४.२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार:०८००
- मणिपुर विधानसभा चुनाव में पांच जिलों के ३४ मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर, मतदान आठ फरवरी को।
- दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार टू जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया शुरू की।
- रिजर्व बैंक ने सभी वाणिज्यिक बैंकों से कहा कि वे ऋण देते समय मकानों की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर न आंकें।
- दक्षिण सूडान में शांति वार्ता के समय बन्दूकधारियों की गोलीबारी से कम से कम ३७ लोगों की मौत
- क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा ट्वैन्टी-ट्वैन्टी मैच जीत कर श्रृंखला बराबर की।
-------
मणिपुर में पांच पर्वतीय जिलों की ११ विधानसभा क्षेत्रों के ३४ मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर पिछले शनिवार को मतदान हुआ था। हमारे संवाददाता के अनुसार चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की शिकायतों के कारण दोबारा मतदान का आदेश दिया था।सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदाताओं की कतारे देखने को मिल रही है। २८ जनवरी को साठ विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान उन छिटपुट हिंसा और गड़बड़ी के बाद इन सभी अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर दुबारा वोटिंग कराने पर निर्णय लिया गया। आज के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की ९३ कम्पनियों को तैनात किया गया है। जिन ३४ मतदान केन्द्रों पर आज दोबार मतदान हो रहा है, उनमें से नौ उखरूल जिले में आठ-आठ सेनापति और चांदेल जिले में पांच चूड़ाचांद पुर जिले में जबकि चार तमिलौंग जिले में है। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इम्बोमचा शर्मा के साथ राजीव रस्तोगी।
-------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं। इस चरण में आठ फरवरी को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनाव के पहले तीन चरणों के लिए चुनाव वाले जिलों में प्रचार चरम पर पहुंच गया है।राज्य के उन २९ जिलों में चुनाव चरम पर पहुंच गया है, जहां पहले तीन चरणों में मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा और श्रीप्रकाश जायसवाल सहित वरिष्ठ विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अनेकानेक स्थानों पर जनसभाएं की हैं। कांग्रेस के प्रचार प्रचारक प्रियका गांधी रायबरेली, सुल्तानपुर और छत्रपति साहूजी महाराज नगर जिलों में अपने दूसरे दौर का प्रचार शुरू कर दिया है। चौथे चरण चुनाव के लिए ग्यारह जिलों के ५६ विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की अवधि आज शाम समाप्त होते ही चुनावी संघर्ष की अंतिम तस्वीर साफ हो जाएगी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
पांचवें चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा आज शाम समाप्त हो रही है। इस चरण में १३ जिलों की ४९ विधानसभा सीटों पर २३ फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
-------
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने टू-जी स्पैक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। २२ सर्किलों में नीलामी से टू-जी बैंड हासिल करने की पूरी जानकारी देने का दस्तावेज जारी कर दिया गया है। सभी सम्बद्ध पक्षों से इस बारे में १५ फरवरी तक अपनी टिप्पणियां देने को कहा गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा १२२ दूरसंचार लाइसेंस रद्द करने और टू-जी स्पैक्ट्रम की नये सिरे से नीलामी के आदेश के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। अदालत ने सरकार से इस बारे में ट्राई से ताजा सिफारिशें लेने को भी कहा था।-------
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप खारिज कर दिया है कि टू-जी लाइसेंस रद्द करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार को दोषी ठहराए जाने के बराबर है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है।उधर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला, लोक लेखा समिति के तथ्यों पर आधारित सिफारिशों के अनुरूप है।
-------
केन्द्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री के इस बयान को सही बताया है कि टू जी लाइसेंस रद्द करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार को दोषी नही ठहराता। श्री पवार ने कल मुंबई में कहा कि अदालत ने प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं की। श्री पवार ने कहा कि वे कांग्रेस को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुख्य सहयोगी मानते हैं और २०१४ के लोकसभा चुनाव के बाद भी उसके साथ संबंध जारी रखना चाहेंगे।-------
कनाडा की जिस पत्रकार ने केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर रिश्वत के आरोप लगाए थे, उसने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि श्री पटेल ने रिश्वत ली। कनाडा की पत्रकार स्टीफेन नोलेन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल यह लिखा था कि भारतीय मूल के कनाडा के एक नागरिक नजीर कारीगर ने श्री प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाए हैं। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह पहले ही कह चुके हैं कि २००७ में एयर इंडिया के लिय खरीद के एक मामले में श्री प्रफुल्ल पटेल पर रिश्वत के आरोपों की जांच नहीं की जाएगी। श्री पटेल ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।-------
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी व्यावसायिक बैंकों से कहा है कि आवास ऋण उपलब्ध कराते समय मकानों की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर न आंकें। मुंबई में जारी अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने कहा कि पता चला है कि कुछ बैंक स्टैम्प ड्यूटी, पंजीकरण और बाकी खर्चे भी मकान की लागत में जोड़ देते हैं जिससे संपति की कीमत बढ़ जाती है लेकिन उसकी उतनी कीमत वसूल नहीं हो पाती और बैंकों का मार्जिन कम होता हैं। इसलिए बैंकों से कहा गया है कि मकान की लागत में इन खर्चों को शामिल न करें।जमीन-जायदाद के लिए दिये जा रहे अत्याधिक ऋण पर चिंता प्रकट करते हुए रिजर्व बैंक ने २०१० में दिशा-निर्देश जारी किये थे जिनमें मकान की लागत का सिर्फ ८० प्रतिशत ऋण देने के निर्देश दिये गए थे। हालांकि बीस लाख रूपये तक के छोटे आवास ऋण के मामले में बैंक संपत्ति की कीमत के नब्बे प्रतिशत तक कर्ज दे सकते हैं।
