 30th, also spelt out the framework for converting non-banking financial companies into banks.
According to the draft guidelines, companies which are primarily engaged in real estate or stock broking will not be eligible for promoting bank. Although the move to allow corporates to set up banks is welcomed by India Inc, RBI Governor D Subbarao had expressed concern by saying that the entry of business houses into the banking space could open up opportunities for "self-dealing".
<><><>
In Mumbai, life is limping back to normalcy after three days of continuous heavy rain. Our correspondent reports that the water has receded from areas like Hindmata in Dadar, Kurla and Sion which witnessed waterlogging yesterday. Earlier, heavy rain had lashed Mumbai and its suburbs disrupting the rail, air and road transport services, which created lots of problem for commuters. Our correspondent reports that Brihanmumbai Municipal Corporation had declared a holiday for its schools yesterday to prevent difficulties for students.
"Normalcy has been restored in Mumbai as the city has got respite from the incessant rain. Since last night rains have lessened and water from the flooded areas of the city has also receded. The road and rail services which got badly affected yesterday are back on track. The Birhan Mumbai Muncipal Corporation has said that a high tide of around 4.16 meters is likely to occur at 12 p.m. this afternoon. Meanwhile, the weather bureau has forecast intermittent rain in parts of the city and suburbs with possibility of heavy to very heavy rain in some areas of the city today. Sweety Kothari, AIR News, Mumbai."
<><><>
Heavy rain has continued to lash major parts of south Gujarat since the last two days. Quoting official sources our Ahmedabad correspondent reports that the Navsari is the worst affected district, where 3 thousand people have been shifted to safer places by the district authorities.
"All parts of South Gujarat has received heavy to very heavy rainfall during the last two days- that caused flood like situation in Navsari, Valsad and some parts of Surat. 3,000 people were shifted from their shelters and put up in relief camps in Vasada of Navsari district. According to flood control room, about 50 villages of Vasda taluka were cut off from the region without any communication or electricity because of heavy rains. Local met office has issued heavy to very heavy rain fall warning in the state during the next two days. Yogesh Pandya, AIR News, Ahmedabad."
<><><>
The National Sports Development bill is likely to come for the consideration of the Union Cabinet today. Official sources said in New Delhi that the proposed legislation aims to usher in transparency and accountability in sports federation across the country. Under the bill, all sports federations will be treated as public entities and sportspersons will have a 25 percent representation in running the affairs of the federations with voting powers. Sources said that the bill proposes to bring the Indian Cricket Board, the BCCI under its ambit. The proposed draft suggests two terms of four year each and an age limit of 70 years for all office bearers.
<><><>
The Prices of essential commodities like wheat and pulses have shown a steady declining trend while that of rice, edible oils and some vegetables have been on the rise in the recent past. Retail prices of essential commodities have shown a steady declining trend in the case of wheat, flour, pulses such as tur dal, urad dal, moong dal, masoor dal and sugar. Food and Consumer Affairs Minister K V Thomas informed the Rajya Sabha in a written reply that the prices of rice, edible oils,vegetables such as potato and onion have shown an increasing trend over the past six months as observed in the four metros of Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai.
<><><>
The Congress urged all stakeholders to sustain the momentum gained in formation of a comprehensive and strong Lokpal Bill. Briefing reporters in New Delhi yesterday, Party Spokesman Abhishek Manu Singhvi added that the ultimate goal should be to have a Lokpal with the status of a constitutional body.
"Congress party has always stood for a comprehensive and strong Lokpal , indeed it has made its stand clear through its General Secretary that it would like a Lokpal to be even stronger even more elevated in the sense of a constitutional status body."
<><><>
Mr Singhvi, who is also Chairman of the Standing Committee, said it will look into all aspects in detail before giving its final recommendations to Parliament. He however clarified that the bill will only be introduced in the Winter session of Parliament.
<><><>
The Government of Algeria has now confirmed that Col. Gaddafi's wife Safia, daughter Ayesha and sons Muhammad and Hannibal have entered the country. The Foreign Ministry in Algiers said the four had crossed the border from Libya. Algeria's UN ambassador said they were received on humanitarian grounds. Libya's rebels said sheltering Gaddafi family members was an act of aggression, and called for their extradition. Col Gaddafi's whereabouts are unknown.
<><><>
The headquarters of the United States Department of Defense at the Pentagon have said that the Al-Qaeda's nerve center lies in Pakistan even though the recent killings of Osama bin Laden in May and now its number two Atiyah abd al-Rahman has dealt the global terror group a severe blow. Pentagon spokesman, George Little told reporters during an off-camera news conference in Washington that the Al-Qaeda in Pakistan is clearly a nerve center of the organisation and remains dangerous.
<><><>
India's Vikas Gowda qualified for the finals at the world athletics championships at Daegu, South Korea, in the men's discus throw event. The 28-year-old US-based Indian record holder threw the disc to a distance of 63.99 meter in the qualification round to finish fourth in his group and eighth overall on his way to Tuesday's final. This is the first time that Gowda has made a global championship final and he becomes the first Indian male athlete, and the fourth Indian, to have entered the final of an individual event in the World championships.
<><><>
In the US Open Tennis Tournament, Maria Sharapova of Russia survived an early scare beating British teenager Heather Watson 3-6 7-5 6-3, but it was an unconvincing performance. The former champion eventually moved to the second round of the tournament . Watson won the junior title two years ago and was making her first appearance in the senior draw but she was able to frustrate and torment the more experienced Sharapova for more than two and a half hours before she finally succumbed.
In another match , Wimbledon champion Petra Kvitova of the Czech Republic , the fifth seed, left the Louis Armstrong court almost sobbing after falling 7-6 6-3 to unseeded Romanian Alexandra Dulgheru.
<><><>
The refurbished Yuba Bharati Krirangan in Kolkata is now ready to host Argentinian star Lionel Messi & Co for their international friendly football match against Venezuela on the 2nd September. Talking to reporters at a programme on the 106th birth anniversary of hockey legend Dhyanchand in Kolkata yesterday, Sports minister of West Bengal Madan Mitra said the revamped stadium is the biggest gift on the occasion of the National Sports Day.
<><><>
In the Kashmir valley, preparations are in full swing for the festival of Id as the fasting month of Ramzan draws to a close. Our Srinagar correspondent reports that market in the valley is wearing a festive look with a huge rush of shoppers.
"As the fasting month of Ramzan draws close, markets in Kashmir valley are wearing a festive look and witnessing a huge rush of shoppers. All markets are specially decorated and people are busy buying sweets, bakery items, ready made garmets and eatables for the festival of Id. Besides donations to the poor and needy it is hallmark of the activies of the people who are preparing to celebrate Id-ul-Fitr afterthe completion of their fasting month. Traffic jams in Srinagar city, however, created hardships for people on the eve of this auspicious festival. Mushtaq Ahmed Tantray, AIR News, Sringar.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"Political class strikes back", headlines the Times of India - Bollywood actor Om Puri and Team Anna member Kiran Bedi face privilege proceeding in Parliament, for their derogatory references to politicians during the period of Anna Hazare's fast. The paper adds that though Om Puri has apoligised - Kiran Bedi tweeted -"Sorry no apology - prepared for any punishment."
Meanwhile the Hindustan Times gives a health and diet update on Anna Hazare who is on the path to recovery. Apart from four glasses of coconut water with honey, he had a bowl of vegetable soup on Monday, and will be on a soft fruit diet from Tuesday. It will take days before he can have a normal diet.
"Singhvi to push Rahul line in panel", headlines the Pioneer. The papers writes that Abhishek Manu Singhvi - Parliamentary Standing Committee Chairman made it clear on Monday that Congress General Secretary Rahul Gandhi's suggestion - for making the Lokpal a Constitutional Body - ranks high on the agenda of his Panel.
Demands by the DMK for 'clemency' (from both the State and Central governments) for the three sentenced to death for the assassination of Rajiv Gandhi are highlighted by today's press. "Congress ally DMK seeks mercy for Rajiv killer's" is the Hindustan Times headline. The Hindu quotes Tamilnadu Chief Minister Jayalalithaa as saying "I can't change the ruling, after rejection of the Rajiv case convicts' mercy plea".
The Indian Express reports that the Himachal Pradesh government has introduced a bill - to confiscate properties acquired by public servants through corrupt means, and use these assets for public good. Madhya Pradesh and Bihar have already implemented this law.
And finally, The Financial Express has some good news. After losing 650 points in the last three sessions, the benchmark BSE Sensex rose 567.50 points on Monday, the biggest single-day gain in nearly six month.

