Loading

05 May 2012

समाचार News 05.05.2012

०५.०५.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केंद्र के बारे में मुख्यमंत्रियों की विशेष बैठक का उद्घाटन करेंगे।
  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा विश्व में वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुपये का अवमूल्यन हुआ।
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और सांसदों की एक-दूसरे देश में यात्राओं पर सहमत।
  • सिविल सेवा परीक्षा में पहले दो स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी।
  • आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स ने डैक्कन चार्जर्स को १० रन से हराया।
  • भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु मलेशिया ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल्स सेमीफाइनल में।
-
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में  राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केंद्र - एनसीटीसी पर चर्चा के लिए आयोजित मुख्यमंत्रियों की विशेष बैठक का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पी चिदम्बरम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी पर बैठक को संबोधित करेंगे। इस सप्ताह के शुरु में श्री चिदम्बरम ने एनसीटीसी के संचालन के दो समझौतों - का प्रारूप राज्यों को भेजा था। श्री चिदम्बरम ने एनसीटीसी के बारे में मुख्यमंत्रियों की शंकाओं का निवारण करने की भी कोशिश की थी। केंद्र ने मुख्यमंत्रियों को यह आश्वासन भी दिया था कि राज्यों में किसी भी कार्रवाई से पहले राज्य सरकारों को विश्वास में लिया जाएगा। प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि आतंकवाद से संघर्ष में केंद्र और राज्य दोनों साथ हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की थी एनसीटीसी की स्थापना के बारे में राज्यों के साथ आम सहमति बन जाएगी। हमारे संवाददाता का कहना है कि आज की विशेष बैठक में एनसीटीसी के उद्देश्यों और अधिकारों के बारे में केंद्र और राज्यों के बीच विस्तृत विचार विमर्श होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी ने कल शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात की। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनसीटीसी की स्थापना संघीय ढांचे के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। सुश्री बैनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से पश्चिम बंगाल की ऋण अदायगी को स्थगित करने का आग्रह किया है।
-
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि विश्व में वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण रुपये का अवमूल्यन हुआ है। मनीला में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एशिया के कई देशों में बिगड़ती भुगतान संतुलन की स्थिति से मुद्राओं पर दबाव पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनो में भारत की मुद्रा में १५ प्रतिशत से अधिक अवमूल्यन हुआ है । श्री मुखर्जी एशियाई विकास बैंक के गर्वनर के बोर्ड की ४५वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मनीला गए हैं। वे आज बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगें।
बोर्ड के कारोबारी सत्र में श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत में चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि की संकट से पहले की गति को हासिल करने और निजी निवेश में तेजी से वृद्धि वापस लाने की परिस्थितियां तैयार करने की कोशिश की जाएगी। कृषि, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में आपूर्ति की बाधा को भी दूर किया जाएगा। वत्त मंत्री ने कहा कि प्रतिकूल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद भारत ने २०११-१२ में सकल घरेलू उत्पाद में लगभग सात प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है।
-
छत्तीसगढ़ में एक स्थानीय अदालत ने दो महिला माओवादियों की जमानत याचिका नामंजूर कर दी। सुकमा के जि+लाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन को छोड़ने के बदले जिन आठ माओवादियों की रिहाई की मांग की गई थी उनमें ये दोनों महिलाएं - मीना चौधरी और मालती उर्फ शांतिप्रिया रेड्डी भी शामिल हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बी पी वर्मा ने कहा कि इनके अपराध गंभीर प्रकृति के हैं इसलिये इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
-
केरल में इटली के जहाज एनरिका लेक्सी को छोड़ने की कानूनी औपचारिकताएं आज पूरी हो जाने की संभावना है। उच्च्तम न्यायालय ने इस प्रक्रिया को कल तक पूरा करने के निर्देश दिये थे, लेकिन न्यायालय के निर्देश की सत्यापित प्रति नहीं मिल पाने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। प्रक्रिया पूरी होते ही जहाज को छोड़ दिया जाएगा। इटली के एनरिका लेक्सी जहाज को फरवरी में उस समय रोक लिया गया था, जब इसमें सवार सुरक्षाकर्मियों ने दो भारतीय मछुआरों को गोली मार दी थी।
-
गुजरात में राज्य सरकार ने २००२ के गुजरात दंगों की जांच कर रहे नानावटी आयोग का कार्यकाल बढ़ा दिया है। आयोग ने विशेष जांच दल - एस आई टी से जांच रिपोर्ट हासिल करने के लिये और अधिक समय की मांग की थी। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने नानावटी आयोग के सचिव जी के पटेल द्वारा समय सीमा बढ़ाने के लिये लिखा गया पत्र अदालत में पेश किया। इससे पहले अदालत ने एक जनहित याचिका पर राज्य सरकार से नानावटी आयोग का कार्यकाल नौ महीने बढ़ाने का कारण बताने को कहा था।
-
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सत्तूर के एक होटल में एलपीजी सिलेंडर फटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सिलेंडर उसी समय लगाया गया था और उसके वॉल्व में खराबी के कारण उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण होटल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया और आग लग गई। लेकिन होटल में मौजूद लोग बचकर बाहर निकल गए। दमकल कर्मचारियों को मलबे से तीन शव मिले है। होटल के आसपास की दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।
-
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ढाका में कल गुरूदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयन्ती के समारोहों के समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। वे आज रात ढाका पहुंचने वाले हैं। इन समारोहों का आयोजन भारत और बंगलादेश ने मिलकर किया है। श्री मुखर्जी के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें संस्कृति सचिव संगीता गैरोला और प्रसार भारती के मुख्यकार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार भी शामिल हैं। भारत के सांस्कृतिक प्रतिनिधिमण्डल में शर्मिला टैगोर, डॉक्टर पवित्र भूषण सरकार और संगीत नाटक अकादमी की नृत्य नाट्य मंडली शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान श्री मुखर्जी बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिलेंगे। श्री मुखर्जी बंगलादेश की विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया से भी मुलाकात करेंगे।
-
आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र सोमवार को गुरूदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोहों के समापन का नई दिल्ली के विज्ञान भवन से सीधा प्रसारण करेगा। इसे राजधानी चैनल पर शाम छह बजकर पच्चीस मिनट से सुना जा सकता है। इसी समारोह की रेडियो रिपोर्ट आकाशवाणी से रात साढ़े दस बजे प्रसारित की जाएगी।
-
भारत और दक्षिण अफ्रीका विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने और सांसदों को एक-दूसरे के यहां बुलाने पर सहमत हो गए हैं। ये सहमति केपटाऊन में दक्षिण अफ्रीका की नेशनल असेंबली के स्पीकर एम वी सिसुलु और राष्ट्रीय प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष एम जे महालांगू के साथ राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील की चर्चा के बाद हुई। श्रीमति पाटील दक्षिण अफ्रीका की संसद में गई थीं। सांसदों और पीठासीन अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान वहां दोनों देशों के सांसदों के सद्भावना शिष्टमंडलों  की आपसी यात्राओं पर सहमति हुई। राष्ट्रपति के साथ गए हमारे संवाददाता ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया है लेकिन इसकी संसद के अधिवेशन केपटाउन में होते हैं।
-
भारत, नेपाल के काठमांडु जिले को चार करोड़ ५७ लाख नेपाली रुपये की सहायता प्रदान करेगा। भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत कल इस बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। यह समझौता भारतीय दूतावास, काठमांडु की जिला विकास समिति और एक निर्माण कंपनी के बीच हुआ।
-
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सीरिया में कोफी अन्नान की शांति योजना ठीक तरह से चल रही है, हालांकि संघर्षविराम को लागू करने की प्रगति अभी धीमी है। अन्नान के प्रवक्ता अहमद फावज+ी ने जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीरिया ने शांति योजना को पूरी तरह से लागू नहीं किया है।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान के प्रवक्ता अहमद फौज+ी ने कहा कि सीरिया में सालभर से ऊपर जारी संकट का हल दिनों या हफ्तों में नहीं निकल सकता। कोफी अन्ना अब मंगलवार को सुरक्षा परिषद को संघर्ष विराम और छह सूत्री शांति योजना की प्रगति की जानकारी देंगे। उधर संयुक्त राष्ट्र पर्यपेक्षकों के अग्रिम दस्ते की मौजूदगी में भी हिंसा में रुकावट नहीं आई है। पर्यवेक्षक मिशन के तीन महीने की मियाद जुलाई के अंत तक पूरी हो जायेगी। इसे देखते हुए अमरीका और पश्चिमी देश अब सीरिया के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी वाले नये प्रस्ताव को लाने में जुटे हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-
२०११ की सिविल सेवा परीक्षा के पहले दो स्थान महिलाओं ने हासिल किये हैं। एम्स से एम बी बी एस डिग्रीधारक हरियाणा की शेना अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान पंजाब की रूक्मणी रिआर को मिला जिन्होने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज से एम ए किया है। तीसरे स्थान पर आइआइटी दिल्ली से एम टेक डिग्री धारक प्रिंस धवन रहे। २०११ की सिविल सेवा परीक्षा में दो लाख ४३ हजार उम्मीदवार  थे। नौ सौ दस उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया जिनमें सात सौ पन्द्रह पुरूष और एक सौ ९५ महिलाएं हैं।
-
आईपीएल क्रिकेट २०-२० टूर्नामेंट में आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पुणे वारियर्स से और मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल से होगा। इससे पहले कल देर रात चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स डेक्कन चार्जर्स को दस रन से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित २० ओवर में छह विकेट पर १६० रन बनाये लेकिन जवाब में डेक्कन चार्जर्स पांच विकेट में १५० रन ही बना सका। मलेशिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जोहर बहारू में कल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने जापान की काना इतो को २१-१९, २१-१५ से शिकस्त दी। आज सेमीफाइनल में सिंधू का सामना जापान की साइकाता कहाशी से होगा। इस बीच ज्वाला गुट्टा किसी भी दो डबल्स स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। चार देशों के लंदन ओलंपिक हॉकी टेस्ट इवेंट में लगातार दो हार झेलने के बाद भारत आज अपने आखिरी लीग मैच में जर्मनी से खेलेगा। अरविंद, आकाशवाणी समाचार।
-
श्रीलंका में आज बहुसंख्यक सिंहली समुदाय के लोग वैसाक पर्व यानि बुद्ध जयंती मना रहे हैं। बौद्धों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ और बोधी तथा निर्वाण की प्राप्ति हुई थी। इस वर्ष का वैसाक पर्व समारोह कल कैंडी में बुद्ध के पवित्र दांतों वाले दालादा मालीगावा मंदिर में होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस दौरान कई धार्मिक आयोजन होते हैं। वैसाक पंडालों में बुद्ध के जीवन की झलकियां प्रस्तुत की जाती हैं।