-------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटे पर काबू के लिए वृद्धि दर बढा+ने पर जोर दिया है। श्री मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से आगामी बजट से संबधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मुखर्जी ने देश में समावेशी विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए दीर्घावधि में नौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर की बात कही।-------
प्रधानमंत्री ने केन्द्र और राज्यों से भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मिलकर काम करने और लोगों का काम समय पर करने को कहा है। कल नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं। सेवाओं में सुधार के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना लागू की जा रही है। सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी ही एक मजबूत लोकपाल कानून लागू करेगी।-------
भारत और अमरीका श्रम और रोज+गार के क्षेत्र में सहयोग पर सहमत हो गये हैं। भारत की ओर से कल श्रम और रोज+गार मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे और अमरीका की तरफ से श्रम मंत्री हिल्डा एल सोलिस ने वाशिंगटन में इस आशय के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। समझौते के तहत दोनों देश कौशल विकास, युवा रोज+गार, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य तथा खदान सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद श्री खड़के ने आशा व्यक्त की कि इस दस्तावेज में निर्धारित गतिविधियां और कार्यक्रम लागू करने से श्रमिकों के रहन-सहन और उनके काम करने की स्थितियां सुधरेंगी।-------
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता छोड़ने के लिए राजी करने की अरब लीग की योजना का समर्थन करने वाले प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान के लिये आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने की संभावना है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-सुरक्षा परिषद में सीरिया पर संशोधित प्रस्ताव के मसौदे को मौरक्कों ने पेश किया है। जिसे यूरोपीय और अरब देशों का समर्थन हासिल है। नये प्रस्ताव में कई पुराने सुझावों को हटा दिया गया है। जिन में प्रमुख हैं राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता छोड़ने की मांग। इसके अलावा अरब लीग की प्रस्तावित सीरिया को हथियार न बेचने और आर्थिक प्रतिबंध लगाने को ही मसौदे से हटा दिया गया है। सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने के समय सीमा १५ से बढ़ाकर २१ दिन कर दी गई है। मसौदे में कहीं भी सत्ता परिवर्तन के लिए सैनिक हस्तकक्षेप का उल्लेख नहीं है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-------
दक्षिण सूडान में शांति वार्ता के दौरान गोलीबारी में कम से कम ३७ लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों के बीच यह वार्ता देश में जातीय तनाव और हिंसा समाप्त करने के लिए हो रही थी। इस गोलीबारी में मरने वाले ज्यादातर लोग पुलिसकर्मी थे, लेकिन कुछ आम लोग भी मारे गए हैं। खबर है कि बैठक में झगड़ा शुरू होने के बाद यह गोलीबारी हुई। इस घटना में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का एक सदस्य भी घायल हो गया।-------
मिस्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में कल चार लोग मारे गए। देश में फुटबॉल मैच के बाद भड़की सबसे बड़ी हिंसा के लिए सेना और पुलिस को जिम्मेदार मानकर लोग विभिन्न भागों में प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में १४ सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं।-------
भारत ने मेलबर्न में दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को ८ विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला कल से शुरू होगी। मेलबर्न में पहले एक दिवसीय मैच भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल कल सुबह साढ़े आठ बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से आकाशवाणी से प्रसारित किया जाएगा।-------
जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जवाहर सुरंग के दोनों ओर लगातार बर्फबारी के कारण आज भी बंद है। सेना के हिमस्खलन अध्ययन केंद्र से जारी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तरी कश्मीर के बर्फ से ढके चौकीबल, तंगधार, मछाल और केरन क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है।-------
यूरोप में पिछले एक हते से पड़ रही कड़ाके की ठंड से युक्रेन में १०१ लोगों की मृत्यु हो गई है। युक्रेन के आपात सेवा मंत्रालय ने बताया है कि दो तिहाई लोगों की मौत, सड़कों, घरों और अस्पतालों में असहनीय ठंड की वज+ह से हुई। तापमान जमाव बिन्दु से ३२ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।-------
दिल्ली पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को गिरतार किया है जो खुद को इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य बताता है। दिल्ली पुलिस के अनुसार मोहम्मद तारीक अंजुमन को बृहस्पतिवार को पटना के एक उपनगरीय इलाके से गिरतार कर दिल्ली लाया गया और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे १५ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।-------
समाचार पत्रो सेटू-जी स्पैक्ट्रम के १२२ लाइसैंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद की सरगर्मी का जिक्र आज कई अखबारों में है। अमर उजाला ने नए सिरे से टू-जी निलामी की प्रक्रिया शुरू होने को सुर्खी दी है। दैनिक भास्कर के अनुसार- फैसले की समीक्षा चाहती हैं टैलीकॉम कंपनियां।
सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता का प्रधानमंत्री का संदेश आज अधिकतर अखबारों के पहले पन्ने पर है। नई दुनिया के अनुसार-प्रधानमंत्री ने कहा पारदर्शिता के लिए लंबा सफर तय करना होगा।
थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह के जन्मतिथि विवाद पर उच्चतम न्यायालय ने सरकार से जो स्पष्टीकरण मांगा है, उसका जिक्र सभी अखबारों ने सुर्खियों में किया है।
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के दौरान विमानों और हैलीकॉप्टरों के बढ़ते इस्तेमाल पर जनसत्ता की टिप्पणी है-चुनाव में बस अड्डे जैसा हो गया अमौसी हवाई अड्डा।
लंबे इंतजार के बाद ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत का उल्लास अखबारों की सुर्खियों में झलकता है। हिंदुस्तान के अनुसार-आखिर मिली जीत, खिली मुस्कान। पंजाब केसरी लिखता है- हार का शनि उतार फैंका।
अमर उजाला ने यूरोप में कड़ाके की सर्दी से १६४ लोगों की मौत की खबर दी है।