३०.०८.२०११
दोपहर समाचार
१४३०

  • मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषियों की फांसी की सजा पर आठ हफ्ते की अंतरिम रोक लगाई।
  • संसद में, गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले को लेकर शोर-शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक और राज्यसभा दो बजकर ३२ मिनट तक स्थगित।
  • कर्नाटक लोकायुक्त ने अवैध खनन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी की पेशगी जमानत की अर्जी नामंजूर की।
  • उच्चतम न्यायालय ने वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा वाली नम्बर प्लेट और लाइसेंस सम्बन्धी आदेश न लागू करने के लिए हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के परिवहन सचिवों को अवमानना की कार्रवाई का नोटिस जारी किया।
  • नेपाल में संविधान सभा का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया।
  • जापान में योशीहिको नोदा नये प्रधानमंत्री चुने गये ।

---
मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन अपराधियों मुरूगन, संथन और पेरारीवलन की फांसी की सजा पर आठ हफ्ते के लिए अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति सी. नागपन्न और न्यायमूर्ति एम. सत्यनारायणन ने इस याचिका पर सुनवाई की। राज्य और केन्द्र सरकारों को इस निर्धारित अवधि के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है। जाने-माने वकील राम जेठमलानी, कोलेन गोनसालवित और मोहित चौधरी याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुए।

----
तमिलनाडु विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें राष्ट्रपति से राजीव गांधी हत्या मामले में दोषियों की दया याचिका को नामंजूर करने पर पुनर्विचार करने और उनकी मौत की सजा को कम करने का अनुरोध किया गया है। ये विशेष प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने राष्ट्रपति से अपने इस फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। राजीव गांधी हत्या मामले के इन दोषियों को नौ सितम्बर को फांसी दी जानी है। सुश्री जयललिता ने कहा कि तमिल लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह विशेष प्रस्ताव सदन में लाया गया है।

---
संसद के दोनों सदनों में आज विपक्ष ने गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर कार्यवाही में बाधा डाली। लोकसभा की कार्यवाही पहले १२ बजे तक और फिर दो बजे तक और फिर दिन में तीन बजे तक स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर भाजपा के सदस्यों ने लोकायुक्त का मुद्दा उठाया। कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा पर गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या की जिम्मेदारी का आरोप लगाया, जिससे सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी और सदन की कार्यवाही फिर स्थगित करनी पड़ी।
शून्य काल के दौरान यह मामला उठाते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने गुजरात के राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति पर प्रश्न उठाया। उन्होंने केन्द्र से अनुरोध किया कि देश के संघीय ढांचे को बनाया रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे यह मुद्दा राष्ट्रपति के सामने भी उठाएंगे।
राज्यसभा की कार्यवाही भी इसी मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण तीन बार स्थगित होने के बाद फिर से दो बजकर ३२ मिनट तक स्थगित कर दी गई। शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने गुजरात के राज्यपाल को वापिस बुलाने की मांग की। उन्होंने इस मामले को असंवैधानिक और दुर्भावनापूर्ण बताया। एनडीए के उत्तेजित सदस्य सदन के बीचों बीच आ गए, वे प्रधानमंत्री के वक्तव्य की मांग कर रहे थे। शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
---
सरकार ने पुराने वित्तीय विधेयकों की जगह नये विधेयक लाने के लिए जस्टिस श्री कृष्ण की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया है। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने बताया कि यह आयोग १८ महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दे देगा। उन्होंने कहा कि बेनामी सौदों पर प्रतिबंध लगाने वाला एक विधेयक इस महीने की १८ तारीख को संसद में रखा गया। इस आलोचना का जवाब देते हुए कि १९८८ के बेनामी सौदा प्रतिबंध विधेयक में २३ वर्षों की देर हुई, वित्तमंत्री ने कहा कि नियमों में खामियों की वजह से ऐसा हुआ।

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी
१८ अगस्त जो बिल पेश किया गया था, उसकी खामियों को पहचान लिया गया है, जो भी स्थायी समितिया सिफारिशें देगीं। मैं इस बिल के लिए दोनों सदनों में आऊंगा। मैं माननीय सदस्यों को विश्वास दिलाता हूं, जो हुआ वो दोहराया नहीं जाएगा।

---
सरकार ने कहा है कि कालेधन पर श्वेतपत्र प्रकाशित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि कालेधन के बारे में एक अध्ययन शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के तीन संस्थान ये अध्ययन कर रहे हैं। वे १८ महीने में इस काम को पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सी बी डी टी- कालेधन पर रोक लगाने, इसे अवैध तरीके से किसी दूसरे खाते में भेजने तथा इसे जब्त करने के बारे में कानूनों को मजबूत करने के तौर तरीके जांच रहा है। सी बी डी टी द्वारा स्थापित एक समिति से कालेधन की बुराई से निपटने के कानूनी और प्रशासनिक ढांचे की पड़ताल करने को भी कहा गया है। इन व्यवस्थाओं में कालेधन का पता लगाने और इसे जब्त करने तथा कालाधन पैदा करने वालों को कड़ा दण्ड देने के कानून बनाने तथा मौजूदा कानूनों में संशोधन करने की बातें भी शामिल हैं।

---
सरकार ने नक्सलवाद से ग्रस्त इलाकों में विभिन्न विकास परियोजनाएं चलाने के लिए एक विशेष बल बनाने को स्वीकृति दे दी है। गृहराज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि इस विशेष बल का नाम स्पेशल इंडियन रिजर्व बटालियन रखा गया है। इसकी दो शाखाएं होंगी। एक सुरक्षा का मामला और दूसरी इंजीनियरिंग से जुड़े मुद्दे देखेगी।

----
कश्मीरी आतंकवादियों को मिल रहे पैसे के स्रोतों की जांच के लिए केन्द्रीय स्तर पर एक ग्रुप बनाया गया है। ऐसा ही एक ग्रुप जम्मू कश्मीर सरकार ने भी बनाया है। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि २००९ से आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के ४३ मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों को पैसा मिलने और जाली नोटों सम्बन्धी मामलों की जांच के लिए एक सेल बनाया है। श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को ऐसे मामलों की जांच करने और उस पर मुकदमा चलाने का अधिकार है।
---
इस बीच, सरकार ने कहा है कि उसका जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अलगावादी गुटों से बातचीत शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे किसी गुट को बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में ऐसे हर गुट से हमेशा बातचीत करने को तैयार है जो हिंसा छोड़ दे।

----
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर लोकपाल के मुद्दे पर लेकर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। आज संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा लोकपाल की नियुक्ति काफी समय से लम्बित थी। उन्होंने गुजरात के राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति को सही ठहराया।
इस बीच गुजरात से कांग्रेस के आठ सांसदों ने मुख्यमंत्री पर लोकायुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।
---
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के परामर्श के बिना लोकायुक्त की नियुक्ति की है। श्री आडवाणी का कहना था कि वे ये मामला राष्ट्रपति के पास उठाएंगे। गुजरात के मामलों में केन्द्र सरकार पर दोहरे मानदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुए श्री आडवाणी ने कहा कि वे ये मुद्दा संसद में उठाते रहेंगे।
---
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुजरात के राज्यपाल द्वारा राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति की आलोचना की है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता डी राजा ने कहा कि नियुक्ति से पहले राज्यपाल को गुजरात सरकार से विचार विमर्श करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को देश के संघीय ढांचे की रक्षा का प्रयास करना चाहिए।
---
सिक्किम सरकार ने संसद में रखे जाने वाले प्रस्तावित लोकपाल विधेयक को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है। आज गंगटोक में राज्य विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के अन्तिम दिन मुख्यमंत्री पवन चामनिंग ने कहा कि जैसे ही यह बिल संसद में पारित हो जाता है उनकी सरकार लोकायुक्त से संबंधित प्रावधानों को लागू कर देगी ।
राज्य विधानसभा ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पांच अरब रूपये से अधिक की पहली पूरक अनुदान मांगों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
---
संसद ने आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकुम सिंह की ११६वी जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली तथा अन्य नेताओ ंने स्वर्गीय हुकुम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हुकुम सिंह देश की तीसरी लोकसभा के अध्यक्ष थे।
---
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों पर आरोपों का कोई रिकार्ड उसके पास नहीं है। सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोपों पर अगर कोई जांच एजेंसी छानबीन कर रही है, तो ये मामला उस विशेष जांच एजेंसी या लोक अधिकारी के पास होना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय से अन्ना हजारे, और उनके तीन सहयोगियों, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल और वकील प्रशान्त भूषण पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और सांसद मनीष तिवारी द्वारा लगाये गये आरोपों का ब्यौरा देने के लिए कहा गया था।

