Loading

12 January 2011

राजू लाडवाल का नागरिक अभिनंदन किया


सिरसा, 12 जनवरी-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजू लाडवाल का आज शिव चौक पर एक भव्य समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के सैकडों गणमान्य लोगों ने लाडवाल को फूल मालाओं तथा नोटों की मालाओं से लाद दिया है। डोल नगाडों व बैंड बाजे की धुनों पर नाचते धिरकते लोगों ने लाडवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण लाडवाल, श्याम भारती, भूप सिंह, बंसी कायत, संजय डांगी,  राजेश खनगवाल, राजेंद्र लाडवाल सहित गणमान्य लोगों ने अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश खनगवाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुडा का आभार व्यक्त किया। इन वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को राजनीतिक व सामाजिक सम्मान देने में भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडा ने हमेशा ह्रदय खोलकरकार्य किया है तथा इस समुदाय के लोग भी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं। राजू लाडवाल ने अपनी इस नियुक्ति का पूरे अनुसूचित समाज का  सम्मान बताते हुए कहा कि इससे इस वर्ग के लोगों की राजनीतिक हिस्से दारी और चेतना में विकास होगा। इसके साथ ही समाज के लोग उच्च शिक्षा की ओर भी आकर्षित होंगे। लाडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हुडा ने पिछले छह साल के दौरान अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए एक से बढकर एक योजना लागू की है। इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत लोगों को मुफ्त पेयजल, न्यूनतम दरों पर बिजली कनेक् शन प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर समाज को शिक्षित करने की पहल की है। इस अवसर पर दीवान चंद लाडवाल, लाल चंद खनगवाल, पूर्व पार्षद सुनील, पूर्व पार्षद राजेश कोचर, रमेश अनुपम, राजेंद्र लाडवाल, दयारामा  सहित धानक समाज के सैकडों लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत लोगों को मुफ्त पेयजल, न्यूनतम दरों पर बिजली कनेक् शन प्रदान किए हैं।

स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा

सिरसा, 12 जनवरी-जिला कुम्हार सभा सिरसा की ओर से शीघ्र ही एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इस पत्रिका में वर्ष 2002 से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों व उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। सभा के प्रधान दलीप वर्मा ने बताया कि इस स्मारिका में कुम्हार समुदाय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, व्यक्तियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई सराहनीय उपलब्धियों के बारे में चित्र  सहित विवरण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि यह  स्मारिका कुम्हार समुदाय की तमाम उपलब्धियों, रचनाओं और महत्वपूर्ण जानकारियों का अनूठा संग्रह होगा। इस स्मारिका में संबंधित सूचनाएं अथवा उपलब्धियों का ब्योरा प्रकाशनार्थ उपलब्ध करवाने के लिए लक्ष्मी स्वीटस के संचालक लक्ष्मी प्रजापत से संपर्क किया जा सकता है।  इस स्मारिका में कुम्हार समुदाय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, व्यक्तियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई सराहनीय उपलब्धियों के बारे में चित्र  सहित विवरण उपलब्ध करवाया जाएगा।