बौद्ध अनुयायियों के लिए वैसाक का विशेष महत्व है। वैसाक भगवान बुद्ध और उनके शांति के संदेश का प्रतीक है। श्रीलंका में राष्ट्रीय वैसाक सप्ताह २ मई से ८ मई तक मनाया जायेगा। श्रीलंका में इस दौरान बौद्ध मत का धार्मिक और सांस्कृतिक पक्ष देखा जा सकता है। सड़कें झंडों से सजी हैं। लोग प्रार्थना के लिए बौद्ध मठ पहुंच रहे हैं। श्रीलंका के अलावा भारत, जापान, सिंगापुर, ताइवान, इंडोनेशिया और नेपाल में भी वैसाक मनाया जाता है। कोलंबो से कंचन प्रसाद की रिपोर्ट के साथ में दिल्ली से वर्तिका आकाशवाणी समाचार के लिए।
-
समाचार पत्रों से
राष्ट्रीय आतंक निरोधक केंद्र एन सी टी सी के गठन के सिलसिले में आज आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक के नतीजों पर अखबारों ने अपने-अपने कयास लगाए हैं। हिंदुस्तान का कहना है-एन सी टी सी पर विपक्ष ने दिए नरमी के संकेत मसौदे में अहम बदलाव की पेशकश के बाद माने दल।
राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर अखबारों में अटकलबाजी जारी है।
पश्चिम बंगाल के लिए आर्थिक सहायता के बारे में मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी की प्रधानमंत्री से मुलाकात का जिक्र हिंदुस्तान, जनसत्ता और कई अखबारों के पहले पन्नों पर है।
जनसत्ता ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ये बयान छापा है कि राष्ट्रीय बंधक नीति जरूरी जिसमें बंधक संकट के लिए खत्म हो अदला-बदली का विकल्प। देशबंधु ने सुकमा के जिला कलैक्टर को छुड़वाने के लिए माओवादियों के साथ हुए समझौते का व्यौरा छापा है।
बिजनेस भास्कर ने सेंसेक्स के चौतरफा गिरावट का कारण बताते हुए लिखा है-मॉरीच्चस करार पर संच्चय से शेयर बाजार टेंच्चन में।
नेच्चनल दुनिया और हिंदुस्तान ने उत्तर प्रदेच्च में सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण समाप्त होने की खबर पहले पन्ने पर दी है।
दैनिक भास्कर और राष्ट्रीय सहारा के अनुसार दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज में लड़कों को ४० फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव, विरोध में उतरे च्चिक्षक।
सिविल सेवा परीक्षा में लड़कियों के फिर बाजी मारने की खबर राष्ट्रीय सहारा और कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। हरिभूमि ने हरियाणा के उम्मीदवारों की सफलता पर लिखा है-अपणी बेटी आई एस टॉप। नवभारत टाइम्स का कहना है-छा गई दिल्ली, राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है-शिखर पर बेटियां।
राजधानी में कार के शीशों से काली फिल्म हटाने की मुहिम पर हिंदुस्तान की सुर्खी है-अच्छे अच्छों की गाड़ियों से उतारी काली फिल्म।
फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन सहित कई वरिष्ठ फिल्म कलाकारों को फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खबर हरिभूमि, राष्ट्रीय सहारा और कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। दैनिक ट्रिब्यून ने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के चित्र को सुर्खी दी है-कोहिनूर और शहंच्चाह का अनोखा मिलन।
0815 HRS
5th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister to inaugurate special meeting of Chief Ministers on the National Counter Terrorism Centre in New Delhi today.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee says, volatility in global commodity prices is responsible for depreciation of the rupee.
  • India and South Africa agree to intensify co-operation in various fields and exchange of visits by parliamentarians.
  • Women get top two positions in Civil Services Examination.
  • Chennai Super Kings beat Deccan chargers by 10 runs in an Indian Premier League match at Chennai.
  • Indian shuttler PV Sindhu advances into the women’s singles semi-finals in the Malaysia Open Badminton tournament.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will today inaugurate a special meeting of Chief Ministers on the National Counter Terrorism Centre, NCTC at Vigyan Bhavan in New Delhi. Both Prime Minister Manmohan Singh and Home Minister P.Chidambaram will address the meeting on the shared responsibility of the Centre and the States in fighting terrorism. Mr. Chidambaram had earlier this week, circulated the draft of the two Standard Operating Protocols for the NCTC to the States. He also tried to allay the apprehensions of Chief Minister's who had expressed their concerns.
The Centre had also assured the Chief Ministers that the State governments would be taken into confidence before any operation is conducted in any state. The Union Home ministry has circulated the agenda papers for the meeting.
The Prime Minister had earlier said that, the Centre and the States are together in fighting terror. He had also hoped that consensus would be evolved with the States on the setting up of the NCTC.
The West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee met the Prime Minister in New Delhi last evening ahead of the NCTC meet. Later, speaking to media, she said setting up of the NCTC is against the principles of the federal structure.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that volatility in global commodity prices is responsible for depreciation of the rupee. Speaking to reporters in Manila, he said deteriorating balance of payment situation in several Asian countries is also putting pressure on currencies. The Finance Minister said in several Asian countries, except China, the balance of payment, BoP, is under stress which leads to currency depreciation.
Mr Mukherjee is in Manila to attend the 45th annual meeting of the Asian Development Bank (ADB) Board of Governors. He will assume chairmanship of the ADB today.
<><><>
India and South Africa have agreed to intensify co-operation in various fields and exchange visits by parliamentarians. The decision was taken following discussions between the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil, the Speaker of South Africa's National Assembly Mr. M V Sisulu and Chairperson of the National Council of Provinces M J Mahalangu, when Mrs.Patil visited the South African Parliament in Cape Town. During discussions with presiding Officers and parliamentarians, it was agreed to exchange goodwill delegations of lawmakers, dates for which will be finalised later. They also discussed and agreed to work together on federalism, decentralization and the representation of women in Parliament.
<><><>
In Chhattisgarh, a local court has turned down the bail plea of two women Maoists, who figured among the eight rebels that the ultras wanted to be set free in exchange for the release of Sukma district collector Alex Paul Menon. Rejecting the bail plea of Meena Choudhary and Malti alias Shantipriya Reddy, Additional Sessions Judge B P Varma said since their crime appears to be serious in nature, they could not be granted bail.
<><><>
Women got the top two positions in the Civil Services Examination 2011. Shena Aggarwal of Haryana, an MBBS from the All India Institute of Medical Sciences in New Delhi, has topped the examination. Rukmani Riar from Punjab, a Master of Arts from the Tata Institute of Social Sciences, Mumbai got the second rank. The third position is bagged by Prince Dhawan, a Master of Technology from the Indian Institute of Technology, Delhi.
2,43,000 candidates appeared for the Civil Services Examination. 910 candidates have been selected for appointment; of them 715 are men and 195 women. The list of selected candidates includes 420 General, 255 Other Backward Classes, 157 Scheduled Castes and 78 Scheduled Tribes candidates.
<><><>
The Calcutta High Court has directed the West Bengal government to immediately release 49 minors from two jails in Kolkatta and send them to juvenile homes. The court also asked the state to explain why the minors in the jails should not be paid compensation. A division bench comprising Chief Justice J N Patel and Justice S Chakraborti directed that the minors, accused in different cases, be transferred to juvenile homes and tried by the Juvenile Justice Board. A Delhi-based NGO, which moved a PIL, conducted a survey and claimed in its findings that 50 minors were in the Presidency and Dum Dum Central Jail in Kolkata.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee is scheduled to arrive in Dhaka tonight to participate as Guest of Honour in tomorrow's closing ceremony of the India- Bangladesh joint celebrations of the 150th Birth Anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore. Besides, a high level delegation of officials from India, Mr. Mukherjee will be leading a cultural delegation as well, which includes Sharmila Tagore, Dr. Pabitra Bhushan Sircar and a Dance Drama troupe from the Sangeet Natak Academy. More from our correspondent,
The decision to jointly celebrate the 150th birth anniversary of the Nobel Laureate poet was taken by the Prime Ministers of India and Bangladesh in January 2010 during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to New Delhi. Following this several programmes based on the works of Rabindranath Tagore like dance, drama, music concerts, painting exhibitions, and other cultural and literary programmes have been organized over the last one year in different cities of Bangladesh and India. In addition to the closing ceremony of the joint celebrations, Finance Minister Pranab Mukherjee's visit will also provide both sides an opportunity to review the progress made on various bilateral matters since the visit of Prime Minister Manmohan Singh to Bangladesh in September last year. Senthil Rajan, AIR News, Dhaka.
<><><>
The United Nations has said that Kofi Annan’s peace plan in Syria is on track although progress in implementing the ceasefire is slow. Annan’s spokesperson Ahmad Fawzi told reporters in Geneva that Syria has not fully complied with the peace plan. The UN Peacekeeping mission chief said that 64 of the 300 UN military observers would be in place in Syria by tomorrow. More from our West Asia Correspondent,
Annan’s spokesman Ahmad Fawzi said the crisis which is going on for over an year is not going to be resolved in a day or week. He told there are signs on the ground that ceasefire is holding on, but it is not satisfactory. Kofi Annan would brief the Security Council on Tuesday about the progress of the ceasefire and the peace plan in Syria. Atul Tiwary, AIR News, Dubai
<><><>
The US State Department has announced major changes in its premier student-exchange programme following an investigation that found widespread abuses.
The agency issued new rules for the J-1 Summer Work and Travel Programme, which brings more than 100,000 foreign college students to the United States each year. The changes are the latest in a series of steps the State Department has taken to check the widespread abuse revealed in a 2010 investigation.
<><><>
Sri Lanka is today in a festive mood as Vesak or the Buddha Jayanti is being celebrated in the island nation by the majority Sinhalese population. Our Colombo correspondent reports that Vesak is of special importance for the Buddhists as this day is considered a thrice blessed day.
Apart from Sri Lanka, many Asian countries including India, Japan, Singapore, Taiwan, Indonesia and Nepal celebrate Vesak. All Buddhist temples have special programs. Many religious activities like Sil campaigns, Bodhi Poojas, alms giving and Bhakti Gee are organized during this period. This year's National Vesak celebration will be held on 6th of May at the Dalada Maligawa Temple of the sacred Tooth Relic in Kandy. Thousands of people visit the beautifully decorated special pandals with lights. These pandals have scenes depicting from Buddha’s life. The significance of Vesak lies in Buddha and his universal message of peace to mankind.
<><><>
The World Health Organization, WHO is observing the World Hand Hygiene day today to create awareness among the general public about the importance of hand hygiene and cleanliness. The aim is to put across the point that adopting a simple hygiene like washing hands can be a potential lifesaver and can save people from serious illness in the future. This year's theme is Save lives, clean your hands.
<><><>
In the IPL, Chennai Super Kings beat Deccan chargers by 10 runs at the M.A. Chidambaram stadium in Chennai last night. Chennai Super Kings scored 160 runs for the loss of 6 wickets in the stipulated 20 overs. Deccan Chargers could make only 150 runs for the loss of 5 wickets in 20 overs.
In today's fixtures, Kolkata Knight Riders will play against Pune Warriors at Eden Gardens, Kolkata at 4.00 pm, while Kings XI Punjab will take on Rajasthan Royals at Mohali at 8.00 in the evening.
<><><>
Indian shuttler PV Sindhu has waltzed into the women’s singles semi-finals in the Malaysia Open Grand Prix Gold Badminton tournament at Johor Bahru. In the quarter-finals played yesterday, Sindhu defeated Kana Ito of Japan, 21-19, 21-15. She will play her semi-final match today against Sayaka Takahashi of Japan.
<><><>
The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act has put the sea food export sector in an unprecedented crisis in Kerala, with many peeling shed workers, mostly women, leaving en masse and opting for work under the scheme. A majority of the almost five lakh peeling workers in the state's coastal belt have opted for employment under the MGNREGAS, sending alarm bells ringing for the seafood export industry.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
As the race for electing a new President for the country speeds up, the Statesman writes "More back Pranab as President". "Mamta links presidential vote to debt relief", writes the Times of India.
"Make-or-break meet on anti-terror body today", reports the Tribune, adding that well-wishers of the National Counter-Terrorism Centre will be hoping that the Center and the States overcome their political differences and allow the setting up of the anti-terror body.
The Mail Today, writing on the aftermath of release of collector Alex Paul Menon - quotes Raman Singh, Chief Minister Chhattisgarh, who talked tough and pitched for a national hostage policy, in which a swap deal would not even be an option, even if it involved the abduction of the Chief Minister.
"Free fall before Budget debate" - is the top headline in the Indian Express, as a statement made by the Minister of State for Finance, SS Palanimanikam - triggered fresh concerns over the Mauritius Tax Treaty Review, sending the Sensex down by 320 points to below the 17,000 mark.
"This year's IPL most nail-biting of them all" - writes the Times of India, adding that barely past the 'half-way stage', this year's IPL has already emerged as the most exciting season in the League's history, in terms of 'close matches'.
"Stephens shows the way with men's quota', writes the Pioneer, with a reservation of 40 per cent seats for male students to preserve what was once an all male bastion.
AND FINALLY, Hindustan Times tells us that after being blind for over 20 years, a British man is regaining the gift of sight - thanks to a pioneering bionic eye implant. He is the first British patient to be fitted with a digital chip, similar to those used in mobile phone cameras - and can presently see a rough outline of simple shapes and will learn, with practice, to see again. 
०५.०५.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र, केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा नहीं। यह राज्यों को आतंकवाद का मुकाबला करने में मदद के लिए है।
  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा- मजबूत आर्थिक मौलिक आधार के बल पर देश में उच्च आर्थिक वृद्धि दर बहाल होगी। चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव छह प्रतिशत रहने की संभावना।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण देने पर रोक लगाई।
  • पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में दस लोगों की मौत।
  • आईपीएल टूर्नामेंट में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पुणे वारियर्स से कोलकाता में और किंग्स इलेवन पंजाब का राजस्थान रॉयल्स से मोहाली में।
  • तुर्की के अंतालिया में विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत रीकर्व स्पर्धा के फाइनल में भारत की दीपिका कुमारी का मुकाबला कोरिया की ली संग जिन से।
----

    प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र एन सी टी सी, केंद्र बनाम राज्य का मुद्दा नहीं है। एन सी टी सी पर आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में मुख्य मंत्रियों की विशेष बैठक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि एन सी टी सी से देश भर के आतंकवाद विरोधी उपायों के बीच तालमेल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राज्यों की आतंकवाद-रोधी क्षमताएं बढ़ाएगा, उनकी जगह नहीं लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का इरादा राज्यों के कार्यक्षेत्र का उल्लंघन करना नहीं है। उन्होंने कहा कि एन सी टी सी के संचालन के लिए यह जरूरी है कि उसके अधिकारों और कार्यों के बारे में आम राय बने।

पीएम - १
एनसीटीसी का मसला, केन्द्र और राज्य के बीच की लड़ाई नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य देश भर मे आतंकवाद विरोधी उपायों के बीच तालमेल रखना है, जो पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो करता रहा है। एनसीटीसी के संयुक्त प्रयासों द्वारा आतंकवाद को रोकने और समाप्त करने के लिए सहयोग और समन्वय की जरूरत है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया से और सभी राज्यों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एक राष्ट्रीय नीति बनाना केंद्र की जिम्मेदारी है। जहां तक राज्यों का सवाल है, उन्हें अपनी जानकारी, विशेषज्ञता और तंत्र का उपयोग, अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने और केंद्र तथा अन्य राज्यों के साथ तालमेल के लिए करना चाहिए।

पीएम - २
सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने और आतंकवाद से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता देने को प्रतिबद्ध हैं। हम, मुख्यमंत्रियों के सुझावों का स्वागत करते हैं और उनके ज्ञान तथा अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं।

    गृहमंत्री पी.चिदम्बरम ने अपने भाषण में कहा कि एन सी टी सी, नई सुरक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करना केंद्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है।

चिदम्बरम
मैं आपको और भारत  की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूॅं कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई साझा जिम्मेदारी है। संविधान भी यही कहता है और यही आगे बढ़ने का व्यवहारिक व उचित तरीका है। जैसे-जैसे हमारी राज्य सरकारें ज्यादा क्षमता हासिल करेंगी और अंतर राज्यीयी सहयोग अधिक असरदार होगा, केन्द्र अपनी भूमिका कम कर सकता है और ऐसा करना भी चाहिए। मुझे विश्वास है कि हम देश को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।

    श्री चिदम्बरम ने कहा कि आतंकवादियों के लिए देशों और राज्यों की सीमाएं कोई मायने नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे आतंकवादी संगठन है, जिन्होंने कई देशों में पैर जमा रखे हैं और जो सीमाओं के आरपार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अकेले मानव संसाधन काफी नहीं है, बल्कि इसका मुख्य हथियार टेकनोलॉजी है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि अपने सात हजार पांच सौ सोलह किलोमीटर लम्बे समुद्र तट, सात देशों के साथ लगती १५ हजार किलोमीटर लम्बी सीमाओं और आने-जाने के अनेक रास्तों को देखते हुए भारत के आतंकवाद-रोधी बलों को जमीनी, हवाई और समुद्री खतरों से निपटने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जरूरी हैं।
----

    वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि मजबूत अर्थव्यवस्था की बहाली होगी और इसके मौलिक आधार में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वैश्विक आर्थिक संकट से पहले की मजबूत स्थिति में आ जाएगी। मनीला में एशियाई विकास बैंक के संचालन मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि २००८ में वैश्विक आर्थिक संकट से पहले भारत की आर्थिक वृद्धि दर नौ प्रतिशत से ज्यादा थी, जो वर्ष २००८-०९ में घटकर छह दशमलव सात प्रतिशत और पिछले वित्त वर्ष में छह दशमलव नौ प्रतिशत रही है। वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव छह प्रतिशत रहने की संभावना है। श्री मुखर्जी ने कहा कि कुछ यूरोपीय देशों के आर्थिक संकट के बावजूद भारत इस क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि की दौड़ में अग्रणी रहा है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के मंदी के दौर से उबरने की क्षमता का पता चलता है।
    श्री मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक संकट ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर असर डाला है। व्यवसायिक माहौल में कमी आई है, पूंजी निवेश गिरा है तथा रूपये की विनिमय दर और शेयर बाजारों में अस्थिरता से पूंजी निवेशकों के विश्वास पर असर पड़ा है। श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत, विदेशी ऋण स्तर को बनाए रखने में सफल रहा है और इसका बैंकिंग क्षेत्र मजबूत है तथा नियमन व्यवस्था कारगर है।
    इससे पहले मनीला में एशियाई विकास बैंक के संचालन मंडल की ४५वीं वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी संचालन मंडल के अध्यक्ष चुने गए। वे अगले वर्ष एशियाई विकास बैंक की नई दिल्ली में होने वाली ४६वीं बैठक तक इस पद पर रहेंगे। मनीला में एशियाई विकास बैंक की ४५वीं वार्षिक बैठक में श्री मुखर्जी ने कहा कि हालांकि भारत १९६६ से एशियाई विकास बैंक का संस्थापक सदस्य रहा है, लेकिन दो दशक बाद बैंक ने भारत में ऋण देना शुरू किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि २५ वर्ष की भागीदारी बड़ी उत्साहजनक और चुनौतीपूर्ण रही है।
----