----
कर्नाटक में आज लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधीन्द्र राव ने पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनिता कुमारस्वामी की अग्रिम जमानत की अर्जी नामंजूर कर दी। जनता दल सैक्युलर के नेता और सांसद एच डी कुमारस्वामी को अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया है। एक वकील विनोद कुमार ने भी लोकायुक्त की अदालत में कुमारस्वामी के बारे में एक शिकायत दायर कर रखी है। इस वकील ने आरोप लगाया है कि कुमारस्वामी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक खनन कंपनी का लाइसेंस रीन्यू करने की सिफारिश की थी। उसने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रहते हुए एच डी कुमारस्वामी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए विश्व भारती कॉपरेटिव हाउंिसग सोसायटी को बंगलौर में ७० एकड़ जमीन एलॉट की। बदले में इस सोसायटी ने अनिता कुमारस्वामी को लगभग १५ सौ वर्ग फुट का प्लॉट दिया। उधर, कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति केशव नारायणन ने लोकायुक्त की अदालत में कार्रवाई स्थगित करने का कुमारस्वामी का आवेदन भी रद्द कर दिया।

---
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के परिवहन सचिवों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा वाली नम्बर प्लेटों और लाइसेंसों सम्बन्धी न्यायालय के आदेश को लागू करने में विफल रहने के कारण उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए। मुख्य न्यायाधीश एस.एच. कापाड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनसे एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने को कहा है। न्यायालय ने उन सभी राज्यों को भी आठ हफ्ते के अंदर उच्च सुरक्षा वाली नम्बर प्लेटें और लाइसेंस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने यह योजना अभी तक लागू नहीं की है। न्यायालय ने यह आदेश ऑल इंडिया आतंकवाद निरोधक मोर्चे के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा की याचिका पर जारी किया है। इस याचिका में न्यायालय से वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा वाली नम्बर प्लेटें और लाइसेंस शुरू करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
केन्द्र ने २००१ में इस बारे में अधिसूचना जारी की थी और उच्चतम न्यायालय ने अपने विभिन्न आदेशों में कई बार अधिकारियों से यह योजना लागू करने को कहा है, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे हैं। इससे पहले, सात अप्रैल को न्यायालय ने दिल्ली, पंजाब और उत्तरप्रदेश की सरकारों को इससे सम्बन्धित आदेश को लागू न करने के लिए नोटिस जारी किये थे।
---
नेपाल में संविधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने के दो दिन पहले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब संविधान सभा का कार्यकाल ३० नवम्बर तक होगा और यह तीसरी बार बढ़ाया गया है। कल सदन ने अंतरिम संविधान के दसवें संशोधन को ५३७ मतों से पारित किया। विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सिर्फ चार सदस्यों ने वोट दिया। संविधानसभा की अवधि कल समाप्त होने वाली है।
उप प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छाधर ने विधेयक रखते हुए कहा कि पिछले दो साल से संविधान का प्रारूप और शांति प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका है। इसलिए संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाए जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि माओवादियों ने आश्वासन दिया है कि शांति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उधर, गठबंधन का संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा सरकार में शामिल हो गया है।
---
जापान में श्री योशीहिको नोदा नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं। हाऊस ऑफ रिप्रेज+ेन्टेटिव्स में आज हुए चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से चुना गया। वे २००६ के बाद से जापान के छठे प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व वित्तमंत्री ५४ वर्षीय श्री नोदा को कल सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया था। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री नाओतो कान ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। अभी हाल में आए भूकंप और त्सुनामी के दौरान स्थिति को संभालने में नाकाम रहने के लिए श्री नाओतो कान को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
---
ईद-उल फितर आज खाड़ी और पश्चिम एशिया के कई देशों में पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। संयुक्त अरब अमारात के अलावा सउदी अरब और कतर भी आज ही ईद मना रहे हैं। इस अवसर पर विशेष नमाज का आयोजन किया गया है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने खबर दी है कि विभिन्न संगठनों ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।

मस्जिदों में विशेष नमाज आयोजित की गई और धर्म और नस्ल की सीमाओं से उठकर लोग एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दे रहे है। इस इलाके में रहने वाले भारतीयों ने भी त्यौहार को मनाने के लिए विशेष आयोजन किये है और लोग मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात कर रहे है। बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों और पार्को पर इकट्ठा होकर समारोह भी मना रहे है। संयुक्त अमीरात सहित कई देशों में ईद मनाने के लिए तीन दिनों के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। धीरेन्द्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में करीब २४९ अंकों की वृद्धि हुई। तीस शेयरों पर आधारित इस सूचकांक में कल ५६७ अंकों से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई थी। अब से कुछ देर पहले सूचकांकउ २६८ अंक बढ़कर १६ हजार ६९० पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ६८ अंकों की वृद्धि के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह ८३ अंक बढ़कर ५ हजार २ पर था।
एशियाई बाजारों में भी आज सुबह वृद्धि का रूख रहा। जापान के निक्केई में एक दशमलव पांच-तीन प्रतिशत और हांगकांग के हेंगसेंग में एक दशमलव पांच-छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। अमरीका का डाओजोन्स औद्योगिक सूचकांक कल दो दशमलव दो-छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद हुआ।
रूपया आज डॉलर के मुकाबले १६ पैसे मजबूत हुआ। अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में अमरीकी डॉलर की कीमत ४५ रूपये ९० पैसे बोली गई।
इन उम्मीदों के बीच कि अमरीकी अर्थव्यवस्था अपने संकट से उबर जायेगी, आज एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में वृद्धि हुई। न्यूयॉर्क के अक्टूबर की डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड के दाम २२ सेंट बढ़कर ८७ डॉलर ४९ सेंट प्रति बैरल हो गये। इसी तरह बे्रन्ट नॉर्थ सी क्रूड के मूल्य में २९ सेंट की वृद्धि हुई और यह ११२ डॉलर १७ सेंट प्रति बैरल हो गया।
----
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर सात दशमलव सात प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में ये दर आठ दशमलव आठ प्रतिशत थी। सरकार द्वारा आज जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार २०१०-११ की अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर को भी संशोधित कर दिया गया है। अस्थाई अनुमान के अनुसार ये दर नौ दशमलव तीन प्रतिशत थी, जबकि इसे संशोधित करके कम अर्थात्‌ आठ दशमलव आठ प्रतिशत कर दिया गया है। विकास दर में ये कमी मुख्य तौर पर निर्माण क्षेत्र के विकास दर में भारी गिरावट के कारण आई। निर्माण क्षेत्र में अप्रैल से जून के दौरान केवल एक दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसकी विकास दर सात दशमलव सात प्रतिशत थी।
विनिर्माण, खनन, वित्त, बीमा, रीयल एस्टेट और व्यापार सेवाएं तथा सामुदायिक सामाजिक और वैयक्तिक सेवाओं के क्षेत्र में भी विकास दर धीमी रही। लेकिन इनकी धीमी गति निर्माण क्षेत्र की गति से कम चिन्ताजनक रही।
---
सरकार ने आज बताया कि देश में दूध का उत्पादन हर साल लगभग तीन दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। डेयरी उद्योग के बारे में आज नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्यमंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि देश में दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता बढ़कर लगभग २६३ ग्राम प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्रों में दूध तथा दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए कई उपाय कर रही है। डेयरी के क्षेत्र में तेज विकास और सुरक्षा के उपायों पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा तथा मानको से संबंधित २०११ के विभिन्न नियम, देश में कारगर तरीके से लागू किये जा रहे हैं।
---

सरकार ने देश के लगभग २५० शहरों में राजीव आवास योजना शुरू की है। आवास मंत्री कुमारी शैलजा ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। इस योजना के तहत शहरों की तंग बस्तियों में मूल सुविधाएं तथा ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा।
---
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि मानवता के कल्याण तथा एकता और शांति की स्थापना के लिए युवाओं की उर्जा को सही दिशा देने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
आज केरल में कोट्टायम चर्च के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं को जिम्मेदार बनाने के लिए उनका समग्र विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह विकसित किया जाना चाहिए कि उनमें भविष्य के दायित्वों को पूरा करने के लिए आवश्यक ज्ञान और मूल्यों का समावेश हो सके। सहनशीलता के साथ सभी धर्मों के प्रति आदर की भावना पर बल देते हुए श्रीमती पाटील ने कहा कि विभिन्न विचारधाराओं और प्रभावों को आत्मसात करने की क्षमता ही देश की अनूठी पहचान है। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कोट्टायम चर्च द्वारा आरंभ किए गए नये कल्याण और सामाजिक विकास कार्यक्रमों की भी शुरूआत की। श्रीमती पाटील आज शाम कोल्लम में अष्टमुदी झील में आयोजित होने वाली राष्ट्रपति ट्राफी नौका दौड़ का उद्घाटन करेंगी।


ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति के नाम पर किसी ट्राफी का नाम रखा गया है। इस प्रतियोगिता में १६ सर्प नौकाएं भाग लेंगी। पुरस्कार के रूप में दस लाख रूपये मिलेंगे। चांदी से बनी इस ट्राफी परं सोने की परत चढ़ाई गई है और इसके ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक दर्शाया गया है। सर्प नौकाओं के अलावा पहली बार २७ अन्य नौकाए भी अष्टमुदी के बैक वाटर में इस खेल उत्सव में भाग लेगी। अष्टमुदी झील केरल का अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक क्षेत्र है। आर.के. पिल्लई के साथ दिल्ली से मैं आशा निवेदी।