नई दुनिया की खुशखबरी है कि दो करोड़ अस्सी लाख बधिरों के लिए सस्ता कान बनकर तैयार हो गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन महज एक लाख रूपये का यह कान आज नई दिल्ली में लॉन्च हो रहा हैं।
राष्ट्रीय सहारा ने विश्व कैंसर दिवस पर विशेष रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा ने कैंसर रोधी फल, सब्जियों की किस्में तैयार की हैं इनमें गोभी, गाजर, ब्रोकली और कुछ हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल हैं।
हिंदुस्तान की विशेष रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल-कंप्यूटर में गुम हो रही हैं बचपन की शरारतें। एक सर्वेक्षण से पता चला है कि बच्चे वक्त से पहले परिपक्व और समझदार हो रहे हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हैं।
0815 HRS
4th February, 2012
THE HEADLINES:
- Telecom Regulatory Authority of India issues pre-consultation paper for making fresh recommendations for the auction of 2G Spectrum, following Supreme Court's order.
- Repolling begins in Manipur in 34 polling stations, spread over 5 districts, amidst tight security.
- In Uttar Pradesh, campaigning reaches its climax in areas going to the polls on 8th of Frebuary in the first phase.
- Reserve Bank of India asks all commercial banks to refrain from over valuing houses while providing loans.
- In South Sudan, at least 37 people killed in a shoot out by gunmen during a peace meeting.
- India wins the second Twenty-20 match against Australia, levelling the series 1-1.
<><><>
The Telecom Regulatory Authority of India has started the process of auction of the 2G Spectrum. It released a pre-consultation paper on allocation of airwaves in the 2G band across 22 circles by auction yesterday. It asked all stakeholders to give their comments by February the 15th. The TRAI move came a day after the Supreme Court scrapped 122 telecom licenses and sought fresh auction of the 2G spectrum. The Court verdict has asked the regulatory authority to adhere to the Central government's focus on allocation of spectrum only through auction.
The Apex Court, in its order, had asked the government to seek fresh recommendations from TRAI on allocation of licenses and spectrum in the case. Congress Spokesman Abhishek Manu Singhvi has said, the BJP is politicizing the issue. Senior BJP leader Murali Manohar Joshi, on the other hand, said that the Supreme Court verdict reflects that the recommendations of the Public Accounts Committee were based on facts.
Union Agriculture Minister and NCP Chief Sharad Pawar has strongly defended the Prime Minister Manmohan Singh, saying that the Supreme Court verdict canceling 2G licenses was not an indictment of the government. Addressing a press conference in Mumbai yesterday, he said, the Supreme Court has in fact noted that the Prime Minister had done his job and the court has not passed any strictures against him. He however admitted that the 2G scam had brought disrepute to the system and the government.
<><><>
In Manipur, re-polling is being held today in 34 polling stations, covering 11 assembly constituencies, amidst tight security, in five hill districts, which went to the polls for the State Assembly Elections on Saturday last. More from our Imphal Correspondent;
”Amidst tight security, re-polling began at seven this morning. In view of violence and malpractices during the last Saturday’s polling, the Election Commission ordered re-poll in these 34 polling stations. Reports received at Imphal say that unmindful of the violence leased last time, voters came out in large number in most of the polling stations and are waiting their turn to exercise their franchise. All the polling stations have already been declared hyper-sensitive and 93 companies of the central paramilitary forces are being deployed for smooth polling. Ibomcha Sharma, AIR News, ImphaL."
”Amidst tight security, re-polling began at seven this morning. In view of violence and malpractices during the last Saturday’s polling, the Election Commission ordered re-poll in these 34 polling stations. Reports received at Imphal say that unmindful of the violence leased last time, voters came out in large number in most of the polling stations and are waiting their turn to exercise their franchise. All the polling stations have already been declared hyper-sensitive and 93 companies of the central paramilitary forces are being deployed for smooth polling. Ibomcha Sharma, AIR News, ImphaL."
<><><>
In Uttar Pradesh, with only two days left for campaigning for the first phase of Assembly elections on the 8th of this month, all major political parties are leaving to no stone unturned to woo the voters. 55 constituencies, spread over 10 districts from Lucknow, Faizabad, Basti and Devipatan divisions, will go to the polls in this phase. Our correspondent has filed this report;
"Electioneering has reached at its climax in 29 districts going for poll in first three phases. BJP President Nitin Gadkari, leader of the opposition in Rajya Sabha Arun Jaitley, Samajwadi Party President Mulayam Singh Yadav, BSP supremo Mayawati, Senior Congress leaders, including Digvijay Singh, Union Minister Salman Khurshid and several other leaders from different political parties have addressed election rallies at different places. Star campaigner of Congress Priyanka Gandhi has started her second leg of canvassing in Sultanpur, Chhatrapti Sahuji Maharaj Nagar and Raebareli districts. Final picture of electoral battle for phase four elections would be cleared this evening with the ending of withdrawal of nominations in 56 seats spread over 11 districts. Filling of nominations for phase five elections in 49 constituencies comes to an end this evening. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."
"Electioneering has reached at its climax in 29 districts going for poll in first three phases. BJP President Nitin Gadkari, leader of the opposition in Rajya Sabha Arun Jaitley, Samajwadi Party President Mulayam Singh Yadav, BSP supremo Mayawati, Senior Congress leaders, including Digvijay Singh, Union Minister Salman Khurshid and several other leaders from different political parties have addressed election rallies at different places. Star campaigner of Congress Priyanka Gandhi has started her second leg of canvassing in Sultanpur, Chhatrapti Sahuji Maharaj Nagar and Raebareli districts. Final picture of electoral battle for phase four elections would be cleared this evening with the ending of withdrawal of nominations in 56 seats spread over 11 districts. Filling of nominations for phase five elections in 49 constituencies comes to an end this evening. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."
<><><>
The Supreme Court has nominated a secretary-level officer in the Centre to monitor the effective implementation of government's food programme for the poor. A report suggesting the computerisation of the entire Public Distribution System to stop pilferage and corruption has not made substantial progress. The Apex Court appointed Secretary, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, to coordinate with states and union territories for distribution of foodgrains under the targeted PDS, which is a massive operation undertaken by the government to provide food to poor in the country.
<><><>
The Reserve Bank of India has asked all commercial banks to refrain from overvaluing houses while providing loans. In a notification issued from Mumbai yesterday, RBI has noticed that some banks include stamp duty, registration and other documentation charges in the cost of house property, thereby overstating the realisable value of property. The notification adds that by following such practice banks are consequently diluting their stipulating margins. Accordingly, RBI has asked banks not to include these charges in the cost of the housing property they finance so that the effectiveness of Loan to Value norms are not diluted.
<><><>
India and the United States have signed a Memorandum of Understanding in Washington to co-operate on Labour and employment issues. An official release said, the Memorandum was signed by Labour and Employment Minister Mallikarjun Kharge and US Secretary of Labour Hilda L Solis. It establishes a framework for dialogue and bilateral co-operative activities, which include skill development, youth employment, occupational and mine safety and health.
<><><>
The Jammu-Srinagar National Highway remains closed today, due to continuous snowfall on both sides of Jawahar Tunnel. The snow avalanche study establishment of the army has issued a medium danger avalanche warning for higher reaches of snowbound areas of Chowkibal, Tangdhar, Machhal and Keran area in North Kashmir.
<><><>
The Avian Influenza Bird Flu has been detected in Odisha's capital, Bhubaneswar. The Bhopal-based High Security Animal Diseases Laboratory has confirmed bird flu (H5N1) among the poultry population of Central Poultry Development Organisation or CPDO at Bhubaneswar. The Odisha Government has swung into action and imposed restriction on movement of poultry within 3-km radius of the CPDO. As many as 10 rapid response teams have been constituted for surveillance and direction of the Centre is being awaited for culling of 28,851 birds in the CPDO. Bhubaneswar is the fourth place in Odisha after Keranga in Khordha, Betanati in Mayurbhanj and Angul where bird flu has been detected.
<><><>
At least 37 people have been killed in South Sudan during a shoot-out at a peace meeting, aimed at ending the recent violence in the country. Those killed in the gun battle included civilians, but most of them were police personnel. UN Representatives and local officials met in the remote town of Mayendit in Unity state in an effort to reduce inter-ethnic tensions. The incident occurred after a row broke out at the meeting. The gunmen, who came loaded in four trucks, included policemen from different units, soldiers and security guards, who opened fire indiscriminately. One member of the UN peacekeeping mission was wounded in the shoot-out.
<><><>
In Egypt, four people were killed in clashes with security forces yesterday. The protesters rallied in several areas of the country against the police and the military junta blaming them for the country's deadliest football riots. The latest death was a civilian, who died from injuries sustained during clashes between the angry protesters and security forces near the headquarters of the Interior Ministry. The Health Ministry estimated that more than 1,400 people have been injured in two days.
<><><>
The UN Security Council is expected to meet today to take up the draft resolution on Syria. According to reports, there is a possibility of voting which may even be delayed till Monday. Diplomats said, Morocco, a Security Council member, has called for the meeting by the 15-nation council on behalf of countries supporting the draft, which include many Arab countries. The US Secretary of State Hillary Clinton and Russian Foreign Minister Sergey Lavrov are scheduled to meet on the sidelines of a security conference in Munich today to discuss the revised draft resolution on Syria that was rejected by Moscow. The Russian Deputy Foreign Minister said that his country can’t agree to the revised draft as it does not take into account some of its concerns and is likely to veto any such resolution. Our West Asia correspondent has filed this report;
"The revised draft resolution has been submitted to the Security council by Morocco and is supported by European and Arab members. It has dropped several major demands including the call for Bashar Al-Assad to step down. The revised draft has no mention of holding transparent and free elections. Other items removed from the original draft include the arms embargo and sanctions against Syria called for by the Arab League. It extended the Western demand for implementation of the resolution by Damascus from 15 days to 21 days. The revised draft fully supports the Arab League plan to facilitate a democratic transition in Syria. The draft doesn’t talk about any military interference to change the regime. ATUL TIWARY, AIR NEWS."
