Loading

12 January 2011

छात्राध्यापिकाओं को सिखाए घायलों को बचाने के गुर


छात्राध्यापिकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देते प्रोफैसर भूपेंद्र देव
 ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षक प्रोफैसर भूपेंद्र देव ने छात्राओं को प्रैक्टीकल करके दिखाते हुए सिल्वेस्टर तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मरीज के बेहोश होने पर, जहरीली गैस का प्रभाव हो जाने पर अथवा हाथ पांव टूट जाने पर अकेले या दो लोगों द्वारा मरीज को उठाकर अस्पताल कैसे ले जाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने एक्यूपैशर की विभिन्न विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा छात्राध्यापिकाओं गीता व मुकेश ने प्रैक्टीकल में प्राथमिक चिकित्सा करके दिखाई और महाविद्यालय की प्राचार्या सनीता स्याल ने छात्राध्यापिकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस की अध्यक्षा बिमला साहू व अन्य सदस्य अंजूबाला, दीप्तिी रेडू, सुषमा रानी, डॉ. सुभाषचंद्र, प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह और डॉ. रघुवीर सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment