Loading

12 January 2011

तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु उद्घाटन मैच में ओढ़ां ने रामां मंडी को हराया

रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते जगदेव सिंह असीर


ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ओढ़ां क्रिकेट टीम द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने रिबन काटकर और प्रतियोगिता की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और खेल को खेल की भावना से खेलें। इस अवसर पर उनके साथ बलविंद्र सिंह सालमखेड़ा, मंदर सिंह सरां, पवन सिहाग, रेशम कुंडर, विकास जैन और जसकरण कुंडर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच रामां मंडी पंजाब और किंग इलेवन ओढ़ां की क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामां मंडी की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 86 रन बनाए। इनमें बल्लेबाज दीपू के 2 छक्के व 2 चौकों सहित 24 रन और विजय के एक छक्के सहित 22 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में ओढ़ां के गेंदबाज हरजिंद्र सिंह ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट, राजेंद्र ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए और अमन ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 87 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। ओढ़ां के बल्लेबाज हैप्पी ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर इस मैच को जिताने में निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा बल्लेबाज श्रवण ने 4 चौकों सहित 28 रन और पवन शर्मा ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 25 रन बनाए। रामां मंडी के गेंदबाज बिंद्र ने एक ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब ओढ़ां बल्लेबाज हैप्पी को दिया गया जिसने 17 रन बनाए।


No comments:

Post a Comment