---
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने आज अन्ना हजारे को फूलों का एक गुलदस्ता और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना का संदेश भेजा। अन्ना हजारे को १२ दिन के अनशन के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि डॉ० मनमोहनसिंह ने ये चीजें अपने व्यक्तिगत स्टाफ के एक अधिकारी के हाथ भेजीं।
अन्ना हजारे को रविवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत सामान्य हो रही है।
---
मुम्बई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश से आज कुछ राहत मिली है। शहर के कुछ हिस्सों में बारिश रूकी हुई है जबकि कुछ हिस्सों में रूक रूक कर हल्की बारिश हो रही है। हमारे संवाददाता के अनुसार ये बारिश परेशानी के साथ-साथ अच्छी खबर भी लेकर आई है।

आज सुबह से मुम्बई और आसपास के उपनगरों के कई इलाकों में बारिश थमी हुई है। सड़क और रेल यातायात भी सामान्य रूप से चल रहे है। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले तीन दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सभी छह झीेलें लबालब भर गई है। बहराल महाराष्ट्र के रत्नावली जिले में पोमेंडी स्टेशन के करीब रेलवे ट्रेक पर संरक्षक दीवार के ढह जाने से कोकण रेलवे सेवा काफी प्रभावित हुई है। इसके चलते गणेश उत्सव मनाने के गांव जाने वाले हजारों मुसाफिर रास्ते में फंसे हुये है। कोकण रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि ट्रेक पर से मलवा हटाने का काम जोर शोर से शुरू है। वही कोकण रेल प्रफेशन ने आज शाम इस मार्ग पर रेल सेवायें सामान्य होने की संभावना जताई है। प्रमोद कोंकर के साथ स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
---
गुजरात में पिछले २४ घंटों के दौरान बारिश में कमी होने से नवसारी जिले में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। नवसारी जिले के वसाडा और गणदेवी तालुकों में जल जमाव घटना शुरू हो गया है और लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। वसाडा के निचले क्षेत्रो में पानी जमा हो जाने के कारण लगभग तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। ताजा खबरो के अनुसार सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्रो ंमें कुछ हिस्सों में भारी वर्षा जारी है।
---
उत्तरप्रदेश में प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ साथ बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या आठ सौ हो गई है। कल गोंडा में उफनती सरयू नदी में तीन लोगों के डूब जाने के कारण बाढ़ और वर्षा से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या एक सौ तीस तक पहुच गई है। राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों के लिए २१ करोड़ रूपये दिये हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले २४ घंटों में तेज धूप, गर्मी और उमस से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