    योजना आयोग ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए ओडीशा की १७ हजार करोड़ रूपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दे दी है। आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नई दिल्ली में हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। इस अवसर पर श्री अहलुवालिया ने कहा कि राज्य का ११वीं पंचवर्षीय योजना में संतोषजनक प्रदर्शन रहा है तथा सभी क्षेत्रों में प्रशंसनीय प्रगति रही है। उन्होंने कहा कि मौलिक सुविधाओं तथा लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में सुधार की आवश्यकता है। श्री अहलुवालिया ने कहा कि सुविधाओं तथा सामाजिक बुनियादी विकास में निजी और सार्वजनिक भागीदारी से प्रोत्साहन मिलेगा।
----

    उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण देने पर रोक लगाई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने उच्चतम न्यायालय के २७ अप्रैल के फैसले के मद्देनज+र इन वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने राज्य में इस तरह दी गई पदोन्नतियां रद्द कर दी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अब केवल एक वरीयता सूची होगी और उसी के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

इस अध्यादेश से सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लगभग बीस लाख राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मायावती सरकार ने वर्ष २००७ में सत्ता में आते ही प्रौनोत्ति संबंधी १९९४ के एक्ट में नये प्रावधान शामिल कराये थे। इन संशोधनों को सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायालय ने इन प्रावधानों को अवैध घोषित कर दिया था। बहुजन समाज पार्टी सरकार ने इस निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी। सर्वोच्च न्यायाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय को बहाल रखा और संशोधन को असंवैधानिक करार दिया। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सवोच्च न्यायालय के निर्णय को अप्रभावी बनाने के लिए केन्द्र से संविधान में संशोधन करने क मांग की है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----

    रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में ३४ अभियुक्तों को आज सजा सुनाई। इनमें से १२ व्यक्ति पशुपालन विभाग के और दो राजकोष विभाग के अधिकारी है, जबकि शेष १८ लोग आपूर्तिकर्ता हैं। इन लोगों को एक वर्ष से छह वर्ष तक की कैद और १० हजार रूपये से तीन लाख रूपये तक के जुर्माने की सजा दी गई है।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह मामला १९८० से १९९० के बीच रांची के दोरांदा खजाने से लगभग सात करोड़ रूपये अवैध ढंग से निकाले जाने से संबंधित है। यह मामला १९९६ में दर्ज किया गया था और १६ वर्ष के बाद फैसला सुनाया गया है।
-----

    पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाकों में आज अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम दस लोग मारे गए और एक घायल हो गया है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार दराई नश्तर इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर दो मिसाइलें दागी गई। इसके बाद इलाके में चार अमरीकी ड्रोन विमान उड़ते देखे गए। राहत और बचाव कार्यों में और हमले की आशंका के कारण बाधा आई। हताहतों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
----

    अमरीका के ११ सितंबर के आतंकी हमले की साजिश में आरोपी खालिद शेख मोहम्मद और चार अन्य लोगों पर ग्वानतानामो-बे में सैनिक ट्राईब्यूनल में कार्यवाही की जाएगी। तीन साल पहले ग्वानतानामो-बे बंद करने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश के बाद यह कार्यवाही रोक दी गई थी। ग्वानतानामो-बे की कार्रवाई के नये नियम तभी लागू कर दिए गए थे जिनमें प्रताड़ना के जरिए सबूत हासिल करना शामिल था। वकीलों का कहना है कि इस व्यवस्था में अब भी कई वैघानिक खामिया हैं। लोगों के विरोध से खालिद शेख मोहम्मद पर अदालती कार्यवाही न्यूयॉर्क में कराने के राष्ट्रपति ओबामा के प्रयास विफल हो गए थे। लेकिन अब खालिद शेख मोहम्मद पर ग्वानतानामो-बे में पहले की योजना के अनुसार ही सैन्य अदालत में कार्यवाही होगी।
----

    भारत ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के बारे में बहुत समय से लंबित व्यापक संधि को जल्द मंजूरी दी जानी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान कहा कि शांति और सुरक्षा के प्रति इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने में व्यापक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का दायरा बहुत फैल गया है। श्री पुरी ने कहा कि आतंकवादियों की पहुंच और गतिविधियां पूरी दुनिया में फैल गई हैं और वे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ लड़ाई छेड़ने में समर्थ हो गए हैं।
----

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी सदस्य देशों से कहा है कि आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम करे। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकी गतिविधियों से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा÷ विषय पर खुली बहस में बोल रहे थे। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि आतंकवाद दुनिया की शांति सुरक्षा और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए बान की मून ने नाइजीरिया, अफगास्तिान, इराक और यमन में आतंकवाद को शांति, स्थिरता, विकास और लोगों के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से आतंकवादियों के हमलों पर अंकुश तो लगा है और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया है, मगर अभी भी आतंकवादी नये ठिकानों नई तकनीक और नये निशानों तक पहुंच रहे हैं, जो बढ़ते खतरे का एक संकेत है। बान की मून ने कड़े कानूनों के जरिये और आतंकवाद की जड़ तक पहुंचने के लिए सभी देशों से एकजुट होने का आह्‌वान किया। उम्मीद है इस कदम से बेहतर तालमेल के जरिये आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने में मदद मिलेगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----

    नेपाल में कासकी जिले में सेती नदी में आज सुबह अचानक आई बाढ़ में चार व्यक्ति मारे गए हैं। अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला में भारी मात्रा में बर्फ पिघलने से यह बाढ़ आई। बस में यात्रा कर रहे तीन लोग बह गए। घायल अवस्था में उन्हें पोखरा के मैनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोग अभी लापता बताए जाते हैं। पुलिस का कहना है कि अचानक आई बाढ़ में एक दर्जन से अधिक मकान और पुल बह गए।
-----

    आईपीएल टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइर्डर्स का मुकाबला पुणे वारियर्स से और किंग्स इलेवन पंजाब का राजस्थान रॉयल्स से होगा। कल रात चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेक्कन चार्जर्स को १० रन से हरा दिया।   
----

    अंतालिया में विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत रीकर्व स्पर्धा के फाइनल में आज भारत की दीपिका कुमारी का मुकाबला कोरिया की ली संग जिन से होगा। १८ वर्षीया दीपिका ने चीन की लिन चिया इन को सेमीफाइनल में ६-१ से पराजित किया। पुरूषों कीे रीकर्व स्पर्धा और पुरूष तथा महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में भारत चौथे दौर में ही बाहर हो गया था।
-----

    राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील आज रॉबिन द्वीप गई, जहां दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेलसन मंडेला २१ वर्ष तक जेल में बंद रहे।
----

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने हिंदी साप्ताहिक चौथी दुनिया में छपी इस खबर का खंडन किया है कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और अगले सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह के परिवार के किसी सदस्य के बीच कोई रिश्ता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस खबर को बिल्कुल गलत और बेबुनियाद बताया है।
----

    रेलगाड़ी के डिब्बो में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल जल्दी ही शुरू हो जाएगा। पंजाब में पठानकोट-जोगिन्दरनगर छोटी रेल लाईन पर यह प्रयोग किया जाएगा। ऐसे डिब्बो में लाइट और पंखे सौर-ऊर्जा से चलेंगे। इन डिब्बो में लेपटॉप और मोबाइल भी चार्ज करने की व्यवस्था होगी।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर रेलवे के दो वरिष्ठ इंजीनियरों ने सौर ऊर्जा से चलने वाले दो डिब्बों को तैयार किया है, जैसे ही इनमें काम पूरा हो जाएगा, इन्हें परीक्षण के तौर पर चलाया जाएगा।

ये देश में अपनी तरह के पहले रेल डिब्बे हैं। इन दोनों की छतों पर १८-१८ सौर पैनल लगाये गये हैं, जिन्हें पठानकोट व कालका में विकसित किया गया है। जहां ये बहुत सारी बिजली बचाते हैं, वहीं इनके रख-रखाव के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। सीनियर सैक्शन इंजीनियर-इलैक्ट्रिकल रवि कुमार ने बताया है कि इस प्रयोग को सात डिब्बे वाली पूरी रेलगाड़ी पर इसी वर्ष आजमाया जाएगा। ये सारे पैनल एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर बैकअप बैटरी की मदद से बादल घिरे होने के बावजूद दो दिन तक चल सकते हैं। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंघर।
----