गरीब परिवारों के बच्चों को जर्सियां वितरित


सिरसा, 12 जनवरी। केंद्र और  राज्य सरकारों के वर्ष 2011-12 के बजट में युवाओं, ग्रामीण विकास व शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों के लिए नई परियोजनाओं का प्रावधान होगा जिससे विशेषकर युवाओं के चेहरों पर नई रौनक आएगी।
    यह बात सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने गत देर सांय दड़बी गांव में गरीब परिवारों के एक सौ से भी अधिक बच्चों को जर्सियां वितरित करने के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। ये जर्सियां राज्यवद्र्धन युवा कल्ब द्वारा उपलब्ध करवाई गई। सांसद ने इस मौके पर गांव के विकास के लिए वर्ष 2011 के लिए 15 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए भविष्य में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर 5 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी जिससे नए हरियाणा की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में 18 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। चालू वित्त वर्ष के बजट की राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। इसी प्रकार आगामी वित्त वर्ष में भी ग्रामीण विकास पर इससे भी अधिक की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य के विकास के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु राज्य का वीजन पेपर तैयार किया जा रहा है जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस वीजन पेपर में सिरसा व फतेहाबाद जिलों के लिए बड़ी परियोजनाएं शामिल करवाई जाएगी जिससे यहां के लोगों को रोजगार, शिक्षा व यातायात के साधन मुहैया होंगे।
    उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा कल्याण के कई कार्यक्रमों का प्रावधान आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में किया जाएगा। चूंकि भारत युवाओं का देश है इसलिए युवाओं को आगे बढऩे के अवसर मुहैया करवाना केंद्र व राज्य सरकारों की प्राथमिकता रहेगी जिससे देश व प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में बाधाओं को चुनौती मानकर देश व प्रदेश की प्रगति की सोच पैदा करे और निरन्तर आगे बढ़े, सफलता निश्चित रुप से उनके कदम चुमेगी।
    इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, लादूराम पुनिया, लालचंद कंबोज के अलावा युवा कल्ब दड़बी के प्रधान रामपाल दड़बी, उपप्रधान प्रिंस गुंबर, सचिव सुरेंद्र दड़बी, महासचिव रवि कंबोज सहित कल्ब के अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।

शहरी व ग्रामीण विकास पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा से नए हरियाणा की स्थापना होगी

सिरसा, 12 जनवरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि तथा उद्योग, राज्यमंत्री के अनुज श्री गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई प्रदेश में शहरी व ग्रामीण विकास पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा से नए हरियाणा की स्थापना होगी।
    उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों के लिए इसे वर्ष 2011 का तोहफा बताया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतिवर्ष एक हजार करोड़ रुपए गांवों में मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने से प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भेद नहीं रहेगा। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं ग्रामवासियों को अपने घरद्वार पर ही मिलेगी जिससे प्रदेश का कोई भी व्यक्ति शहरों की तरफ न दौड़कर गांवों में ही अपनी रोजी रोटी कमा सकेगा। वर्तमान में भी प्रदेश के गांवों में किसी प्रकार की सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। जब से प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण गारंटी योजना, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना तथा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना जैसी योजनाएं क्रियान्वित हुई है, तब से ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों का शहरों में पलायन रुका है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली के नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण गारंटी योजना के तहत 370 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि ग्रामीण विकास कार्यों पर खर्च की गई है जिसमें सर्वाधिक 40 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि सिरसा जिला के गांवों के विकास के लिए खर्च की गई है। इसी प्रकार से पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत सिरसा व महेंद्रगढ़ जिलों में 106 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की गई है।
    उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई दी और कहा कि युवा अपनी शक्ति को राष्ट्र निर्माण व समाज के उत्थान में लगाए जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों का सपना साकार होगा। ै जिसमें सर्वाधिक 40 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि सिरसा जिला के गांवों के विकास के लिए खर्च की गई है। इसी प्रकार से पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत सिरसा व महेंद्रगढ़ जिलों में 106 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की गई है।

प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया

सिरसा, 12 जनवरी: युवा कांग्रेस के उभरते सितारे और श्रीमती सोनिया गांधी की सुपुत्री प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर सिरसा के कांग्रेस भवन प्रभारी संगीत कुमार ने पार्टी की राष्ट्रीयध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मांग की है कि प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश राज्य का कार्यभार सौंपकर प्रदेश की कांगे्रस में नई ऊर्जा का संचार करें। उन्होंने कहा कि प्रियंका ही उत्तरप्रदेश के युवाओं, महिलाओं और सभी कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को संगठित करके पार्टी को नई दिशा दे सकती है। वे आज स्थानीय कांगे्रस भवन में प्रियंका गांधी का जन्मदिन पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित कर रहे थे। जन्मोत्सव का सम्मान प्रतीक केक युवा कांगे्रस नेता भोला जैन ने काटा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच एक-दूसरे को बधाई दी तथा प्रियंका गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने भारत को विश्वभर में एक बड़ी ताकत बनाकर उभारा। उसी प्रकार प्रियंका गांधी भी देश की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीं। कांगे्रसजनों ने करतल ध्वनि के साथ लोगों ने आशाा व्यक्त की कि निकट भविष्य में प्रियंका गांधी देश के विकास के लिए अग्रणी भूमिका में होंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय शर्मा, उमेश अरोड़ा, संतोख ङ्क्षसह मोरीवाला, डा. दर्शन ङ्क्षसह महीपाल, डा. अनिल तनेजा, प्रभाष शर्मा, नवीन सैनी, राकेश बजाज, अन्नू छाबड़ा, अखिल सहगल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।रत को विश्वभर में एक बड़ी ताकत बनाकर उभारा।