प्रदेश में मानसून के सुस्त पड़ जाने से तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। ज्यादा परेशानी उन विस्थापित लोगों को है, जो तटबंध पर पॉलीथीन डालकर या फिर अस्थायी शिविरों में रह रहे है। वहां पेयजल की किल्लत भी बरकरार है। नदियों का जलस्तर लगाघट रहा है, लेकिन संभावित गांवों की संख्या बढ़ती जा रही है, क्योंकि तटबंधों के रखाव के कारण पानी फैल रहा है। तटबंधों के किनारे से गुजरने वाले राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजमार्गो की हालत जल जमाव के कारण खराब हो गई है। पीएसी की बाढ़ कंपनियां बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और उन तक राहत सामग्रीयां पहुंचाने में लगी हुई है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
---
1400 HRS
30 August, 2011
THE HEADLINES
  • Madras High Court grants interim stay for eight weeks on execution of the three convicts in the Rajiv Gandhi Assassination case.
  • Parliament witnesses uproarious scenes over the appointment of Lokayukta in Gujarat; Both Houses adjourned till 2 P.M.
  • Karnataka Lokayukta Judge rejects anticipatory bail application of former Chief Minister H D Kumaraswamy and his wife in the illegal mining case.
  • Supreme Court issues notice to Haryana, Arunachal Pradesh and Jammu and Kashmir Transport Secretaries for non- implementation of its order on tamper-proof high security number plates and licences for vehicles.
  • In Nepal, the term of the country's Constituent Assembly extended by three months.
  • Yoshihiko Noda elected new Prime Minister of Japan.
  • Sensex gains more than 170 points in afternoon trade as Asian markets rally.
<<<>>>
The Madras High Court today granted an interim stay for eight weeks on the execution of the three convicts Murugan, Santhan and Perarivalan in the Rajiv Gandhi Assassination case. The Petition was heard by Justice C.Nagappan and Justice M.Satyanarayanan. The State and the Central Government have been asked to file a counter reply within the prescribed period. Eminent lawyers Mr.Ram Jethmalani, Mr.Colen Gonsalvez and Mr Mohit Chawdhury appeared on behalf of the applicants.
<<<<>>>>
The Tamilnadu Assembly today adopted an unanimous motion on the rejection of the mercy petition in the Rajiv Gandhi assassination case. Moving the special motion, Chief Minister Ms.J.Jayalalithaa spoke in the Assembly appealing to the President of India to review the rejection of the mercy petition of the three convicts who are to be hanged on the 9th of next month. Ms.Jayalalalithaa said that considering the sentiments and the feelings of the Tamil people, she has brought forth the special resolution. She said that the resolution has been moved since all political parties throughout the State have been appealing to the Chief Minister to intervene in the cancellation of the death penalty.
<<>>>>
Opposition today stalled proceedings in both the Houses of Parliament on the appointment of Lokayukta in Gujarat. The Lok Sabha was first adjourned till 12 noon and later till 2 P.M. As the House met again, the BJP raised the issue of Lokayukta. The Congress members accused the BJP of being responsible for the murder of the then Home Minister Harin Panday. This led to heated exchanges between the BJP and Congress members forcing the adjournment of the House till 2 P.M.Raising the issue in the House during zero hour, the NDA Chairman L.K. Advani questioned the appointment of Lokayukta by the State Governor. He urged the Centre that federal structure of the country must be maintained and said that they will take up the issue with the President as well. The Rajya Sabha was first adjourned three times before lunch after the issue of appointment of Lokayukta in Gujarat was taken up. During zero hour the leader of the Opposition Arun Jaitley raised the issue seeking the recall of Governor describing it unconstitutional and mala fide. The agitated NDA members trooped into the well of the House, seeking a statement from the Prime Minister. This led to the adjournment of the House till 2 P.M.
<<<>>
Congress today charged BJP with adopting dual standards while dealing with the issue of Lokpal. Talking to reporters outside Parliament, Party spokesman Rashid Alvi said that the appointment of Lokayukt in Gujarat had been delayed for a long time by the BJP led Government in the state. He justified the appointment of Lokayukta by the Governor in Gujarat.Meanwhile eight Congress MPs from Gujarat held demonstration in Parliament Complex accusing the Chief Minister of interfering in the appointment procedure of the State Lokayukt.
<<<<>>>>>
BJP today demanded recall of the Gujarat Governor. Talking to reporters outside Parliament, Senior BJP leader L K Advani said that the Governor has appointed the Lokayukt without consulting the Chief Minister Narender Modi. Mr Advani said that they will also take up the issue with the President. Charging the Central Government of adopting double standards while dealing with the state of Gujarat, Mr Advani said that they will continue to raise this issue in Parliament.
<<<<>>
The government will provide adequate financial aid to ensure better road connectivity in the naxal affected areas across the country.
Objective of the programme which is that the centre takes the responsibility for providing financial assistance for creating the connectivity and state takes upon itself the responsibility through the contracter for maintaining the road is a sound principal that should be adopted in perpuity as far the road are concerned.
Replying to supplementaries during the Question Hour in the Rajya Sabha, the Rural Development Minister, Mr. Jairam Ramesh said, that under the Pradhan Mantri Grameen Sadak Yojana (PMGSY) funds will be given for the construction of bridges in these areas. He also informed that there is no porposal to add hamlets with a population of two hundred to cover under the PMGSY. He said that a total of 3 lakh and 28 thousand kilometer length of roads have been completed in the rural areas of the country under the Yojana.
<<<<>>>
Government says it has no proposal to initiate talks with separatist groups active in Jammu and Kashmir. In a written reply in the Lok Sabha today, the Minister of State for Home, Jitendra Singh said that no such group has been invited for talks. He said that government has always been open to talks with all groups in the State who abjured violence.
<<<<>>>
The government has appointed a commission, headed by Justice Srikrishna, to rewrite several old financial legislation. Replying to supplementaries during Question Hour in the Rajya Sabha today, the Finance Minister said the Commission is expected to submit its report within 18 months. He said a bill to prohibit Benami Transactions was introduced in Parliament on 18th of this month.
We have identified all these deficiency need has been introduced on 18th of August as soon as the standing committee makes the recommendation. I will come to this house and the other house for the passage of the Bill. And I can assure the Honourable Member this scene will not be repeated what has happened.
Referring to criticism that the Benami Transactions (Prohibition) bill of 1988 was delayed for 23 years, the Finance Minister said that the measure could not be adopted as there were deficiencies in framing of the rules.
<<<<>>>>>
A multi disciplinary group has been set up at the central level to enquire into the source of funding of Kashmiri terrorists. A similar group has been put in place by the Jammu and Kashmir government. In a written reply to the Lok Sabha, the Minister of State for Home Affairs, Jitendra Singh said 43 cases of terror funding have been registered since 2009. He said a terror funding and fake currency cell has also been constituted by the National Investigation Agency, NIA to focus on terror funding and fake currency cases. The Minister added NIA has been empowered to investigate and prosecute such cases.
<<<<>>>>
Government says that it has approved raising of a specialised force for Naxal affected areas to implement various development projects. These include infrastructural facilities and provision of security and technical assistance to such projects. In a written reply in the Lok Sabha today, the Minister of State for Home, Jitendra Singh said that force has been named the Special Indian Reserve Battalions and will have two parts, Security Companies and Engineering Companies.
<<<<>>>
Government says it has no proposal to publish any white paper on black money. In a written reply in the Rajya Sabha today, the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that a study has been commissioned on black money. Three national level institutions are conducting it and will be completed in 18 months. The Minister informed the House that Central Board of Direct Taxes, CBDT is examining ways to strengthen laws to curb generation of black money and its illegal transfer and recovery. He said a committee set up by CBDT has been asked to examine the legal and administrative framework to deal with this menace. They include enacting and amending laws to confiscate and recover such assets and provide for exemplary punishment against its perpetrators.
<<>>>
CPI today criticised the appointment of Lokayukt in the state by the Governor of Gujarat. Talking to reporters outside Parliament, CPI leader D Raja said that the Governor should have consulted the State Government before making the appointment. He added that all political parties should try to safeguard the federal structure of the country.
<<<>>>
In Karnataka, Lokayukta Judge N K Sudhindhra Rao has rejected anticipatory bail application of former Chief Minister H D Kumaraswamy and his wife Anitha Kumaraswamy in the Lokayukta court today. Janatha Dal (Secular) leader and Member of Parliament Kumaraswamy is indicted in the Lokayukta report on illegal mining. He is also facing a private complaint in the Lokayukta court, filed by advocate Vinod Kumar. The complainant has alleged that Kumaraswamy had recommended renewal of mining licence to Jantkal Mining Company violating norms. He has also alleged in the complaint that during his Chief Ministership, Kumaraswamy allotted 70 acres to Vishwabharathi Housing Co-operative Society in Bangalore , flouting norms, while the society alloted 100ft x 150 ft site to Anita Kumaraswamy in return. In another case in Karnataka High Court, Justice Keshavanarayan rejected Kumaraswamy’s application seeking stay on proceedings by Lokayuktha court.
<<<>>>
Transport secretaries of Haryana, Arunachal Pradesh and Jammu and Kashmir were today issued notices by the Supreme Court seeking their response on why contempt proceedings should not be initiated against them for failure to implement its order on tamper-proof high security number plates and licences for vehicles. A bench headed by Chief Justice S H Kapadia asked them to file their reply within a week. It also directed all the states, which have not implemented the scheme, to complete the process of providing high security number plates and licences for vehicles within eight weeks.
The court passed the order on a petition filed by Chairman of All-India Anti-Terrorist Front M S Bitta seeking the court's direction to introduce tamper-proof number plates and licences for vehicles, contending that the present system is prone to misuse by anti-social elements. The court had earlier on April 7 issued contempt notices against Delhi, Punjab and Uttar Pradesh governments for not implementing its order in this regard.
<<<>>
Lok Sabha adjourned till 3.00 pm while the Rajya Sabha adjourned till 2.32 pm on the issue of appointment of Lokayukta in Gujarat.
<<<>>
The Election Commission has termed the demand for the right to reject candidates in elections as a ticklish affair. In an interview to a private news channel, Chief Election Commissioner S Y Quraishi said the proposed right of people to reject candidates required a bit of debate because a situation of majority of the people rejecting all candidates also has to be considered. Mr Quraishi said the poll authority would rather give voter education and ask them to come out in large numbers to choose a good candidate. He said the right to recall candidates has not been on the agenda of the Commission at all.
<<>>>
The Prime Minister's Office, PMO, has said that allegations against Anna Hazare and his associates are not a matter of record with it. The Prime Minister's Office replying to an RTI query said,allegations levelled by individuals which are part of investigative procedures, would be the concern of the specific investigating agencies or public authorities which are dealing with the subject.
The PMO was asked to give details of allegations of corruption levelled against Hazare and his three associates -former IPS officer Kiran Bedi, RTI activist Arvind Kejriwal and eminent lawyer Prashant Bhushan -- by Congress General Secretary Digvijay Singh and MP Manish Tewari.
<<<<>>>
In Nepal, the term of the Constituent Assembly was extended by three months just two days before it’s term ended. The term of the Constituent Assembly will now be till the 30 November and it is the third extension . The Legislature passed the tenth amendment to the Interim Constitution by 537 votes yesterday. Only four of the Rashtriya Prajantra Party members voted against the bill. Deputy Prime Minister, Bijay Kumar Gacchaddar who moved the bill said that since the last two years the constitution has not been drafted and the peace process not completed, there was no alternative but to increase the term of the Assembly. He said that the Maoist had given assurance that the peace process will be completed and hence the alliance of the Samyukta Loktantrik Madhesi Morcha had joined the government. The term of the Constituent Assembly was earlier extended by a year on May 28 th last year and by three months at the last moment on the 28 th of May. More from our correspondent;
<<<<>>>
In Japan, Yoshihiko Noda was elected as the new Prime Minister today following his winning a majority of votes in elections held in the House of Representatives, which is more powerful in the Diet or parliament. Noda becomes Japan's sixth Prime Minister since 2006. The vote came after the 54-year-old former finance minister secured the leadership of the ruling Democratic Party in a run-off yesterday. Earlier, Prime Minister Naoto Kan and his cabinet resigned today, making way for Yoshihiko Noda, the outgoing finance minister, to be confirmed by parliament as the new premier later in the day.
<<<<>>>
Eid al-Fitr is being celebrated in several countries across Gulf and West Asia region today with traditional fervour and gaiety. Apart from United Arab Emirates (UAE), Saudi Arabia and Qatar are also celebrating Eid today. Other countries in the region celebrating the Eid include Kuwait, Bahrain, Yemen, Egypt, Jordan, Sudan, Palestine, Syria, and Lebanon. A report;
"Special prayers have been offered in mosques across the region and people cutting across religion and ethnicity are exchanging Eid greetings. Indians living in the region have also joined others in organising special events to celebrate the festivity. During the festival, people visit friends and families and offer sweets to guests, while large numbers of people gather at parks for celebrations. Three-day public holidays have been announced on the occasion in several countries across West Asia beginning from today to celebrate the festival".Dhirendra Ojha,Air News,Dubai.
<<<>>>
India's economy grew by just 7.7 per cent in the first quarter of the 2011-12 financial year, compared to 8.8 per cent growth in the same three-month period last fiscal. In the latest data released by the government today, GDP growth for the April-June quarter of the 2010-11 fiscal has also been revised downward to 8.8 per cent from the earlier provisional estimate of 9.3 per cent.The lower growth rate has come primarily on account of construction, which saw an increase of just 1.2 per cent during April-June 2011, compared with 7.7 per cent in the same quarter of last year. Manufacturing, mining and quarrying, ‘financing, insurance, real estate and business services’ and ‘community, social and personal services’ also grew at a lower pace - although the deceleration in these sectors is not worrying as in construction. The slowdown in spending both investment as well as private consumption is also apparent from growth computed at current prices.
<><><>
President Prathibha Devisingh Patil has said that greater priority should be given for channelising the energies of the country's youth for the welfare of humanity and for creating peace and harmony. Inaugurating the valedictory of the centenary celebrations of the Kottayam Archdiocese in Kottayam in Kerala today, the President said a holistic approach towards the overall development of the youth is extremely necessary to make them responsible human beings. She said the youths must be prepared in such a way that they have knowledge and values to meet their future responsibilities and obligations. Noting that respect for all religions is important apart from tolerance, Mrs Patil said the country's unique composite identity is the outcome of its ability to absorb and assimilate the many influences and thoughts that have come to India over the millennia.The President also launched new welfare and social development programmes initiated by the Archdiocese of Kottayam, as part of the centenary celebrations. Mrs Patil is scheduled to inaugurate the President's Trophy Boat race to be held at Ashtamudi lake in Kollam this evening. More from our correspondent;
It is for the first that time that a trophy has been instituted in the name of the President for any sport in the country. Sixteen snake boats will be competing for the covered trophy and a prize money of one million rupees . Made of silver with gold coating the beautiful trophy has the national emblem engraved on it on top. Apart from snake boats twenty seven other boats will be participating in the first ever water sport carnival at the enchanting backwaters of Ashtamudi which is an internationally acclaimed tourist destination of Kerala.Ram Krishna Pillai,Air News,T'puram
<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rallied 249 points, or 1.5 per cent, to 16,665 in opening trade, this morning, on continued buying by investors, amid rising regional markets. The Sensex later pared its gains somewhat, but was still a good 179 points or 1.1 percent in positive territory, at 16,596 in afternoon deals, a short while ago. Stock markets in Japan, Hong Kong, South Korea, and Taiwan were up by between 0.8 percent and 1.1 percent, today.
<<>>>
The Indian rupee appreciated by 16 paise to 45 Rupees 90 paise against the US dollar in early trade today on persistent selling of the American currency by banks and exporters in view of dollar weakness in overseas market.
<<<<>>>
In Uttar Pradesh, the number of flood affected villages has grown to 800 even as the major rivers continue to recede. Bright sunshine along with humid heat is tormenting the people as there was negligible rain in the state during past 24 hours. Three people died in a drowning incident in swollen Saryu River in Gonda yesterday with this the death toll in rain and flood related incident has mounted to 130 in the state. Our correspondent reports that the state government has provided 21 Crore Rupees for rescue and relief works in the affected districts.
"Monsoon in the state has slowed down resulting in scorching humid heat. This has particularly affected the displaced people living under tarpauline or make-shift relief shelters. The scarcity of drinking water also continues. The rivers have receded as the water has spread in more areas due to breaches in embankment. The national and state highways passing along the embankments are in dilapidated condition due to waterlogging and seepage. Special flood companies of PAC have been deployed to rescue stranded people and to distribute relief material. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur."
<<<<>>>>>
Mumbaikars today got respite from heavy rains that created havoc since last three days. Rain has stopped in some parts of the city since morning while some parts are experiencing light intermittent showers. Our correspondent reports, all trains from Kerala, Karnataka, Goa, Maharashtra and beyond to Gujarat and New Delhi have been held up at various points on the Koroute at Pomendi and the adjoining sections till the tracks are cleared.
After three days of havoc created by incessant rains, several parts of Mumbai and its suburbs are experiencing dry spell since morning while some parts of the city are witnessing light intermittent showers. Road and rail services which were badly affected due to heavy rains are now running normally. All the six lakes which supply water to the city have either reached their brim or are overflowing. Traffic on the Konkan railway route has been severely affected after a protection wall collapsed on the tracks near Pomendi station in Ratnagiri district of Maharashtra this morning leaving thousands of people who were going home for the upcoming Ganeshotsav festival stranded. Our Correspondent from Ratnagiri reports that several long distance trains have been held up at various points on the Konkan route at Pomendi and the adjoining sections till the tracks are cleared. with pramod konkar this is Sweety kothari air news Mumbai.
<<<<>>>>.
३०.०८.२०११
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन अपराधियों की फांसी की सज+ा पर आठ हते की अंतरिम रोक लगाई।
  • गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के शोर-शराबे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
  • संसद की एक समिति ने न्यायिक प्रशासन में सुधार के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शामिल करने वाला कानून बनाने को कहा।
  • विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के कारण चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर सात दशमलव सात प्रतिशत रही।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केरल सरकार से कसरगोड़ जिले में एंडोसल्फान दवा के पीड़ितों को बिना किसी देरी के आर्थिक राहत देने को कहा।
  • जापान में योशीहिको नोदा नए प्रधानमंत्री चुने गए।
  • मुंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेज+ी, सेंसेक्स दो सौ साठ अंक बढ़कर सोलह हजार छह सौ सत्तर पर।
  • अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में भारत की सानिया मिजर्+ा और डबल्स में लिएंडर पेस तथा महेश भूपति की जोड़ी से कोर्ट में उतरेगी।
------
मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन अभियुक्तों की फांसी की सज+ा पर रोक लगा दी है। तीनों अभियुक्तों को आगामी ९ सितम्बर को फांसी दी जानी थी, जिसे आठ हतों के लिए रोक दिया गया है।
न्यायमूर्ति सी. नागपन्न और न्यायमूर्ति एम. सत्यनारायण ने कहा कि राष्ट्रपति की क्षमा मांगने की अभियुक्तों की दया याचिका को निपटाने में ११ वर्ष से भी अधिक समय लगा है। याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए अदालत ने केन्द्र, राज्य सरकार और तमिलनाडु पुलिस को नोटिस जारी किया।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने इसी महीने तीनों अभियुक्तों की दया याचिका नामंजूर कर दी थी।
इस बीच तमिलनाडु विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति से तीनों अभियुक्तों की दया याचिका पर फिर से विचार कर उनकी फांसी की सज+ा आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है।
------
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा बार-बार बाधा डालने के कारण संसद के दोनों सदनों की बैठक आज दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा था।
कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति में रुकावट डाल रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति को उचित ठहराया और कहा कि गुजरात का लोकायुक्त कानून उन्हें ऐसा करने का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गुजरात लोकायुक्त अधिनियम १९८६ के अनुसार राज्यपाल को लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री या मंत्रिपरिषद से राय लेने की कोई जरूरत नहीं है। श्री सिंघवी ने राज्य के विषय पर संसद की कार्यवाही में जानबूझ कर बाधा डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की।
बीजेपी एक ऐसा बड़े पैमाने का ढ़ोग कर रही है कि यहां हमको लेक्चर सुनने को मिलते हैं दिल्ली में लोकपाल के आधार पर और वहां पर सभी गलत असंवैधानिक गैरकानूनी तरीकों से लोकायुक्त कैसे अपाइंट न हो इसकी प्रक्रिया चलती रहती है।
------
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के राज्यपाल को तुरंत वापस बुलाये जाने की मांग की है। पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार से बगैर परामर्श किये राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति, संविधान के प्रावधानो के खिलाफ है।
गवर्नर अपने आप में निर्णय नहीं करता गवर्नर का अर्थ है। गवर्नर की अथोरिटी जाती है लेकिन सलाह मशविरा मंत्री परिषद का होता है। लेकिन एक चीफ मनिस्टर को बताए बिना आप एक लोकायुक्त की नियुक्ति कर दें और वो भी एक एक्टिविस्ट की नियुक्ति कर दें। ये बिल्कुल भी संविधान सम्मत नहीं है।
श्रीमती स्वराज ने यह भी कहा कि पार्टी इस मुद्दे को दो सितम्बर को राष्ट्रपति के समक्ष उठाएगी।
------
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुजरात के राज्यपाल द्वारा राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति की आलोचना की है। पार्टी नेता डी राजा ने कहा कि नियुक्ति से पहले राज्यपाल को राज्य सरकार से विचार विमर्श करना चाहिए था।
------
संसद की एक समिति ने न्यायिक प्रशासन में सुधार के लिए एक व्यापक कानून बनाने की बात कही है। इस कानून में न्यायिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शामिल किया जाएगा। कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय मंत्रालय की स्थायी समिति की राय है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति के मुद्दे पर अलग से विस्तारपूर्वक विचार किए जाने की आवश्यकता है। समिति ने एक व्यापक और स्वतंत्र राष्ट्रीय न्यायिक निरीक्षण समिति के गठन की भी सिफारिश की है। प्रस्तावित समिति में कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका- तीनों के प्रतिनिधि रहेंगे। संसदीय समिति ने न्यायिक मानक और जवाबदेही विधेयक २०१० पर अपनी ४७वीं रिपोर्ट आज संसद में पेश की।
------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय परमाणु विनियामक प्राधिकरण विधेयक की मंजूरी दे दी है। विधेयक में स्वायत्तशासी परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक उच्चस्तरीय समिति ने परमाणु दायित्व कानून को लागू करने के नियमों को अंतिम रूप दे दिया है। इस विधेयक के संसद के मौजूदा सत्र में पेश किये जाने की संभावना है।
------
संसद के दोनों सदनों की बैठक अब शुक्रवार को होगी। लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों ने आज घोषणा की कि सदन की बैठक कल इदुल-फितर के कारण और बृहस्पतिवार को गणेश चतुर्थी के कारण नहीं होगी।
------
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर सात दशमलव सात प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के लिए ये दर आठ दशमलव आठ प्रतिशत थी। मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र में कमजोर प्रदर्शन की वजह से यह गिरावट हुई। सरकार के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कुल मिलाकर आर्थिक विकास दर साढ़े आठ प्रतिशत रहने का अनुमान है। लेकिन रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया है।
------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह पहली तिमाही में ऊंची वृद्धि दर की आशा कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर नजर डालें तो भारत का प्रदर्शन बहुत खराब भी नहीं है।