    कल रविवार की रात, चंद्रमा वर्ष २०१२ में पृथ्वी के सबसे करीब होगा और काफी बड़ा दिखाई देगा। ÷सुपर मून÷ की यह घटना इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के साथ पड़ रही है। मुंबई में नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे ने बताया कि छह मई को चंद्रमा सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व पश्चिम में अस्त होगा और उसी शाम सूर्यास्त के लगभग एक घंटे बाद उदित होगा।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन जो ये सुपर मून का फिनोमिना हम देखने जा रहे हैं, बहुत ही इन्ट्रेस्टिंग होगा, क्योंकि पूर्णिमा का चन्द्रमा जो है, वो कल सुबह जब सूर्योदय होगा, तो हमे वो पश्चिम क्षितिज पर अस्त होता हुआ नजर आएगा और बाद में उसी शाम को हमें जब सूर्यास्त होगा तब पूर्व क्षितिज में चन्द्रमा का उदय होता हुआ नजर आएगा। इस दिन होने वाला यह है कि जो चन्द्रमा की पृथ्वी के इर्द-गिर्द जो कक्षा है, वो इलैक्ट्रिकल ऑरबिट है और इसके चलते चन्द्रमा और पृथ्वी की दूरी कम ज्यादा होती है और कल एक ऐसी विशेष बात होगी कि चन्द्रमा और पृथ्वी की दूरी जो है, वो कम होगी और उसी दिन पूर्णिमा भी है, तो एक अच्छा सुन्दर पूर्णिमा का चन्द्र जो है, वो हमें नजर आएगा।

1400 HRS
5th May, 2012
THE HEADLINE:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh says, National Counter Terrorism Centre is not a State versus Centre issue; It is to supplement counter-terrorism capabilities of states. 
  • Strong fundamentals to help India return to high growth, says Finance Minister Pranab Mukherjee; Projects growth rate of 7.6 per cent in 2012-13.
  • Uttar Pradesh government scraps reservation-based promotion for SCs and STs in the state government departments.
  • In Pakistan, at least 10 people killed in a U.S. drone strike in North Waziristan
  • Kolkata Knight Riders to meet Pune Warriors India in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament in Kolkata while Kings Eleven Punjab to clash with Rajasthan Royals at Mohali this evening.
  • Archer Deepika Kumari to take on Korea's Lee Sung Jin in the finals of the women's recurve event of the World Cup Archery tournament at Antalya in Turkey.
{{}<<<>>>{}

The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said, the National Counter Terrorism Centre, NCTC  is not a State versus Centre issue. Inaugurating a special meeting of the Chief Ministers on the NCTC at Vigyan Bhavan in New Delhi, he said, terrorism is one of the most potent threat to internal security. Dr. Singh said, NCTC is to coordinate counter terrorism measures throughout the country. He said, it will supplement counter-terrorism capabilities of states and not supplant them. The Prime Minister said, it is not government's intention to infringe upon States domain. He said, for operationalisation of NCTC, it is fairly important to have broad consensus on its powers and functions.
 "The establishment of the NCTC is not a state versus canter issue. The primary purpose behind setting up the NCTC is to coordinate counter terrorism efforts throughout this vast country of our as the intelligence Bureau has been doing so far. The NCTC should be a vehicle of our combined efforts to reach the shared goal of curbing terrorism and eradicating militancy."
Dr. Singh said, he believes that it is the responsibility of the Centre to give form and shape to a cohesive national approach and strategy based on information gathered globally and from all states. He said, the States on their part should use their expertise, knowledge and machinery to secure their own territories and work in coordination with the Centre and other States. The Prime minister said, the government remains committed to working with the State governments.
"Our government remains committed to working with the State governments and providing them all possible help in combating terrorism.  We remain open to the suggestions of the Chief Ministers we would like to benefit from their vast knowledge, wisdom and experience."
Speaking at the meeting, Home Minister P Chidambaram said, NCTC will be an important pillar in new security architecture. He said, terrorism is a shared responsibility between the Centre and the States.
I wish to assure you and the people of India that counter terrorism is the shared responsibility that is what  the constitution says, that is what the practical and prudent way forward. Our state governments build more capacity and inter-state cooperation becomes more effective. The central government can and will step back. Meanwhile, we have to work together. I am confident we can make the country more safe and more secure.
Home minister Chidambaram pointed out that terrorists do not recognise boundaries between the countries or boundaries between States belonging to a country.  He said, many terrorist organisations have foot prints in several countries and have the capacity to commit terrorist acts across borders and boundaries.
Mr. Chidambaram said, with India's 7516 kilometres coastline, over fifteen thousand kms of international borders with seven countries and a number of international gateways, the State Anti terror forces would have to necessarily work with Central agencies in the event of threats from sea, air and space.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister's Office, has denied a news report in the Hindi weekly Chauthi Duniya alleging that there is a relationship  between Prime Minister, Dr. Manmohan Singh or any member of his family to the next Army Chief Lt. General Bikram Singh. The Prime Minister's Office termed the news report as completely untrue and baseless. It also said, the news report published yesterday had made claims that are scurrilous, irresponsible and a mischievous statement. The PMO has also desired that other newspapers or media outlets should not reproduce or repeat the baseless story.
{}<<<>>>{}
Pinning hopes on revival of business confidence and strong fundamentals, Finance Minister Pranab Mukherjee today said, the Indian economy would return to the pre-global crisis growth path in the coming years. Addressing a press conference in Manila, after taking over as Chairman of the Board of Governors of the Asian Development Bank (ADB), he said, India was growing at over 9 per cent before the global financial crisis of 2008 pulled down the growth rate to 6.7 per cent in 2008-09. The country has projected a growth rate of 7.6 per cent in 2012-13, up from 6.9 per cent recorded in the previous fiscal.
Mr. Mukherjee said that despite the impact of euro-zone debt crisis on the economy, India has continued to be a front runner in terms of economic growth in the region, which underlines the resilience of the Indian economy. Mr. Mukherjee said that India has remained successful in maintaining external debt at sustainable levels and its banking sector is robust and our regulatory architecture is mostly in place.
Earlier, speaking at the closing business session of the 45th annual meeting of the ADB board of Governors in Manila, Mr. Mukherjee said, India is very happy to accept the chair.
{}<<<>>>{}
The Planning Commission has finalized an Annual Plan of over 17 thousand crore to Odisha for the year 2012-13. It has been sanctioned in a meeting between Deputy Chairman of the Commission, Montek Singh Ahluwalia and Chief Minister, Naveen Patnaik in New Delhi. On this occasion, Mr Ahluwalia said the performance of state is satisfactory and appreciable progress has been reached during the 11th five Year Plan in all sectors. In the meeting, the Chief Minister Naveen Patnaik said the state government will give more focus to improve human development indicators in 12th Five Year Plan.
{}<<<>>>{}
In a historic decision, the Samajwadi Party government in Uttar Pradesh has scrapped the reservation-based promotion for  Scheduled Castes and Scheduled Tribes in the state government departments.  The reservation system was introduced by former Chief Minister Mayawati even after objection by the Allahabad High Court. But now, the Akhilesh Yadav-led government reversed the system as per the Supreme Court verdict of April 27, which had quashed the consequential promotions in the State.
According to a senior official in the Government, as the Supreme Court has quashed  the reservation in promotion, now there will be one seniority list and the promotion will be given as per the seniority list.  More from our correspondent;
"The ordinance would affect around 20 lakh government personnel belonging to the general and other backward classes’ category. The Mayawati government in 2007 had introduced another section in the act in order to give consequential seniority to the Schedule Cast and Schedule Tribe employees, which gave them an advantage over other employees. This was challenged in the Allahabad High Court and the court had quashed it last year, after which the then BSP government filed a special leave petition in the Supreme Court. On April 27, the Supreme Court upheld the high court’s decision and termed the provisions as ultra vires of the Constitution. BSP president Mayawati has asked the Centre to make a constitutional amendment to undo the Supreme Court judgment. She had raised this issue in Rajya Sabha. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
{}<<<>>>{}
Two Lashker-e-Toiba (LET) terrorists were today killed in an encounter with security forces in Pattan area of north Kashmir's Baramulla district. A senior police officer said, two AK rifles were  recovered from the spot. He said, the ultras, Nissar Ahmad Mir and Mohammad Ibrahim Janwari, both locals, were hiding in Nihalpora village and were wanted in a number of militancy related cases. The police officer said, the operation was a major breakthrough.
The duo were asked to surrender after being trapped in the wee hours of this morning, but they refused and instead opened fire. The officer said, the house they had taken shelter in was partially damaged in the gunbattle.
{}<<<>>>{}
In Pakistan, at least 10 people were killed and one was injured in a U.S. drone strike today in the northwest tribal area of North Waziristan.  According to local media reports, two missiles were fired by the US drones at a house suspected of being a militants' hideout in the Darai Nashtar area of North Waziristan which borders Afghanistan.
Four U.S. drones were seen flying over the area following the attack. Rescue work was delayed due to fear of further strikes by the U.S. drones.  Identities of the victims in the attack are not known immediately.
{}<<<>>>{}
Influential American Congressman Dana Rohrabacher has told Pakistani Prime Minister Yousef Gilani that his country is a failed state and no amount of US aid money will ever change that.  In his letter to Gilani, Rohrabacher condemned a recent police action that resulted in the death of four Baluchi men. He said, Pakistan's future will remain bleak and marred by political violence as long as the Pakistani government and military continue to deny ethnic groups within Pakistan a right to self-determination.
Rohrabacher said, it is clear that the Pakistani military and intelligence services have for years diverted money intended to help the people of Balochistan, and the other provinces, into funding terrorism and buying weapons to repress their own people.
{}<<<>>>{}
Khalid Sheikh Mohammed and four other men accused of plotting the 9/11 attacks are to be charged by a military tribunal at Guantanamo Bay.  An earlier attempt was halted three years ago when the US President Barack Obama tried to shut Guantanamo down.  New rules for Guantanamo trials have been since introduced, including a ban on evidence obtained under torture. 
However, defence lawyers still say the system lacks legitimacy because of restricted access to their clients. President Obama's efforts to hold Khalid Sheikh Mohammed's trial in New York foundered in the face of political and public opposition and it will now be held at a military tribunal in Guantanamo Bay, as previously planned.  A few relatives of victims have arrived at the military complex to attend the arraignment.       
{}<<<>>>{}
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil is visiting the Robben Island where South Africa's anti-apartheid leader Nelson Mandela was incarcerated  for 21 years. 
{}<<<>>>{}
In Egypt, the curfew in the violence hit Abbassiya region in the capital Cairo continues and no untoward incidence has been reported so far. The ruling military council has imposed a curfew in the the neighborhood in the vicinity of defence ministry where the protesters had gathered demanding the immediate exit of military rulers. The curfew was imposed after that.
{}<<<>>>{}
In Iran, the results of the second round or the run off elections for the remaining 65 out of 265 member parliament would be released today. According to early reports by the Iranian media rivals of President Ahmedinejad have won 20 seats while his supporters have got only eight seats.11 seats have gone to independents.
Voting was held for the 65 seats on Friday. Iran’s Mehr news agency reported that the conservative rivals of President Mahmoud Ahmadinejad would be gaining strength in this round like the first round where they got outright majority. The first round of voting for the 265 member parliament took place in March. The new parliament will begin its session in late May.
{}<<<>>>{}
United Nations Secretary-General, Ban Ki-moon, has called upon the member nations to work together to counter the threat of terrorism. He was addressing the open debate at the UN Security Council in New York on "Threats to International Peace and Security Caused by Terrorist Acts". More from our West Asia Correspondent;
"Ban Ki Moon said recent attacks jn Nigeria, Afghanistan, Iraq and Yemen have shown that terrorism is still a major threat to peace and security, prosperity and people across the world. The UN Chief said though the collective efforts have disrupted attacks and disabled terrorist networks; terror outfits continue to look for new havens, adopt new tactics and seek new targets. Ban said a new UN Counter-Terrorism Co-ordinator will be in place soon to promote better co-ordination, collaboration and Co-operation among the member nations. The move is a part of the Global Counter-Terrorism Strategy to take on the challenges of terrorism..Atul Tiwary,AIR/World News,Dubai
{}<<<>>>{}
India has pressed for an early adoption of the long-pending Comprehensive Convention on International Terrorism. India's Permanent Representative to the UN, Hardeep Singh Puri said  at a Security Council briefing  that a greater cooperation is required to tackle the scourge which poses the most serious challenge to peace and security. He said over the years, the visible landscape of international terrorism has changed vastly.
Mr. Puri said, terrorists are globalised in their reach and activities and are able to wage an asymmetric warfare against the international community.  He said India has long held the belief that the UN also needs to strengthen its counter-terrorism normative framework through the adoption of a Comprehensive Convention on International Terrorism.   
{}<<<>>>{}
In Punjab, travelling in solar powered rail coaches on the Pathankot-Jogindernagar narrow gauge line would soon be a reality.  In such coaches, all the electrical equipments including lights and fans would run on solar energy. And if you need to charge your laptops and mobiles, these would also be powered by none other than the Sun. Our correspondent reports, two of the senior engineers of the Northern Railways have designed two solar powered coaches which are soon to complete it’s year-long successful trial run.           
These coaches are first if its kind in the country. Their roofs are equipped with 18 solar panels developed at Pathankot and Kalka. Besides saving lot of electricity, these panels require no maintenance except a gentle fortnightly wipe. Senior Section Engineer (Electrical), Ravi Kumar has told that the experiment would be extended on full length train of seven coaches within this year. Kumar has said that once the panels are fully charged, they can run equipment for couple of days on back-up battery even during cloudy weather also. RAJESH BALI, AIR NEWS JALANDHAR
{}<<<>>>{}
The moon will be closest to the earth tomorrow than it will be on any other night in 2012 and will appear significantly larger. The phenomenon, called supermoon, this year coincides with `Buddha Purnima'.  Arvind Paranjpye, Director of Mumbai-based Nehru Planetarium, said, it is very interesting to note that on May 6, the moon will set at western horizon a few minutes before sunrise.    
When the moon is closest which happens on the Budha Purnima day it will appear slightly larger and more interestingly  that of the same night, I mean tomorrow morning when the sun will be rising the moon will be seen above the western horizon and later on in the evening as the sun would be setting the bright full moon will be rising about the eastern horizon.
{}<<<>>>{}
It was a pleasant morning for people of the National capital Delhi as light winds brought the temperature down. The minimum temperature was today recorded at 24.4 degree celsius, a notch below normal. The maximum temperature yesterday settled at 38.7 degree celsius. As per the Met office the temperature will further rise in the coming days and there will be no respite from hot weather conditions for Delhiites. The weatherman has predicted that the city will have a partly cloudy sky during the day. The maximum and minimum temperatures is likely to hover around 40 and 25 degree celsius.
{}<<<>>>{}
The World Hand Hygiene Day is being observed today. The day aims to create awareness among the general public about the importance of hand hygiene. This year`s theme of the day is, Save lives - clean your hands. It also focuses to improve hand hygiene in the health care sector, where the cleanliness of hands is often credited with saving more lives than most medical breakthroughs. The day galvanise care providers worldwide and to acknowledge hand hygiene and other relevant infection control techniques as essential for patient safety.
{}<<<>>>{}
Kolkata Knight Riders will lock horns with Pune Warriors India in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at the Eden Gardens in Kolkata today. The match will begin at 4 PM. In the other match, scheduled for 8 this evening, Kings Eleven Punjab will clash with Rajasthan Royals at Mohali.
In yesterday's encounter, Chennai Super Kings defeated Deccan Chargers by 10 runs at Chennai. At present, Delhi Daredevils are leading the points table, followed by Kolkata Knight Riders on the second position. Mumbai Indians are third, while Chennai Super Kings are fourth.
{}<<<>>>{}
Indian Archer Deepika Kumari will take on Korea's Lee Sung Jin in the finals of the women's recurve individual event of the World Cup Archery tournament at Antalya in the today. The 18-year-old Deepika had defeated China's Lin Chia-En 6-1 in the semifinals yesterday. All the men's recurve archers, and men's and women's compound archers had crashed out in the fourth round.
{}<<<>>>{}
Indian shuttler P V Sindhu will today shuttle it out in the Women's Singles semi-final match in the Malaysia Open Grand Prix Gold Badminton tournament at Johor Bahru. Sindhu, who is the top seed in this tournament, will take on Sayaka Takahashi of Japan. In the quarter-finals played yesterday, Sindhu defeated Kana Ito of Japan, 21-19, 21-15. P V Sindhu is the lone Indian left in the tournament.
०५.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • केन्द्र ने मुख्यमंत्रियों को आतंकवाद के मुद्दे पर उनके सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा-राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र, राज्य बनाम केन्द्र का मुद्दा नहीं।
  • मोहाली की अदालत ने पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह को भ्रष्टाचार का दोषी पाया।
  • रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में ३४ अभियुक्तों को सजा सुनाई।
  • तमिलनाडु का कुडनकुलम परमाणु रिएक्टर जल्द चालू होने की स्थिति में आ जाएगा।
  • नेपाल में बर्फानी झील के फटने से १३ लोगों की मौत और ५० लापता।
  • भारत की पुरूष और महिला स्क्वैश टीमें कुवैत में १६वीं एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप के फाइनल में।
  • आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वॉरियर्स को सात रन से हराया ।
----
सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द-एन सी टी सी की स्थापना के बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्रियों के सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद ही लिया जाएगा। एन सी टी सी पर मुख्यमंत्रियों की विशेष बैठक के बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि केन्द्र, खुफिया ब्यूरो के तहत राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र स्थापित करने और विशेष मामलों में कार्रवाई करने के बारे में कुछ मुख्यमंत्रियों की आपत्तियों पर भी गौर करेगा।
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने नयी दिल्ली में बताया कि आई बी के तहत एन सी टी सी की स्थापना का निर्णय २००१ में गठित मंत्रिसमूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया था।