विकास एवं जनकल्याण की परियोजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए पारदर्शिता एवं लगन से कार्य करे


सिरसा, 12 जनवरी। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई विकास एवं जनकल्याण की परियोजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए पारदर्शिता एवं लगन से कार्य करे।
    डा. तंवर आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन तथा पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने इस बैठक में आगामी 14 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिरसा दौरे को लेकर जिला एवं स्थानीय शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सिरसा शहर में सफाई, सड़क व सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करे, जो भी शहर की फैक्ट्रियां खुले में पानी छोड़ रही हैं, उन्हें कार्यवाही के लिए नोटिस दे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीवर का निर्माण कार्य शुरु करने के लिए सड़क निर्माण एजेंसियों से संपर्क स्थापित करे और सड़क निर्माण करने वाले विभागों से समन्वय बनाएं। उन्होंने विशेष रुप से बेगू रोड़ जहां सीवर लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है, को ठीक करने के निर्देश दिए।
    इस अवसर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग को 65 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी जाएगी। इसके कुछ समय पश्चात ही रंगड़ी-नटार रोड़ के लिए भी 162 लाख रुपए की राशि विभाग को दे दी जाएगी।
    श्री तंवर ने कहा कि सिरसा के साथ जिलो में पडऩे वाले अन्य शहरों व कस्बों की सीवर व सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके अलावा एचआरडीएफ योजना के तहत भी 10 करोड़ की राशि पहुंच चुकी है जिससे विभिन्न विकास के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जिला के विकास के लिए परियोजनाएं तैयार कर उन्हें दे ताकि केंद्र व राज्य स्तर पर परियोजनाओं को स्वीकृत करवाया जा सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शाम-ए लोहड़ी का आयोजन आज

सिरसा, 12 जनवरी। लोहड़ी के पावन अवसर पर 13 जनवरी को एमएलएसडी सोशल वैल्फेयर सोसायटी सिरसा द्वारा शाम-ए लोहड़ी का आयोजन सिरसा के सुरखाब पैलेस में शाम 7 बजे किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए एमएलएसडी सोशल वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान दीपक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा शिरकत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा शिरकत करेंगे।

तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज
    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में चल रहे प्राथमिक चिकित्सा कैंप में कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं के विद्यार्थी जिज्ञासा के साथ प्राथमिक चिकित्सा के टिप्स सीख रहे हैं। स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को आरंभ हुए इस प्रशिक्षण शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग ट्रेनर के मुख्य प्रवक्ता डॉ. भूपेंद्र देव विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के तरीके सिखा रहे हैं। आज दूसरे दिन उन्होंने घायल व बेहोश व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के बारे में बताते हुए समझाया कि ऐसी स्थिति में मनुष्य को क्या करना चाहिए। उन्होंने पट्टियों के प्रकार और उन्हें बांधने के तरीके भी बताए। हड्डियों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हड्डी टूटने पर उन्हें हिलाना डुलाना बंद करदें क्योंकि इससे नुकसान और नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को थ्री हैड शीट, फोर हैड शीट एवं फायरमैन लिफ्ट सिस्टम से मरीज को उठाकर अस्पताल पहुंचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को दिए गए ये सब टिप्स उनसे करवाकर भी दिखाए। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह सरां, प्राचार्या मनीषा गोदारा, स्टाफ सदस्य तमन्ना, विजय वधवा, भावना, नीना शेरगिल, अंबिका धीर, राजकुमार, मनोज कुमार, प्रेम शंकर, कमलेश, विजय लक्ष्मी, अंजू, रंजू, रेखा, मोनिका, रोशनी, रोहताश, वरुण, सविता, सुलोचना, तरुलता, दीपिका, कृष्णा कपूर, विनोद कुमार, दीक्षा, रानी, सुलोपता, सुनीता, डिंपल, शिवानी, दीपक, शीशपाल, सुमन और रामचंद्र सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