मुझे कुछ ज्यादा की उम्मीद थी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति यूरों की कमजोर स्थिति तथा अमेरिका की बढ़ती बेरोजगारी के कारण भी विकास दर पर विपरीत असर पड़ा है। इन हालात के मद्देनजर स्थिति इतनी निराशाजनक नहीं है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि निवेश की स्थिति उत्साहजनक है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के अंत तक सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर में सुधार की उम्मीद जताई, लेकिन किसी पूर्वानुमान से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और मानसून की स्थिति को देखते हुए समग्र विकास के लिए उद्योग और कृषि जगत सहित सभी क्षेत्रों में मेहनत से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने से काम नहीं चलेगा और सरकार, उद्योग और किसान सभी क्षेत्र के लोगों को कठोर श्रम करना होगा।
------
मुम्बई शेयर बाजार सूचकांक लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज करते हुए आज दो सौ साठ अंक बढ़कर सौलह हजार छह सौ सतत्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी इक्यासी अंक बढ़कर पांच हजार एक पर रहा।
------
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केरल सरकार से कसरगोड जिले में एंडोसल्फन दवा के पीड़ितों को बिना किसी देरी के आर्थिक राहत देने को कहा है। आयोग ने राज्य सरकार से अपनी सिफारिशों पर चार माह के भीतर अमल करने को कहा है। ३१ दिसम्बर २०१० को दिए गए अपने आदेश में आयोग ने उन लोगों के परिजन को कम से कम पांच-पांच लाख रुपए देने को कहा था जो दवा के प्रभाव के कारण मारे गए थे। इसके अलावा हमेशा के लिए बिस्तर पकड़ चुके लोगों, बिना किसी मदद के चलने में असमर्थ और मानसिक रूप से विकलांग हुए लोगों को भी इतनी ही राशि देने के आदेश दिए गए थे।
------
सी बी आई ने चेन्नई में तैनात अतिरिक्त आयकर आयुक्त को पचास लाख रुपये लेते हुए गिरतार किया है। चेन्नई स्थित एक निजी शिक्षा संस्था के प्रबन्ध निदेशक और एक अन्य व्यक्ति को भी रिश्वत के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरतार किया गया है।
सी बी आई प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि अतिरिक्त आयकर आयुक्त ने एक शिक्षा संस्था के परिसर में छापा मारा था, जिसमें पता चला था कि संस्था के प्रबन्ध निदेशक ने एक अरब १६ करोड़ रुपये की कर योग्य आय छिपाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि ५० लाख रुपये के बदले मामले को निपटाने के लिए अतिरिक्त आयुक्त ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के जरिये संस्था के प्रबन्ध निदेशक से सम्पर्क किया था।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने २००८ के वोट के बदले नोट घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ मुकद्दमा चलाने की याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने कानून के दुरूपयोग और दुर्भावना से दायर की गयी याचिका के लिए वकील संतोष कुमार सुमन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि १५ दिन में न्यायालय के रजिस्ट्रार के पास जमा करने को कहा गया है, जो बाद में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दी जायेगी।
------
जापान में श्री योशीहिको नोदा नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं। हाऊस ऑफ रिप्रेज+ेन्टेटिव्स में आज हुए चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से चुना गया। पूर्व वित्तमंत्री ५४ वर्षीय श्री नोदा २००६ के बाद से जापान के छठे प्रधानमंत्री होंगे।
------
नेपाल में संविधान सभा का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। संविधान सभा का कार्यकाल कल यानी बुधवार को खत्म होना था,लेकिन अब यह ३० नवम्बर तक होगा। इसका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। संविधानसभा की अवधि कल समाप्त होने वाली है।
------