२००१ में गठित मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया जिसका कहना था कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आईबी एक नोडल संस्था है। इस सिफारिश को मानते हुए सरकार ने फैसला किया है कि इसकी स्थापना आईबी के तहत की जाए।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी केन्द्र बनाम राज्य का मुद्दा नहीं है। आज नयी दिल्ली में एन सी टी सी पर मुख्यमंत्रियों की विशेष बैठक का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि देशभर में आतंकवाद विरोधी उपायों के बीच तालमेल रखने के लिए एन सी टी सी का गठन जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का इरादा राज्यों के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप करना नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरे देशों और सभी राज्यों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एक राष्ट्रीय नीति बनाना केंद्र की जिम्मेदारी है। जहां तक राज्यों का सवाल है, उन्हें अपनी जानकारी, विशेषज्ञता और तंत्र का उपयोग, अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने और केंद्र तथा अन्य राज्यों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए करना चाहिए।

सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने और आतंकवाद से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता देने को प्रतिबद्ध हैं। हम, मुख्यमंत्रियों के सुझावों का स्वागत करते हैं और उनके ज्ञान तथा अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं।

बैठक में गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि एन सी टी सी, नई सुरक्षा ढांचे का एक महत्वपूर्ण स्तंभ होगा।
सम्मेलन में अनेक गैर-कांगे्रसी मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के मौजूदा स्वरूप के बारे में आपत्तियां व्यक्त की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एन सी टी सी जैसी संस्थाओं के गठन से देश के संघीय ढांचे को चोट पहुंचती है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि केन्द्र और राज्यों के बीच संबंधों की संवैधानिक सीमाओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रस्तावित संस्था के अधिकार क्षेत्र, जवाबदेही और जांच के अधिकार का मुद्दा उठाया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटने की राष्ट्रीय नीति की आवश्यकता पर जोर दिया।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रस्तावित एन सी टी सी के मुद्दे पर विचार के लिए मुख्यमंत्रियों की उप-समिति बनाने की मांग ।
लेकिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने एन सी टी सी  पर केन्द्र का समर्थन किया।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज फिलीपीन्स की राजधानी मनिला में एशियाई विकास बैंक के संचालन मंडल की अध्यक्षता संभाली। उन्होंने संचालन मंडल की ४५वीं वार्षिक बैठक में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। श्री मुखर्जी मई २०१३ तक इस पद पर बने रहेंगे।
श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास में एशियाई विकास बैंक एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय भागीदार रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के संस्थापक सदस्य के रूप में भारत १९६६ से इस बैंक के साथ जुड़ा है, लेकिन देश में बैंक  द्वारा उधार देने का काम दो दशक बाद १९८६ में शुरू हुआ।
----
पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह को मोहाली की अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया है। सत्र न्यायाधीश राजिन्दर अग्रवाल ने तोता सिंह को दस साल पुराने मामले में एक साल की कैद की सजा सुनाई और तीस हजार रुपये का जुर्माना किया।
अदालत ने कहा कि मंत्री ने १९९७ से २००२ के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री के अपने कार्यकाल में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया। राज्य के सतर्कता ब्यूरो ने १४ जून, २००२ को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अदालत के फैसले के बाद तोता सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
----
रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में ३४ अभियुक्तों को आज सजा सुनाई। इनमें पशुपालन विभाग के बारह और राज्य कोषागार विभाग के दो पदाधिकारी हैं, जबकि शेष १८ आपूर्तिकर्ता हैं। इन लोगों को एक वर्ष से छह वर्ष तक की कैद और १० हजार रूपये से तीन लाख रूपये तक के जुर्माने की सजा दी गई है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह मामला १९८० से १९९० के बीच रांची के डोरांडा कोषागार से करोडों+ रूपये अवैध ढंग से निकाले जाने से संबंधित है।

चारा घोटाला कई मामलों में अलग रहा है। यहां प्रदेश के राज्य नेताओं, अफसरों और आपूर्तिकर्ताओं के विशाल नेटवर्क ने आपसी मिलीभगत से सरकारी तंत्र के सारे चैक और बैलेंस को फेल कर लगभग एक हजार करोड़ रूपये का गबन कर दिया था। इसके बाद सीबीआई और कुछ स्थानीय अफसरों ने बेहद ईमानदारी और कड़ी मेहनत से लगभग २० ट्रक जब्तावेजों को जब्त कर जांच की और ७० से भी अधिक मामले दर्ज कर मुकदमा शुरू करवाया और अब तक कई सौ अफसर आर्पूतिकर्ता जुर्माने के साथ जेल जा चुके हैं। राजेश सिन्हा, एआईन्यूज, रांची।
----
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के लिए पदोन्नति में आरक्षण देने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने उच्चतम न्यायालय के २७ अप्रैल के फैसले के मद्देनज+र इस पर रोक लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने राज्य में इस तरह दी गई पदोन्नतियां रद्द कर दी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अब केवल एक वरीयता सूची होगी और उसी के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी।
----
तमिलनाडु में कुडनकुलम विद्युत परियोजना का परमाणु रिएक्टर अगले दस दिनों में चालू होने की स्थिति में आ जाएगा। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि परियोजना के क्रिटिकल होने के बाद बिजली बननी शुरू हो जाएगी।
मुल्लपेरियार बांध के मुद्दे पर सुश्री जयललिता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकार प्राप्त समिति ने इस बारे में राज्य सरकार के रुख को सही ठहराया है।
----
केन्द्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि प्रत्येक राज्य को खुद अपनी बिजली पैदा करनी चाहिए। आज मुम्बई में महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में श्री शिंदे ने कहा कि भारत करीब दो लाख मेगावाट बिजली पैदा करता है। पिछले एक साल में देश ने बिजली पैदा करने में बीस हजार पांच सौ मेगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि की लेकिन अभी भी सभी राज्यों की मांग पूरी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत है कि सभी राज्य बिजली पैदा करने की अपनी-अपनी उत्कृष्ट इकाइयां विकसित करें।
----
केरल में कोच्चि के समुद्री तट पर रोक कर रखा गया इटली का जहाज एनरिका लेक्सी आज शाम कोलंबो के लिए रवाना हो जाएगा। जहाज के नाविकों द्वारा दो मछुआरों को मारे जाने के कारण इसे केरल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर केरल उच्च न्यायालय ने इसे छोड़ने का आदेश  दिया है। जहाज की रिहाई के लिए उसके मालिक ने केरल उच्च न्यायालय में तीन करोड़ रुपये का बांड भरकर डिमांड ड्राफ्‌ट जमा कर दिया है।
----
नेपाल में बर्फानी झील के फटने और बाढ़ से आज १३ लोग मारे गए और पचास अन्य लापता हो गए। कास्की जि+ले के पुलिस अधीक्षक शैलेश थापा के अनुसार लापता लोगों में तीन रूसी पैदल यात्री भी शामिल हैं।     तीन लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस के कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।
प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने सुरक्षा एजेंसियों को विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए आवश्यक बंदोबस्त करने को कहा है।
----
भारतीय फिल्म उद्योग की एक सौं वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आज शाम अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय फिल्म समारोह शुरू हुआ। काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित इस समारोह का आयोजन अफगानिस्तान में च्चिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही एक फ्रांसीसी संस्था ÷सॉलिडेरिटे अफगाने' के सहयोग से किया गया है। समारोह का     उद्घाटन अफगानिस्तान में भारत के राजदूत गौतम मुखोपाध्याय ने किया। इस अवसर पर गुरुदत्त द्वारा निर्देच्चित हिन्दी फिल्म चौदहवीं का चांद दिखायी गयी। समारोह २२ मई तक चलेगा और इस दौरान कई सुपर हिट फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
----
ईरान का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल कल से छह दिन की यात्रा पर भारत आ रहा है। इससे पहले इस साल के शुरू में भारतीय व्यापारियों का एक शिष्टमंडल ईरान गया था। ईरानी प्रतिनिधिमंडल व्यापार संबंधों को बढ़ाने और आपसी सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने के लिए नई दिल्ली और मुम्बई जाएगा।
----
भारत की पुरुष और महिला स्क्वाश टीमों ने एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। कुवैत में १६वीं एशियाई टीम स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने कुवैत को २-० से शिकस्त दी, जबकि भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को इतने ही अंतर से हराया। फाइनल में पुरुष टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जबकि महिला टीम हांगकांग से खेलेगी।
----
आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के दूसरे मैच में मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब के साथ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ताज+ा समाचार मिलने तक १३ ओवर में २ विकेट पर ११६ रन बना लिए थे।
आज के पहले मैच में कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वॉरियर्स को सात रन से हरा दिया। जीत के लिए १५१ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स की टीम २० ओवर में ८ विकेट पर १४३ रन ही बना सकी।
टूर्नामेंट में कल दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में मुम्बई में मुम्बई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, जबकि दूसरे मैच में बंगलूरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा। डेल्ही डेयरडेविल्स दस मैचों से १६ अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है।
----
ओलम्पिक में पदक की दावेदार दीपिका कुमारी ने तुर्की में तीरंदाज+ी विश्व कप में व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। जूनियर विश्व चैम्पियन दीपिका ने फाइनल में कोरिया की ली सुंग जिन को ३-२ से हराया।
----
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए चालीस अरब रुपये मंजूर किए गए हैं। जिन जिलों में ये सड़कें बनाई जाएंगी उनमें पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी मेदनीपुर जैसे माओवादी प्रभावित जिलों के अलावा अन्य दूरदराज के इलाके शामिल हैं। ये निर्णय आज कोलकाता में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया।
----
कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि गठबंधन सरकार चलाना एक कला है और आज के जमाने में गठबंधन सरकारों का कोई विकल्प नहीं है। वे आज मुम्बई में महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हान की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक गोष्ठी में बोल रहे थे।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, आज केपटाउन में रोबेन द्वीप गईं जहां १८ साल पहले रंगभेद के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला को कैद किया गया था। आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार दर्ज करते हुए उन्होंने लिखा कि आज रोबेन द्वीप उन सभी के लिए एक तीर्थ स्थल है, जो स्वतंत्रता और सम्मान की जिन्दगी पर सभी लोगों के अधिकार का सम्मान करते हैं। इससे हमें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों द्वारा झेली गई कठिनाइयों का भी आभास होता है। उन्होंने कहा कि नेलसन मंडेला और उनके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों ने असाधारण शक्ति, साहस और बलिदान की एक गाथा लिखी है जिससे आज के नौजवानों और भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी।
----
आज विश्व हाथ स्वच्छता दिवस'' मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य हाथों की सफाई और स्वच्छता के महत्व के बारे में आम लोगों में जागरुकता पैदा करना है। इस वर्ष की थीम है जीवन बचाओ, अपने हाथों को साफ रखो।''