छात्राध्यापिकाओं को सिखाए घायलों को बचाने के गुर


छात्राध्यापिकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देते प्रोफैसर भूपेंद्र देव
 ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षक प्रोफैसर भूपेंद्र देव ने छात्राओं को प्रैक्टीकल करके दिखाते हुए सिल्वेस्टर तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मरीज के बेहोश होने पर, जहरीली गैस का प्रभाव हो जाने पर अथवा हाथ पांव टूट जाने पर अकेले या दो लोगों द्वारा मरीज को उठाकर अस्पताल कैसे ले जाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने एक्यूपैशर की विभिन्न विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा छात्राध्यापिकाओं गीता व मुकेश ने प्रैक्टीकल में प्राथमिक चिकित्सा करके दिखाई और महाविद्यालय की प्राचार्या सनीता स्याल ने छात्राध्यापिकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस की अध्यक्षा बिमला साहू व अन्य सदस्य अंजूबाला, दीप्तिी रेडू, सुषमा रानी, डॉ. सुभाषचंद्र, प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह और डॉ. रघुवीर सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु उद्घाटन मैच में ओढ़ां ने रामां मंडी को हराया

रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते जगदेव सिंह असीर


ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ओढ़ां क्रिकेट टीम द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने रिबन काटकर और प्रतियोगिता की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और खेल को खेल की भावना से खेलें। इस अवसर पर उनके साथ बलविंद्र सिंह सालमखेड़ा, मंदर सिंह सरां, पवन सिहाग, रेशम कुंडर, विकास जैन और जसकरण कुंडर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच रामां मंडी पंजाब और किंग इलेवन ओढ़ां की क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामां मंडी की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 86 रन बनाए। इनमें बल्लेबाज दीपू के 2 छक्के व 2 चौकों सहित 24 रन और विजय के एक छक्के सहित 22 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में ओढ़ां के गेंदबाज हरजिंद्र सिंह ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट, राजेंद्र ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए और अमन ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 87 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। ओढ़ां के बल्लेबाज हैप्पी ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर इस मैच को जिताने में निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा बल्लेबाज श्रवण ने 4 चौकों सहित 28 रन और पवन शर्मा ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 25 रन बनाए। रामां मंडी के गेंदबाज बिंद्र ने एक ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब ओढ़ां बल्लेबाज हैप्पी को दिया गया जिसने 17 रन बनाए।


स्वयंसेवकों ने निकाली जागरुकता रैली


रैली को हरी झण्डी दिखाते बलविंद्र जटाना


 ओढां, न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में जारी सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पांचवें दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को स्वच्छता, पौधे लगाने, ऊर्जा संरक्षण व जल संरक्षण आदि विषयों के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से पूरे गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। एनएसएस प्रभारी बलविंद्र जटाना ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयंसेवक पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, बच्चा एक पेड़ अनेक, धरती पर चाहते हो स्वर्ग लाना तो आवश्यक है जीवन में स्वच्छता लाना, जल ही जगदीश है, जल ही जीवन है, पेड़ ही जीवन हैं और नशा एक बुराईयां अनेक आदि नारे लगा रहे थे। सांयकालीन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंजू, डिंपल और प्रीति ने देशभक्ति से पूर्ण गीत गाए और अन्यों ने चुटकुले सुनाए। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने आज विद्यालय की चारदीवारी के साथ मिट्टी लगाते हुए श्रमदान भी किया। इस अवसर पर प्रवक्ता पवन देमीवाल, दयाकिशन और हनुमान दास सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।