<><><>
India has won the second Twenty-20 One Day International against Australia in Melbourne by 8 wickets and levelled the series 1-1. In reply to Australia's 131 all out in 19.4 overs, India scored 135 for 2 in 19.4 overs. Skipper Dhoni on 21 and Gambhir on 56 were at the crease, when the match ended. The tri-series one day international matches between India, Australia and Sri Lanka will begin tomorrow. India will take on Australia in the first ODI at Melbourne. All India Radio Delhi will broadcast commentary alternately in Hindi and English on the match from 8.30 am onwards.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Most newspapers, this morning, covered the story about Army Chief General V K Singh's age row. The Hindustan Times writes that the Supreme Court has said, it will quash the Defence Minister's order, rejecting the Army Chief's plea to accept 1951 as his year of birth. 'Withdraw order or will quash it, SC to centre', writes the Asian Age.
The Pioneer writes that with the cancellation of the entry fees and security bank guarantees of the nine companies awarded 2G licences, the government will be richer by about 13 thousand 740 crore rupees. The Economic Times in a related story says that the Base Price for the fresh anchor of a 2G permit may be set at over 2 billion US dollars.
The country will enjoy a bumper harvest in 2011-12 with an estimated 102 million tonnes of rice and 88 million tonnes of wheat projected as per revised estimates by the Union Government writes the Hindu. The Financial Express adds that grains production may touch 250 metric tonnes this year. Bumper harvest poses problems of plenty for government says the Times of India.
On World Cancer day today, doctors show concern about the increasing prevalence of cancer caused due to tobacco. The WHO has estimated that over 84 million people will die of cancer between 2005 and 2015 and in India there are 1.5 lakh cancer cases, writes the Statesman. Tobacco is India’s biggest cancer worry writes the Hindustan Times in a front page story. 10 Lakh people are diagnosed with cancer each year.
And finally, an Indian American Preet Bharara, a Ferozpur born attorney and an anti corruption crusader has made it to the cover of Time Magazine. The 43-year old is engaged in several high profile cases, including that of India Incorporated poster boy Rajat Gupta. The Tribune and Mail Today have covered the story, with vivid details.
The Pioneer writes that with the cancellation of the entry fees and security bank guarantees of the nine companies awarded 2G licences, the government will be richer by about 13 thousand 740 crore rupees. The Economic Times in a related story says that the Base Price for the fresh anchor of a 2G permit may be set at over 2 billion US dollars.
The country will enjoy a bumper harvest in 2011-12 with an estimated 102 million tonnes of rice and 88 million tonnes of wheat projected as per revised estimates by the Union Government writes the Hindu. The Financial Express adds that grains production may touch 250 metric tonnes this year. Bumper harvest poses problems of plenty for government says the Times of India.
On World Cancer day today, doctors show concern about the increasing prevalence of cancer caused due to tobacco. The WHO has estimated that over 84 million people will die of cancer between 2005 and 2015 and in India there are 1.5 lakh cancer cases, writes the Statesman. Tobacco is India’s biggest cancer worry writes the Hindustan Times in a front page story. 10 Lakh people are diagnosed with cancer each year.
And finally, an Indian American Preet Bharara, a Ferozpur born attorney and an anti corruption crusader has made it to the cover of Time Magazine. The 43-year old is engaged in several high profile cases, including that of India Incorporated poster boy Rajat Gupta. The Tribune and Mail Today have covered the story, with vivid details.
०४.०२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने टूजी-स्पैक्ट्रम घोटाले में गृहमंत्री पी चिदम्बरम को आरोपी ठहराने संबंधी सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज की।
- मणिपुर में ३४ मतदान केन्द्रों पर भारी और शांतिपूर्ण मतदान। उत्तरप्रदेश में बुधवार को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर।
- जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
- सरकार नक्सल प्रभावित ६० जिलों में जनजातियों की आजीविका के स्तर को सुधारने के लिए छह नई परियोजनाएं शुरु करेगी।
- सीरिया में होम्स शहर में गोलाबारी में दो सौ से ज्यादा लोगों की मृत्यु।
- सहारा इंडिया ने बी.सी.सी.आई. और आइर्.पी.एल. से वित्तीय संबंध तोड़े।
----
दिल्ली में सी बी आई की विशेष अदालत ने जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में गृहमंत्री पी०. चिदम्बरम की कथित भूमिका को लेकर उन पर मुकदमा चलाने की मांग की थी। सी बी आई के विशेष जज ओ० पी० सैनी ने आज सुबह अदालत में केवल सुब्रहमण्यम स्वामी को प्रवेश करने की अनुमति दी और उनसे बाद में अकेले में फैसला सुनाये जाने के समय वहां मौजूद रहने को कहा।उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में श्री चिदम्बरम की कथित भूमिका की जांच करने का सी बी आई को निर्देश देने से इंकार कर दिया था और मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत से दो हफ्ते के अन्दर इस बारे में फैसला करने को कहा था। न्यायमूर्ति जी० एस० सिंघवी और न्यायमूर्ति ए० के० गांगुली की पीठ ने निचली अदालत से यह भी कहा था कि वह उसके फैसले से प्रभावित न हो। विशेष जज ने २१ जनवरी को अपना फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रखा था।
