रैली को हरी झण्डी दिखाते बलविंद्र जटाना |
ओढां, न्यूज.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में जारी सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पांचवें दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को स्वच्छता, पौधे लगाने, ऊर्जा संरक्षण व जल संरक्षण आदि विषयों के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से पूरे गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। एनएसएस प्रभारी बलविंद्र जटाना ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयंसेवक पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, बच्चा एक पेड़ अनेक, धरती पर चाहते हो स्वर्ग लाना तो आवश्यक है जीवन में स्वच्छता लाना, जल ही जगदीश है, जल ही जीवन है, पेड़ ही जीवन हैं और नशा एक बुराईयां अनेक आदि नारे लगा रहे थे। सांयकालीन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंजू, डिंपल और प्रीति ने देशभक्ति से पूर्ण गीत गाए और अन्यों ने चुटकुले सुनाए। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने आज विद्यालय की चारदीवारी के साथ मिट्टी लगाते हुए श्रमदान भी किया। इस अवसर पर प्रवक्ता पवन देमीवाल, दयाकिशन और हनुमान दास सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment