Loading

12 January 2011

राजू लाडवाल का नागरिक अभिनंदन किया


सिरसा, 12 जनवरी-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजू लाडवाल का आज शिव चौक पर एक भव्य समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के सैकडों गणमान्य लोगों ने लाडवाल को फूल मालाओं तथा नोटों की मालाओं से लाद दिया है। डोल नगाडों व बैंड बाजे की धुनों पर नाचते धिरकते लोगों ने लाडवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण लाडवाल, श्याम भारती, भूप सिंह, बंसी कायत, संजय डांगी,  राजेश खनगवाल, राजेंद्र लाडवाल सहित गणमान्य लोगों ने अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश खनगवाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुडा का आभार व्यक्त किया। इन वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को राजनीतिक व सामाजिक सम्मान देने में भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडा ने हमेशा ह्रदय खोलकरकार्य किया है तथा इस समुदाय के लोग भी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं। राजू लाडवाल ने अपनी इस नियुक्ति का पूरे अनुसूचित समाज का  सम्मान बताते हुए कहा कि इससे इस वर्ग के लोगों की राजनीतिक हिस्से दारी और चेतना में विकास होगा। इसके साथ ही समाज के लोग उच्च शिक्षा की ओर भी आकर्षित होंगे। लाडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हुडा ने पिछले छह साल के दौरान अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए एक से बढकर एक योजना लागू की है। इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत लोगों को मुफ्त पेयजल, न्यूनतम दरों पर बिजली कनेक् शन प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर समाज को शिक्षित करने की पहल की है। इस अवसर पर दीवान चंद लाडवाल, लाल चंद खनगवाल, पूर्व पार्षद सुनील, पूर्व पार्षद राजेश कोचर, रमेश अनुपम, राजेंद्र लाडवाल, दयारामा  सहित धानक समाज के सैकडों लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत लोगों को मुफ्त पेयजल, न्यूनतम दरों पर बिजली कनेक् शन प्रदान किए हैं।

No comments:

Post a Comment