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि श्री पी० चिदम्बरम के खिलाफ आरोपों पर अदालत ने सही फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार और कांग्रेस पार्टी का रवैया सही साबित हुआ है।
अम्बिका सोनी
मैं कह रही हूं सरकार को न्याय मिला है मैं अत्यन्त खुश हूं कि कोर्ट में सच की जीत हुई। लेकिन सच को जितनी बार परखा जाए, वो सच ही रहेगा।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में श्री चिदम्बरम को घसीटने के लिए विपक्ष को उनसे माफी मांगनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि यह इस मामले में अदालत का पहला फैसला है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम के १२२ लाइसेंस रद्द कर दिये थे। उन्होंने कहा कि हमें ऊपरी अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
रवि शंकर प्रसाद
सरकार की ये बहुत भारी विफलता ऑलरेडी सुप्रीम कोर्ट के सामने, देश के सामने है। अक्टूबर २००३ के फैसले के मुताबिक स्पैक्ट्रम, लाइसिंस के बारे में कोई भी निर्णय कम्युनिकेशन मिनिस्टर और फाइनेंस मिनिस्टर की सहमति से होना था। स्वयं फरवरी २०११ में प्रधानमंत्री ने यह विषय रखा संसद के सामने।
श्री सुब्रहमण्यम स्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
सुब्रहमण्यम स्वामी
ये कोई नई बात नहीं है मेरे लिए इस टूजी मामले में। हाईकोर्ट में भी कई बार हमारे पिटिशन डिसमिस हुए और सुप्रीम कोट में जाकर मैंने जीता, तो इसलिए इस पेटेसिस को मैं हाईकोर्ट में अपील करूंगा। अगर हाईकोर्ट में भी मुझे तसल्ली नहीं मिलेगी, तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाउंगा।
----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी० नारायणसामी ने सुब्रहमण्यम स्वामी की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर आपसी रंजिश और ईर्ष्या के कारण श्री चिदम्बरम की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से सुब्रह्मण्यम स्वामी श्री चिदम्बरम की छवि को निशाना बना रहे है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
श्री नारायणसामी ने कहा कि टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए तत्कालीन वित्त मंत्री पी० चिदम्बरम ने पूर्व एन डी ए सरकार की पहले आओ पहले पाओ की नीति में परिवर्तन करने का पूरा प्रयास किया था। श्री नारायणसामी ने कहा कि यह नीति गलत थी और एन डी ए सरकार को इसका जिम्मेदार माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि श्री चिदम्बरम ने २००८ में ही कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हुए क्योंकि सरकार ने पहले आओ पहले पाओ की नीति का पालन किया।
----
मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच पर्वतीय जिलों के ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों के ३४ मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक पुनर्मतदान चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि गड़बड़ी को रोकने के लिए मतदान केन्द्र के अंदर फोटोग्राफी की जा रही है।मणिपुर में पांच पहाड़ी जिलों के ११ विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत ३४ मतदान केन्द्रों पर हो रहे दोबारा मतदान के दौरान भारी वोटिंग जारी है। राज्य के सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि दोपहर एक बजे तक ६५ प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो जाएगा। २८ जनवरी को ६० विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान हुई छिटपुट हिंसा और गड़बड़ी के बाद इन सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया था। आज के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिकबलों की ९३ कंपनियों को तैनात किया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इबोमचा शर्मा के साथ मैं राजीव रूस्तगी।
------
उत्तरप्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। इस चरण में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे। विभिन्न दलों के दिग्गज नेता अवध और तराई क्षेत्र में चुनावी सभाएं कर रहे हैं।मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपने भाषणों में पिछले पांच सालों में किये गये विकास कार्यो और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करते हुए अगले पांच सालों में राज्य के और विकास का वायदा कर रही है। दूसरी तरफ पिछले २२ सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों द्वारा प्रदेश की ये स्थिति बदतर किये जाने का हवाला देते हुए कांग्रेस एक नये उत्तरप्रदेश के निर्माण का वायदा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी प्रदेश में साफसुथरी सरकार देने का वायदा कर रहे है। इस बार विभिन्न दलों ने अपने द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार में उतारा है, ताकि वे स्वच्छ और विकासयुक्त प्रशासन का उदाहरण मतदाताओं के सामने रख सकें। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपने भाषणों में पिछले पांच सालों में किये गये विकास कार्यो और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करते हुए अगले पांच सालों में राज्य के और विकास का वायदा कर रही है। दूसरी तरफ पिछले २२ सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों द्वारा प्रदेश की ये स्थिति बदतर किये जाने का हवाला देते हुए कांग्रेस एक नये उत्तरप्रदेश के निर्माण का वायदा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी प्रदेश में साफसुथरी सरकार देने का वायदा कर रहे है। इस बार विभिन्न दलों ने अपने द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार में उतारा है, ताकि वे स्वच्छ और विकासयुक्त प्रशासन का उदाहरण मतदाताओं के सामने रख सकें। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
