Loading

30 November 2010

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

ओढ़ां न्यूज़ :-

 विजेता छात्राएं स्टाफ के साथ
    माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में हिंदी साहित्यिक क्लब द्वारा छात्राध्यापिकाओं में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी अनुभाग के इंचार्ज डॉ. रघुवीर सिंह व प्रवक्ता कृष्णकांत की देखरेख में किया गया जिसमें छात्राध्यापिकाओं से हिंदी साहित्य के कवियों के जीवन वृत विषय पर पोस्टर बनवाए गए। इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता स्याल ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस प्रतियोगिता में माता हरकी देवी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. अनीता व सीनियर सैकंडरी स्कूल की उपप्राचार्या विजयलक्ष्मी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई जिसके अनुसार हरजीत को प्रथम, नीतू को द्वितीय एवं ओशीन को तृतीय घोषित किया गया। अंत में जेबीटी के प्राचार्य सुभाषचंद्र ने छात्राध्यापिकाओं को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।