राजधानी में आज शाम ईद का चांद दिखाई दिया कल ईद मनाई जाएगी। ये घोषणा शाही मस्जिद फतेहपुरी के इमाम डॉक्टर मुफ्‌ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने की।
------
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है। अपने संदेश मेंश्रीमती प्रतिभादेवी सिंह पाटील ने कहा कि यह पर्व आपसी सदभाव की भावना बढाएगा और प्रत्येक देशवासी को प्रेम, मैत्री और सदभाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि रमज+ान के महीने में रोज+े रखने से दान, उदारता और दया की भावना मजबूत होती है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि ईद खुशियां बांटने और शांति, सहनशीलता तथा सद्भाव के संदेश देता है।
------
गुजरात में नवसारी जि+ले में पिछले २४ घंटों मे वर्षा में कमी से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। नवसारी के वसाड और गांदेवी ताल्लुकों में पानी घटना शुरू हो गया है और लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी जनजीवन सामान्य हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दक्षिणी मध्य और उत्तरी गुजरात के ज्यादातर बड़े और मध्यम जलाशय लबालब भरे हुए हैं।
स्वराष्ट्र में पिछले २४ घंटे के अच्छी बारिश से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध बादलडेम ऊपर से बह रहा है। दूसरी और दक्षिणी गुजरात में बारिश रूक जाने से लोगों ने राहत महसूस की है। नवसारी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। योगेश पांड्या आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों में पानी घटना जारी रहने के बावजूद बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अयोध्या और गोंडा में सरयू और घाघरा नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पश्चिमी जिलों में गंगा और रामगंगा नदियां कई स्थानों पर अभी उफान पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए २१ करोड़ रुपए मुहैया कराए हैं।
पीएसी की लड कंपनियां प्रभावित इलाकों राहत कार्यों में लगी हुई है जबकि राहत पहुंचाने के लिए जिलों को अतिरिक्त धन आवंटित किया गया है। बाढ़ के कारण संपति का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई विभिन्न केंद्रीय राज्य योजनाओं की मद से की जा रही है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।

न्यूयार्क में अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में आज महिला सिंगल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा का मुकाबला इस्राइल की शहर पीर से होगा। पुरूष डबल्स में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी उक्रेन के अलेग्ज+ेन्डर वोल्गोपोव और स्पेन के एल्बर्ट रामोस के साथ खेलेगी जबकि रोहन बोपन्ना और एसाम-उल-हक-कुरैशी का मुकाबला अमरीका के रॉबिन गिनिप्री और राइन विलियम्स से होगा।
 