चौथे चरण के चुनाव के लिए आज शाम तक नाम वापिस लेने के साथ ही पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी। इस चरण में ११ जिलों की ५६ सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। पांचवें चरण में ४९ निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम आज शाम समाप्त हो जाएगा।
उत्तरप्रदेश के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट-
बलरामपुर में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ पीस पार्टी और जनतादल युनाइटेड के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे है। परिसीमन से पहले २००७ में बलरामपुर से बीएसपी और बीजेपी ने दो सीटें जीती थी। तुलसीपुर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा के विधायक कोसलेनाद योगी पार्टी का टिकट कट जाने के बाद अब जनता दल युनाइटेड के उम्मीदवार बन गये है। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से इस हफ्ते ज्यादा २१ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इस इलाके में कई समीकरणों को प्रभावित करने वाली पीस पार्टी भी बलरामपुर, गैसड़ी और उतरोला सीट पर चुनाव लड़ रही है। बलरामपुर नेपाल का सीमावर्ती जिला है और यह मैदानी और तराई दो हिस्सों में बटा है। बिजली, सिंचाई और सड़क परिवहन सहित कई बुनियादी सुविधाओं में तराई का इलाका कुछ ज्यादा ही पिछड़ा है। उद्योग के नाम पर यहां सिर्फ दो चिन्ह ही मिले है। पिछले कई दशकों से यहां के मतदाता बुनियादी विकास का सपना देख रहे है। बलराम में करीब सात लाख पुरूष और छह लाख महिला मतदाता अब आने वाले दिनों में चार विधानसभा सीटों के लिए ६५ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर देंगे। बलरामपुर से रामकुमार मिश्र के साथ संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार।
----
गोआ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की २२ उम्मीदवारों की पहली सूची में गोआ के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत, विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष शिरोड़कर के नाम शामिल हैं। श्री कामत को मड़गांव, राणे को पोरियम और शिरोड़कर को सिरोदा से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ को नवेलिम से टिकट दिया गया है। ४० सदस्यों की विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए सात सीटें छोड़ी हैं।-----
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लश्करे तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। वहां छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कल रात से जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही थी। अधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जब वे उस इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाई। सुरक्षा बलों ने भी जवाब में गोली चलाई। सूत्रों ने कहा है कि घेराबंदी और बढ़ाने के लिए नजदीक के शिविरों से तुरन्त और सुरक्षाकर्मी भेजे गये। रात में अंधेरे के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी लेकिन दिन चढ़ते ही मुठभेड़ फिर शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।----
ओड़ीशा की राजधानी भुवनेश्वर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। भोपाल स्थित प्रयोगशाला ने पुष्टि की है कि भुवनेश्वर के केन्द्रीय पॉल्ट्री विकास केंद्र की मुर्गियों के नमूने में बर्ड फ्लू है। इसके बाद राज्य सरकार ने चौकसी बढ़ा दी और इस संगठन के पॉल्ट्री फार्म के तीन किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों को लाने ले जाने पर रोक लगा दी है। निगरानी के लिए दस टीम बनाई गई हैं। पॉल्ट्री विकास केंद्र की २८ हजार आठ सौ ५१ मुर्गियों को मारने के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। भुवनेश्वर ओड़ीशा में चौथा स्थान है जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इससे पहले केरांगा , बेतांती और अंगुल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं।----
नेपाल में उन पूर्व माओवादी लड़ाकों को विभिन्न छावनियों से हटाने का काम शुरू हो गया है, जिन्होंने दिसम्बर में स्वेच्छा से अवकाश ग्रहण करने का विकल्प चुना था। उन्नीस हजार पूर्व माओवादी लड़ाकों में से सात हजार से अधिक ने स्वैच्छिक अवकाश ग्रहण करने का फैसला किया था। वे लड.ाके अब छावनियों से बाहर चले जायेंगे। उन्हें पॉंच से आठ लाख रूपये की राशि दो किस्तों में दी जायेगी। ये पूर्व माओवादी सैनिक सात प्रमुख शिविरों और इक्कीस अन्य शिविरों में रह रहे हैं।----
अमरीका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में तनाव और हाल की घटनाओं के मद्देनजर अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान सचेत रहने की सलाह दी है। पिछले वर्ष अप्रैल में जारी की गई चेतावनी की जगह नए सिरे से मशविरा देते हुए विदेश मंत्रालय ने अमरीकी नागरिकों को पाकिस्तान में कहीं भी विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ से बचने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अलकायदा, तालिबान और अन्य स्थानीय आतंकवादी गुट पूरे पाकिस्तान में अमरीकी नागरिकों के लिए खतरा हो सकते हैं।-----
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता छोड़ने के लिए राजी करने की अरब लीग की योजना का समर्थन करने वाले प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान के लिये आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने की संभावना है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-सुरक्षा परिषद में सीरिया पर संशोधित प्रस्ताव के मसौदे को मुरक्को ने पेश किया है, जिसे यूरोपीय और अरब देशों का समर्थन हासिल है। नये प्रस्ताव में कई पुराने प्रस्तावों को हटा दिया गया है, जिनमें प्रमुख राष्ट्रपति बशर अल अशद को सत्ता छोड़ने की मांग, इसके अलावा अरब लीग की प्रस्तावित सीरिया को हथियार न बेचने और आर्थिक प्रतिबंध लगाने को भी मसौदे से हटा दिया गया है। सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की समय सीमा १५ से बढ़ाकर २१ दिन कर दी है। मसौदे में कहीं भी सत्ता परिवर्तन के लिए सैनिक हस्तक्षेप का उल्लेख नहीं है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
भारत और पुर्तगाल अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढाएंगे। यह फैसला भारत यात्रा पर आईं पुर्तगाल की कृषि और पर्यावरण मंत्री श्रीमती असुनकाओ क्रिस्टास और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डाक्टर फारूख अब्दुल्ला की बैठक में कल नई दिल्ली में किया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती क्रिस्टास ने पुर्तगाल में नवीकरणीय ऊर्जा की प्रगति के बारे में बताया। डाक्टर अब्दुल्ला ने भारत में पवन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत पुर्तगाल के साथ तटवर्ती क्षेत्रों में समुद्री लहरों और तेज हवाओं से बिजली पैदा करने के मामले में सहयोग करना चाहेगा।----
समूचे यूरोप में भीषण सर्दी की वजह से रूस से कई देशों को भेजी जाने वाली गैस की आवश्यक आपूर्ति कम हो गई है। यूरोपीय संघ की ऊर्जा संबंधी प्रवक्ता ने कहा कि आठ देशों में गैस की आपूर्ति बहुत कम हो गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी आपातस्थिति नहीं है लेकिन उस पर नजर रखी जा रही है। पूर्वी यूरोप में तापमान शून्य से ३५ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है जिसकी वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। इटली और फ्रांस में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ब्रिटेन में अगले दो दिन में बर्फ पड़ने की चेतावनी दी गई है।इस बीच, यूक्रेन में भीषण शीत से सौ लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर बेघर लोग थे। प्रशासन ने देश भर में लगभग तीन हजार शरण स्थल बनाए हैं और अस्पतालों से कहा है कि बेघर मरीजों को फिलहाल छुट्टी न दें। पोलैंड के गृह मंत्रालय के अनुसार कल सर्दी से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों का कार्बन मोनोऑक्साइड के धुएं से दम घुट गया।
----
सरकार, खासतौर पर माओवाद से ग्रस्त इलाकों में आदिवासियों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार करेगी। लकड़ी को छोड़ कर जंगल के अन्य उत्पादों की आय से आदिवासियों का जीवन बेहतर बनाना इस योजना का उद्देश्य होगा। इस बारे में लाख, गोंद, टस्सर और जड़ी बूटियों का उत्पादन बढाने के बारे में में सोचा जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कल नई दिल्ली में कहा कि इसकी परियोजना रिपोर्ट जल्दी ही तैयार की जाएगी। वे नई दिल्ली में इस बारे में आयोजित एक कार्यशाला में बोल रहे थे। श्री रमेश ने कहा कि उनका मंत्रालय, वन तथा पर्यावरण मंत्रालय से बात करने के बाद, इन वस्तुओं के लिए बाजार उपलब्ध कराने तथा अन्य सुविधाएं देने के बारे में नीति बनाएगा। श्री रमेश ने बताया कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट चार महीने में तैयार हो जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन वस्तुओं के कई उत्पादकों ने भी इनकी बिक्री बढाने तथा मूल्य तय करने के बारे में अपने विचार रखे।----
हरियाणा में भूमि सम्बन्धी सभी रिकॉर्डों को राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण योजना के तहत इस वर्ष जुलाई तक कम्पयूटरीकृत कर दिया जायेगा। सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। राज्य में भू-रिकॉर्डों का कम्पयूटरीकरण करने पर ४० करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने घोषणा की है कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के बारे में लोगों की आशंका दूर करने के लिए राज्य सरकार तत्काल एक विशेषज्ञ समिति गठित करेगी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति अपनी सिफारिशें दे चुकी है लेकिन उनसे लोगों को संतोष नहीं हुआ है और विरोध अब भी जारी है।----
भारतीय क्रिकेट के प्रमुख प्रायोजक सहारा इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपने ११ वर्ष पुराने वित्तीय सम्बन्ध तोड़ लिये हैं।सहारा इंडिया आई पी एल से भी बाहर हो गई है। पॉंचवी आई पी एल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के लिए बोलियां शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही सहारा इंडिया ने पुणे वॉरियर्स का मालिकाना हक भी वापस ले लिया। इस घटनाक्रम से प्रभावित हुए बिना आई पी एल अधिकारियों ने बोलियों का काम शुरू किया। उनका कहना है कि सहारा इंडिया से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह आई पी एल से अपना नाम वापस ले रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सभी सम्बन्ध तोड़ने का सहारा इंडिया का फैसला आश्चर्यजनक है। विशेष रूप से ऐसे समय में जब, बोर्ड लम्बी अवधि के लिए प्रायोजक ढूंढने का प्रयास कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैण्ड के दौरों में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। सहारा इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आई पी एल से सम्बन्ध तोड़ने के अपने फैसले के कई कारण दिये हैं। कम्पनी ने आरोप लगाया है कि बोर्ड ने उसकी उचित शिकायतों पर गौर नहीं किया।
----
मेलबर्न में कल दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ८ विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबरी पर समाप्त की। १३२ रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बीसवें ओवर में दो विकेट पर १३५ रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को सिडनी में पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच जीता था।तीन देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की प्रतियोगिता कल से शुरू हो रही है। कल मेलबर्न में पहले मैच में भारत का मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का हिन्दी और अंग्रेजी में आंखों देखा हाल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक सुना जा सकेगा।
----
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने पैगम्बर मोहम्मद की जयन्ती मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आशा व्यक्त की है कि पैगम्बर मोहम्मद का मानवता की सेवा का संदेश लोगों में एकता और भाईचारा बढ़ायेगा। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने संदेश में लोगों से शान्तिपूर्ण और न्यायोचित समाज के निर्माण के लिए प्रेम और सहिष्णुता का रास्ता अपनाने की अपील की है।