2100 HRS
5th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Centre assures state Chief Ministers that it will carefully consider their suggestions on counter terrorism body; Prime Minister says, the National Counter Terrorism Centre, is not a State versus Centre issue.
  • Punjab Agriculture Minister Tota Singh convicted for corruption by a Mohali Court.
  • A Special CBI Court in Ranchi pronounces sentences for 34 convicts in the Fodder Scam case.
  • Koodankulam Nuclear power reactor to go critical soon.
  • In Nepal, 13 people killed and 50 missing in glacial lake burst and floods.
  • Indian racketers- boys and girls- reach Kuwait Asian Team Squash Championship final.
  • In IPL Cricket, Kolkata Knight Riders beat Pune Warriors by Seven runs.
<><><> 
The Centre will carefully examine and consciously consider the suggestions of Chief Ministers on the counter terrorism body and a final decision will be taken only there after. Addressing a press conference after the special meeting of the Chief Ministers on the National Counter Terrorism Centre, NCTC in New Delhi today, Union Home Minister P Chidambaram said the Centre will also examine concerns of some Chief Ministers on locating the NCTC in the Intelligence Bureau -IB and undertaking operations even in exceptional cases. He said, the decision to locate the NCTC in the IB was taken by the Government on the basis of recommendations of the 2001 Group of Ministers. He disclosed that many states have supported the anti-terror organisation and some have given qualified support. Three states have, however, rejected the idea outright. But, Mr. Chidambaram said, all were convinced that there is a need for a counter terrorism body.
It is not NCTC, it has to be some other body.  Whatever body is that body is to be given certain powers and functions.  So, I request the Chief Ministers to consider the need for a counter terrorism body.
The Home Minister said, the Government has significantly succeeded in neutralizing terrorist modules with the help of different security agencies, though there were some failure too. He said, to bring the failure to zero there is need of such body and the NCTC can fill that gap.
Mr. Chidambaram said, he had told the dissenting Chief Ministers that the gaps in fighting terrorism will not be filled in by normal police officers.
Earlier, inaugurating the meeting, the Prime Minister said the National Counter Terrorism Centre, is not a State versus Centre issue. Dr. Manmohan Singh said terrorism is one of the most potent threat to internal security. The NCTC is needed to coordinate counter terrorism measures throughout the country. He said, it is not the Government's intention to infringe upon States domain.
"The establishment of the NCTC is not a state versus Centre issue. The primary purpose behind setting up the NCTC is to coordinate counter terrorism efforts throughout this vast country of our as the Intelligence Bureau has been doing so far. The NCTC should be a vehicle of our combined efforts to reach the shared goal of curbing terrorism and eradicating militancy."
Dr. Singh admitted that for operationalisation of the NCTC, it is fairly important to have a broad consensus on its powers and functions.  Addressing the meeting, Mr. Chidambaram said, the NCTC will be an important pillar in the new security architecture. The Home Minister pointed out that terrorists do not recognise boundaries between the countries or boundaries between the States of a country. During the Conference, several non-Congress Chief Ministers have raised objections against the National Counter Terrorism Centre in its present form.
<><><> 
Punjab Agriculture Minister Tota Singh has been convicted for corruption by a Mohali Court. Sessions Judge Rajinder Aggarwal sentenced Tota Singh to one year imprisonment and imposed a fine of 30 thousand rupees on him in the 10 year old case. The court said the minister had misused the official machinery from 1997 to 2002 during his tenure as the State Education Minister. The Case was registered by the state Vigilance Bureau on June 14, 2002.
<><><> 
A Special CBI Court of Ranchi has pronounced sentences for 34 convicts in the Fodder Scam case. The sentences range from one to six years of imprisonment and fines from 10 thousands rupees to three Lakhs. Of them, 12 are Senior Government Servants of the Animal Husbandry department, two from the State Treasury department and the remaining 18 are suppliers. Our correspondent reports that the case was registered in 1996 and the  judgement has come after the trial, which lasted for 19 years.
The infamous fodder scam of undivided Bihar has many dimensions.  A large network of state politicians, officers and suppliers had collided to indulge in outright forgery of nearly one thousand crore of public money.  The investigation had been remarkable.  Nearly 20 truck loads of evidence  were seized and examined and more than 70 cases were registered and their trials commenced. Till now 100 of senior and junior bureaucrats and suppliers are jailed with fine.
Rajesh Sinha,  AIR News, Ranchi
<><><> 
In a historic decision, the Samajwadi Party Government in Uttar Pradesh has scrapped the reservation-based promotion for the socially backward classes, SC and ST, in the State Government departments. A report from our correspondent:
The state government swung into action following the threat by the employees opposing quota in promotions to hold agitation over the delay in implementation of Supreme Court order. An ordinance to amend the 1994 Act in this regard has been sent to the Governor for his approval. A formal proposal will be later placed before the Assembly. The Mayawati Government in 2007 had introduced another section in the act in order to give consequential seniority to the Schedule Caste and Schedule Tribe employees, which gave them an advantage over other employees. This was challenged in the Allahabad High Court and the court had quashed it last year, after which the then BSP Government filed a special leave petition in the Supreme Court. On April 27, the Supreme Court upheld the high court’s decision and termed the provisions as ultra vires of the Constitution. Bahujan Samaj Party president Mayawati has asked the Centre to make a constitutional amendment to undo the Supreme Court judgment.  Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><> 
Italian vessel Enrica Lexie detained off Kochi for nearly 80 days will sail for Colombo late this evening. The vessel was detained following the killing of two fishermen by Itallian Marines onboard the ship. The Kerala High Court today permitted the  vessle to sail out following a Supreme Court order earlier. The owner of the  vessel executed a  bond for three crore rupees before the Kerala High Court and a Demand Draft for the same amount for the release of the ship.
<><><> 
The nuclear reactor of the Kudankulam Power Project in Tamilnadu will go critical in the next 10 days. Disclosing this to newspersons in New Delhi today, State Chief Minister Jayalalithaa said power generation will begin after the project goes critical. On the Mullaperiyar Dam issue, Jayalalithaa said the state government's stand has been vindicated by the Supreme Court-appointed Empowered Committee, which stated in its report that the structure is safe.  About the Presidential Polls, she said her party AIADMK has not yet finalised its stand on the elections.
<><><> 
Four thousand crore rupees have been granted for building roads in West Bengal under the Prime Ministers Gram Sarak Jojona. The roads to be constructed will also include Maoist affected places like Purulia, Bankura, West Midnapore and other far flung areas. This decision was taken at a meeting of Union Rural Development Minister  Jayram Ramesh and State’s Panchayat and Rural Development Minister Subrata Mukherjee in Kolkata today.
<><><> 
In Nepal, 13 people were killed and 50 others went missing in glacial lake burst and flood today. According to superintendent of Police Kaski district, Sailesh Thapa, three Russians trekker are among the missing. Three persons have been rescued and admitted to hospital. The sudden flood in the Seti- Gandaki river was triggered by a glacial outburst or an avalanche in the Annapurna Mountain range. Our Correspondent reports that Army and Armed police force have launched relief and rescue operations at different places in the district.
The lake waters flooded the Seti river   sweeping away parts of Sardikhola village located  at an altitude of 4000 meters on the foothills of the famous Annapurana   mountain. Fast-flowing floodwaters from the swollen Seti River smashed into two buildings and a number of shacks in Kharapani .Though incidents of glacial Himalayan lake burst have been reported from parts of Tibet in China, this is the first such major tragedy in Nepal.
Jane Namchu,AIR NEWS, KATHMANDU
<><><> 
President  Pratibha Devi Singh Patil today visited Robben Island in Cape Town where South Africa's Anti-Apartheid leader Nelson Mandela was incarcerated for 18 years. Expressing her views in the visitor's book  Patil wrote that Robben Island is today a place of pilgrimage for all those who respect inalienable right of all people to a life of freedom and dignity.
<><><> 
Five men accused of planning and helping to carry out the September 11, 2001 terrorist attacks in the United States are back before a military judge in Guantanamo Bay, Cuba to face charges that could lead to their executions. Khalid Sheikh Mohammed, the self-proclaimed mastermind of the attacks, and his four co-defendants were being arraigned at the U.S. military base in Cuba. They have been held for years at the U.S. military prison in Guantanamo Bay, amid a legal and political battle over how and where to prosecute them. All five face charges for killing nearly 3,000 people in the attacks in New York, Washington and Shanksville, Pennsylvania.
<><><> 
France holds its presidential runoff election tomorrow  with Socialist challenger Francois Hollande having an edge over incumbent Nicolas Sarkozy. The latest opinion polls indicate President Sarkozy has narrowed the gap behind his Socialist rival, but  Hollande is still expected to emerge victorious. In office for five years, President Sarkozy has faced criticism for his handling of the economy, as well as his brash style.
<><><> 
Japan has begun the process of shutting down its last operating nuclear reactor, leaving the country without any nuclear power for the first time since 1970. The reactor at the Tomari plant in Hokkaido prefecture is the last of more than 50 that have been closed for maintenance since an earthquake and Tsunami last year caused a meltdown at the Fukushima power station.
<><><> 
Thirty six armed insurgents were killed and three others wounded during joint operations by Afghan and the NATO coalition forces in five provinces of Afghanistan in the last 24 hours. A press release issued by the Afghan interior ministry in Kabul says, 28 other insurgents were arrested by Afghan National Police. The joint anti-insurgent operations were launched in Kunduz, Helmand, Ghazni, Khost and Farah provinces and a huge cache of arms, ammunitions and explosive materials were also recovered during the operation.
<><><> 
In Syria, five persons were killed in a explosion in a car wash in the northern city of Aleppo. The opposition Syrian Observatory of Human Rights has reported that several others were injured. The attack follows increasing unrest in the city, with university students taking to the streets and being dispersed by security forces. Another blast took place in the capital Damascus in which nine cars were destroyed. The blast shook a downtown neighborhood near a military food cooperative, and left a crater in the street. No group has claimed responsibility for the explosions.
<><><> 
Indian racketers made history today as both the Men's and Women's Squash teams reached the finals at the 16th Asian Team Squash Championship, being held in Kuwait. While the Indian girls will square off against Hong Kong in the final, the boys team will take on arch rivals Pakistan in the title clash.
<><><> 
In the Indian Premier League Cricket match at the Eden Garden Kolkata, the Kolkata team defeated Pune Warriors by seven runs.
The other IPL match between Kings XI Punjab and Rajasthan Royals in now at Mohali. Rajasthan Royals won the toss and opted to bat first. Rajasthan Royals were 129 for 3 in 15.1 overs when reports last came in.
<><><> 
The moon will be closest to the earth tomorrow than it will be on any other night in 2012 and will appear significantly larger. The phenomenon, called supermoon, this year coincides with `Buddha Purnima'. On November 28, the moon will be the farthest from the earth this year.