30 August, 2011
THE HEADLINES
  • Madras High Court grants interim stay for eight weeks on the execution of the three convicts in the Rajiv Gandhi assassination case.
  • Opposition forces adjournment of both Houses of Parliament on the issue of appointment of Lokayukta in Gujarat.
  • A Parliamentary Standing Committee calls for bringing a holistic legislation encompassing appointment process for Judges to ensure judicial accountability for improved administration of justice.
  • Indian economy grows by 7.7 per cent in the first quarter of the current fiscal in the backdrop of poor performance by the manufacturing sector.
  • National Human Rights Commission asks Kerala government to pay monetary relief in four weeks to the victims of Endosulfan in Kasargod district.
  • In Japan, Yoshihiko Noda elected new Prime Minister of the country.
  • Sensex records gains for the second straight session; closes 260 points up.
  • India to open their campaign with Sania Mirza in women's singles and the duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi in men's doubles.
<><><>
The Madras High Court today stayed the execution of three convicts in the Rajiv Gandhi assassination case. The three convicts who were to face death penalty on September 9th, have been granted a stay for eight weeks. The High court bench comprising Justices C. Nagappan and M. Sathayanarayanan observed there had been a delay of over 11 years in the disposal of the mercy petitions filed by the convicts to the President seeking clemency. They admitted the writ petitions and issued notices to the Centre, the state and to the Tamil Nadu police. The mercy petitions of the three convicts were rejected by President Pratibha Patil early this month. Meanwhile the Tamil Nadu Assembly today unanimously adopted a resolution requesting the President to reconsider the mercy petitions filed by the three convicts to commute their death sentence to life imprisonment.
<><><>
Opposition disrupted proceedings in both the Houses of Parliament, leading to their adjournment finally for the day today on the issue of the appointment of Lokayukta in Gujarat. The Lok Sabha was adjourned for the day after repeated short adjournments when it met at 3.00 pm as Opposition continued to press for a statement by the Prime Minister on the issue. There were heated exchanges between the Treasury and Opposition benches many times. BJP-led Opposition members also trooped into the well of the Houses protesting against the appointment by the Governor. Raising the issue during zero hour, Senior BJP leader L.K. Advani questioned the appointment of Lokayukta by the State Governor and called for protecting the federal structure of the country. He said that the party will take up the issue with the President as well. After repeated disruptions in the proceedings. the Rajya Sabha was adjourned around 2.35 pm till Friday as similar scenes prevailed in the House. The Upper House, however, passed the S.B.I. Amendment Bill amidst din. During zero hour, the leader of the Opposition, Mr. Arun Jaitley raised the issue of Lokayukta's appointment in Gujarat describing it unconstitutional and mala fide.
<><><>
Both the Houses of Parliament will now meet on Friday. The Presiding Officers of the Lok Sabha and the Rajya Sabha today announced that there will be no sittings tomorrow and the day after on account of Id-ul-Fitr and Ganesh Chaturthi.
<><><>
Congress today accused the Gujarat Government of obstructing and thwarting the appointment of Lokayukta in the State. Briefing reporters in New Delhi Abhishek Manu Singhvi justified the appointment of the Lokayukta by the Governor, saying that Lokayukta Act in Gujarat entitles him to do so. He added that according to the Gujarat Lokayukta Act 1986, the Governor does not need to consult either the Chief Minister of the Council of Ministers while appointing the Lokayukta. Mr. Singhvi also charged the BJP of deliberately disrupting the proceedings of Parliament by raising a State subject.
Is it not utter hypocracy to futher divert attention to obstruct parliament today out of blue. Well if you had the gutts and courage to go ti the Gujrat High court what is thr point of obstructing Parliament and if you are so interested have a discussion in Parliament how can uou obstuievt Parliament.
<><><>
BJP today demanded immediate recall of the Governor of Gujarat. Briefing reporters in New Delhi today, Senior Party leader Sushma Swaraj said that the appointment of the Lokayukta by the Governor without consulting the State Government is against the Constitutional provisions.
Without informming the Chief Minister you appoint a Lokayukat and that too an activist it is not constitutional.
Mrs. Swaraj added that they will take up the issue with the President on the 2nd of next month.
<><><>
A Parliamentary Committee has called for bringing a holistic legislation encompassing the appointment process for Judges to ensure judicial accountability for improved administration of justice. The Standing Committee on Personnel, Public Grievances, Law and Justice opined that the issue of Judges' appointment needs to be addressed comprehensively though separately at the earliest. The Committee recommended for a broadbased and independent National Judicial Oversight Committee. It also insisted that the executive, judiciary and legislature have to be represented in the Committee. The Committee presented its 47th report on the Judicial Standards and Accountability Bill, 2010 to Parliament today.
<><><>
Union Cabinet has cleared the Nuclear Regulatory Authority of India Bill. The Bill envisages an Autonomous Atomic Energy Regulatory Board. Official sources said that a high level panel have finalised the rules of implementation of nuclear liability law. The Bill is expected to be introduced in Parliament in the current session.
<><><>
The Delhi High Court today dismissed a plea seeking prosecution of Prime Minister Manmohan Singh in the 2008 cash-for-vote scam and imposed a fine of one lakh rupees on the lawyer for filing a malafide petition in gross abuse of law. Justice Ajit Bharihoke said, the petition appeared to have been filed with malafide intention with a view to gaining cheap publicity. Justice Bharihoke also imposed a fine of Rs one lakh on Santosh Kumar Suman, a lawyer, for filing the petition and asked him to deposit it with the Registrar of the court within 15 days. The fine would finally be deposited with the Prime Minister's Relief Fund.
<><><>
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today sent a bouquet of flowers and a 'Get Well Soon' message to the social activist, Anna Hazare who is hospitalised after his 12-day fast. Prime Minister's Office sources said that Dr. Singh sent the message through an official of his personal staff.
<><><>
Dragged down mainly by poor performance of the manufacturing sector, the Indian economy grew by 7.7 per cent, year-on-year, in the first quarter of the 2011-12 fiscal. The country's GDP had grown by 8.8 per cent, year-on-year, in the same quarter of the last fiscal. The government has projected 8.5 percent GDP growth in the current fiscal, while the Reserve Bank has forecast 8 percent growth. In the latest data released by the government, today, growth in the manufacturing sector dipped to 7.2 per cent during the quarter ending 30 June 2011, from 10.6 per cent in the year-ago quarter. In addition, the mining and quarrying sector grew by just 1.8 per cent, against 7.4 per cent growth. But farm output expanded 3.9 per cent during the quarter under review, compared to 2.4 per cent in the year-ago quarter. Speaking to reporters, Finance minister Pranab Mukherjee said, hard work is needed by all sections, including industry and farmers, to ensure inclusive growth, keeping in mind uncertainty over the global economy and monsoon. The Finance minister said, he was expecting a higher growth rate in the first quarter.
I expected little more but beacuse of overall international sceniro poor recovery of Euro and also US where the unemployment is vey high alsos the growth is very poor compered to that it is not that much disappointing.
<><><>
BUSINESS CAPSULE
Gaining for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange climbed 260 points, or 1.6 percent, to 16,677, today, in line with rising Asian markets. The Nifty rose 81 points, or 1.7 percent, to 5,001.Stock markets in Japan, Hong Kong and South Korea rose between 0.8 percent and 1.7 percent, on encouraging US economic data. The rupee weakened 4 paise, to 46.09 against the dollar. Gold dropped 305 rupees, to 27,185 rupees per ten grams in Delhi. Silver shed 300 rupees, to 62,500 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures lost 49 cents, to 86.78 dollars a barrel, while Brent crude remained above 111 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, has asked the Kerala government to pay monetary relief without any further delay to the victims of Endosulfan drug in Kasargod district. The Commission asked the State to comply with its recommendations within four weeks. The Commission on the 31st December, 2010, through a detailed order had recommended that the State should pay at least five lakh rupees to the next of kin of those who died and to those who were fully bed ridden or unable to move without help or mentally retarded. It also recommended to pay three lakh rupees to those who have got other disability.
<><><>
President Prathibha Devisingh Patil today presented the newly launched President's Trophy Snake Boat race at the Ashtamudi backwaters to the winners Sri Ganesh snake boat of St. Francis boat club. In a toughly fought boat race, Sri Ganesh snake boat had won the coveted trophy and cash prize of ten lakh rupees beating Devas snake boat that bagged the second prize. Our correspondent reports, torrential rain followed by winds just before the final did not dampen the spirit of the water sport carnival. Speaking at the inaguration of the President's trophy snake boat race at the Ashtamudi backwaters this evening President Patil urged the Centre and Kerala government to formulate a comprehensive master plan to develop Kollam as a sought after tourist destination.
<><><>
The CBI today arrested an Additional Commissioner of Income Tax posted at Chennai while accepting 50 lakh rupees bribe. Managing Director of Chennai based Private Educational Firm and a person have also been arrested for their involvement in the bribery.A CBI spokesperson said in New Delhi that the Additional Commissioner organised search in the premises of the educational firm. During the search, it was found that the Managing Director of the firm has concealed taxable income of 116 crore rupees. The spokesperson said that Additional Commissioner organised negotiation with the Managing Director through a Chartered Accountant to settle the case in lieu of 50 lakh rupee as bribe.
<><><>
In Japan, Yoshihiko Noda was elected as the new Prime Minister today following the majority of votes in elections held at the House of Representatives, which is more powerful in the Diet or Parliament. Noda becomes Japan's sixth Prime Minister since 2006. The vote came after the 54-year-old former finance minister secured the leadership of the ruling Democratic Party in a run-off yesterday. Ex-PM Naoto Kan, criticised for his handling of the March quake, formally resigned with his cabinet beforehand.
<><><>
Eid-ul-Fitr will be celebrated tomorrow. Shahi Imam of Masjid Fatehpuri, Delhi, Mufti Mohd. Mukarram this evening announced that the Eid Moon was sighted today. The President, the Vice President and the Prime Minister have greeted the people on the eve of Eid-ul-Fitar. In her message, Mrs. Pratibha Devisingh Patil said, may this festival strengthen mutual goodwill and inspire each countrymen to follow the path of love, friendship and harmony. Vice President Mohd Hamid Ansari said that fasting observed during Ramzan reaffirms the spirit of charity and generosity and highlights the feelings of empathy. Prime Minisiter Dr. Manmohan Singh in his message said that the festival highlights the spirit of sacrifice and the joy of sharing. Dr Singh expressed the hope that this festival will spread the message of peace, tolerance and harmony among all as it reflects the true spirit of India's composite culture.
<><><>
Eid al-Fitr is being celebrated in several countries across Gulf and West Asia region today with traditional fervour and gaiety.
Special prayers have been offered in mosques across the region and people cutting across religion and ethnicity are exchanging Eid greetings. Indians living in the region have also joined others in organising special events to celebrate the festivity. During the festival, people visit friends and families and offer sweets to guests, while large numbers of people gather at parks for celebrations. Three-day public holidays have been announced on the occasion in several countries across West Asia beginning from today to celebrate the festival".Dhirendra Ojha,Air News,Dubai
<><><>
As action begins in the US Open on the second day today, The Indian contingent is all set to open its campaign today on the second day of the U.S Open tennis at New york. In the Women's singles event, Sania Mirza will face Shahar Peer of Israel. In the Men's Doubles event, the fourth seeded Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi will take on pair of Alexander Dolgopolov of Ukraine and Spain's Albert Ramos. The Indo-Pak combine of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi will also play their opening match of the Men's Doubles competition.
 <><><>